• Home
  • Blog
  • 10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन

10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन

0 comments

पढ़ें: English

Edited by Piyush kashyap, Reviewed by Gulshan

पिछले कुछ वर्षों  में दुनिया भर में मोबाइल फोन की मशहूर कंपनियों ने 4G connectivity फीचर वाले फोन लॉन्च किए हैं। परफॉर्मेंस के साथ-साथ इन मोबाइल फोन का डिजाइन भी अच्छा होता है। तेज रफ्तार processor और कई सारे नए फीचर, ऐसे फोन को तारीफ के काबिल बनाते हैं।

पिछले कुछ समय से ग्राहकों में 4G मोबाइल फोन की मांग बहुत बढ़ गई है। यह फोन अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ बेहतरीन फीचर और उम्दा डिजाइन पेश करते हैं। Samsung, OnePlus, Motorola, Xiaomi जैसी कंपनियां  अपने 4G स्मार्टफोन के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं।

4G network data technology ने telecom इंडस्ट्री पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया है। आमतौर पर इस टेक्नोलॉजी को 4G LTE के नाम से जाना जाता है। न्यू टेक्नोलॉजी इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाती है और लोअर लेटेंसी की समस्या को भी हल करती है। यह समस्या ज्यादातर 3G मोबाइल इस्तेमाल करने वालों में पाई जाती है।

4G स्मार्टफोन में एडवांस टेक्नोलॉजी होती है। ऐसे फोन पर 2G और 3G की तुलना में इंटरनेट तेजी से चलता है। अगर आप fourth generation connection का भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं तो 4G मोबाइल खरीदना मूल्यवान होगा।

Mobile Phones

आजकल मॉडर्न ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान रखते  हुए स्मार्टफोन कंपनियां पावरफुल प्रोसेसर, बढ़िया कैमरा फीचर और लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी के नए-नए विकल्प पेश कर रही हैं। 

अगर आपको फोटोग्राफी में दिलचस्पी है तो स्मार्टफोन के बेहतरीन कैमरा फीचर का इस्तेमाल करके आप शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं। यदि आपको ऐसा मोबाइल चाहिए जिस पर गेम्स सुचारू रूप से खेले जा सकें, तो उसके लिए भी विभिन्न ऑप्शन मौजूद हैं। 

स्मार्टफोन मार्केट में बहुत सख्त कॉम्पिटिशन चल रहा है, जिसके चलते आपको फोन खरीदने के लिए सैकड़ों ऑप्शन मिल सकते हैं। यदि आप इस वक्त के सबसे अच्छे 4G मोबाइल फोन के बारे में जानना चाहते हैं या आपको मालूम करना है कि ये मोबाइल फोन आपस में किस तरह से अलग हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

बहुत ज्यादा वराइटी होने की वजह से ग्राहक अक्सर उलझन में पड़ जाते हैं। नीचे दी गई लिस्ट में भारतीय मार्केट में मिलने वाले बेस्ट 4G मोबाइल फोन के बारे में विस्तार से बताया गया है। आप अपनी जरूरतों के अनुसार इस लिस्ट में दिए गए मोबाइल फोन के फीचर और खूबियों पर गौर करके अपने लिए बेहतरीन फोन चुन सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको फोन खरीदते समय अपना मन बनाने और सही फैसला करने में मदद मिल सकती है। 

यहां भारत में उपलब्ध top-rated 4G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है। इन सभी स्मार्टफोन ने विशेषज्ञों और खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित किया है। लिस्ट को पढ़ें और ध्यान में रखकर अपने लिए बेहतरीन स्मार्टफोन का चुनाव करें।

10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Samsung Galaxy M31 का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Samsung Galaxy M31

Samsung Galaxy M31

Specifications

  • RAM: 6 GB and 8 GB 
  • Processor: Exynos 9611 OCtacore 
  • Battery Capacity: 6000 mAH
  • Screen Size: 6.4inch
  • Front Camera: 32MP
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 5MP + 5MP 
  • Display Technology: Super AMOLED
  • Storage: 64GB and 128GB
  • Weight: 191 grams 
  • Network: 2G, 3G, 4G

Samsung Galaxy M31 कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल की कतार में आ चुका है। इस फोन में high resolution का Quad camera दिया गया है। साथ ही यह dual SIM होने के कारण आपके लिए ज्यादा  फायदेमंद साबित हो सकता है।

इसकी स्क्रीन 6.4 inch की है, जिसमें नई टेक्नोलॉजी का AMOLED और Infinity U display दिया गया है। अच्छी क्वालिटी के डिस्प्ले के कारण इस फोन पर कुछ भी देखने में बढ़िया सिनेमाई अनुभव मिलता है।

यह डिवाइस इन दो रंगों में उपलब्ध है : Ocean blue और Space black, जिसमें से आप अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं।

Samsung द्वारा पेश किए जाने वाले इस 4G स्मार्टफोन में security को बहुत महत्व दिया गया है। 

इसमें fingerprint scanner के साथ-साथ face unlock फीचर भी मिलता है। आमतौर पर देखा गया है कि ऐसी विशेषताओं वाले फोन वजनदार होते हैं, किंतु Samsung Galaxy M31 दूसरे फोन की तुलना में कम वजनी है। 

इसका कुल वजन 191 ग्राम है। इसके अलावा, इसका डिजाइन देखने में अच्छा है, भद्दा नहीं है। बेहतरीन फीचर से भरपूर इस स्मार्टफोन में 64MP Quad primary camera और 32 MP front camera दिया गया है, जिससे high resolution selfies खींची जा सकती हैं।

Samsung Galaxy M31 में 6000mAh battery दी गई है, जिससे इस फोन की चार्जिंग लम्बे समय तक चलती है। इस हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी है। रोजमर्रा की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में फास्ट चार्जिंग का फीचर आइडियल इन्वेस्टमेंट का विकल्प है। हालांकि, इस फोन की non-removable battery लम्बे समय तक इस्तेमाल के बाद समस्या का कारण बन सकती है।

Samsung की इस डिवाइस में 6GB और 8GB RAM के साथ 128GB internal storage दिया गया है, जो 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung का यह स्मार्टफोन 2G, GSM, 3G, 4G LTE connectivity technology को सपोर्ट करता है। यह फोन Android operating system पर चलता है।

इस फोन में डुअल सिम स्लॉट दिए गए हैं। यह यूजर को फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन भी देता है। इन सभी नए तकनीकी फीचर्स के कारण Samsung Galaxy M31 को मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले 4G स्मार्टफोन की जगह मिल गई है। फोन का स्पीकर अच्छी क्वालिटी का है और इसके साथ ही 3.5 mm jack भी उपलब्ध है। इन सभी खूबियों के अलावा, फोन में inbuilt radio दिया गया है और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी लगा हुआ है।

संपूर्ण रूप से देखा जाए तो इस फोन ने एक बड़ी संख्या में बिक्री करके मार्केट में अच्छी जगह बना ली है। कम दाम में बढ़िया फीचर और specification देने के कारण इस 4G मोबाइल फोन को कई एक्सपर्ट हर लिहाज से अच्छा फोन मानते हैं। फोन का डिजाइन शानदार होने के अलावा इस पर बेहतरीन viewing experience मिलता है। इसके कैमरा भी बढ़िया फीचर से भरपूर हैं। इन्हीं कारणों के चलते इस 4G मोबाइल को तारीफ के काबिल समझा जाता है।

पक्ष

  • दमदार बैटरी कैपेसिटी  लम्बी बैटरी लाइफ देती है
  • मजेदार डिस्प्ले
  • गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन
  • Dual-sim slot
  • अच्छा फोन स्पीकर
  • Edge-to-edge viewing experience

विपक्ष

  • कम रौशनी  में कैमरा से अच्छी तस्वीरें नहीं आतीं
  • वॉटरप्रूफ प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है
  • फोन की बैटरी non-removable है

2. Realme X3

Realme X3

Specifications

  • RAM: 6 GB and 8 GB 
  • Processor Brand: Qualcomm Snapdragon 855+ 
  • Battery: 4200 mAH
  • Screen Size: 6.57 inches
  • Front Camera: 16MP + 8MP
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 12MP + 2MP 
  • Display Technology: 120 Hz Smooth Display
  • Storage: 128GB
  • OS: Android 10 
  • Connectivity: 2G, 3G, 4G

Realme ब्रांड  कम बजट और सस्ते  दाम में बेहतरीन फोन देने के लिए मशहूर है। Realme X3 स्मार्टफोन मध्यम कीमत के रेंज में लॉन्च किया गया है।

यह 4G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा बिकने वाले फोन में से एक है। इस फोन में कई बढ़िया फीचर्स और खासियत दी गई है, जो यूजर को तरह-तरह के अनुभव देते हैं।

Realme X3 बढ़िया डिजाइन, अद्भुत फीचर्स से भरपूर होने के साथ ही बजट फ्रैंडली भी है। अगर आप यह मोबाइल फोन खरीदते हैं तो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना ही आपकी स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। इस फोन को युवाओं  के लिए आइडियल फोन माना जाता है।

फोन में Android 10 का latest OS दिया गया है। इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 855 plus processor है, जो बढ़िया परफॉर्मेंस का भंडार है।

माहिरों का कहना है कि फोन का processor इसे अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है और फोन में लैगिंग यानी रुकावट की शिकायत नहीं होती। इस हैंडसेट में LCD panel की डिस्प्ले क्वालिटी दी गई है, जो काफी स्मूथ और चिकनी है। 

Realme X3 में 2400×1080 pixels screen resolution दिया गया है। संक्षेप में कहा जा सकता है कि इस फोन का शानदार डिजाइन देखने वालों का मन मोह लेता है।

सेल्फी में बहुत ज़्यादा रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह टॉप चॉइस है, क्योंकि इसके primary और secondary दोनों ही कैमरा बहुत अच्छे हैं। पावरफुल flash की सहायता से यह फोन उम्दा तस्वीरें खींचने में आपकी मदद करेगा। फोन में 16MP + 8MP का Dual front facing camera है, जबकि primary camera 64MP का है।

इसमें starry mode फीचर दिया गया है, जो आपके फोटो खींचने के हुनर को बेहतर बनाकर पेश करता है। ग्राहकों और क्रिटिक्स, दोनों का मानना है कि इस फोन का कैमरा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

इस फोन के साथ आपको 6GB और 8GB RAM मिलता है। फोन में 128 GB का internal storage दिया गया है। इसके अलावा इस हैंडसेट में  कई प्रभावशाली सेंसर डाले गए हैं। इस स्मार्टफोन के साथ आपको face unlock और fingerprint sensor, दोनों के ऑप्शन मिलेंगे। इस फोन में 2G, 3G और 4G network connectivity दी गई है। फोन में FM radio नहीं है।

बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 4200 mAh की non removable battery दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी पावर, फोन परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी के लिहाज से Realme X3 मार्केट में मिलने वाले दूसरे सभी 4G मोबाइल फोन की बराबरी करता है।

यह हैंडसेट 2G, 3G और 4G के सभी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में dual-sim की जगह दी गई है। Realme का यह बेहतरीन फोन 2 कलर ऑप्शन में मिलता है: Glacier blue और  Arctic white. इन सभी फीचर और विशेषताओं के कारण Realme X3 खरीदने से आपका पैसा पूरी तरह वसूल हो जाएगा।

पक्ष

  • तेज processor के कारण परफॉर्मेंस में रुकावट नहीं होती
  • Face unlock और fingerprint sensor
  • Powerful flashlight
  • अच्छी क्वालिटी की सेल्फी
  • फास्ट चार्जिंग

विपक्ष

  • मेमोरी को बढ़ाया नहीं जा सकता
  • यह हैंडसेट waterproof और dustproof नहीं है
  • नॉन रिमूवेबल बैटरी
  • Radio नहीं है
  • 3.5 mm jack भी नहीं है

3. OnePlus 8 Pro

OnePlus 8 Pro

Specifications

  • RAM: 8 GB 
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 865 
  • Battery Capacity: 4510 mAH
  • Screen Size: 6.78 inches
  • Front Camera: 16MP
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 48MP + 5MP 
  • Display Technology: AMOLED
  • Storage: 128GB
  • Weight: 199 grams 
  • Connectivity: GSM, 4G, 5G

OnePlus 8 Pro ने दुनिया भर में स्मार्टफोन का एक बेंचमार्क कायम किया है। बहुत ही कम समय में इस ब्रांड  ने मोबाइल फोन की सख्त कॉम्पिटिशन भरी मार्केट में अपनी एक अलग जगह बना ली है।

इस ब्रांड  द्वारा लॉन्च  किए गए लेटेस्ट फोन OnePlus 8 Pro को विशेषज्ञों और ग्राहकों दोनों की ओर से बढ़िया reviews मिले हैं। उम्दा फीचर से भरपूर यह फोन दिखने में स्टाइलिश और परफॉर्मेंस में लाजवाब है।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 865 का जबरदस्त प्रोसेसर कैपेसिटी  होने के कारण यह फोन इस दौड़ का विजेता है। यह फोन अपनी टैगलाइन 'lead with speed' पर खरा उतरता है।

 इस फोन में 120 Hz fluid display है, जो इस रेंज में मिलने वाले दूसरे स्मार्टफोन से काफी हद तक बेहतर है। जहां तक डिस्प्ले क्वालिटी की बात है, OnePlus 8 Pro हाइप को पूरा करता है। 

OnePlus 8 Pro में 4510 mAh battery दी गई है।  यदि इस हैंडसेट की बैटरी कैपेसिटी आपको कम लग रही है तो इसका wireless charging फीचर उस कमी को पूरा कर देता है। इस फीचर से स्मार्टफोन यूजर को अच्छी सहूलियत मिलती है। 

एक बार फुल चार्ज किए जाने पर इस डिवाइस की बैटरी पूरा 1 दिन मुसलसल चल सकती है। जहां तक कैमरा की बात है, OnePlus ने अपने ग्राहकों को बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस देने के लिए कई नए फीचर का परिचय करवाया है।

फोन में मौजूद 48MP + 48MP + 8MP + 2MP Quad primary camera से अच्छी तस्वीरें खींची जा सकती हैं और हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए 16 MP secondary camera दिया गया है। इस फोन में OnePlus 8 version के कैमरा को अपग्रेड करके बेहतर बनाया गया है।

दूसरे 4G स्मार्टफोन के विपरीत, OnePlus 8 Pro में Amazon Alexa का in-built फीचर दिया गया है। इस Voice assistant का उपयोग म्यूजिक सुनने और फोन कॉल करने के लिए किया जा सकता है। इसके जरिए आप दूसरी डिवाइस भी कंट्रोल कर सकते हैं। मजे की बात तो यह है कि यह सारे टास्क बोल कर पूरे करवाए जा सकते हैं। इस हैंड्स-फ्री फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस 'Alexa' कहकर पुकारने की जरूरत होगी।

इस हैंडसेट की बॉडी को वॉटर और डस्ट  रेजिस्टेंट बनाया गया है। इसके अलावा, in-built Alexa का फीचर OnePlus 8 Pro को दूसरे मोबाइल फोन के सामने बेहतर बनाता है।

पक्ष

  • शानदार डिस्प्ले
  • 3168×1440 pixels screen resolution
  • फास्ट चार्जिंग
  • अद्भुत बैटरी परफॉर्मेंस
  • वायरलेस चार्जिंग
  • Dust और water resistant body

विपक्ष

  • दूसरे 4G मोबाइल फोन की तुलना में ज्यादा महंगा
  • सामान्य वीडियो क्वालिटी
  • एवरेज साउंड क्वालिटी
  • डिस्प्ले curves में कुछ समस्याएं

4. Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max

Specifications

  • RAM: 6 GB and 8 GB 
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 720G 
  • Battery: 5020 mAH
  • Screen Size: 6.67 inches
  • Front Camera: 32 MP
  • Rear Camera: 64 MP + 8MP + 5MP + 2MP 
  • Wireless technologies: Bluetooth, WiFi Hotspot
  • Storage: 64 GB and 128 GB
  • Weight: 209 grams 
  • Connectivity: 4G + 3G + 2G

Xiaomi एक चीनी कंपनी है, जो अपने सस्ते और अच्छे मोबाइल फोन के लिए बहुत मशहूर है। Xiaomi Note 9 Pro Max बजट 4G मोबाइल की दुनिया में सम्मोहक फोन है।

 मार्च 2020 में लॉन्च किए गए इस फोन ने 4G मोबाइल मार्केट में अच्छी-खासी पहचान बना ली है।

Qualcomm Snapdragon 720G द्वारा संचालित इस फोन का octa core processor फोन में स्पीड को बढ़ाता है और स्मूथ फंक्शनिंग में मदद करता है।

यह फोन Android 10 पर चलता है। 6GB और 8GB RAM के साथ इस फोन में आपको 128GB internal storage मिलता है। 

Internal storage ज्यादा होने के कारण फोन में डाटा जैसे फोटो और वीडियो स्टोर करने की बहुत जगह दी गई है।यह स्मार्टफोन बिना रुकावट के सुचारू रूप से चलता है। गेम खेलने के शौकीन लोगों ने इस फोन को काफी अच्छी रेटिंग दी है।

Capacitive touch screen और 2400×1800 pixels screen resolution के साथ Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max बड़ी स्क्रीन पसंद करने वालों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। इसकी स्क्रीन 6.67 inch की है, साथ ही 60Hz का refresh rate यूजर को बेहतरीन अनुभव देता है। इसके अलावा, इस 4G स्मार्टफोन का दमदार डिस्प्ले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

फोन में 5020 mAh battery दी गई है। ज़्यादा समय तक चलने वाली बैटरी कैपेसिटी के अलावा, फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करना भी इस फोन की एक बढ़िया खूबी है। फोन में protection के फीचर भी दिए गए हैं। इसमें face unlock के अलावा fingerprint sensor भी दिया गया है।

जहां तक बॉडी के प्रोटेक्शन की बात है, इसका डिस्प्ले  Corning Gorilla glass से बनाया गया है। इसके अलावा फोन की  बॉडी सख्त और splash proof बनाई गई है, जिससे इसे बाहरी तौर पर नुकसान पहुंचने का का खतरा बहुत कम होता है। जहां तक इस फोन के कैमरा की बात है, इस फोन में Xiaomi Redmi Note 9 के कैमरा का upgraded version दिया गया है।

Ultra wide lens, macro lens और depth sensor के साथ इस फोन में 64MP + 8MP + 5MP + 2MP camera दिया गया है, जिससे दमदार तस्वीरें खींची जा सकती हैं। फोन में 32MP front camera भी है, जो परफेक्ट सेल्फी क्लिक करता है। इस हैंडसेट में सभी बढ़िया कैमरा फीचर, जैसे Portrait mode और night mode दिए गए हैं। इस फोन का कैमरा 4K video recording को भी सपोर्ट करता है।

फोन में आपको 3.5mm का हेडफोन jack मिलता है। इस फोन की अच्छी built के साथ-साथ dual sim slot और micro SD slot मिलता है। फोन में FM radio भी दिया गया है। 2020 में आने वाले इस फोन ने कॉम्पिटिशन से भरपूर मार्केट में अपने लिए अच्छी जगह बना ली है। संक्षेप में, Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max कम कीमत का बेहतरीन फोन है।

पक्ष

  • बड़ी स्क्रीन
  • दमदार डिस्प्ले
  • फास्ट चार्जिंग
  • ज्यादा देर चलने वाली बैटरी
  • 3.5mm headphone jack

विपक्ष

  • फोन की बॉडी dust resistant नहीं है
  • Secondary camera में flash नहीं दिया गया है
  • दूसरे 4G मोबाइल की तुलना में ज्यादा  वजनी है
  • Non removable battery

5. Realme X2 Pro

Realme X2 Pro

Specifications

  • RAM: 6 GB 
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855 
  • Battery Power: 4000 mAH
  • Screen Size: 6.5 inches
  • Front Camera: 16MP
  • Rear Camera: 64MP + 13MP + 8MP + 2MP
  • Display Technology: Super AMOLED
  • Storage: 64 GB
  • Weight: 200 grams 
  • Connectivity: 4G

Realme X2 Pro ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इसके शानदार डिजाइन से लेकर तेज processor इसे इन्वेस्टमेंट के  योग्य बनाते हैं। यह बजट 4G स्मार्टफोन, लेटेस्ट Android v9 पर चलता है और इसमें अद्भुत खूबियों का भंडार है। 

इस फोन की देर तक चलने वाली बैटरी का ऐसे लोग लाभ उठा सकते हैं, जिन्हें अपने स्मार्टफोन पर एक समय में कई सारे टास्क करने होते हैं। इस बैटरी की capacity 4000 mAh है।

इस फोन में 50w SuperVooc flash charge दिया गया है, जिसके कारण मोबाइल दूसरे 4G स्मार्टफोन से अलग है।

कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फोन है।

35 मिनट के समय में आप फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हैं। यह डिवाइस सुपरफास्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 855 पर चलता है, जिससे इस फोन पर एक समय में विभिन्न टास्क पूरे किए जा सकते हैं। 

Fast processor होने की वजह से फोन बिना किसी रुकावट  के बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। फोन में हीटिंग की समस्या भी नहीं होती।

इस फोन के साथ आपको 6.5 inches की बड़ी स्क्रीन मिलती है। फोन में super AMOLED display टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। इस फोन पर high definition videos और गेम खेलने से बेहतरीन visual experience मिलता है। इसके अलावा, 90 Hz display के कारण फोन में आपको शानदार और ब्राइट डिस्प्ले मिलता है।

इस 4G डिवाइस में आपको 6GB RAM और 64 GB internal storage दिया जाएगा। डिवाइस में dolby atmos technology फीचर के dual stereo speakers लगाए गए हैं। आप 3.5 mm jack पर या तो हेडफोन कनेक्ट करके या फोन के स्पीकर पर म्यूजिक चला सकते हैं।

इस फोन में दिया जाने वाला 64 MP + 13 MP + 8 MP + 2 MP rear camera फोटोग्राफरों के लिए बेस्ट है। hybrid zoom technology के साथ quad camera setup आपको प्रोफेशनल स्तर की तस्वीरें खींचने में मदद करेगा। जबरदस्त सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP front camera दिया गया है।

फोन में advanced vapour cooling system मौजूद है, जिससे गेम में रुचि रखने वाले लोगों लिए बहुत अच्छा फीचर है। इस फीचर के कारण गेम खेलते समय फोन की हीटिंग बढ़ने का खतरा नहीं रहता है। फोन के बाहरी हिस्से को बेहतरीन डिजाइन दिया गया है। गोरिल्ला ग्लास 5 लगा हुआ यह हैंडसेट देखने में बहुत सुंदर लगता है।

हालांकि यह फोन मध्यम रेंज 4G स्मार्टफोन है, लेकिन फीचर के लिहाज से किसी से कम नहीं है। इसमें तरह-तरह के एडवांस फीचर दिए गए हैं, जो स्मार्टफोन यूजर को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं ।

पक्ष

  • गेमिंग के लिए अच्छा फोन
  • HDR कैमरा
  • Powerful processor
  • Dual stereo speakers
  • फास्ट चार्जिंग

विपक्ष

  • एवरेज फोन कैमरा
  • SD card सपोर्ट नहीं करता
  • यह हैंडसेट water-resistant नहीं है

6. Motorola One Fusion Plus

Motorola One Fusion Plus

Specifications

  • RAM: 6 GB 
  • Processor Performance: Qualcomm Snapdragon 730G 
  • Battery Capacity: 5000 mAH
  • Screen Size: 6.5 inches
  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP 
  • Display Technology: IPS LCD
  • Storage: 128 GB
  • Weight: 210 grams 
  • Connectivity: 2G, 3G, 4G

Motorola One Fusion Plus में भरपूर सॉलिड फीचर और specifications दिए गए हैं। यह फोन अच्छे बैटरी पावर के साथ साथ Edge to edge viewing experience देता है।

अपने जबरदस्त फीचर्स के कारण इस फोन ने भी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शोहरत हासिल की है।

Motorola One Fusion Plus, Google द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह फोन Android version 10 पर चलता है। इस फोन में 5000 mAh battery दी गई है जो लम्बे समय तक चल कर अच्छा battery backup देती है। इसके अलावा यह फोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

एक बार बैटरी पूरी तरह से चार्ज कर लेने के बाद आप इस फोन को काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं

इस फोन में 6.5 inches बड़ी स्क्रीन के साथ full high definition डिस्प्ले मिलता है, जो स्मार्टफोन पर viewing और उपयोग का बढ़िया अनुभव देता है।

Motorola के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 730G display technology दी गई है, जो स्क्रीन पर वीडियो देखना  या गेम खेलना मजेदार होता है। आप इस फोन पर उज्ज्वल  वाइब्रेंट डिस्प्ले का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे ही, जो अपने फोन पर वीडियो देखना पसंद करते हैं उनके लिए यह हैंडसेट बेस्ट रहेगा। इस फोन का रिफ्रेश रेट धीमा होना ही इसकी सबसे बड़ी कमी है, वरना यह फोन हर लिहाज से अच्छा है।

फोन में 64 MP + 8MP + 5MP + 2MP rear camera दिया गया है, जबकि 16MP selfie camera दिया गया है। एक फीचर जो Motorola One Fusion Plus को दूसरे 4G मोबाइल फोन से अलग करता है, वह इसका night mode फीचर है। Front और rear दोनों camera में night mode feature मिलता है।

इस हैंडसेट में dual sim slot दिया गया है। फोन की एक बड़ी खूबी यह है कि यह water-resistant है। इस फोन में बढ़िया क्वालिटी के स्पीकर दिया गया है, जो दमदार bass performance देता है। इस फोन की memory में आपको 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे बढ़ाकर 1TB तक किया जा सकता है।

इस फोन का वजन मार्केट में मिलने वाले दूसरे 4G स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा है, जिसे इस फोन की सबसे बड़ी कमी माना गया है। फोन का कुल वजन 210 ग्राम है। फोन में बढ़िया डिजाइन और पावरफुल फीचर दिए गए हैं, जो इस कमी को पूरा करके इसे कॉम्पिटिशन के काबिल बनाते हैं। फोन में स्पीकर की आवाज बहुत ज़्यादा है। इस फोन में 3.5 mm jack और in built FM radio मौजूद है।

सहूलियत के लिए इस डिवाइस में Google assistant का एक खास बटन दिया गया है। Motorola One Fusion Plus के बढ़िया फीचर्स और मनमोहक डिजाइन उन ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं जो कम बजट में 4G connectivity वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

पक्ष

  • लंबे समय तक चलने वाली बैटरी
  • बड़ी और शानदार स्क्रीन
  • Water resistant body
  • 3.5 mm jack
  • FM radio
  • बढ़िया bass performance

विपक्ष

  • एवरेज वीडियो क्वालिटी
  • एवरेज rear camera
  • Near field communication नहीं दिया गया है
  • वजनदार
  • धीमा refresh rate

7. Samsung Galaxy M21

Samsung Galaxy M21

Specifications

  • RAM: 4 GB and 6 GB 
  • Processor Brand: Exynos 9611
  • Battery: 6000mAH
  • Screen Size: 6.4 inches
  • Front Camera: 20 MP
  • Rear Camera: 48 MP + 8 MP + 5 MP 
  • Display Technology: AMOLED
  • Storage: 64 GB and 128 Gb
  • Weight: 188 grams
  • OS: Android 10.0

साउथ कोरिया का  यह ब्रांड  अपने 4G स्मार्टफोन के लिए ग्राहकों के बीच बहुत मशहूर है। बहुत लम्बे अरसे से इस कंपनी ने बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

Samsung Galaxy M21 बढ़िया डिजाइन के साथ-साथ पावरफुल बैटरी भी देता है। यह फोन उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिन्हें एक समय में अपने मोबाइल फोन पर कई टास्क पूरे करने होते हैं।

यही कारण है कि फोन में अच्छी बैटरी लाइफ भी दी गई है। यदि अच्छे फीचर्स वाला 4जी स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपका बजट कम है तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।

Samsung के इस 4G स्मार्टफोन में AMOLED display technology इस्तेमाल की गई है, जो आपको फोन पर कुछ भी देखने में कई गुना ज़्यादा लुत्फ दे सकती है। इसका डिस्प्ले 6.4 inches का ब्राइट डिस्प्ले है।

इस हैंडसेट में इस्तेमाल की गई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से आप high definition videos आसानी से देख सकते हैं। यह स्मार्टफोन देखने में बहुत सुंदर है और इसके साथ Gorilla glass 3 protection है। जहां तक डिवाइस के रंग और रूप की बात है, Samsung हमेशा अच्छी क्वालिटी देने के लिए जाना जाता है। इस हैंडसेट का डिजाइन बहुत शानदार है।

अपनी पसंद के अनुसार आप इन दो रंगों में से अपना मोबाइल चुन सकते हैं: Midnight Blue और Raven Black। इस फोन में top feature security दी गई है। आप इस फोन का लॉक fingerprint sensor या fast face unlock फीचर से खोल सकते हैं।

दूसरे 4G मोबाइल की तुलना में यह हैंडसेट कम वजनी है और यह Android version 10 पर काम करता है। इस डिवाइस को processor की ब्रांड  Exynos 9611 द्वारा संचालित किया गया है। यही octa core processor Samsung के दूसरे स्मार्टफोन में भी पाया जाता है। परफॉर्मेंस  की बात की जाए तो Samsung Galaxy M21 के प्रोसेसर को एक्सपर्ट्स और ग्राहकों दोनों ही के द्वारा अच्छे रिव्यू मिले हैं।

इस फोन में 20MP selfie shooter के साथ 48MP rear camera दिया गया है, जिसके कारण Galaxy M21 एक बेहतरीन कैमरा फोन कहलाता है। Rear कैमरा के लिए 48MP + 8MP + 5MP का triple setup दिया गया है, जो अच्छी फोटोग्राफी करने में मदद करता है। Galaxy M21 के कैमरा फीचर्स Galaxy M30 के फीचर्स से मिलते-जुलते हैं। 

इस डिवाइस के दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें 4GB RAM और 6 GB RAM के साथ 64 GB और 128 GB का internal storage दिया जाता है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाकर 512 GB तक किया जा सकता है। Samsung के दूसरे स्मार्टफोन की तरह, यह डिवाइस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता। इस फोन में 3.5 mm headphone jack और micro SD card slot दिए गए हैं।

पक्ष

  • बेस्ट बैटरी कैपेसिटी
  • 3.5mm headphone jack
  • Triple camera setup
  • Micro SD card के लिए उपलब्ध स्लॉट
  • FM radio

विपक्ष

  • फोन की बॉडी water resistant नहीं है
  • Non removable battery
  • Wireless charging technology नहीं दी गई है
  • गेमिंग के लिए ज़्यादा अच्छा विकल्प नहीं है

8. Huawei Honor 9i

Huawei Honor 9i

Specifications

  • RAM: 4 GB 
  • Processor: Huawei Kirin 659 
  • Battery: 3340 mAH
  • Screen Size: 5.9 inches
  • Front Camera: 13 MP + 2 MP
  • Rear Camera: 16 MP + 2 MP 
  • Display Technology: LCD
  • Storage: 64 GB
  • Weight: 164 grams 
  • Connectivity: 2G, 3G, 4G,

Huawei Honor 9i मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले 4G स्मार्टफोन में से एक है। इस डिवाइस में 4 कैमरा दिए गए हैं। आमतौर पर कम बजट में इस तरह का कैमरा फीचर नहीं होता है।

यही वजह है कि Huawei Honor 9i खरीदने पर आपका पैसा पूरी तरह से वसूल होगा। इसमें बहुत से बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे इस कीमत में मिलने वाला बेहतरीन फोन बनाते हैं।

यह फोन देखने में सुंदर और स्लीक है। इसमें कई सारी दिलचस्प specifications दिए गए हैं, जिसके कारण इस फोन में पैसे लगाना अच्छा आइडिया  साबित हो सकता है।

Huawei Honor 9i उन यूजर के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है, जो फोन पर मल्टीटास्किंग यानी एक समय में कई सारे टास्क अंजाम देते हैं। इस फोन में Huawei Kirin 659 processor है, जिससे यह फोन सुचारू रूप से बिना किसी रुकावट  के चलता है।

इस डिवाइस में 4GB RAM और 64GB internal storage मेमोरी दी गई है, जिसे बढ़ाया भी जा  सकता हैं। फोन का  ऑपरेटिंग सिस्टम Android Oreo version 8 है।

फीचर से भरपूर इस फोन में 4 कैमरा का कॉम्बिनेशन है। जहां इस कीमत की दूसरी सभी डिवाइस में 3 कैमरा दिए जाते हैं वहीं, Huawei Honor 9i आपको 4 कैमरों का पावर देता है। फोन का rear camera 16MP + 2MP, जबकि front camera 13MP + 2MP है। 16 MP primary camera और 13MP front camera विभिन्न फीचर को सपोर्ट करते हैं, जैसे bokeh mode, night shot, panorama time-lapse आदि ।

फोन का octa core processor मल्टीटास्किंग के लिए बहुत अच्छा है। फोन में 3340 mAh battery दी गई है, जो अच्छी बैटरी लाइफ देती है। इस फोन पर high resolution videos स्ट्रीम किए जाने और गेम खेलने के अलावा कई सारे टास्क बिना किसी समस्या के अंजाम दिए जा सकते हैं।

फोन का डिस्प्ले full high-definition+ LCD display है, जिससे फोन पर कुछ भी देखना मजेदार होता है। फोन की स्क्रीन 5.9 inches की है, जिसे हाथों से पकड़ने में आसानी होती है। इसका full view display Huawei Honor 9i के लिए एक और खूबी है, जो इसे आइडियल हैंडसेट बनाती है।

पक्ष

  • Full view display
  • अच्छी क्वालिटी के rear और front camera
  • बढ़िया डिजाइन
  • Micro USB port
  • 3.5mm headphone jack

विपक्ष

  • छोटी स्क्रीन साइज
  • एवरेज फोन स्पीकर्स
  • फास्ट चार्जिंग नहीं होती
  • एवरेज वीडियो रिकॉर्डिंग
  • Battery drain

9. Realme Narzo 10

Realme Narzo 10

Specifications

  • RAM: 4 GB 
  • Processor: MediaTek Helio G80
  • Battery: 5000 mAH
  • Screen Size: 6.5 inches
  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP 
  • Display Technology: 1600x720 HD
  • Storage: 128GB
  • Weight: 199 grams 
  • Connectivity: 2G, 3G, 4G

Realme Nazro 10 ग्राहकों को कई सारे फीचर देता है। लेटेस्ट स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी से बने इस डिवाइस के फंक्शन, परफॉर्मेंस और लुक्स सभी बहुत अच्छे हैं।

 यह फोन कम कीमत में green, white और blue इन रंगों में उपलब्ध है। फोन के एडवांस फीचर, चमकदार फिनिश और सुंदरता इस डिवाइस को 4G मार्केट का हिस्सा बनाते हैं।

Android version 10 पर चलने वाले इस फोन में dual sim slot दिए गए हैं। इस डिवाइस में 4GB RAM और 128 GB internal storage दिया गया है, जिसको 256 GB तक बढ़ाने की कैपेसिटी दी गई है।

यह फीचर उन लोगों के लिए अच्छा है, जिन्हें फोन में बहुत ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है। यह हैंडसेट MediaTek Helio G80 processor पर चलता है।

यह एक पावरफुल प्रोसेसर है, जिस पर एक साथ तेज गति से कई सारे काम पूरे किए जा सकते हैं।

आप इस फोन पर गेम खेलना, इंटरनेट ब्राउज करना और अपना पसंदीदा टीवी शो बिंज वॉच करना जैसे काम बिना किसी रुकावट  के आसानी से कर सकते हैं। यदि आपको बढ़िया डिस्प्ले  टेक्नोलॉजी का फोन चाहिए तो यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। फोन की स्क्रीन 6.5 inches लम्बी होने के साथ ही 1600 × 720 high definition display technology पेश करती है, जो फोन पर कुछ भी देखने के अनुभव को बेहतर बनाती है ।

Ultra wide angle lens के साथ Realme Nazro 10 काफी दिलचस्प डिवाइस है। आप इसके जरिए दिन या रात में बढ़िया क्वालिटी की पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। इसका 48mp Quad camera 8MP, 2MP और 2MP के कॉम्बिनेशन के साथ बेहतरीन तस्वीरें लेने में सहायता करता है।

फोन में मौजूद 16MP front camera सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए अच्छा है। Realme Nazro 10 में super micro lens के साथ-साथ nightscape mode भी दिया गया है। यह हैंडसेट फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि इसमें कैमरा के एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए हैं।

यह फोन बहुत अच्छी बैट्री कैपेसिटी देने के लिए जाना जाता है। इसकी बैटरी 5000 mAh है। कंपनी दावा करती है कि उपयोग न किए जाने पर इस फोन की बैटरी 39 दिनों तक चल सकती है। इसके अलावा यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Realme Nazro 10 स्मार्ट फीचर्स के साथ तेज रफ्तार processor और अच्छी परफॉर्मेंस देता है। यही वजह है कि भारतीय 4G मोबाइल मार्केट में इस मोबाइल ने  बहुत नाम कमाया है। इस डिवाइस में अनगिनत एडवांस फीचर डाले गए हैं, जो इसे मूल्यवान बनाते हैं।

पक्ष

  • अच्छा बैटरी बैकअप
  • Fast face unlock sensor
  • आकर्षक डिजाइन
  • फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  • गेमिंग के लिए अच्छा विकल्प

विपक्ष

  • फोन का स्पीकर कुछ खास नहीं है
  • Pinhole camera
  • Refresh rate धीमा है

10. Xiaomi Redmi Note 8

Xiaomi Redmi Note 8

Specifications

  • RAM: 4GB 
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 665 
  • Battery Power: 4000 mAH 
  • Screen Size: 6.3 inches
  • Front Camera: 13MP 
  • Primary Camera: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP 
  • Display Technology: IPS LCD
  • Storage: 64GB
  • OS: Android 9 Pie 
  • Weight: 188 grams

Xiaomi Redmi Note 8 कम बजट में बेस्ट 4G connectivity वाला स्मार्टफोन है। इसमें अच्छी ब्रैंड का प्रोसेसर दिया गया है, जो यूज़र को बेहतरीन अनुभव देता है।

 Xiaomi Redmi Note 8 तेज गति से चलता है। इसकी बनावट से लेकर autofocus जैसे कैमरा फीचर इसे इन्वेस्टमेंट के काबिल बनाते हैं।

इस स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट मिलते हैं। पहला 4GB RAM और 64GB storage और दूसरा 6GB RAM और 128GB internal storage का होता है। इंटरनल स्टोरेज की मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यही कारण है कि Xiaomi Redmi Note 8 मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले 4G स्मार्टफोन में से एक है। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी वाले फोन की जरूरत हो तो यह फोन आपके लिए सही रहेगा।

इस हैंडसेट में Gorilla glass 5 प्रोटेक्शन दिया जाता है, जो लम्बे समय तक चलता है। यह फोन बेहतरीन रंगों में मिलता है जैसा कि Neptune blue. कम बजट में मिलने वाले सस्ते 4G फोन की रेंज में इस मोबाइल को बढ़िया डिजाइन दिया गया है। इस हैंडसेट में स्टाइल है। 6.3 inches की बड़ी स्क्रीन के साथ यह फोन 2340 X 1080 pixels resolution से देखने का अच्छा एक्सपीरियंस देता है।

Primary camera में 48MP (wide), 8MP (ultrawide), 2MP (macro) और 2MP (depth) होने के कारण यह एक से बढ़ कर एक तस्वीरें क्लिक करने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा फोन के कैमरा में autofocus का फीचर भी है, जो आपको उम्दा क्वालिटी की तस्वीरें देगा। फोन में LED flash feature के साथ 13MP front camera दिया गया है, जिससे आप परफेक्ट सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

सिक्योरिटी फीचर की बात की जाए तो इस रेंज में मिलने वाले दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में Xiaomi Redmi Note 8 face detection सिक्योरिटी फीचर देता है। इसके अलावा इसमें fingerprint scanner और proximity sensor भी लगाया गया है। इस फोन में FM radio भी मिलता है।

Xiaomi Redmi Note 8 में dual sim slots दिए गए हैं जो 2G 3G aur 4G connectivity देते हैं। इस फोन में micro SD card slot भी दिया गया है। इसमें NFC फीचर नहीं है जो इसे इस रेंज के दूसरे फोन से अलग करता है। फोन में non removable battery है।

फोन की बैटरी लाइफ अच्छी होने के कारण एक बार चार्ज किए जाने के बाद इस डिवाइस देर तक चलता है। Xiaomi Redmi Note 8 आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने के काबिल हैं। इसके आकर्षक डिजाइन और उम्दा फीचर्स इसे मूल्यवान स्मार्टफोन बनाते हैं।

पक्ष

  • बेहतरीन डिजाइन
  • तेज-रफ्तार processor
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • फीचर्स से भरपूर कैमरा
  • Dual-sim
  • Micro SD slot

विपक्ष

  • Non removable बैटरी
  • सामान्य वीडियो रिकॉर्डिंग
  • NFC नहीं है

सामान्य प्रश्न

1.सबसे बेस्ट 4G मोबाइल कौन-सा है?

आजकल मोबाइल मार्केट में 4G स्मार्टफोन बड़ी संख्या में मौजूद हैं। Samsung, Motorola, OnePlus और Xiaomi जैसी कंपनियों ने बेहतरीन फीचर और अच्छी डिजाइन वाली डिवाइस के साथ इस मार्केट में अच्छी-खासी जगह बना ली है। यही कारण है कि अपनी जरूरत के अनुसार बेस्ट 4G मोबाइल चुनना बहुत  मुश्किल हो होता जा रहा है। इन सभी डिवाइस में cutting edge technology और बेहतरीन designs दिए जाते हैं। 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से आप तेज-रफ्तार कनेक्टिविटी के साथ इंटरनेट से जुड़े रहते हैं। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि कौन-सा डिवाइस आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है तो हमारी सलाह है कि आप लिस्ट में दिए गए best selling मोबाइल फोन के फीचर और specification के बारे में अच्छी तरह पढ़ कर फैसला करें।

2. कैसे मालूम किया जाए के फोन 4G है या 5G?

यह प्रश्न स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा अक्सर पूछा जाता है। जहां तक Spectrum और frequencies की बात है, 4G और 5G एक-दूसरे से बहुत अलग होते हैं। यह पता लगाना जरूरी है कि आपका फोन 4G या 5G में से किस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। पता लगाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं। वहां जा कर mobile networks ऑप्शन चुने और network mode को चेक करें। Network selection mode में आपको इस प्रश्न का उत्तर आसानी से मिल जाएगा। आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि आप फोन खरीदने से पहले ही इस बात का सही आइडिया  ले लें कि फोन किस नेटवर्क टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

3. 4G और LTE में से क्या बेहतर होता है?

अक्सर स्मार्टफोन यूजर इन दो शब्दों 4G और LTE का मतलब ढूंढ़ते नजर आते हैं। 4G का मतलब fourth generation होता है, जबकि LTE long term evolution का short form होता है। अगर आपको अच्छी connectivity और फास्ट इंटरनेट की जरूरत है तो 4G LTE से बेहतर ऑप्शन होता है। 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन खरीदने के बाद आपका फोन पर इंटरनेट इस्तेमाल करने का पूरा अनुभव ही बदल जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप 4G कनेक्शन का असल जादू देखना चाहते हैं तो आपको ऐसा फोन खरीदना चाहिए जो 4G technology को पूरी तरह से सपोर्ट करता हो।


10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>