• Home
  • Blog
  • Moto के बेस्ट फोन

Moto के बेस्ट फोन

Best Moto Phone

0 comments

पढ़ें: English

Edited by Piyush kashyap, Reviewed by Gulshan


यदि आप एक सुपीरियर क्वालिटी, एफीसिएंट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Motorola एक परफेफ्ट ब्रांड है।

अपनी शुरुआत से ही यह ब्रांड कंज्यूमर्स को रिमार्केबल डिवाइस ऑफर करता आ रहा है।

इंटरनल एपीयरेंस तथा स्पेसिफिकेशन में Motorola के स्मार्टफोन गैजेट की दुनिया को लीड कर रहे हैं। हालांकि, वर्तमान सिनारियो में ब्रांड को वह उचित रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जो वह डिजर्व करता है।

शायद कंज्यूमर्स इसके स्मार्टफोन की क्षमता से परिचित नहीं हैं। जब Motorola gadgets की क्षमता के बारे में डिस्कस करने की बात आती है तो सबसे पहली जरूरी चीज जिसकी बात की जानी चाहिए, वह है इसकी सुपीरियर कैमरा क्वालिटी।

मैन्यूफैक्चरर्स गैजेट्स को high-quality lenses का उपयोग करके डिजाइन करते हैं, जिसके कारण आप ब्राइट और खूबसूरत पिक्चर्स क्लिक कर पाते हैं। इसके साथ ही, इसका selfie camera गौर करने लायक है। 

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस Motorola device में इन्वेस्ट कर रहे हैं, आप हर बार खूबसूरत और स्पॉटलेस सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

इससे भी अधिक, ब्रांड के एडवांस मॉडल के कैमरा lenses, gorilla glass protection के साथ आते हैं। इसलिए, भले ही दुर्घटनावश आपका फोन नीचे गिर जाए, इससे lenses पर असर नहीं पड़ेगा। तो, फोटोग्राफर बनने की चाह रखने वालों के लिए यह सच में बेस्ट चुनाव है।


mobile

Motorola device के साउंड सिस्टम को क्रिएट करने के लिए मैनूफैक्चरर्स ने सोनी के अनेक पार्ट्स का उपयोग किया है। इसलिए इसके साथ आप घर पर ही थियेटर जैसी ऑडियो क्वालिटी की उम्मीद कर सकते हैं। इस फीचर के अलावा, इन डिवाइस में battery backup power लंबे समय तक चलती है।

अधिकतर मॉडल 4000 से 5000 mAh जैसी पॉवरफुल battery के साथ आते हैं। इस तरह, दिन में एक बार चार्जिंग करके आप फोन को 16 से 18 घंटे तक चला सकते हैं।

इन सभी टेक्निकल फीचर्स के अलावा, Motorola स्मार्टफोन बेहद खूबसरत भी हैं। ये खूबसूरत डिजाइन में आते हैं। डिवाइस कई वाइब्रेंट कलर वैरिएशन में उपलब्ध हैं। कुछ हाई-इंड मॉडल एक super-OLED तथा AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं, जो एक ब्राइट तथा खूबसूरत डिस्प्ले ऑफर करते हैं।

इसलिए, अगर आप एक Motorola स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी सहायता कर सकता है। नीचे दिए गए सेक्शन में हमने ब्रांड के टॉप-मोस्ट डिवाइस की लिस्ट बनाई है। तो, आइए बहुत देर नहीं करते हैं और टॉपिक पर ही रहते हैं।

Moto के बेस्ट फोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Moto के बेस्ट फोन,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Motorola Edge Plus

Motorola Edge Plus

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Storage: 64GBExpandable up to 512GB
  • Processor: Processor Qualcomm Snapdragon 665
  • Rear Camera: 108MP + 16MP + 8MP
  • Front Camera: 25MP
  • OS: Android 10
  • Battery Capacity: 5000 mAh
  • Weight (g): 203.00
  • Fast charging: Proprietary
  • Screen size: 6.70 inch

Motorola Edge Plus साल का सबसे ज्यादा अवेटेड स्मार्टफोन ब्रांड का पहला प्रमुख मॉडल है।

डिवाइस बहुत सारे इम्प्रेसिव फीचर्स और फंक्शन्स से लैस है। इसकी स्मूथ और नोटेबल परफॉर्मेंस सारे फीचर्स में अहम हैं ।

आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि मॉडल में बिल्कुल वही Snapdragon 865 chipset शामिल है, जो 2020 sofar के प्रमुख Android  को पॉवर देती है।

 डिवाइस आपको 256GB इंटरनल स्पेस तथा 12GB RAM ऑफर करती है, जो कि विचार करने के लिए एक और टॉप-क्लास पहलू है।

Motorola का एक्सक्लूसिव मॉडल कंज्यूमर्स को अपने शानदार triple rear camera set up से बेस्ट फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करता है। Motorola Edge Plus के साथ एक 108 MP का शानदार कैमरा भी आता है, जो कोई अन्य फोन शायद ही ऑफर करता है।

एक Android से आप और क्या अपेक्षा कर सकते हैं? rear camera set up के अन्य लेंस में क्रमशः 16 MP ultra-wide और 8 MP 3x optical telephoto शामिल है। बाद वाला लगभग 10x zoom आउटस्प्रेड कर सकता है।

वीडियो कॉलिंग तथा आकर्षक सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस में 25 MP front camera आता है। जैसा कि पहले बताया  गया है कि अपनी पॉवरफुल बैटरी के साथ Motorola  दूसरे विकल्पों से बेहतर है।

यह मॉडल इस मामले में अपवाद नहीं है! 5000 mAh battery power के साथ डिवाइस आपके साथ लंबे समय तक चल सकती है। अन्य टिपिकल फोनों के विपरीत, आपको हर बार कहीं  जाने पर अपने साथ अपना फोन चार्जर नहीं ले जाना पड़ेगा।

इस फोन की एक और एक्साइटिंग विशेषता इसका बेहतरीन डिस्प्ले है। Motorola Edge Plus के साथ आप 2340 x 1080 स्क्रीन रेजॉल्यूशन  के साथ 6.7इंच OLED डिस्प्ले प्राप्त कर सकते हैं। OLED डिस्प्ले क्लियरटी तथा ब्राइटनेस के लिए प्रसिद्ध है।

 इसके साथ Motorola  waterfall slides का यूनिक  फीचर प्रस्तुत करता है, जिसे ब्रांड ने 'Endless Edge' का नया नाम दिया है। इसके अलावा, फोन एक डिफॉल्ट सेटिंग के साथ आता है, जिसमें मोबाइल applications, slides के बाहर स्प्रेड हो जाता है, जिससे एक चौंकाने वाला प्रभाव बनता है।

सबसे खास बात फोन 5G connectivity को सपोर्ट करता है, जो आपको बेस्ट इंटरनेट सर्फिंग अनुभव ऑफर करता है।

पक्ष

  • इसमें stereo speakers हैं
  • बैटरी लाइफ कारगर है
  • सेल्फी हाई -क्वालिटी तथा क्लिक आता है
  • स्क्रीन में Panda glass protection है
  • तेजी से चार्ज होने की क्षमता
  • फोन के Speakers शानदार हैं
  • वाइब्रेंट डिस्प्ले

विपक्ष

  • मॉडल थोड़ा महंगा है
  • zoom capability सीमित है।

2. Moto G8 Plus

Moto G8 Plus

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Storage: 64GBExpandable up to 512GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 665
  • Rear Camera: 48MP + 16 MP + 5 Mp
  • Front Camera: 25MP
  • OS: Android 9 Pie
  • Battery Capacity: 4000 mAh
  • Weight (g): 188.00
  • Fast charging: Proprietary
  • Screen size: 6.30 inch

मोटोरोला का अगला एक्सीलेंट स्मार्टफोन जो आपकी अगली शानदार खरीद बन सकता है, वह है Moto G8 Plus।

बजट के साथ तुलना करने पर इसकी खासियतें तारीफ के काबिल हैं। बेसिक से शुरू करो तो डिवाइस में आप खूबसूरत कलर ऑप्शन चुन सकते हैं- Crystal Pink और Cosmic Blue।

इसके बैक पैनल की सबसे अलग gloss finish हाथों में बेहतरीन लगती है। इसके ऊपर, यह डिस्प्ले एक्सीलेंट है।

Moto G8 Plus आपको 2280 x 1080 रेजॉल्यूशन के साथ 6.3-inch screen ऑफर करता है।

इसके फीचर्स यहीं तक सीमित नहीं हैं! अनजाने में फिसल जाने से प्रोटेक्ट करने के लिए डिस्प्ले एक Panda glass layer के साथ आता है।

अगला सबसे अच्छा पहलू जिसकी तारीफ की जानी चाहिए वह है, इसकी स्टनिंग camera quality। बिल्कुल 2020 के अन्य प्रमुख मॉडलों की तरह यह trio rear camera setup के साथ आता है।

खैर, आप सोच रहे होंगे कि क्या यह अन्य अल्टरनेटिव जैसा ही है तो आपको इसे क्यों चुनना चाहिए, है न? इसका जवाब है प्राइस में अंतर।
Moto G8 plus यूजर्स को बजट-फ्रेंडली प्राइस में 48 MP primary camera देता है, जो कि इसके अल्टरनेटिव नहीं करते हैं।

कम रौशनी में भी आप क्लोज-अप और लैंडस्केप की शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इसके दो अन्य कैमरा में 16 MP wide-angle camera और 5 MP depth sensor शामिल हैं। इसका selfie camera भी खास है।

25 MP front camera के साथ आप अपने डियर वन्स के साथ खूबसूरत पलों को कैप्चर कर सकते हैं।

आप पहले ही पढ़ चुके हैं कि Motorola devices की batteries टॉप-नॉच हैं। बताया गया मॉडल 4000 mAh के साथ आता है, जिसमें दिन में केवल एक बार चार्जिंग की जरूरत पड़ती है।

फुल चार्ज बैटरी के साथ Motorola G8 plus बिना किसी रुकावट के लगभग 12 से 14 घंटे तक चल सकता है, जिससे आप वेब सर्फिंग, तस्वीरें क्लिक करना, गेम खेलना तथा दूसरी ऐसी ही चीजें कर सकते हैं। ब्रांड के अनुसार, डिवाइस को पानी से नुकसान नहीं हो सकता है।

इसके अलावा, फोन गैर-जरूरी रूप से गर्म भी नहीं होता है।
खूबियां

पक्ष

  • लंबे समय तक चलने वाली बैटरी बैकअप
  • क्लियर तथा ब्राइट डिस्प्ले
  • Endless Edge screen के साथ आता है
  • यह 5G connectivity को सपोर्ट करता है
  • इसमें 105 MP primary camera है
  • Supports Bluetooth

विपक्ष

  • फोन की परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी
  • कैमरा को अतिरिक्त ट्यूनिंग की जरूरत होती है

3. Motorola One Fusion Plus

Motorola One Fusion Plus

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 6GB
  • Internal Storage: 128GB (Expandable up to 1000GB)
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730G
  • Rear Camera: 64MP + 8MP+ 5MP+ 2MP
  • Front Camera: 16MP
  • OS: Android 10
  • Battery Capacity: 5000 mAh
  • Weight (g): 210.00
  • Fast charging: Proprietary
  • Screen size: 6.50-inch

Motorola One Fusion Plus हाल ही में 20,000 तक में लॉन्च हुए दूसरे फोन से कही बेहतर है। यदि आपको लार्जर display वाले स्मार्टफोन पसंद हैं तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है।

इसकी स्क्रीन की 2340 X 1080 रेजॉल्यूशन के साथ 6-5-इंच बड़ी है। इस मॉडल का एक बेस्ट पहलू यह है कि front camera में कोई hole-punch नहीं है, जो इसकी बाहरी खूबसूरती को बढ़ा देता है। इससे भी ज्यादा, Motorola के One Fusion Plus में एक ध्यान खींचने वाला bottom-firing speaker है, जो कंटेट को देखने के अनुभव को बढ़ा देता है।


मॉडल के बारे में एक बहुत ही अच्छी चीज इसका superior processor है । इस संबंध में यही कहा जा सकता है कि गेमर्स Motorola One Fusion Plus को बहुत काम का पाएंगे। 

यह Qualcomm Snapdragon 730G processor से फर्निश्ड है, जो यूजर्स को बिना किसी रुकावट के गेम खेलने और टेक्स्ट भेजने तथा अन्य कार्यों को करने की अनुमति देता है।

इसके अलावा डिवाइस गेमर्स को अल्ट्रा-हाई सेटिंग्स पर लार्ज-साइज के गेम को कंट्रोल करने में सक्षम करता है। अन्य Motorola स्मार्टफोनों की तरह ही यह भी अपनी बैटरी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करता है। Motorola One Fusion Plus में 5000 mAh battery दी गई है। बैटरी को फुल चार्ज करने में इसे केवल 2 घंटे का वक्त लगता है।

। पूरी तरह से बैटरी चार्ज होने के बाद आप 16 से 18 घंटों तक चैटिंग, गेम खेलने, म्यूजिक सुनने, इंटरनेट सर्फिंग जैसी रेगुलर एक्टिविटीज कर सकते हैं। ।
इसके साथ ही, गैजेट में एक superior quad camera set up है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 MP का है, जिससे आप हाई-क्वालिटी तस्वीरें कैप्चर कर पाते हैं।

automatic HDR quality को ऐक्टिवेट करके डिवाइस दिन की रौशनी में बेमिसाल फोटो क्लिक करने में भी सक्षम है। दूसरी तरफ, इसके night mode को इनेबल करके आप साफ तस्वीरें भी ले सकते हैं। ब्राइट व आकर्षक सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस आपको एक 16 MP front camera ऑफर करता है।

पक्ष

  • बहुत सारे कार्यों को करने के दौरान भी बेहतर परफॉर्म करता है
  • इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी हैI
  • android किसी bloatware के साथ नहीं आता है
  • लंबे समय तक चलने वाले battery backup के साथ आता है
  • लेटेस्ट Android version 10 पर चलता है
  • एक powerful processor के साथ आता है
  • इसमें striking bottom-firing speaker शामिल है

विपक्ष

  • फोन का वेट काफी अधिक है
  • refresh rate display अच्छी नहीं है

4. Motorola One Action

 Motorola One Action

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Storage: 128GB (Expandable up to 512GB)
  • Processor: Processor Samsung Exynos 9609
  • Rear Camera: 12MP + 16MP+ 5MP
  • Front Camera: 12MP
  • OS: Android 9 Pie
  • Battery Capacity: 3500 mAh
  • Weight (g): 176.00
  • Form factor: Touch screen
  • Screen size: 6.30-inch

Motorola One सीरीज के अन्य मॉडलों की Motorola one Action में भी बहुत सारी समानताएं हैं।

स्टाइलिश एंड्रॉइड डिवाइस को बहुत सारे नए फीचर्स तथा खासियतों की एक रेंज के साथ डेवलप किया गया है।

इसकी शानदार परफार्मेंस और स्लीक डिजाइन ध्यान देने योग्य है। इसकी 6.30-इंच स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 2520 X 1080 है।


क्या आप rear camera set up के साथ एक ऐसे स्मार्टफोन की अपेक्षा कर सकते हैं, जो केवल 15,000 तक में आ जाता है? हां, Motorola One Action के साथ यह संभव है। 

यह चर्चित गैजट 12 MP primary camera और 1.25 के पिक्सल के साथ आता है। rear setup में एक सेकेंड्री कैमरा है, जो कि 16 MP का है और तीसरा कैमरा 5 MP का है।

autofocus होने के कारण Motorola One Action का camera set up आपको बहुत आसानी से फोटोग्राफ क्लिक करने में सक्षम करता है।

इसके rear setup को एक तरफ रख दें तो अपने 12 MP front camera के साथ डिवाइस फ्लॉलेस सेल्फी क्लिक करने में भी बहुत अच्छा है। Motorola One Action खूबसूरत कलर वेरिएशन में उपलब्ध हैः, Pearl White, Aqua Teal और Denim Blue और इनका प्राइस इनके वेरिएंट पर निर्भर करता है।

इस प्रकार, आप अपनी जरूरतों के अनुसार एक फोन चुन सकते हैं। डिवाइस आपको 4 GB RAM और 128 GB ROM ऑफर करता है। यदि आप इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो Motorola One Action आपको यह भी करने की इजाजत देता है।

इसकी मेमोरी 512 GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा, डिवाइस में वे सारी विशेषताएं हैं जो एक बेहतरीन डिवाइस में होना चाहिए। इसके साथ आपको एक शानदार light sensor, accelerometer, fingerprint sensor, magnetometer, proximity sensor और ढेर सारे अन्य फीचर्स मिलते हैं।

हालांकि, डिवाइस को 3500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ पैक किया गया है, जो कि इस रेंज में एक बहुत अच्छा फीचर है। इसलिए, आप एक अफोर्डेबल व कुशल डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो यह हैंडसेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता सकती है!
खूबियां


पक्ष

  • Rear camera setup में autofocus है।
  • डिवाइस Android version 9 को सपोर्ट करता है।
  • डिवाइस की कैमरा क्वालिटी काफी शानदार है।
  • खूबसूरत एक्सटीरियर लुक के साथ आता है।
  • फोन हेवी टास्क के दौरान भी बेहतर परफॉरमेंस देता है।

विपक्ष

  • बैटरी लाइफ़ और भी अच्छी हो सकती थी
  • डिस्प्ले और सुधारा जा सकता है

5. Motorola One Macro

Motorola One Macro

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Storage: 128GB (Expandable up to 512GB)
  • Processor: Processor Samsung Exynos 9609
  • Rear Camera: 12MP + 16MP+ 5MP
  • Front Camera: 12MP
  • OS: Android 9 Pie
  • Battery Capacity: 3500 mAh
  • Weight (g): 176.00
  • Form factor: Touch screen
  • Screen size: 6.30-inch

इसी ब्रांड से एक और डिवाइस Motorola One Macro आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इस स्मार्टफोन में वे सभी फीचर हैं, जिन्हें एक बेहतरीन एंड्रॉइड  फोन में होना चाहिए। इसके खूबसूरत एपीयरेंस से लेकर  इसकी अनोखे फीचर्स  तक, मॉडल हर चीज में बहुत अच्छा है। 

यदि आपको ब्रॉडर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पसंद हैं तो आप बिना सोचे-समझे  Motorola One Macro ले  सकते हैं। फोन में HD+ रेजॉल्यूशन  के साथ 6.2-इंच का  स्क्रीन है, जिसमें  कंटेट देखना बहुत ही मजेदार होगा।

इसके अलावा, मॉडल में gloss finish back panel है, जो इसकी खूबसूरती को बहुत हद तक बढ़ा देता है। 

डिस्प्ले के टॉप मोस्ट भाग पर एक छोटी नॉच है, जो सेल्फी कैमरा को होल्ड करती है। इसे साधारण शब्दों में कहें तो गैजेट का एक्टीरियर माइंड ब्लोइंग है और यह हर एक हाथ में बहुत ही अच्छी तरह से सूट करता है।

यह डिवाइस आपको केवल शानदार लुक ही नहीं देता, बल्कि  इसके साथ आप बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स का आनंद भी ले सकते हैं। इसका सबसे बेस्ट फीचर इसका battery management system है।

यदि आपने आर्टिकल को  पढ़ा है तो शायद आप जानते होंगे कि Motorola devices ने कभी भी अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं किया है। यही बात इसके साथ भी है। यह  डिवाइस 4000 mAh बैटरी के साथ आता है।

इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने फोन पर कितना भारी-भरकम टास्क रन करते हैं और यह घंटों तक फुल चार्ज बैटरी के साथ काम  करता है इसकी बैटरी लाइफ के बारे में डिस्कस करते समय यह बताना लाजिमी हो जाता है कि फोन बॉक्स 10W चार्जर के साथ आता है।

इसके अगले टॉप ऑफर पर आए तो Motorola One Macro 4GB RAM और 64GB RAM फीचर ऑफर करता है। 4GB RAM के साथ फोन बिना किसी लैगिंग के स्मूद काम करता है, चाहे आप एक ही समय में कई टास्क क्यों न कर रहे हों।

शुरुआत में  फोन Android version 9 के साथ आता है, जिसे आप Android version 10 तक अपग्रेड कर सकते हैं। इसकी कैमरा क्वालिटी भी तारीफ के काबिल है।

इतने बजट में यह  मॉडल आपको triple rear camera set up ऑफर करता है, जिसमें 13 MP primary camera, 2 MP depth sensor तथा 2 MP macro camera शामिल हैं। इसके साथ ही, एक 8 MP front camera के साथ आप खूबसूरत सेल्फी कैप्चर कर सकते हैं।

पक्ष

  • लंबे  समय तक चलने वाली बैटरी बैक-अप
  • प्री-इंस्टॉल्ड bloatware नहीं हैं
  • इसे  Andriod 10 तक अपग्रेड किया जा सकता है
  • Software फीचर्स शानदार हैं
  • फोन बिना किसी रुकावट के अच्छी तरह काम करता है

विपक्ष

  • डिस्प्ले को इम्प्रूव किया जा सकता है
  • दिन की रौशनी  में कैमरा परफॉर्मेंस बहुत अच्छा  नहीं है

6. Moto G8 Power Lite

Moto G8 Power Lite

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Storage: 64GB
  • Processor: 2.3 GHz octa-core
  • Rear Camera: 12MP + 2MP+ 2MP
  • Front Camera: 8MP
  • OS: Android 9 Pie
  • Battery Capacity: 5000 mAh
  • Colours: Arctic Blue, Royal Blue
  • GPS: yes
  • Screen size: 6.50-inch

G-series के बेस्ट मॉडलों में से एक Moto G8 Power Lite है। बहुत अधिक अफोर्डेबल  होने के अलावा इस मॉडल की दूसरी खासियतें आपका दिल जीत लेंगी।

जब फोन पहली बार लॉन्च  किया गया था तब  इसने Xiaomi Redmi Series को तगड़ी टक्कर  दी थी। 

टिकाऊपन  की बात आने पर Moto G8 power lite अपने प्रतियोगियों से आगे निकल जाता है।  

यदि आप Motorola के G series models से परिचित हैं तो शायद आप moto G8 Power Lite की डिजाइन से भी परिचित होंगे, क्योंकि इसमें काफी समानताएं हैं। 

यह चॉकलेट-बार स्टाइल का फोन है, जो thick bezels, flat-screen और rear-mounted fingerprint sensor के साथ आता है। डिवाइस का डिस्प्ले बताने के लिए एक और बेहतरीन फीचर  है। 

आमतौर पर Motorola फोन्स  की स्क्रीन बहुत बड़ी होती है और इसकी भी स्क्रीन HD रेजॉल्यूशन  के साथ 6.5 इंच की है।

इसके  अलावा, यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन  हैं तो गजब की कैमरा क्वालिटी के साथ यह गैजेट अनोखे लैंडस्केप, पोट्रेट  और क्लोज-अप्स को कैप्चर करने में आपकी मदद कर  सकता है।

इसके कैमरे में एक 16 MP primary camera है, जो कि 2 MP depth sensor और 2 MP macro camera के साथ दिया गया  है। Rear camera setup दिन की रौशनी  में बिना पिक्चर क्वालिटी को डार्क किए तस्वीरें  क्लिक करने के लिए  बहुत अच्छा है।

इसके अलावा, आप इसके 8 MP front camera का उपयोग करके स्पॉटलेस  और ग्लैमरस सेल्फी ले सकते हैं। डिवाइस के साथ आप इसके portrait mode से DSLR की तरह परफेक्ट सेल्फी ले सकते हैं।

यदि आप अभी भी दुविधा में हैं कि इसमें इन्वेस्ट किया जाए या नहीं तो नीचे दिए गए सेक्शन  में इसकी ओवरऑल परफॉरमेंस तथा बैटरी लाइफ को चेक कीजिए, इसके बाद कन्फ्यूजन के लिए कोई जगह ही नहीं बचेगी!

Moto G8 Power Lite 5000 mAh की पावरफुल  बैटरी से पैक है, जो आपको 16 से 18 घंटे तक चलने की गारंटी देती है, खासकर जब आप गेम खेलने जैसे हैवी टास्क करते हैं।

इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो Moto G8 Power Lite 4GB RAM के साथ दिया  गया है, जो पूरे दिन स्मूद परफॉर्मेंस को सुनिश्चित  करता है। इस दाम पर एक स्मार्टफोन शायद ही इतना  RAM ऑफर करते हैं। इसलिए, समय बर्बाद किए बिना इसे आज ही लपक लें।

पक्ष

  • अफोर्डेबल  प्राइस  पर शानदार स्पेक्स
  • बैटरी लाइफ बेहतर है
  • Android version आपको क्लटर-फ्री अनुभव देता है
  • गैजेट एक वाटर रेजिस्टैंट डिजाइन में आता है
  • पॉवरफुल RAM फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा देती है
  • एक responsive fingerprint sensor डिवाइस फोन को तुरंत अनलॉक कर देता है।

विपक्ष

  • डिस्प्ले थोड़ा और ब्राइट हो सकता था
  • इसमें कमजोर processor है

7. Moto G7

Moto G7

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Storage: 64GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 632
  • Rear Camera: 12MP + 5MP
  • Front Camera: 8MP
  • OS: Android 9 Pie
  • Battery Capacity: 3000 mAh
  • Weight (g): 172.00
  • GPS: yes
  • Screen size: 6.20-inch

Moto G7 मोटोरोला की नई लाइनअप मॉडल का दूसरा सबसे अच्छा मॉडल है। यह मॉडल कम कीमत पर भी यूजर्स को हाई-एंड अनुभव ऑफर करता है, जो कि Moto G7 का सबसे प्रमुख भाग है।

सबसे बड़ा सरप्राइज आपको इस गैजेट को अनबॉक्स करने पर मिलेगा।
इसका पूरी तरह से ग्लास बैक प्रीमियम लुक बिल्कुल सपने की तरह है।

मॉडल उस घिसी-पिटी सोच को पूरी तरह से तोड़ता है, जो कहती है कि केवल महंगे स्मार्टफोन ही ग्लास-बैक हो सकते हैं।

इसके अलावा, ?इस फेमस गैजेट में 6.2-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। 

एक सुविधाजनक व सुरक्षित ग्रिप के लिए फोन के किनारों को थोड़ा-सा कर्व की तरह कर दिया गया है, जो लुक को भी बढ़ा देता है।

अब, Moto G7 के सबसे आकर्षक फीचर पर आते हैं, जो कि इसका परफॉर्मेंस है। 

आपमें से बहुत से लोग लो-बजट स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के बारे में शिकायत करते रहते हैं, क्योंकि उनका processor कमजोर होता है, लेकिन इस डिवाइस के साथ आपको शिकायत करने का कोई स्कोप नहीं होगा।

यहां तक कि आप एप्स के बीच स्विच करने, गेम्स खेलने, वीडियो देखने आदि जैसी हर रोज की एक्टीविटीज भी कर रहे हों, आपका फोन लैग नहीं होगा।
Moto G7 में 3000 mAH का बैटरी पैक है, जो 9 से 10 घंटे तक सीधा चलने के लिए पर्याप्त है।

Motorola के अन्य मॉडलों के साथ इसकी बैटरी लाइफ की तुलना करने पर आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यह डिवाइस 15W TurboPower wall adaptor ऑफर करके इसकी क्षतिपूर्ति कर देता है। केवल 15 मिनट चार्ज करने पर यह 9 घंटे तक बैकअप देता है।


इन सब को एक तरफ रखने पर इसके कैमरे की क्वालिटी भी बहुत दिल लुभाने वाली है। इसमें dual rear camera setup शामिल है, जो 12 MP primary camera और 5 MP depth sensor फीचर से लैस है। इसके साथ ही यह 8 MP front camera से लैस है।

इस तरह इसकी कैमरा क्वालिटी उच्च स्तर की है! यह बहुत सरप्राइजिंग है कि बजट-कॉन्सियस गैजेट होने के बाद भी मोटोरोला किस प्रकार इतनी पॉवरफुल RAM को मैनेज करता है।

इसमें 4GB RAM उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी को धन्यवाद देना चाहिए। इतनी बड़ी RAM के साथ Moto G7 किसी तरह की परेशानी या रुकावट पैदा नहीं करता है।
खूबियां

पक्ष

  • बहुत भारी-भरकम टास्क को करते समय भी बहुत अच्छा परफॉर्म करता है
  • अफोर्डेबल प्राइस  पर आकर्षक स्पेक्स
  • बैटरी लाइफ आकर्षक है
  • Turbo Power adapter के साथ आता है
  • शानदार एक्सीटीरियर डिजाइन

विपक्ष

  • कभी-कभी कैमरा तुनकमिजाज हो जाता है
  • धूल या पानी के  रजिस्टेंस के साथ नहीं आता है

8. Moto Z2 Play

Moto Z2 Play

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Storage: 64GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 626
  • Rear Camera: 12MP
  • Front Camera: 5MP
  • OS: Android 7.1.1
  • Battery Capacity: 3000 mAh
  • Weight (g): 145.00
  • Colours: Fine Gold, Lunar Grey
  • Screen size: 5.50-inch

Moto Z2 Play 2020 के सबसे अधिक हाइप किए गए स्मार्टफोन में से एक है।

यदि आपका बजट थोड़ा-सा ज्यादा है तो इसे चुनना बेस्ट रहेगा! खूबसूरत डिजाइन और स्टनिंग फीचर्स के साथ यह मॉडल महंगे फ्लैगशिप्स को तगड़ी प्रतियोगिता दे रहा है।

Moto Z2 Play AMOLED डिस्प्ले को बूस्ट करता है, जो कि शायद इसके बारे में सबसे अच्छी बात है।

इससे आपको पक्के तौर व्राइब्रेंट डिस्प्ले मिलता है, जो कि आपके कंटेट देखने के अनुभव को बढ़ा देता है ।

 इसकी 5.5 इंच की स्क्रीन आसानी से हाथों की ग्रिप में आ जाती है, जिससे गलती से इसके गिर जाने का खतरा समाप्त हो जाता है। बताने की जरूरत नहीं है कि graphic-rich display गेमर्स को हाई-सेटिंग्स गेम खेलने का एक बेहतरीन अनुभव देता है।

अन्य ध्यान देने योग्य फैक्ट यह है कि सीधी धूप में अब इसे देखने में कोई रुकावट नहीं होगी।

इस मॉडल में कंपनी यूजर्स को 4GB powerful RAM देती है, जो डिवाइस को हर रोज के काम करने के लिए उपयुक्त बना देता है, जैसे बार-बार एक एप्लीकेशन से दूसरे पर आना, हाई-एंड गेम खेलना, मल्टी टैब ब्राउजिंग आदि, वह भी बिना किसी होल्ड अप के।

RAM को छोड़कर इस विशेष डिवाइस की ROM भी बहुत अच्छी है। शुरुआत में यह 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है, जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 256 GB तक बढ़ा सकते हैं।


Moto Z2 Play के बारे में एक चकित कर देने वाला पार्ट यह है कि 3,000 mAh बैटरी होने के बावजूद यह एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन चल सकता है। इसके साथ ही यह डिवाइस आपको फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी भी देती है।

आप बिल्कुल खाली हो चुकी बैटरी को अधिकतम 45 से 50 मिनट में लगभग 50% चार्ज कर सकते हैं। इसके आगे की कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करें तो यह बताना आवश्यक है कि Moto G7 अपने rear camera के साथ बहुत ही शानदार तस्वीरें क्लिक करता है।

यह autofocus के साथ 12 MP में आता है। लाइट सेटअप के अच्छा होने पर पिक्चर क्वालिटी और डिटेल और भी बढ़ जाते हैं। वहीं, सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस 5MP front camera देता है।

इसके अलावा, डिवाइस two-tone dual front LED flash से पैक है, जिसकी सहायता से आप कम रौशनी में भी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
खूबियां

पक्ष

  • बैटरी तेजी से चार्ज होती है  
  • कैमरा आसानी से तथा तेजी से फोकस किया जा सकता है
  • Front LED flash ब्राइट तथा स्पॉटलेस क्लिक करता है
  • Moto Mods के साथ बहुत अधिक अनुकूल है
  • एक अनोखे AMOLED display के साथ आता है

विपक्ष

  • The camera bump उतना क्षमतावान नहीं है

9. Moto G5 Plus

Moto G5 Plus

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Internal Storage: 32GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 625
  • Rear Camera: 12MP
  • Front Camera: 5MP
  • OS: Android 7.0
  • Battery Capacity: 3000 mAh
  • Weight (g): 155.00
  • Rear Flash: Dual LED
  • Screen size: 5.20-inch

यह बहुत आश्चर्य की बात है कि Motorola बजट के भीतर आकर्षक स्मार्टफोनों का कैसे निर्माण कर लेता है। Moto G5 Plus एक मजेदार उदाहरण है।

लुक और क्षमता दोनों में यह मॉडल 2020 एंड्रॉइड फोन की हिट-लिस्ट में है। इस डिवाइस का सबसे अच्छा पहलू इसकी स्टनिंग कैमरा क्वालिटी है।

साफ और फ्लॉलेस पिक्चर्स को क्लिक करने में यह ऊपर दिए गए मॉडल्स को पीछे छोड़ सकता है।

इसके 12 MP rear camera के साथ आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं। 

वहीं, रेगुलर डे-लाइट में स्मार्टफोन वार्म रंगों को कैप्चर कर सकता है, जो कि क्लिक गई तस्वीर को बेमिसाल बनाते हैं! कम रौशनी में भी इसकी पिक्चर क्वालिटी वही रहेगी।

इसका जो दूसरा सबसे अच्छा फीचर है, वह आमतौर पर एक बजट फोन में नहीं होता है। अपनी परफॉर्मेंस से फोन निराश नहीं करता है। Snapdragon 625 processor के साथ Moto G5 बहुत ही आसानी से काम करता है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप हैवी गेमिंग एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं या बहुत सारे टैब एक्सेस करते हैं, इससे कोई लॉगिंग नहीं होगी। जिन लोगों को longer-display फोन का उपयोग करने में असुविधा होती है, उन्हें यह बड़े काम का लग सकता है।

Moto G5 Plus एक 5.2-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जो हाथों में बहुत अच्छी तरह से फिट हो जाता है, जिससे आप ठीक से ग्रिप कर पाते हैं। हालांकि , दूसरे Motorola डिवाइस की तरह यह एक पावरफुल बैटरी के साथ नहीं आता है, फिर भी इसकी 3000 mAh बैटरी बहुत अच्छा काम करती है।

एक बार चार्ज करके इसे नॉर्मल यूज कर आप आधे दिन तक चला सकते हैं। इसके turbocharging facility के साथ आप बैटरी को भी अधिक तेजी से चार्ज कर सकते हैं । इसके अलावा, भारी-भरकम टास्क करने के दौरान होल्ड-अप से बचने के लिए डिवाइस आपको 3GB RAM की सुविधा देती है।

यह मॉडल एक ग्लैमरस मेटल बॉडी के साथ आता है, जो कि हाथों में बहुत हल्का महसूस होता है। अगर आप एक फोन की तलाश कर रहे हैं जो महंगा न हो और आपको बेस्ट फीचर्स दे तो बिना दोबारा सोचे आप इसे ट्राई कर सकते हैं।

पक्ष

  • बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
  • लंबा बैटरी बैक-अप
  • fingerprint sensor फोन को जल्दी अनलॉक करता है
  • Software और built  क्वालिटी आकर्षक है
  • Turbocharging को सपोर्ट करता है
  • Android Nougat को सपोर्ट करता है

विपक्ष

  • कैमरा थोड़ा और तेज हो सकता है
  • इंटरनल स्टोरेज कम है।

10. Moto E4 Plus

Moto E4 Plus

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 3GB
  • Internal Storage: 32GB
  • Processor: 1.3 GHz quad-core
  • Rear Camera: 13MP
  • Front Camera: 5MP
  • OS: Android 7.1.1
  • Battery Capacity: 5000 mAh
  • Weight (g): 210.00
  • Rear Flash: LED
  • Screen size: 5.50-inch

Motorola के अलावा 10,000 के भीतर लेटेस्ट फीचर तथा टेक्नोलॉजी वाले मोबाइल फोन की अपेक्षा करना बेहद मुश्किल है। Moto E4 Plus इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।

इस फोन के फीचर्स तथा फंक्शन्स निश्चित रूप से चकित करने वाले हैं। डिवाइस के बारे में पहली बताने वाली बात इसका खूबसूरत एपीयरेंस है।

मोबाइल तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैः Blue, Iron Grey और Fine Gold। 5.50-इंच स्क्रीन के साथ डिवाइस एक हाई-ग्रेड डिस्प्ले ऑफर करता है।

कोई भी ऐसा सेगमेंट नहीं बचा है, जिसमें यह फोन सबसे अच्छा न हो। 3GB powerful RAM के साथ Motorola E4 Plus आपको बिना रूके एक ही समय पर कई सारे कार्य करने की अनुमति देता है। 

यदि आप apps, सोशल मीडिया, गेम्स और म्यूजिक के बीच लगातार जंप करते रहते हैं तो यह फोन आपका बेस्ट साथी होगा। 

 क्या आप 10,000 के अंदर 5000 mAh वाले एक स्मार्टफोन की अपेक्षा कर सकते हैं? Motorola E4 Plus के साथ आप कर सकते हैं।

इसकी शक्तिशाली बैटरी आपको गेम्स खेलना, पूरे दिन बहुत सारे apps एक्सेस करना आदि जैसे भारी-भरकम टास्क करने की सुविधा देती है। आपको Moto E4 Plus को दिन में बार-बार चार्ज करने की भी जरूरत नहीं है। बस इसे एक बार चार्ज करें और आप काम करने को तैयार हैं।

इससे भी अधिक, डिवाइस बेहतरीन कैमरा क्वालिटी ऑफर करता है। इसके साथ आपको 13 MP primary camera मिलता है, जिससे आप आपकी जिंदगी के कीमती पलों को कैप्चर कर पाते हैं। परफेक्ट सेल्फी क्लिक करने वाले हर व्यक्ति के लिए फोन में 5 MP front camera है।

हालांकि, यह मॉडल इनबिल्ट 32 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे आप किसी भी समय 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
मॉडरेट वेट होने के कारण फोन हाथ में सुविधाजनक महसूस होता है।

Motorola Moto E4 Plus में कई सेंसर हैं, जैसे compass अथवा magnetometer, accelerometer, proximity sensor, ambient light sensor आदि। 

पक्ष

  • लंबे समय तक चलने वाला बैटरी बैक-अप
  • शानदार  कैमरा क्वालिटी
  • Android Nougat को सपोर्ट करता है
  • डिस्प्ले स्टैंडर्ड क्वालिटी का है
  • बिना किसी रुकावट के आसानी से काम करता है

विपक्ष

  • loudspeaker बहुत अच्छा नहीं है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

1. 2019 का बेस्ट Motorola फोन कौन है?

2019 में Motorola ने G Series के अंतर्गत कुछ स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिनकी एक्टीरियर डिजाइन बहुत ही बेहतरीन और हाई-एंड है। इसके अलावा ये मॉडल बहुत अफोर्डेबल भी हैं। हालांकि, आप उनमें से कोई एक चुनना चाहते हैं तो आपके लिए Moto G7 लेना बेहतर रहेगा।

बहुत अधिक टिकाऊ होने के अलावा यह फोन एक Turbocharging adapter से पैक है। इस adapter के साथ केवल 15 मिनट चार्ज करने पर आप 9 घंटे तक चलने की अपेक्षा कर सकते हैं। यद्यपि, आप Moto G7 Power और G7 play में से भी चुन सकते हैं, क्योंकि ये भी काफी भरोसेमंद हैं।

2. 2020 के लिए बेस्ट Motorola फोन कौन-सा है?

2020 में लॉन्च हुए Motorola फोन्स के समूह में से G8 Plus को सबसे अच्छा माना जाता है। इसकी कैमरा क्वालिटी से लेकर इसकी RAM और storage capacity तक बेहतरीन हैं । इसके अलावा, इसमें 4000 mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई है, जो इसका एक और शानदार फीचर है।

यह Qualcomm Snapdragon 665 Optacore processor पर ऑपरेट होता है, जो आपको हाई-एंड ग्राफिक गेम्स का आनंद लेने देता है। इसे सामान्य ढंग से कहें तो यह उन सभी फीचर्स को बूस्ट करता है, जो एक बेहतरीन स्मार्टफोन में होने चाहिए।

यद्यपि, यदि आप एक बजट के लिए सही डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Motorola One Action उपयुक्त रहेगा।

3. क्या Motorola के फोन Samsung से बेहतर हैं?

Motorola वह ब्रांड है, जिसने स्मार्टफोन के आइडिया की सबसे पहले खोज की थी। हो सकता है कि Samsung को यूजर्स के बीच लोकप्रियता मिली हो, लेकिन Motorola परफॉरमेंस तथा बैटरी बैकअप, दोनों में इससे कहीं आगे है। सबसे पहले तो Motorola stock android उपयोग करता है, जबकि Samsung Touchwiz का।

Stock Android लैग-फ्री एक्सेस के लिए काफी एडवांस है। खैर, बहुत सारे Samsung यूजर्स फोन हैंग होने की समस्या की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन Motorola के यूजर को आप बहुत कम ही ऐसा करते पाएंगे।

दूसरी तरफ, Motorola की अधिकतर डिवाइस लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आती हैं, जो Samsung के स्मार्टफोन को पीछे छोड़ देता है।

4. सबसे नया Motorola फोन कौन-सा है?

Motorola का सबसे नया सेल फोन, जो जुलाई 2020 में लॉन्च हुआ था। 1080 x 2280 रेजॉल्यूशन के साथ इस डिवाइस की डिस्प्ले 6.30-इंच है। अन्य Motorola मॉडल की तरह यह भी 4GB की एक शानदार RAM फीचर देता है।

यह गैजेट Qualcomm Snapdragon 665 के processor पर चलता है। इसके साथ ही इसमें 4000 mAh की बैटरी है, जो बिना रुकावट के 14 घंटों तक चलती है और आपको हेवी टास्क करने देती है।

यदि आप पैसा वसूल करने वाली डिवाइस खरीदना चाह रहे हैं तो लेटेस्ट Motorola स्मार्टफोन आपके लिए आइडियल चॉइस होगी।

5. क्या Motorola Apple से बेहतर है?

Android OS तथा iOS के बीच विवाद बहुत दिनों से चल रहा है और हर बार पहले वाला जीत जाता है। iPhone यूजर्स इस कथन का विरोध कर सकते हैं।

जब भी उनसे उनके प्रमुख मॉडल को प्राथमिकता देने के कारणों को बताने के बारे में कहा जाता है तो वे बस इसकी कैमरा क्वालिटी की ओर संकेत करके ही रह जाते हैं। बताने की जरूरत नहीं है कि Motorola के फोन Apple के फोन से आधी कीमत पर शानदार कैमरा के साथ आते हैं।

 दूसरी बात, Motorola जैसे एंड्रॉइड बहुत सारे फीचर प्रदान करते हैं, जो Apple कभी नहीं कर सकता। इसके अलावा, iPhones में app और file शेयरिंग की अनुमति नहीं है, लेकिन Motorola के मामले में आप आसानी से किसी भी प्रकार का डेटा तुरंत शेयर कर सकते हैं।


Moto के बेस्ट फोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>