• Home
  • Blog
  • बेस्ट बेसिक मोबाइल फोन

बेस्ट बेसिक मोबाइल फोन

0 comments

पढ़ें: English

Edited by Piyush kashyap, Reviewed by Gulshan

हम प्रतिदिन टेक्नोलॉजी का तेजी के साथ विस्तार होते देख रहे हैं। आज का दौर लेटेस्ट फीचर वाले स्मार्टफोन का है। हालांकि, यह कहना गलत होगा कि कीपैड फीचर फोन बाजार से गायब हो गए हैं। कई लोग अब भी फीचर मोबाइल फोन खरीदना पसंद करते हैं।

हालांकि, बजट स्मार्टफोन्स की तुलना में बेसिक कीपैड फोन्स की मांग बहुत कम है, लेकिन यूजर्स का एक तबका आज भी कीपैड फोन की मांग करता है, जिनमें बुजुर्ग लोग भी शामिल हैं, जिनके लिए स्मार्टफोन चलाना चुनौतीपूर्ण है। 

दरअसल, कीपैड फोन साइज में कॉम्पैक्ट होने की वजह से आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। कम कीमत होने की वजह से यह लगभग सभी की पहुंच में है।

सबसे खास बात यह है कि फीचर फोन की बैटरी काफी बढ़िया बैकअप देती है। गौरतलब है कि स्मार्टफोन के उपयोग में पिछले दशक में काफी वृद्धि हुई है, जिसका मुख्य कारण सस्ते इंटरनेट डेटा प्लान की बढ़ती पहुंच है।

यही मुख्य कारण है कि सस्ते और फीचर पैक स्मार्टफोन की मांग में कमी आई है। बहरहाल, प्रमुख फोन निर्माता कंपनियां Nokia और Samsung एक बार फिर फीचर फोन की डिमांड को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

Mobile

दरअसल, स्मार्टफोन के ज्यादा उपयोग से आंखों के तनाव, सिरदर्द, पीठ दर्द और गर्दन में दर्द सहित हेल्थ  रिलेटेड कई समस्याएं बढ़ी हैं। शायद यही बड़ा कारण है कि लोग एक बार फिर कीपैड फोन खरीदना चाहते हैं।

बाजार में जो स्मार्टफोन मौजूद हैं, उनमें बड़ी स्क्रीन साइज, स्टोरेज क्षमता और साथ में हाई डेफिनेशन कैमरा क्वालिटी दी गई है, जो हर व्यक्ति के बजट से ऊपर  है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बेसिक कीपैड फोन को एक विकल्प के तौर पर यूज किया जा सकता है।

हाल के कुछ वर्षों  में Nokia, Samsung, LAVA, Micromax और Jio जैसी कंपनियां यूजर्स को बेहतर फीचर फोन मुहैया कराने का प्रयास कर रही हैं, जो यूजर्स की जरूरतों को पूरा कर सकें। Nokia के बेसिक फोन अपनी लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं, जो एक बार चार्ज करने पर दिन भर का बैटरी बैकअप दे सकते हैं। वहीं, Samsung ने अपने कीपैड फोन में म्यूजिक प्लेयर, एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ बाजार में उतारा है।

 हालांकि, LAVA, Jio और Micromax जैसी घरेलू कंपनियां भी बेसिक फोन यूजर्स की जरूरतों के अनुसार डिमांड पूरी करने में एक हद तक सफल रही हैं। यही वजह है कि बेसिक फोन के बढ़ते मार्केट में भारतीय कंपनियों और वैश्विक कंपनियों के बीच  तेजी से  कंपटीशन बढ़ा है।

तो आइए हम आपको कुछ ऐसे फीचर मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने आकर्षक लुक और खूबियों की वजह से यूजर्स की पसंद बने हुए हैं। ऐसे ही कुछ हैंडसेट्स कंपनियों ने बाजार में उतारे हैं। हमने कुछ चुनिंदा टॉप 10 बेसिक मोबाइल फोन्स नीचे लिस्टेड किए हैं। आइए, इन खास फीचर वाले मोबाइल फोन्स पर एक नजर डालें।

Other related articles: 3,000 के अंदर बेस्ट फ़ोन, 1,500 रुपए से कम के बेस्ट फोन

1. Nokia 3310

Nokia 3310

Specifications

  • Dimension: 115.60 x 51.00 x 12.80 (2017) | 117.00 x 52.40 x 13.35 (2018)
  • Processor: One-Core
  • Network Support: 2G (2017) | 3G & 4G (2018)
  • Internal Storage: 16 MB (2017) | 512 MB (2018)
  • Removable Battery: Yes
  • Screen Size: 2.40-inch
  • Resolution: 240 x 320 pixels
  • Expandable Storage: Yes, 32 GB (2017) | 34 GB (2018)
  • Rear Camera: 2MP
  • Operating System: Nokia 30+ (2017) | YunOS (2018) based on Android

एचएमडी ग्लोबल Nokia ने यूजर्स के बीच लोकप्रिय रहे बेसिक फोन Nokia 3310 को 17 साल बाद फिर से लॉन्च किया है।

नोकिया 3310 Feature Phone May 2017 में लॉन्च किया गया था। इस फोन को लगभग हम सभी ने कई लोगों के हाथों  में देखा होगा। यह एक ड्यूल सिम Feature फोन है। 

इसे 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ रिलॉन्च किया गया है। नोकिया 3310 फीचर फोन 2.4 इंच QVGA display के साथ आता है।

इसकी पिक्सेल रेजॉल्यूशन 240 x 320 है और इसकी 167 पिक्सेल डेंसिटी per inch  की है। नोकिया 3310 Nokia 30 + ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

नोकिया 3310 में चार अलग-अलग कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं, जैसे Yellow (Glossy), Dark Blue (Matte), Warm Red (Glossy), Grey (Matte)। इसका वजन लगभग 80 ग्राम है।

नोकिया का यह नया मॉडल फोन क्लासिक नोकिया रिंगटोन और न्यूमेरिकल कीपैड के साथ बाजार में उतारा गया है। Nokia 3310 मॉडल में आपके लिए 1200 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। नोकिया 3310 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे। इसमें  Bluetooth है और फोटोग्राफी के लिए आपको 3.5 मिमी ऑडियो सॉकेट के साथ 2 megapixel का रियर कैमरा भी मिल रहा है।

इसके अलावा, फोन में 16 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ा सकते हैं। Nokia के इस फोन का नया मॉडल Nokia 3310 4G  जनवरी 2018 में लॉन्च किया गया था, जो 4G नेटवर्क सपोर्टिव है और 256 MB RAM साइज के साथ आता है।

यह एक YunsOS सिस्टम पर चलता है, जो एंड्रॉइड का  वर्जन है। इसमें 512 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज है। आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ा सकते हैं। इस फीचर फोन पर आपको कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर Bluetooth v4.0, Wi-Fi 802.11 b/g/n मिल जाएगा। वहीं, म्यूजिक ऑप्शन्स के साथ एफएम रेडियो दिया गया है।

ख़ूबियाँ

  • यह साइज में छोटा फोन है, इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं।
  • फोन में इजी ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
  • फोन के लिहाज से अच्छा बैटरी बैकअप है।
  • एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है।
  • फोन को कई कलर में उतारा गया है।
  • वजन में काफी हल्का है।

कमियाँ

  • इस फोन का 2017 मॉडल 3 G और 4 G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता।
  • 6 से 8 महीने में कीपैड्स से टेक्स्ट फेड्स होने लगते हैं।
  • फोन में बैरोमीटर, गायरोस्कोप, टेम्परेचर सेंसर नहीं दिया गया।

2. Samsung Guru FM Plus

Samsung Guru FM Plus

Specifications

  • Dimension: 108 x 45 x 13.2
  • Dual Sim Support: Yes (GSM + GSM)
  • Weight: 66
  • Battery Capacity: 800mAh
  • CPU Type: Single-core
  • CPU Speed: 208MHz
  • Network Support: 2G GSM
  • Resolution: 128 x 128 pixels
  • Removable Battery: Yes
  • Screen Size: 1.5-inch
  • RAM Size: 4GB

Samsung अपने लॉन्ग  लाइफ और टिकाऊ फीचर फोन के लिए जाना जाता है। यह भारत में बिकने वाले चुनिंदा मोबाइल ब्रांडों में से एक है।

यदि आप एक ऐसे ही फोन की तलाश कर रहे हैं तो Samsung लेकर आया है  एक शानदार Samsung Guru FM Plus फीचर फोन, जो न सिर्फ देखने में आकर्षक है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी लाजवाब है।

Samsung Guru FM Plus एफएम प्लस के साथ बाजार में उतारा गया है। यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में काफी बेहतर नेविगेशन और लुक के साथ आता है।

इसमें 3.86 सेमी यानी (1.5 इंच) का मुख्य डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन  128 x 128 पिक्सल है। यह TFT (Thin Film Transistor) टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसका वजन लगभग 66 ग्राम है।

Samsung Guru FM Plus आपको लॉक स्क्रीन पर मिस्ड कॉल और टेक्स्ट मैसेज देखने के लिए विजिबिलिटी बढ़ा देता है। इसमें कई बेहतरीन वॉलपेपर भी दिए गए हैं, जो हद तक नेचुरल लगते हैं। इसमें आपको चार अलग-अलग कलर मिल जाएंगे। जैसे- dark blue, white, gold and black। Samsung Guru FM Plus में 800mAh की लिथियम पॉलीमर से बनी रिमूवेबल बैटरी दी गई है। 

कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी में 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप है। यह फोन मिनी ड्यूल सिम कार्ड (GSM + GSM) को सपोर्ट करता है। फोन 4 MB  इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, इस फोन में टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है, लेकिन इसमें एफएम रेडियो और 3.5 मिमी साइज का एक ऑडियो जैक शामिल किए गए  हैं।

इसमें single-core CPU है, जिसकी गति 208MHz है। सैमसंग इस फोन पर एक साल की मैन्यूफैक्चर वारंटी प्रदान करता है। यदि वारंटी पीरियड के दौरान फोन में कोई इश्यू आता है तो कंपनी उसकी भरपाई करेगी।

ख़ूबियाँ

  • आसान कॉल लॉग और टेक्स्ट मैसेज का विवरण।
  • आसानी से आप इसे रन कर सकते हैं।
  • अपडेट नेविगेशन।
  • चार कलर ऑप्शन।
  • वजन में हल्का।

कमियाँ

  • कैमरा फीचर नहीं दिया गया।
  • केवल 2G नेटवर्क सपोर्टिव है।
  • अन्य बेसिक फोन की तुलना में RAM साइज और इंटरनल स्टोरेज कम है।

3. Samsung Metro 313 Dual SIM

Samsung Metro 313 Dual SIM

Specifications

  • Dimension: 112.7 x 46.4 x 13.1
  • Dual SIM Support: Yes (GSM + GSM)
  • Weight: 74g
  • Battery Capacity: 1000mAh
  • Battery Type: Li-on
  • External MicroSD: Yes (up to 16 GB)
  • RAM Size: 16 MB
  • Bluetooth: Yes, v2.1
  • Network Support: 2G GSM
  • Screen Resolution:128 x 160 pixels
  • Removable Battery: Yes
  • Special Feature: Torchlight

Samsung अपना एक और दमदार फीचर फोन Samsung Metro 313 Dual SIM यूजर्स के लिए लेकर आया है, जो लुक में काफी अच्छा है।

फोन आपके लिए ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और गोल्ड सहित तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस फोन में कई सारे शानदार फीचर दिए गए हैं।

फोन 2 G नेटवर्क और डुअल  सिम (GSM+GSM) सपोर्टिव है। डुअल-सिम सपोर्ट यानी आप दो अलग-अगल कंपनी के सिम चला सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि Samsung Metro 313 Dual SIM में इन-बिल्ट टॉर्च है। 

कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और कैमरे के साथ यूजर्स के लिए Samsung Metro 313 Dual SIM बाजार में लेकर आई है। फोन डिजिटल zoom 0.3MP  प्राइमरी कैमरा और इमेज रेजॉल्यूशन  176 x 144 pixels के साथ आता है।

यह 2-इंच यानी (5.08 सेमी) की स्क्रीन साइज और 128 x 160 पिक्सल का स्क्रीन रेजॉल्यूशन  141 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है। सैमसंग मेट्रो 313 में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिसकी मदद से स्टोरेज को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, जिसमें आप अपनी पिक्चर्स, संगीत और बहुत कुछ स्टोर कर सकते हैं।

Samsung Metro 313 Dual SIM को पावर देने के लिए 1000mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी का बैकअप और लाइफ काफी अच्छी है। बैकअप अच्छा होने के कारण फोन 3 से 4 दिन तक चलाया जा सकता है। 

कंपनी का दावा है कि बैटरी 13 घंटे का टॉकटाइम देगी। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर Bluetooth सपोर्ट और यूएसबी पोर्ट फिट है। यह फोन टॉप-राइट कॉर्नर पर 3.5 मिमी ईयरफोन सॉकेट के साथ आता है। इसमें एमपी 3 प्लेयर है। यह फीचर फोन फेसबुक और ट्विटर जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए उपयुक्त है। इसको किफायती कीमत और आप आसानी से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 2,200 रुपये निर्धारित की गई है।

ख़ूबियाँ

  • 0.3MP का प्राइमरी कैमरा।
  • 65K कलर सपोर्ट  के साथ 2-इंच (5.08 सेन्टीमीटर्स) TFT डिस्प्ले।
  • 16GB तक एक्सपैंडेबल प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम और डुअल  सिम GSM+GSM।
  • File ट्रांसफर Bluetooth और USB port के जरिए कर सकते हैं।
  • 1000 mAH लिथियम-आयन बैटरी।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए उपयुक्त।
  • डिवाइस की एक वर्ष की मैन्यूफैक्चर वारंटी।
  • FM रेडियो और टॉर्च

कमियाँ

  • केवल 2G नेटवर्क सपोर्टिव है।
  • कैमरे का रेजॉल्यूशन  अच्छा नहीं है।

4. Nokia 216 

Nokia 216

Specifications

  • Dimension: 118 x 50.2 x 13.5
  • Dual SIM Support: Yes (GSM + GSM)
  • Weight: 82.6
  • Display Size: 2.4-inch
  • Screen Resolution: 230 x 320 pixels
  • RAM Size: 16 MB
  • Battery Capacity: 1020mAh Li-ion
  • Removable Battery: Yes
  • External microSD: Yes (up to 32 GB)
  • Bluetooth: Yes v3.0
  • Front Camera: 0.3 MP
  • Rear Camera: 0.3 MP

Nokia 216 डुअल सिम मोबाइल को सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 2.40-inch (6.1 cm) LCD डिस्प्ले के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसका रेजॉल्यूशन  240x320 पिक्सल है।

नोकिया 216 डुअल सिम सिंगल-कोर प्रोसेसर से और 30 OS सीरीज पर चलता है। कंपनी ने इसमें 1020mAh की लिथियम रिमूवेबल बैटरी दी है। यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। 

Nokia 216 डुअल सिम 2G नेटवर्क सपोर्टिव है। इस फोन में 16 MB RAM साइज दी गई है। नोकिया 216 में 32 GB की एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन है।

आप इसमें तस्वीरें और म्यूजिक सहित कई फाइलों को स्टोर कर सकते हैं। नोकिया 216 डुअल सिम रियर पैक 0.3-मेगापिक्सल 2x डिजिटल कैमरे के साथ आता है।

इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 0.3-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन   230 x 320 पिक्सल है। इससे आप 2 फ्रेम प्रति सेकंड पर वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

नोकिया 216 डुअल सिम के  कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v3.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एफएम रेडियो शामिल हैं। नोकिया 216 में MPEG4, H.263 और H.264 कोडेक्स का सपोर्टिव वीडियो प्लेयर है। नोकिया 216 में 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल किया गया है।

नोकिया 216 में आपको Opera Mini ब्राउज़र मिलेगा, जिससे आप फेसबुक और ट्विटर जैसे वेब मीडिया प्लेटफॉर्म  को रन कर सकते हैं। Opera Mobile स्टोर आपको विभिन्न एप्लिकेशन और गेम डाउनलोड करने और खोजने की अनुमति देता है।

यही कारण है कि Nokia 216 इस सेगमेंट के अन्य बेसिक फोन की तुलना में ज्यादा बेहतर है। इसमें आपको ब्लू, सिल्वर और ग्रे कलर मिल जाएंगे। अक्टूबर 2020 तक भारत में नोकिया 216 डुअल सिम की कीमत लगभग 2,335 रुपये से शुरू होती है।

ख़ूबियाँ

  • कई कलर ऑप्शन और आयताकार स्टाइलिश डिजाइन
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए आसान पहुंच
  • ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट
  • LED फ्लैश वाला 0.3MP मुख्य कैमरा
  • FM रेडियो और टॉर्चलाइट
  • 230 x 320 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.096 सेंटीमीटर (2.4-इंच) QVGA डिस्प्ले
  • 16MB RAM, 32GB  एक्सपेंडेबल मेमोरी और डुअल सिम (2G+2G)
  • 1020mAH लिथियम-आयन बैटरी

कमियाँ

  • केवल 2G नेटवर्क सपोर्टिव है।

5. Micromax X424+

Micromax X424+

Specifications

  • Dimension (cm): 10.9 x 1.6 x 4.5
  • Dual SIM Support: Yes (GSM + GSM)
  • Weight (g): 75
  • Display Size: 1.8-inch
  • Screen Resolution: 240 x 320 pixels
  • RAM Size: 8 GB
  • Battery Capacity: 1750mAh Li-ion
  • Removable Battery: Yes
  • Bluetooth Connectivity: Yes
  • External microSD: Yes (up to 8  GB)
  • Front Camera: 0.8 MP
  • Rear Camera: 0.8 MP

Micromax भारत का एक घरेलू ब्रांड है। कंपनी साल 2008 से मोबाइल फोन का कारोबार कर रही है।

साल 2010 तक Micromax भारत में किफायती फीचर फोन बेचने वाली प्रमुख घरेलू कंपनियों में से एक थी। कंपनी का X424 + मॉडल जून 2018 में लॉन्च किया गया था। वह 1.8-इंच (4.57 सेंटीमीटर) के डिस्प्ले आकार और 114 पीपीआई के पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है, जिसके परिणामस्वरूप 240 x 320 पिक्सेल का स्क्रीन रेजॉल्यूशन  होता है।

डिस्प्ले पतली-फिल्म ट्रांजिस्टर तकनीक, एलसीडी के एक संस्करण पर आधारित है। Micromax X424 + में 1750mAh की बैटरी मौजूद होती है। अन्य फीचर फोन की तरह, एक रिमूवेबल बैटरी लिथियम से बना है। 

इस फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट हैं। इन दोनों स्लॉट्स में 2G कनेक्टिविटी है, जिससे आप एक ही मोबाइल में दो अलग फोन नंबर रख सकते हैं।

Micromax X424 + दो कैमरों से लैस है, एक फ्रंट में (0.08MP VGA) और दूसरा रियर (0.08MP VGA) पर है। सेल्फी क्लिक करने के लिए आप रियर में लगे कैमरे का उपयोग कर सकते हैं अगर बात मोबाइल के स्टोरेज क्षमता की करें तो फोन में 8 GB की इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे फोन की स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में एक टॉर्च है। माइक्रोमैक्स X424 + का वजन लगभग 75 ग्राम है और ThreadX 5.0 OS पर चलता है।  लुक्स के मामले में यह फोन डिज़ाइन में बेहद पतला दिखता है और यह दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें रेड और ब्लैक शामिल हैं। इसमें एक स्टाइलिश कीपैड है।

इसे आप फोन के कीपैड में लगी बटन से ऑन कर सकते हैं। कनेक्टिविटी डिपार्टमेंट में इस फोन में ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट की सुविधा है, ताकि फोन से आसानी से फाइल ट्रांसफर की जा सके। इस डिवाइस पर, माइक्रोमैक्स इन-बॉक्स एक्सेसरीज के लिए 1 साल की और 6 महीने की निर्माता वारंटी प्रदान करता है।

वारंटी अवधि के दौरान यदि आप फोन में कोई समस्या होती है तो इसे सही कराने के लिए आपको भुगतान नहीं करना होगा। ध्यान रहे वारंटी की शर्तें मात्र फोन में फिजिकल  क्षति होने पर लागू नहीं होंगी।

ख़ूबियाँ

  • स्टाइलिस कीपैड
  • 0.08MP प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का फ्रंट कैमरा
  • 240 x 320 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 4.572 सेंटीमीटर (1.8-इंच) डिस्प्ले
  • 8GB तक एक्सपैंड करने योग्य मेमोरी और डुअल  सिम
  • 1750mAH लिथियम-आयन बैटरी
  • एक्सेसरीज सहित बैटरी पर 6 महीने की मैन्यूफैक्चर वारंटी
  • फाइल ट्रांसफर के लिए ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट  
  • FM रेडियो और टॉर्चलाइट
  • डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • फोन में केवल 2G नेटवर्क सपोर्टिव है।
  • कैमरा क्वालिटी अन्य फीचर फोन के मुकाबले कम है।

6. Nokia 105

Nokia 105

Specifications

  • Dimension (mm): 49 x 14 x 112
  • SIM Support: Both Single and Dual
  • Weight (g): 73
  • Display Size: 1.8-inch
  • Screen Resolution: 240 x 320 pixels
  • RAM Size: 4 MB
  • Battery Capacity: 800mAh Li-ion
  • Removable Battery: Yes
  • Bluetooth Connectivity: No
  • External microSD Support: No
  • FM Radio: Yes

भारत में बेसिक फीचर फोन Nokia 105 को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 4 MB RAM के साथ one-core processor से संचालित होता है।

नोकिया 105 फोन 240 x 320 पिक्सेल रेजॉल्यूशन  (1.8-इंच) डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी डिस्प्ले पतली-फिल्म ट्रांजिस्टर से बनी है। इसका LCD, जो कंट्रास्ट और एड्रेसबिलिटी सहित बेहतर इमेज क्वालिटी को निखारता है।

यह फोन नोकिया Series 30 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन के लिहाज से इसमें 800mAh की क्षमता वाली रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।

कंपनी दावा करती है कि बैटरी 15 घंटे तक की टॉक-टाइम अवधि और एक महीने तक की स्टैंडबाय कवर करती है।

नोकिया 105 सिंगल और डुअल मिनी-सिम कार्ड दोनों के साथ आता है। सिंगल सिम कार्ड फोन का वजन बैटरी सहित लगभग 73 ग्राम का होता है, जबकि डुअल सिम कार्ड फोन का वजन बैटरी सहित 165 ग्राम होता है। Nokia 105 की बॉडी को हार्ड पोलीकार्बोनेट सामग्री से बनाया गया है। अगर किसी स्थित में फोन ऊंचाई से गिर जाता है तब भी वह सुरक्षित रहता है।

इसके कीपैड को काफी गैप देकर डिजाइन किया गया है, जिससे नंबर और टेक्स्ट को आसानी से डायल किया जा सकता है। नोकिया 105 में कई शानदार गेम इंस्टॉल किए गए हैं। इसमें स्काई गिफ्ट, टेट्रिस, एयरस्ट्राइक गेम्स मौजूद हैं। साथ ही एफएम रेडियो भी शामिल है, ताकि आप म्यूजिक और समाचार सुन सकें। फोन के ऊपर 3.5 मिमी सॉकेट में हेडफ़ोन प्लग दिया गया है।

नोकिया 105 में एक इनबिल्ड टॉर्च दी गई है, ताकि आप अंधेरे में इसका उपयोग कर पाएं। नोकिया 105 तीन आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यानी आपको इसमें ब्लैक, पिंक और ब्लू मिल जाएगा। इस फोन में कैलकुलेटर, डिजिटल क्लॉक, कन्वर्टर, कैलेंडर और एक्सपेंस मैनेजर सहित कई फीचर्स शामिल हैं, जो दैनिक गतिविधियों में आपकी मदद करते हैं।

इस फोन पर कंपनी एक साल की मैन्यूफैक्चर वारंटी और 6 महीने की वारंटी इन-बॉक्स एक्सेसरीज के लिए प्रदान करती है। अगर इस लिमिटेड पीरियड में आपका फोन खराब होता है तो कंपनी उसको फ्री ऑफ कॉस्ट रिपेयर करके देगी। 

ख़ूबियाँ

  • स्टाइलिश कीपैड डिजाइन।
  • FM रेडियो और टॉर्चलाइट
  • अफोर्डेबल प्राइस है।
  • ड्यूल सिम सपोर्टेड है।
  •  वजन में काफी हल्का है।
  • ऑडियो जैक 3.5 मिमी

कमियाँ

  • केवल 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
  • एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड सपोर्टिव नहीं है।
  • फोन में कैमरा फीचर उपलब्ध नहीं है।

7. Nokia 150

Nokia 150

Specifications

  • Dimension (mm): 132 x 50.5 x 15
  • Dual SIM Support: Yes (GSM + GSM)
  • Weight (g): 90.54
  • Operating System: Series 30+
  • CPU: MTK
  • Display Size: 2.4 inches
  • Camera: Yes (Rear and VGA with flash)
  • Screen Resolution: 230 x 320  pixels
  • RAM Size: 16 MB
  • Battery Capacity: 1020mAh Li-ion
  • Internal Storage: 16 MB
  • Removable Battery: Yes
  • Bluetooth Connectivity: Yes 3.5
  • External microSD Support: Yes, up to 32 GB
  • FM Radio: Yes, with in-built antenna

Nokia150 Dual सिम फीचर फोन को 12 मई 2020 को  लॉन्च किया गया था। यह फीचर फोन 2.4 -इंच QVGA display के साथ आता है।

इसकी पिक्सेल रेजॉल्यूशन 240 x 320 है, इसमें 167 पिक्सेल डेंसिटी है। नोकिया 150 एक डुअल सिम कार्ड फोन है और इसके  दोनों सिम स्लॉट जीएसएम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

यह फोन नोकिया के सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 16 MB RAM दिया गया है। आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ा सकते हैं।

आप इतने स्टोरेज स्पेस वाले फोन में अपनी पिक्चर और म्यूजिक सहित अन्य महत्वपूर्ण फाइलों को स्टोर कर सकते हैं।

Nokia150 में आपको 1020 mAh क्षमता की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी लिथियम पॉलीमर से बनी है।

कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटे तक की टॉक-टाइम और एक बार चार्ज करने पर 25 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम कवर करती है। कंपनी ने इसके डिजाइन को 2.4 इंच की स्क्रीन और बड़ी एर्गोनॉमिक्स कीपैड के साथ उतारा है, जिससे टेक्सटिंग और डायलिंग में आसानी हो सके। इसकी बॉडी को उच्च क्वालिटी वाले पॉली कार्बोनेट से बनाया गया है।

नोकिया 150 तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में आता है, जिसमें आपको Black, Red और Cyan कलर मिल जाएगा। नोकिया 150 फोन का सिंपल डिजाइन और चमकीले रंग इसको और अधिक स्टाइलिश बनाते हैं।

Nokia150 इस सेगमेंट वाले अन्य फोन के हिसाब से असाधारण फीचर देता है, जिसमें वायरलेस एफएम रेडियो है, क्योंकि इसमें इन बिल्ट एंटीना आता है। इसके अलावा, आप इसमें एमपी-3 प्लेयर के साथ नॉन-स्टॉप म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं।

यदि आप कोई डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए फोन में वायरलेस ब्लूटूथ 3.5 कनेक्टिविटी दिया गया है। वैकल्पिक रूप से इसमें मौजूद एक वायर्ड माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट भी फाइल ट्रांसफर करने में मदद कर सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर फ्लैश के साथ 0.3-मेगापिक्सल का वीजीए रियर प्राइमरी कैमरा आता है। नोकिया 150 की अच्छी बैटरी लाइफ, बेहतर कनेक्टिविटी, डुअल  सिम सपोर्ट और एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाजार में मौजूद है। अगर आप एक बेसिक फोन खरीदना चाह रहे हैं तो Nokia150 एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 

ख़ूबियाँ

  • 230 x 320 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.09 सेंटीमीटर (2.4-इंच) डिस्प्ले
  • Lish स्टाइलिश चमकीले रंग ऑप्शन
  • FM रेडियो बिल्ट-इन एंटीना के साथ
  • LED फ्लैश वाला 0.3MP मुख्य कैमरा
  • 32GB तक एक्सपेंडेबल MicroSD और डुअल  सिम (2G+2G)
  • 1020mAH लिथियम-आयन बैटरी 

कमियाँ

  • 4G सपोर्टेड नहीं है।
  • फोन में सेल्फी कैमरे का अभाव

8. Samsung Guru 1200

Samsung Guru 1200

Specifications

  • Dimension (mm): 109.5 x 45.5 x 12.8 (H x W x T)
  • Dual SIM Support: No
  • Weight (g): 65
  • CPU: one-core
  • Display Size: 1.5 inches
  • Camera: No
  • Screen Resolution: 128 x128 pixels
  • Internal Memory: 100 KB
  • RAM: 153 MB
  • Expandable Storage: No
  • Battery Capacity: 800mAh Li-ion
  • Removable Battery: Yes
  • Bluetooth Connectivity: No
  • Additional Feature: Torchlight

दक्षिण कोरियाई निर्माता कंपनी सैमसंग ने सितंबर 2012 में Samsung Guru 1200 फीचर फोन को भारत में लॉन्च किया था।

कई फीचर्स के साथ बेहतरीन बेसिक फोन में यह फोन शुमार है। यह मुख्य रूप से भारत में बुजुर्ग लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय फोन में से एक है।

Samsung Guru 1200 128x128 पिक्सल के रेजॉल्यूशन  वाले 1.52 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है।  सैमसंग गुरु 1200 एक 800mAh ली-आयन रिमूवेबल बैटरी से संचालित है।

कंपनी ने बैटरी को लेकर दावा किया है कि बैटरी 7 घंटे का टॉक-टाइम और 800 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।

Samsung Guru 1200 एक सिंगल सिम (जीएसएम) मोबाइल है, जो 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

 सैमसंग गुरु 1200 का डायमेंशन 108.00 x 45.50 x 13.50 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) और वजन 65.10 ग्राम है। यह फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें आपको गोल्ड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर मिल जाएगा। फोन के जस्ट ऊपर साइड टॉर्च लाइट दी गई है, जो अंधेरा होने पर यूजर्स के काम आ सकती है। यह फोन प्री लोडेड एमपी 3 रिंगटोन के साथ आता है। आप मैसेज और कॉल के लिए अलग-अलग रिंगटोन चुन सकते हैं।

कंपनी ने अभी तक Samsung Guru 1200 के  कॉम्पैक्ट और आधुनिक डिजाइनिंग पर ध्यान केंद्रित किया है। इसका स्ट्राइकिंग  कलर कंट्रास्ट एक नई शैली को स्पर्श करता है। फोन के पीछे का हिस्सा यूनिक स्कैलप्ड डिजाइन है, जो हाथ में पकड़ने पर काफी आरामदायक महसूस होता है। कंपनी ने Samsung Guru 1200 की कीपैड को रबर से डिजाइन किया है। Samsung Guru 1200 एक-कोर प्रोसेसर से संचालित है।

सैमसंग गुरु 1200 की इंटरनल मेमोरी महज 100 KB की और RAM 153 MB की है। अक्टूबर 2020 तक भारत में सैमसंग गुरु 1200 की कीमत लगभग 1,100 रुपये के आसपास है। पॉकेट पर असर डाले बगैर यह फोन आपके सभी काम को पूरा करता है। इसलिए इस बेसिक फोन को खरीदने में आप दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

कंपनी ने खरीद की तारीख से डिवाइस के लिए 1 वर्ष की मैन्यूफैक्चर वारंटी और बैटरी सहित इन-बॉक्स एक्सेसरीज  के लिए 6 महीने की मैन्यूफैक्चर वारंटी दी है।

ख़ूबियाँ

  • सरल और कॉम्पैक्ट डिजाइन।
  • रबर कीपैड डिजाइन। 
  • ड्यूरबेलिटी।
  • प्री-लोडेड MP 3 रिंगटोन।
  • 1.52-इंच TFT screen, नेटवर्क: GSM (900/1,800MHz)
  • Samsung प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • 800 mAh की बैटरी 7 घंटे तक का टॉकटाइम और 720 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।

कमियाँ

  • फोन  4G और  3G कनेक्टीविटी को सपोर्ट नहीं करता
  • फोन में Bluetooth नहीं दिया गया।
  • कैमरा फीचर नहीं है।

9. Nokia 216 Dual SIM

Nokia 216 Dual SIM

Specifications

  • Dimension (mm): 118 x 50.2 x 13.5 (H x W x T)
  • Dual SIM Support: Yes (GSM + GSM)
  • Weight (g): 82.6
  • CPU: one-core
  • Display Size: 2.4 inches (6.09 cm)
  • Camera: Yes (Rear camera: 0.3-megapixels |Front camera: 0.3-megapixels)

  • Screen Resolution: 320 x240 pixels
  • Internal Memory: 16 MB
  • Expandable Storage: Yes, up to 32 GB through microSD card
  • Battery Capacity: 1020mAh Li-ion
  • Removable Battery: Yes
  • Bluetooth Connectivity: Yes, 3.0
  • FM Radio: Yes
  • Audio Jack: Yes, 3.5 mm
  • Device Security: Device lock password or PIN code

Nokia 216 Dual SIM को सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। यह एक ड्यूल सिम मोबाइल फोन है। 216 Dual सिम Feature Phone 2.4 -इंच यानी 6.09 सेमी QVGA LCD Display के साथ आता है।

Nokia 216 Dual SIM का  पिक्सेल रेजॉल्यूशन  240 x 320 और पिक्सेल डेंसिटी 167 PPI है। फोन की 2.4 इंच की स्क्रीन इंटरनेट ब्राउज करने के लिए उपयुक्त है। यह फोन वीडियो देखने और गेम खेलने के लिए काफी हद तक सही है।

Nokia 216 Dual SIM डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह one-core processors से संचालित है। नोकिया 216 Dual सिम Nokia 30 + ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

फोन को पावर देने के लिए आपको 1020 mAh क्षमता की ली-आयन रिमूवेबल बैटरी भी मिल रही है।  कंपनी के मुताबिक, इसकी 1020mAh की बैटरी में 24 दिनों तक की स्टैंडबाय अवधि और 18 घंटे तक की टॉक-टाइम अवधि है।

इसे एक बार चार्ज करने पर 47 घंटे तक का म्यूजिक प्ले किया जा सकता है। Nokia 216 Dual SIM फीचर फोन 16  MB की इंटरनल मेमोरी (रैम) के साथ आता है।

इसकी 16  MB की इंटरनल स्टोरेज में 2,000 कॉन्टैक्ट सेव किए जा सकते हैं। यदि आप अपने संगीत, फोटो और अन्य फाइलों को स्टोर करना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन को तीन रंग ऑप्शन के साथ उतारा गया है, जिसमें आपको मिंट, ग्रे और ब्लैक कलर मिल जाएगा।

Nokia 216 Dual SIM में आपको फोटोग्राफी के लिए 0.3-megapixel का रियर और 0.3-megapixel का फ्रंट फ्लैस LED कैमरा भी मिल रहा है। इस फोन में Opera Mini web browser दिया गया था। इसमें आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी रन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें इन-बिल्ट एफएम रेडियो के साथ 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी मिलता है।

इस फोन में MP3 प्लेयर है जो WAV, AAC, AMR और MIDI सहित विभिन्न ऑडियो फाइल्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह MPEG-4, H.263, H.264 / AVC और M-JPEG जैसे वीडियो प्लेबैक कोडेक का समर्थन करता है। यदि आप भी फीचर फोन रखना पसंद करते हैं तो नोकिया 216 डुअल सिम में दिए गए फीचर आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। 

ख़ूबियाँ

  • फोन का डिजाइन सरल और आयताकार है।
  • यह एक Dual सिम Feature Phone है।
  • फोन में इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ा सकते हैं।
  • नोकिया 216 Dual सिम में Bluetooth कनेक्टिविटी ऑप्शन्स है।
  • फोटोग्राफी के लिए .3 मेगापिक्सेल का रियर और सेल्फी कैमरा भी है।
  • प्री इंस्टॉल्ड गेम्स और अन्य एप्लीकेशन।

कमियाँ

  • फोन  4G और  3G कनेक्टीविटी को सपोर्ट नहीं करता।
  • अन्य फीचर फोन की तुलना में आकार थोड़ा बड़ा है।

10. Lava One

Lava One

Specifications

  • Dimension (mm): 120 x 50.5 x 12.8 (H x W x T)
  • Dual SIM Support: Yes (GSM + GSM)
  • Weight (g): 120
  • CPU: one-core
  • Display Size: 2.4 inches (6.1 cm)
  • Screen Resolution: 240 x 320 pixels
  • Camera: Yes (Rear camera: 0.3-megapixels)
  • RAM: 32 MB
  • Expandable Storage: Yes, up to 32 GB through microSD card
  • Battery Capacity: 1000mAh Li-ion
  • Removable Battery: Yes
  • FM Radio: Yes
  • Audio Jack: Yes, 3.5 mm

LAVA एक भारतीय निर्माता कंपनी है। कंपनी ने Lava One फीचर फोन को अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 2.4-inch (6.1 cm) QVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन  और पिक्सेल डेंसिटी 167 PPI है।

इसमें अन्य फीचर फोन की तुलना में अपेक्षाकृत बड़ी स्क्रीन यूजर्स को मिलती है। Lava One एक Linux ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित होता है।

इसमें 1 MHz clock स्पीड वाला प्रोसेसर दिया गया है, जो फोन की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाता है। इसकी 32 MB RAM फोन को संचालित करती है।

फोन 32GB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी और डुअल सिम के साथ आता है, जिसमें आप अधिक फाइलों को स्टोर कर सकते हैं।

Lava One को चलाने के लिए 1000mAh लिथियम पॉलिमर सामग्री से बनी बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार, बैटरी 12 घंटे का बैकअप प्रदान करती है।

Lava One को सबसे पतले स्ट्रक्चर और राइट कर्व्स के साथ डिजाइन किया गया है। फोन टॉर्च लाइट से लैस है, जिसे फोन के लॉक होने पर भी राइट-साइड की बटन के साथ आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

इसके अलावा, आप कॉन्टैक्ट लिस्ट में गए  बगैर होम स्क्रीन पर कीपैड का उपयोग करके आसानी से कॉन्टैक्ट नंबर भी खोज सकते हैं। इसके साथ फोन में एडिशनल फीचर जैसे- कॉल ब्लिंक नोटिफिकेशन, कैलकुलेटर, अलार्म, प्राइवेसी प्रोटेक्शन और 22 भाषाओं के लिए सपोर्ट भी है। मनोरंजन के लिए Lava One में Ninja Up, Air Strike और Danger Dash जैसे प्री इंस्टॉल्ड गेम्स मौजूद हैं।

Lava One में दो सिम कार्ड स्लॉट हैं और दोनों ही 2G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। फोन में सिंगल zoom 0.3-megapixels का रियर कैमरा सेटअप है। इसका इमेज रेजॉल्यूशन  640 x 480 pixels का है। फोन बिल्ट-इन एफएम रेडियो के साथ आता है, जिसमें रिकॉर्डिंग विकल्प भी मौजूद है।

फोन में इन-बिल्ट म्यूजिक प्लेयर ऑडियो प्रारूपों का समर्थन करता है, जिसमें MIDI और MP3 फाइलें शामिल हैं। इसका प्री-लोडेड वीडियो प्लेयर 3GP और MP4 फाइलों को सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर Lava One में वो सभी फीचर्स  उपलब्ध हैं, जो एक बेसिक फोन में आप चाहते हैं।

Lava One में एक साल की मैन्यूफैक्चर वारंटी और बॉक्स में एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी प्रदान करता है। इस लिहाज से इस फोन को खरीदा जा सकता है। भारत में Lava One की कीमत 1,268 रुपये Oct 2020 में अपडेट हुई है।

ख़ूबियाँ

  • 0.3MP प्राइमरी कैमरा, फ्लैश के साथ।
  • 2.4-इंच (6.096 सेंटीमीटर) QVGA डिस्प्ले पिक्सल रेजॉल्यूशन  के साथ।
  • 32GB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी और डुअल सिम।
  • 1000mAH लिथियम-आयन बैटरी 12 घंटे का अच्छा बैकअप देती है।
  • 12.8mm का स्लिम और राइट कर्व्स डिजाइन।
  • FM रिकॉर्डिंग।
  • प्री इंस्टॉल्ड गेम्स मौजूद।

कमियाँ

  • फोन 4G और 3G कनेक्टीविटी को सपोर्ट नहीं करता।
  • फोन में कैमरा फीचर नहीं है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. टेक्स्टिंग के लिए सबसे शानदार बेसिक फोन कौन-सा है?

आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग बहुत बढ़ गया है। इसमें युवाओं की बड़ी भागीदारी है, जिसके लिए स्मार्टफोन उपयोग में लाए जा रहे हैं। हालांकि, इन सब के बीच जब आप व्यस्त होते हैं तो मैसेज भेजने के लिए टेक्सटिंग सबसे आसान तरीका हो जाता है। उस दौरान आप फोन कॉल पर बात नहीं कर सकते। ऐसे में टेक्सटिंग करने के लिए बेसिक फोन काफी अच्छे होते हैं। यदि आपको ऐसी आवश्यकता महसूस होती है तो टेक्सटिंग के लिए बेसिक फीचर फोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ऊपर लिस्टेड सभी फीचर फोन में से Samsung Guru 1200 टेक्सटिंग के लिए सबसे अच्छा फोन है। फोन का कीपैड रबड़ से बनाया गया है। यह एर्गोनोमिक रूप से उपयुक्त है। टेक्सटिंग के लिहाज से Samsung Guru 1200 सबसे बेहतर व आकर्षक विकल्प के तौर पर हो सकता है।

2. इस्तेमाल करने के लिहाज से बुजुर्गों के लिए सबसे आसान स्मार्टफोन कौन-सा है?

स्मार्टफोन का बाजार तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन बुजुर्ग लोगों के लिए स्मार्टफोन चलाना मुश्किल भरा हो सकता है। इसलिए उनके लिए स्मार्टफोन के बजाय कम से कम फंक्शन वाला फीचर फोन चलाना आसान है। हालांकि, कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ऐसे फोन बना रही हैं, जिनको बुजुर्ग लोग भी आसानी से उपयोग में ला सकते हैं। एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन iOS-आधारित फोन की तुलना में उपयोग करना आसान है। Google पिक्सेल वाले फोन बुजुर्गों के लिए सबसे उपयुक्त स्मार्टफोन हैं। इन स्मार्टफोन में नेविगेशन बटन, टेक्स्ट जूमिंग सहित कई एप्लीकेशन बुजुर्ग लोगों के लिए उपयोग करना आसान है।

3. क्या कोई ऐसा फोन भी है जिससे सिर्फ कॉल और मेसेज कर सकते हैं? 

Brooklyn आधारित स्टार्ट-अप लाइट ने ऐसे फोन को पेश कर दिया है। ये Kickstarter के जरिए लिए जा सकते हैं। फोन टेक्सटिंग और कॉलिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसे 2014 में लॉन्च किया गया था और इसको "लाइट फोन" नाम दिया गया था। कंपनी ने खासकर उन लोगों के लिए यह फोन विकसित किया है, जो स्मार्टफोन के आदी हैं और वो स्मार्टफोन छोड़ना चाहते हैं। लाइट फोन सिर्फ कुछ प्रमुख कार्यों जैसे मैसेजिंग, कॉलिंग, डायरेक्शन जानने के लिए बनाया गया है।

4. बेस्ट नन-स्मार्टफोन कौन-सा है?

इस लिस्ट में कई शानदार फीचर फोन दिए गए हैं। ऐसे में यह तय कर पाना काफी मुश्किल है कि कौन फीचर फोन बेहतर है, लेकिन नोकिया के अधिकांश गैर-स्मार्टफोन जबरदस्त ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित बनाए गए हैं। Nokia के चुनिंदा ब्रांडेड फोन बेहतर हैं, जिनकी बाजार में काफी मांग है। यदि आप भी नोकिया का फीचर फोन लेना चाहते हैं तो Nokia 216 इनमें से सबसे अच्छा फोन है। Nokia 216 में बड़ी बैटरी, बड़ी डिस्प्ले साइज, डुअल सिम सपोर्ट और पर्याप्त RAM के साथ फोन इंटरनेट को सपोर्ट करता है, जिसका उपयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए किया जा सकता है। यदि आप एक लिमिटेड इंटरनेट यूजर्स हैं तो Nokia 216 सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

5. क्या मैं अपने बेसिक फोन पर म्यूजिक प्ले कर सकता हूं?

यहां कई बेसिक फीचर फोन हैं, जिनमें एक MP3 प्लेयर दिया गया है, जो MP3, WAV, AMR और AAC सहित ऑडियो फाइल को सपोर्ट करते हैं। इनमें आपको फोन निर्माता कंपनी की कई रिंगटोन मिल जाएंगी, जिसे आप कॉल या मैसेज के लिए अलग-अलग सेट कर सकते हैं। वहीं, कुछ फोन में डाटा ट्रांसफर के लिए Bluetooth कनेक्टिविटी की सुविधा या फिर वायर्ड USB पोर्ट का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप FM रेडियो के शौकीन यूजर हैं तो लगभग सभी फीचर फोन इन-बिल्ट FM रेडियो के साथ आते हैं, जिन्हें आमतौर पर फोन के शीर्ष पर दिए गए 3.5 मिमी सॉकेट में ऑडियो जैक लगाकर चालू किया जा सकता है। हालांकि, कुछ फोन बिल्ट-इन एंटीना के साथ आते हैं और इसके लिए हेडसेट की आवश्यकता नहीं होती है।

बेस्ट बेसिक मोबाइल फोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>