• Home
  • Blog
  • भारत में बेस्ट बजट स्मार्टफोन (2020)

भारत में बेस्ट बजट स्मार्टफोन (2020)

0 comments

पढ़ें: English

Edited by Piyush kashyap,Reviewed by Gulshan

जब भी हम कुछ ख़रीदने जाते हैं या कुछ नया करते हैं तो ज़रूरत बहुत अहम पहलु होता है, जिसे ध्यान में रख कर हम कोई फैसला करते हैंI सामान कोई भी लेना हो, उसकी ज़रूरत कुछ भी हो, लेकिन हम हर चीज़ जांच-परख कर ही लेते हैंI

 ख़ासकर तब, जब हमें एक ही प्रोडक्ट के कई ऑप्शन मिल रहे होंI उस वक़्त हम हर ऑप्शन को जांच कर वही ख़रीदते हैं, जिससे हमारी अधिकतर ज़रूरतें  पूरी हो रही हो या जो हमें बाकी ऑप्शन्स से ज़्यादा फ़ायदा दे रहा होI

इसी तरह, जब हम कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़रीदते हैं तो हम सिर्फ़ वही गैजेट नहीं देखते जो हमारे बजट में  फिट हो रहा हो, बल्कि हम वह मॉडल और ब्रांड भी देखते हैं जो हमारे बजट में सबसे ज्यादा फ़ीचर्स दे रहा हो और सबसे लम्बा भी चलेI  

यह चेक लिस्ट कुछ और नहीं, बल्कि हमारी ज़रूरतें हैं जिनके बिनाह पर हम अपनी पसंद तय करते हैंI जिस ब्रांड में हमें हमारे बजट के हिसाब से सबसे ज़्यादा फ़ीचर्स मिलते हैं, हम उन्हें ही ख़रीदना पसंद करते हैंI

तो, यहाँ इस आर्टिकल में, हम India में मौजूद बजट स्मार्ट फ़ोन्स की बात करेंगे और हम आपको बताएँगे फ़ोन ख़रीदते वक़्त कौन से फ़ीचर्स को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप बिना अपना बजट बढ़ाए बेस्ट स्मार्टफोन ख़रीद सकेंI

जैसे ही हम India में मौजूद बजट स्मार्टफोन की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में अपने आप ढेर सारे ब्रांड्स और ढेर सारे मॉडल्स के नाम आ जाते हैं क्योंकि India में बजट स्मार्ट फ़ोन्स की बहुत बड़ी रेंज हैI 

phone

बजट स्मार्ट फ़ोन की पॉपुलैरिटी बाज़ार में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि लोगों को प्रीमियम केटेगरी स्मार्टफ़ोन्स के लगभग सारे फ़ीचर्स अविश्वसनीय लेकिन बराबरी की कीमत पर मिल जाते हैंI

इसकी वजह से एकदम हाई बजट क्लास डीफाय्निंग स्मार्टफ़ोन्स की बिक्री पर बहुत असर पड़ा है क्योंकि अब ग्राहक की आँखें उन्हीं नये प्रीमियम केटेगरी के फ़ोन्स पर टिकती हैं जो उनके बजट वाले प्राइस सेगमेंट में फिट बैठता हैI

यह बजट स्मार्टफ़ोन्स कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ अवेलेबल हैं, जैसे अलग-अलग फिल्टर्स के साथ हाई रिजोल्यूशन वाले मल्टीपल  कैमरे, प्रोसेसर के हायर वर्जन, ज़्यादा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ ज़्यादा RAM, दमदार साउंड सिस्टम, पतला व हल्का, बढ़िया रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्लेI

इन फ़ीचर्स की वजह से ये स्मार्टफ़ोन्स हर जेनरेशन के लोगों की पसंद बन चुके हैंI Xiaomi and Realme के सिवाए, अब स्मार्टफोन की महंगी कंपनियां जैसे Samsung, Motorola, Sony, Poco, ये भी India में कॉम्पिटिशन  बढ़ाने के लिए बजट स्मार्टफोन के सेक्शन में आ गयी हैंI

10,000 से 30,0000 के बीच में India में मौजूदा बजट स्मार्टफोन में शानदार यूजर एक्सपीरियंस, बेहतरीन स्पेक्स, एक से बढ़ कर एक फ़ीचर्स और उच्च क्वालिटी की बनावट दी हुई हैI बजट फ़ोन्स ख़रीदते वक़्त आपको कुछ ख़ास फ़ीचर्स पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए जैसे कैमरे के मेगापिक्सेल्स, कैमरे के अलग-अलग मोड्स-सेंसर और  उनके परफॉरमेंस, फ़ोन का सॉफ्टवेयर, उसका प्रोसेसर, एक्सपेंडएबिलिटी सहित मेमोरी स्पेस, साउंड क्वालिटी, बॉडी पर कौन सा प्रोटेक्शन दिया हुआ है, धूल- पानी से स्क्रीन का बचाव और ऐसी कई छोटी मोटी चीज़ेंI

अगर आपको अच्छी कीमत में बेस्ट बजट स्मार्टफोन चाहिए तो यह सारे फ़ीचर्स आपकी चेक लिस्ट में होने चाहिएI बेस्ट स्मार्टफोन के लिए आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए हमनें अलग अलग ब्रांड के टॉप बजट स्मार्टफोन की लिस्ट बनायीबनाई है जो इस वक़्त इंडियन मार्केट में छाये हुए हैंI 

हमारी इस लिस्ट में 10 टॉप बजट स्मार्टफोन है जो महंगे और प्रीमियम केटेगरी के स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी पर बहुत बड़ा  खतरा है हमारी लिस्ट के स्मार्टफोन में वह सारे फ़ीचर्स हैं जिन पर अभी हमने चर्चा कीI इन्हें देख कर आप ज़रूर उत्साहित होंगे और नया फ़ोन ख़रीदना चाहेंगेI

बेस्ट लैपटॉप्स अंडर 30000 इन इंडिया

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Poco X2 का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Poco X2

Poco X2

Specifications

  • RAM: 6GB | 8GB
  • Storage: 64GB | 128GB (Expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android v10
  • Processor: 2.2GHz Octa-Core Qualcomm Snapdragon 730G
  • Battery: 4500mAh
  • Camera: Rear: 64MP+ 2MP+ 8MP + 2MP; Front: 20MP + 2MP
  • Screen Size (inches): 6.67
  • Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Protection Type: Gorilla Glass 
  • Fast Charging: Yes
  • Bluetooth: v5.0
  • Colours: Atlantis Blue, Purple, Phoenix Red

Xiaomi का Poco X2 smartphone वह फ़ोन है जिसमें आप आसानी से गेम खेल सकते हैं, बेस्ट फ़ोटो ले सकते हैं और दिलचस्प अनुभव के साथ अपने मनपसंद शो और फिल्में देख सकते हैंI

इस फ़ोन में 64- quad rear कैमरे का सेट अप है जो हर जगह, हर रौशनी  में शानदार तस्वीरें ले सकता है, ज़्यादा फ्रेम्स के साथ इसका reality flow (120 Hz) डिस्प्ले आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैI

इसका extreme refresh rate और लम्बी बॉडी डिज़ाइन के साथ Full HD+ डिस्प्ले इसकी स्क्रीन से आपकी नज़रें हटने ही नहीं देगा I

पकी रोज़ की कैज्युल फोटो को ख़ूबसूरत बनाने के लिए Poco X2 में Sony IMX686 sensor है जो फ़ोटो को एकदम सही डिटेलिंग देता हैI

प अपनी हर सेल्फी बेहद ख़ूबसूरत नज़र आयें, इसलिए इस स्मार्टफोन में dual in-screen cameras हैंI

आ 6 व 8GB के RAM वेरियंट्स के साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 730G processor है, जिसने POCO X2 को हर गेमर के लिए ड्रीम फ़ोन बना दिया हैI आप अपनी सारी ज़रूरी फाइलें बिना दिक्कत के सेव कर सकें, इसलिए Poco X2 में 8GB RAM और 256 GB ROM दी हुई है और इसकी मेमोरी 512 GB तक बढ़ाई जा सकती हैI

यूज़र्स बिना रूकावट के गेम खेल सकें, इसलिए यह स्मार्टफोन अपने liquid cooling system से आप तक आने वाली हर दिक्कत को पहले ही रोक देता हैI Poco X2 की 4500 mAh की बैटरी को धन्यवाद दें जिसकी मदद से आप बहुत घंटों तक फ़ोन पर काम कर सकते हैं या खेल सकते हैंI

यह फ़ोन 27W की चार्जिंग को भी सपोर्ट करता हैI इस फ़ोन के पॉवर बटन की मदद से, जिसमें fingerprint sensor भी है, आप आसानी से इस फ़ोन को खोल सकते हैंI Poco X2 में हाई- रिजोल्यूशन स्क्रीन है जिससे आप इस स्मार्टफोन पर कुछ भी देख सकते हैंI

पक्ष

  •  कम कीमत में दमदार हाई-एंड स्पेसिफिकेशन
  • लम्बी बैटरी लाइफ के साथ ओवरऑल परफॉरमेंस अच्छी है|
  • दिन की रौशनी  में फोटो बहुत कमाल की आती है|
  •  Poco X2 में बहुत ज़्यादा बैटरी बैकप  है|
  • Android v10 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर है और शानदार परफॉरमेंस है|
  • Supports Bluetooth

विपक्ष

  • फ़ोन कुछ ज़्यादा ही बड़ा और भारी है|
  • कम रौशनी  में वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं है |
  • bloatware और advertisements पर UI थोड़ा कम concentrated हो सकता था|
  • India में बजट स्मार्टफ़ोन्स ख़रीदने वालों की पसंद के हिसाब से Poco X2 का rear थोड़ा लाउड हैI|
  • front कैमरा में LED flash light नहीं है|

2. Redmi Note 9 Pro Max

Redmi Note 9 Pro Max

Specifications

  • RAM: 6GB | 8GB
  • Storage: 64GB | 128GB (Expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android 10
  • Processor: 2.3GHz Qualcomm Snapdragon 720G with 8nm octa core processor
  • Battery: 5020mAh
  • Camera: Rear: 64MP+ 8MP+ 5MP + 2MP; Front: 32MP
  • Screen Size (inches): 6.67
  • Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Protection Type: Gorilla Glass 5 
  • Fast Charging: Yes (33W)
  • Bluetooth: Yes, v5.0
  • Colours: Aurora Blue, Glaxier White, Instellar Black

ब्रांड न्यू Redmi Note 9 Pro Max, Redmi Note 9 सीरिज़ का हिस्सा बन कर लॉन्च हुआ था और यह फ़ोन Redmi Note 9 Pro का एडवांस वर्जन हैI

Redmi Note 9 Pro Max के अहम् हार्डवेयर फ़ीचर्स बहुत कुछ Redmi Note 9 Pro  से मिलते जुलते हैंI

Redmi Note 9 Pro Max के पीछे 64MP का बड़ा कैमरा sensor दिया हुआ है और साथ ही 32MP का बड़ा सेल्फी कैमरा भी हैI एक घंटे में 100% चार्ज करने के लिए नए Note 9 Pro Max  में 33W की चार्जिंग दी हुई हैI

इस फ़ोन में 6.67-इंच की full FHD+ LCD screen display है और साथ ही punch-hole कैमरा भी दिया हुआ है, जो front में टॉप पर बीचों-बीच लगा हुआ हैI

इस फ़ोन में दमदार Qualcomm Snapdragon 720G octa core processor है, जो लगभग रोज़मर्रा के सारे काम आसानी से पूरे कर देता हैI

Redmi Note 9 Pro Max के तीन वेरियंट्स हैं- 6GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज, 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेजI इस बजट स्मार्टफोन का सबसे आकर्षित फ़ीचर इसकी 5020mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर कम से कम डेढ़ दिन चलती हैI

MI Note 9 Pro Max Redmi के ट्रेडमार्क MIUI 11 पर रन करता है जो Google के Android 10 OS पर बेस्ड हैI फ़ोन के प्रोसेसर को Adreno 618 GPU के साथ जोड़ा गया है और इसमें accelerometer,  compass/magnetometer, ambient light sensor, proximity sensor और gyroscope sensor add किये गए हैंI

Note 9 Pro Max में चार कैमरे का सेट–अप दिया हुआ है, जिसमें 8MP का ultra-wide lens कैमरा है, 5MP का macro lens कैमरा है और 2MP का depth sensor कैमरा हैI फ़ोन को आगे और पीछे, दोनों तरफ से, टफ Gorilla Glass 5 की कवरिंग दी हुई है I इस कवरिंग में कैमरा glass भी included हैI

पक्ष

  • स्ट्रोंग और पॉवरफुल प्रोसेसर
  • अच्छा फ़ास्ट चार्जर
  • दिन की रौशनी  में फोटो लेने के लिए बढ़िया कैमरा
  • सिंगल चार्ज में एक दिन से ज़्यादा चलने वाली बैटरी
  • Redmi Note 9 Pro Max की डिज़ाइन बहुत पतली है |

विपक्ष

  • बैटरी साइज़ की वजह से थोड़ा लम्बा और भारी हैI एक हाथ से इस्तेमाल करना मुश्किल है| 
  • कम रौशनी  में लिए गए वीडियो अच्छे नहीं आते क्योंकि उसमें shimmering effect आ जाता है|
  • ज़्यादा देर तक गेम खेलने या फ़ोन चार्ज करने से फ़ोन बहुत गरम हो जाता है|
  • पहले से ही bloatware installed है धूल और पानी से फ़ोन को बचाने के लिए फ़ीचर नहीं है|

3. Realme 6 Pro

Realme 6 Pro

Specifications

  • RAM: 6GB | 8GB
  • Storage: 64GB | 128GB (Expandable up to 256GB)
  • Operating System: Android 10 (Skin: Realme UI)
  • Processor: Octa-core Qualcomm Snapdragon 720G chipset
  • Battery: 4300mAh
  • Camera: Rear: 64MP+ 12MP+ 8MP + 2MP; Front: 16MP + 8MP
  • Screen Size (inches): 6.6
  • Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Protection Type: Gorilla Glass 5 
  • Fast Charging: Yes (30W)
  • Bluetooth: Yes, v5.1
  • Colours: Lightning Blue, Lightning Orange

Realme 6 Pro इंडियन बायर्स के लिए ऑल राउंडर बजट स्मार्टफोन है क्योंकि इसमें वो सारे हार्डवेयर फ़ीचर्स हैं जो आज कल बाज़ार में चल रहे हैंI

कम कीमत में आउटस्टैंडिंग फ़ीचर्स जैसे high refresh rate display, multi-camera set-ups, gaming-oriented processor, etc लोगों को इस फ़ोन को ख़रीदने के लिए विवश कर देते हैंI

Realme के इस मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.6 इंच की 90Hz ultra-smooth screen display है, जिसमें बहुत चटख और चमकीले रंग नज़र आते हैंI 

Front कैमरा के लिए  इसमें dual hole-punch cutout दिया हुआ है जो फ़ोन को बहुत मॉडर्न लुक देता हैI

Realme 6 Pro फ़ोन को Gorilla Glass 5 protection से चारों तरफ से कवर किया हुआ है, उसके बाद भी कंपनी, इस फ़ोन को  पहले से लगाये हुए स्क्रीन गार्ड के साथ बेचती हैI

In-display fingerprint sensor की जगह Realme ने पॉवर बटन में capacitive fingerprint sensor दिया हैI fingerprint sensor के साथ उतना ही अच्छा face unlock ऑप्शन भी दिया हुआ हैI Realme 6 Pro में 4300mAh की बैटरी दी हुई है जिससे फ़ोन डेढ़ दिन आराम से चल जाता है और इसकी 30W की फ़ास्ट चार्जिंग फ़ोन को बिजली की रफ़्तार से चार्ज कर देता हैI

फ़ोन के 64MP के चार rear कैमरे, दिन और रात, दोनों रोशनियों में, बहुत हाई क्वालिटी फोटो ले सकते हैंI Realme 6 Pro में एक  wide-angle कैमरा है, जो बहुत काम का है और एक macro कैमरा है, जो ultra close-up शॉट लेता हैI ये HDR और  Panorama शॉट भी सपोर्ट करता हैI यह फ़ोन 4K रिजोल्यूशन तक वीडियो अच्छे से शूट कर सकता हैI

Realme 6 Pro का Snapdragon 720G chipset processor इसके apps और गेमिंग को स्मूथ और बेरोक परफॉरमेंस देता हैI Realme 6 Pro स्मार्टफोन 6GB और 8GB RAM में अवेलेबल है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB हैI

पक्ष

  • डिसेंट सेल्फी dual कैमरा और quad rear कैमरा की कंसिस्टेंट परफॉरमेंस
  •  प्रोमिनेंट डिज़ाइन
  •  एक अच्छी ऑल-राउंड परफ़ॉर्मर
  •  फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लम्बी बैटरी लाइफ और बहुत कम heating issues
  • Realme 6 Pro अच्छा परफॉर्म करता है और फ़ीचर रिच सॉफ्टवेयर से लैस है|

विपक्ष

  • वजन में थोड़ा भारी है|
  •  सनलाइट में विसिबिलिटी ख़राब है|कम रौ
  • शनी  में ली हुई फोटो बहुत डल और फ़ीकी लगती हैं
  • पहले से installed bloatware की वजह से notification ;panel बहुत जल्दी spam से भर जाता है
  •  यूज़र्स 4K वीडियो में image stabilize नहीं कर सकते|

4. Samsung Galaxy M31

Samsung Galaxy M31

Specifications

  • RAM: 6GB | 8GB
  • Storage: 64GB | 128GB (Expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android 10 (Skin: Samsung One UI 2.0)
  • Processor: 2.3, 1.7 GHz Octa-Core Samsung Exynos 9611 SoC
  • Battery: 6000mAh
  • Camera: Rear: 64MP+ 8MP+ 5MP + 5MP; Front: 32MP
  • Screen Size (inches): 6.4
  • Resolution: 2340 x 1080 pixels
  • Protection Type: AMOLED 
  • Fast Charging: Yes (15W)
  • Bluetooth: Yes, v5.00
  • Colours: Blue, Black

Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन का वारिस कहलाने वाले, ब्रांड न्यू Samsung Galaxy M31 में 6.4-inch Full FHD+ की स्क्रीन हैI

इसके दुश्मन स्मार्ट फ़ोन्स को हराने के लिए, Samsung ने Galaxy M31 के ब्राइट और कॉम्पैक्ट Super Amoled - Infinity U Cut Display में thin bezels को introduce किया हैI

यह फ़ोन Samsung के अपने Exynos 9611 SoC processor से लैस हैI 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में दो दिन चल जाता हैI

इतनी लंबी बैटरी लाइफ की वजह से, Samsung Galaxy M31 i सेगमेंट का इकलौता ऐसा फ़ोन है जो इतना लम्बा चलता हैI

Samsung स्मार्टफोंस की पूरी M-सीरिज़ में यह पहला फ़ोन है जिसमें 64MP का rear कैमरा सेट-अप एक साथ दिया हुआ है और उसके साथ इसमें 8MP का ultra-wide sensor, 5MP macro sensor और 5MP depth sensor भी दिया हुआ हैI

इसमें 32MP का front कैमरा है जो बहुत सुन्दर सेल्फी लेता हैI इस फ़ोन में 6GB/8GB RAM है और इसमें दो इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट आते हैं- 64GB और 128GBI Galaxy M31 स्मार्टफोन dual Nano-SIM ऑप्शन के साथ आता है और इसके दोनों sim slots 4G के साथ VoLTE कनेक्शन सपोर्ट करते हैंI 

Samsung Galaxy M31 में Google Android 10.OS के बेस पर Samsung One UI 2.0 रन करता हैI Galaxy M31 में आपको काफी पोपुलर apps जैसे Candy Crush Saga, Facebook, Netflix, Samsung My Galaxy, Samsung Shop और Google Apps पहले से ही installed मिलेंगेI यह फ़ोन 15W की fast charging भी सपोर्ट करता हैI

पक्ष

  • शानदार AMOLED display
  •  डीसेंट ऑल राउंड परफॉरमेंस
  • दिन की रौशनी  में ली गयी फोटो की क्वालिटी लाजवाब होती है|  बहुत अच्छ
  • ी बैटरी लाइफ
  •  भारी गेम्स खेलते वक़्त अच्छी परफॉरमेंस

विपक्ष

  • कम रौशनी  वाला कैमरा अच्छा नहीं है|
  • bloatware की वजह से Spam notifications
  • बड़ी बैटरी की वजह से फ़ोन थोड़ा भारी हो गया है|
  •  वीडियो स्टेबिलाइजेशन अच्छा नहीं है |
  • इसका बैक प्लास्टिक का बना है|

5. Realme Narzo 10

Realme Narzo 10

Specifications

  • RAM: 4GB
  • Storage: 128GB (Expandable up to 256GB)
  • Operating System: Android 10 (Skin: RealMe UI)
  • Processor: Octa-Core MediaTek Hello G80
  • Battery: 5000mAh
  • Camera: Rear: 48MP+ 8MP+ 2MP + 2MP; Front: 16MP
  • Screen Size (inches): 6.5
  • Resolution: 1600x720 pixels
  • Protection Type: 2.5D Corning Glass 3 
  • Fast Charging: Yes (18W) Quick Charge
  • Bluetooth: Yes, v5.00
  • Colours: That Green, That White

Realme Narzo 10 अपने octa-core MediaTek Helio G80 processor के साथ अपने यंग गेमिंग कस्टमर्स को दिलचस्प एक्सपीरियंस देने का वादा करता हैI Realme ने ख़ासतौर पर Narzo10 की डिज़ाइन पर ध्यान दिया हैI

दरअसल, इन्होंने इस फ़ोन के पीछे subtle stripes दिए हैं जो लाइट में देखने से शिफ्ट होते हैंI

Narzo 10 में 5000mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चल जाती हैI फ़ोन में 18W का Quick charge फ़ीचर भी हैI

इसका 6.5-इंच का display HD रिजोल्यूशन के साथ बड़ा मनमोहक लगता है और यह सिर्फ एक वेरियंट में आता है, जिसमें 4GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज हैI

Realme Narzo 10 के कैमरा सेट-अप की बात की जाये तो इसमें 48MP का primary sensor, ultra wide angle के साथ 8MP का secondary sensor, 2MP का monochrome portrait sensor और 2MP के macro shooter के साथ quad rear कैमरा भी हैI

दिन की रौशनी में इसके primary कैमरा से बहुत ही शानदार फोटो आती हैI इसमें 16MP का front कैमरा है जो अपने यूजर्स को सुन्दर सेल्फी लेने में मदद करता हैI इसकी आउटर बॉडी 2.5D Corning Gorilla Glass 3 के दमदार कवर से प्रोटेक्टेड हैI

Narzo 10 को स्मूथली रन करवाने के लिए Realme ने अपना ट्रेडमार्क Realme UI OS का इस्तेमाल किया है, जिसका बेस Android 10 हैI इसकी इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाने के लिए आपको microSD card का इस्तेमाल करना पड़ेगाI

Realme Narzo 10 स्मार्टफोन में dual standby feature के साथ dual SIM option है और यह दोनों sim’s पर 4G सपोर्ट करता हैI

पक्ष

  •  एक अच्छी बनावट जो दिलचस्प लुक देता है|
  • अपनी कीमत के हिसाब से परफेक्ट है|
  •   शानदार बैटरी लाइफ
  • गेमर्स के लिए बेस्ट है क्योंकि बिना फ़ोन गरम हुए और बिना बैटरी खत्म हुए इसमें ज़्यादा देर तक गेम खेला जा सकता हैI
  •  इसमें Full HD video recording होती है |

विपक्ष

  • wide angle और macro shooting rear कैमरा sub-par परफॉरमेंस की वजह से कैमरा क्वालिटी एवेरज हैI
  • बड़ी बैटरी की वजह से भारी लगता है|
  • कम रौशनी  में फोटोग्राफी बिल्कुल भी अच्छे से नहीं होती है और video क्वालिटी भी अच्छी नहीं है|
  •   पहले से installed bloatware की वजह से notification bar spams से भर जाता है |
  •  NFC से data transfer  नहीं होता है |

6. Samsung Galaxy A10

Samsung Galaxy A10

Specifications

  • RAM: 2GB
  • Storage: 32GB (Expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android Pie 9.0 (Skin: SamsungOne UI)
  • Processor: 1.6 GHz Octa-Core Samsung Exynos7884
  • Battery: 3400mAh
  • Camera: Rear: 13MP; Front: 5MP
  • Screen Size (inches): 6.2
  • Resolution: 720x1520 pixels
  • Protection Type: - 
  • Fast Charging: NA
  • Bluetooth: Yes
  • Colours: Black, Blue, Gold, Red  

Samsung Galaxy A10 samsung के बजट स्मार्टफोन सेगमेंट का सबसे सस्ता फ़ोन है, जिसमें सारे एडवांस्ड फ़ीचर्स और स्पेक्स हैंI

Galaxy A10 Android 9.0 के साथ Samsung One UI OS पर परफेक्टली रन कर रहा है, मतलब Pie इसका बेस हैI इसमें बड़ा 6.2-inch HD+ Infinity-V display है जो तस्वीरों में जान भर देता हैI 

Samsung Galaxy A10 में 1.6GHz, 1.35GHz octa-core Samsung Exynos 7884 processor है, जिसकी मदद से यह फ़ोन हमेशा स्मूथली काम करता हैI

इस फ़ोन में सिंगल 2GB RAM का वेरियंट है, जिसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे अलग से दिए microSd card स्लॉट के ज़रिये 512GB तक बढ़ाया जा सकता हैI

इतनी ज़्यादा स्पेस हैवी apps को बिना परेशानी के रन करने में मदद करती है और इसके ज़रिये आप बिना रुके एक साथ ढेर सारे apps का इस्तेमाल भी कर सकते हैंI

Samsung Galaxy A10 स्मार्टफोन में 3400mAh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में दिन के सारे काम आसानी से कर लेती हैI इसके कैमरा की बात करें तो Galaxy A10 में f/1.9 aperture के साथ 13MP का rear कैमरा है और f/2.2 aperture के साथ 5MP का front कैमरा है, जिससे यूजर्स सुन्दर सेल्फी ले सकते हैंI इस फ़ोन में HD+ imaging feature भी हैI

Samsung Galaxy A10 में सारे ज़रूरी connectivity ऑप्शन्स भी हैं जैसे Bluetooth, WI-FI, USB, 3G & 4G, etcI इतनी कम कीमत में भी इसमें fingerprint scanner हैI बेहतरीन और साफ़ साउंड क्वालिटी के लिए Galaxy A10 में अन्दर ही loudspeaker इनस्टॉल किया हुआ है और इसमें माइक के साथ नॉइज़ कैंसलेशन फ़ीचर भी हैI

पक्ष

  • हाई बिल्ड क्वालिटी के साथ फैशनबल दिखता है|
  •  सुपर्ब flash, जिससे दिन और रात दोनों में अच्छी और डिटेल्ड फोटो खींची जा सकती है|
  • विडियो में अच्छी stabilization है और शार्प और साफ़ क्वालिटी है|
  • हाई –एंड ग्राफ़िक प्रोसेसर है जिससे आप अच्छे से apps रन कर सकते हैं और स्मूथली गेम खेल सकते हैं|
  • इसमें लेटेस्ट android है |

विपक्ष

  •   NFC feature to transfer data नहीं है|
  • इसका रिजोल्यूशन एवरेज है और pixel density sub-standard है|
  •  कुछ ही sensors अवेलेबल हैं|
  •  Corning Gorilla Glass protection नहीं है|
  •  fast charging नहीं है |

7.  Samsung Galaxy M30s

Samsung Galaxy M30s

Specifications

  • RAM: 4GB | 6GB
  • Storage: 64GB | 128GB (Expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android 9.0 Pie (Skin: SamsungOne UI)
  • Processor: 1.7 GHz, 2.35GHz Octa-Core Samsung Exynos 9611
  • Battery: 6000mAh
  • Camera: Rear: 48MP +5MP + 8MP; Front: 16MP
  • Screen Size (inches): 6.4
  • Resolution: 1080x2340 pixels
  • Protection Type: - 
  • Fast Charging: Yes, 15W Fast Charger
  • Bluetooth: Yes v5.00
  • Colours: Black, Blue, Opal Black, Pearl White, Sapphire Blue, White  

Samsung Galaxy M30s पहले रिलीज़ हुआ Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन का अपडेटेड वर्जन हैI

Galaxy M30s के साथ Samsung ने पहली बार इस प्राइस रेंज में 6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन introduce किया है जो वन-टाइम चार्ज में 2 दिन तक चलता हैI

सारे फ़ीचर्स के साथ, Galaxy M30s में इम्प्रेस्सिव Full FHD+ sAMOLED 6.4-इंच की display स्क्रीन है, जिसमें टॉप पर dewdrop notch दिया हुआ है, जिसे samsung ने खुद “Infinity-U Display” का नाम दिया हैI

sAMOLED display फ़ोन को क्रिस्प और अच्छे व्यूइंग एंगल्स देता हैI

Galaxy M30s को अपनी बैटरी की तरह दमदार बनाने के लिए samsung ने इस फ़ोन में  Exynos 9611 octa core processor दिया है जो पॉवर-पैक्ड परफॉरमेंस देता हैI

स्टोरेज के मामले में samsung ने Galaxy M30s के दो वेरियंट्स लॉन्च किये हैं- 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB RAM और 64GB व 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB RAMI Galaxy M30s में तीन कैमरा दिए हुए हैं, जिन्हें 48MP primary sensor, 8MP ultra-wide-angle camera और 5MP depth sensor के साथ rectangular कैमरा मोड्यूल में सेट किया गया हैI

इन सब की बदौलत परफॉरमेंस बेहद कमाल हैI 4K रेजोल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी भी बहुत अच्छी है और जब वीडियो 1080 pixel पर शूट होता है तो इसमें  अच्छी stabilization भी मिलती हैI

कैमरा मोड्यूल के अलावा, फ़ोन खोलने के लिए इसमें पीछे fingerprint scanner भी दिया हुआ हैI  Galaxy M30s का front कैमरा 16MP का है जिससे आप हमेशा ख़ूबसूरत सेल्फी ले सकते हैंI Samsung ने इसमें LED Flash और Panorama भी इनस्टॉल किया हुआ हैI

पक्ष

  • 6000mAh की बैटरी के साथ लम्बी बैटरी लाइफ
  • ब्राइट, रंगीन और मंत्रमुग्ध AMOLED display
  •   दिन की रौशनी में इसके कैमरे की परफॉरमेंस बेस्ट है|
  •  डीसेंट ऑल राउंड परफॉरमेंस
  •  बेहतर कैमरा

विपक्ष

  • ज़्यादा देर इस्तेमाल करने पर या ज़्यादा देर खेलने से फ़ोन गरम हो जाता है और कभी कभी एनीमेशन में भी गड़बड़ी आ जाती है|
  • focus करने में कैमरे थोड़े slow हैं|
  • video stabilization एक सा नहीं है|
  •  in-built bloatware की वजह से notification बार spam से भर जाते हैं|
  • fingerprint reader slow है  |

8. Xiaomi Redmi Note 8 Pro  

Xiaomi Redmi Note 8 Pro

Specifications

  • RAM: 6GB | 8GB
  • Storage: 64GB | 128GB (Expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android 9.0 Pie 
  • Processor: 2.05 GHz Octa-Core MediaTek Helio G90T
  • Battery: 4500mAh
  • Camera: Rear: 64MP +8MP +2MP + 2MP; Front: 20MP
  • Screen Size (inches): 6.53
  • Resolution: 1080x2340 pixels
  • Protection Type: Corning Gorilla Glass5
  • Fast Charging: Yes
  • Bluetooth: Yes v5.00
  • Colours: Dark Blue, Halo White, Shadow Black, Gamma Green

6.53-inch Dot Notch Full HDR display के साथ xiaomi का Redmi Note 8 Pro “बजट स्मार्टफोन का राजा” कहलाता हैI ये कम कीमत पर पॉवर-पैक्ड फ़ीचर्स के साथ आता हैI

इसे Redmi Note 7 के अपग्रेडेड वर्जन की तरह देखा जाता है, इसलिए Xiaomi ने Redmi Note 8 Pro के 64MP Artificial Intelligence quad rear camera में कुछ बेहतरीन फ़ीचर्स ऐड किये हैं जैसे portrait mode, 8MP ultra-wide lens, 2MP macro lens, LED flash और beautify support जिससे आपकी फोटो में आपकी सुंदरता निखर कर बाहर आएगी I

 इसके 20MP के front camera में भी अच्छे फ़ीचर्स हैं जैसे beautify, portrait, palm gestures, etcI Xiaomi ने Liquid Cooling technology के साथ दमदार 2.05GHz MediaTek Helio G90T octa coreprocessor का इस्तेमाल किया है और गेम टर्बो डाला है ताकि आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस स्मूथ हो सके और लम्बे समय तक गेम खेलने के बाद भी फ़ोन ठंडा रह सकेI

इस फ़ोन में in-built Amazon Alexa technology है जिससे आप गाने, न्यूज़, वेदर फोरकास्ट सब सुन सकते हैं और अपने स्मार्ट devices भी कंट्रोल कर सकते हैंI इस फ़ीचर की वजह से यह फ़ोन ख़रीदना तो बनता हैI

आपको सिर्फ alexa को बताना है कि आप क्या सुनना-करना चाहते हैं और alexa आपकी इच्छा पूरी कर देगीI Xiaomi ने Redmi Note 8 Pro में दो RAM वेरियंट दिए हैं, 6GB और 8GB, जिसमें 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी हैI

Redmi Note 8 Pro 4500mAh की बैटरी पर रन करता है, जिसमें 18W की fast charging capacity है, जो इसे बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करने के बावजूद डेढ़ दिन की बैटरी लाइफ देता हैI अपने इस नये Redmi Note 8 Pro को चारों तरफ से प्रोटेक्शन देने के लिए xiaomi ने इस पर चारों तरफ Gorilla Glass 5 covering के साथ 3D curved बैक दिया हैI

पक्ष

  • Quad-camera set-up को सुन्दर और बेहतर क्वालिटी की फोटो के लिए अपग्रेड किया है|
  •  18W की fast charging
  • Full HD+ Display
  • बड़ा screen size
  • Double Gorilla Glass 5 covering के साथ तगड़ी डिज़ाइन 
  • Alexa integration
  • MediaTek Helio G90T के साथ लाजवाब गेमिंग एक्सपीरियंस

विपक्ष

  •  ultra-wide और macro rear cameras थोड़े फ़ीके हैं और उनमें कुछ ख़ास फ़ीचर्स भी नहीं हैं| 
  • 1080 pixels पर वीडियो रिकॉर्डिंग थोड़ी और बेहतर की जा सकती है|
  • Interface परेशान करने वाले ads दिखाता है |
  • HD streaming काम नहीं करती है 
  • Display कभी कभी रिस्पोंस नहीं देता है | 

9.  Motorola One Fusion+ 

 Motorola One Fusion+

Specifications

  • RAM: 6GB | 8GB
  • Storage: 128GB (Expandable up to 1TB)
  • Operating System: Android 10 
  • Processor: 2.2 GHz Octa-Core Qualcomm Snapdragon 730G
  • Battery: 5000mAh
  • Camera: Rear: 64MP +8MP +5MP + 2MP; Front: 16MP
  • Screen Size (inches): 6.5
  • Resolution: 1080x2340 pixels
  • Protection Type: -
  • Fast Charging: Yes 5W Turbo Charger
  • Bluetooth: Yes v5.00
  • Colours: Twilight Blue, Moonlight White

Motorola का One Fusion+ स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन सेगमेंट के उन कुछ फ़ोन्स में से है, जिनमें pop-up सेल्फी कैमरा हैI

इसकी वजह से One Fusion+ all-screen front स्मार्टफोन है जिसमें कोई notch नहीं है, स्क्रीन के हेड पर कोई होल-पंच नहीं हैI 

इसका 6.5-इंच का Full HD+ display रंगों में जान डाल देता है, brightness बढ़ा देता है और contrast बेहतर कर देता हैI यह HDR10 certified भी हैI

Motorola One Fusion+ मूवीज और वेब सीरिज़ देखने के लिए परफेक्ट है क्योंकि इसमें नीचे bass के साथ loud bottom-firing Hi-Fi speaker दिए हुए हैंI

Motorola ने One Fusion+ में Qualcomm Snapdragon 730G processor दिया हुआ है, जिससे आप गेम्स खेल सकते हैं, ऑनलाइन कंटेंट देख सकते हैं और कई apps के साथ आराम से काम कर सकते हैंI 

Motorola One Fusion+ में Quad Pixel technology के साथ 64MP quad-camera set-up है जो हर फोटो को दिलचस्प क्लैरिटी और सटीक color एक्यूरेसी देता हैI अंधेरे में आप आसानी से फोटो ले सकें, इसके लिए Motorola ने Night Vision mode भी add किया है जिससे हाई-क्वालिटी फोटो आती हैंI

One Fusion+ के Turbo Power charging को धन्यवाद दें  जिसकी वजह से फ़ोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता हैI Motorola One Fusion+ 6GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ अवेलेबल हैI

यह फ़ोन पूरी शान से अपने आसान gestures का बखान करता है जैसे कैमरा खोलने के लिए simple ट्विस्ट और टर्न, फ़ोन को दो बार हिला कर flashlight on करना, etcI Moto Gametime, Google Assistant और Moto Display जो पहले से ही Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन में installed है, जिसके  इस्तेमाल से इसके कई फ़ीचर्स एक्स्प्लोर किये जा सकते हैंI

पक्ष

  • लम्बी बैटरी लाइफ
  •  Near-stock Android
  • दमदार processor
  •  ओवरऑल वर्सटाइल क्वालिटी कैमरा
  • bass के साथ हाई-फाय स्पीकर

विपक्ष

  • थोड़ा बड़ा और भारी है, जिसकी वजह से इसे एक हाथ से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है |
  • कम रौशनी में रिकॉर्ड किये गए वीडियो की क्वालिटी एवरेज है| 
  •  प्लास्टिक की बॉडी है|
  •  60 Hz का display
  • NFC नहीं है  |

10. Vivo U20  

Vivo U20

Specifications

  • RAM: 4GB | 6GB | 8GB
  • Storage: 64GB | 128GB (Expandable up to 256)
  • Operating System: Android 9.0 Pie (Skin: Foundation OS 9) 
  • Processor: 2.2 GHz Hexa-Core Qualcomm SDM65 Snapdragon 675
  • Battery: 5000mAh
  • Camera: Rear: 16MP +8MP + 2MP; Front: 16MP
  • Screen Size (inches): 6.53
  • Resolution: 1080x2340 pixels
  • Protection Type: -
  • Fast Charging: Yes 18W Fast Charging
  • Bluetooth: Yes v5.00
  • Colours: Blaze Blue, Racing Black

Vivo U20 को सबसे ज़्यादा affordable बजट स्मार्टफोन कहा जाता है, जिसे Snapdragon 675 processor पॉवर देता हैI

Vivo U20 स्मार्टफोन Vivo की ऑनलाइन एक्सक्लूसिव U सीरिज़ का हिस्सा है, जिसमें 6.53-inch IPS LCD display स्क्रीन है और उसमें टॉप पर dewdrop notch दिया हुआ हैI

Full FHD+ रेजोल्यूशन और 5000mAh की बैटरी के साथ, Vivo U20 4GB और 6GB RAM के वेरियंट में अवेलेबल है, जिसके पहले दो वेरियंट में 64GB की इंटरनल मेमोरी है और तीसरे वेरियंट में 128GB की इंटरनल मैमोरी हैI

MicroSD card के ज़रिये इसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB तक बढ़ाई जा सकती हैI इसका 18W का Dual-Engine fast charger कुछ ही मिनटों में फ़ोन को 100% चार्ज कर देता हैI

Vivo ने अपने U20 स्मार्टफोन को तीन कैमरे का सेट-अप दिया है, जिसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा है, 8MP का super-wide-angle कैमरा है और 2MP का macro कैमरा हैI

इसका triple कैमरा सिस्टम दिन में अच्छी फोटो खींचने में मदद करता हैI इसका 16MP का front कैमरा भी अच्छा हैI यह फ़ोन Vivo के ट्रेडमार्क Funtouch OS पर स्मूथली रन करता है जिसका बेस Android 9.0 हैI Vivo ने इसमें बहुत अच्छे connectivity ऑप्शन्स भी दिए हैं जैसे dual-band Wi-Fi, FM Radio, Bluetooth 5.0 और चार satellite navigation systems I        

पक्ष

  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • डीसेंट ओवरऑल परफॉरमेंस
  • पूरा HD+ display
  • अच्छा ultra wide lens
  • Fast charging

विपक्ष

  • micro USB port की क्वालिटी अच्छी नहीं है|
  • Built-in bloatware
  • कम रौशनी में कैमरा की परफॉरमेंस अच्छी नहीं है|
  • Macro कैमरा किसी काम का नहीं है | 
  • Loudspeaker एवरेज हैं| 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. इंडिया में बेस्ट और सबसे सस्ता स्मार्टफोन कौन सा है?

इंडिया में बेस्ट और सबसे सस्ता स्मार्टफोन चुनना आसान नहीं है क्योंकि इसकी लिस्ट बहुत लम्बी है और इसमें तरह-तरह के ऑप्शन हैंI इस केटेगरी में जितने भी फ़ोन हैं, सब में कोई ना कोई ऐसे फ़ीचर हैं जो उनके competing ब्रांड्स से अलग हैं और अविश्वसनीय कीमत पर मिल रहे हैंI इसमें  कई कीमत के फ़ोन हैं और कुछ फोन सच में अपनी कीमत सिद्ध करते हैं जैसे Samsung Galaxy A10, Vivo U20, Realme Narzo 10, Redmi 9 Prime, Xiaomi Redmi 8, Realme Narzo 10A, Vivo U10, Motorola G8 Power Lite, Nokia 4.2, Samsung Galaxy M01, Samsung Galaxy M30s, Motorola One Fusion+ और भी कुछ फ़ोन इस लिस्ट में शामिल हैंI एक फ़ोन अगर अच्छी कीमत पर मिल रहा है तो दूसरे में बेस्ट फ़ीचर्स हैंI इसलिए, कौन सा फ़ोन चुनना हैं ये आपकी पसंद, बजट और ज़रूरत पर निर्भर करता हैI 

2. 2020 का बेस्ट बजट स्मार्टफोन कौन सा है?

इतने सारे फ़ोन्स में से किसी एक फ़ोन को उठा कर “2020 का बेस्ट बजट स्मार्टफोन” कह देना सही नहीं होगाI ऐसा इसलिए क्योंकि “बेस्ट बजट स्मार्टफोन” की केटेगरी के हर फ़ोन में एक ना एक सबसे अलग और बेहतरीन फ़ीचर हैI किसी की बैटरी लाइफ स्ट्रोंग है, processor दमदार है, इंटरनल स्टोरेज ज़्यादा है तो किसी की कीमत कम हैI इसलिए, 2020 में बेस्ट बजट स्मार्टफोन चुनने में आपकी मदद करने के लिए हमने कुछ ऐसे फ़ोन की लिस्ट बनायीं है जो आपके एक-एक पैसे की असली कीमत आपको देंगेI 2020 के कुछ बेस्ट बजट स्मार्टफोन हैं-  Poco X2, Realme 6 Pro, Samsung Galaxy M31, Realme Narzo10, Redmi Note 9 Pro Max, Samsung Galaxy M30s, Xiaomi Redmi Note 8 Pro

3. क्या सस्ते स्मार्टफोन अच्छे होते हैं?

हाँ, सस्ते स्मार्टफोन फ़ीचर्स और यूज़र एक्सपीरियंस के मामले में अच्छे होते हैंI गए वो दिन जब सस्ते स्मार्टफोन में कम फ़ीचर्स और sub-standard क्वालिटी हुआ करती थीI आज और आने वाला कल टेक्नोलॉजी का ज़माना है और अब हर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अपने यूज़र्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और OS से अवगत कराना चाहती हैI यहाँ तक कि आज कल कंपनियां खुद अपने टॉप फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन, जैसे लम्बी बैटरी लाइफ, लेटेस्ट OS, दमदार प्रोसेसर, ज़्यादा megapixels, ढेरों filters के साथ मल्टीपल कैमरा, और कई ऐसे फ़ीचर्स वाले फ़ोन की कीमत बराबरी पर या औरों से कम रखते हैं ताकि ग्राहक आकर्षित हो सकेंI सस्ता स्मार्टफोन कैसा परफोर्म करेगा, यह उसे इस्तेमाल करने वाले यूजर पर भी निर्भर करता हैI अब अगर यूजर लगातार वही हरकत कर रहा हो, जिसकी फ़ोन इजाज़त नहीं देता, जैसे देर तक गेम खेलना, तो ज़ाहिर है फ़ोन की परफॉरमेंस पर असर पड़ेगा ही I

4. बेस्ट इनएक्सपेंसिव स्मार्टफोन कौन सा है?

आज, 25,000 से नीचे का कोई भी स्मार्टफोन इनएक्सपेंसिव है और ख़रीदने लायक है क्योंकि उनमें सारे लेटेस्ट फ़ीचर्स और टेक्नोलॉजी है, उन फ़ीचर्स को छोड़ कर जो सिर्फ महंगे फोन में होती हैंI ऐसे इनएक्सपेंसिव स्मार्टफोन आपकी हर ज़रूरत को पूरा करने के लिए और classy व attractive लुक देने के लिए डिज़ाइन किये गए हैंI यह तो ऐसा है जैसे कम कीमत पर आपको बॉक्स भर के सरप्राईज़ मिल गए होंI हम फिर कहेंगे कि आपको सिर्फ एक बेस्ट इनएक्सपेंसिव फ़ोन बताना नाइंसाफी होगी क्योंकि सिर्फ एक इकलौता बेस्ट इनएक्सपेंसिव स्मार्टफोन नहीं हैI यह बहुत सारे हैंI पर हम आपके लिए इतना कर सकते हैं कि हम आपको बेस्ट इनएक्सपेंसिव फ़ोन की रेंज बता दें, बाकी आप खुद पसंद कर लें- Motorola One Fusion+, Poco X2, Xiaomi Redmi Note 8 Pro, Samsung Galaxy A10, Realme Narzo 10, Samsung Galaxy M31, Realme 6 Pro, Redmi Note 9 Pro Max, Realme X2, Nokia 8.1, Redmi K20, etcI

5. फ़ोन्स सिर्फ 2 साल ही क्यों चलते हैं?

हाँ, फ़ोन की अपनी एक अवधि होती है ;लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि अपनी अवधिपूरी करते ही फ़ोन अचानक काम करना बंद कर देगाI कुछ फ़ोन्स की अवधि2 साल की होती है, कुछ की तीन साल की होती है, मगर उसके बाद भी फोन अच्छे से काम कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें अच्छे से रखा गया होI फ़ोन की उम्र हमारे इस्तेमाल पर निर्भर करती हैI ऐसा भी हो सकता है कि फोन की अवधिपूरी होने से पहले ही वह काम करना बंद कर दे क्योंकि उसे बहुत लापरवाही से रखा गया थाI अगर आपका फ़ोन ज़्यादा देर इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं देता फिर भी आप उसे ज़्यादा देर इस्तेमाल करते हैं या फ़ोन को चार्ज करते वक़्त इस्तेमाल करते हैं, या उसे तैलीय हाथ से छूते हैं, या उसे कई बार ज़मीन पर गिरा चुके हैं ,या पानी में गिरा चुके हैं, तो फ़ोन ज़्यादा दिन नहीं चलेगाI बल्कि, अगर कोई फ़ोन बार बार रिपेयर होता है तो उसकी क्वालिटी और असली लाइफ कम हो जाती हैI इसलिए, अगर आप अपनी तरह अपने फ़ोन का भी ध्यान रखेंगे तो आपका फ़ोन लम्बा जरूर चलेगाI

टॉप 10 भारत में बेस्ट बजट स्मार्टफोनइन इंडिया 2020

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>