• Home
  • Blog
  • 12,000 से कम के बेहतरीन फोन (2020)

12,000 से कम के बेहतरीन फोन (2020)

Best Phone Under 12000

0 comments

पढ़ें: English

Edited By Piyush kashyap, Reviewed By Gulshan

नया फोन खरीदना हो और बजट सिर्फ 12,000 तक का हो तो आप काफी सोच-विचार में पड़ सकते हैं। आमतौर पर फोन खरीदते समय हर किसी को बेहतरीन फीचर और खूबियां चाहिए होती हैं।

फिर चाहे वह best battery backup की बात हो या फास्ट RAM की, अच्छी specification वाला फोन खरीदने के लिए अक्सर लोगों को अपना बजट बढ़ाना पड़ता है। 

12,000 में मिलने वाले फोन कम से मध्यम रेंज की कैटेगरी में आते हैं। खूबियों के अनुसार उनमें साधारण से लेकर बढ़िया मोबाइल फोन तक को मात देने की क्षमता होती है।

दमदार क्वालिटी कैमरा और लम्बे समय तक साथ देने वाली 5000 mAh जितनी बैटरी जैसे खास फीचर भी इस कीमत में पाए जा सकते हैं।

इस तरह के फोन में processing speed भले ही कम हो, लेकिन multi-camera system, बड़ी display screen, अद्भुत secondary selfie cameras के साथ-साथ VOLTE support और 4G connectivity इन्हें खास बनाने में अहम किरदार निभाते हैं।

best phone under 12000

पिछले कुछ महीनों में स्मार्टफोन की कीमत में बहुत ज्यादा बदलाव आया है, जनवरी से फरवरी के बीच लॉन्च किये गए सभी स्मार्टफोन पर 12% से 18% GST बढ़ जाने के कारण सभी फोन काफी महंगे हो गए हैं। कीमत बदलने के कारण फोन की लिस्ट में भी बदलाव आया है।

लेकिन, आपको चिंता की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि इस लिस्ट में आपको Xiaomi, Samsung, Vivo, Asus और Realme जैसी बेस्ट ब्रांड के फोन के बारे में बताया जाएगा। इस प्राइस रेंज में कॉम्पिटिशन भी ज्यादा है।

इस लिस्ट द्वारा हम को 12,000 से कम में बढ़िया फीचर वाले फोन के बारे में बताएंगे, जिससे आपको अपने लिए बेहतरीन फोन चुनने में सहायता मिलेगी।

  • Processor - आप देखेंगे कि 12,000 से कम की कैटेगरी में मिलने वाले ज्यादातर फोन में Qualcomm या MediaTek processor होता है। ऐसे में आपको Qualcomm processor वाला फोन लेना चाहिए, क्योंकि उन्हें सालों से इस्तेमाल और टेस्ट किया गया है और वह इस रेंज में मिलने वाले दूसरे processor की तुलना में तेज-रफ्तार साबित हुए हैं।
  • Memory - अपने लिए फोन बेस्ट चुनते समय आपको उस फोन की मेमोरी को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। फोन का RAM ज्यादा होगा तो वह तेज स्पीड और कुशलता से काम करेगा। ज्यादा RAM वाले फोन में कॉम्प्लेक्स एप्लीकेशन heating या overheating की समस्या के बिना आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। RAM कम हो तो फोन के गर्म होने का खतरा ज्यादा रहता है। ROM फोन का overall storage बताता है जिस पर आप अपना डेटा स्टोर करके रखते हैं। फोन खरीदते समय आपको कम-से-कम 3GB RAM और 32GB storage ध्यान में रखकर फैसला करना चाहिए।
  • Display - यदि फोन का डिस्प्ले अच्छा ना हो तो RAM और processor कितने भी अच्छे हों, उनका कोई मायने नहीं होगा। एक सामान्य यूजर के लिए 5.5 से 6 इंच डिस्प्ले का ऑप्शन आइडियल रहेगा। ऐसा डिस्प्ले बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस के लिए और फोन को हर जगह साथ कैरी करने में अच्छा रहेगा। यहां दी गई लिस्ट आपको अपने लिए 12,000 से कम कीमत में बेहतरीन फोन चुनने और मूल्यवान डील दिलाने में मदद करेगी।

12,000 से कम के बेहतरीन फोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा VIVO U 10 का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. VIVO U 10

VIVO U 10

Specifications

  • OS: Android 
  • RAM: 3 GB/4GB
  • WIFI Comms: Bluetooth, WiFi Hotspot
  • Connectivity: 2G, 3G, 4G, LTE, VOLTE
  • Special features: Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity sensor, e-Compass, Virtual Gyroscope, Fingerprint
  • Camera: 13MP + 8MP + 2MP AI Triple Rear Camera with 8 MP front camera 
  • Weight: 190.5 Grams
  • Colour: Electric Blue, Thunder Black
  • Battery Power Rating: 5000mAh
  • What's in the box: Handset, User Manual, MicroUSB to USB Cable, USB Power, Adapter, SIM Ejector Pin and Protective Case

कीमत के अनुसार यह फोन आपके लिए 12,000 से कम की कैटेगरी में पैसा-वसूल फोन साबित हो सकता है।

आइए इसके बारे में विस्तार से बात करें। इस फोन का डिस्प्ले 6.35 इंच FullHD+ Display है, जो देखने में बेहतरीन अनुभव देता है। 

इसकी front body का 89% हिस्सा स्क्रीन ने कवर किया हुआ है, जोकि इस कैटेगरी के सभी फोन में सबसे ज्यादा अनुपात है।

इस स्मार्टफोन में AMOLED HaloFullView Display लगाया गया है, जो गेमिंग की जरूरतों के लिए बेस्ट माना गया है।

इस फोन में 23 Megapixels Al Triple Camera है, जिसमें Al का फुल फॉर्म artificial intelligence है।

इस कैमरा से आप दमदार तस्वीरें खींचकर अपनी फोटोग्राफी के कौशल को बाहर ला सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 12,000 से कम के इस फोन में बढ़िया क्वालिटी का 2.0 GHz frequency Qualcomm Snapdragon 655 processor दिया गया है। यह processor अक्सर महंगे higher tier फोन में मिलता है। इसका Octa-Core processor, SD Card भी सपोर्ट करता है जिससे आप फोन का storage 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

इस फोन के 32GB वाले मॉडल में 3GB RAM मिलता है वहीं, 64GB internal storage के मॉडल में 4GB RAM मिलता है। फोन ओवरहीट होने के डर के बिना आप इस फोन पर घंटों तक स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं। इस फोन में Ultra Game Mode फीचर दिया गया है, जिससे गेमिंग के दौरान कम-से-कम FPS Drops और Speed Boost होता है। यह Mode फोन के RAM और Processor के लिए भी फायदेमंद है।

हमारी राय के अनुसार, इस फोन की 5000 mAh battery इसका टॉप फीचर है, जो इस कैटेगरी के दूसरे सभी फोन को टक्कर देती है। अक्सर बैटरी की बढ़िया परफॉर्मेंस देखकर लोग फौरी तौर पर बिना हिचकिचाए फोन खरीद लेते हैं।

पक्ष

  • बैटरी परफॉर्मेंस
  • बेहतरीन डिस्प्ले
  • फास्ट चार्जिंग
  • फ्री फोन कवर

विपक्ष

  • एवरेज कैमरा क्वालिटी
  • खराब स्पीकर्स
  • Waterproof नहीं है
  • वजनी body

2. Xiaomi Redmi Y3

Xiaomi Redmi Y3

Specifications

  • OS : Android 9.0
  • RAM: 3 GB
  • Item model number: 180 g
  • WIFI COMMS: Redmi Y3
  • Connectivity: 4G, WiFi, GPS/AGPS, GLONASS, BeiDou, Micro USB 2.0 OTG, IR blaster, Bluetooth 4.2 wireless technology, 802.11 b/g/n
  • Features: Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, Gyroscope, Infrared, Proximity, Accelerometer, Ambient light sensor, E compass
  • Camera: 12MP+2MP AI dual camera and 32 MP Selfie Camera
  • Colour:  Prime Black, Elegant Blue, Bold Red
  • Battery Power Rating: 4000 mAh
  • Items in Box:  Handset, Adapter, USB Cable, Warranty Card, User Guide, SIM Insertion Tool, Back Cover

इस फोन के शानदार सेल्फी कैमरा के कारण इसे सोशल मीडिया जेनरेशन के लिए बेस्ट फोन माना जाता है। Xiaomi Redmi Y3 ने बेहतरीन कैमरा फीचर के कारण मार्केट में अच्छी जगह बना ली है।

इस फोन में 32 Megapixel Front Camera और 12 MP Primary Camera दिया गया है। इसके साथ ही 2 MP depth sensor भी है, जो अच्छी तस्वीरें खींचने में मदद करता है।

फोन की डिजाइन काफी विचित्र और दिलचस्प है। Aura Prism डिजाइन के साथ-साथ ग्रेडियंट बैक होने के कारण यह फोन देखने में बहुत अच्छा लगता है।

किंतु इस फोन में एक कमी यह है कि प्लास्टिक बॉडी होने के कारण फोन पर उंगलियों के निशान और धब्बे रह जाते हैं।

फोन की स्क्रीन 6.26 inches HD+ display है। dot notch वाले इस display में रंगों की बढ़िया क्वालिटी है, जो फोन में screening का बढ़िया अनुभव देते हैं।

बॉडी के पिछले हिस्से के लिए Prime Black, Elegant Blue और Bold Red जैसे ग्रेडिएंट रंगों के ऑप्शन होते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। प्लास्टिक बॉडी के कारण फोन के curves हाथ में अच्छे महसूस होते हैं। फोन गिरने से डिस्प्ले को नुकसान न पहुंचे, इसलिए Gorilla glass 5 protection भी लगाया गया है।

अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Redmi Y3 में Snapdragon 632 chipset octa-core processor दिया गया है। फोन में 32GB internal storage के साथ 3GB RAM मिलता है। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन 64GB स्टोरेज और 4GB RAM का होता है। 632 chipset के कारण इस फोन में बेहतरीन फीचर मिलते हैं जो कीमत में आपके लिए सबसे अच्छी डील हो सकती है। 

इसमें वह सभी फीचर हैं, जिनकी आप 12,000 में अपेक्षा करते हैं। यह फोन PUBG और ASPHALT जैसे हाई फंक्शन गेम को भी सपोर्ट करता है।

जहां तक बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस की बात है, Y3 में 4000 mAh battery है, जो मुसलसल उपयोग के बावजूद भी लगभग 1 दिन या उससे ज्यादा चल सकती है। इस फोन पर लगातार वीडियो देखने या गेम खेलने पर बैटरी में तेजी से गिरावट नहीं होती और वह लम्बे समय तक चलती है।

Redmi Y3 की ज्यादातर खूबियां उसके कैमरा से जुड़ी हुई हैं, खासतौर पर सेल्फी कैमरा, जिसमें beauty mode से सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है और कैमरा के Al फीचर से फोटो में गहराई और डेप्थ इफेक्ट डाला जा सकता है। इस फोन में मौजूद processor, बैटरी लाइफ, बढ़िया डिजाइन और RAM के कारण इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए इसे बेस्ट फोन कहा जा सकता है।

पक्ष

  • अच्छा डिजाइन
  • शानदार सेल्फी
  • बढ़िया बैटरी परफॉर्मेंस
  • Card slot

विपक्ष

  • कमतर क्वालिटी डिस्प्ले
  • बहुत हल्का वजन
  • UI ADs से भरा हुआ होना
  • औसत processor परफॉर्मेंस

3. Realme 5s

Realme 5s

Specifications

  • Weight: 198 g (with battery)
  • Item part number: Realme 5s
  • Features: 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 256 GB, 16.51 cm (6.5 inch) HD+ Display
  • RAM: 4 GB
  • Camera: 8MP + 8MP + 2MP + 2MP | 13MP Front Camera | 48 MP AI QUAD Camera
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 665 AIE
  • Weight: 198 Grams
  • Colour: Crystal Blue, Crystal Red, Crystal Purple
  • Battery: 5000 mAh
  • Items in box: Handset, Adapter, Micro USB Cable, Important Info Booklet with Warranty Card, Quick Guide, SIM Card Tool, Screen Protect Film, Case

Realme ने बहुत ही कम समय में अपने कॉम्पिटिटर्स के बीच टॉप 4 बेस्ट स्माटफोन ब्रांड में अपनी जगह बना ली है। 

Realme कंपनी की इस तरक्की का कारण उसके द्वारा बनाए जाने वाले बेस्ट क्वालिटी फोन हैं।

Realme 5s में आपको हर वह खासियत मिलेगी जो महंगे फोन में होती है, लेकिन यहां आप वह सारे फीचर 12,000 तक में पा सकते हैं। 

यह फोन इस रेंज में मिलने वाले सभी फोन को कड़ा मुकाबला देता है। फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी Realme द्वारा बनाए गए पिछले फोन से ज्यादा अलग नहीं है, क्योंकि Realme अपने diamond cut glossy pattern को और बेहतर बनाकर पेश करने की कोशिश में लगा हुआ है।

फोन खरीदते समय आप Crystal Red, Crystal Blue और Crystal Purple इन तीनों रंगों में से अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं।

Vivo U10 ही की तरह इस फोन की स्क्रीन बॉडी का 89 प्रतिशत अनुपात कवर करती है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए फोन पर Gorilla glass 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। 5000 mAh की बैटरी के दूसरे फोन के मुकाबले यह फोन वजन के मामले में ज्यादा भारी नहीं है और इसे कैरी करने में मुश्किल नहीं होती।

इस फोन का डिस्प्ले 6.5 inch LCD IPS screen का है, लेकिन यह fullHD को सपोर्ट नहीं करता। Realme अभी अपने फोन में HD+ का इस्तेमाल करता है, जो उसके हिसाब से काफी हद तक अच्छा है। फोन में डीसेंट colour calibration इस्तेमाल किए गए हैं और यूजर की पसंद से रंगों के चुनाव का ऑप्शन भी सेटिंग में दिया गया है।

Realme के पिछले मॉडल की तरह इसमें भी Snapdragon 655 प्रोसेसर है, लेकिन इस फोन में RAM बढ़ा कर 4GB कर दिया गया है। यही वजह है कि फोन तेज रफ्तार से काम करता है और हाई एंड गेमिंग को भी सपोर्ट करता है।

इस फोन का सबसे बेहतरीन फीचर Quad camera setup है। यह सेटअप Realme द्वारा जांचा-परखा हुआ है और इस फोन में इसे कुछ हद तक अपग्रेड भी किया गया है। इसमें GW1 sensor के साथ 48 Megapixel primary lens और 8MP ultra wide camera, 2MP macro lens और पोट्रेट पिक्चर्स के लिए 2MP depth camera दिया गया है।

इसका बेहतरीन कैमरा आपके अंदर के फोटोग्राफर को जगाने की ताकत रखता है। कैमरा के auto mode में ही आप एक से एक तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 13MP फ्रंट कैमरा भी है, जो आपकी बढ़िया सेल्फी खींचने में सहायता करेगा।

पक्ष

  • दिखने में सुंदर
  • Optimal processor
  • शानदार कैमरा
  • गजब की बैटरी परफॉर्मेंस
  • SD card के लिए स्लॉट

विपक्ष

  • बेहद धीमी चार्जिंग
  • डिस्प्ले को बेहतर बनाया जा सकता था
  • OS बेकार के एप्लीकेशन से भरा हुआ है
  • Realme 5 के मुकाबले ज्यादा अलग नहीं

4. Samsung Galaxy M30 (Blue, 32GB)

Samsung Galaxy M30 (Blue, 32GB)

Specifications

  • RAM: 3 GB
  • WIFI Comms: Bluetooth;WiFi Hotspot
  • OS: Android 8.1
  • Connectivity: 4G, 3G, 2G, GSM, WCDMA, LTE
  • Special features: Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, Accelerometer, Fingerprint sensor, Gyro sensor, Geomagnetic sensor, Proximity sensor
  • Camera: 13MP+5MP+5MP Primary Camera, 16 MP Front Camera
  • Weight: 174 Grams
  • Colour: Gradation Blue,Stainless Black
  • Battery Power Rating: 5000 mAh
  • What's in the box: Handset, Travel Adapter, USB Cable, Ejection Pin and User Manual

Samsung ने पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन के सस्ते मार्केट में अपनी जगह बनाने की बेहद कोशिश की है, जो Samsung Galaxy M30 की लॉन्च के बाद सफल हुई।

इस फोन को लॉन्च करने के बाद से कंपनी के हालात बदल गए हैं और इसने कम दाम वाले मार्केट में अपनी जगह बना ली है।

M30 मॉडल में 6.4 इंच की सुंदर AMOLED screen के साथ ही बॉडी के पिछले हिस्से पर ग्रेडियंट दिया गया है। 

Samsung की M-series के सभी मोबाइल फोन का पिछला हिस्सा प्लास्टिक का है लेकिन यह फोन ज्यादा वजनी नहीं है और पकड़ने पर अच्छी ग्रिप देता है।

डिस्प्ले की बात की जाए तो M30 में मौजूद AMOLED डिस्प्ले आमतौर पर आपको उन महंगे फोन में देखने को मिल सकता है, जिनकी कीमत लगभग 25,000 से 30,000 तक होती है और उन्हें खरीदने के लिए आपको अपने बजट को काफी हद तक बढ़ाना पड़ सकता है। 

इस फोन का डिस्प्ले लिस्ट में दिए गए बाकी सभी फोन को आसानी से पीछे छोड़ता है। फोन में colour calibration के 4 ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें चार विभिन्न colour profile के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

परफॉर्मेंस के अनुसार, M30 में Exynos 7904 octa core chipset 1.8 GHz दिया गया है, जोकि इस लिस्ट में बताए गए दूसरे सभी फोन की तुलना में कमतर साबित होता है। इसी दाम के दूसरे फोन Mediatek और Snapdragon जैसे प्रोसेसर पेश करते हैं, जबकि यह पुराना वर्जन देता है। इस फोन में 3GB RAM और 32 Storage के साथ ही SD Card slot भी दिया गया है। 

Samsung का कहना है कि वह M30 के लिए Pie Support पर काम कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसका Android version आउटडेटेड और पुराना है।आइए जानें इस फोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में! M20 मॉडल से Samsung ने अपने सभी फोन में third camera देना शुरू कर दिया है।

यही कारण है कि M30 से खींची गई तस्वीरों की क्वालिटी बहुत बेहतर होती है। एक्स्ट्रा लेंस portrait mode में फोटो क्लिक करने के लिए मददगार होता है, जबकि Al से फोटो में डेप्थ और गहराई के इफेक्ट आते हैं।

दमदार सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट कैमरा में f/2.0 aperture के साथ 15 Megapixel lens दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर 13MP lens का कैमरा है, जबकि 5MP के 2 lens, depth और wide-angle के लिए दिए गए हैं। इस कैमरा से बेहतरीन दिलचस्प तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

फोन की बैटरी 5000 mAh है, जिसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। फुल चार्ज होने के बाद इस्तेमाल करने पर यह फोन पूरा 1 दिन आसानी से चल सकता है, जिसमें लगातार वीडियो देखना और गेम खेलना भी शामिल है।

इस लिस्ट में दिए गए दूसरे फोन की तुलना में यह फोन कुछ ज्यादा हद तक ओवरहीट होता है। इस फोन के स्पीकर गजब की परफॉर्मेंस देते हैं, जोकि गेमिंग के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं।

पक्ष

  • इस रेंज का सबसे अच्छा डिस्प्ले
  • 24 घंटों से ज्यादा की बैटरी परफॉर्मेंस
  • SD card के लिए slot
  • फास्ट चार्जिंग

विपक्ष

  • ज्यादा गेमिंग से overheating
  • फोन का पिछला हिस्सा प्लास्टिक का होने से मजा किरकिरा हो जाता है
  • बॉक्स के साथ फोन का केस या हेडफोन ना मिलना
  • पुराना Android version
  • बहुत ज्यादा नोटिफिकेशन

5. Vivo U20 (Racing Black, 64GB)

Vivo U20 (Racing Black, 64GB)

Specifications

  • OS: Android
  • RAM: 4 GB
  • Item Weight: 193 g
  • WIFI COMMS: Bluetooth, WiFi Hotspot
  • Connectivity: 2G, GSM, (B2/3/5/8), 3G, WCDMA, (B1/5/8), 4G, FDD_LTE, (B1/3/5/8), TDD_LTE, (B38/40/41)
  • Features: Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity sensor, e-Compass, Virtual Gyroscope, Fingerprint
  • Processor: Snapdragon 675 AIE Octa-core
  • Camera Features: 16MP+8MP+2MP Primary Camera | 16MP Secondary Camera
  • Colour: Blaze Blue, Racing Black
  • Battery Power Rating: 5000 mAh
  • Items in the Box: Handset, User Manual, MicroUSB to USB Cable, USB Power, Adapter, SIM Ejector Pin and Protective Case

Vivo ने स्मार्टफोन के मार्केट में दोबारा टॉप पर जगह बना ली है। इसका कारण यह है कि Vivo कंपनी अपने ग्राहकों को कम दाम यानि सिर्फ 12,000 तक की कीमत में भारी और बेहतरीन हार्डवेयर देती है। 

Vivo की U सीरीज अच्छी और मूल्यवान जानी जाती है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें! इस फोन का ज़्यादा स्टोरेज वाला मॉडल 6GB RAM और 64GB storage के साथ आपको सिर्फ 11,990 की कीमत में मिल जाएगा।

इस फोन में U10 के डिस्प्ले को अपग्रेड करके डाला गया है, जिसमें साफ दिखने वाले विजुअल और first glass finish दी गई है। डिस्प्ले के कर्व स्मूथ हैं और पकड़ने पर अच्छी ग्रिप देता है।

इस फोन में 6.35 inch Full HD डिस्प्ले है, जो स्क्रीनिंग का मजा बढ़ा देता है। यह डिस्प्ले M30 के AMOLED डिस्प्ले जैसा ही होता है।

कलर कैलिब्रेशन के लिए फोन में अच्छे रंगों का प्रयोग किया गया है और यह फोन कम वजनी होने के साथ-साथ उपयोग करने में आसान भी है। U10 की तुलना में इसकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर किया गया है। U20 में Qualcomm Snapdragon 675 AIE processor है, जो भारी गेमिंग को सपोर्ट करके बढ़िया एक्सपीरियंस देता है।

इस फोन पर हाई-एंड गेम जैसे PUBG HD Graphic और High FPS के साथ खेले जा सकते हैं। यह फोन 12,000 में बहुत अद्भुत डील है। U20 मॉडल में कैमरा को भी बेहतर बनाया गया है। इसमें 16MP primary lens के साथ ही 8MP Ultra wide lens दिया गया है। इसके अलावा 2MP Macro lens भी है, जो 120 degree wide shot दे सकता है। सेल्फी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसकी बैटरी वजनदार है। 5000 mAh की वजनी बैटरी को ही इस फोन का सबसे बड़ा मसला बताया जा रहा है, लेकिन यह भी कोई दिक्कत की बात नहीं समझी जा सकती है। फोन में इतने सारे बढ़िया फीचर होने के बावजूद बैटरी दिन भर चल सकती है।

इस फोन के साथ मिलने वाले 18W का फास्ट चार्जर चार्जिंग को आसान बनाता है। फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी है, जिससे आप अपने फोन की चार्जिंग से दूसरे मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकते हैं।
Vivo U20 इस लिस्ट में सारी उम्मीदों पर खरा उतरता है। इसे सबसे अच्छा ना सही तो सबसे अच्छे फोन में से एक कहा जा सकता है।

पक्ष

  • शार्प डिस्प्ले
  • बढ़िया परफॉर्मेंस
  • बेहतरीन बैटरी परफॉर्मेंस
  • मूल्यवान
  • SD card के लिए स्लॉट

विपक्ष

  • कम रौशनी में अच्छी तस्वीरें न खींच पाना
  • Could House C-port charging
  • Funtouch OS UX भरा हुआ है

6. Nokia 4.2

Nokia 4.2

Specifications

  • Item Weight: 161 g
  • Wifi Comms: Bluetooth, WiFi Hotspot 
  • Connectivity: 4G, WLAN, Bluetooth
  • OS: Android
  • Features: Dual SIM, GPS
  • RAM: 3 GB
  • Other Camera Features: 13MP +2MP
  • Processor: Snapdragon 439
  • Weight: 161 Grams
  • Colour: Black
  • Battery Power Rating: 3000 mAh
  • What's in the box: Handset, Nokia 4.2Charger, Charging Data Cable, Headset, Quick Guide and SIM Door Key

यह ऐसे मॉडल में शुमार होता है, जिसकी बॉडी का हिस्सा प्रीमियम ग्लास से बना होता है। आमतौर पर इस रेंज के फोन की पिछली बॉडी सस्ते प्लास्टिक की बनी हुई होती है। 

यह फोन Ergonomic है, जिसे पकड़े रहना आरामदायक लगता है और इसका फील और टच बहुत अच्छा महसूस करवाता है। यह मॉडल Vivo U20 की तरह बहुत अच्छी क्वालिटी का बनाया गया है।

मोबाइल फोन के कर्व को हमेशा अच्छा माना जाता है। इस फोन में 5.71 inch HD+ स्क्रीन है, जो 19:9 स्क्रीन से बॉडी का अनुपात है। 

इसी के कारण आप फोन पर एप्प चलाने, गेम खेलने और वीडियो कॉन्टेंट देखने का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं Nokia 4.2 फोन में 13MP dual camera के साथ 2MP depth sensor दिया गया है।

इसका फ्रंट कैमरा 8 Megapixel wide lens का है। फोन में कुछ आम कैमरा फीचर्स जैसे Bokeh mode, panorama वगैरा पहले से दिए गए हैं।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर पर चलता है, जिसके जरिए इस फोन पर सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। इन सभी फीचर के साथ ही यह फोन आपको 3GB RAM और 32GB storage देता है, जो आपका अच्छा-खासा डाटा स्टोर कर सकता है।

इस फोन में 3000 mAh बैटरी लगाई गई है, जो सामान्य इस्तेमाल से दिन में 20-24 घंटों तक चल सकती है। Nokia 4.2 की सबसे अच्छी खूबी यह है कि लिस्ट में बताए गए दूसरे सभी फोन की तरह इसमें ब्लोटवेयर और बेकार के ऐड का नोटिफिकेशन नहीं आता है। फोन के UI, UX बेहतरीन काम करते हैं। Nokia 4.2 की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती।

पक्ष

  • Bloat free Android version
  • उम्दा डिजाइन

विपक्ष

  • धीमा processor
  • आम कैमरा क्वालिटी
  • धीमी परफॉर्मेंस

7. Xiaomi Redmi Note 7 Pro (Neptune Blue, 64GB)

Xiaomi Redmi Note 7 Pro (Neptune Blue, 64GB)

Specifications

  • OS: Android
  • RAM & ROM: 4 GB | 64 GB 
  • Item Weight: 186 g
  • Connectivity: 4G
  • Special features: Primary Camera, Internet
  • Camera: 48 MP + 5 MPPrimary Camera | 13 MP Secondary Camera
  • Processor: Snapdragon 675, 2.0 GHz
  • Colour: Neptune Blue, Nebula Red, Space Black
  • What's in the box: Mobile, Charger , Data Cable
  • Display: 6.3-inch LTPS FullHD+

ऐसा मालूम होता है कि Xiaomi ने आखिरकार Note 7 Pro के जरिए ट्रेंड में चलने वाली डिजाइन को अपनाना शुरू कर दिया है। 

Note 7 के बाद के मॉडल में फोन की डिजाइन में कई सारे बदलाव देखे गए हैं।

Note 7 Pro में आपको semi circular dot notch, gradient colours, Gorilla glass 5 protection front and back, type c reversible port, IR blaster यह सभी फीचर मिलेंगे।

Note 7 Pro डस्टप्रूफ और वॉटर रेजिस्टेंट भी है, जिससे आपका फोन आमतौर पर पहुंचने वाले नुकसान से बचा रहेगा।

चमकदार Neptune Blue रंग, ग्लास लगा होने के कारण ग्रेडिएंट रूप से चमकता है और फोन की सुंदरता में 4 चांद लगाता है।

Note 7 Pro का डिस्प्ले 6.3 inch LTPS Full HD+ display है, जो आमतौर पर इस रेंज में नहीं मिलता। डिस्प्ले का कलर सैचुरेशन उम्दा है और अच्छे कॉन्ट्रास्ट का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन तब भी इसका डिस्प्ले M30 और U20 के डिस्प्ले को मात नहीं दे सकता।

बात अगर परफॉर्मेंस की हो तो बढ़िया परफॉर्मेंस के कारण ही Redmi Note 7 Pro की मार्केट में इतनी मांग है। इस फोन में 2.0 GHz Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी वजह से इस फोन पर एक समय में कई काम किए जा सकते हैं। इसके अलावा, भारी गेम खेलने पर भी फोन की रफ्तार पर कोई फर्क नहीं पड़ता। 

4GB RAM और 64GB storage के साथ आपको HD वीडियो देखने, स्क्रीनिंग करने या डाउनलोड करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहें तो फोन में SD slot भी दिया गया है।

Redmi Note 7 Pro ने 48MP Sony sensor के साथ कैमरा क्वालिटी की ऐसी सीमा तय की है, जिसकी इस रेंज के फोन में उम्मीद भी नहीं की जा सकती। इसमें Electronic image stabilization फीचर के साथ dual camera setup दिया गया है।

Al की सहायता से आपको खींची हुई तस्वीरों में सभी बारीकियां साफ तौर पर नजर आएंगी। फोन में मौजूद Night mode फीचर कम रौशनी में भी बेहतरीन फोटोग्राफी करने में मदद करता है। बेहतरीन सेल्फी खींचने के लिए फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा है।

जहां तक बैटरी की बात है, 4000 mAh की यह बैटरी पूरे दिन बिना किसी रुकावट के चल सकती है। यह हैंडसेट आपको फास्ट चार्जर के साथ नहीं मिलेगा, लेकिन अगर आपको फास्ट चार्जर चाहिए तो आप 449 अधिक देकर उसे अपग्रेड कर सकते हैं। Qualcomm Charge 4 टेक्नोलॉजी Type-C lightning fast speed को सपोर्ट करता है।

पक्ष

  • तेज-रफ्तार परफॉर्मेंस
  • प्रोफेशनल क्वालिटी कैमरा
  • ग्लास बॉडी और आरामदायक ग्रिप
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • मूल्यवान डील

विपक्ष

  • UI में adware है
  • Hybrid SD card
  • ज्यादा इस्तेमाल से फोन का बहुत ज्यादा गरम हो जाना
  • बॉक्स में फास्ट चार्जर नहीं मिलता है

8. Asus Zenfone Max Pro M1

Asus Zenfone Max Pro M1

Specifications

  • RAM: 6 GB 
  • Item Weight: 180 g
  • WIFI Comms: Bluetooth, WiFi Hotspot
  • OS: Android
  • Connectivity: GSM, 4G, VoLTE
  • Features: Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, E-mail 
  • Other camera features: 13MP/16MP Main Rear Camera, 5 MP Second Rear Camera, 8 MP/16 MP Front camera.
  • Processor: Snapdragon 636 Octa-core
  • Colour: Meteor Silver, Deep Sea Blue
  • Battery Power Rating: 5000 mAh
  • What's in the box: Handset, Charger

Asus ने अपने Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन से 12,000  से कम की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। यह ग्राहकों को कम दाम में फोन से जुड़ी उनकी सभी जरूरतें पूरी करने की क्षमता रखता है। 

इसका 6GB RAM वाला मॉडल थोड़ा महंगा है, लेकिन उसमें बेहतर कैमरा के फीचर दिए गए हैं, जबकि 3 GB और 4GB के फोन की कीमत 8 हजार और 9 हजार रखी गई है।

Zenfone Max Pro की डिजाइन में कोई खास फीचर तो नहीं दिया गया है, लेकिन डिजाइन के लिहाज से इसमें हर वह चीज है जिसकी आप अपेक्षा करते हैं। 

इसकी बॉडी प्लास्टिक और मेटल से बनी हुई है, जिसमें 5000 mAh battery भी लगी हुई है। बॉडी को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि यह प्लास्टिक से बनी है, बल्कि ऐसा महसूस होता है कि पूरी बॉडी मेटल की ही है।

इस मॉडल का वजन 180 ग्राम है। शायद आपको इसका वजन लिस्ट में बताए गए दूसरे फोन के मुकाबले ज्यादा लग रहा हो लेकिन यह फोन भी काफी हल्का है। ग्लास को स्क्रैच रेजिस्टेंट बनाया गया है जिससे आप के फोन पर स्क्रैच नहीं आएंगे। स्क्रीन पर गोरिल्ला प्रोटेक्शन अप्लाई नहीं किया गया है।

Asus Zenfone Max Pro का डिस्प्ले 6 inch FullHD+ Display है। फोन का कैलिब्रेशन अच्छे कॉन्ट्रास्ट, ब्राइटनेस सेटिंग और अलग-अलग viewing angles के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें कूल टेंपरेचर सेटिंग है, जिससे आपको डिस्प्ले पर कूल या वॉर्म टोन मिल सकता है।

कैमरा फीचर की बात करें तो Max Pro M1 में आपको फ्रंट और बैक दोनों कैमरा 16MP के मिलेंगे। बैक कैमरा में 3MP डेप्थ लेंस भी है, जो अच्छी potrait photo खींचने में आपकी मदद करेगा। सेल्फी कैमरा में सुंदरता बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है, जिससे बहुत ज्यादा तो नहीं, लेकिन हल्के-फुल्के बदलाव करके तस्वीरों की सुंदरता को उभारा जाता है।

Asus अपने सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस को लेकर बहुत मशहूर है। इस फोन में Snapdragon 636 octa core processor है, इसके अलावा 3GB RAM और 32GB storage है। इस फोन की खूबियां लिस्ट में बताए गए बेहतरीन फोन में से एक होने के कारण हैं।

फोन पर SD card एक्स्पांशन सपोर्ट से मेमोरी को बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है। इस फोन का बेहतरीन फीचर यह है कि इसमें non bloated OS चलता है, जो Android 9 Pie का स्टॉक वर्जन है।

Zenfone Max Pro M1 परफॉर्मेंस के मामले में कम नहीं है, बल्कि यह हर फील्ड में बेहतरीन परफॉर्मेंस अंजाम है। यह फोन हेवी गेमिंग के लिए भी परफेक्ट है, क्योंकि इसमें हीटिंग की समस्या बिल्कुल न के बराबर होती है। 3GB RAM और 3GB RAM वाले वेरिएंट की परफॉर्मेंस में ज्यादा फर्क नहीं है। फोन का ऑडियो भी बहुत अच्छी तरह काम करता है।

इस फोन की बैटरी 5000 mAh की है और इस लिस्ट में बताए गए हर फोन की बैटरी को टक्कर देती है। मुसलसल यूज़ के बावजूद इसकी बैटरी 2 दिनों तक आसानी से चल सकती है। यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट तो नहीं करता, लेकिन नॉर्मल चार्जिंग से भी 1 घंटे के समय में इसकी बैटरी का प्रतिशत 20% से 100% तक बढ़ जाता है।

पक्ष

  • बेहतरीन परफॉर्मेंस
  • बेस्ट बैटरी बैकअप
  • Non bloated UI
  • 2TB तक का SD Card
  • बचत डील

विपक्ष

  • कैमरा क्वालिटी ज़्यादा अच्छी नहीं है
  • डिजाइन एवरेज है
  • 3GB और 6GB के फोन में कोई अंतर नहीं है

9. Xiaomi Redmi Note 7s

Xiaomi Redmi Note 7s

Specifications

  • RAM: 4 GB 
  • Item Weight: 186 g
  • Connectivity: WiFi
  • Camera: 48 MP + 5 MP dual rear camera setup | 13 MP AI Front Camera
  • Display Resolution: 2340 x 1080, Full HD+
  • OS: Android 
  • Processor: Snapdragon 660
  • Colour: Onyx Black, Sapphire Blue, Ruby Red
  • Battery Power Rating: 4000 mAh 
  • Items in Box: Handset, Charging Cable, SIM Ejector Tool, Warranty Card, Manual, Soft Protective Case, Adapter

इस लिस्ट के आखिरी दो फोन Xiaomi के हैं,क्योंकि Redmi ने इस रेंज में बेहतरीन फीचर, बढ़िया डिजाइन और पैसा वसूल मॉडल दे कर मार्केट में काफी हद तक अपनी जगह बना ली है। 

कीमत, फीचर, कैमरा और बाकी हर चीज के मामले में Redmi note 7s Redmi द्वारा लॉन्च किए गए Note 7 और 7 Pro के बीच आता है।

तीनों फोन का डिजाइन एक जैसा है। बड़े डिस्प्ले पर छोटे notch, यह तीनों ही फोन पर देखने को मिलेगा। फोन की बॉडी और पिछला हिस्सा कम वजन वाली प्लास्टिक और ग्रेडियंट रंगों से बनाया गया है।

फोन खरीदते समय आप इन तीन रंगों में से अपनी पसंद के अनुसार रंग चुन सकते हैं: Onyx Blue, Ruby Red और Sapphire Blue.

फोन का डिस्प्ले 1080×2340 pixels का है, जोकि FullHD+ Display होता है। कलर कंट्रास्ट और ब्राइटनेस बाहरी वातावरण या किसी भी और वातावरण के लिए उपयुक्त हैं। आप फोन के कलर टोन को भी अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

Redmi Note 7 Snapdragon 660 SoC प्रोसेसर पर चलता है, जो इस लिस्ट में बताए गए दूसरे फोन के प्रोसेसर से कमतर है, फिर भी यह आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने के काबिल है। इस फोन में RAM और Storage के 2 वेरिएंट मिलते हैं: कम से माध्यम इस्तेमाल वाले यूजर के लिए 3GB RAM and 32GB storage, जबकि मध्यम से ज्यादा इस्तेमाल के लिए 4GB RAM and 64GB storage आइडियल ऑप्शन साबित होगा।

फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिकॉग्निशन होने के कारण यह भी टॉप की जगह पाने में सक्षम है। 4000 mAh battery होने के साथ यह फोन 36 घंटे तक रेगुलर इस्तेमाल और मल्टी टास्किंग के बावजूद चल सकता है। आपको इस मोबाइल के साथ फास्ट चार्जर तो नहीं मिलता, लेकिन डेढ़ घंटे से कम के समय में यह फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।

कैमरा हार्डवेयर सिस्टम में बदलाव ही Redmi note 7s को अलग बनाता है। इस फोन का कैमरा 48 megapixel है, जिसके साथ ही आपको portrait के लिए Samsung sensor 5MP का depth sensor मिलेगा। फ्रंट कैमरा 13MP का है, जो आपकी सभी सेल्फी जरूरतों के लिए काफी होगा।

इस फोन में Xiaomi की ओर से पहले से लोड किया गया कैमरा एप्लीकेशन मिलता है, जिसमें HDR और नए फिल्टर डाले गए हैं। Al की सहायता से शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं, इसके अलावा सीनरी, ऑब्जेक्ट और लाइट को मापा जा सकता है।

पक्ष

  • बेहतरीन परफॉर्मेंस
  • अच्छी डिजाइन
  • बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
  • लम्बी बैटरी लाइफ

विपक्ष

  • MIUI के ऐड्स
  • हाइब्रिड स्लॉट
  • फास्ट चार्जर न मिलना

10. Xiaomi Redmi Note 7

Xiaomi Redmi Note 7

Specifications

  • RAM & ROM: 3 GB | 32 GB 
  • Item Weight: 185 g
  • Connectivity: WiFi
  • Camera: 12MP + 2MP Primary Camera | 5MP Secondary Camera
  • Display Resolution: 2340 x 1080, Full HD+
  • OS: Android
  • Processor: Snapdragon 660
  • Colour: Onyx Black, Sapphire Blue, Ruby Red
  • Battery Power Rating: 4000 mAh
  • Items in Box: Handset, Charging Cable, SIM Ejector Tool, Warranty Card, Manual, Soft Protective Case, Adapter

आखिर में लिस्ट में शामिल Note सीरीज का तीसरा फोन और Xiaomi का चौथा फोन पेश किया जा रहा है और इसी फोन से लिस्ट को समाप्त किया जाएगा। 

कम बजट के फोन के दौरान Xiaomi ने ग्राहकों के बीच इसी फोन से अच्छी-खासी जगह बना ली है। इस फोन की कीमत Note 7 Pro और Note 7s के मुकाबले कम है।

फोन की डिजाइन इससे पहले लॉन्च किए गए मॉडल्स की तुलना में बहुत बढ़िया है। बेहतरीन कलर स्कीम के साथ बॉडी को ग्लास बैक दिया गया है। 

फोन देखने में हल्का-फुल्का लगता है और स्प्लैश प्रूफ और वॉटर रेजिस्टेंट भी है। पकड़ने पर बहुत अच्छी और आरामदायक ग्रिप देता है।

ऐसा कहा जा सकता है कि 4000 mAh battery के हिसाब से फोन का वजन थोड़ा ज़्यादा है। फोन का डिस्प्ले 6.3 inch LCD panel का है, साथ ही full HD+ resolution दिया गया है।

डिस्प्ले का कलर कैलिब्रेशन बहुत अच्छा है, साथ ही ब्राइटनेस रेंज और कलर पैलेट भी मिलता है। फोन के साथ आपको बंडल्ड केस मिलेगा लेकिन 4K का ऑप्शन नहीं है। Note 7s की तरह इसका प्रोसेसर भी Qualcomm Snapdragon 660 processor है, जोकि Snapdragon 675 का लाइट वर्जन है और फोन को रेगुलर से हेवी टास्क अंजाम देने के लिए पावर देता है। इस फोन का सबसे अच्छा वर्जन आपको 10,000 से कम में मिल जाएगा और यह लिस्ट में बताए गए बाकी सभी फोन के प्रोसेसर के मुकाबले पैसा-वसूल ऑफर है।

Redmi Note 7 फोन के दो वर्जन मिलते हैं। पहला मॉडल 3GB RAM और 32 GB storage का है, जो बेस वर्जन कहलाता है और दूसरा 4GB RAM व 64GB storage देता है। MIUI bloatware होने के कारण गैर-जरूरी नोटिफिकेशन की समस्या Xiaomi के सभी फोन में होती है।

इस फोन का कैमरा दूसरे फोन के कैमरे की तुलना में कम अच्छा है, लेकिन फिर भी 12 MP का डीसेंट primary sensor दिया गया है, साथ ही 2MP depth sensor भी है। कम रौशनी में खींची गई तस्वीरें बहुत अच्छी नहीं आतीं, लेकिन अच्छी रौशनी में Al और पहले से लोडेड फीचर की सहायता से अच्छी तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

इसमें नाइट मोड भी दिया गया है, जो रात में खींची गई तस्वीरों में रौशनी की मात्रा सही करके बढ़िया तस्वीरें देता है। Note 7s की तरह इसमें भी 4000 mAh battery मिलती है। दोनों फोन की बैटरी लाइफ में लगभग 1 घंटे का फर्क होता है। Note 7 Pro में इन तीनों फोन की तुलना में सामान्य बैटरी साइज में ही सबसे अच्छी बैटरी लाइफ दी गई है।

पक्ष

  • दिलचस्प डिजाइन
  • Crisp डिस्प्ले
  • बहुत अच्छी कैमरा क्वालिटी
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • बढ़िया सेल्फी कैमरा

विपक्ष

  • Spammy UI
  • Hybrid slot
  • फास्ट चार्जर नहीं है
  • कम रौशनी  में खराब कैमरा क्वालिटी

सामान्य प्रश्न

1. भारत में 12,000 से कम का सबसे अच्छा फोन कौन-सा है?

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिहाज से ऊपर दी गई लिस्ट के सभी फोन किसी ना किसी स्तर पर एक दूसरे से बेहतर होने के कारण कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है। ऐसे में हमारा ख्याल है कि Redmi Note 7s हर मामले में सबसे अच्छा है। इस स्मार्टफोन में आपको 48 MP primary camera + 5MP depth lens मिलेगा। साथी इस फोन में 13MP selfie camera भी दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 660 processor है, जबकि 3GB Ram 32GB storage इसे हर टास्क को आसानी से अंजाम देने में सहायता करते हैं। इसमें दी गई 4000 mAh mega battery से आपका फोन गेमिंग और बहुत ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी 36 घंटे तक चल सकता है।

2. 12,000 से कम का 4GB RAM वाला कौन-सा मोबाइल बेस्ट है?

इस मामले में Vivo U20, Xiaomi को पीछे छोड़ सकता है। U20 में  आपको मिलता है AMOLED display, Qualcomm 675 Snapdragon chipset और USF 2.1 storage facility। इसके अलावा इसमें 4GB RAM और 64GB storage, जो इसे 12,000 तक के दूसरे फोन में सबसे बेहतर बनाते हैं। इस फोन में ढेरों  बेहतरीन फीचर हैं और यह किसी भी मामले में कमतर नहीं है। इसमें बेस्ट सेटिंग के साथ हाई एंड गेम आसानी से खेले जा सकते हैं। इस फोन के दोनों ही primary और secondary कैमरा बहुत अच्छी तस्वीरें देते हैं। Ultra game mode फोन पर गेम खेलने के लिए एक बेहतरीन फीचर है और गेमर द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इस फोन की 5000 mAh battery के साथ 18W का चार्जर इसे इस प्रश्न के जवाब में बेहतरीन चॉइस बताती है।

3. 12,000 से कम का गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट फोन कौन-सा है?

इस प्रश्न का उत्तर कुछ हद तक मुश्किल है, लेकिन हमारा मानना है कि Redmi Note 7 Pro इस रेस में Vivo U20 से जरा-सा आगे है। यह दोनों फोन अपने आप में गेमिंग के लिए बेहतरीन हैं, लेकिन Note 7 Pro लम्बे समय तक गेम खेलने पर भी हीटिंग की समस्या नहीं देता है। दोनों ही फोन में Snapdragon 675 processor के साथ 2.0GHz clocking दिया गया है, लेकिन बेहतरीन डिजाइन और अच्छी ग्रिप के कारण गेम खेलने में ज़्यादा लुत्फ मिलता है, इसलिए Redmi Note 7 Pro को बेहतर बताया जा रहा है। इस फोन में 4GB RAM और 64 GB storage है, जो फोन में मेमोरी की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं। इस फोन को बेहतर बनाने में इसके डिस्प्ले का भी बड़ा हाथ  है। यह फोन इस कैटेगरी में गेमिंग के लिए सबसे शानदार ऑप्शन है।

4. 10,000 से 12,000 के बीच कौन-सा फोन सबसे बेस्ट है?

अगर आप को हर लिहाज से बेहतरीन फोन चाहिए तो हम आपको Realme 5s खरीदने की राय देंगे। इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी और Snapdragon 655 processor मिलेगा, जिससे आप लम्बे समय तक बिना रुकावट के अपने सभी काम पूरे कर सकते हैं। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज की जाए तो 30 घंटे चलती है। इन सब खूबियों  के अलावा इस फोन में आपको 48 MP और 38 MP ultrawide कैमरा, 5mp macro lens और 2MP depth lens के साथ बेहतरीन कैमरा फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इस फोन में 13MP selfie camera भी मौजूद है। Realme 5s आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस साबित हो सकता है।

5. 12,000 से कम का बेस्ट कैमरा फोन कौन-सा है?

इस प्रश्न का उत्तर Realme 5s और Redmi Y3 के बीच आता है, लेकिन हमारे मुताबिक Y3 बेस्ट रहेगा। इस फोन की ज़्यादातर बिक्री इसके कैमरा क्वालिटी ही की वजह से होती आई है। यही कारण है कि हम आपको यह बेहतर ऑप्शन बता रहे हैं। इसके 32 MP front camera में अद्भुत फीचर दिए गए हैं, जो आपकी तस्वीरों की क्वालिटी को 10 गुना बेहतर बना सकता है। इस फोन में 12MP primary camera और साथ ही 2MP depth lens है, जो आपकी उम्मीद पर खरा उतरेगा। फोन में Snapdragon 632 chipset, 4000 mAh battery और सुंदर डिजाइन के साथ-साथ शानदार डिस्प्ले भी मिलेगा। Redmi Y3 कैमरा के लिहाज से बेस्ट मॉडल है, जिसे खरीदने के बाद अब बिल्कुल नहीं पछताएंगे। 

12000  से कम कीमत में चुनें अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>