पढ़ें: English
पिछले दो दशकों में टेक्नोलॉजी ने हमारी रोज़ की ज़िंदगी में जिस तरह के बदलाव किये हैं, उसका अंदाज़ा लगाना वाकई मुश्किल है। मोबाइल फ़ोन की तकनीक ने हमारे रहन-सहन के मायने इस हद तक बदल दिए हैं कि हम अपना कोई भी काम फ़ोन के बिना करने के बारे में सोचते भी नहीं हैं।
लगभग हर 2 या 3 साल में एक से बढ़कर एक नए फ़ोन ऐसे फ़ीचर के साथ सामने आते हैं, जिनसे वक़्त की अच्छी- ख़ासी बचत हो सके। फ़ोन पर बात और एक-दूसरे को मैसेज भेजने के अलावा मोबाइल में मौजूद कैमरा और इंटरनेट जैसी चीज़ें मनोरंजन के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं।
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर कॉलेज जाने वाले युवा और ऑफिस में काम करने वाले वयस्क भी अपने कामों के लिए मोबाइल फ़ोन को ही अपना साधन बनाते हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले और घर से काम करने वाले लोगों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। दुनिया भर की जानकारी इस छोटी-सी डिवाइस के ज़़रिये कभी भी देखी जा सकती है।
सबसे अच्छी बात यह है कि बढ़ती मांग के बावजूद इन फ़ोन्स के दाम में कोई ज़्यादा इज़ाफा नहीं हुआ है, बल्कि कई बड़े ब्रांड के फ़ोन तो इतने दामों में मिल जाते हैं कि उसे कोई भी आसान किश्तों पर खरीद सके।

लोगों में बढ़ते हुए स्मार्टफोन के इस प्रभाव को देखते हुए कुछ सबसे चुनिंदा फ़ोन कंपनियों ने ऐसे किफायती मॉडल्स की सीरीज़ निकाली है, जिन्हें खरीदने के लिए आपको कर्ज़ लेने की ज़रुरत नहीं है।
आप अपने बजट में ही एक से बढ़कर एक हैंडसेट चेक कर सकते हैं और उन सभी फ़ीचर्स का मज़ा ले सकते हैं, जो सिर्फ महंगे फ़ोन में ही मिलते हैं। मोबाइल बिज़नेस का सेक्टर इतना बड़ा हो चुका है कि लगभग हर शहर में आपको सस्ते और मज़बूत स्मार्टफ़ोन खरीदने के लिए आउटलेट आसानी से मिल जाते हैं।
फ़ोन की छोटी-बड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए सर्विस सेंटर भी बने होते हैं, जहां आप कभी भी जा कर सॉफ्टवेयर अपडेट करवा सकते हैं या फिर कोई पार्ट बदलवा सकते हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि स्मार्टफ़ोन के बिना कोई भी काम करना अब काफी मुश्किल लगता है।
लगभग हर तबके और उम्र के लोगों के लिए यह बहुत काम की चीज़ है और इसके सही इस्तेमाल से आप अपने जीवन में बड़े-बड़े बदलाव भी ला सकते हैं। जो लोग काम के चलते अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते, उनके लिए फ़ोन में ऑनलाइन लर्निंग का ऑप्शन मिल जाता है।
इसके अलावा कामकाजी औरतों के लिए राशन के सामान, ज़रूरी सामान की ख़रीददारी और बिल भरने जैसे काम स्मार्टफ़ोन की बदौलत आसान हो गए हैं। नीचे दी गयी लिस्ट में कुछ ऐसे फ़ोन शामिल हैं, जिनमें आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ-साथ हर वो ख़ूबी मिलेगी जो आपके कामों को फटाफट पूरा कर सके। इन सभी मॉडल्स को आप 8000 तक के बजट में खरीद सकते हैं:
Other Related Articles: 10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन, 12,000 से कम के बेहतरीन फोन
8000 तक में मिलने बेस्ट 4G मोबाइल्स
हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Xiaomi Redmi 7 का लैपटॉप है, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।
1. Xiaomi Redmi 7

Specifications
स्मार्टफ़ोन की दुनिया में कुछ गिने-चुने ब्रांड ही ऐसे हैं, जिन्होंने शानदार मॉडल रिलीज़ करने में महारत हासिल की हुई है और Xiaomi Redmi उनसे में से एक है।
यह बात तो साफ़ है कि मार्किट में अपनी गुडविल बनाये रखने के लिए यह कंपनी सबसे दमदार फ़ोन समय-समय पर लॉन्च करती रहती है।
करोड़ों लोगों की पसंद बन चुके इस ब्रांड ने कुछ वक़्त पहले Redmi 7 लॉन्च किया है। बढ़िया पावर वाले Qualcomm Snapdragon 632 SoC processor के इस फ़ोन में 6.26-inch की HD screen आँखों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालती है।
इसके display में रंग काफी खिल कर सामने आते हैं, लेकिन उसकी लाइट आँखों में चुभन नहीं आने देती। इसकी 4000mAh की बैटरी कई घंटों तक फ़ोन को इस्तेमाल करने के लायक बनाती है।
Processor और बैटरी के अलावा जो तीसरी चीज़ इस ब्रांड के फ़ोन को अनोखा बनाती है वह है इसकी कैमरा क्वालिटी।
Redmi 7 में 12 MP का primary camera और 8 MP का front camera है, जो अपने AI Beautify के एक्स्ट्रा ऑप्शन के साथ आपकी हर सेल्फी को खूबसूरत बना देता है।
ये फ़ीचर चेहरा डिटेक्ट करके और बैकग्राउंड सेट करके ऐसा aspect ratio ऑफर करता है, जिसमें आप एक से बढ़कर एक शानदार portrait selfie ले सकें। Redmi 7 के कैमरा सिस्टम में palm shutter gesture functionality भी है, जो इस दाम में सिर्फ यही मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए देती है।
आप को बस फ़ोन का कैमरा सही एंगल पर सेट करना है और फिर अगले ही पल एक बढ़िया फोटो आपके फ़ोन में बिना स्क्रीन छुए सेव हो जाती है। इस ब्रांड के अलग-अलग मॉडल आपको आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलेंगे।
Redmi 7 मॉडल की बाहरी बॉडी प्लास्टिक से बनी है और 19:9 का aspect ratio व 86.83% का screen-to-body ratio फ़ोन में चीज़ें देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसका corning gorilla glass 5 फ़ोन को गिरने से होने वाले नुकसान से बचाए रखता है।
Redmi का यह सेट P2i patented pulsed plasma deposition प्रोसेस को यूज़ करता है और इसकी वज़ह से मज़बूत nano-coating परत आपके फ़ोन को humidity, water spills और splashes जैसी चीज़ों से बचा कर रखती है। सोने पर सुहागा है इस फ़ोन का AI Face unlock फ़ीचर, जो फ़ोन में मौजूद डेटा को हमेशा सुरक्षित रखता है।
दाम के हिसाब से यह फ़ोन एक बढ़िया डील है, क्योंकि इसके लगभग सारे फ़ीचर इसकी पूरी कीमत अदा करते हैं। इसकी 2 GB RAM और 32 GB internal storage ज़रूर इसकी एक कमी हो सकती है, क्योंकि Redmi के फ़ोन्स में इतनी कम स्टोरेज बहुत कम देखने को मिलती है। हालाँकि आप 512 GB तक memory storage को बढ़ा सकते हैं।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
Related Post: 10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन
2. Realme C2

Specifications
मार्किट में रिलीज़ किये गए अपने सबसे दमदार फ़ोन मॉडल्स के साथ Realme ने भारत में वाकई अपनी जड़ें जमा ली हैं।
इस ब्रांड का नया लॉन्च Realme C2 6.1 inch की HD screen और corning gorilla glass 3 के ज़बरदस्त प्रोटेक्शन के साथ मिलता है।
साथ ही, 19.5:9 के aspect ratio वाले display में 89.35% का screen body ratio है। फ़ोन के किनारे इसे एक बेहद आकर्षक और सलीकेदार लुक वाला स्मार्टफ़ोन बनाते हैं।
Android 9.0 Pie के latest version के साथ Realme C2 के इस डिज़ाइन में पिछले हिस्से पर diamond-cut pattern है, जो फ़ोन की सुंदरता को और बढ़ा देता है।
इस सेट को आप Diamond Black और Diamond Blue जैसे चुनिंदा रंगों में अपने नज़दीकी स्टोर से खरीद सकते हैं।
Nanoscale composite material और diamond-section वाले इस मॉडल की पिछले हिस्से की चमक देखते ही बनती है। वहीं, इस फ़ोन को इस्तेमाल करते वक़्त आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Realme के इस लेटेस्ट फ़ोन में 13 MP के primary camera और 2 MP के depth sensor के अलावा 5 MP का front camera भी मौजूद है, जिसमें AI-powered Chroma Boost है।
इससे आप फ़ोन से खींची जाने वाली फोटो की क्वालिटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं। इसके कैमरा सिस्टम में पहले से ही bokeh effect और slo-mo जैसे feature भी दिए गए हैं, जिनसे studio quality का portrait effect लाना आसान होता है। इसका सिस्टम MediaTek Helio P22 SoC के processor पर काम करता है और इसके दो तरह के मॉडल मार्किट में मिल जाते हैं।
इनमें से एक 2 GB RAM और 16 GB internal storage के साथ और दूसरा 3 GB RAM और 32 GB internal storage के साथ मिलता है। Octa-core processor और AI photography भी इसके फ़ीचर में शामिल हैं। इस फ़ोन में पहले से ही कुछ ऐप इन्स्टॉल की हुई आती हैं, जिन्हें आप चाहेें तो डिलीट भी कर सकते हैं। 4000mAh की battery वाला यह फ़ोन बहुत तेज़ी से चार्ज हो जाता है। इसमें मौजूद facial unlock फ़ोन की सेफ्टी के लिए डाला गया है। दो सिम वाले इस फ़ोन में आप memory card लगा कर 256 GB तक स्टोरेज कवर कर सकते हैं।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
3. Samsung Galaxy A10

Specifications
तकनीक के मामले में Samsung की डिवाइस का मुकाबला करना लगभग नामुमकिन है। इसके हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A10 को देख कर भी यही कहा जा सकता है।
किफायती दाम में मिलने वाले इस मॉडल में 6.20- inch की touchscreen display और 720x1520 का HD+ resolution है।
टेक्नोलॉजी सिस्टम के हिसाब से इसका octa-core Exynos 7884 processor और android 9.0 Pie operating system इस फ़ोन को एक पैसा-वसूल ऑप्शन बनाते हैं।
Samsung Galaxy A10 में 3400mAh की battery है, जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आप घंटों तक वीडियो देखने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इस फ़ोन में एक dual camera सेटअप है, जिसमें 13 MP का primary camera f/1.9 aperture के साथ और 5 MP का front camera f/2.0 aperture के साथ दिया गया है। इसी के साथ फ़ोन में आपको inbuilt sticker, stamps और कुछ filters भी फोटो खींचने के लिए मुफ्त मिलते हैं।
बहुत कम ऐसे स्मार्टफ़ोन होते हैं, जिनमें कम दाम के बावजूद facial recognition का फ़ीचर मिल पता है और यह भी उसी में से एक है।
Samsung Galaxy A10 में आप बिना किसी चिंता के ज़रूरी जानकारी सेव करके रख सकते हैं। फ़ोन में hardware और software ऐसे डिज़ाइन किये गए हैं कि एक साथ कई फंक्शन यूज़ करना आसान हो जाता है। इसके अलावा इसमें inbuilt night mode भी है, जो अँधेरे में फ़ोन के इस्तेमाल को मुमकिन बनाता है।
इस प्राइस रेंज में मिलने वाला Galaxy A10 2 GB RAM और 32 GB की internal memory के साथ आता है, जबकि मेमोरी को 512 GB तक और जोड़ सकते हैं। दो सिम वाले Samsung के इस सेट को आप blue-black और red जैसे रंगों में खरीद सकते हैं।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
4. Xiaomi Redmi 8A Dual

Specifications
Redmi के ज़्यादातर फ़ोन को भारत में मिलने वाले सबसे उम्दा स्मार्टफोन की फ़ेहरिस्त में शामिल किया जाता है। साल 2020 के फ़रवरी में 6.22- inch की touchscreen display के साथ लॉन्च हुआ Redmi 8A Dual भी उन्हीं में से एक है।
इस फ़ोन को 720x 1520 pixel के resolution और 19:9 aspect ratio के साथ तैयार किया गया है। 1.45 GHz के octa-core Qualcomm Snapdragon 439 processor और 4 अलग core के साथ दमदार performance के लिए यह मॉडल मशहूर है।
Redmi 8A dual में Android 9.0 Pie का operating system और 5000mAh की battery वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग दोनों के लिए बिल्कुल सही चॉइस है।
2GB की RAM और 32 GB की internal storage को SD card से 512 GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
Corning Gorilla Glass और मज़बूत पकड़ के साथ Redmi 8A Dual में Aura XGrip डिज़ाइन इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसमें उँगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं।
P2i technology के चलते आपका फ़ोन लिक्विड चीज़ों से भी सेफ रहेगा। f2.2 aperture के साथ 13 MP का primary camera और f/2.4 aperture के साथ 2 MP का camera एक प्रोफेशनल डिवाइस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
वहीं, सेल्फी के लिए इसमें अलग से 8 MP का front camera जोड़ा गया है। Multitasking के लिए डिज़ाइन किया गया इसका processor फ़ोन में power optimization मैनेज करने का काम करता है, जबकि AI face recognition technology फ़ोन में मौजूद डाटा को चोरी से दूर रखती है।
इतनी सारी ख़ूबियों वाले इस फ़ोन में Wi-Fi direct, USB Type-C और dual sim के ऑप्शन मौजूद हैं। FM पर गाने सुनने का शौक रखने वालों के लिए इसमें ireless FM radio भी है, जिसकी वजह से आपको earphone लगाने की ज़रुरत नहीं है। Midnight Grey, Sea Blue और Sky White जैसे सुन्दर रंगों में यह फ़ोन अवेलेबल है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
5. Nokia 2.3

Specifications
Nokia कंपनी ने नए नए मॉडल्स के साथ मार्किट में शानदार कमबैक किया है और Nokia 2.3 उन्हीं मॉडल्स में से एक है।
6.2- inch touchscreen और 720x1520 pixels के रेजॉल्युशन में 19:9 aspect ratio के साथ यह फ़ोन आप कम बजट में खरीद सकते हैं।
2 GHz Quad-core MediaTek Helio A22 (MT6761) का processor और android 9.0 Pie के अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी है, जिसे आप कभी भी रिमूव कर सकते हैं।
इसका AI-assisted सिस्टम फ़ोन को 2 दिन तक चार्ज रखता है। 13-megapixel के primary camera में f/2.2 aperture के साथ 2-megapixel का secondary camera है।
इसके अलावा इसमें f/2.4 aperture के साथ 5 MP का front camera है। फ़ोन में bokeh और blurred background फोटो के अलावा कम रोशनी में तस्वीर लेने का भी ऑप्शन है।
स्टोरेज के लिए इसमें 2 GB RAM, 32 GB internal storage और 400 GB expandable memory दी गयी है। Face recognition फ़ीचर को फ़ोन की सुरक्षा के लिए इसमें डाला गया है। वहीं, आँखों के लिए dark theme option इस मॉडल में फिक्स किया गया है।
3G और 4G को सपोर्ट करने वाले इस हैंडसेट में Wi-Fi और bluetooth दोनों मौजूद हैं। Nokia 2.3 को आप Charcoal, Cyan Green और Sand जैसे रंगों में चुन सकते हैं।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
6. Vivo Y91i

Specifications
6.22- inch की touchscreen display और 720x1520 pixels के resolution वाले Vivo Y91i में 19:9 का aspect ratio है।
इसके 88.6% के screen to body रेशियो और octa-core MediaTek Helio P22 (MT6762) प्रोसेसर में वीडियो स्ट्रीमिंग का अलग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।
Vivo Y91i में android 8.1 और 4030 mAh की battery के साथ आपको ज़बरदस्त power management system मिलता है, जिसमें तेज़ charging भी गिनी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y91i में 13 MP का primary कैमरा, f/2.2 aperture और autofocus option है, जबकि सेल्फी के लिए एक front camera है जिसकी 5 MP कैपेसिटी में f/1.8 aperture भी है।
Vivo के इस मॉडल में AI photo algorithm का फ़ीचर है, जो beautification के लिए इसमें जोड़ा गया है। इस हैंडसेट में 2 GB RAM और 32 GB internal storage के अलावा 246 GB तक की expandable memory दी गयी है। दो सिम वाले इस मॉडल को आप Fusion Black और Ocean Blue जैसे रंगों में खरीद सकते हैं।
Wi-Fi, GPS, Bluetooth, FM radio, 3G और 4G internet connectivity के सपोर्ट वाले इस सेट में inbuilt accelerometer, light sensor, gyroscope, proximity sensor और compass जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
7. Nokia 2.2

Specifications
Nokia बहुत ही चुनिंदा किस्म के स्मार्टफ़ोन मॉडल लॉन्च करने के लिए जाना जाता है और इसका लेटेस्ट डिज़ाइन इस बात को सच साबित करता है।
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5.71- inch की display screen के साथ dewdrop notch, HD+ resolution और 19:9 का aspect ratio मिलता है, जो इतने कम दाम में एक शानदार ऑफर की तरह है।
इसी के साथ इसमें आती है 3000 mAh की battery जिसे आप इसके बैक पैनल से जब चाहें निकाल सकते हैं और वापस लगा सकते हैं।
इस फ़ोन के सिस्टम में MediaTek Helio A22 SoC की पावर है। Nokia 2.2 के दो मॉडल हैं, जिसमें आपको एक फ़ोन 2GB RAM और 16 GB internal storage के साथ मिलता है, जबकि दूसरे वाले में आपको 3 GB तक की RAM और 32 GB की internal memory मिलती है।
कैमरा के मामले में भी Nokia के फ़ोन ने काफी तरक्की कर ली है और इस फ़ोन का कैमरा सेटअप भी आपको बेहद पसंद आएगा। इसमें 13 MP का primary camera और 5 MP का front camera एक मज़ेदार फोटो सेशन के लिए बिल्कुल सही है।
इस फ़ोन में low light imaging का सिस्टम आपको अंधेरे में भी अच्छी फोटो लेने में काम आएगा। यूं तो इस फ़ोन में आपको 1080p तक का video recording ऑप्शन मिलता है, लेकिन वो सिर्फ 3gp format तक ही सीमित है और इसमें आप mp4 format का वीडियो नहीं बना सकते हैं।
Nokia के मोबाइल में inbuilt dark theme है, जिसके चलते फ़ोन की स्क्रीन का असर आपकी आँखों पर नहीं पड़ता है। Nokia 2.2 में Smart Reply के लिए एक प्रीमियम फ़ीचर है, जो texting को और भी मज़ेदार बना देता है। इस मॉडल मेंं आप दो सिम एक साथ यूज़ कर सकते हैं।
इस मॉडल में Google Assistant भी मौजूद है, जो आपके हर काम को आसान और आरामदायक बना देता है। टेक्नोलॉजी के तौर पर यह फ़ोन आपको काफी इम्प्रेस कर सकता है। Nokia 2.2 में advanced biometric face unlock फ़ीचर है और ये सिर्फ आपके ही चेहरे से लॉक खोल सकता है।
किसी और के कोशिश करने पर इस फ़ोन को ऑपरेट नहीं किया जा सकता। Accelerometer, proximity Sensor, face unlock और ambient light sensor के अलावा ये डिवाइस Wi-Fi कनेक्टिविटी, 3G और 4G को सपोर्ट करती है। Nokia 2.2 की पूरी बॉडी मज़बूत polycarbonate से बनी है और इसे Steel व Tungsten Black जैसे अनोखे रंगों में खरीदा जा सकता है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
8. Moto E6s

Specifications
बाज़ार में एक से बढ़ कर एक फ़ोन पेश करने के मामले में Motorola भी किसी से पीछे नहीं है और इसका सबसे नया फ़ोन Moto E6s इस बात को सही साबित करता है।
Flipkart पर इस मॉडल को अलग से रिलीज़ किया गया था। 6.1- inch की HD+ display वाले इस फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक से बनायी गयी है और इसका aspect ratio 19.5:9 है।
Moto E6s का हैंडसेट MediaTek Helio P22 Soc के processor की पावर से चलता है। इसमें 4GB RAM के साथ आपको 64 GB तक की internal memory भी मिलती है।
फ़ोन में ज़्यादा फाइलों कर सेव कर रखने के लिए आप इसमें 512 GB तक का memory card यूज़ कर सकते हैं। इस मॉडल का operating system android 9.0 Pie पर काम करता है।
अब बात करते हैं इसके कैमरा परफॉरमेंस की। Motorola के इस सेट में आपको f/2.0 aperture के साथ 13 MP का rear camera और 2 MP का depth camera मिलता है, जिससे आप bokeh effect के साथ तस्वीरें खींचने का मज़ा ले सकते हैं।
इन सब के बाद आता है इसका 8 MP का front camera, जिसमें शानदार सेल्फी का कलेक्शन बनाने के लिए f/2.0 भी मौजूद है।
कैमरा का autofocus function कमरे में रोशनी की कमी को ठीक करता है, ताकि फोटो अच्छी आए । वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन है, लेकिन stabilisation feature की इस हैंडसेट में कमी है। Moto E6s में 3000 mAh की battery पूरा दिन आपका मनोरंजन करने के लिए काफी है। इस फ़ोन की जो ख़ास बात है वह है इसमें सेट की गयी inbuilt fingerprint और unlock की सेफ्टी। 2.0 GHz के octa-core processor के साथ इसका सिस्टम बढ़िया तरीके से काम करता है।
Moto E6s में दो सिम के अलावा एक एक्स्ट्रा स्लॉट micro SD card के लिए रखा गया है। Polished Graphite, Rich Cranberry और Caribbean Blue जैसे सुन्दर रंगों में आप इस फ़ोन को अपने लिए चुन सकते हैं और WI-FI, bluetooth और FM radio जैसी कनेक्टिविटी भी एन्जॉय कर सकते हैं।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
9. Nokia 8110 4G

Specifications
Nokia सबसे पुरानी और मशहूर कंपनियों में से एक है और भारत में मोबाइल तकनीक के आने के बाद सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाले हैंडसेट को भी इसी कंपनी ने सबसे पहले लॉन्च किया था।
कई साल पहले Nokia ने कीपैड वाले फ्लिप फ़ोन बाजार में निकाले थे और अब 4G स्मार्टफोन की भी एक सीरीज़ इसने लॉन्च की है।
अपने पुराने डिज़ाइन को नए स्टाइल में पेश करते हुए कंपनी ने साल 2018 में Nokia 8110 4G लॉन्च किया था, जिसका display 2.4-inch का जबकि screen resolution 240x320 pixels का है।
1.1 GHz के dual-core Qualcomm Snapdragon 205 processor पर चलने वाले इस कीपैड फ़ोन में 512 MB की RAM और 4GB की internal storage है।
अगर आपको ज़्यादा फाइल सेव करके रखने की ज़रुरत पड़े तो आप इसमें 32 GB तक का microSD card डाल सकते हैं। हालाँकि फ़ोन में टचस्क्रीन नहीं है और फ़ोन को एक साधारण कीपैड फ़ोन की तरह ही आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब इस सलीकेदार फ़ोन की स्टोरेज पर एक नज़र डाल लेते हैं। पहले से ही इस फ़ोन में 4GB की स्टोरेज है, जो थोड़ी-बहुत फोटो और गाने सेव करने के लिए बहुत है।
इस फ़ोन में KAI operating system दिया गया है। फ़ोन में 2 MP का rear camera LED flash के साथ सेट किया गया है। इसके अलावा, फ़ोन में 1 slot memory card के लिए और 2 slot nano-sim के लिए लगाए गए हैं। Nokia के बाकी फ़ोन की तरह इस फ़ोन में भी curved protection cover है, जिसे हटाकर आप कॉल अटेंड कर सकते हैं और बाद में दोबारा फ्लिप करके ढंक सकते हैं।
Polycarbonate की बॉडी वाले Nokia 8110 4G में snake game भी है, जिसे खेलकर आप बोरियत मिटा सकते हैं। Qualcomm 205 mobile का प्लेटफॉर्म इस तरह से फिट किया गया है कि इसकी बैटरी दमदार परफॉरमेंस दे सके। इसी के चलते Nokia के इस हैंडसेट में आपको एक चार्ज के बाद 25 दिन तक का standby मिल जाता है।
फ़ोन के ज़्यादातर फंक्शन आम हैं और इसमें आपको डाटा सुरक्षित करने के लिए facial recognition या fingerprint recognition भी नहीं हैं। पासवर्ड से लॉक होने वाले Nokia 8110 का कुल वज़न 117 grams है और इसे आप काले या पीले रंग में ही खरीद सकते हैं। फ़ोन में 3G और 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ-साथ कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, GPS, bluetooth और FM radio भी दिया गया है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
10. Gionee F9

Specifications
Gionee मोबाइल कंपनी ने इस सेक्टर में इतना कड़ा मुकाबला होने के बावजूद आज की तारीख में अपना नाम कायम किया है।
इसका जीता-जागता सबूत इसके लेटेस्ट मॉडल Gionee F9 है। इस स्मार्टफ़ोन के 6.26- inch की touchscreen display में आप टीवी शो और फिल्मों का मज़ा ले सकते हैं।
इसके अलावा 1.65 GHz के octa-core processor के साथ 3GB की RAM और 32 GB की internal memory आपको इस सेट में मिलती है, जिसे आप कभी भी एक्सपैंड कर सकते हैं।
इस मॉडल android 9.0 Pie का सिस्टम दिया गया है, जो इस टेक्नोलॉजी का सबसे latest version है। इसमें 4050 mAh की battery दी गयी है, जिसका मतलब है कि आप लम्बे समय तक फ़ोन में गेमिंग का मज़ा ले सकते हैं।
अगर आप स्मार्टफ़ोन खरीद रहे हैं तो उसमें एक शानदार कैमरा की इच्छा रखना आम बात है। Gionee का यह मॉडल आपको तेज़ operating system और बढ़िया बैटरी के अलावा 13 MP का primary camera और 2 MP का secondary camera भी ऑफर करता है।
इन दोनों कैमरा के अलावा इसमें सेल्फी के लिए भी एक कैमरा अलग से सेट किया गया है, जो 13 MP का है। इस फ़ोन में high dynamic range (HDR) imaging का भी ऑप्शन है, जिसे इस फ़ोन का सबसे बेहतरीन फ़ीचर कहा जा सकता है।
इन सब चीज़ों के साथ-साथ इस सेट में एक accelerometer sensor, 3G, 4G, Wi-Fi, GPS और bluetooth जैसी ख़ूबियाँ भी हैं, जो इसकी गुणवत्ता को तय करती हैं। हालाँकि इस फ़ोन को आप सिर्फ काले रंग में ही खरीद सकते हैं।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
सामान्य प्रश्न
1. 8,000 में कौन-सा सबसे अच्छा 4G स्मार्टफ़ोन ख़रीदा जा सकता है?
फ़ोन का बजट चाहे आप जो भी अपनी तरफ से चुनना चाहें, फ़ोन की परफॉरमेंस और फ़ीचर पर नज़र डालना हमेशा ज़रूरी होता है। अगर आपके पास 8,000 तक का इंतज़ाम है और आप इसमें एक 4G फ़ोन खरीदने की इच्छा रखते हैं तो Samsung Galaxy A10 को अपनी लिस्ट में ज़रूर शामिल कर सकते हैं। स्मार्टफ़ोन की सारी मशहूर ख़ूबियों से लैस Samsung का यह फ़ोन आपको कभी भी निराश नहीं करेगा। जगह-जगह सर्विस आउटलेट होने की वजह से इसमें आयी छोटी-मोटी परेशानी को भी झट से दूर किया जा सकता है। जेब को नुकसान न पहुंचने वाला Samsung Galaxy A10 इतने कम दाम में मिलने वाला सबसे बढ़िया 4G फ़ोन कहा जा सकता है।
2. 8,000 तक में सबसे अच्छा कौन-सा मोबाइल फ़ोन मिलता है?
अगर आपको अपने नए फ़ोन में ज़्यादा storage space, दमदार performance और multiple functionality जैसी ख़ूबियाँ चाहिए तो आप बेझिझक अपने लिए Nokia 2.3 खरीद सकते हैं, जो कि 8,000 तक में मिल जाता है। इसके 13 MP के primary camera से ऐसी तस्वीरें लेना आसान हो जाता है, जो आप हमेशा याद रख सकें। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसमें मौजूद inbuilt AI functionality सीन के हिसाब से सही मूवमेंट चुन कर फोटो क्लिक करती है। Android के सबसे latest operating system Android 9.2 Pie के साथ-साथ आपको अच्छी-ख़ास बैटरी, ज़रूरी storage और बेहतरीन गेम का एक्सपीरियंस भी Nokia के इस फ़ोन में आपको मिल सकता है।
3. सबसे अच्छी कैमरा क्वालिटी के लिए बेस्ट फ़ोन कौन-सा है?
अगर आप एक ऐसा फ़ोन ढूँढ रहे हैं, जिसका कैमरा लाजवाब हो तो Xiaomi Redmi 8A Dual से अच्छी आपको और कोई चॉइस नहीं मिल सकती है। बचत वाले सबसे उम्दा फ़ोन्स में इस मॉडल को ख़ास तौर पर शामिल किया जाता है। इसमें मौजूद एक कैमरा 13 MP का primary camera है जबकि दूसरा 5 MP का front camera है। साथ में आता है AI detection वाला फ़ीचर, जो अपने आप 33 scenes डिटेक्ट करके और बैकग्राउंड में सुधार करके आम दिखने वाली तस्वीर को भी आकर्षक बना देता है। हल्की रोशनी में भी मज़ेदार फोटो खींचने के लिए इस फ़ोन में और भी कई ऐसी एप्लीकेशन पड़ी होती हैं, जिनसे प्रोफेशनल क्वालिटी वाली HD फोटो खींची जा सके।
4. बजट में मिलने वाला सबसे शानदार फ़ोन कौन-सा है?
अगर आपका बजट कम है, लेकिन आपको एक बढ़िया फ़ोन की ज़रुरत है तो Realme C2 से बेहतर और कोई फ़ोन आपको नहीं मिलेगा। यह उन बजट वाले फ़ोन्स में शुमार है, जिसमें ज़बरदस्त बैटरी, अच्छी camera quality और दमदार processor जैसी ख़ूबियाँ होती हैं। बाकी फ़ीचर में फ़ोन की display screen भी आती है, जो gorilla glass से बनी है और उसे सही तरह से प्लास्टिक बॉडी में फिट किया गया है। Realme C2 में splash और accidental water spill-proof के अलावा face unlock का फ़ीचर भी है, जो फ़ोन में पड़ी जानकारी को बिल्कुल सुरक्षित रखता है। Octa-core के processor वाले इस फ़ोन को गेमिंग के लिए भी आप यूज़ कर सकते हैं।
5. 2020 में सबसे अच्छा कौन-सा स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहिए?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, Xiaomi Redmi 7 को 2020 का सबसे अच्छा फ़ोन माना जा रहा है, क्योंकि इस फ़ोन में बहुत सारे फ़ीचर तो हैं लेकिन इसकी कीमत जेब पर ज़्यादा भार नहीं डालती है। अगर इस फ़ोन में पड़े सिस्टम की बात करें तो android 9.0 Pie से तैयार किये गए इस मॉडल में octa-core processor के साथ-साथ splash-proof और water spill-proof जैसे फ़ीचर हैं, जो इस फ़ोन में खराबी नहीं आने देते। इस फ़ोन की पूरी बॉडी प्लास्टिक से बनी हुयी है, लेकिन फ़ोन पर ख़ास तरह की gorilla glass screen लगी है। इसके अलावा 6.26 inch की display screen पर waterdrop notch का ऑप्शन इस फ़ोन के एक्सपीरियंस को और मज़ेदार बना देता है। 4000 mAh की battery वाले इस फ़ोन में आप dual SIM, Wi-Fi, 3G, 4G और FM इस्तेमाल कर सकते हैं। फ़ोन में अच्छी सेल्फी लेने के लिए rear fingerprint sensor और सेफ्टी के लिए face unlock फ़ीचर भी है। इसकी internal memory 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
8000 के तहत शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ फोन-
0 comments