• Home
  • Blog
  • सबसे अच्छा एंड्रॉयड फोन

सबसे अच्छा एंड्रॉयड फोन

भारत में सबसे अच्छा एंड्रॉयड फोन

0 comments

पढ़ें: English

Edited by Piyush kashyap, Reviewed by Shashank


आज मार्केटमें इतनी कंपनियों के smartphone उपलब्ध हैं कि आपको अपनी जरूरत और अपने बजट के अनुसार smartphone ढूंढने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा ।

इन्हीं smartphone में अगर देखे तो हमें सबसे ज्यादा Android operating system पर चलने वाले smartphone ज्यादा मिलेंगे बजाय iOS जैसे operating system पर चलने वाले ।

Android operating system based smartphone यूज़र्स की सबसे अच्छी पसन्द इसलिए है क्योंकि इसमें यूज़र्स को अपने अनुसार के App और परफॉर्मेंस के smartphone काफी कम कीमत और अच्छे आकर्षक डिजाइन में मिल जाते हैं । 

कुछ शानदार android smartphone तो अविश्वसनीय एक्सपीरियंस , शानदार display , दमदार sound क्वालिटी , fast charging , wireless charger , शानदार processing speed और दमदार camera फीचर्स के साथ मिलते हैं ।

जो किसी ओर OS में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।
यह smartphone सच में शानदार अनुभव देते हैं और शानदार तरीके से इंटरटेनमेंट करते हैं । 

mobile phone

अगर आप एक शानदार Android smartphone लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको बहुत सी basic जानकारी होना आवश्यक है। कुछ ऐसे शानदार फ़ीचर्स की जानकारी भी होनी चाहिएं जिसे आप कभी मिस नहीं करना चाहेंगे । एक शानदार android phoneआपका ऐसा पार्टनर्स है जो आपको कभी भी कही भी फेल नहीं होने देता है ।

यह आपका साथ एक ऐसे व्यक्ति के जैसे देता है जो आपका काम ,आपकी चाहीगई जानकारी तुरन्त प्रभाव से उपलब्ध करवाता है। आपके शानदार और कभी न भूलने वाले मूवमेंट को अपने शानदार camera में कैद करके आपको खुशी प्रदान करता है। जब आपका दिन सबसे खराब होता है तब यही एक ऐसा साथी होता है जो आपके दिन को शानदार बनाता है ।

एक smartphone आपकी आवश्यकताओंको जानता है और उन्हें तुरन्त पूरा भी करता है। यह आपके बिजनेस और आपकी पढ़ाई का भी ध्यान रखता है और एक बराबर पार्टनरकी भूमिका निभाता है । ज्यादातर डिजिटल प्रोडक्ट्स में आप देखते हैं कि जैसे-जैसे उनकी क्वालिटी बढ़ती जाती है वैसे-वैसे ही उनकी कीमत भी बढ़ने लगती है , जो कई बार आपके बजट के बाहर होती है ।

कुछ शानदार premium smartphone खुद की रेंज में शानदार प्रीमियम सर्विस उपलब्ध करवाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन है जो कम कीमत में बेहतरीन प्रीमियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं । एक शानदार स्मार्टफोन को सिर्फ high resolution और बढ़िया camera क्वालिटी से हीनहीं जाना जा सकता है बल्कि इसके लिए इसमें और भी दूसरे यूज़फुल शानदार फीचर्स होने आवश्यक हैं ।

कुछ smartphone में शानदार display quality और camera quality होती है लेकिन जब उनकी performance की बात की जाती है तो वे इसमें सबसे नीचे रैंकमैं आते हैं । जबकि किसी भी smartphone की सबसे जरूरी बात यह होती है की उसकी रैंकक्या है ?

आपकी इन्हीं सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ शानदार और popular brands के smartphoneकी एक list बनाई है जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करती है और आपको एक शानदार ऑल इन वन smartphone चूज करने में हेल्प करती है ।

इसमें‌ यूज़र्स के अनुभवों के आधार पर क्या इसके दमदार फीचर्स हैं और क्या इसमें कमियां हैंइन्हें भी शामिल करने की कोशिश की है । ये सभी smartphone आपको शानदार और एक्स्ट्राऑर्डिनरी सर्विस उपलब्ध करवाते हैं ।

सबसे अच्छा एंड्रॉयड फोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Samsung Galaxy S20 plus का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Samsung Galaxy S20 Plus

Samsung Galaxy S20 Plus

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 12 GB
  • Internal Memory: 128 GB
  • Screen Size: 6.7 inches
  • Screen Type: AMOLED
  • Battery Power: 4500mAH
  • Rear Camera Lens 1: 64MP
  • Read Camera Lens 2: 64MP+12MP+12MP
  • Front Camera: 10MP
  • Processor: Snapdragon 865
  • Expandable Storage: 1 TB

Samsung की galaxy s20 सीरिज़ शानदार और आकर्षक फीचर्स उपलब्ध करवाने के लिए जानी जाती है । इसी सीरिज़ का samsung galaxy s20 plus smartphone आपको ही नहीं हर किसी को अपना दीवाना बना सकता है ।

इसकी स्लीक लुकिंग डिजाइन आपको एक आत्मविश्वास देता है और साथ ही साथ इसकी camera quality भी आपको कभी निराश नहीं करेगी ।

अगर इसके सिस्टम की बात करें तो वो तो सुपर है और इसकी परफॉर्मेंस काफी शार्प है । यह एक ऐसा smartphone है जो पूरे दिन आपका बहुत ही अच्छे से साथ निभा सकता है ।

इसकी crystal display आपकी आंखों का ख्याल रखती है जिससे smartphone को यूज करते समय आपकी आंखों पर ज्यादा दबावनहीं पड़ता ।

इसकी प्राइस थोड़ी ज्यादा है लेकिन फिर भी यह आपको इसकी प्राइस से बहुत ज्यादा अच्छा अनुभव प्रदान करता है ।इसमें Snapdragon 865 के दमदार processor का उपयोग किया गया है साथ ही साथ इसे और भी दमदार बनाने के लिए इसमें आपको 12 GB की powerful RAM मिलती है।  

इसकी शानदार display 6.7 इंच की है जो 120 Hz AMOLED technology के साथ आती है । इसके टॉप पर infinity punch hole इसकी डिजाइन को और भी जबरदस्त बना देता है । इस smartphone की फंक्शनिंग इतनी शानदार है कि एक बार तो आप इसकीफिनिशिंग पर मर जाएंगे । 

इसमें आपको 128 GB का internal storage मिलता है जिसे आप 1 Tb तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 4500 mah power की battery का उपयोग किया गया है जो इसे लंबे समय तक चलाए रखती है । इसमें आपको android latest version मिलता है । यह android 10 पर रन करता है जिसके शानदारयूजेस किसी भी यूज़र को पागल बनाने के लिए काफी है ।

samsung galaxy s20 का camera सच में बहुत ही इंप्रेसिव और शानदार फीचर्स से लैस है । इसके 64 mp के back camera की मदद से आप ले सकते हैं शानदार फोटो और अमेजिंग वीडियो रिकॉर्डिंग, जिसमेँ यह छोटी से छोटी डीटेल्स भी कैप्चर करता है और इसकी picture quality तो ऐसी है कि कोई दूसरा smartphone इससे बराबरी नहीं कर सकता ।

इसका space zooming फीचर्स दे आपकी फ़ोटो को 30 गुना ज्यादा जूम करने की सुविधा । इसका bokeh video features आपके वीडियो और फोटो को दे एक अमेजिंग टच। इसमें आपको फोटो लेते समय फोकस से सम्बंधित कुछ समस्या आ सकती है जो परफॉर्मेंस नहीं है यह सिर्फ एक बग है जो कुछ अपग्रेड के बाद स्वयं ही ठीक हो जाएगा ।

इसकी स्क्रीन के punch hole में आपको selfie camera मिलता है जो 10 mp का है जो आपको दे फ्रेश और सुंदर फोटो।
आज मार्केट में इतनी कम्पनियों के smartphone उपलब्ध हैं की आपको अपनी जरूरत और अपने बजट के अनुसार smartphone ढूंढने में किसी परेशानी का सामनानहीं करना होगा ।इन्हीं smartphone में अगर देखे तो हमें सबसे ज्यादा android operating system पर चलने वाले स्मार्टफोन ज्यादा मिलेंगे बजाय OS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले ।

Android operating system बेस्ड मोबाइल यूज़र्स की सबसे अच्छी पसन्द इसलिए है क्योकि इसमें यूज़र्स को अपने अनुसार के àpp और परफॉर्मेंस के smartphone काफी कम कीमत और अच्छे आकर्षक डिजाइन में मिल जाते हैं । कुछ शानदार android mobile phone तो अविश्वसनीय एक्सपीरियंस , शानदार display quality , दमदार sound quality , फ़ास्ट charging , wireless charging , शानदार processing speed और दमदार camera features के साथ मिलते हैं ।

जो किसी और OS में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। ये smartphone सच में शानदार अनुभव देते हैंऔर शानदार तरीके से एंटरटेनमेंट करते हैं । अगर आप एक शानदार android smartphone लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको बहुत सी बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। कुछ ऐसे शानदार फ़ीचर्स की जानकारी भी होनी चाहिए जिसे आप कभी मिसनहीं करना चाहेंगे ।

एक शानदार android smartphone आपका ऐसा पार्टनर है जो आपको कभी भी कही भी फैल नहीं होने देता है । यह आपका साथ एक ऐसे व्यक्ति के जैसे देता है जो आपका काम ,आपकी चाही गई तुरन्त प्रभाव से उपलब्ध करवाता है। आपके शानदार और कभीन भूले जाने वाले मूवमेंट को अपने शानदार कैमरे में कैद करके आपको खुशी प्रदान करता है।

जब आपका दिन सबसे खराब होता है तब यही एक ऐसा साथी होता है जो आपके दिन को शानदार बनाता है । एक स्मार्टफोन आपकी आवश्यकताओं को जनता है और उन्हें तुरन्त पूरा भी करता है। यह आपके बिज़नेस और आपकी पढ़ाई का भी ध्यान रखता है और एक बराबर पार्टनर की भूमिका निभाता है ।

ज्यादातर डिजिटल प्रोडक्ट में आप देखते हैं कि जैसे-जैसे उनकी क्वालिटी बढ़ती जाती है वैसे- वैसे ही उनकी कीमत भी बढ़ने लगती है , जो कई बार आपके बजट के बाहर होती है । कुछ शानदार प्रीमियम smartphone खुद की रेंज में शानदार प्रीमियम सर्विस उपलब्ध करवातेहैं लेकिन कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन है जो कम कीमत में बेहतरीन प्रीमियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं ।

प्रीमियम क्वालिटी फोन की सिक्योरिटी की बात करें तो इसमें आपको face scanner , fingerprint unlock system मिलता है जो इसे fully secured बनाता है। Samsung galaxy S20 plus के बारे में छोटी-छोटी जानकारियां जो आपको जानना जरूरी है

पक्ष

  • शानदार AMOLED 6.7 inch की display|
  • शानदार battery backup|
  • अमेजिंग camera फीचर्स|
  • इसके camera में आपको वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए शानदार रिकॉर्डिंग फीचर्स मिलतेहैं ।
  • अच्छा internal storage|
  • इसकी सबसे अच्छी बात तो यह कि यह 5 G connectivity के साथ आता है ।

विपक्ष

  • थोड़ा महंगा है ।
  • जब इसे रिफ्रेश करते हैंतो यह थोड़ा ज्यादा टाइम लेता है।
  • इस smartphone का लुक ज्यादा अच्छा नहीं है ।
  • photo लेते समय camera अच्छे से फोकस नहीं हो पाता ।

2. OnePlus 8 Pro

OnePlus 8 Pro

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 8GB
  • Internal Memory: 128GB
  • Screen Size: 6.78 inches
  • Screen Type: AMOLED
  • Battery Power: 4510mAH
  • Rear Camera Lens 1: 48
  • Read Camera Lens 2: 48MP+8MP+48MP+5MP
  • Processor: Android v10
  • Operating System: Qualcomm Snapdragon 865
  • Wireless Charging: Yes

Oneplus brand अपने यूज़र को android में कुछ शानदार और अमेजिंग फीचर्स उपलब्ध करवाता है । oneplus 8 pro इस ब्रांड का सबसे महंगा और इंप्रेसिव smartphone है ।

यह कुछ अफॉर्डेबल और हाईली एक्सपेंसिव flegship smartphone में से एक है ।  यह attractive smartphone आपको शानदार resolutions , impressive camera design , और शानदार battery backup जैसी सुविधा के साथ मिलता है।

onePlus 8 pro smartphone Snapdragon 865 CPU processor के साथ आता है जो इसे दूसरे smartphone के मुकाबले एप्स को काफी स्मूथली बनाता है ।

यह operating system OS based brand 10 v Operating system के साथ आता है जो आपके smartphone को फास्ट और काफी अट्रैक्टिव बनाता है । 

इसकी 6.78 इंच की OLED display जो आपके देखने के अनुभव को पूरी तरह से बदल कर रख देगी । इसकी रिफ्रेश भी काफी अच्छी है । यह 120 Hz की refresh rate के साथ काम करता है । यह 8 GB RAM और 128 GB internal storage के साथ आता है ।

फोन dual sim के साथ 5 G connectivity को सपोर्ट करता है । यह आपको तीन camera सिस्टम के साथ मिलता है जिससे आप काफी इंप्रेसिव शॉट ले सकते हैं। इसमें आप high quality HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकतेहैं वो भी शानदार टूल्स औरजबरदस्त zooming features के साथ ।

इसका 48 mp का high quality कैमरा 4K video भी शूट कर सकता है वो भी slow motion features के साथ । आप इसमें शानदार time lapse video भी shot कर सकते हैंवो भी अलग-अलग रेजोल्यूशन के साथ । इसके अलावा भी इसमें कुछ शानदार camera features को शामिल किया गया है जैसे कि - detect and focus , ultrashot HDR , cat and dog face detection , AI scene detection , raw image और इसके अलावा भी बहुतसे शानदार features को इसमें शामिल किया गया है ।

oneplus 8 pro आपको waterproof जैसी शानदार technology के साथ मिलता है जिससे आप बारिश के मौसम में भी बिंदास रह सकते हैं । यह wireless charger system और 4510 mah की दमदार battery के साथ आता है । इसमें चार्जिंग की टेक्नोलॉजी को लगातार होते वायर चेंज से अपग्रेड करके इसे wireless बनाया गया है ।

इसमें आपको alexa के साथ connect होने की सुविधा भी मिलती है जिसके कारण आपका काफी काम आसान हो जाता है । जिससे आप अपनी voice command के सहारे अनेक features को काम ले सकते हैं । इसके Glacial green handset का स्टाइलिश लुक काफी स्लीक और यूनिक है ।

इसका design और इसके सिस्टम फीचर्स मिलकर इसे अमेजिंग smartphone बनाते हैं । यह अपने कस्टमर को दूसरे और भी महंगे smartphone से भी ज्यादा शानदार unique system और मजेदार फीचर्स उपलब्ध करवाता है । कुल मिलाकर हम कह सकते है कि इस कीमत में यह smartphone सबसे शानदार और बेहतर smartphone है कस्टमर के लिए ।

पक्ष

  • शानदार चमकदार display है|
  • इसकी refresh rate बहुत अच्छी है । इसकी refresh rate 120 Hz है ।
  • अच्छी और लम्बी battery life है |
  • जबरदस्त परफॉर्मेंस है |
  • इसमें आपको फ़ास्ट charge की सुविधा मिलती है वो भी wireless technology के साथ उपलब्ध है।

विपक्ष

  • OnePlus smartphone बहुत ही ज्यादा महंगा है ।
  • फ्रंट camera quality अच्छी नहीं है ।

3. Samsung Galaxy Note 10 Plus

Samsung Galaxy Note 10 Plus

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 12GB
  • Internal Memory: 256GB
  • Display size: 6.8 inches
  • Resolution: 1440 x 3040 pixels
  • Battery capacity: 4300mAH
  • Processor: Samsung Exynos 9825
  • Front Camera: 10MP
  • Rear Camera: 12MP+16MP+12MP+0.3MP
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Fast charging: Yes

Android smartphone की दुनिया में samsung galaxy note 10 plus को शानदार अमेजिंग फ़ीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है ।

इसे पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरीके से use करने के लिए बनाया गया है। इसे स्पेशल मल्टी टास्किंग के लिए ही डिज़ाइन किया गया है ।

इसमें आपको मिलता है पावरफुल processor और अपग्रेड s pen जो smartphone यूज़र्स को और भी ज्यादा मॉर्डन बनाता है ।

यह इंफिनिटी O की शार्प display के साथ आता है । इसका फ्रंट कैमरा इसकी स्क्रीन में एक होल में आपको मिलता है । अगर बात करें इसकी स्क्रीन की तो इसमें आपको 6.8 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है , जो QHD + resolution के साथ आती है ।

इसमें stereo speakers का उपयोग किया गया है जो आपके वीडियो देखने के अनुभव को कई गुना बढ़ा देता है । यह आपको लेटेस्ट OS पाई के साथ मिलता है । इसका शानदार S पेन दे आपको मोबाइल चलाने का एक अलग ही अन्दाज जिसकी सहायता से आप कंटेंट को सेलेक्ट कर सकते हैं और स्क्रीन पर jot down भी कर सकते हैं ।

SAmsung galaxy note 10 pro आपको quad camera system के साथ मिलता है । इसका प्राइमरी camera sensor शानदार resolution देता है साथ ही साथ यह आपको शानदार autofocus के साथ image stabilization की फ़ोटो प्रोवाइड करवाता है । इसके 10 mp सेल्फी camera के साथ आप शानदार और डेप्थ सेल्फी ले सकते हैं।

इसका कैमरा लो लाइट में भी शानदार तरीके से काम करता है । इसमें आपको 12 GB की शानदार RAM मिलती है जो मल्टीटास्किंग को काफी पावरफुल बनाती है । इसकी 4300 mah की battery आपको सभी एप्स काम में लेने और मूवी देखने का मजा दे वह भी बिना किसी रुकावट के साथ । इसमें 25 w का चार्जर आता है जो आपको दे शानदार fast charging की सुविधा । जिससे आप इसे कुछ मिनट में charge करके इसे पूरे दिन काम में ले सकते हैं । 

पक्ष

  • शानदार चमकीली AMOLED display है |
  • इसकी S Pen टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया गया है।
  • बहुत अच्छी proccessing स्पीड है |
  • दमदार camera फ़ीचर्स|
  • शानदार तरीके से आप इसमें मल्टीटास्किंग का आनंद ले सकते हैं ।
  • लम्बी battery लाइफ है|

विपक्ष

  • काफी महंगा है|
  • इसका डिज़ाइन काफी कुछ बॉक्स जैसा है यानीयह थोड़ा मोटा है|
  • S pen में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है , ये सिर्फ बनावटी जैसा ही है ।

4. Vivo IQOO 3 5G

Vivo IQOO 3 5G

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 8GB
  • Internal Memory: 128GB
  • Display size: 6.44 inch
  • Resolution: 1080x2400 pixels
  • Battery capacity: 4440mAH
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 865
  • Front Camera: 16MP
  • Rear Camera: 48MP+13MP+13MP+2MP
  • Operating System: Android 10
  • 5G connectivity: Yes

iQoo 3 vivo का शानदार smartphone है जो यूज़र्स को काफी पसंद आता है । iqoo 3 कुछ ऐसे शानदार फ़ीचर्स के साथ आता है जिसके कारण यह अपने कम्पीटिटर को काफी पीछे छोड़ देता है ।

इसमें आपको शानदार proccesor और 5 G connectivity की सुविधा मिलती है । इसे metallic body के साथ बनाया गया है जो इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाता है ।

इसमें आपको 6.44 इंच की AMOLED display मिलती है । इसकी स्क्रीन पर आपको सेल्फी camera के लिए एक punch holl मिलता है ।

इसकी screen की सुरक्षा के लिए coning Gorilla glass 6 से कवर किया गया है जो इसे दे हाई प्रोटेक्शन और एक्स्ट्रा फिनिशिंग फिनिसिंग ।

यह आपको तीन अलग-अलग कलर में मिलता है - 
1. Tornado Black
2. Volcano Orange
3. Quantum silver

iQoo 3 smartphone quad camera फ़ीचर्स के साथ आता है जो फेयरली इम्प्रेसिव और अनेक दूसरे फ़ीचर्स के साथ आता है । इसमें 48 mp sony IMX 582 camera sensor को काम में लिया गया है । इसके सेकंडरी कैमरा में आपको मिले optical zoom और digital zoom ।

इसके कैमरे में उपलब्ध सुपर steady motion features जो दे आपको शानदार video recording बिना किसी डिस्टरबेंस के । इसमें आपको शानदार कैमरा फ़ीचर्समिलते हैं । इसमें 4440 mah की पावरफुल battery काम ली गयी है । इसे फ़ास्ट charge करने लिए इसमें आपको 55W का पावरफुल charging system मिलता है । जो इसे कुछ ही मिनट में चार्ज कर सकता है ।

अगर बात करें इसके processor की तो इसमें snapdragon 865 CPU जैसे पावरफुल processor का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी परफॉर्मेंस स्पीड को कई गुना बढ़ा देता है ।
यह smartphones दो वैरियंट 8 GB और 12 GB RAM के साथ मिलता है । इसमें लेटेस्ट UFS 3.1 storage का उपयोग किया गया है । यह smartphone 5G connectivity के साथ आता है ।

पक्ष

  • दमदार processor|
  • शानदार प्रीमियम लुक|
  • Fast charging की सुविधा|
  • 5 G connectivity की सुविधा भी मिलती है।
  • बड़ी display|

विपक्ष

  • इसका camera कम रोशनी में अच्छे से काम नहीं करता है |
  • इसमें आपको nightmode जैसी सुविधा भी नहीं मिलती है|
  • इसमें पहले से ही blotware install मिलता है ।

5. Realme DE Super Zoom

Realme DE Super Zoom

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 8GB
  • Internal Memory: 128GB
  • Display size: 6.57 inches
  • Display type: Full HD+
  • Battery capacity: 4200mAH
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855+ Processor
  • Front Camera: 32MP + 8MP
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 8MP + 2MP
  • Operating System: Android 10
  • Colours: Arctic White, Glacier Blue

Realme अपने powerful और शानदार डिज़ाइन के smartphone के साथ बाजार में एक अलग ही पहचान रखता है। realme के super zoom smartphone को फोटोग्राफी को मजेदार बनाने के लिए ही बनाया गया है ।

यह आपको 2 कलर के वैरियंट में मिलता है -
1. Arctic white
2. Glacier Blue

इसमें आपको 6.6 इंच की dist मिलती है जो इसे एक शानदार अल्ट्रा स्मूथ लुक देती है । इसकी स्क्रीन फुल hd यानी 1080 × 2400 pixel को सपोर्ट करती है ।

जिससे आपको मिले एक शानदार viewing quality । यह android 10 version पर रन करता है । साथ ही साथ इसमें आपको 12 Gb की RAM जो snapdragon 855+ SoC processor के साथ मिलती है जो इसकी परफॉर्मेंस में चार चांद लगा देती है ।

यह quad camera system के साथ आता है । 64 mp का इसका प्राइमरी camera दूसरे camera फ़ोन से ज्यादा zooming को सपोर्ट करता है । जो ले एक दम क्लियर और शानदार फ़ोटो वो भी शानदार डेप्थ के साथ । इसका x3 ज़ूम सिस्टम 60 गुना hybrid और 5 गुना optical zoom की फैसिलिटी देता है ।

सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में dual camera का इस्तेमाल किया गया है । साथ ही साथ इसमें आप low light में भी शानदार फ़ोटो ले सकतेहैं । यह 4200 mah की पॉवरफुल battery और 30 w के पावरफुल charger के साथ आता है । इसमें अनेक प्रकार के connectivity options उपलब्ध है जैसे - 4G , wifi , bluetooth , usb , gps आदि। 

पक्ष

  • यह शानदार zoom quality कैमरा के साथ आता है|
  • स्टाइलिस और आधुनिक लुक|
  • फास्ट charging|
  • शानदार processor|
  • प्रभावशाली users interface|
  • एक अच्छा बजट फोन|

विपक्ष

  • Camera quality ज्यादा अच्छीनहीं है |
  • इसमें 5G connectivityनहीं है|
  • यह फोन थोड़ा भारी हो सकता है ।

6. Google Pixel 3A

Google Pixel 3A

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Memory: 64GB
  • Display size: 5.6 inches
  • Resolution: 1080 x 2220 pixels
  • Battery capacity: 3000mAH
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 670
  • Front Camera: 8MP
  • Rear Camera: 12.2MP
  • Operating System: Android 9 Pie
  • 5G connectivity: No

Google pixel 3 google का एक शानदार smartphone है । इसकी बॉडी को polycarbonate से बनाया गया है जिससे यह काफी मजबूत और हल्की है । जिससे इसका लुक एक शानदार प्रीमियम फ़ोन जैसा ही लगता है ।

इसमें आपको 5.6 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है । जिसका बॉडी और स्क्रीन रेश्यो 18.5 : 9 है । यह आपको FHD resolution के साथ मिलती है ।

इसके प्रोटेक्शन के लिए इसे Dragontrail Glass का उपयोग किया गया है । इसके रियर में fingerprint scanner का उपयोग किया गया है ।

इसमें सिंगल 12.2 mp का camera जो LED FLAS LIGHT के साथ मिलता है । इसका google स्टिकी और AI टेक्नोलॉजी शानदार फ़ोटो क्वालिटी देता है ।

इसके अलावा इसके कैमरे में आपको night sight , playground , photobooth जैसे फ़ीचर्स मिलतेहैं । इसमें आप motion pictures भी ले सकते हैं । यह 3000 mah की battery और 18 w के charger के साथ आता है। इस smartphone में mid-range qualcomm snapdragon 670 soc processor का इस्तेमाल किया गया है ।

4 gb ram और 64 gb internal storage भी मिलता है । इसे आप cloud storage जैसी सर्विस का उपयोग करके बढ़ा भी सकते हैं । इसमें आपको शानदार sound quality मिलती है साथ ही साथ यह लेटेस्ट android version pie पर रन करता है । 

पक्ष

  • शानदार camera क्वालिटी|
  • शानदार features |
  • Stereo speakers |
  • इसे लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड किया जा सकता है।
  • अच्छी battery लाइफ|

विपक्ष

  • ज्यादा महंगा है|
  • storage capacity बहुत कम है|
  • अच्छी processing speed भी नहीं है ।

7. Asus ROG Phone 2

Asus ROG Phone 2

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 8GB
  • Internal Memory: 128GB
  • Display size: 6.59 inch
  • Resolution: 1080 x 2340 pixels
  • Battery capacity: 6000mAH
  • Processor: 2.6GHz Octa-core Snapdragon 855+ SoC
  • Front Camera: 24MP
  • Rear Camera: 48MP + 13MP
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Fast charging: No

इसे खासकर गेमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है । इसमें आपको 6.59 इंच की फुल hd+ AMOLED display मिलती है वो भी शानदार resolution के साथ । इसकी refreshing rate 120 Hz है ।

इसमें on display fingerprint scanner लगाया गया है जो थोड़ा धीमा काम करता है लेकिन इसका face unlock system काफी अच्छा काम करता है । इसमें आपको 3.5 mm का audio Jack मिलता है। इसमें आपको type c port चार्जर और usb की सुविधा भी मिलती है।

इसमें snapdragon 855+ soc processor का उपयोग किया गया है । इसमें आपको UFS 3.0 storage मिलती है । यह smartphone दो वैरियंट में आता है - 8GB ram और 128 GB rom तथा 12Gb ram और256 Gb rom के साथ आता है । 

आपके gaming experiences के लिए इसमें 6000 mah की बैटरी का उपयोग किया गया है । यह smartphone android 9 pie पर रन करता है।

पक्ष

  • गेमिंग के लिए शानदार फ़ोन है|
  • मजबूत और शानदार डिज़ाइन|
  • शानदार refresh rate |
  • शानदार battery क्षमता|
  • अच्छी स्टोरेज storage क्षमता|

विपक्ष

  • रोजाना use करने वाले के लिए बहुत भारी है।
  • इसमें wireless charging की सुविधा भी नहीं मिलती है।
  • वाटरप्रूफ नहीं है|
  • कम रौशनी में कैमरा अच्छी फ़ोटो नहीं ले सकता है।

8. Xiaomi Mi 10

Xiaomi Mi 10

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 8GB
  • Internal Memory: 128GB
  • Display size: 6.67 inch
  • Resolution: 1080x2340 pixels
  • Battery capacity: 4780mAH
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 865
  • Front Camera: 20MP
  • Rear Camera: 108MP + 13 MP + 2MP + 2MP
  • Operating System: Android 10
  • 5G connectivity: Yes

यह एक flagship smartphone है जो शानदार डिज़ाइन के साथ आता है । इसमें आपको 6.67 इंच की AMOLED display मिलती है जो high resolution के साथ आती है। इसमेंआप फुल Hd+ 2340 × 1080 pixel

की display का आनंद ले सकते हैं । इसमे लेटेस्ट snapdragon 865 soc processor और LPDDR5 RAM का उपयोग किया गया है ।इसमें 5.0 ufs starage का उपयोग किया गया है साथ ही साथ यह 5 G connectivity की सुविधा के साथ आता है ।

यह दो वैरियंट में मिलता है एक में यह 8 gb ram और 128 gb rom तथा दूसरे वैरियंट में यह 256 gb rom के साथ मिलता है ।  इसका camera फ़ीचर्स काफी शानदार है । इसमें प्राइमरी camera 108 mp के साथ आता है जो शानदार इमेज लेता है ।

इसकी refresh rate 90Hz है जो काफी अच्छी है ।इसमें 4780 mah की पावरफुल battery का उपयोग किया गया है । साथ ही साथ इसमें 3.0 क्विक और 30 w पॉवर के फ़ास्ट charger की सुविधा भी मिलती है । यह सचमें एक बहुत ही शानदार gaming smartphone है ।

पक्ष

  • अट्रैक्टिव डिज़ाइन|
  • दमदार परफॉर्मेंस|
  • फ़ास्ट wireless charging जैसी सुविधा उपलब्ध है।
  • दिन में कैमरे शानदार काम करता है।
  • फ़ास्ट face recognition technology है।
  • 90 Hz की पावरफुल refresh rate है।

विपक्ष

  • Fingerprint अनलॉक होने में टाइम लेता है ।
  • इसे किसी भी प्रकार की IP रेटिंग नहीं मिली हुई है।
  • रात के समय में camera क्वालिटी पिक्चरनहीं लेता है।
  • कुछ समय के बाद डिवाइस गर्म होने लग जाता है ।

9. Samsung Galaxy S10 Plus

Samsung Galaxy S10 Plus

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 8GB
  • Internal Memory: 128GB
  • Display size: 6.40 inch
  • Battery capacity: 4100mAH
  • Processor: Samsung Exynos 9820
  • Front Camera: 10MP + 8MP
  • Rear Camera: 12MP + 12MP + 16MP
  • Operating System: Android v9.0 Pie
  • Fast Charging: Yes
  • 5G connectivity: No

इसमें आपको infinity o display मिलती है जो काफी aatractive और शानदार है । इसमे 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले जो फुल HD + resolution के साथ आती है । इसकी स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसे coming Gorilla glass 6 से कवर किया गया है ।

इसकी स्क्रीन HDR10+ वीडियो को सपोर्ट करती है । इसका dolby atoms फ़ीचर्स आपके देखने के नजरिए नजरिये को बदल देता है ।इसमें आपको triple camera मिलता है जो वाइड रेंज फ़ीचर्स के साथ आता है ।

इसमें EXYNOS 9820 SOC processor का इस्तेमाल किया है । साथ ही साथ इसमें आपको 8 gb की ram भी मिलती है । जो 128 gb के internal storage के साथ आती है । 

यह android 9 पाई के operating system पर रन करता है । यह सिर्फ 4G connectivity के साथ आता है, इसमें आपको 5G connectivity की सुविधानहीं मिलती है। इसके अलावा इसमें दूसरे कनेटिविटी ऑप्शन जैसे wifi , bluetooth , ANT + , GPS आदिमिलते है। ।इसमें 4100mah की battery का उपयोग किया गया है । जो 15 w की fast charging की सुविधा के साथ आता है । जिससे आप वीडियो देखने और गेम खेलने का भरपूर आनंद लेसकें ।

पक्ष

  • शानदार infinity O display है ।
  • आधुनिक और attractive डिज़ाइन है ।
  • शानदार battery life है ।
  • दमदार camera फ़ीचर्स हैं ।

विपक्ष

  • कुछ समय के बाद डिज़ाइन old हो जाएगा ।
  • इसका Gesture Control काफी कंफ्यूसिंग है।

10. One Plus 8

One Plus 8

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 12GB
  • Internal Memory: 256GB
  • Display size: 6.55 inch
  • Resolution: 1080x2400 pixels
  • Battery capacity: 4300mAH
  • Operating system: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 865
  • Front Camera: 16MP
  • Rear Camera: 48MP + 16MP + 2MP
  • 5G connectivity: Yes

यह एक शानदार flagship smartphone है जो 5G connectivity के साथ आता है । यह काफी लाइट वेट और स्लिम डिज़ाइन smartphone है । इसमें आपको 5.5 इंच की full hd amoled display मिलती है ।

जिसकी refreshing rate 90 Hz है । इसकी स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे 3D coning Gorilla glass से कवर किया गया है। यह लेटेस्ट android version 10 पर रन करता है ।

गेम्स के लिए इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है । इसकी display में ही आपको fingerprint sensor मिलता है जो काफी फ़ास्ट अनलॉक करता है ।

इसकाहार्डवेयर किसी भी यूज़र्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है । यह 12 Gb ram और 256 GB storage के साथ आता है ।

इसमे 48 mp sony IMX586 sensor camera का उपयोग किया गया है ताकि आपको फ़ोटो काफी शानदारमिलें । साथ ही साथ इसमें 16 mp का wide angle camera का भी इस्तेमाल किया गया है। इससे आप 4k resolution का वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इसमें 4300 mah की पावरफुल battery का प्रयोग किया गया है । जो 30 T warp charger के साथ आता है जो कुछ ही मिनट में इसे फुल चार्ज कर देता है । कुल मिलाकर यह smartphone काफी शानदार क्वालिटी के साथ आता है ।

पक्ष

  • मजबूत बॉडी और शानदार डिज़ाइन है ।
  • Vibrant display setting है ।
  • दमदार battery बैकअप है ।
  • दमदार परफॉर्मेंस है ।
  • शानदार camera फ़ीचर्स है ।

विपक्ष

  • लौ लाइट में वीडियो क्वालिटी अच्छी नहीं मिलती है ।
  • इसे भी कोई भी IP रेटिंग नही मिली हुई है ।
  • Wireless charging की सुविधा नहीं मिलती है ।
  • 12 GB की ram काफी कॉस्टली हो सकती है ।

सामान्य प्रश्न

1. 2020 में सबसे अच्छा android smartphone कौनसा है ?


अनेक रेटिंग एजेंसियों ने samsung galaxy s10 plus को 2020 का सबसे अच्छा मोबाइल बताया है ।रेटिंग एजेंसियों ने इसकी शानदार डिज़ाइन और फीचर और वो भी कम कीमत में इस तरह के फ़ीचर्स को शामिल किया है। इसकी डिज़ाइन से ये दूसरे note वर्जन से काफी कॉस्टली लगता है लेकिन यह samsung galaxy s20 से ज्यादा महंगा नहीं है और उससे ज्यादा फ़ीचर्स offer करता है।

यह यूज़र्स को शानदार परफॉर्मेंस , दमदार कैमरा , और सभी दूसरी प्रकार की टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाता है । दूसरी कम्पनियां इसकी बराबरी करने की कोशिश करतीहैं लेकिन वे इससे मुकाबला नहीं कर पाती । oneplus 8 pro और samsung galaxy note 10 pro दोनों ही प्रीमियम लुक के साथ आतेहैं ।

2. कौन सा android mobile भारत मे 5G को सपोर्ट करता है ?

आज काफी ऐसे smartphone है जो 5G connectivity के साथ आतेहैं लेकिन ज्यादातर मोबाइलप्रीमियम रेंज में आतेहैं । जैसे - Xiaomi Mi 10 , vivo iQoo 3 , Realme X50 pro ,और onePlus 8 जैसे मोबाइल वर्जन 5 G connectivity की फैसिलिटी के साथ आतेहैं । samsung galaxy note 20 और s20 5 G connectivity की फैसिलिटी provied करवातेहैं । 

भारतमेँ अभी 5 G शुरू नहीं हुआ हैयह नेटवर्क अभी विकसित हो रहा है । इसलिए आने वाले समय में लगभग सभी मोबाइल इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे । आज हो सकता है कि यह ज्यादा useful नहीं हो लेकिन आने वाले समय मे यह काफी शानदार रहने वाला है।

3. 2020 का सबसे अच्छा बजट android mobile कौन सा है ?

भारत में अनेक ब्रांड शानदार क्वालिटी के बजट smartphone लॉन्च करते रहते हैं । यह फ़ोन आपकी पॉकेट पर ज्यादा भारी नहीं होते बल्कियह कम कीमत में आपको अच्छी डिज़ाइन , अच्छी परफॉर्मेंस , दमदार camera जैसे फ़ीचर्स उपलब्ध करवाते हैं ।

ऐसे ही कुछ शानदार ब्रांड इस प्रकार हैं - Xiaomi , Samsung , Realme । अगर आपका बजट काफी कम है और आप एक अच्छा android smartphone लेना चाहते हैं तो आपको Xiaomi Poco M2 pro ,. Samsung Galaxy M 21 or M 31 जैसे smartphone खरीदनेचाहिए । ये फ़ोन आपके बजट में आतेहैं और निश्चित ही आपको इम्प्रेस भी करेंगे ।

4. कौन-से android phone का कैमरा सबसे अच्छा है ?

बेस्ट android camera phone के लिए कुछ पैरामीटर हैं है जिन्हें पूरा करना आवश्यक है । जैसे कि camera high resolution की फ़ोटो लेता हो , शानदार color combinations होना चाहिए , शानदार zooming और ज्यादा से ज्यादा details photography करता हो । 

smasung galaxy s 20 सीरिज़ इस तरह के शानदार कैमरा फ़ोन provied करवाती है । इस लिस्ट में हम samsung galaxy s 20, ओर s 20 plus को भी शामिल कर सकते हैं । अलग अलग प्रकार के camera lens और फ़ीचर्स दिन के अलग- अलग समय में शानदार कॉम्बिनेशन करते हुए शानदार फ़ोटो लेते हैं । इन स्मार्टफोन से आप शानदार और amezing फ़ोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

5. सही android mobile कैसेचुनें ?

जब सबसे अच्छा android smartphone लेने की बात करतेहैं तो आपको कुछ जानकारियां होनी चाहिए जैसे कि इसका लुक कैसा है , इसका डिज़ाइन और इसकी परफॉर्मेंस कैसी है , इसका hardware और software कैसा है ?
Processor की क्वालिटी क्या है ? Ram कितनी है और internal storage कितना है ? किसी smartphone का user interface कैसा है यह भी इसे एक शानदार smartphone बनाता है ? इसके साथ आप इसकी battery life कैसी है ऐसी बातों को ध्यान में रखकर अगर कोई android mobile खरीदतेहैं तो आप निश्चित ही सबसे अच्छा मोबाइल खरीद पाएंगे।

सबसे अच्छा एंड्रॉयड फोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>