• Home
  • Blog
  • 30,000 रुपये तक में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

30,000 रुपये तक में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

0 comments

पढ़ें: English

Edited by Piyush, Reviewed by Piyush

ग्राहकों पर की गई एक स्टडी के अनुसार, बेहतरीन क्लास के फोन खरीदने वाले ग्राहक, उसमें दिए गए फीचर्स में से बहुत कम फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर लोग ऐसे फोन या तो उसके प्रीमियम होने के कारण खरीदते हैं या फिर दिखावा करने के लिए! स्मार्टफोन मार्केट में टेक्नोलॉजी दिन-ब-दिन बेहतर हो रही है और तेजी से तरक्की कर रही है।

यही कारण है कि मार्केट में काफी हद तक बदलाव देखने को मिल रहा है। आजकल कम कीमत में भी महंगे और अच्छी क्वालिटी के फोन जैसी परफॉर्मेंस, फीचर्स और स्टाइल मिलने लगे हैं। देखा जा रहा है कि sub-premium कैटेगरी के फोन खरीदने पर आपको प्रीमियम फोन से भी बढ़िया फीचर्स मिलने लगे हैं, जिसका सबसे ज़्यादा फायदा ग्राहकों को होता है।

आजकल दूनिया भर में टेक्नोलॉजी के चर्चे हैं, फिर चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या संचार का! इसके अलवा मनोरंजन के लिए भी बढ़िया फीचर वाले स्मार्टफोन की जरूरत बढ़ती जा रही है। sub-premium कैटेगरी (30,000 रुपये से कम) में ऐसे फोन मिलते हैं, जिनमें हाई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग की सुविधा होती है, जिससे आप अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल सकते हैं। 

स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखें?

फोन खरीदते समय डिस्प्ले, प्रोसेसर, मेमोरी, कैमरा, बैटरी और सिक्योरिटी जैसे फीचर्स पर सबसे पहले ध्यान देना चाहिए। इस वर्ग (30,000 रुपये से कम) के सभी फोन इन सभी मामलों में बेस्ट होते हैं। फोन पसंद करने से पहले कैमरा, वीडियो, गेमिंग, अधिक स्टोरेज और लम्बी चलने वाली बैटरी पर भी ध्यान देना जरूरी होता है।

Mobile Phone

फोन चुनने की प्रक्रिया में आप भ्रम की स्थिति में पड़ सकते हैं। टेक्नोलॉजी के एक से बढ़ कर एक विकल्प और हर ब्रैंड का खुद को दूसरों से बेहतर साबित करना आपको कन्फ्यूजन में डाल सकता है। यह बात ध्यान में रखें कि- फोन के पैरामीटर्स से यह तय नहीं किया जा सकता कि फोन की परफॉर्मेंस कैसी होगी। इसका मतलब यह है कि फोन में जितनी ज़्यादा विशेषताएं बताई जाती हैं, वह फोन उतना अच्छा हो यह जरूरी नहीं है।

उदाहरण के लिए, स्मार्टफोन कैमरा की बात की जाए तो यदि ब्रैंड के द्वारा मेगापिक्सल ज्यादा बताया गया हो तो जरूरी नहीं है कि उससे शानदार और क्लियर तस्वीरें मिलेंगी। कुछ फोन के dual camera, Quad camera setup से ज़्यादा अच्छी तस्वीरें देते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और दक्षता उसकी पूरी बनावट यानी अंदरुनी सॉफ्टवेयर और बाहरी हार्डवेयर पर निर्भर करती है।

हम आपको इस लेख के अंत में  तकनीकों के तहत नवीनतम लैपटॉप के बारे में गहराई से ज्ञान प्राप्त करने और अपनी आवश्यकताओं के लिए कौन सा उत्पाद खरीदने के बारे में एक सूचित निर्णय लेने के लिए युक्तियों के बारे में गहराई से जानने के लिए सुझाव देते हैं।

30,000 रुपये से कम में बेस्ट कैमरा फोन कैसे खरीदें

इस कीमत में बेस्ट फोन खरीदने के लिए आप इस वर्ग के एक्सपर्ट्स की सलाह ले सकते हैं। हमारी रिसर्च टीम ने परफॉर्मेंस, फीचर्स, टेक्नोलॉजी और ग्राहकों की पसंद के अनुसार कुछ बेहतरीन मॉडल चुने हैं। ज्यादा विकल्प न होने के कारण आप कंफ्यूजन में नहीं पड़ेंगे, आपको सिर्फ कुछ खास फीचर्स में से अपनी पसंद की ब्रैंड या प्रोडक्ट को चुनना होगा।

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Realme X3 Superzoom का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Realme X3 Superzoom

Realme X3 Superzoom

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 12 GB
  • Storage: 256 GB + expandable to
  • Operating System: Android Pie v 9
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855+ Octa-core
  • Battery: 4200 mAh
  • Camera: Rear 64 MP ( f1.8 ) + 8 MP wide(f 2.25) + Zoom 8 MP(f 3.4) +2 MP Macro(f 2.4) ; Dual Front 32 MP( f 2.45)+8 MP(f 2.2)
  • Resolution: FHD + ( 2340 X 1080) pixels
  • Dimension: [ 75.80 x 163.8 x 8.90] mm
  • Weight: 202 gms
  • Security: Fingerprint scanner

Realme के इस फोन में चौंका देने वाले कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। यह अद्भुत फीचर्स आपको सोच में डाल देंगे कि क्या यह कोई कैमरा है, जिसमें फोन के भी कुछ फीचर्स दिए गए हैं या क्या यह स्मार्टफोन की कतार का सबसे बढ़िया फोन है? इस फोन में periscope –type telephoto camera दिया गया है, जो इस रेंज के स्मार्टफोन में सबसे अच्छा माना जाता है।

Ultra-wide-angle lens के साथ 8 MP telephoto lens दिया गया है, जिससे 16 mm से 124 mm तक super zoom focal lengths मिलते हैं।

यह  0.6X to 60X तक का smooth zoom function देता है। फोन में दिया गया Optical image stabilisation function तस्वीरों का प्रिव्यू देता है, जिससे आप 100 मीटर की दूरी से भी साफ और शार्प तस्वीरें खींच सकते हैं।

इसका कैमरा 4 विभिन्न लेंस से बनाया गया है। Primary lens (64 MP), Periscope lens,  4 CM macro lens और 119-degree का ultra-wide lens. प्राइमरी लेंस आपको cropping के साथ-साथ high-resolution तस्वीरें देता है, जिससे बढ़िया क्वालिटी की तस्वीरें मिलती हैं। 4 cm macro lens, सभी बारीकियों के साथ शानदार super close-up shots देता है।

इस फोन में Starry mode दिया गया है, जिससे सितारों की तस्वीर खींचने पर, आपको अपने फोन में भी सितारे उतने ही खूबसूरत दिखेंगे जितने कि आसमान में दिखते हैं। 

AI का यह फंक्शन खास-तौर पर multi-frame synthesis engine और ultra-long exposure के साथ डिजाइन किया गया है, जो रात के समय तारों से भरे आसमान की जबरदस्त तस्वीरें लेता है। कैमरा का Nightscape vision कम रौशनी में भी आपकी सभी जरूरतें पूरी करने में सहायता करेगा। फोन का dual-mode front camera (32 MP main + 105-degree wide-angle) आपको सेल्फी के लिए ज़्यादा विकल्प देता है। इससे आप आइडियल groupie भी खींच सकते हैं।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855+ processor दिया गया है, जिस पर आप अपने पसंदीदा गेम आसानी से खेल सकते हैं। सीरियस गेमर्स के लिए यह फोन अधिक फायदेमंद है, क्योंकि इस पर हेवी गेम भी खेले जा सकते हैं। फोन का शानदार डिस्प्ले (6.57 screen) इस फोन पर कुछ भी देखने का अद्भुत अनुभव देता है।

Realme X3 Super Zoom की 4200 mAh लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी से आप इस फोन पर शानदार फोटोग्राफी का अनुभव ले सकते हैं। इसके अलावा, देर तक बिना किसी रुकावट के गेम खेल सकते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते हैं। आप भले ही थक जाएं, लेकिन यह फोन आपकी सेवा करते बिल्कुल नहीं थकेगा।

पक्ष

  • Superzoom के साथ शानदार कैमरा परफॉर्मेंस
  • 120Hz refresh rate के साथ बढ़िया डिस्प्ले
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • बेस्ट गेमिंग परफॉर्मेंस

विपक्ष

  • ऑडियो क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है।
  • स्टीरियो स्पीकर्स नहीं हैं।
  • कम रौशनी की फोटोग्राफी को बेहतर बनाया जा सकता है।

Realme X3 Super Zoom की 4200 mAh लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी से आप इस फोन पर शानदार फोटोग्राफी का अनुभव ले सकते हैं। इसके अलावा, देर तक बिना किसी रुकावट के गेम खेल सकते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते हैं। आप भले ही थक जाएं, लेकिन यह फोन आपकी सेवा करते बिल्कुल नहीं थकेगा।

2. OnePlus Nord

OnePlus Nord

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 12 GB
  • Storage: 256 GB + expandable to
  • Operating System: Android Pie v 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 765G , Octa-core
  • Battery: 4115 mAh
  • Camera: Rear 48 MP ( f1.75 ) + 8 MP ultra- wide(f 2.25) + Depth 5 MP(f 2.4) +2 MP Macro(f 2.4) ; Dual Front 32 MP( f 2.45)+8 MP(f 2.45)
  • Screen Display: 16.36 cm (6.44 inches) full HD+
  • Dimension: FHD + ( 2400 X 1080) pixels
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 75.3 x 158.3 x 8.2 ] mm
  • Weight: 184 gms
  • Security: Fingerprint scanner

इस फोन को पतला और कम वजनी (कुल वजन 184 ग्राम) डिजाइन दिया गया है। फोन का डिस्प्ले बहुत बढ़िया है। स्क्रीन का साइज 6.44-inch है, जिसमें 1080 X 2400 pixels का resolution दिया गया है।

इस Fluid AMOLED display स्क्रीन में 409 की pixel density दी गई है। फोन की स्क्रीन से बॉडी का 0.86 अनुपात डिस्प्ले को अधिक भव्य बनाता है। इस सुपर डिस्प्ले की एक और खूबी यह है कि इसमें 90 Hz Refresh rate दिया गया है, जो इस रेंज के दूसरे फोन को कड़ा कॉम्पिटिशन देता है।

साथ ही, इस फोन पर स्क्रॉल और स्वाइप करने का शानदार अनुभव मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट अच्छा होने के कारण स्क्रीन बहुत रेस्पॉन्सिव है और आपके टच का फौरन जवाब देती है। इसका यह स्मूथ डिस्प्ले आपके फोन इस्तेमाल करने के अनुभव को दोगुना कर सकता है।

OnePlus Nord में 6 कैमरा दिए गए हैं, जो पिक्चर परफेक्ट तस्वीरें देते हैं। इसके स्पेक्स देखते ही आपको कैमरा की खूबियों का अंदाज़ा हो जाएगा। फोन के प्राइमरी कैमरा में OIS, Optical Image Stabilisation के साथ 48 MP कैमरा दिया गया है।

इससे आपको तस्वीरों के हिल जाने या ब्लर हो जाने की चिंता नहीं रहती और प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव मिलता है। इस कैमरा से तेज धूप जैसे माहौल में भी बिना किसी मुश्किल के आप अच्छी और शार्प तस्वीरें खींच सकते हैं।

जहां कम रौशनी में फोटोग्राफी या रात के समय की फोटोग्राफी की बात हो, बहुत से फोन इससे पीछे रह जाते हैं। Nord में advanced nightscape programme दिया गया है, जो अलग-अलग -aperture levels पर 9 प्रकार की तस्वीरें खींचता है और उन्हें मिला कर आपको बेस्ट आउटपुट देता है। ये तस्वीरें साफ और रौशन होने के साथ-साथ ड्रैमेटिक भी होती हैं। बढ़िया सेल्फी खींचने के लिए फोन में front dual camera (32 MP +8 MP) दिए गए हैं, जो चेहरे की सभी बारीकियों को उजागर करते हैं।

OnePlus Nord Qualcomm Snapdragon 765 G processor द्वारा चलता है। इसमें बेहतर CPU speed दी गई है, जो ग्राफिक और गेमिंग को मजेदार बनाता है और आपको यादगार अनुभव देता है।

फोन का बैटरी सपोर्ट अच्छा होने के कारण आप इस पर आसानी से अपने सभी टास्क पूरे कर सकते हैं। यदि आप अपना फोन कम समय में चार्ज करना चाहते हैं तो इस फोन की improved charging technology से आप आधे घंटे के समय में फोन की बैटरी -(0 से) 70% तक चार्ज कर सकते हैं।   

इस फोन में 5G का फीचर भी दिया गया है, जिसकी सर्विस जल्द ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। सुविधा शुरू होने के बाद आप सबसे पहले इस फोन पर 5G की स्मूथ और तेज स्पीड का अनुभव ले सकेंगे।

OnePlus Nord पर फोटोग्राफी, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का आपको उम्मीद से बेहतर अनुभव मिल सकता है। यह फोन pre-premium कैटेगरी के बेहतरीन फोन में से एक है। यही कारण है कि इस फोन को खरीदते समय- प्रतियोगियों द्वारा पेश किए जाने वाले फीचर्स की चिंता किए बिना आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

पक्ष

  • 256 GB का बढ़िया स्टोरेज और 8 GB RAM
  • Bloat free OS अच्छा परफॉर्मेंस देता है।
  • Easy-grip design के कारण फोन हाथ में अच्छी तरह फिट होता है।
  • शानदार AMOLED display
  • अद्भुत कैमरा परफॉर्मेंस
  • फेस अनलॉक तेजी से काम करता है।

विपक्ष

  • Mono speaker फोन के निचले हिस्से पर दाईं ओर दिया गया है (फोन पकड़ने पर स्पीकर हाथों से कवर हो जाता है), जिसके कारण फोन की ऑडियो डिलीवरी ज्यादा अच्छी नहीं है।
  • प्लास्टिक फ्रेम के कारण फोन की सहनशीलता कुछ हद तक रिस्की है।
  • फोन की मेमोरी बढ़ाने के लिए मेमोरी- स्लॉट नहीं दिया गया है ।

OnePlus Nord पर फोटोग्राफी, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का आपको उम्मीद से बेहतर अनुभव मिल सकता है। यह फोन pre-premium कैटेगरी के बेहतरीन फोन में से एक है। यही कारण है कि इस फोन को खरीदते समय- प्रतियोगियों द्वारा पेश किए जाने वाले फीचर्स की चिंता किए बिना आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

3. Oppo Reno 3 Pro

Oppo Reno 3 Pro

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 8GB
  • Storage: 256 GB
  • Operating System: Android 10, Color OS 7
  • Processor: Mediatek Helio P95 (12 nm)
  • Battery: 4025 mAh
  • Camera: Primary 64 MP (f 1.7),Telephoto 13 MP (f 2.4),Ultra-wide (f 2.2) Depth (f 2.4); Dual Front 44 MP ( f 2.4), Depth 2 MP ( f 2.4)
  • Screen Display: 16.25 cm ( 6.4 inches), Super AMOLED
  • Resolution: 2400 X 1080)pixels, 405 ppi
  • Dimension (width x Height x Thickness): ( 73.4 x 158.8 x 8.1 ) mm
  • Weight: 175 gms
  • Security: Fingerprint sensor

Semi-premium कैटेगरी (30,000 रुपये से कम) के लगभग सभी फोन में शानदार कैमरा क्वालिटी दी जाती है। Oppo Reno 3 Pro उन्हीं में से एक है। इस फोन में Quad camera setup दिया गया है, जिसमें 64 MP Primary sensor, 13 MP telephoto lens, 8 MP Ultra wide-angle lens और 119-degree field of vision के अलावा 2 MP mono camera दिया गया है।

इस फोन का कैमरा सिस्टम आपको कितनी भी दूरी से  full view shoot यानी पूरे व्यू को एक साथ कैप्चर करने में मदद करता है। इमेज के किसी भी हिस्से पर zoom- in किया जा सकता है, जिसके बाद भी आपको उस इमेज में सभी बारीकियां नजर आएंगी। तस्वीरें इतनी साफ होती हैं कि उनका ( 4 m by 3 m तक का) पोस्टर भी बनवाया जा सकता है।

Reno 3 Pro में ultra-wide-angle lens के साथ dual image stabilisation function दिया गया है, जिस पर टॉप क्वालिटी का जीवंत वीडियो शूट किया जा सकता है। फोन में वीडियो एडिटिंग फीचर के साथ-साथ transition effect भी दिए गए हैं, जिनका उपयोग करके वीडियो के फाइनल एडिशन में अद्भुत क्वालिटी का सिनेमा जैसा अनुभव मिलता है।

फ्रंट में- 44 MP Selfie shooter और 2 MP के depth sensor के साथ dual-camera setup दिया गया है। एक ही क्लिक में आप Oppo टेक्नोलॉजी की ताकत के फैन हो जाएंगे। इस कैमरा से खींची गई सेल्फी में आपको अपने चेहरे की हर एक बारीकी ultra-high resolution के साथ साफ तौर से नजर आएगी। Oppo Reno से कम रौशनी में भी night mode का उपयोग करके ड्रैमेटिक इफेक्ट वाली सेल्फी क्लिक की जा सकती है। स्ट्रीट लाइट या कमरे में कम रौशनी का बल्ब होने पर भी इस mode से क्लियर तस्वीरें मिलती हैं।

फोन का Mediatek Helio P95 processor वीडियो स्ट्रीमिंग या गेम खेलते समय स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। फोन की बैटरी कैपेसिटी (4025 mAh) अच्छी है, जो 30 W चार्जिंग पावर को सपोर्ट करती है, जिससे आप एक घंटे में अपना फोन पूरी तरह चार्ज कर सकते हैं।

आजकल स्मार्टफोन में सबसे बड़ी समस्या ओवरहीटिंग यानी फोन के गरम होने की होती है। Reno 3 Pro में multi-cooling system दिया गया है। यह फोन के प्रोसेसर में हीट को कम करता है। इसके अलावा, फोन की स्क्रीन को गेम खेलते समय या HD वीडियो देखते समय बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से चलने में मदद करता है। आपको कभी फोन गरम होने की शिकायत नहीं होगी।

अगर वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी आप का पैशन है तो आपको Oppo Reno 3 Pro के विकल्प को नहीं छोड़ना चाहिए। यह फोन संपूर्ण रूप से बेहतरीन है और आपके सभी काम अच्छी तरह पूरे करने के काबिल है। आपको Reno 3 Pro चुनने का कभी कोई पछतावा नहीं होगा।

पक्ष

  • शानदार कैमरा
  • Optical Image stabilisation से सुपर वीडियो मिलता है।
  • 30 W quick charging के साथ अच्छी बैटरी लाइफ
  • बढ़िया स्क्रीन डिस्प्ले

विपक्ष

  • पहले से इंस्टॉल्ड bloatware परेशानी पैदा करता है।
  • wired / cable connections की सुविधा नहीं दी गई है।

अगर वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी आप का पैशन है तो आपको Oppo Reno 3 Pro के विकल्प को नहीं छोड़ना चाहिए। यह फोन संपूर्ण रूप से बेहतरीन है और आपके सभी काम अच्छी तरह पूरे करने के काबिल है। आपको Reno 3 Pro चुनने का कभी कोई पछतावा नहीं होगा।

4. Samsung Galaxy A71

Samsung Galaxy A71

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128 GB+
  • Operating System: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730
  • Battery: 4500 mAh
  • Camera: Quad 64 MP ( f1.8 ) + 12 MP ultra- wide(f 2.2) + Depth 5 MP(f 2.4) +5 MP Macro(f 2.4) ; Front 32 MP( f 2.2)
  • Screen Display: 17.01 cm (6.7inches) Super AMOLED +
  • Resolution: ( 2400 X 1080) pixels ,393 ppi
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 76 x 163.6 x 7.7 ] mm
  • Weight: 179 gms
  • Security: Fingerprint scanner

Galaxy A 71 में Polycarbonate के फ्रेम और बैक के साथ बढ़िया स्टाइल का glass front (Gorilla glass 3)  दिया गया है। अच्छी तरह डिजाइन किए गए इस फोन का प्रोफाइल स्लिम है।

फोन की Super AMOLED screen ( 6.7 इंच) इस रेंज में मिलने वाले सभी फोन से बड़ी है। 7mm का यह फोन देखने में काफी पतला लगता है। फोन का कुल वजन 179 ग्राम होने के कारण यह फोन ज्यादा वजनी नहीं है। इस फोन को पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि इसकी ग्रिप बहुत अच्छी है। फोन का डिजाइन और पैटर्न उम्दा है और इसे सॉलिड बिल्ड दिया गया है।

इस फोन को आप इन सुंदर और मनमोहक पेस्टल रंगों में से चुन सकते हैं: Prism crush black, Haze crush silver, crush blue और Prism crush silver.

फोन में कैमरा के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Burst mode के जरिए आप एक सीन के 7 फोटो और 3 वीडियो तक के मिक्स फॉर्मेट में पूरी तरह से कैप्चर कर सकते हैं। इस फोन में long exposure shots खास-तौर पर तैयार किए गए हैं, जो रात के वक्त आपकी तस्वीरों और वीडियो को शानदार बना सकते हैं।

Galaxy A 70 Android 10 पर चलता है। इसमें 128 GB की inbuilt storage capacity दी गई है। इसके अलावा इसमें micro-slot भी दिया गया है, जिसमें micro SD card का उपयोग करके फोन की स्टोरेज कैपेसिटी को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी कैपेसिटी अच्छी होने के कारण आप इस फोन को देर तक बिना रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं। 4500 mAh की यह -battery आपको गेम खेलने, वीडियो स्ट्रीम करने, शेयर करने और फोन पर बातें करने के लिए भरपूर पावर देती है। यदि आप अपना फोन कम समय में पूरी तरह से चार्ज कर लेना चाहते हैं तो इसका 25 W fast charger आपकी पूरी मदद करेगा।

Samsung की ओर से पेश किया गया यह एक शानदार मॉडल है। अगर आप गंभीरता से अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं तो Samsung A 71 आपके लिए बेहतरीन चॉइस साबित होगा।

पक्ष

  • सुंदर AMOLED display screen
  • बेस्ट कैमरा परफॉर्मेंस
  • बढ़िया operating system
  • अच्छी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

विपक्ष

  • फोन का फिंगरप्रिंट रीडर धीमा है
  • साउंड आउटपुट में अधिक सुधार की जरूरत है

Samsung की ओर से पेश किया गया यह एक शानदार मॉडल है। अगर आप गंभीरता से अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं तो Samsung A 71 आपके लिए बेहतरीन चॉइस साबित होगा।

5. Vivo V19

Vivo V19

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128 GB + expandable to 512 GB
  • Operating System: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 712
  • Battery: 4500 mAh
  • Camera: Quad 48 MP ( f1.8 ) + 8 MP ultra wide(f 2.2) + macro 2 MP(f 2.4) +2 MP depth(f 2.4) ; Dual Front 32 MP( f 2.1)+8 MP(f 2.3)
  • Screen Display: 16.35 cm (6.44 inches) Super AMOLED
  • Resolution: ( 2400 X 1080) pixels ,409 ppi density
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 75.0 x 159.6 x 8.50] mm
  • Weight: 186.5 gms
  • Security: Fingerprint scanner

Vivo ने अपने शानदार फीचर्स के कारण मार्केट में अच्छी-खासी जगह बना ली है। इसके -V 19 में multiple exposures नाम की टेक्निक दी गई है, जो कम रौशनी में भी बढ़िया तस्वीरें देता है। यह कैमरा 14 फ्रेम्स को मिलाकर अलग-अलग exposure values के साथ क्लियर और शार्प तस्वीरें देता है। इसे आप परफेक्ट नाइट फोटोस और शानदार सेल्फी खींच सकते हैं।

इसके अलावा यह फोन Aura screen light देता है, जो कम रौशनी वाली जगहों पर सही मात्रा में रौशनी देता है और चेहरे को अंडाकार रिंग में दिखाता है। अंधेरे में भी इस फोन का कैमरा अलग-अलग लाइट कंडीशन के साथ एडजस्ट होता है और रौशनी के अनुसार ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और कलर टेंपरेचर का सही संतुलन करता है।

इसके बाद यह आपके चेहरे के आसपास की अंडाकार रिंग का कस्टमाईजेशन करता है, ताकि आपका चेहरा तस्वीरों में अच्छी तरह से दिख सके। इसमें preview mode भी दिया गया है, जिससे आप तस्वीरों में से अपनी पसंद के विकल्प या पोजीशन चुन सकते हैं।

फोन का super AMOLED FHD display आपकी कैमरा क्रिएटिविटी में निखार लाता है। यह डिस्प्ले अलग-अलग रौशनी के अनुसार अपने आपको एडजस्ट करता है, जिससे आपको बेस्ट डिस्प्ले मिलता है। यह फोन HDR-10 standards को सपोर्ट करता है, जिससे इस पर बेहतरीन बारीकियां और भारी मात्रा में रंग देखे जा सकते हैं। 

Vivo V19 में एक खास blue light filter दिया गया है, जो हानिकारक ब्लू लाइट को 42% तब कम कर देता है। Anti-flicker technology के साथ फोन का स्मूथ डिस्प्ले से आंखों को नुकसान पहुंचने का खतरा नहीं रहता है। फोन में customised sunlight display algorithm दिया गया है,  जिससे तेज धूप में स्क्रीन क्लियर दिखती है।

फोन में अच्छी बैटरी कैपेसिटी (4500 mAh) दी गई है, जिससे आप बिना किसी रुकावट या डिस्टरबेंस के देर तक अपना फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको बैटरी रिचार्ज करने की जरूरत हो तो इसकी 33W Vivo Flash charge टेक्नोलॉजी की सहायता से यह फोन 40 मिनट में 70% तक चार्ज हो जाता है। 

यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 712 पर चलता है, जिस पर आप जरा-सी भी रुकावट के बिना मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक के मजेदार अनुभव ले सकते हैं। इसमें upgraded ultra game mode के साथ बढ़िया फीचर्स, जैसे फास्ट स्क्रीन कैप्चर, स्क्रीन रिकॉर्डिंग, वॉइस चेंजर और गेम काउंटडाउन दिए गए हैं। फोन में 8 GB RAM / 128 GB ROM की मेमोरी दी गई है, जिससे आप अपनी पसंद के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अच्छी मात्रा में डाटा स्टोर कर सकते हैं।

पक्ष

  • शानदार डिजाइन
  • several picture modes के साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
  • Super- AMOLED display
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • 13 W Fast charging:  40 मिनट में 70% तक

विपक्ष

  • पहले से इंस्टॉल्ड bloatware
  • मल्टी टेस्टिंग के दौरान फोन का प्रोसेसर धीमा चलता है।

6. Samsung Galaxy M51

Samsung Galaxy M51

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128 GB + expandable 
  • Operating System: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730G ,Octa-core
  • Battery: 7000 mAh
  • Camera: Quad 48 MP ( f1.8 ) + 12 MP ultra wide(f 2.2) + macro 5MP (f 2.4) +2 MP depth(f 2.4) ; Single Front 32 MP ( f 2.1)
  • Screen Display: 17.01 cm (6.7 inches) Super AMOLED+
  • Resolution: ( 2400 X 1080) pixels ,393 ppi density
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 76.3 x 163.9 x 9.5 ] mm
  • Weight: 213 gms
  • Security: Fingerprint scanner

अगस्त में Samsung द्वारा लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M 51 को पावर हाउस मॉन्स्टर कहा जाता है। इसकी बैटरी 7000 mAh की है, जो भारत में पहली बार किसी फोन में दी गई है। एक सामान्य यूजर के लिए यह बैटरी कुछ घंटों नहीं, बल्कि कुछ दिनों तक चल सकती है।

अगर आप उन लोगों में से हैं, जिनका ज्यादातर समय घर से बाहर गुजरता है तो आपको किसी और फोन के बारे में सोचने की जरूरत ही नहीं है जिन इलाकों में बिजली की कटौती होती है, वहां के लोगों के लिए यह फोन अधिक फायदेमंद है, क्योंकि एक बार चार्ज कर लेने पर यह लम्बे समय तक चलता है। फोन के साथ USB type-C 25-W fast charger दिया गया है, जिससे 2 घंटे से भी कम (लगभग 115 मिनट) समय में इसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है।

इस फोन में Snapdragon processor 730 G के साथ 8 nm power-efficient आर्किटेक्चर दिया गया है, जिसकी सहायता से आप इस पर मल्टीटास्किंग और गेमिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

यह फोन अपने 64 MP Quad कैमरा की वजह से काफी मशहूर है। आपको दमदार और ultra-smooth कैमरा का अनुभव देने के लिए फोन में सभी लेटेस्ट सेंसर, फीचर और प्रोग्राम दिए गए हैं। फोन में दिए गए शानदार कैमरा से landscape view, close सेल्फी या किसी डिस्को में बेहतरीन बोल्ड नाइट तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

पक्ष

  • इस रेंज की सबसे बेस्ट बैटरी
  • फोन के साथ फास्ट चार्जर मिलता है।
  • क्लियर और शार्प super AMOLED display
  • प्रोडक्ट को अच्छा डिजाइन और स्टाइल दिया गया है।

विपक्ष

  • पहले से इंस्टॉल किया हुआ bloatware
  • एवरेज वीडियो स्टेबलाइजेशन
  • एवरेज वीडियो स्टेबलाइजेशन

Samsung Galaxy M 51 फोन को बड़े डिस्प्ले के साथ लम्बा और पतला लुक दिया गया है। आप इस फोन को 2 रंगों में से चुन सकते हैं: Electric Blue और Celestial Black। Samsung का यह पावर हाउस  मोबाइल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी व फीचर्स के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी देता है।

7. Realme X2 Pro

Realme X2 Pro

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 6GB
  • Storage: 64 GB + expandable to 512 GB
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855+
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: Quad 64 MP ( f1.8 ) +  13 MP telephoto (f 2.5) + ultra-wide 8 MP(f 2.2 ) +2 MP  depth(f 2.4) ; Single Front 16 MP( f 2.0)
  • Screen Display: 16.51 cm (6.5 inches) Super AMOLED
  • Resolution: ( 2400 X 1080) pixels ,402 ppi density
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 75.0 x 159.6 x 8.50] mm
  • Weight: 199 gms
  • Security: Fingerprint scanner

इस फोन के फ्रंट हिस्से पर waterdrop notch और पिछले हिस्से पर Quad camera setup दिया गया है। फोन में Gorilla glass-covered aluminium frame लगाया गया है, जिससे देखने में Realme X2 Pro अपने प्रतियोगियों की तुलना में अधिक सुंदर लगता है। इस फोन को खरीदने के लिए आपके पास दो रंगों के ऑप्शन हैं: Lunar white और Neptune blue- दोनों ही रंग फोन की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।

फोन में 6.5 इंच का super AMOLED display दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। यह इस फोन पर वीडियो देखने से लेकर विभिन्न प्रकार के ऐप्स इस्तेमाल करने- जैसे सभी टास्क को सुचारु रूप से पूरा करने में मदद करता है।

इसमें एक खास turn off फीचर दिया गया है, जिससे अगर आप चाहें तो सामान्य 60 Hz refresh rate पर फोन को चला सकते हैं- यह फीचर आपकी बैटरी को देर तक चलने में सपोर्ट करता है। यह एक तरह का यूजर फ्रेंडली फीचर है, जो यूज़र और फोन दोनों के लिए फायदेमंद है। सामान्य और बेहतर रिफ्रेश रेट देने वाला इस फोन का डिस्प्ले क्लियर और ब्राइट विजुअल्स दिखाता है। इसके अलावा इस पर बहुत से रंगों के कॉम्बिनेशन भी देखे जा सकते हैं।

Quad camera setup में telephoto lens दिया गया है, जो 20 X तक का hybrid zoom हैंडल कर सकता है। कैमरा का wide-angle, 115 –degree तक का field of view देता है। इसका Nightscape फीचर, जो इस कैटेगरी के सभी स्मार्टफोन में पाया जाता है, आपको कम रौशनी में भी अपनी कैमरा क्रिएटिविटी दिखाने का मौका देता है। 

Qualcomm Snapdragon processor फोन पर सभी काम पूरे करने में आपकी सहायता करता है और बहुत ज्यादा गेमिंग के लिए भी फोन को अच्छी मात्रा में पावर देता है। फोन में Do Not Disturb mode दिया गया है, जिससे गेमिंग के शौकीन लोग बिना किसी बाधा या रुकावट के गेमिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं।

फोन में 4000 mAh बैटरी दी गई है, जो इस फोन को अच्छी तरह चलने में सहायता करती है। इसका 50-W super VOOC Flash-चार्जर आधे घंटे में बैटरी को 80% तक चार्ज कर सकता है।

पक्ष

  • सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ अच्छी बैटरी लाइफ
  • सुपर गेमिंग परफॉर्मेंस
  • शानदार डिस्प्ले
  • अच्छी बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम लुक

विपक्ष

  • फोन में हीटिंग की समस्या होती है।
  • कम रौशनी में वीडियो क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं मिलती।

8. Asus 6Z

Asus 6Z

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 6 GB / 8 GB
  • Storage: 64 GB / 128 GB + expandable to 1 TB
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855+
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: Dual Rear 48 MP ( f1.8 ) + 13 MP ultra wide (f 2.4) ; Dual Front Auto camera with HDR+
  • Screen Display: 16.26 cm (6.4 inches) Full HD+
  • Resolution: ( 2340 X 1080) pixels ,403 ppi density
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 75.44 x 159.1 x 8.40] mm
  • Weight: 190 gms
  • Security: Fingerprint scanner, Face recognition

Asus 6 Z की सबसे बेहतरीन खूबी उसका flip camera module है। इस फोन में flip mechanism के साथ LED flash और autofocus sensor वाले 2 कैमरा दिए गए हैं। फोन को ग्रेडियंट कॉन्सेप्ट पर डिजाइन किया गया है और इसका लुक काफी सादा है। इसमें 48 MP main और 13 MP ultra-wide कैमरा दिए गए हैं, जो flip module के साथ किसी भी एंगल और पोजीशन पर शूट करने में सहायता करते हैं।

इससे आप 180 degree free-angle shooting, horizontal और vertical, panorama की क्लियर तस्वीरें खींच सकते हैं। HDR+ की मदद से सजीव तस्वीरें मिलती हैं, जबकि, super night mode आप को घने अंधेरे में भी परफेक्ट फोटो देता है।

इस फोन में AI-based scene detection फीचर भी दिया गया है। तकनीकी तौर पर कोई फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है, जबकि flip camera से ही सेल्फी खींची जाती है। Panorama mode शूटिंग को बहुत सरल बना देता है। यही कारण है कि इस mode का इस्तेमाल करके आप शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं। वीडियो में ड्रैमेटिक इफेक्ट डालने के लिए इस module को rotate (घुमाया) भी किया जा सकता है।

इस कैमरा द्वारा 60 fps पर 4K videos शूट किए जा सकते हैं। फोन में motor tracking mode का विकल्प भी दिया गया है। इस फीचर से कैमरा खुद ही रोटेट होकर जिस व्यक्ति या ऑब्जेक्ट की फोटो क्लिक करनी हो, उसे फ्रेम में ले लेता है। इस फोन पर वीडियो शूट करते समय 480 fps के साथ slow motion और Time-lapse का विकल्प भी चुना जा सकता है।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर पर चलता है, जो इस समय के सबसे बेहतरीन प्रोसेसर में से एक है। यह आपकी गेमिंग एक्टिविटीज को अधिक खुशगवार और मजेदार बनाता है। 6 Z पर आपके सभी टास्क जैसे ऐप्स चलाना, मल्टीटास्किंग करना और हेवी गेमिंग खेलना आदि आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

पक्ष

  • अच्छी परफॉर्मेंस
  • उपयोगी  flip camera
  • अच्छी बैटरी परफॉर्मेंस
  • तेज रफ्तार प्रोसेसर

विपक्ष

  • Face recognition धीमा है।
  • कम रौशनी में कैमरा अच्छी परफॉर्मेंस नहीं देता है।

9. Oppo Reno 2Z

Oppo Reno 2Z

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 256 GB
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Processor: Mediatek MT 6779 Helio P90
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: Quad main 48 MP ( f1.7 ) + 8 MP ultra wide (f 2.2) + 2 MP(f 2.4) B/W + 2 MP (f 2.4) depth ; Single 16 MP (f 2.0)
  • Screen Display: 16.58 cm (6.53 inches) AMOLED
  • Resolution: ( 2340 X 1080) pixels, 395 ppi density
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 75.8 x 162.4 x 8.7] mm
  • Weight: 195 gms
  • Security: Fingerprint scanner, Face recognition

Oppo Reno 2Z के फ्रंट में पतले बॉर्डर के साथ all-display दिया गया है। 6.5 इंच का यह AMOLED display साफ और दमदार विजुअल दिखाता है।

फोन में Quad camera setup दिया गया है, जिसके साथ 48 MP primary camera और 119-degree field of view का wide-angle lens दिया गया है। अच्छी तस्वीरें खींचने के लिए फोन में बहुत से प्रोग्राम दिए गए हैं। इनमें Night vision, Time-lapse और Expert mode जैसे फीचर्स शामिल हैं। कैमरा फोटोग्राफी के ऑब्जेक्ट को फौरन लॉक कर लेता है और इसकी AI टेक्नोलॉजी तस्वीरों में सभी बारीकियां, रंग, गहराई और शार्पनेस के साथ बेस्ट पिक्चर क्लिक करने में मदद करती है।

इस कैमरा से खींचे गए Close-ups भी काफी शार्प और साफ होते हैं। कैमरा सब्जेक्ट यानी जिसकी तस्वीर ली जा रही है, उसे बैकग्राउंड से अलग कर देता है। AI के कारण कम रौशनी में ली जाने वाली तस्वीरें भी उम्दा होती हैं, जो आपको गर्व महसूस करवा सकती हैं। इस कैमरा से क्लिक की गई सेल्फी आपके चेहरे की सभी बारीकियों को उजागर करती है और उसमें ब्यूटीफिकेशन यानी सुंदरता को बढ़ाकर शानदार रिजल्ट देती है। इसमें ब्यूटीफिकेशन को स्विच ऑफ करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

ultra steady mode के जरिए फ्रेम को क्रॉप किया जा सकता है, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार फोटो या वीडियो चुन सकते हैं। पावरफुल कंप्रेसर, अच्छा स्टोरेज और 4000 mAh की लम्बी बैटरी इस फोन को ग्राहक के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

पक्ष

  • फोटो और वीडियो दोनों के लिए बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस
  • देर तक चलने वाली बैटरी
  • अच्छा डिस्प्ले

विपक्ष

  • पहले से इंस्टॉल्ड bloatware
  • Night vision photography में सुधार की जरूरत है।

10. Vivo V20

Vivo V20

के ख़ास फ़ीचर्स :

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 128 GB
  • Operating System: Android 11
  • Processor: Mediatek MT 6779 Helio P90
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: Quad main 48 MP ( f1.7 ) + 8 MP ultra wide (f 2.2) + 2 MP(f 2.4) B/W + 2 MP (f 2.4) depth ; Single 16 MP (f 2.0)
  • Screen Display: 16.58 cm (6.53 inches) AMOLED
  • Resolution: ( 2340 X 1080) pixels, 395 ppi density
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 75.8 x 162.4 x 8.7] mm
  • Weight: 195 gms
  • Security: Fingerprint scanner, Face recognition

Oppo Reno 2Z के फ्रंट में पतले बॉर्डर के साथ all-display दिया गया है। 6.5 इंच का यह AMOLED display साफ और दमदार विजुअल दिखाता है।

फोन में Quad camera setup दिया गया है, जिसके साथ 48 MP primary camera और 119-degree field of view का wide-angle lens दिया गया है। अच्छी तस्वीरें खींचने के लिए फोन में बहुत से प्रोग्राम दिए गए हैं। इनमें Night vision, Time-lapse और Expert mode जैसे फीचर्स शामिल हैं। कैमरा फोटोग्राफी के ऑब्जेक्ट को फौरन लॉक कर लेता है और इसकी AI टेक्नोलॉजी तस्वीरों में सभी बारीकियां, रंग, गहराई और शार्पनेस के साथ बेस्ट पिक्चर क्लिक करने में मदद करती है।

इस कैमरा से खींचे गए Close-ups भी काफी शार्प और साफ होते हैं। कैमरा सब्जेक्ट यानी जिसकी तस्वीर ली जा रही है, उसे बैकग्राउंड से अलग कर देता है। AI के कारण कम रौशनी में ली जाने वाली तस्वीरें भी उम्दा होती हैं, जो आपको गर्व महसूस करवा सकती हैं। इस कैमरा से क्लिक की गई सेल्फी आपके चेहरे की सभी बारीकियों को उजागर करती है और उसमें ब्यूटीफिकेशन यानी सुंदरता को बढ़ाकर शानदार रिजल्ट देती है। इसमें ब्यूटीफिकेशन को स्विच ऑफ करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

ultra steady mode के जरिए फ्रेम को क्रॉप किया जा सकता है, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार फोटो या वीडियो चुन सकते हैं। पावरफुल कंप्रेसर, अच्छा स्टोरेज और 4000 mAh की लम्बी बैटरी इस फोन को ग्राहक के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

पक्ष

  • फोटो और वीडियो दोनों के लिए बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस
  • देर तक चलने वाली बैटरी
  • अच्छा डिस्प्ले

विपक्ष

  • पहले से इंस्टॉल्ड bloatware
  • Night vision photography में सुधार की जरूरत है।

Oppo Reno 2Z एक अच्छा कैमरा फोन है, जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ फोन से जुड़ी आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है।

आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न

2020 में सबसे बेस्ट फोन कौन-सा है?

भारत में OnePlus Nord (₹ 30,000 से कम कीमत का) 2020 का सबसे बेस्ट फोन है। इस फोन में 6.44-inch screen के साथ AMOLED display और 90 Hz refresh rate जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। फोन के rear और dual front cameras में Quad camera setup दिया गया है, जिससे अच्छी तस्वीरें खींची जा सकती हैं। इस फोन के सेल्फी कैमरा से 4K 60 fps की वीडियो भी बनाई जा सकती हैं, जिसके साथ आपको क्रिएटिव होने के बहुत से ऑप्शन मिलते हैं। फोन में Qualcomm Snapdragon 765 G का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, जिससे फोन गेमिंग और दूसरे सभी टास्क के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। फोन की बैटरी कैपेसिटी 4115 mAh है और इसमें फास्ट चार्जिंग की सहूलियत भी दी गई है। यह फीचर बैटरी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।

भारत में 50,000 रुपये से कम का बेस्ट फोन कौन-सा है?

Samsung Galaxy S-10-e इस कैटेगरी का बेस्ट फोन है। इस फोन में शानदार बिल्ड क्वालिटी, मन मोह लेने वाला डिजाइन और अद्भुत रंगों के विकल्प दिए गए हैं। 5.8 इंच स्क्रीन पर 1080 X 2280 pixels के साथ AMOLED display दिया गया है, जो HDR10 video standards को सपोर्ट करता है। फोन में दमदार dual camera setup और variable aperture function दिया गया है, जो अलग-अलग रौशनी की स्थिति को अच्छी तरह हैंडल करता है। कम रौशनी में यह aperture को ज्यादा लाइट कैप्चर करने के लिए wide open (@ f 1.5) रखता है और जब आप अच्छी रौशनी की जगह पर होते हैं तो यह सॉफ्टवेयर aperture(@f 2.4) को कम कर देता है, जिससे साफ, रौशन और शार्प तस्वीरें मिलती हैं। अच्छी बैटरी लाइफ के साथ Samsung Galaxy S-10-e फोन को इस्तेमाल करने का बेहतरीन संतोषजनक अनुभव देता है।

कौन-सा स्मार्टफोन लम्बे समय तक चलता है?

Semi-premium कैटेगरी (₹-30,000 से कम कीमत) के फोन में से Samsung Galaxy M-51 फोन की लाइफ सबसे अच्छी होती है। यह फोन लगभग 3 साल या उससे भी ज्यादा चल सकता है। इसका मतलब यह है कि- यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी पैच को अच्छी तरह सपोर्ट करता है। आमतौर पर android One, OS को 2 साल तक सपोर्ट करता है और security patch को 3 साल तक। OS support एक तकनीकी मुद्दा है, जो फोन के फंक्शन को लम्बे समय तक बेहतर तरह से काम करने में अहम भूमिका निभाता है। अगर सही समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह कई तकनीकी परेशानियां खड़ी कर सकता है। Samsung के फोन अपनी अच्छी बिल्ड क्वालिटी और बढ़िया कंपोनेंट के साथ-साथ अच्छे इंटरनल आर्किटेक्चर के लिए जाने जाते हैं। इन सभी खूबियों कर मिलाकर फोन की लाइफ लम्बी और समस्याओं से मुक्त होती है। देखा जाए तो- बहुत-से ऐसे फोन हैं, जो लम्बे समय तक अच्छी तरह से चलते हैं लेकिन लोग एक ही फोन का 3 से 4 वर्ष तक लगातार उपयोग करके ऊब जाते हैं और नया फोन खरीद लेते हैं।

भारत का सबसे प्रीमियम फोन कौन-सा है?

Apple iPhone 11 Pro Max भारत में इस समय का सबसे प्रीमियम फोन है। इस फोन को Apple के super Retina XDR display के जरिए डिजाइन किया गया है। OLED display का यह वर्जन- विभिन्न कलर कंट्रास्ट और कॉन्बिनेशन पेश करता है, जिसके कारण इसका डिस्प्ले वाकई में वाइब्रेंट रंगों को दर्शाता है। इसके 6.5-inch screen पर कुछ भी देखने का शानदार अनुभव मिलता है। इस फोन का triple camera setup बेहतरीन तस्वीरें, ultra-wide landscape और शानदार group photos देता है। फोन का कैमरा 4K video के साथ-साथ slow motion को भी सपोर्ट करता है। Night vision mode बहुत अच्छा है, जिससे कम रौशनी में भी बढ़िया फोटो क्लिक किए जा सकते हैं।

5G भारत में कब शुरू होगा?

भारत में 5G साल 2022 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। पहले यह प्रोजेक्ट 2021 में लॉन्च किया जाने वाला था। इस तरह की सर्विस शुरू करने की प्रक्रिया में सबसे पहले भारत सरकार स्पेक्ट्रम की नीलामी करती है। सफल telecom कंपनियों को इस कॉन्ट्रैक्ट की फीस सरकार के पास डिपॉजिट करनी होती है। उसके बाद, ये कंपनियां सरकार को पूरी रकम अदा करती हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि- 5G के लिए यह रकम बहुत ज्यादा तय की जाने वाली है। इसके बाद नेटवर्क के विक्रेताओं को फाइनल किया जाता है और इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप किया जाता है। इस प्रक्रिया के हर कदम पर बहुत से कानूनी मामले भी सामने आते हैं। यही वजह है कि- इस पूरे प्रोसेस में बहुत ज्यादा समय लगता है।

30,000 रुपये तक में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन"

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>