पढ़ें: English
क्या आप अपने बजट के हिसाब से सबसे अच्छा फ़ोन ढूंढ रहे हैं? क्या एक ऐसा लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन ढूंढ रहे हैं, जो अलेक्सा के साथ पेयर हो सके? क्या आपको लेटेस्ट मॉडल चाहिए, लेकिन उतना बजट नहीं है?
अपनी माँ को एक नया फ़ोन गिफ्ट करना चाहते हैं या फिर भविष्य में आने वाले 5G के लिए अभी से ही तैयार रहना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए, अपने सवालों के जवाब पाइये और 18,000 के अंदर बेहतरीन फ़ोन्स के बारे में विस्तार से जानिये।
अपने लिए सबसे बेहतरीन हैंडसेट चुनिए और पूरी दुनिया के सामने शान से इतराइये। बाज़ार में रोज़ नए-नए फ़ोन आ रहे हैं, जो पुराने वाले से बेहतर हैं और उनकी कीमत भी उनके डिज़ाइन के हिसाब से उचित होती है।
कॉम्पिटिशन इतना ज़्यादा है कि हर कंपनी अपने आइडिया और इनोवेशन को पेटेंट कर रही है, ताकि कोई और कंपनी उसका इस्तेमाल ना कर सके। हमारी पीढ़ी बहुत ही प्रगतिशील है।
हमें हमारे रोज़मर्रा के काम को आसान बनाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहिए, जैसे कि हम कितनी दूर चले इसको ट्रैक करना या फिर हमें ज़रूरी काम के बारे में याद दिलाना।
चाहे बिना पिनहोल वाला कैमरा और बिना बेज़ेल वाला स्क्रीन हो या फिर इंफिनिटी डिस्प्ले वाली ग्लास बॉडी हो, या चार कोर वाला लेटेस्ट प्रोसेसर हो या फिर आठ कोर वाला पुराना प्रोसेसर हो, आपके बजट के हिसाब से सब उपलब्ध है।

आप जो भी स्मार्टफ़ोन ख़रीदें, उससे आपकी ज़रूरतें पूरी होनी चाहियें। जिन्हें फ़ोन खरीदने से पहले उसके बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए ताकि वो अपने लिए सबसे बेहतरीन फ़ोन खरीद सकें, उन्हें इन आगे बताई गयी बातों का ख़ास ख़याल रखना चाहिए:
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बड़ी ही सूझ-बूझ और विस्तृत जानकारी के साथ बनाई गयी 18,000 से कम कीमत में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफ़ोन्स की सूची, ताकि आपके जीवन में मनोरंजन बना रहे।
Other related articles: 6,000 रुपये तक के दाम में मिलने वाले बेस्ट फ़ोन, 20,000 से कम कीमत में Samsung के बेस्ट फ़ोन
18,000 के अंदर बेहतरीन फ़ोन्स
हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Vivo Z1 Pro का लैपटॉप है, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।
1. Vivo Z1 Pro

Specifications
Vivo Z1 Pro की बेहतरीन परफॉरमेंस और प्रीमियम डिज़ाइन बेमिसाल है।
अल्ट्रा-फ़ास्ट Vivo Z1 Pro में 16.59 cms FHD+ डिस्प्ले है, जो आपके streaming experience को बाकी स्मार्टफोन्स के मुक़ाबले कहीं बेहतर बनाता है।
इसका 60 Hz screen refresh rate आपको आपका मनपसंद वीडियो गेम बिना किसी रुकावट के खेलने देता है।
इसका आठ कोर वाला पावरफुल Qualcomm Snapdragon 712 AIE प्रोसेसर बड़ी ही आसानी से कई काम एक साथ कर लेता है और 6GB RAM के दम पर बड़ी आसानी से आप कई ऍप्स एक साथ चला सकते हैं।
Vivo Z1 Pro में Adreno 616 Graphic Processing Unit है, जिससे GPU की रफ़्तार 2.3 GHz तक जा सकती है, ताकि आप COD और PUBG जैसे गेम्स बिना रूकेे खेल सकें।
इसका नया AI triple-rear कैमरा landscape और portrait मोड में तस्वीरें खींच कर आपकी खूबसूरत यादों को 64/128 GB of internal storage में सुरक्षित रखता है। अगर आपको घूमना और फोटो खींचना पसंद है तो आप इसकी expandable memory को 256 GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
Portrait effects, AI Beauty, AR stickers and HDR mode वाले 32 MP in-display front camera से अब और भी अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। AI Turbo, Net Turbo, Center Turbo and Cooling Turbo जैसे multi-turbo फ़ीचर के बूते Vivo Z1 Pro आपको शानदार user experience देता है। इन सभी ख़ूबियों के संगठित रूप से चलने से फ़ोन का CPU गर्म नहीं होता और फ़ोन अच्छे से चलता रहता है।
यह फ़ोन इस्तेमाल किये जाने के तरीकों और ऍप्स के हिसाब से नेटवर्क और signals strength का भी हिसाब रखता है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
2. Redmi Note 8 pro

Specifications
पेश है टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के महासंगम से बना Redmi Note 8 Pro। इस कीमत में उपलब्ध किसी भी फ़ोन में इसके जैसा प्रीमियम glass back नहीं है।
Redmi Note 8 Pro में ultra-wide-angle lens वाला 64 MP+8MP+2MP+2MP AI quad-camera array है, जिससे आप एक पेशेवर फोटोग्राफर जैसे फोटो खींच सकते हैं ।
AI से लैस कैमरा अपने आप चीज़ों को पहचान लेता है और bokeh effect से फोटो को और निखार देता है।
इससे आप 960 fps वाला स्लो-मोशन वीडियो भी बना सकते हैं, जो कि इस कीमत में उपलब्ध बाकी सभी फ़ोन्स के मुक़ाबले बेहतर है।
Redmi Note 8 Pro Cortex-A76 architecture वाला high-performance Helio G90T gaming processor है, जिसके दम पर आप Ubisoft, EA या फिर किसी भी कंपनी के सारे high-end games खेल सकते हैं।
इसका liquid-cool technology गेम खेलते समय तापमान को 4 C से 6 C कम रखता है। इसकी 4500 mAh बैटरी 10 घंटों तक चलती है और 18W fast charge technology इसे फटाफट चार्ज कर देती है, ताकि आपकी मस्ती कभी ना रूक। . Note 8 Pro की सबसे ख़ास बात है इसका splash-proof design, जो इसे पानी से बचता है।
इसके अलावा इसकी डिज़ाइन को curved Corning Gorilla Glass 5 और भी निखार देता है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
3. Motorola One Fusion+

Specifications
पेश है टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के अनोखे गठबंधन से बना Motorola One Fusion+।
यह sleek और sturdy स्मार्टफ़ोन 16.51 cm या 6.5 in HDR 10 certified FHD+ vision से लैस है, जिसका contrast और brightness अव्वल दर्जे का है। इससे हर फोटो निखर कर आती है।
Motorola One Fusion+ में night mode वाला 64 MP+ 8MP + 5MP + 2MP quad-camera है, जिससे आप कम रोशनी में भी ज़िन्दगी के अच्छे पलों को क़ैद कर सकते हैं।
इसकी Quad-pixel technology इमेज की हर pixel को capture करता है और 128 GB के internal space में स्टोर करता है।
आप चाहें तो इसका storage बढ़ाकर 1 TB भी कर सकते हैं। ये storage इस कीमत में उपलब्ध सभी स्मार्टफ़ोन की तुलना में सबसे ज़्यादा है।
इसका 16 MP pop-up selfie camera इसके बेहतरीन डिज़ाइन का हिस्सा है, जिससे खींचे गए super sharp selfies आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। Motorola One Fusion+ में gesture support भी है।
स्क्रीन पर अलग-अलग gesture कर के भी आप बिना सिक्योरिटी की चिंता किये कई काम आसानी से कर सकते हैं। 5000mAh बैटरी से लैस Motorola One Fusion+ से आप बिना रूके फिल्म और गेम्स का आनंद उठा सकते हैं। इसका 8 कोर वाला लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 730G Processor आपकी रफ़्तार को थमने नहीं देगा।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
4. Redmi Note 9 Pro

Specifications
Redmi Note 9 Pro के 16.94 cm या 6.7 inches Display टेक्नोलॉजी के नए आयाम आज़माइये और अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाइए।
Redmi Note 9 Pro में 20:9 aspect ratio वाला FHD+ LCD है और 2.5D curved glasses है, जो 400ppi pixel density वाले crystal clear images दिखाता है।
Redmi Note 9 Pro 48 MP+8MP+5MP+2MP quad-camera से लैस है, जिसमें बेहतरीन वीडियो बनाने के लिए ultra-wide, super macro, night mode and portrait mode हैं।
AI scene recognition technology HDR के साथ bokeh effect जोड़कर आपके फोटोज को दिखने में और भी शानदार बना देता है।
6 MP pinhole front camera में भी AI टेक्नोलॉजी है, जिससे आप अपने सेल्फी को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।
इसमें 5020 mAh li-ion polymer बैटरी है, जो एंटरटेनमेंट और गेमिंग के बाद भी कई घंटों तक चलता है और 18 W in-box type-C fast charge टेक्नोलॉजी की बदौलत सिर्फ़ 45 मिनट में 90% तक चार्ज भी हो जाता है।
Redmi Note 9 Pro में 2.3 GHz Qualcomm Snapdragon 720G वाला 8nm octa-core Processor है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को कम पॉवर में भी लैग-फ्री बनाता है। यह Dual 4G VoLTE uninterrupted connectivity और premium calling quality प्रदान करता है, ताकि आप अपनों से दिल खोल के बातें करते रहें।
Redmi Note 9 Pro के तीन लेयर हैं, जो Corning Gorilla Glass 5 से बने हैं, ताकि फ़ोन लम्बे समय तक चलता रहे। Redmi Note 9 Pro में The Indian Navigation System NavIC है, जो GPS की efficiency बढ़ाता है, ताकि आप दुनिया में कहीं भी आराम से घूम सकें। इसका वाटरप्रूफ डिज़ाइन आपके फ़ोन को पानी से बचाता है और reinforced glasses गिर कर टूटने से बचाता है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
5. Samsung Galaxy M31

Specifications
पेश है technology और sleek design का महागठबंधन Samsung Galaxy M31, जिसमें है लेटेस्ट फ़ीचर nऔर superior build quality।
Samsung Galaxy M31 में है 64 MP quad-camera सेटअप, जिसके साथ आपको मिलेगा 8MP ultra-wide camera, 5MP depth and macro cameras, ताकि आप सबसे अच्छी फोटे ले सकें।
32 MP front camera से खींचिए प्रोफेशनल जैसी सेल्फीज़, जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर डाल सकते हैं।
Samsung Galaxy M31 में है 16.26 cm or 6.4 inches Super AMOLED Infinity U display, जिसमें है perfect sharpness और best contrast।
इसके स्क्रीन की pixel density 404 PPI है और resolution FHD+ 2340*1080 है, जो आपकी गेमिंग और स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को मज़ेदार बनाता है।
और तो और, इसमें है लेटेस्ट 2.3 GHz and 1.7 GHz Exynos 9611 octa-core processor, जो टेस्ट किये जाने पर Qualcomm Snapdragon 720G processor से भी बेहतर परफॉरमेंस है।
Samsung Galaxy M31 में है जानदार 6000 mAh बैटरी, जो बाकी ब्रांड्स के पास है ही नहीं। इसकी premium quality fingerprint scanner तेज़ी से काम करती है और face-unlock feature से एक्स्ट्रा सिक्योरिटी मिलती है। Samsung Galaxy M31 की build quality स्टैंडर्ड है, जिसमें lightweight materials का इस्तेमाल हुआ है। इस रेंज में बाकी फ़ोन्स की तुलना में यह हल्का भी है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
6. Realme 5 Pro

Specifications
खो जाइये वर्चुअल दुनिया में नए Realme 5 Pro के साथ, जो हर मोबाइल यूजर की ज़रूरतों को पूरा करता है।
Realme 5 Pro में है 48 MP AI quad-camera setup ,जो क़ैद करे sharp और crystal clear images।
48MP Sony IMX586 lens इतनी बारीकी से फोटो खींचता है कि हर फोटो आप सीधे सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं।
Distortion correction technology वाली 119-degree Ultra Wide-angle Lens के दम पर हर फोटो में depths of field स्पष्ट दिखता है।
Realme 5 Pro में है 4035 mAh बैटरी का दम और 20 W VOOC Flash charge technology, ताकि आप घंटों तक गेम खेल सकें।
Flash charge feature बस 30 मिनट में 55% तक बैटरी चार्ज करता है, जो कि इसी कीमत के बाकी फ़ोन में नहीं है।
16 cm or 6.3 inches mini drop display, आपको इस फ़ोन से घंटों बांधे रखेगा। Realme 5 Pro का screen और body ratio* 90.6% है, जिसकी वजह से यह minimalistic और bezel-free दिखता है। Realme 5 Pro में लेटेस्ट और पहले से बेहतर ColorOS 6 है, जिसकी वजह से यह इस्तेमाल करते समय मक्खन जैसा चलता है।
इसमें interactive user interface के साथ-साथ और भी कई ख़ूबियाँ हैं, जो इस फ़ोन को इस्तेमाल करने में लाजवाब बनाता है। इसका वाटरप्रूफ डिज़ाइन इसे पानी से बचाये रखता है। Upgraded क्रिस्टल डिज़ाइन वाला Realme 5 Pro असल पैसा-वसूल फ़ोन है, क्यूंकि वह दिखने में लक्ज़ुरियस है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
7. Oppo A9 2020

Specifications
पेश है एक ऐसा फ़ोन जो नामुमकिन को मुमकिन कर दे। यह शानदार 5 कैमरा वाला Oppo A9 फ़ोन।
Oppo A9 में है 48MP+8MP+2MP+2MP rear camera सेटअप ultra-wide-एंगल फ़ीचर और macro व depth के लिए 2 अतिरिक्त लेंस, ताकि हर तस्वीर में दिखे हर डिटेल।
जो बात Oppo A9 को बाकी फ़ोन से अलग बनाती है, वह है इसकी intelligent video stabilization technology।, इसमें internal gyroscope है, जिसकी वजह से चलते हुए भी वीडियो बनाते समय वीडियो हिलता नहीं है।
ऊपर से AI वाला 16 MP कैमरा, AI beautification टेक्नोलॉजी के सहयोग से फोटो में आपके स्किन टोन को और भी खूबसूरत बनाता है।
प्रीमियम डिज़ाइन वाले इस Oppo A9 में Qualcomm SM6125 Octa-core processor है, जिसकी स्पीड 2 GHz है।
इसका Adreno 610 GPU TFT-LCD 16.51 cm or 6.5-inch screen पर बिना रूकेे और अटके गेम खेलने देता है। इस फ़ोन का immersive experience इसके 1600*720-pixel resolution से और भी बेहतर हो जाता है, जो इसके interface features को और भी स्मूथ कर देता है।
और तो और, यह फ़ोन Dolby Atmos के superior quality audio speakers से लैस है, जो स्मार्टफ़ोन की दुनिया में अव्वल नंबर है और गेमिंग व स्ट्रीमिंग एक्सपेरिएंस को और भी रोमांचक बना देता है। Oppo A9 में Game Boost 2.0 है, जिसका Frame Boost और Touch Boost feature, आपके हर गेमिंग एक्सपीरियंस को यादगार बनाता है।
Oppo A9 ergonomic और slim design, better grip और pleasing appearance के दम पर एकदम पैसा वसूल फ़ोन है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
8. Realme X

Specifications
फ़ोन से अब सिर्फ़ बातें नहीं होंगी, क्यूंकि आ गया है Realme X, जो फ़ोन की दुनिया में एक नयी क्रान्ति ले आया है।
इस प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टफ़ोन में है, सबसे बेहतरीन फ़ीचर और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, जिससे user experience और भी बेहतर बन गया है।
Realme X में है विशाल 91.2% screen-to-body ratio, जो इसे सिनेमा देखने के लिए परफेक्ट बनाता है।
16.59 cm या 6.5 inches super AMOLED स्क्रीन गेमिंग और फिल्म देखने के लिए सबसे शानदार एक्सपीरियंस देता है।
Realme X का स्पेशल on-screen fingerprint स्कैनर, जो स्क्रीन के नीचे है, मार्किट में सभी को मात देने के लिए काफी है।
यह on-screen fingerprint scanner DSP acceleration का इस्तेमाल करता है, जो अनलॉक होने की रफ़्तार को 28.5% तक बढ़ा देता है। Realme X में AI-powered 16 MP pop-up front कैमरा है, जो दिल को छू जाने वाली तस्वीरें खींचता है। यह तेज़ी से मात्र 0.74 सेकंड में पॉप करता है, जो कि इस कीमत के फ़ोन्स में सबसे तेज़ है।
Realme X लैस है 3765 mAh बैटरी से, जो गेम खेलना बनाता है मस्ती से भरपूर। यह अपने लेटेस्ट VOOC flash charging 3.0 algorithm से फ़ोन को मात्र 45 मिनटों में 80% तक चार्ज कर देता। . गेमिंग के लिए बने इस फ़ोन में Hyper Boost 2.0 acceleration engine है, जो तेज़ रफ़्तार से चलता है और सही तापमान भी बरकरार रखता है।
Realme X में ColorOS 6 है और साथ में Breeno voice असिस्टेंट भी है। अगर आपको सुन्दर दिखने वाला प्रीमियम फ़ोन चाहिए तो Realme X एक अच्छी पसंद है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
9. Realme XT

Specifications
पेश है hyperbola glass और stunning curved design वाला Realme XT स्मार्टफ़ोन।
इस प्रीमियम Realme XT फ़ोन में है ultra-resolution primary lens वाला 64 MP AI quad-camera, ताकि आप खूबसूरत फोटो ले सकें।
इसका intelligent pixel binning technology आपको प्रोफेशनल जैसा दिखने वाला फोटो लेने में मदद करता है। यह सुविधा सिर्फ़ फ्लैगशिप फ़ोन में ही उपलब्ध है।
इसके सुपीरियर रियर कैमरे का साथ निभा रहा है 16 MP Sony IMX471 front camera, जिसमें built-in AI face beauty mode है।
इससे आपके द्वारा ली हुईं सेल्फीज़ इतनी अच्छी होती हैं कि आप उन्हें सीधे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं।
Realme XT में smart image stabilization टेक्नोलॉजी भी है, जिससे वीडियो बनाते वक़्त आसानी होती है।
Realme XT में है 16.3 cm or 6.4 inches FHD+ Super AMOLED display है, जिसमें गेम खेलने और मूवी देखने का अलग ही मज़ा है। बेहतरीन डिस्प्ले के साथ-साथ आपको मिलता है on-screen fingerprint scanner, जो पलक झपकते ही डिवाइस को अनलॉक कर देता है। Realme XT में 4000mAh बैटरी की शक्ति है, जो चलता ही जाता है। इसका Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर ज़बरदस्त है। इससे आप कई काम एक साथ कर सकते हैं।
Realme XT आता है VOOC flash charge 3.0, जो केवल 30 मिनट में 50% तक बैटरी को चार्ज कर देता है। Realme XT का स्मार्ट डिज़ाइन वाटर प्रूफ भी है, जिसकी वजह से internal hardware सुरक्षित रहता है। Realme XT में built-in Google Assistant support है, जो वही करेगा जो आप कहेंगे।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
10. Vivo Z1x

Specifications
अगर आपको फोटो खींचने का शौक है तो आपके लिए ही बना है Vivo Z1x, जिसमें है एक से बढ़कर एक photography eccentric features।
Vivo Z1x में है 16.20 cm or 6.3 inches super AMOLED halo display है,
जो गेमिंग के लिए बेहतरीन है। इसका 19:5:9 aspect ratio आपके गेमिंग और स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को अलग ही लेवल पर ले जाता है।
Vivo Z1x में AI-enabled triple camera setup है, जो Sony IMX582 sensors की जुगलबंदी के साथ देता है शानदार फोटो खींचने की आज़ादी। इसमें 120 डिग्री 1.8 aperture camera भी है,
जिससे आप ultra-wide-angle shots भी खींच सकते हैं। इसका front camera इसके स्लिक डिज़ाइन को कॉम्प्लीमेंट करता है।
इसके AI-enabled modes face beauty, HDR और stickers के साथ मिलकर आपके सेल्फी को और भी बेहतर बना देता है।
इस फ़ोन की जान है 2.3 GHz की रफ़्तार से दौड़ने वाला Qualcomm Snapdragon 712 AIE Processor, जो गेमिंग के लिए बेहतरीन है और Adreno 616 GPU, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग मुमकिन होता है।
Vivo Z1x में multi turbo mode है, जैसे कि Net Turbo, Center Turbo, AI Turbo and Cooling Turbo. इन सभी से network status, temperature, memory consumption और डिवाइस को optimum level पर बनाये रखने में मदद मिलती है।
इसका cooling technology फ़ोन के तापमान को high-end gaming session के दौरान भी स्थिर रखता है। Vivo Z1x में Google assistant support है, जो इस कीमत के बाकी फ़ोन में उपलब्ध नहीं है।
ख़ूबियाँ
कमियाँ
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. 18,000 के अंदर आने वाले किस फ़ोन का डिस्प्ले सबसे बड़ा है?
कई फ़ोन्स हैं जिनका डिस्प्ले बड़ा है और हाई रेजोल्युशन वाला है, लेकिन सबसे बड़ा डिस्प्ले Redmi Note 9 Pro का है। इसमें FHD+ LCD स्क्रीन वाला 16.97 cm or 6.7 inches का डिस्प्ले है। इसका aspect ratio 20:9 का है और pixel density 440 PPI है, जो आपको गेमिंग और फिल्म स्ट्रीमिंग के समय crystal clear viewing और immersive experience देता है। 2.5 D curved glasses इस फ़ोन को दिखने में शानदार बनाता है। 18,000 के अंदर आने वाले बेस्ट फ़ोन्स की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
2. 18, 000 के अंदर आने वाला बेस्ट गेमिंग फ़ोन कौन-सा है?
18,000 के अंदर गेमिंग के लिए बेस्ट फ़ोन है Vivo Z1x, जो कि 2.4 GHz से चलने वाले Qualcomm Snapdragon 712 AIE processor से लैस है। साथ में है भरोसेमंद Adreno 616 GPU जो high-end gaming sessions के समय ओवरऑल परफॉरमेंस को मेन्टेन करता है। आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए Vivo Z1x में multi turbo features हैं, जिससे temperature, consumption और network optimum level पर बना रहता है। इसके अलावा 50 Hz के refresh rate पर चलने वाला super AMOLED screen बिना रूके या अटके गेमिंग की सुविधा देता है। 18,000 के अंदर आने वाले बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
3. 18,000 के अंदर आने वाला कौन-सा फ़ोन दिखने में सबसे प्रीमियम है?
18,000 के अंदर सबसे ज़्यादा प्रीमियम दिखने वाला फ़ोन है Realme X। इसका सुपर स्लिक डिज़ाइन एक प्रीमियम फील देता है। इसके glass finish वाले बैक पर 'X' लिखा हुआ है। Notch-free display Realme X के प्रीमियम फील को और भी बढ़ाता है और rapid pop-up कैमरा इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। इतनी कम कीमत में on-screen fingerprint sensor जैसा फ़ीचर Realme X को एक प्रीमियम स्मार्टफोन वाला फील देता है। 18,000 के अंदर आने वाले बेस्ट प्रीमियम फ़ोन्स की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
4. 18,000 के अंदर आने वाला बेस्ट फ़ोन कौन-सा है?
18,000 के अंदर आने वाले फ़ोन्स में ज़बरदस्त स्पर्धा है। नयी टेक्नोलॉजी और बेस्ट फ़ीचर्स के दम पर किसी एक फ़ोन को चुनना बड़ा ही मुश्किल काम है। लेकिन, आजकल के ट्रेंड को देखकर लग रहा है कि 18,000 के अंदर आने वाले फ़ोन्स में Realme XT अपने प्रीमियम फ़ीचर्स और स्मार्ट डिज़ाइन के दम पर अव्वल नंबर पर है। Realme XT टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो हर स्मार्टफ़ोन यूजर की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम है। इसका प्रोसेसर हर काम को मुमकिन करता है और बेहतरीन डिस्प्ले में हर चीज़ साफ़-साफ़ दिखता है। 18,000 के अंदर आने वाले बेस्ट फ़ोन के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
5. 18,000 के अंदर आने वाले किस फ़ोन का कैमरा बेस्ट है?
18,000 के अंदर आने वाले सभी स्मार्टफ़ोन्स में सबसे अच्छा कैमरा Samsung Galaxy M31 का है। Samsung Galaxy M31 में 64 MP quad-camera setup है, जिसमें 8MP ultra-wide camera, 5MP depth और macro cameras हैं, जो हर चीज़ को बारीकी से कैप्चर करता है। इससे फोटो खींचने पर आप प्रोफेशनल जैसा महसूस करेंगे। ऊपर से 32 MP वाले front camera से आप प्रोफेशनल लुक वाले सेल्फीज़ ले सकते हैं। इस तरह देखा जाए तो Samsung Galaxy M31 में बेस्ट rear और front कैमरा है, जिससे आप अपनी ज़िन्दगी के अच्छे पलों को क़ैद कर सकते हैं। 18,000 के अंदर आने वाले बेस्ट कैमरा फ़ोन के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें।
0 comments