• Home
  • Blog
  • नोकिया टॉप 10 मोबाइल

नोकिया टॉप 10 मोबाइल

best nokia phone In India

0 comments

Read: English

Edited By Piyush kashyap, Reviewed By Gulshan

आज पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी के चलते हर पल नए बदलाव महसूस किया जा सकते है।  Global IT forums को दुनिया की सबसे जादुई जगह कही जा सकती है क्योंकियहां पर हर बार कुछ ऐसा नया शो होता है या नई टेक्नोलॉजी लॉन्चकी जाती है कि मानो कोई जादू हुआ हो।  

आज मोबाइल हर किसी की जरूरत है और इसे ही ध्यान में रखते हुए हर एक कंपनी अपने कस्टमर की जरूरत को देखते हुए हर रोज कुछ नया करती रहती है । चाहे वो मोबाइल में काम आने वाले एप हो , या फिर मोबाइल कैमरा या फिर उसका हार्डवेयरकुछ भी हो हर जगह कंपनी अपने कस्टमर को ज़रूरतों को पूरा करनेकी और लगातार काम कर रही है। साथ ही साथ वादा भी करती है अपने ग्राहकों से कुछ नया देने की , लेकिन उसमें से कितनी कंपनी अपने वादे पूरे कर पाती और कितनी नहींं? 

मोबाइल खरीदते समय आप सबसे पहले उसके फ़ीचर्स चैक करते है कि  जिस फ़ीचर्स की आपको जरूरत है वह उसमें है या नहींं। इसके लिए आप अलग - अलग सोर्स से जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते हैंऔर तब आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहिये जो ट्रस्ट करने लायक हो , जहाँ पर मिलने वाली जानकारी बिल्कुल सही हो । 

आज रोज कोई ना कोई स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्चहोता है और हर एक स्मार्टफोन एक से बढकर एक फ़ीचर्स से लैस होते है तब कस्टमर के सामने सबसे बड़ी समस्या उसमे से सही को सिलेक्ट करना होता है। हर पल बढ़ती मोबाइल इंडस्ट्रीके कारण हर पल टेक्नोलॉजीभी बढ़ रही है और बदल भी रही है । इससे तो और भी बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है कस्टमर के सामने। 

Mobile phone

आपकी इन्ही समस्याओंको ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए माकेर्ट में मौजूद सबसेbest smartphones की जानकारी से रिलेटेड आर्टिकल लेकर आये है जिसमे आपको हर एक छोटी से छोटी जानकारी मिलेगी जिसका उपयोग करके आप एक बेहरतीन स्मार्टफ़ोन अपने लिए खरीद पाएंगे।  

इस आर्टिकल में दुनिया की सबसे पॉपुलर मोबाइल कम्पनी , जिसका कभी पूरी दुनिया की मोबाइल इंडस्ट्री पर राज था और जो अपने कस्टमर के बीच अपनी बेस्ट क्वॉलिटीके लिए जानी जाती थी और आज भी जानी जाती है, उसके के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

 अभी आप सोच रहे होंगे कि किस कम्पनी की हम बात कर रहें हैं तो , वह कम्पनी है NOKIA , जी हां नोकिया । आज हम इस आर्टिकल में नोकिया के 10 सबसे शानदार और बेस्ट मोबाइल फ़ोन , उनके फ़ीचर्स और उनकी प्राइस से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी आपको बतायेंगे।

नोकिया टॉप 10 मोबाइल

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Nokia 7 Plus का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1.  Nokia 7 Plus

Nokia 7 Plus

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB expandable up to 256
  • Processor: Snapdragon 660
  • Battery: Non-removable Li-Ion 3800 mAh battery
  • Camera: 16 MP, Front Camera and 13 MP, Primary camera
  • Dimensions: 6.0 inches, 92.4 cm2
  • Weight: 183 g (6.46 oz)
  • Resolution: 1080 x 2160 pixels, 18: 9 ratio
  • Protection: Corning Gorilla Glass 3

यह नोकिया कम्पनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो18:9 डिस्प्ले के साथ आता है । इसमे पावरफुल Snapdragon 660 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। 

मल्टीटास्किंग  के लिए इसमे आपको 4 gb की शानदार बूस्टर ram मिलती है, और साथ ही साथ 64 gb का स्टोरेज दी गई  है। 

इसकी बॉडी को मजबूती प्रदान करने के लिए इसे एल्युमिनियम से कवर किया गया है और इसकी डिस्प्ले को Gorilla Glass 3 से कवर किया गया है ताकि इसकी स्क्रीन की लाइफ को बढ़ाया जा सके और उसे स्क्रेच प्रूफ भी बनाया जा सके| 

प्रोसेसर की बात करेंतो इसमें Octa Core Processor को काम मे लिया गया है । इसे औरपावरफुल बनाने के लिए इसके साथ GPU Adreno 512 का भी इस्तेमाल किया है जो इसे seamless performance देता है ।

अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में ज्यादा काम करने के शौकीन है और एक हैवी मोबाइल फ़ोन की तलाश कर रहे हैंजो आपकी लाइफ की जरूरतों को पूरा करें तो यह मोबाइल आपके लिए ही बना है।  

इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही अच्छी क्योंकि इसमें 3800mah  बैटरी का उपयोग किया गया है जिससे अगर आप सही से optimize करते है तो आप इसकी बैटरी को 32 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही साथ यह लेटेस्ट Andriod Pie 9 वर्जन के साथ आता है जो इसकी परफॉर्मेंस और इसकी सिक्योरिटी को कई गुना बढ़ा देता है।  

पक्ष

  • अगर इस स्मार्टफोन की क्वॉलिटी की बात करें तो इसे बहुत ही शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है और साथ ही साथ इसे बनाया भी शानदार तरीके से गया है । जिससे यह दूसरे स्मार्टफ़ोन से बिल्कुल यूनिक दिखता है।
  • इसकी high resolution के कारण इसमें ली गयी इमेज और वीडियो की क्वॉलिटीमें क्लेरटी और ब्राइटनेस बहुत ही शानदार होती है ।
  • इसमेंआपको अलग अलग टाइप के कंनेटिविटी ऑप्शन मिलते है जैसे - wifi , bluetooth , usb , gps आदि ।
  • इसमें आपको डार्क थीम और फ़ास्ट रिप्लाई जैसे लेटेस्ट फ़ीचर्स भी मिलते है। इन स्मार्ट फीचर को काम लेकर आप अपना काम आसान बना सकते है ।
  • यह स्मार्टफोन कितना शानदार होगा और इसे यूज़र्स ने कितना प्यार दिया होगा इसे आप इससे समझ सकते है। इस स्मार्टफोन को बेस्ट consumer smartphone 2018 - 2019 के EISA अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

विपक्ष

  • इसके फ्रंट कैमरे में कोई LED flashlight नहींंहै।
  • The battery coming in is non removable. Which you cannot change yourself if it goes bad.
  • फोनको वाटरप्रूफ नहींंबनाया गया है। जिससे बारिश के समय इसे काम लेते समय बहुत ही सावधानी रखनी होगी ।
  • इसमें कोई भी external मेमोरी कार्ड स्लॉट भी नहींंहै जिससे आप इसकी memory को expand नहींंकर सकते और आपको बहुत कम स्टोरेज से ही काम चलाना होगा ।
  • One major drawback of this phone is that the phone is slightly heavier.

2. Nokia 7.2

Nokia 7.2

Specifications

  • RAM: 4 GB and 6 GB
  • Storage: 64 GB expandable to 128 GB
  • Processor: Qualcomm SDM660 Snapdragon 660
  • Battery: Non-removable Li-Po 3500 mAh
  • Camera: 48 MP, f / 1.8, (wide), 1 / 2.0 ", 0.8µm, PDAF, 48 MP, f / 2.2, 13mm (ultrawide), 1 / 4.0", 1.12µm, 5 MP, f / 2.4, (depth) With Zeus Optics
    20 MP Front Camera
  • Dimensions: 159.9 x 75.2 x 8.3 mm
  • Weight: 180 g
  • Size: 6.3 inches, 99.1 cm2
  • Resolution: 1080 x 2280 pixels, 19:9 ratio
  • Protection: Corning Gorilla Glass 3

Nokia 7.2 को हम एक शानदार फ़ीचर्स वाला stylish फ़ोन कहसकते हैं। यह octa core Qualcomm snapdragon 660 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है । जो इसे secure, optimize और reliable बनाता है। 

यह andriod के 9 pie वर्जन पर रन करता है जो इसे एक्सट्रा सिक्योरटी देता है, जो आज के समय मे सबसे जरूरी है।

इस स्मार्टफोन में सबसे शानदार फीचर यह है की AI assistent बैटरी को काम मे लिया गया है जो काम लेने के अनुसार अपने आपको ऑप्टिमाइज़ करता है जिससे यह बहुत ही कम पावर इस्तेमाल करता है ।

जिससे इसकी बैटरी लाइफ बहुत बढ़ जाती है। इसकी स्क्रीन और बॉडी का रेश्यो 19.5 : 9 है जो इसकी बॉडी और स्क्रीन का 83.34 प्रतिशत है । इसकी कैमरा क्वॉलिटीबहुत ही शानदार है जो बेहद बारीकी से चीजें कैप्चर करता है । 

यह 48 mp के ट्रिपल कैमरा के साथ आता है ,जो ZIESS जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है । इसमें आपको non removel Li - po 3500 mah की बैटरी मिलती है। इस फ़ोन की कनेक्टिविटी बहुत ही शानदार है । इसमें आपको wifi , bluetooh , usb आदि से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है ।

यह पहला फ़ोन है जिसमे अलग अलग aesthetic colours जैसे Cyan Green और Charcoal को इस्तेमाल किया गया है । इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन बहुत शानदार है और इसी कारण इसे 2020 का prestigious IF design award भी मिल चुका है । 

पक्ष

  • फ़ोन का डिज़ाइन बहुत ही शानदार और अट्रैक्टईव है।
  • यह फ़ोन एक AI ASSISTED बैटरी के साथ आता है जो खुद को ऑटो ऑप्टिमाइज़ कर सकती है जिससे यह कम से कम 2 दिन चलती है ।
  • यह फ़ोन नए ओर लेटेस्ट android version 10 को support करता है और इसे आप update करके डाउनलोड कर सकते है ।

विपक्ष

  • इसकी स्क्रीन में थोड़ा ब्लू कलर झलकताहै ।
  • प्रैक्टिकली इसकी कैमरा क्वॉलिटीकुछ खास नहीं है।
  • कुछ देर लगातार काम लेने और हैवी apps को इस्तेमाल करने के बाद बैटरी लाइफ तेजी के साथ कम हो जाती है ।
  • इसके 48 mp कैमरे के बाद भी इसकी picture quality कुछ ज्यादा खास नहीं है ।
  • फ़ोन इंडियन मार्किट के लिए NFC include नहीं करता ।

3. Nokia 6.1 Plus

Nokia 6.1 Plus

Specifications

  • RAM: 4 GB and 6 GB
  • Storage: 64 GB expandable to 128 GB
  • Processor: Qualcomm SDM636 Snapdragon 636 Octacore
  • Battery: Non-removable Li-Ion 3060 mAh
  • Camera: 16 MP, f/2.0, 1.0µm, PDAF, 5 MP, f/2.4, (depth), 16 MP front Camera
  • Dimensions: 147.2 x 70.98x7.99 mm
  • Weight: 151 g
  • Size: 5.8 inches, FHD+ 85.1 cm2
  • Resolution: 1080 x 2280 pixels, 19:9 ratio
  • Protection: Corning Gorilla Glass 3

यह एक ऑप्टिमाइज़ और grounded performa nce मोबाइल फोन है । यह आपको 3060 mah की बैटरी लाइफ देता है और साथ ही साथ फ़ास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी भी प्रोवाइड करताहै ।

इसमें पावरफुल Qualcomm snapdragon SDM 636 प्रोसेसर काम में लिया गया है ।

इस प्राइस में बहुत कम ऐसे स्मार्टफोन है जिसमे इस वर्जन का प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाता है । इसकी 5.8 इंच की डिस्प्ले आपको शानदार लुक देती है। इस फ़ोन की इंटरनल मेमोरी को आप 400 gb तक बढ़ा सकते है ।

इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टकिया गया जिससे यह रोजाना इस्तेमाल के लिए एक शानदार मोबाइल है । इसमें आपको कई प्रकार की कंनेटिविटी के ऑप्शन भी मिलते है जैसे wifi , usb आदि । 

मोबाइल तीन कलर के वैरियंट में उपलब्ध है
1 . Black
2 . Blue
3 . White


इस फ़ोन का सबसे अच्छा पार्ट यह है कि आप इसे andriod 10 में अपग्रेड कर सकते है andriod 9 pie से । जो इसे ज्यादा secure performance देता है ।

पक्ष

  • यह बहुत ही हल्का है और इसे कैरी करने मैंऔर ले जाने में काफी आसानी होती है ।
  • इसकी प्राइस भी दूसरे स्मार्टफोन से इस तरह के फ़ीचर्स के साथ बहुत ही कम है ।
  • फ़ोन की कैमरा क्वॉलिटीभी बहुत शानदार है जो शानदार daylight image quality देती है।
  • इस फ़ोन की डिस्प्ले बहुत ही वाइब्रेंट है जिससे आपकी आंखों पर ज्यादा दवाब नहीं पड़ता, यानी ये आपकी आंखों के लिए हार्मफुल नहीं है ।

विपक्ष

  • इसकी बैटरी क्षमता अच्छी नहीं है और लगातार इस्तेमाल करने पर बैटरी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है।
  • इसका कैमरा daylight में बहुत शानदार पिक्चर लेता है लेकिन नाईट में इस तरह की फ़ोटो क्वॉलिटीदेखने को नहीं मिलती ।
  • फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा है लेकिन यह बहुत जल्दी Heat होने लगता है ।
  • इसके कैमरा में हल्का सा shutter lag है ।
  • इसकी ऑडियो क्वॉलिटीसही नहीं है क्योंकि यूज करते समय इसकी आवाज कुछ ज्यादा ही होती है ।

4. Nokia 8 Sirocco

Nokia 8 Sirocco

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 GB
  • Processor: Qualcomm MSM8998 Snapdragon 835
  • Battery: Non-removable Li-Ion 3260 mAh
  • Camera: 12 MP, f/1.8, 25mm (wide), 1/2.55", 1.4µm, dual pixel PDAF, 13 MP, f/2.6, (telephoto), 1/3.4", 1.0µm, AF, 2x optical zoom, 5 MP Front camera
  • Dimensions: 140.93 x 72.97 x 7.5 mm
  • Weight: 177 g
  • Size: 5.5 inches, 85.1 cm2
  • Resolution: 1440 x 2560 pixels, 16:9 ratio
  • Protection: Corning Gorilla Glass 5

यह एक ऐसा वाटरप्रूफ़ फ़ोन जो 1 मीटर गहरे पानी मे 30 मिनट तक डालने पर भी सही तरीके से काम करेगा। जी हाँ हम बात कर रहे है नोकिया के स्मार्टफोन की । यह ip67 सर्टिफाइड स्मार्टफोन है ।

इसके फ़ीचर्स रोजाना इस्तेमाल के लिए इसे सबसे शानदार स्मार्टफोन बनाते है।

 इसमें पावरफुल snapdragon 835 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है । साथ ही साथ आपको इसमें 6 gb की ram भी मिलती है, जिससे आप बड़ी आसानी से मल्टी टास्किंग कर सकते है ।

इसमे आप पाएंगे 5.5 इंच की शानदार डिस्प्ले । इसे 3D क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास से कवर किया गया है ताकि इसे मजबूत और water resitant बनाया जा सके । 

इसमे 12 mp का रियर कैमरा मिलता है जिसमे ZEISS टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है जो 2× ऑप्टिमाइज़ ज़ूम को सपोर्ट करता है ।

जो आपको देता है शानदार क्वॉलिटीऔर शानदार वाइब्रेंट तस्वीर जो आपकी गैलरी में चार चांद लगा देंगे । यह andriod के 8.0 orio operating system पर काम करता है । 

पक्ष

  • यह एक बहुत ही attractive मोबाइल फ़ोन है जो sleek और smart लुक के साथ आता है ।
  • इस फ़ोन की सबसे बड़ी यही खूबी है कि इसे वाटरप्रूफ बनाया गया है । अब बारिश के दिनों में मोबाइल के खराब होने की चिंता से मुक्त हो जाइए ।
  • ग्रेट बैटरी लाइफ।
  • शानदार कैमरा फ़ीचर्स जो एक शानदार क्वॉलिटीकी फ़ोटो देते है।
  • इसका साउंड सिस्टम शानदर है जो distorion free audio सेटिंग के साथ आता है।
  • दमदार प्रोसेसर के कारण इसकी प्रोसेसिंग स्पीड काफी अच्छी है।

विपक्ष

  • इसमें आपको ड्यूल फ्रंट कैमरा नहीं मिलता है ।
  • आप इसकी बैटरी को इससे अलग नहीं कर सकते क्योंकि यह non removable बैटरी के साथ आता है।
  • इसमें dedicated sim slot भी नहीं मिलता ।

5. Nokia 2.2

Nokia 2.2

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 16 GB expandable to 64 GB
  • Processor: Quad-core 2.0 GHz Cortex-A53
  • Battery: Non-removable Li-Ion 3000 mAh
  • Camera: 13 MP, f/2.2, 1/3.1", 1.12µm, AF 5 MP front Camera
  • Dimensions: 145.96 x 70.56 x 9.3 mm
  • Weight: 153 g
  • Size: 5.71 inches, 81.4 cm2
  • Resolution: 720 x 1520 pixels, 19:9 ratio
  • Card Slot: microSDXC

यह नोकिया का सबसे कम कीमत का andriod स्मार्टफोन है । बात करें अगर इसकी स्क्रीन की तो यह dewdrop notch टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो आपको HD + रेसोलुशन का आनंद देती है ।

इसकी स्क्रीन और बॉडी के बीच रेश्यो 19:9 है और इसकी स्क्रीन की साइज 5.71 इंच है । इसमें 3000 mah की बैटरी का उपयोगकिया गया है, midiatek helio A22 sockte on chip प्रोसेसर के साथ बहुत ही अच्छा स्टैंडअप टाइम रहताहै । 

यह andriod pie operating system पर रन करता है । यह मोबाइल दो वैरियंट के साथ आता है । एक वैरियंट में यह आपको 2gb ram के साथ और दूसरे वैरियंट में यह आपको 3 gb ram के साथ मिलता है । 

साथ ही साथ इसमें आपको 16 gb का space भी मिलता है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बढ़ा भी सकते है । 

इतनी कम प्राइस में भी यह मोबाइल आपको एक andriod मोबाइल के सारे फंक्शन से रूबरू करवाता है। इसका शानदार यूजर इंटरफ़ेस और शानदार बैटरी कैपेसिटी इसे ग्राहकोंके बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय बनाता है ।

पक्ष

  • फोन वजन में बहुत ही हल्का है ।
  • इसकी बैटरी क्षमता भी अच्छी है जिससे आपको एक लंबा बैटरी बैकअप मिलता है ।
  • स्क्रीन साइज भी काफी attractive है और इसे dewdrop notch तकनीक से बनाया गया है जिससे इसका व्यू एंगल काफी अच्छा है।
  • इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है। यह काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है उनके लिए जो कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं।
  • इसमें andriod pie operating system का इस्तेमाल किया गया है ।

विपक्ष

  • अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी परफॉर्मेंस स्पीड ज्यादा अच्छी नहीं है ।
  • कैमरा की बात करें तो इसे average कह सकते है और इससे मिलने वाली इमेज blur होती है।
  • इसमें काफी अच्छे फ़ीचर्स को काम मे लिया गया है लेकिन इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है ।अगर बात करें इसके facial unlock system की तो यह काफी स्लो काम करता है ।
  • इसमें आप सिर्फ 3gp quality का ही वीडियो शूट कर सकते है।

6. Nokia 5.1 Plus

Nokia 5.1 Plus

Specifications

  • RAM: 3 GB
  • Storage: 32 GB expandable to 64 GB
  • Processor: Octa-core (4x1.8 GHz Cortex-A73 & 4x1.8 GHz Cortex-A53)
  • Battery: Non-removable Li-Ion 3060 mAh battery
  • Camera: 13 MP, f/2.0, PDAF, 5 MP, f/2.4, (depth), 8 MP Front Camera
  • Dimensions: Width 71.98 mm, Height  149.51 mm, Depth 8 mm
  • Weight: 151 g
  • Size: 5.86 inches, 85.7 cm2
  • Resolution: 720 x 1520 pixels, 19:9 ratio
  • Card Slot: microSDXC

नोकिया 5.1 स्मार्टफोन उन स्मार्टफोन की गिनती में शामिल है जिन्हे 2018 में andriod 10 operating सिस्टम के साथ लॉन्चकिया गया था । 

इसमें आपको एक बड़ी साइज की स्क्रीन भी मिलती है जिसकी साइज 5.8 इंच है। इसमें आपको फुल hd डिस्प्ले मिलती है और इसकी बॉडी स्क्रीन रेश्यो 19:9 है। इसके बैक कवर को ग्लास से कवर किया गया है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है ।

यह इतना सुंदर है इस पर आपकी उंगलियों की छाप भी बिल्कुल क्लियर दिखाई देती है । इस फ़ोन में mediatek कम्पनी के MT6771 Helio P 60 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है । 

जो octa core 4 × 1.8 GHz cortex A73 के साथ आता है । इसमें mail G72 ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है । जो आपको मल्टी टास्किंग की सुविधा प्रदान करता है।

 जिसमे आप मल्टी टास्किंग कर सकते है बिना किसी रुकावट और परेशानी के । यह बाजार में कम बजट में आने वाला एक शानदार प्रीमियम मोबाइल फोन है ।

पक्ष

  • आपको यह स्मार्टफोन 3 वैरियंट में मिलता है । A) 32 Gb internal स्टोरेज और 3 Gb RAM, B) 64 Gb इंटरनल और 4 Gb RAM, C) 64 Gb स्टोरेज और 6 Gb RAM
  • इसमें आप 1080 p तक का HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है । इसमें 30 फ्रेम पर सेकंड की स्पीड से वीडियो रिकॉर्ड होता है ।
  • इसका 8 mp का फ्रंट कैमरा काफी इम्प्रेसिव है ,और रियर कैमरा 13 mp का जो शानदार फ़ोटो लेता है ।
  • इसमें 3060 mah की बैटरी मिलती है जो आपको पूरे दिन का बैकअप देती है ।

विपक्ष

  • कम लाइट में इससे आप अच्छी क्वॉलिटीकी फ़ोटो नहीं ले सकते है।
  • इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं मिलती जबकि आज कल मिडिम रेंज के मोबाइल फ़ोन में भी ऐसी सुविधा मिलती है ।
  • जब फ़ोन को चार्ज किया जाता है तो हीटिंग प्रॉब्लम शो करता है ।

7. Nokia 1

Nokia 1

Specifications

  • RAM: 1 GB
  • Storage: 8 GB expandable to 128 GB
  • Processor:Quad-core 1.1 GHz Cortex-A53
  • Battery: Removable Li-Ion 2150 mAh
  • Camera: 5 MP Rear camera with LED Flash, 2 MP Front Camera
  • Dimensions: 133.6 x 67.78 x 9.5 mm
  • Weight: 131 g
  • Size: 4.5 inches, 55.8 cm2
  • Resolution: 480 x 854 pixels, 16:9 ratio
  • Card Slot: microSDXC

जब हम किसी स्मार्टफोन की ड्यूरेबिलिटी और अफोर्डेबल प्राइस और परफॉर्मेंस की बात करते है तो हमेंमार्केट में इसके मुकाबले कोई और मोबाइल नहीं मिल सकता ।

यह नोकिया के ड्यूरेबल और अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट का एक बहुत शानदार उदाहरण है । अगर हम इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को देखे तो andriod oreo पर रन करता है ।


इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह स्मूथली चले इसके लिए इसे विशेष प्रकार से डिज़ाइन किया गया है । अगर आप कम प्राइस में एक अच्छे andriod mobile का आनंद लेना चाहते है तो यह आपके लिए ही है ।

इसे पूरी तरह से प्लास्टिक की बॉडी से बनाया गया है जिससे इसमें प्रीमियम व्यू नहीं मिलता । इसकी स्क्रीन की साइज सिर्फ 4.5 इंच ही जो इसे बड़े बड़े मोबाइल से अच्छा लुक देती है और इसे हाथ मे पकड़ना काफी आसान भी है ।

इसमें आप इसकी बैटरी को भीरिमूव कर सकते है और बैटरी खराब होने पर आप इसे बदल भी सकते है । 

पक्ष

  • इसमें मीडियाटेक कम्पनी का प्रोसेसर को काम मे लिया गया है जो 1.1 GHz का आउटपुट देता है ।
  • इसमें आपको 4.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ 2150 mah की बैटरी काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है।
  • इसमें आपको 1 gb ram और 8 gb इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे आप बढ़ा कर 128 gb तक कर सकते है ।
  • इसमें आपको 5mp का बैक कैमरा और 2 mp का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा मिलता है ।
  • इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण यह कम से कम ऊर्जा consume करता है।

विपक्ष

  • यह फ़ोन मल्टी टास्किंग नहीं कर सकता है ।
  • Frame rates के गिरने के बाद भी इसमें आपको common लुक ही मिलता है ।
  • इसमें gps बड़ी मुश्किल से काम करता है ।
  • फ़ोन जल्दी ही गर्म हो जाता है ।

8. Nokia 5

Nokia 5

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 16 GB expandable to 128 GB
  • Processor: Octa-core 1.4 GHz Cortex-A53
  • Battery: Non-removable Li-Ion 3000 mAh
  • Camera: 13 MP Primary camera, 8MP Front-facing Camera
  • Dimensions: 149.7 x 72.5 x 8.05mm
  • Weight: 160 g
  • Size: 5.2 inches, 74.5 cm2
  • Resolution: 720 x 1280 pixels, 16:9 ratio
  • Card Slot: microSDXC

इस मोबाइल को फरवरी 2017 में हैलॉन्चकिया गया था । हैलॉन्चलॉन्चके 3 साल के बाद भी इस मोबाइल के फ़ीचर्स आज भी बढ़िया है । आज भी यह स्मूथली काम करता है।

इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो ना तो ज्यादा छोटी है और ना ही ज्यादा बड़ी । इस फ़ोन में आपको qualcomm snapdrangan 430 मिलता है, साथ ही साथ इसमें 2 gb ram और aderno 505 GPU भी मिलता है, जो इसे एक शानदार प्रीमियम मोबाइल फोन बनाता है।

यह दो वैरियंट में आता है। एक वैरियंट में यह 3 gb ram और एक मे यह 2 gb ram के साथ आता है । इसमें आपको 16 gb का इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है जिसे आप बढ़ा नहीं सकते। 

फ़ोन को अल्युमिनियम के बैक कवर और फुल अल्युमिनियम की फ्रेम में बनाया गया है,जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। 

इसमें इसकी बॉडी ही नहीं इसकी स्क्रीन की सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है । इसलिये इसे कॉर्निंगगोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है ताकि इसकी स्क्रीन स्क्रेच प्रूफ रहे ।

फोन andriod 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसे अपग्रेड करके andriod 9 pai में बदला जा सकता है।

पक्ष

  • बैक कैमरा 13 mp और front कैमरा 8 mp में आता है जो शानदार तस्वीर लेता है ।
  • Dual sim की सुविधा मिलती है । इसमें दोनों ही नैनो sim काम आती है।
  • ये बेहद Lightweight फ़ोन है।
  • 3000 mah की high power बैटरी दी गई है ।

विपक्ष

  • कैमरा क्वॉलिटीएवरेज मानी जा सकती है क्योंकि low light में आप इससे अच्छी फ़ोटो नहीं ले सकते ।
  • इसकी डिस्प्ले क्वॉलिटीभी एवरेज है ।
  • कुछ समय बाद बैटरी पावर कम होने लग जाती है ।

9. Nokia 3.1

Nokia 3.1

Specifications

  • RAM: 2/3GB
  • Storage: 16/32 MB
  • Processor: Octa-core (4x1.5 GHz Cortex-A53 & 4x1.0 GHz Cortex-A53)
  • Battery: Non-removable Li-Ion 2990 mAh
  • Camera: 13 MP, f/2.0, AF, 8 MP, f/2.0 AF
  • Dimensions: 146.25 x 68.65 x 8.7mm
  • Weight: 138.3 g
  • Size: 5.2 inches, 69.8 cm2
  • Resolution: 720 x 1440 pixels, 18:9 ratio
  • Protection: Corning Gorilla Glass 3

यह गूगल के andriod one प्रोग्राम के समय लॉन्च किया गया था। यह मोबाइल मात्र 10000 की अफोर्डेबल प्राइस में शानदार टेक्नोलॉजी और जबर्दस्त फ़ीचर्स प्रोवाइड करवाता है।

यह मोबाइल उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है जो बड़े बजट के फ़ोन को afford नहीं कर सकते है । इस प्राइस में यह फ़ोन आपको ड्यूल सिम की सुविधा देता है जिससे आप दो नंबर एक साथ काम मे ले सके ।

 यह 5.2 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो शानदार hd ब्राइटनेस लुक देती है ।

इसमें मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर का उपयोगकिया गया है जिसमे आप आसानी से मल्टी टास्किंगकर सकते है और मल्टी टास्किंग को पूरी तरह आसान बनाने के लिए इसमें आपको 2 gb की ram भी मिलती है।

इसमें मोबाइल में आपको andriod one operating सिस्टम मिलता है जो andriod 8 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

यह outdated operating system नहींहै लेकिन यह एक दम लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम भी नहीं है । इस मोबाइल में 2990 mah की बैटरी मिलती है जो आपको पूरे 1 दिन का बैटरी स्टैंड अप टाइम देती है ।इसमें शानदार फ़ीचर्स कैमरा भी मिलता है, जो 13 mp रियर कैमरा और 8 mp फ्रंट सेल्फी कैमरा है । इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है जो एक प्रीमियम लुक देने मे असफल है।

पक्ष

  • इसमें फ़ोन की स्क्रीन साइज छोटी है जिससे इसे हाथ मे पकड़ने में काफी आसानी रहती है।
  • Stock andriod experience जो दे आपको शानदार और क्लियर यूजर इंटरफ़ेस।
  • इसकी फ्रंट साइड में कॉपर रिंग मिलती है जो इसे बहुत ही classy look देती है।
  • इसके कैमरा फ़ीचर्स में आपको स्लो मोशन और टाइम लेप्स जैसे फ़ीचर्स मिलते है जो इस रेंज में आने वाले किसी भी मोबाइल फ़ोन में नहीं मिलतेहै ।

विपक्ष

  • कॉल के दौरान इसमें वाइब्रेशन ठीक से काम नहीं करता है ।
  • इसके फ्रंट पैनल में आपको कोई भी नोटिफिकेशन इंडिकेशनलाइट नहीं मिलती है ।
  • इसके बटन की साइज भी काफी बड़ी है जिससे इसका लुक अच्छा नहीं लगता है ।
  • इसके कैमरे से आप रात में फोटोग्राफी का आनंद नहीं ले सकते है।
  • इसकी सिक्योरटी के लिए इसके कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है ।

10. Nokia 3310

Nokia 3310

Specifications

  • RAM: Card support
  • Storage: 16 MB
  • Battery: Non-removable Li-Ion 1200 mAh
  • Camera: 2 MP with LED Flash
  • Dimensions: 115.6 x 51 x 12.8 mm
  • Weight: 85 g
  • Size: 2.4 inches, 17.8 cm2
  • Resolution: 240 x 320 pixels, 4:3 ratio
  • Card Slot: microSDHC

इस मोबाइल के बारे में कौन नहीं जानता है । जब दुनिया मोबाइल की तकनीक से रूबरू हो रही थी तब इस मोबाइल ने दुनिया मे अपनी धूम मचा रखी थी। इस मोबाइल ने पूरी दुनिया के मोबाइल मार्केटमें कई दशकों तक राज किया है ।

90 के दशक में लॉन्च किया गया यह मोबाइल अपने आप मे एक यूनीक मोबाइल था जिसने लोगो को एक यूनीकटच दिया। अगर बात करें इसकी बैटरी स्टैंड अप टाइम की तो इनकी बैटरी 1 महीने तक आराम से चल जाती है ।

इनसे यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही शानदार था और यह चलाने में भी उतना ही सरल भी था । इसमें 2.4 इंच की छोटी सी डिस्प्ले थी लेकिन यह पोलोरिजेड टेक्नोलॉजी से बनी हुई थी जिसके कारण इसे तेज रोशनी में भी आसानी से पढ़ा जा सकता था । 

नोकिया ने इसे चार कलर के वैरियंट में उतारा था - ऑरेंज , सिल्वर , ब्लैक , येलो ।

यह उनके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जो फ़ीचर्स फ़ोन के बैकअप के लिए काम लेना चाहते है क्योंकि इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है और साथ ही साथ इसका डिज़ाइन भी ।

पक्ष

  • इसकी बैटरी लाइफ बहुत शानदार जो आपके बार बार चार्ज करने के सर दर्द को कम कर देता है ।
  • इसमें 2 mp का रियर कैमरा आता है जिससे आप फ़ोटो ले सकते है ।
  • सबसे प्रसिद्ध स्नेक गेम को यूज़र्स के लिए colorized किया गया है ।
  • इसकी polorized डिस्प्ले जो sunny और rainy डे में भी आपको बेहतर तरीके से देखने की सुविधा देती है।
  • इसकी बैटरी को आप निकाल सकते है यानी अगर इसकी बैटरी खराब हो जाये तो आप खुद भी इसे बदल सकते है।
  • इसके अनुसार इसमें 1200 mah की पावरफुल बैटरी मिलती है ।

विपक्ष

  • यह सिर्फ 2G नेटवर्क को ही सपोर्ट करता है ।
  • इसमें नेट surfing के लिए बेसिक नेट ब्राउज़र मिलता है ।
  • गूगल sync भी इस फ़ोन में उपलब्ध नहीं है ।
  • यह jio sim को सपोर्ट नहीं करता है ।

सामान्य प्रश्न

1. नोकिया andriod फ़ोन कौन सा सबसे अच्छा है ?

जब नोकिया फ़ोन के परफॉर्मेंस की बात की  जाती है तो सभी नोकिया फोन शानदार है।  नोकिया का सिक्योरिटी फ़ीचर्स और इसका लगातार अपडेट होता वर्जन , ये बातेंइसे यूज़र्स में काफी लोकप्रिय बनाती है । ऐसे यूज़र्स जो कम बजट में शानदार डिज़ाइन और जबरदस्त फ़ीचर्स का मोबाइल फ़ोन ढूंढ रहे है उनके लिए नोकिया एक शानदार विकल्प है । 

हर एक यूज़र्स की अलग अलग पसंद होती है लेकिन नोकिया एक ऐसी कम्पनी है जो अपने हर यूज़र्स की पसंद का पूरा ध्यान रखती है और उन्हें पूरा भी करती है।  यह जानती है कि किस समय यूज़र की क्या जरूरत है और यह उसी के अनुसार अपने मोबाइल डिज़ाइन करती है । अगर एक लाइन में कहे तो नोकिया बाजार की और अपने यूज़र्स की नब्ज पहचानती है। इसका हर एक फ़ोन पहले वाले फ़ोन से बिल्कुल ही अलग होता है चाहे उसे आप फ़ीचर्स या फिर डिज़ाइन किसी मे भी कम्पेयर कर सकते है ।

 कुछ शानदार nokia andriod mobile

1. Nokia 7 plus

2. Nokia 7.2

3. Nokia 6.1 plus

4. Nokia 8 sirocco

5. Nokia 2.2

6. Nokia 5.1 plus

7. Nokia 1

8. Nokia 5

9. Nokia 3.1


2. नोकिया फ़ोन कितने समय तक काम कर सकता है ?

नोकिया मोबाइल बहुत लंबे समय तक ठीक प्रकार से काम करते है। इसके हर एक मोबाइल को लंबे समय तक use करने के लिए बनाया जाता है । हर एक नोकिया फोन शानदार होता है चाहे वो प्रोसेसर हो , कैमरा क्वॉलिटी, int ernal storage , शानदार बैटरी लाइफ और शानदार सॉफ्टवेयर अपडेट फ़ीचर्स हो ।

 बहुत कम मोबाइल कम्पनियाँ ऐसी है , जिन्होंने वॉरपफ्रूफ फ़ोन लॉन्च किया है । नोकिया 7 और नोकिया 8 तो वाटरप्रूफ तकनीक के साथ आते है। इन्हें 1 मीटर गहरे पानी मे 30 मिनट तक डालकर चैक किया गया है । इस गहराई और टाइम तक यह ठीक प्रकार से काम करता है । नोकिया 7 और नोकिया 8 काम लेने वाले यूज़र्स को बारिश के दिनों में मोबाइल को काम मे लेने की चिंता नहीं करनी पड़ती । 

 जैसे जैसे कंपनी प्रोग्रेस कर रही है वैसे वैसे यह अपने स्मार्टफोन में यूज़र्स की जरूरत के अनुसार इसमें बदलाव कर रही है।  नोकिया अपने मोबाइल में उसकी बॉडी की ड्यूरेबिलिटी के लिए मैटल बॉडी फ्रेम का उपयोग भी करती है। आपको स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें  कॉर्निंगनगोरिल्ला ग्लास मिलता है जो इसे एक शानदार स्मार्टफोन कम्पनी बनाता है ।

3. नोकिया का कौन सा कैमरा फ़ोन सबसे शानदार है ?

नोकिया अपने users की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए शानदार फ़ीचर्स फ़ोन लॉन्च करती है । इस ब्रांड कुछ शानदार कैमरा फ़ोन बाजार में उतारे है जिनमे ZEISS और 2× ऑप्टिमाइजेशन ज़ूम जैसी टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी कैमरा क्वॉलिटीबहुत ही शानदार हो जाती है। इससे ली गई इमेज किसी भी DSLR कैमरे से ली गई इमेज से मुकाबला कर सकती है ।   अगर आप कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन ढ़ूँढ़ रहे है जिनकी कैमरा क्वॉलिटीबहुत ही शानदार है तो नीचे ऐसे की कुछ शानदार नोकिया स्मार्टफोन की लिस्ट दी गयी है 

1. Nokia 7 plus

2. Nokia 7.2 

3. Nokia 6.1 plus


4. नोकिया का कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा बैटरी बैकअप देता है ?

नोकिया ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस का दूसरा नाम है । आज तक नोकिया का ऐसा एक भी मोबाइल शायद ही होगा जिसमे बैटरी बैकअप जैसी किसी समस्या का सामना किया गया होगा क्योंकि सबसे अच्छा बैटरी बैकअप मोबाइल बनाता है।  नोकिया अपने स्मार्टफोन में AI बैटरी असिस्टेंट का उपयोग करता है जिससे यह खुद ही यूज़र्स के काम के अनुसार अपने आपको ऑप्टिमाइज़ कर लेता है जिससे यूज़र्स को शानदार बैटरी बैकअप मिलता है । 

खुद को ऑटोमेटिक ऑप्टिमाइज़ करने के कारण यह बहुत ही कम पावर काम मे लेता है।  यहां आपको कुछ ऐसे नोकिया मोबाइल की लिस्ट दी जा रही है जो शानदार बैटरी बैकअप रखते है । ये उन यूज़र्स के लिए बहुत ही शानदार है जो लंबी दूरी की यात्रा करते है और चार्ज करने की टेंशन नहीं लेना चाहते| 

1. Nokia 7 plus

2. Nokia 7.2

3. Nokia 6.1 plus

4. Nokia 8 sirocco

5 . Nokia 5.1

6. Nokia 1

7 . Nokia 5


5. नोकिया मोबाइल का क्या फायदा है ?

नोकिया तो क्वॉलिटीऔर परफॉर्मंस  का दूसरा नाम है । नोकिया को इसकी ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस के कारण ही जाना जाता है। नोकिया पहली कम्पनी है जिसने दुनिया को मोबाइल जैसी टेक्नोलॉजी से रूबरू करवाया है और सबसे ज्यादा लंबे समय तक इसने दुनिया के मोबाइल बाजार पर राज किया है । इसके मोबाइल आज भी लोगो की पसन्द है । एक जमाना था जब बाजार में कई कम्पनी के मोबाइल फ़ोन उपलब्ध थे लेकिन लोग सिर्फ नोकिया का मोबाइल ही लेना चाहते थे।  

यह एक ऐसा ब्रांड है जो मार्किट की नब्ज़ पहचानता है और साथ ही साथ कस्टमर को क्या चाहिये ये भी भी अच्छे से जानता है । ऐसा भी नहीं हैं की कम कीमत में मोबाइल फ़ोन उपलब्ध करवाने पर इसकी क्वॉलिटीबेकार है , क्वॉलिटीमें भी नोकिया का मुकाबला कोई नहीं कर सकता।  कम कीमत में शानदार फ़ीचर्स के साथ ज्यादा समय तक चलने वाले मोबाइल सिर्फ नोकिया ही दे सकता है । 

  • नोकिया के मोबाइल सबसे ज्यादा और लंबे समय तक चलने वाले डिवाइस है ।

  • नोकिया सबसे लेटेस्ट और सबसे शानदार फ़ीचर्स के मोबाइल लॉन्च करती है ।

  • इसके मोबाइल की डिज़ाइन सबसे शानदार और attractive होती है ।

  • इसके मोबाइल की क्वॉलिटीबहुत ही अच्छी होती है ।

यह अनेक प्रकार के कलर और नई नई डिज़ाइन के साथ आता है जो किसी भी कस्टमर को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है । अगर आप मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे है तो नोकिया मोबाइल लेना आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है।  

नोकिया टॉप 10 मोबाइल

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>