• Home
  • Blog
  • दुनिया का बेस्ट फ़ोन

दुनिया का बेस्ट फ़ोन

0 comments

पढ़ें: English

Edited by Piyush, Reviewed by Shashank

क्या आपको पता है Apple I-phone, Samsung Galaxy Note 20 Ultra, BMW, Mercedes और Sony जैसे प्रॉडक्ट के बीच क्या कॉमन है? दरअसल ये सभी अपने-अपने प्रॉडक्ट सेंगमेंट के प्रीमियम ब्रांड हैं।

 ये सभी कस्टमर्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं। इसमें कोई शक  नहीं है कि मार्केट में विज्ञापनों की भारी-भरकम और हाई डोज़ से इन प्रॉडक्ट्स को पहचान मिली है, । लेकिन ये तकनीकी रूप से बेहतर और बाज़ार के नए एक्सपेरिमेंट जैसे होते हैं ।

आजकल की दुनिया तेज़ी  से बदलती तकनीकों पर निर्भर होती जा रही है। चाहे शिक्षा हो, संचार हो या फिर मनोरंजन की बात हो, एक अच्छा स्मार्टफ़ोन सभी की ज़रूरत  बन गया है।

एक प्रीमियम प्रॉडक्ट अपने बेसिक फ़ीचर्स के साथ तकनीकी रूप से विकसित होकर दुनिया के सामने आता है।

।कस्टमर्स को समझने के लिए की गई एक स्टडी से पता चला है कि अधिकतर लोग एक प्रीमियम फ़ोन को न केवल अपनी  बेहतर सुविधाओं के लिए ख़रीदते  हैं,  बल्कि इन्हें इसलिए भी ख़रीदते  हैं, ताकि वो उन्हें एक ब्रांड लीडर का मालिक होने की खुशी दे सके।


स्मार्टफ़ोन ख़रीदते  समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

आमतौर पर आप जब भी एक स्मार्टफ़ोन ख़रीदते हैं तो आप उसके डिस्प्ले, प्रोसेसर, मेमोरी, कैमरा और सिक्योरिटी फ़ीचर्स पर ध्यान देते हैं। लेकिन, जब एक कस्टमर दुनिया का सबसे बेहतरीन फ़ोन ख़रीदना चाहता हो तो उसके लिए ये साधारण फ़ीचर्स कोई मायने नहीं रखते हैं।

Mobile Phone

सभी ब्रांड भी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि फ़ोन का चुनाव कुछ सुपर स्पेशियलिटी वाले फ़ीचर्स से होता है, जैसे कि इमेज फ़ीचर के लिए 5X zoom camera या एक scribbling या कोई लेटेस्ट जेनरेशन का super-fast processor, जो आपको एक स्मार्टफ़ोन में  हैवी गेंमिंग की सहुलियत बिना किसी परेशानी के दे सके।

किसी भी मॉडल को लेने से पहले उसके Refresh Rate पर विचार कर लें। आम भाषा में कहें तो Refresh Rate किसी स्क्रीन की इमेज को री-ड्रॉ करने की संख्या है। इसे Hertz (Hz) में मापा जाता है।higher Refresh Rate का मतलब है कि कम से कम मोशन में ब्लर और असली इमेज क्वॉलिटी। ज़्यादातर  स्मार्टफ़ोन की Refresh Rate 90Hz या 120Hz होती  है। इसी से पता चलता है कि आपके फ़ोन को एक शानदार इमेज कैसे मिलती है।  

एक दूसरे उदाहरण पर नज़र डालते हैं- Luminance के स्टैंडर्ड यूनिट को Nit कहते हैं, जिसका इस्तेमाल हम लाइट के अलग–अलग सोर्सेज को पता लगाने में करते हैं। इसमें हायर रेंटिंग का मतलब है, एक बेहतरीन डिस्प्ले।

एक स्मार्टफ़ोन का डिस्प्ले आमतौर पर 400nits का होता है, लेकिन एक प्रीमियम फ़ोन में वही डिस्प्ले 600 से लेकर 1000 nits का होता है। इसका नतीज़ा ये होता है कि  आप सूरज की रोशनी  में भी अपने प्रीमियम स्क्रीन डिस्प्ले को बिना किसी परेशानी के साफ़-साफ़ देख सकते हैं। 

आमतौर पर हम मॉडल की तुलना करते समय बैटरी के लिए higher mAh value या कैमरे के लिए greater megapixels या ज़्यादा  प्रोसेसर स्पीड की बात करते हैं, मगर तकनीकी तौर पर अपग्रेडेड प्रॉडक्ट के ये पैरामीटर प्रीमियम फ़ोन की परफॉर्मेंस पर असर नहीं डालते हैं।  हालांकि,  इनका आर्किटेक्चर Internal software और external hardware पर समान रूप से काम करता है, जिससे इन फ़ोन्स की ओवरऑल परफॉर्मेंस  सुधरती है। 

लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए और फ़ीचर व तकनीक को मद्देनज़र रखते हुए हमारी टीम ने 6 बेस्ट फ़ोन का चुनाव किया है, जिनमें कुछ ख़ास फ़ीचर्स हैं और आप इसे उत्पाद और ब्रांड के हिसाब से ख़रीद  सकते हैं।

दुनिया का बेस्ट फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Samsung Galaxy Note 20 Ultra का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Samsung Galaxy Note 20 Ultra

Samsung Galaxy Note 20 Ultra

के ख़ास फ़ीचर्स 

  • Ram: 12 GB
  • Storage: 256 GB + expandable to 1 TB
  • Operating System: Android v 10.0
  • Processor: Exynos 990 Octa-core
  • Battery: 4500 mAh
  • Camera: Rear 108 MP Primary (f 1.8) + 12 MP ultra-wide (f 2.2) + 12 MP depth sensor (f 3.0 ) ;  Front 10 MP(  f 2.0)
  • Screen Display Size: 17.45 cm (6.9 inches) WQHD+ dynamic AMOLED
  • Resolution: FHD + ( 3088 X 1440) pixels
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 77.2 x 164.8 x 8.1] mm
  • Weight: 208 gms 
  • Security: Fingerprint  scanner 

चलिए, हम शुरुआत  करते हैं इसके dynamic AMOLED display से, जो ब्राइटनेस लेवल्स पर विविड कलर्स देता है। इसकी In-built technology आँखों  की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ब्लू लाइट कम रिलीज करती है।

स्मार्टफ़ोन के रोज़ाना  इस्तेमाल करने से फ़ोन का टच और स्क्रॉल रेस्पॉनसिव होने लगता है। ये आखिर कैसे होता है? इसके लिए एक तकनीकी फ़ीचर जिम्मेदार है, जिसे Refresh Rate कहते हैं।

Refresh Rate एक स्क्रीन की इमेज को रिड्रॉ करने की संख्या को मापने का एक साधन है और इसे Hertz (Hz) में मापा जाता है। एक हायर रिफ्रेश रेट का मतलब है, कम से कम मोशन ब्लर और साफ इमेज क्वॉलिटी।

एक साधारण स्मार्टफ़ोन का रिफ्रेश रेट 60 Hz होता है, वहीं  Samsung Galaxy Note 20,120Hz के Refresh Rate के साथ आता है। यह  उन लोगों के लिए है, जो पॉवरफुल चीज़ें  पसंद करते हैं। 

Samsung Galaxy Note 20 में गेमिंग एक्सपीरियंस एक अलग ही लेवल का होता है, जो एक्सिनोस 990, Wi-Fi optimiser (कम latency में भी तेज़ कनेक्टिविटी) और 120 Hz पर 6.5-inch WQHD+ dynamic AMOLED display के कॉम्बिनेशन के साथ असली जादुई दुनिया बनाता है। इससे बिना किसी buffering या shuttering के सिर्फ़  प्लेन कंटेंट मिलेगा आपको, इसके सुपरफास्ट downloads के ज़रिये। 

Samsung Galaxy Note 20 Ultra Super S-pen:

यह मॉडल का S-pen न केवल एक कलम जैसा दिखता है, बल्कि इसके स्ट्रोक्स भी असलियत में पेन जैसे ही लगते हैं। इससे आप एक स्क्रीन-ऑफ मेमो लिख सकते हैं और उसे  अपनी टू-डू लिस्ट में एक प्वाइंट जोड़ कर Samsung नोट्स में सेव कर (आप इस फ़ोन को अनलॉक किए बिना भी स्क्रीन पर पिन कर सकते हैं) सकते हैं।

यह कुछ दिलचस्प फ़ीचर्स प्रेसेंट करता है, जैसे अगर आप एक आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो S-pen उस पर एक संक्षिप्त नोट लिख कर आपके सामने पेश कर सकता है या फिर आपकी एक बचपन की तस्वीर पर एक मज़ाक़िया  कैप्शन भी जोड़ सकता है।

आप S-pen के तकनीकी चमत्कारों का फ़ायदा  उठा सकते हैं। एक साधारण टैप पर आपके नोटिफिकेशन्स/नोट अपने आप सिंपल टेक्स में बदल जाते हैं, जिसे आसानी से कॉपी-पेस्ट किया जा सकता है। आप अपनी हैंडराइटिंग (लिखावट) के बारे में तो बिल्कुल निश्चिंत रहें, क्योंकि Samsung जानता है कि आपकी आदतें बदल चुकी हैं। इसका ऑटो स्ट्रेट फंक्शन आपकी लिखावट को साफ एवं ऑर्गेनाइज्‍़ड बनाता है।

अब चाहें तो आप अपने नोट्स को वर्ड फाइल या पीपीटी फॉर्मेट में आसानी से शेयर कर सकते हैं। आप अपने लैपटॉप या टैबलेट में अपने सभी नोट्स (फ़ोन पर सेव किए गए) आसानी से सिंक करके हासिल कर  सकते हैं। इस तरह आपका फ़ोन और पीसी एक साथ काम कर सकते हैं और आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से इन्फॉर्मेशन  या डिज़ाइन तक जाने की अनुमति दे सकते हैं।

अगर आप सीरियस गेमिंग का शौक रखते हैं तो यह  फ़ोन सिर्फ़  आपके लिए बना है। इसका इंटेलिजेंट प्रोसेसर और 120Hz display के साथ अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम, पूरी तरह से अलग जेनरेशन के लिए अलग तरह की  गेमिंग का मज़ा देता है। इसका इन-बिल्ट Wi- Fi optimiser, लो लेटेंसी  के साथ फास्ट कनेक्शन देने में मदद करता है और बिना किसी बाधा के गेम्स और वीडियो कॉल्स को सुनिश्चित करता है।

कैमरे की बात करें तो आपको मिलता है स्मार्टफ़ोन के लिए हाईएस्ट रिज़ॉल्यूशन  वीडियो कॉलिंग, जिससे आप डिटेलिंग के साथ आसानी से फोटो खींच सकते हैं। आप फ़ोन पर ही अपने वीडियो एडिट करके फिनिशिंग टच भी दे सकते हैं।

फ़ोन के इंटरनल आर्किटेक्चर ने पॉवरहाउस (बैटरी) को एक इंटेलिजेंट बैटरी में बदल दिया है। अब आप बिना किसी परेशानी के  सुबह से रात तक फुल चार्ज एक बैटरी को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी बैटरी की कैपेसिटी  4300 mAh है। जब भी आपको एक रियल सुपीरियर फ़ोन का अनुभव लेना हो तो Samsung Galaxy Note 20 Ultra मॉडल आप ले सकते हैं। 

पक्ष

  • बाज़ार में उपलब्ध सबसे शानदार डिस्प्ले।
  • दमदार बैटरी और लंबी बैटरी लाइफ।
  • मज़ेदार S-pen फ़ीचर।
  • Wireless DeX का शानदार फ़ीचर।
  • बेमिसाल प्रदर्शन वाला शानदार कैमरा सेटअप।

विपक्ष

  • इसका कैमरा बम्प आपको थोड़ा मायूस कर सकता है।
  • Exynos का प्रदर्शन बेस्ट नहीं कहा जा सकता है।
  • चार्जिंग स्पीड थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।

2. Apple iPhone 11 Pro Max

Apple iPhone 11 Pro Max

के ख़ास फ़ीचर्स 

  • Ram: 4 GB
  • Storage: 64 GB
  • Operating System: iOS 13
  • Processor: Apple A13 Bionic ; Hexa-core
  • Battery: 3969 mAh
  • Camera: Rear 12 MP Primary( f 1.8 ) + 12 MP ultra wide(f 2.4) + 12 MP  telephoto(f 2.0 ) ;  Front 12 MP(  f 2.0)
  • Screen Display Size: 16.46 cm (6.5 inches)  WQHD+ dynamic AMOLED
  • Resolution: FHD + ( 2688 X 1242 pixels
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 77.8 x  158 x 8.1] mm
  • Weight: 226 gms
  • Security: Fingerprint  scanner 

iPhone की फिलॉसफी है, तकनीक की सरलता। ऐप्पल फोन्स अपनी ही तकनीक और डिज़ाइन पर बने होते हैं और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म  पर काम नहीं करते हैं। चलिए, हम सबसे पहले कैमरे से शुरुआत करते हैं।

इसका ट्रिपल कैमरा सिस्टम आपको अत्यधिक कम रोशनी  में भी 4 गुना अधिक सुंदर वीडियो और फोटो कैप्चर करने की अनुमति देता है।

जब आप अपने पसंदीदा वीडियो की शूटिंग पूरी करते हैं तो आपके Apple iPhone में स्मार्ट टूल आपकी पसंद के अनुसार वीडियो और पिकचर को  एडिट करने में मदद करते हैं। अब कैमरों पर करीब से नज़र डालते हैं।

अल्ट्रा-वाइड लेंस: 13 mm focal length, f 2.4 aperture, 5-element lens, 120-degree field of vision, 12 MP sensor

प्राइमरी कैमरा: 26 mm focal length, f 1.8 aperture, 6-element lens, Optical image stabilisation,100% Focus pixels,12 MP sensor

टेलीफोटो कैमरा: 52 mm focal length, Large f2.0 aperture, 6-element lens, Optical image Stabilisation, 2 X Optical zoom, 12 Mp sensor

इसका इमर्सिव इंटरफ़ेस आपको देखने के लिए एक wider field of view की अनुमति देता है। यह  तत्काल इमेज़ फ़्रेम के बाहर क्या है, इसकी पहचान करता है और आप इसे केवल एक टैप से कैप्चर कर सकते हैं।

इसके कैमरे से आप बेस्ट डिटेल्स हाईलाइट्स और सही मोशन के साथ लाइव वीडियो बना सकते हैं। सुपीरियर प्रोसेसर एस्कटेंटेड डायनेमिक रेंज और सिनेमेटिक वीडियो स्टेबलाइज़ेशन के साथ यह आपके 4k वीडियो को बेहतर बनाता है।

इसके पावरफुल एडिटिंग टूल आपको एक फिल्म एडिटर बना देते हैं, जिससे वीडियो को आप अपने कॉन्सेप्ट के हिसाब से क्रॉप, रोटेट, ऑटो एन्हेंस, फिल्टर ऐड करके पूरी तरह से एक फाइनल वर्ज़न में तब्दील कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो Apple11 Pro max के एडिटिंग टूल आपको दमदार क्रिएटिव कंट्रोल देते हैं।

इस फ़ोन का नाइट मोड एक स्पेशल और एडवांड फ़ीचर है, जो आपको डिम-लिट रेस्टोरेंट या एक मूनलाइट बीच शॉट लेने के लिए इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर और A13 Bionic का इस्तेमाल करता है। ऐसापहले कभी पॉसिबल नहीं था, यहाँ तक कि किसी iPhone के पिछले वर्ज़न  में भी नहीं। ये  एक एक्सपर्ट फोटोग्राफर के लिए एक्सपेरिमेंटेशन मैनुएल कंट्रोल ऑफर करता है, जिससे कि अंधेरे किनारों पर भी आप और डिटेलिंग के साथ खोजबीन कर सकें।

एक के पीछे एक, एक साथ तीन कैमरों वाले iOS 13 के साथ यह एक स्टाइलिश फ़ोन है, जो स्टूडियो के लिए High key light mono effect जोड़ता है। इस फ़ीचर के माध्यम से  फैशन  स्टूडियो क्वॉलिटी से मेल खाते हुए ग़ज़ब  की पिक्चर्स ले सकते हैं। 

आने वाली पीढ़ी इस स्मार्टफ़ोन HDR (एडवांस algorithm) का इस्तेमाल एक इमेज की शैडो को समझने के लिए करेगी। इसका मतलब है कि iPhone 11 Pro सब्जेक्ट और बैकग्राउंड  की डिटेल अपने आप ही पता कर लेगा। यह  एक ऐसा फ़ीचर  है, जो कई DSLR कैमरे में भी नहीं है।

आप सही हैं - ये  ऐप्पल के नए कैमरे के बारे में नहीं है, बल्कि इसके फ़ोन के बारे में है। Apple एक प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो कभी भी अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करती है और इस तरह आप एक प्रोफेशनल ग्रेड डिजिटल कैमरा के स्टैंडर्ड से मैच करता हुआ फ़ोन कैमरा प्राप्त करते हैं।

आइए चिप पर भी एक नज़र डालें। Custom built13 Bionic का एक्सपीरिएंस  आपको ऐप्पल के अलावा किसी अन्य स्मार्टफ़ोन में नहीं मिलेगा। इसमें 64-बिट फ़्यूज़न आर्किटेक्चर है, जो हर काम को कुशलता से हैंडल करता है और एक शानदार बैटरी लाइफ देता है। अब आप इस बात को जोड़ कर देख सकते हैं कि Apple I Phone-11Pro की बैटरी mAh रेटिंग के साथ नहीं आती है, फिर भी यह  लंबे समय तक चलती है।

Apple का डिज़ाइन किया गया CPU और GPU स्पीड और पावर  के उपयोग के मामले में स्टेलर परफॉर्मेंस में बदल जाता है। यह हाई रेटिंग के कई प्रोसेसर से तेज़  है और यह 40% तक कम बिजली का उपयोग भी करता है।

जब भी तकनीक पर सवाल उठता है, दुनिया भर की  स्मार्टफ़ोन इंडस्ट्री में सबसे आगे ऐप्पल का ही नाम है। आप Apple iPhone 11 Pro को इसकी ब्रांड इमेज के लिए चुन सकते हैं, जो परफॉर्मेंस के मामले में भी आपकी पाई-पाई वसूल करवा देता है।

पक्ष

  • दमदार Processor के साथ उम्दा प्रदर्शन
  • बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
  • दमदार बैटरी
  • वीडियो देखने का अविस्मरणीय अनुभव
  • शानदार डिस्प्ले और नाइट मोड फ़ीचर

विपक्ष

  • प्रीमियम सेगमेंट के कारण फ़ोन महंगा है।
  • डिवाइस में मेमोरी की कमी खलती है।
  • बड़े स्क्रीन का सही इस्तेमाल करने के लिए PiP फ़ीचर की कमी है।

3. Motorola Edge Plus

Motorola Edge Plus

के ख़ास फ़ीचर्स 

  • Ram: 12 GB
  • Storage: 256 GB + expandable to 1 TB
  • Operating System: Android v 10.0
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 865 ,Octa-core
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: Rear 108 MP Primary( f 1.8 ) + 16 MP ultra wide(f 2.2) + 8MP depth sensor(f 2.4 ) ;  Front 25 MP(  f 2.0)
  • Screen Display Size: 17.02 cm (6.7 inches)  FHD+ display
  • Resolution: FHD + ( 2340 X 1080) pixels
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 71.38 x  161.07 x 9.6] mm
  • Weight: 203 gms
  • Security: Fingerprint  scanner 

आइये, हम फ़ोन को किनारों से परखना शुरू  करते हैं।  Motorola Edge का सबसे स्मार्ट डिज़ाइन है और साथ ही यह  डिज़ाइन फ़ोन का ज़रूरी  हिस्सा भी है। 

 इसका 6.7” का डिस्प्ले फ़ोन के किनारों तक स्ट्रैच करता है और लगभग 90 डिग्री पर दोनों ओर से मोड़ा जाता है। इसका एंडलेस एज डिस्प्ले  आपके व्यूइंग एरिया को अधिकतम करके बेजोड़ एवं लुभावने वीजुअल्स पेश करता है।

वर्चुअली इसके साइड्स पर कोई बॉर्डर्स नहीं हैं। इसका HDR 10+ और 90Hz Refresh Rate, विजुअल्स को शानदार और रियल बनाते हैं। साथ ही दो से ज़्यादा  स्क्रीन बटन आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को सरल और आसान नेवीगेशन के साथ कई गुना बढ़ा देते हैं।

इसका 108MP ट्रिपल-कैमरा सिस्टम, टेक्ननॉलॉजी प्लस फ़ीचर्स के साथ आता है, जो Dual OIS, autofocus, 6 K video और AI फ़ीचर्स के माध्यम से आपके फोटो शॉट्स को अमेंजिंग लेवल तक बढ़ा देते हैं। 

एक प्रोफेशनल इंगेजमेंट के लिए DSLR camera की जगह आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। , एक्ट्रीम क्लोज़अप से लेकर वाईड लैंडस्केप तक, सभी तरह के फोटो Motorola Edge + परफेक्शन के साथ कैप्चर करता है।

फ़ोन की दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 865, AI इंजन के साथ दुनिया का सबसे तेज़  प्रोसेसर है। यह  एक सेकेंड में 15 ट्रिलियन ऑपरेशन्स को अंज़ाम देने में सक्षम है। इसमें फास्ट बैंडविथ और कम बैटरी ड्रेन के साथ 12 GB RAM दी जाती है।

अच्छी क्षमता वाली इसकी शानदार बैटरी, एक बार चार्ज होने पर परफॉर्मेंस-इंटेन्सिव ऐप्स के साथ कई दिनों तक चल सकती है। टर्बो पावर चार्जिंग मिनटों में क्विक पावर  डिलीवर करता है और वायरलेस चार्जिंग, तारों की परेशानी से दूर रखता है।

इसमें दिए गए दो शक्तिशाली स्पीकर स्टीरियो साउंड प्रोड्यूस करते हैं, जिनकी गिनती स्मार्टफ़ोन में बेस्ट ऑडियो आउटपुट में की जाती है। साउंड आपको इसके प्रोफेशनल लेवल के आउटपुट के साथ जोड़ती है।

जब आप Motorola Edge + खरीदते हैं तो आपको सबसे अच्छा एंड्रॉइड मिलता है, जिसमें क्लीन सॉफ्टवेयर और डुप्लिकेट ऐप्स नहीं होते हैं। यह   गूगल ऐप्स के साथ इंटीग्रेटेड होता है, जो आपको बेहतर डिजिटल वेलबीइंग के साथ बेहतर डिजिटल लाइफ जीने में मदद करते हैं।

पक्ष

  • सुंदर डिज़ाइन
  • Splash proof बनावट
  • दमदार बैटरी
  • शानदार ऑडियो क्वालिटी वाला स्टीरियो स्पीकर
  • दिन की रोशनी में कैमरे का बेहतरीन परफॉर्मेंस

विपक्ष

  • फ़ोन में 1080p streaming सपोर्ट नहीं है।
  • फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है।
  • कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है।

4. Samsung Galaxy S 20 Plus

Samsung Galaxy S 20 Plus

के ख़ास फ़ीचर्स 

  • Ram: 12 GB
  • Storage: 256 GB + expandable to 1 TB
  • Operating System: Android v 10.0
  • Processor: Exynos 990 Octa-core
  • Battery: 4500 mAh
  • Camera: Rear 108 MP Primary (f 1.8) + 12 MP ultra-wide (f 2.2) + 12 MP depth sensor (f 3.0 ) ;  Front 10 MP(  f 2.0)
  • Screen Display Size: 17.45 cm (6.9 inches) WQHD+ dynamic AMOLED
  • Resolution: FHD + ( 3088 X 1440) pixels
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 77.2 x 164.8 x 8.1] mm
  • Weight: 208 gms 
  • Security: Fingerprint  scanner 

आमतौर पर Samsung Galaxy S20 + और S 20 Ultra को एक जैसा माना जाता है। इसका पहला कारण यह  है कि दोनों  मॉडल्स में फ़ोन की बनावट और फ़ीचर्स एक जैसे हैं। हालांकि, अल्ट्रा को कुछ आइटम्स (जैसे ऑप्टिकल ज़ूम) के अडवांस स्पेसिफिक वैल्यूज़ को देेखते हुए  हायर-प्रीमियम मॉडल माना जाता है।

लेकिन, अगर आप किसी विशेष फ़ीचर की बात करें,  जैसे कि कैमरा, तो उस मामले में दोनों फ़ोन में अंतर को समझ पाना मुश्किल होगा।

इकोनॉमिक टाइम्स ने Samsung S20 + मॉडल के लॉन्च पर टिप्पणी की, “टॉप-एंड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ प्रीमियम सेगमेंट को हिट करने की क्षमता है", जो कि  सच है।

आइये Samsung के एक सिग्नेचर फ़ीचर , कैमरे से शुरू  करके इस प्रीमियम प्रोडक्ट  की कुछ विशेषताओं पर नज़र डालते हैं। 

इस मॉडल  में कैमरे  को एक मैसिव लीप फॉर्वर्ड के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें स्मार्टफ़ोन फोटोग्राफी के लिए रिज़ॉल्यूशन  और ज़ूम को ध्यान में रखा गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 MP (S 20+) और 108MP (S 20 Ultra) का है, लेकिन दोनों ही आपकी तस्वीरों में एक लाख से ज्‍़यादा  पिक्सल  की गारंटी देते हैं। इससे पहले कि आप कल्पना करके अपनी इमेज को देखें, आपके सामने एक बेहतर डिटेल्ड फोटो आ जाएगी।

10X hybrid optic zoom (S 20+) और 100 X (S 20 Ultra), एक पाथ-ब्रेकिंग डिज़ाइन के साथ एक फोल्डिंग लेंस से सक्षम किया गया है। अगर ये काफी नहीं तो कैमरा में AI द्वारा बढ़ाया गया सुपर रिज़ॉल्यूशन ज़ूम फंक्शन आपको उन मोमेंट्स को कैप्चर करने में मदद करता है, जिन पर आपने कभी ध्यान भी ना दिया है।

लो लाइट फोटोग्राफी, विशेष तौर पर रात में, अधिकतर स्मार्टफ़ोन मॉडल्स के लिए एक ख़्वाब   है। S20+ में आपको प्रो-ग्रेड नाइट फोटो कैप्चर करने के लिए सामान्य आकार से  लगभग तीन गुना बड़े सेंसर दिए गए हैं। इस तकनीक में एक साथ कई इमेजेज़ को कैप्चर कर, उन्हें कम ब्लर और शोर के साथ एक शॉट में शामिल कर सकते हैं ।

एक बटन के आसान  क्लिक पर आप लार्ज इमेज सेंसर एक्टिवेट करते हैं और आपके बाक़ी काम AI कैमरा व फ़ोन कर देते हैं। 8K वीडियो टेक्नोलॉजी आपके स्मार्टफ़ोन को सबसे अच्छा रिज़ॉल्यूशन वाला वीडियो देती है। यह UHD से लगभग चार गुना बड़ा है, जिसका मतलब है कि आप अपने सभी मोमेंट्स को सुपर-शार्प रिज़ॉल्यूशन  में कैप्चर कर सकते हैं।

8K वीडियो टेक्नोलॉजी आपके हर फ्रेम को एक हाई-रिज़ॉल्यूशन  फोटो में तब्दील कर देती है और आप वीडियो से भी 33MP का फोटो किसी फ्रेम में खींच सकते हैं। इसके एंटी-रोलिंग स्टेबलाइज़र और लार्ज सेंसर्स कैमरा मूवमेंट्स को कंट्रोल करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि आपकी फुटेज ना तो ब्लर हो और ना ही रूके और एकदम स्मूथ चले।  

इस फ़ोन में आपको 5000mAH की एक पावरफुल और इंटेलीजेंट बैटरी मिलती  है। इंटेलीजेंट बैटरी क्या है? यह सच है कि एक इंटेलीजेंट बैटरी होती है, जो इस्तेमाल के हिसाब से ख़ुद को एडजस्ट करती है और सिंगल चार्ज में अधिक पावर  सेव करती है।

Galaxy S20+ और S20+ अल्ट्रा आपकी इन्फॉर्मेशन  (पिन, पासवर्ड , पैटर्न आदि) की सुरक्षा के लिए डेडिकेटेड  प्रोसेसर के साथ आता है। सिक्योरिटी मेसर्स  फ़ोन के सभी हिस्सों, software से hardware तक को कवर करते हैं, ताकि आपका डेटा केवल आपके ही पास रहे।

Galaxy S20+ और S20+ Ultra ने ना केवल मोबाइल फोटोग्राफी को बदला है, बल्कि यह तकनीकी रूप से एडवांस फ़ोन है, जो आपको हमेशा आगे रखता है। इस फ़ोन को आप आँखें बंद करके चुन सकते हैं।

पक्ष

  • एक्सीलेंट बिल्ट क्वालिटी और मैटेरियल
  • IP68 rating
  • बेमिसाल 120Hz AMOLED डिस्प्ले
  • शानदार स्टीरियो स्पीकर सेटअप
  • बेहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा सेटअप

विपक्ष

  • प्रतियोगियों के मुकाबले फिंगरप्रिंट सेंसर का परफॉर्मेंस कम है।
  • फ़ोन जल्दी गर्म हो जाता है।
  • S20 Ultra के 4x या 10x की तरह इसका ज़ूम कैमरा शार्प नहीं है।

5. OnePlus 8 Pro

OnePlus 8 Pro

के ख़ास फ़ीचर्स 

  • Ram:  8 GB
  • Storage: 128 GB + expandable to
  • Operating System: Android v 10.0
  • Processor: Snapdragon 865
  • Battery: 4510 mAh
  • Camera: Quad Camera 48 MP Primary( f1.8 ) + 8 MP ultra wide(f 2.4) +  48 MP (f 2.2) + 5 MP depth sensor(f 2.4 ) ;  Front 16 MP(  f 2.5)
  • Screen Display Size: 17.22 cm (6.78 inches)  120 Hz fluid display AMOLED
  • Resolution: QHD + ( 3168 X 1440) pixels 513 ppi
  • Dimension (width x Height x Thickness): [ 74 x  162 x 8] mm
  • Weight: 186 gms
  • Security: Fingerprint  scanner 

One plus 8 pro एक फ्रेम से दूसरे फ्रेम में  onscreen कंटेट को धारा प्रवाह तरीके से भेजता है। 6.78” QHD+ डिस्प्ले  और 120Hz का Refresh Rate स्टनिंग डिटेल्स और बेजोड़ क्लियरिटी के साथ देखने के आनंद को दुगना कर  देता है।

इसका 10-bit कलर का टॉप लाइन आपको इसके कॉम्पटीटर्स के  मुकाबले कई गुना बेहतर color option देता है।

इसका हाई Nits का डिस्प्ले  (luminance की मात्रा) से सूरज की रोशनी  में भी स्क्रीन ब्राइट नज़र  आती है, ताकि आप किसी ज़रूरी  कंटेट से ना चूकें।

One plus 8 pro के साथ आपके वीडियो देखने का अनुभव और भी आसान हो जाता है। इसमें आप कंटेंट   की असली कलर्स की डिटेल्स आप मिनट दर मिनट भी देख पाते हैं।

इसका एडवांस MEMC एल्गोरिदम साधारण फुटेज को 120 fps के  शानदार वीडियो में बदल देता है और ये सब 280 से अधिक software optimisations की वजह से होता है।

Qualcomm Snapdragon 865 ने दूसरे  प्रोसेसर की तुलना से 25% अधिक पावर  के साथ  परफॉर्मेंस का एक नया बेंचमार्क सेट किया है। LP DDR5 (कम power में दुगना data वाला RAM) 20% कम बिजली खपत करते हुए ऑपरेटिंग स्पीड में 30% तक सुधार करती है। UFS फाइल मैनेजमेंट सिस्टम आपको एक आम स्मार्टफ़ोन की तुलना में 100% अधिक स्पीड से लिखने की क्षमता देता है।

आइये, एक नज़र इसके डायनेमिक 48MP Quad कैमरा पर डालते हैं। इसमें एक हाई रिज़ॉल्यूशन अल्ट्रा-वाईड एंगल लेंस है, जो horizon के व्यू को काफ़ी  बढ़ा देता है। इसके साथ ही 120 degrees व्यू फील्ड आपको किसी ग्रुप से सन सिटीस्केप तक कुछ भी फ्रेम बनाने की इजाज़त देता है।

कैमरे का मैक्रो मोड आपको सब्जेक्ट के नज़दीक लाता है, ताकि आप अपने सब्जेक्ट से केवल 3cm के आसपास पूरी डिटेलिंग के साथ क्लिक कर सकें। Photo crome filter (कलर फिल्टर मोड पर) एक बटन के टच पर साधारण वीडियो को सजीव  कलर्स कंट्रास्ट सीन में बदल सकता है।

फास्ट चार्जिंग एक ऐसी सुविधा है, जिसकी आप तारीफ़  करेंगे और नए One plus 8 Pro में उसका आनंद भी सकेंगे। इसके 30 मिनट क्विक  चार्ज में आपकी बैटरी 50% तक चार्ज हो जाएगी और आप अपना काम आसानी से कर सकेंगे। इसका नया वार्प चार्ज 30 वायरलेस, बिना तारों के झंझट के आपको ऐक्टिव मोड पर वापस ले आएगा (जब आपकी बैटरी कम हो)।

One plus ने अपनी एंड्रॉइड स्किन को सुधारा है (इसके  ट्विक्स, जो फ़ोन के UI के कई पहलुओं को असल से बदल देते हैं) और इसका ऑक्सीजन OS को 120Hz का तजुर्बा देता है। पावरफुल कैमरा के साथ One plus 8 pro एक सॉलिड फ़ोन है। इसके अंदर प्रीमियम फ़ोन के सभी टॉप फ़ीचर्स मौजूद हैं, जैसे वायरलेस चार्जिंग, 120Hz Refresh Rate के साथ टॉप ऑफ लाइन डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस सेटिंग के साथ स्टीरियो स्पीकर आदि।

5G कनेक्टिविटी स्पोर्ट्स प्रीमियम डिज़ाइन वाला यह फ़ोन एक टॉप-परफॉर्मिंग प्रोसेसर के साथ आता है और साथ ही इसकी सॉफ्ट-टच फिनिश इस प्रोडक्ट की क्वॉलिटी को दर्शाता है। आप One plus 8 Pro सुपर फ़ोन को आसानी से किसी भी फ़ीचर के लिए चुना सकते हैं।

पक्ष

  • सुंदर और ब्राइट डिस्प्ले
  • आईपी रेटिंग के साथ बेहतरीन बिल्ट क्वालिटी
  • बेहतरीन कैमरा सेटअप
  • वार्प वायरलेस चार्जिंग सेटअप
  • सबसे तेज़ चिपेसट Snapdragon का प्रयोग

विपक्ष

  • MEMC Motion smoothing फ़ीचर इनकंसिस्टेेंट है।
  • वार्प वायरलेस चार्जर थोड़ा महंगा है।
  • एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा नहीं है।

6. Google Pixel XL 4

Google Pixel XL 4

के ख़ास फ़ीचर्स 

  • Ram: 6 GB
  • Storage: 128 GB
  • Operating System: Android  v 10.0
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730 G Octa-core
  • Battery: 3700 mAh
  • Camera: Dual Rear Camera 12.2 MP Primary( f1.7 ) + 16 MP telephoto(f 2.4) ) ;  Front 16 MP(  f 2.5)
  • Screen Display Size: 16.00 cm (6.30 inches)
  • Resolution: P-OLED ( 3040 X 1440) pixels 537 ppi
  • Dimension (width x Height x Thickness):  [ 75.1x  160.4 x 8.2 ] mm
  • Weight: 193gms
  • Security: Face recognition 

Google Pixel XL 4 की सबसे ख़ास बात यह है कि इसे चालू करने के लिए आपको अपना चेहरा दिखाना होगा।

ये Google फ़ोन के नए मॉडल में एक ज़रूरी बदलाव है। यह मॉडल IR dot प्रोजेक्टर और IR कैमरा पर आधारित है, जो यूजर  के चेहरे का एक नक्शा बनाता है और उसका पता लगाता है, ताकि Process जल्दी और सही तरीके से काम करे ।

अब फ़ोन खुलने के साथ ही आप अपने नए असिस्टेंट से मिलने के लिए अगला कदम बढ़ाएंगे। फ़ोन के सिस्टम में बनाया गया Google Assistant, आपके फ़ोन (केवल आपके लिए) को कंट्रोल कर सकता है और आप चलते-फिरते text भेज सकते हैं, open App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मल्टीटास्किंग भी कर सकता है।

यह फ़ीचर  अपने आप ही स्पीच को ट्रांसक्राइब कर सकता है। यह एक ऐसी सुविधा है, जो फ़ोन को प्रीमियम बनाती है। 

इससे पहले कि हम कैमरे की बात करें, यह  जानना आवश्यक  है कि हाई-क्वालिटी वाले फ़ोन के निर्माता के रूप में Google ने हमेशा  माना है कि शानदार तस्वीरें लेने के लिए सिंगल कैमरा ही सही है। हालांकि, समय और बाज़ार  के डायनेमिक्स  बदलने के साथ ही उसकी  राय भी बदल गई है और उसने  XL 4 में एक दूसरा कैमरा जोड़ दिया है। 

 यह फ़ोन अब एक एडिशनल कैमरे, 16 MP टेलीफोटो के साथ आता है, जिसमें F2.4 Aperture लेंस है और इससे आप  फ़ोन को 2X ज़ूम करके फोटो  शूट कर सकते हैं। इसका सुपर ज़ूम फ़ंक्शन इसे 2x लेवल  से भी आगे जाने में मदद करता है। इसमें इनबिल्ट HDR + एल्गोरिदम फोटो में बेहतर इमेज क्वालिटी को जोड़ता है।

लाइव HDR + फ़ीचर एक दिलचस्प और फोटोग्राफी के लिए एक वरदान है। यह आपको बताता  है कि शॉट लेने के बाद व्यूफाइंडर में इमेज कैसी दिख रही है। यह  पहले की कम्पोज़िशन से अलग व्यू के नए नतीजों की बदौलत होता है, जबकि pixel पर कोई  मैनुअल कंट्रोल नहीं होता है।, इससे  शॉट को आर्टिस्टिक बनाने के लिए शैडो और हाइलाइट को एडजस्ट मैन्युअल रूप से करना किया जाता है।

(सिलवेट बैकग्राउंड  के साथ क्लोज़-अप लेने के दौरान उपयोगी)। एस्ट्रो फोटोग्राफी मोड आपको लंबे एक्सपोज़र शॉट्स (20 सेकंड के एक्सपोज़र) के साथ फोटो कैप्चर करने में मदद करता है और इसके माध्यम से आप आसमान के तारों को आसानी से कैप्चर कर सकते हैं।

Google Pixel XL 4 का 6.3” OLED डिस्प्ले 537ppi और QHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। यह  HDR प्लेबैक के 1440p @ 60fps पर रेट करता  है। इसका एंबिएंट एक्यू फ़ीचर डिस्प्ले कलर को परिवेश के अनुकूल बनाता है और तेज़ रोशनी  के बजाय इमेज को नैचुरल तरीके से दिखाने के लिए एडजस्ट करता है। 

Google Pixel 4 XL में इसे एक प्रीमियम फ़ोन के रूप में पेश करने के लिए बहुत कुछ है, जिसे आप अपने फ़ोन में हमेशा से चाहते थे। जैसे कि एक Pro की तरह तस्वीरें लेना, अपनी पसंद का खेल खेलना, अपने Google Assistant से मदद लेना सहित वो सब  कुछ, जो आप पहले शायद ज़्यादा  नहीं कर पाते थे। इसका सॉफ्ट-टच ग्लास-फील डिज़ाइन  और टेक्सचर्ड मेटल फ्रेम इस फ़ोन को असली ख़ज़ाना  बनाते हैं।

पक्ष

  • भव्य और सटीक रंगों को प्रदर्शित करने वाला डिस्प्ले
  • यूनिक और मनमोहक डिज़ाइन
  • फास्ट फेस रिकॉग्निशन फ़ीचर
  • शानदार कैमरा सेटअप और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी

विपक्ष

  • फ़ीचर के अनुसार बैटरी की क्षमता कम है।
  • इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं है।

सामान्य प्रश्न

1. 2020 में सबसे अच्छा फ़ोन कौन-सा है?

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G.

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G तकनीकी क्वॉलिटी से लेकर कैमरा परफॉर्मेंस  तक में सबसे अच्छा है। इसमें 6.9-इंच का बड़ा QHD + (Quad HD) AMOLED स्क्रीन 1440 X 3200 Pixels का डिस्प्ले है। फ़ोन में दमदार Exynos 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो Octa-core chip द्वारा संचालित है।   यह मॉडल 256GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ आता है।  तकनीकी रूप से यह Hybrid dual SIM फ़ोन है, जो आपको e-SIM कार्ड का इस्तेमाल करने को कहता है और ज़रूरत पड़ने पर micro SD कार्ड के लिए दूसरे स्लॉट का उपयोग किया जा सकता है। 

2. भारत में 50,000 रुपये  के अंदर कौन-सा फ़ोन  सबसे अच्छा है?

Samsung Galaxy S 10e

इस फोन में क्लास AMOLED डिस्प्ले है, जो 5.8’’ स्क्रीन के साथ आता है। इसका  रिज़ॉल्यूशन 1080 X 2280 pixels है। यह   HDR 10 वीडियो स्टैंडर्ड को सपोर्ट  करता है। इसमें प्रीमियम कंटेंट  और शानदार रंगों के साथ बेहतर क्वॉलिटी है। इसके dual कैमरा सेट-अप में variable aperture है, जो कम लाइट में  aperture (@ f 1.5) खुला रखते हुए ठीक-ठाक प्रकाश का समायोजन कर लेता है। जब रोशनी पर्याप्त होती है  तो सॉफ्टवेयर aperture (@f 2.4) को नीचे ले जाता है, ताकि  अच्छी इमेज क्लिक की जा  सके। इसमें मौजूद डिसेंट बैटरी लाइफ से फ़ोन लंबे समय तक चलता है। कुल मिलाकर Samsung Galaxy S 10 e एक शानदार और यूजर फ्रेंडली फ़ोन का अनुभव कराता है।

3. क्या स्मार्टफ़ोन लंबे समय तक चलेगा ?

प्रीमियम क्वॉलिटी के फ़ोन में Google Pixel phones की सबसे ज़्यादा  लाइफ है, जो कि 3 साल से भी अधिक है। इसका मतलब है कि निर्माता कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम और सुरक्षा पैच का सहयोग जारी रखेगी। आमतौर पर एंड्रॉइड वन दो साल के लिए और OS  3 साल के लिए सिक्योरिटी पैच का सपोर्ट देता है। हालांकि, एक निश्चित समय के बाद यह फ़ोन को काम करने से नहीं रोकता है। OS का सहयोग एक तकनीकी समस्या है, लेकिन लंबे समय के बाद फ़ोन के कामकाज पर असर पड़ सकता है। एक स्मार्टफ़ोन कई सालों तक अच्छा काम करता है, लेकिन आमतौर पर 4 से 5 साल के बाद लोग पुराने फ़ोन से ऊब जाते हैं और फ़ोन बदल देते हैं।

4. भारत का सबसे प्रीमियम फोन कौन-सा है?

Apple iPhone 11 Pro Max    

एक आदर्श प्रोडक्ट डिज़ाइन के रूप में  iPhone 11 Pro Max मॉडल Apple के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। OLED डिस्प्ले का यह  अनोखा एडिशन ख़ासतौर पर सादे कलर से हटकर जोशीले  कलर का मेल दिखाता है, जिसकी वजह से यह  जीवंत और शानदार रंग प्रदर्शित करता है। इसकी 6.5 इंच की स्क्रीन आपको एक आदर्श व्यूइंग प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप और बड़े स्टैंडर्ड आपको बेहतर अल्ट्रा-वाइड लैंडस्केप या ग्रुप फ़ोटो दे सकते हैं। यह  4k वीडियो slow motion के साथ शूट कर सकता है। इसका नाइट विज़न मोड कम रोशनी  में एक्टिव हो जाता है और दूसरे ब्रांड्स  की तुलना में इसका नाइट शूट आपको निराश नहीं करता है। यह  एक टॉप-क्लास प्रोडक्ट है, जो आपको बढ़िया ऑउटपुट सही क्रम में देता है, ताकि आप एक बेजोड़ अनुभव का आनंद उठा सकें।

5. भारत में 5G लॉन्च  होने के कब आसार हैं ?

पहले 2021 तक इसे लाने का प्लान था, मगर अब इस  प्रोजेक्ट को 2022 में लॉन्च  किया जायेगा। 

6. इसके लिए कौन-से तरीके अपनाए जाते हैं?

       1. स्पेक्ट्रम की नीलामी: यह  काम भारत सरकार द्वारा किया जाता है और फिर टेलीकॉम कंपनियां शुल्क के रूप में एक बड़ी रकम का भुगतान  सरकार को करती हैं।  

       2. नेटवर्क equipment vendor: उन्हीं  कंपनियों को मौका दिया जाता है, जिनके पास lease spectrum होता है।

       3. चुने गए vendors को एक ढाँचा तैयार करना होता है। 

7. पर इस सब से क्या बदलाव लाया जा सकता है? 

आपको 10Gpbs का data 5G के स्पीड पर मिलेगा, जो 4G LTE के मुक़ाबले लगभग सौ गुना ज़्यादा तेज़ है। इससे बहुत कम  समय में डेटा का सुपर फ़ास्ट ट्रांसमिशन किया जा सकता है।

दुनिया का बेस्ट फ़ोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>