• Home
  • Blog
  • 20,000 के अंदर बेस्ट फ़न (2020)

20,000 के अंदर बेस्ट फ़न (2020)

Best Phone under 20000

0 comments

पढ़ें: English

Edited By Piyush kashyap, Reviewed By Gulshan

जहाँ तक स्मार्टफ़ोन की बात है तो बाज़ार में बहुत ऑप्शन उपलब्ध है। आपको अपने बजट, स्टाइल, कलर, फ़ीचर और यहाँ तक कि सिम की पसंद के मुताबिक कोई भी स्मार्टफ़ोन मिल सकता है।

कई कम्पनियाँ ये सारे ऑप्शन कॉम्पेटेटिव प्राइस में दे रही हैं। इसलिए एक अच्छे स्मार्टफ़ोन को ख़रीदने के लिए आपको ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

Motorola, Xiaomi, Samsung, Vivo सहित कई सारी स्मार्टफ़ोन कम्पनियां भी अब बाज़ार में ऐसे स्मार्टफ़ोन अच्छे बजट में दे रही हैं। तो अब बिना देर किये, चलिए 20,000 के अंदर हम कुछ बेस्ट स्मार्टफ़ोन देखते हैं!

mobile phone

20,000 के अंदर बेस्ट फ़न

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Motorola One Fusion+, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Motorola One Fusion+

Motorola One Fusion+

Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730G Processor
  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 GB, expandable up to 1 TB
  • Display: 16.51 cm (6.5 in) Full HD+ Display
  • Battery: 5000 mAh
  • Rear Camera: 64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP
  • Front Camera: 16 MP
  • In the Box: Handset, 18 W Turbo Power Charger, Protective Cover and Film, USB Type C Cable, SIM Tool, Guides

जहाँ तक स्मार्टफ़ोन की बात है तो Motorola सबसे रिलायबल ब्रांडों में से एक है।अगर आप 20,000 के अंदर स्मार्टफ़ोन ढूँढ रहे हैं तो Motorola One Fusion+ एक बहुत अच्छा फ़ोन है।

इसमें 16.51 cm (6.5 in) HDR10 certified Full HD+ display है।इसका aspect ratio 19:5:9 है इसमें आपको बहुत अच्छे रंग, enhanced brightness और अच्छा contrast मिलता है। 

यह नेट सर्फ करने के लिए, गेम्स खेलने के लिए और कई सारे app इस्तेमाल करने के लिए बहुत अच्छा है स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 pixels है।

फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 730G processor है, जो बहुत तेज़ है और फ़ोन के प्राइस के हिसाब से बहुत अच्छा है। 

आप बिना किसी रुकावट के गेम्स खेल सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और अच्छे से app चला सकते हैं। इसमें 6 GB RAM भी है।

इसमें 64 MP का कैमरा और Quad Pixel टेक्नोलॉजी है, जिसकी वजह से क्लियरिटी और कलर एक्यूरेसी के मामले में यह शानदार परफॉरमेंस देता है। Quad Pixel टेक्नोलॉजी के अन्य कैमरा 64 MP, 8 MP, 5 MP और 2 MP हैं। इसका फ्रंट कैमरा पॉप-अप कैमरा है जिसका रिजॉल्यूशन 16 MP है। अगर आपको रात में शानदार फोटो लेनी है तो आप नाईट विशन फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैटरी के मामले में इस फ़ोन में 5000 mAH की बैटरी है, जिसकी वजह से आप 15 घंटों तक नेट सर्फ कर सकते हैं, 81 घंटों तक अपने पसंदीदा गाने सुन सकते हैं, स्टैंडबाय में 23 दिन तक रह सकता है और आपको यह क्षमता देता है कि आप जो चाहें, जितनी देर चाहें उतनी देर तक वो कर सकते हैं। आप अपने फ़ोन को turbopower के साथ 11 मिनट में चार्ज कर सकते हैं और 15 घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें 128 GB की स्टोरेज है, जो 1 TB तक बढ़ाई जा सकती है। तो आप अपने पसंदीदा app, गाने और पिक्चर को अपनी स्टोरेज लिमिट भर जाने के डर के बिना डाउनलोड कर सकते हैं। Motorola One Fusion+ में आसान gestures भी हैं, जिनकी वजह से app और फंक्शनलिटीज़ लॉन्च करना बहुत आसान है। जैसे कि, अगर आपको कैमरा लॉन्च करना है तो आपको बस अपनी कलाई मोड़नी है। 

अगर आपको फ्लैशलाइट चालू करनी है तो आपको अपना फ़ोन नीचे की तरफ दो बार हिलाना है। आख़िरी में, इस फ़ोन की डिज़ाइन बहुत शानदार है, जो निश्चित रूप से आपको भीड़ से अलग करेगी। हाई-फाई स्पीकर टेक्नोलॉजी हाई-क्वालिटी बास की वजह से आपके पसंदीदा वीडियो गाने, टीवी शो व गेम्स की आवाज़ और साफ़ हो जाती है।

पक्ष

  • शानदार बैटरी लाइफ।
  • वाटर रेपेलेंट बॉडी।
  • शानदार कंट्रास्ट के साथ unblemished display।
  • शानदार फोटो क्वालिटी।
  • शानदार हार्डवेयर।

विपक्ष

  • NFC नहीं है। 
  • Ultrawide camera बहुत अच्छा नहीं है।
  • वीडियो capturing ठीक-ठाक है।

2. Redmi Note 9 Pro Max

Redmi Note 9 Pro Max

Specifications

  • Processor: 2.3 GHz Qualcomm Snapdragon 720G with 8 nm octa-core processor 
  • RAM: 6 GB
  • Storage: 64 GB, expandable up to 512 GB
  • Display: 16.9418 cm (6.67 in) FHD+ Dot Display
  • Battery: 5020 mAh
  • Rear Camera: 64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP
  • Front Camera: 32 MP In-Display
  • In the Box: Headset, USB Cable, SIM Eject Tool, Warranty Card, User Guide, 33 W Fast Charger, Screen Protector Pre-applied on the phone. 

Xiaomi और भी अच्छे प्राइस में बाज़ार में शानदार क्वालिटी के स्मार्टफ़ोन प्रदान कर रहा है, ख़ासतौर पर Redmi series को लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। Redmi Note 9 Pro Max भी इसमें से एक है।

 इस स्मार्टफ़ोन में बहुत सारे फ़ीचर्स हैं, जो ख़रीददारों को अपनी तरफ खींचते हैं। जो फ़ीचर सबसे अलग है, वह है Aura Balance Design। इस डिज़ाइन के साथ Redmi series ने एक नया प्रीमियम रास्ता चुना है। 

ख़ूबसूरत डिज़ाइन और Triple Corning Gorilla glass 5 के साथ Quad कैमरा सेटअप स्मार्टफ़ोन को शानदार फिनिश और डिज़ाइन देता है।

डिज़ाइन स्प्लैश-प्रूफ, नैनो-कोटेड भी है और किसी भी तरह के वाटर डैमेज से बचाने के लिए P2i से प्रोटेक्टेड भी है।

यह फ़ोन तीन रंगों में है- Aurora Blue, Interstellar Black और Glacier White में मिलता है। इस फ़ोन में 16.9 cm (6.67 in) FHD+ Dot Display के साथ in-display कैमरा आता है। इसमें 400 PPI के साथ 2400 X 1080 pixels का रिजॉल्यूशन है।

तेज़ और ज़्यादा आसान यूज़र एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें side-mounted fingerprint scanner है। ज़्यादा सही पोजीशन और रिलायबल कनेक्शन देने के लिए इसमें इंडिया का नेविगेशन सिस्टम, NavIC भी है।

आपको ज़्यादा स्पीड और एफिशिएंसी देने के लिए इस फ़ोन में 8 nm टेक्नोलॉजी के साथ 2.3 GHz Qualcomm Snapdragon 720G octa-core processor दिया गया है। यह गेमिंग और इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए शानदार है, जबकि इसका MIUI 11 सिस्टम कम पावर खपत को चालू करने के लिए बैटरी ऑप्टिमाइज करता है।

इसमें 6 GB RAM के साथ 64 GB और 128 GB इंटरनल स्टोरेज का दो वेरिएंट और 8 GB RAM के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज आता है, जिसे SD कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन में dual sim भी है और दोनों में 4G सिम चल सकता है।

फ़ोन में 5020 mAh की बैटरी है, जिसकी मदद से आप 14 घंटों तक गेम खेल सकते हैं। इतनी दमदार बैटरी के साथ आप फ़ोन को 20.5 दिनों तक स्टैंडबाई पर रख सकते हैं। गाने सुनते समय यह 210 घंटों तक चलेगा और VoLTE कॉलिंग के साथ 29 घंटों तक।

इस फ़ोन का दूसरा शानदार फीचर है, 1.6 µm 4 in 1 Super Pixel Technology के साथ 64 MP Wide Primary Camera, जिसकी वजह से आप नाईट मोड में फोटो खींच सकते हैं और अलग-अलग कैमरा मोड्स के साथ आपको प्रो कलर और प्रो वीडियो भी मिलते हैं।

मेन कैमरा के साथ इसमें 119 degrees 8 MP Ultra-Wide lens भी है, जो आपको शानदार view field देता है। 5 MP के Macro lens की वजह से आप ऐसी डिटेल पकड़ सकते हैं, जिसे अपनी आँखों से देखना संभव नहीं है। जहाँ तक portraits की बात है तो 2 MP Depth Sensor Al Portrait Lens आपको शानदार परिणाम देता है। 32 MP in-display front camera से आप शानदार सेल्फी खींचकर अपने सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं।

पक्ष

  • सुन्दर बॉडी।
  • बड़ी और ब्राइट स्क्रीन। 
  • शानदार बैटरी लाइफ।
  • शानदार परफॉरमेंस।
  • NFC.
  • फ़ोटो और वीडियो की बहुत अच्छी क्वालिटी।
  • नया android version.

विपक्ष

  • Uneven backlight

3. Realme X2

Realme X2

Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730 G
  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 GB
  • Display: 16.26 cm (6.4 in)
  • Battery: 4000 mAh
  • Rear Camera: 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
  • Front Camera: 32 MP 
  • In the Box: Headset, Adapter, USB Cable, SIM Card Tool, Information Booklet With Warranty, Quick Guide, Card, Screen Protection Film, Case.

स्मार्टफ़ोन की बजट श्रेणी में अब Realme एक प्रमुख प्रतियोगी के रूप में उभर कर सामने आया है। अगर आप 20,000 के अंदर स्मार्टफ़ोन ढूँढ रहे हैं तो Realme X2 एक शानदार ऑप्शन है।

इसमें Corning Gorilla Glass 5 के साथ 16.26 cm (6.4 in) का display size है, जो इसे प्रोटेक्शन देता है। स्क्रीन Super AMOLED Screen Texture है, जिसका रेजॉल्यूशन 2340 x 1080 pixels है। 

Qualcomm Snapdragon 730 G के साथ यह फ़ोन आपको अलग लेवल का गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।

औइसके processor में 8 nm technology है और Adreno 618 के साथ आपका गेमिंग परफॉरमेंस और ज्यादा बढ़ जाता है।

यह GPU परफॉरमेंस में 25% तक सुधार कर देता है। इस फ़ोन में 6 GB RAM है।

जहाँ तक स्टोरेज की बात है तो इसमें वह बहुत ज़्यादा है - 128 GB है। इसलिए आप बिना किसी चिंता के apps, गाने, फोटो, वीडियो और काफी कुछ डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें दूसरा शानदार फ़ीचर है, 30 W Flash Charge 4.0 का, जिसकी वजह से 30 मिनट में 65% बैटरी चार्ज हो जाती है। 

इस फ़ोन में 4000 mAh की बैटरी है, जिससे आपको हर समय अपना फ़ोन चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अगर आप लापरवाह हैं या अपने फ़ोन की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तो अब आप निश्चिंत हो सकते हैं, क्योंकि इसमें सिक्योरिटी प्रोटेक्शन और करंट वेरिफिकेशन के लिए पांच लेयर दिए गए हैं।

64 MP Al Quad Camera बहुत शानदार क्वालिटी का फ़ोटो देता है। यह किसी भी सेटिंग में बहुत सुन्दर फ़ोटो ले सकता है। यह 9216 x 6912 के अल्ट्रा-रिजॉल्यूशन के साथ फ़ोटो शूट करता है, जिसकी वजह से यह निश्चित होता है कि zoom in करने के बावजूद आपकी फ़ोटो में बहुत अच्छी क्लियरिटी हो। अगर आपको low light settings में अच्छी फ़ोटो चाहिए तो Super Nightscape 2 आपके लिए काम कर देगा। 

119 degrees ultra-wide lens आपको normal से 4 गुना ज्यादा कवरेज देगा। सिर्फ़ यही नहीं, इसमें macro फोटोग्राफी के लिए 4 cm का microlens भी है। इसमें किसी भी jerk और accidental movements का ध्यान रखने के लिए electronic image stabilisation के साथ शानदार सेल्फी लेने में आपकी मदद करने के लिए 32 MP का front camera है।

इस comprehensive camera टेक्नोलॉजी के साथ आप अपने अंदर के फोटोग्राफर को बाहर ला सकते हैं।

पक्ष

  • AMOLED screen
  • सबसे तेज़ in-display fingerprint sensor 
  • शानदार कैमरा।
  • लम्बी बैटरी लाइफ।
  • Fast 30 W flash charging।
  • अच्छे प्राइस में SoC।

विपक्ष

  • ultra-wide camera इतना अच्छा नहीं है।
  • nightscape mode अच्छा नहीं है।
  • ब्राइट सनलाइट कंडीशन के लिए इसमें maximum ब्राइटनेस थोड़ी कम है। 

4. Redmi K20

 Redmi K20

Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730 
  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 GB
  • Display: 16.23 cm (6.39 in)
  • Battery: 4000 mAh
  • Rear Camera: 48 MP + 13 MP + 8 MP
  • Front Camera: 20 MP 
  • In the Box: Handset, Power Adapter, Simple Protective Cover, USB C Type Cable, SIM Eject Tool, User Guide, and Warranty Card.

Redmi कैटलॉग के अंदर एक और शानदार फ़ोन है, जिसका नाम है Redmi K20। इसमें Qualcomm Snapdragon 730 processor है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Adreno 618 GPU है, जबकि RAM 6 GB है।

ये पावरहाउस आपके रोज़ की ज़रूरतों का ध्यान रखेगा, जैसे इंटरनेट, वीडियो, संगीत, गेमिंग और बहुत कुछ।

गेमिंग के लिए यह फ़ोन users को Game Turbo 2.0 देता है, जिसकी वजह से आपका गेमिंग एक्सपीरियंस और भी स्मूथ और सुखद बन जाता है। 

8-layer graphite stack cooling system सुनिश्चित करेगा कि आपका फ़ोन बिना किसी रुकावट के higher frame rates और peak performance एक्सपीरियंस दे।

जहाँ तक स्टोरेज की बात है तो फ़ोन में 128 GB की स्टोरेज कैपेसिटी है। आप बिना स्पेस की चिंता किये अपने पसंदीदा apps, गाने, फोटो , वीडियो और फाइल्स स्टोर कर सकते हैं।

फ़ोन में 16.23 cm (6.39 in) AMOLED display भी है। यह display निश्चित रूप से एक स्मार्टफ़ोन यूज़र के रूप में आपकी ज़रूरतों को पूरा करेगा, जिसमें गेम खेलना, नेट सर्फ करना, वीडियो देखना, apps इस्तेमाल करना आदि शामिल हैं। इसकी स्क्रीन Corning Gorilla Glass 5 द्वारा सुरक्षित है, जो फ़ोन को बहुत ज्यादा durable बनाता है।

48 MP Triple Al Rear Camera इस फ़ोन की पहचान है।इस कैमरे में 48 MP Sony IMX582 high-resolution sensor है। मेन कैमरे के साथ फ़ोन में 13 MP, 124.8 degrees wide-angle camera और 8 MP telephoto camera है, जो साथ मिलकर हर अच्छे पल को साफ़ और डिटेल में कैप्चर करता है। 960 fps HD slo-mo recording से यह सुनिश्चित होता है कि आप धीमी गति से सारी डिटेल का आनंद उठा सकें।

20 MP pop up front camera आपकी सेल्फी के लिए बहुत अच्छा है। इसमें 4000 mAh की बैटरी है, तो आपको कभी भी आपके फ़ोन के डिस्चार्ज होने की चिंता नहीं रहेगी। इससे भी अच्छी बात यह है कि इसमें 18 W fast charging का सपोर्ट है, इसलिए आपको फ़ोन चार्ज होने के लिए ज़्यादा देर इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। आप जब तक चाहें, तब तक अपना फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑडियो डिपार्टमेंट में इसमें Qualcomm WCD9340 audio chip है, जो 192 kHz/ 24-bit audio playback देता है। फ़ोन में 3.5 mm headphone jack भी है, जिससे आप अपने पसंदीदा गाने सुन सकते हैं।
L1 + L5 dual-frequency positioning के साथ Dual-Band GPS नेविगेशन एक्यूरेसी और स्पीड को सुधारता है। वहीं, 7th generation fingerprint sensor ये सुनिश्चित करेगा कि आपका फ़ोन सुरक्षित रहे।

पक्ष

  • शानदार AMOLED display।
  • सबसे अच्छा HDR10
  • Snapdragon 730 सबसे अच्छा परफॉरमेंस देता है।
  • आकर्षक डिज़ाइन ।
  • दिन और रात में शानदार फोटोग्राफ के लिए All-rounder camera
  • शानदार सेल्फी कैमरा ।

विपक्ष

  • low-light photos क्वालिटी और बेहतर हो सकती है। 

5. Poco X2

Poco X2

Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730G 
  • RAM: 6/8 GB
  • Storage: 64/128 GB
  • Display: 16.94 cm (6.67 in)
  • Battery: 4500 mAh
  • Rear Camera: 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
  • Front Camera: 20 MP + 2 MP 
  • In the Box: Handset, Fast Charger, USB Cable, SIM Eject Tool, User Guide, Warranty Guide.

20,000 की कैटेगरी के अंदर Poco X2 दूसरा शानदार स्मार्टफ़ोन है, जो बहुत अच्छे और उभरते हुए ब्रांड का है।

इस फ़ोन में FHD+ in cell RD Display technology के साथ HDR 10 Display है। इसका स्क्रीन साइज़ 16.94 cm (6.67 in) है, जो गेम खेलने, वीडियो देखने, तस्वीरें लेने जैसी आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए काफी है। 

395 PPI के साथ इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 है। इसकी स्क्रीन Corning Gorilla Glass 5 से सुरक्षित है, जो आपके फ़ोन को उचित सुरक्षा देगा।

इसमें Extreme Refresh Rate के साथ RealityFlow 120 Hz Display है।

यह टेक्नोलॉजी स्क्रीन को ज्यादा फ्रेम्स देगी, जो देखने के एक्सपीरियंस को और अच्छा बना देगा और आपको इसकी आदत लग जाएगी।

Qualcomm Snapdragon 730 G processor की वजह से फ़ोन बहुत फ़ास्ट है। इसके साथ Adreno 618 GPU है, जो गेमिंग और apps के लिए ग्राफ़िक परफॉरमेंस सुधार देता है। Liquid Cooling System ये सुनिश्चित करेगा कि गेम खेलते समय ज़्यादा इस्तेमाल होने पर भी आपका फ़ोन ठंडा रहे।

फ़ोन के अंदर 4500 mAh की बैटरी ये सुनिश्चित करेगी कि आपको आपके फ़ोन के डिस्चार्ज होने की चिंता ना करनी पड़े और बिना किसी चिंता के आप apps इस्तेमाल कर सकें, वीडियो देख सकें, नेट सर्फ कर सकें और गेम्स खेल सकें।

सिर्फ़ यही नहीं, बल्कि फ़ोन 27 W fast charging भी सपोर्ट करता है, जिससे कि आप इसे चार्ज करने के लिए इंतज़ार करने के बजाय अपने Poco X2 का आनंद ज़्यादा समय तक उठा सकें।

फ़ोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, 8 GB + 256 GB, 6 GB + 128 GB और 6 GB + 64 GB। इसलिए, फ़ोन 6 GB और 8 GB RAM में उपलब्ध है। एक शानदार RAM यह सुनिश्चित करेगा कि आपका फ़ोन बेस्ट परफॉरमेंस दे। इतनी सारी स्टोरेज की वजह से आपको स्टोरेज स्पेस भर जाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और आप बिना किसी चिंता के अपना मनपसंद काम कर सकेंगे। फ़ोन में dual SIM भी है और दोनों में 4G कैपेसिटी है।

इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है इसकी कैमरा टेक्नोलॉजी। इसमें Quad Camera Array है। मेन कैमरा 64 MP Sony IMX686 Sensor है। यह high-quality len किसी भी सेटिंग में बेस्ट परफॉरमेंस देगा। यह एक नया और बेहतर कैमरा सेंसर है, जो सुनिश्चित करेगा कि आपकी रोज़ की फ़ोटो भी बहुत सुन्दर दिखे।

मेन कैमरे के साथ इसमें 8 MP 120 degrees wide-angle lens है, जो आपको बहुत अच्छी view field देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी कोना ना छूटे। 2 MP microsensor यह सुनिश्चित करेगा कि आप छोटी से छोटी डिटेल भी कैप्चर कर लें।

यह कैमरा अपने user को RAW फ़ोटो भी लेने देता है, जिससे कि वह काफी ज़्यादा जानकारी के साथ फ़ोटो खींच सके। 20 MP + 2 MP front in-display camera सेल्फी लेने के लिए बहुत अच्छा है। इन सब फ़ीचर्स के साथ Poco X2 एक शानदार ऑप्शन है।

पक्ष

  • इसका 120 Hz display बहुत अच्छा है।
  • आकर्षित करने वाली डिज़ाइन है। 
  • कैमरा काफी अच्छा है।
  • Dual front कैमरा।

विपक्ष

  • chipset डिस्प्ले का फुल पोटेंशियल लिमिट कर सकता है।

6. Realme 6 Pro

Realme 6 Pro

Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 720G 
  • RAM: 6/8 GB
  • Storage: 64/128 GB
  • Display: 16.6 cm (6.6 in)
  • Battery: 4300 mAh
  • Rear Camera: 64 MP + 8 MP + 12 MP + 2 MP
  • Front Camera: 16 MP + 8 MP
  • In the Box: Headset, 30 W Flash Charger, USB Type C Cable, Protection Case, SIM Eject Tool, User Guide With Warranty Card. 

Realme भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में एक टॉप-प्लेयर के रूप में उभरा है। इसमें स्मूथ 90 Hz display है, जो अलग-अलग कामों जैसे कि गेमिंग, इंटरनेट, apps आदि के लिए फ़ोन के इस्तेमाल के एक्सपीरियंस को और स्मूथ और एडिक्टिव बना देगा। 

यह एक सेकंड में 90 फ्रेम्स बनाता है और अपने प्रतियोगियों के मुकाबले इसका refresh rate 50% ज़्यादा है। यह rich visual experience देने की गारंटी देता है।

इसमें 90.6% स्क्रीन और बॉडी के ratio के साथ 16.6 cm (6.6 in) का display है। display FHD+ technology का है।

इसमें 2400 x 1080 का रेजॉल्यूशन है। इसकी स्क्रीन industry-standard Corning Gorilla Glass 5 से सुरक्षित है।

यह पहला स्मार्टफ़ोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 720 G processor है।

यह processor 8 nm process से बना है, जो इसे बहुत तेज़ और कुशल बनाता है। इसमें 2.3 GHz की maximum speed के साथ Kyro 465 CPU भी है। Adreno 618 GPU ग्राफ़िक्स का बहुत अच्छे से ध्यान रखता है। इसलिए आपको efficient speed में apps, वीडियो, इंटरनेट और काफी कुछ के साथ-साथ गेमिंग एक्सपीरियंस भी बहुत स्मूथ मिलता है।

इसमें 6 GB/ 8 GB RAM और 64 GB/ 128 GB की स्टोरेज भी है। इसलिए आपको अपनी स्टोरेज स्पेस ख़त्म करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और बिना किसी चिंता के आप कुछ भी डाउनलोड और स्टोर कर सकते हैं।

फ़ोन में दमदार 4300 mAh की बैटरी है, जिसकी वजह से आपको कभी भी आपकी बैटरी लाइफ ख़त्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। चीज़ों को और बेहतर बनाने के लिए आपको 30 W Flash Charge भी मिलता है, जो आपके फ़ोन को एक घंटे में पूरा चार्ज कर देता है।

फ़ोन फोटोग्राफी में भी शानदार है। इसमें सेल्फी के लिए 16 MP front camera और 105 degrees ultra-wide-angle lens है। इसके साथ इसमें Al Quad Camera technology भी है। जहाँ तक फोटोग्राफी की बात है तो इसका rear camera 64 MP का है, जिसकी वजह से फोटो की क्वालिटी शानदार हो जाती है। इसके साथ इसमें 8 MP Ultra Wide-Angle lens भी है, जिसकी वजह से wide view field मिलता है। 

12 MP telephoto lens से शानदार zooming ऑप्शन मिलता है और उससे आपकी फोटोग्राफी और अच्छी हो जाती है। Quad technology में 2 MP Macro lens भी है सेल्फी के लिए इसका 16 MP front camera और 8 MP Ultra Wide-Angle camera शानदार है। फ़ोन में SOLOOP App भी है, जिससे आप वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करके प्रोफेशनल जैसी शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।

Super Nightscape 3.0 mode से आप कम रोशनी में RAW फ़ोटो ले सकते हैं।Realme 6 Pro में एक नया tripod mode भी है, जिससे आप long exposure के साथ शानदार फ़ोटो ले सकते हैं, जिससे बहुत अच्छी डिटेल कैप्चर होती है।

पक्ष

  • अच्छी डिज़ाइन।
  • high refresh rate के साथ display।
  • शानदार बैटरी लाइफ।
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • स्मूथ और फ़ीचर से भरा सॉफ्टवेयर।
  • शानदार कैमरा।

विपक्ष

  • थोड़ा dim display।
  • 4K वीडियो शूट करने के लिए कोई image stabilisation नहीं है। 

7. Samsung Galaxy M40

Samsung Galaxy M40

Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 675
  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 GB
  • Display: 16 cm (6.3 in)
  • Battery: 3500 mAh
  • Rear Camera: 32 MP + 8 MP + 5 MP
  • Front Camera: 16 MP 
  • In the Box: Handset, Travel Adaptor, USB Cable, Type C Earphones, SIM Eject Pin, User Manual, Warranty Card.

Samsung ने स्मार्टफ़ोन बाज़ार में एक बार फिर अपनी जगह बना ली है। Samsung Galaxy M40 ने सारे flagship फ़ीचर के साथ अपने आपको एक बजट फ़ोन के रूप में स्थापित किया है।

फ़ोन में 16 cm (6.3 in) FHD+ Infinity O display है। डिस्प्ले बेज़ेल लेस जितना अच्छा है, जिसकी वजह से आपको नया viewing एक्सपीरियंस मिलेगा। 

इसमें 16 M कलर सपोर्ट के साथ 2340 x 1080 का रेजॉल्यूशन है। फ़ोन में stylish dual-tone finish के साथ 7.9 mm की sleek body है।

स्पीड के मामले में यह फ़ोन बीस्ट है, जिसमें Octa-core technology के साथ Qualcomm Snapdragon 675 का main processor और Qualcomm Adreno 612 का GPU दिया गया है।

फ़ोन में 6 GB RAM भी है। इन सारे ख़ास फ़ीचर से यह सुनिश्चित होगा कि फ़ोन में आप जो काम चाहें, उसे आसानी से करें। आप आसानी से apps इस्तेमाल कर सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं और नेट सर्फ कर सकते हैं।

इसमें 128 GB की स्टोरेज है, जो 512 GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसलिए आपको अपनी स्टोरेज स्पेस ख़त्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। फ़ोन में 3500 mAh की बैटरी है, इसलिए आपको हर समय फ़ोन चार्ज करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

आप i-Fi और LTE, दोनों के साथ 14 घंटों तक इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं, वीडियो 12 घंटों तक चला सकते हैं, ऑडियो 49 घंटों तक प्ले कर सकते हैं और 29 घंटों तक फ़ोन पर बात कर सकते हैं। सिर्फ़ यही नहीं, फ़ोन 15 W USB Type C fast charger के साथ आता है, जो आपके फ़ोन को जल्दी चार्ज कर देगा।

इसमें Dual Nano SIM Compatibility है। दोनों SIM कार्ड स्लॉट 4G सपोर्ट करते हैं| फ़ोन में triple camera technology का फ़ीचर है। इसमें 32 MP Primary Rear Camera है। मेन कैमरे के साथ इसमें 8 MP 123 degree Ultra Wide-Angle lens और 5 MP Live Focus lens है। इन शानदार कैमरों के साथ आप आसानी से शानदार क्वालिटी की फ़ोटो ले सकते हैं और अपनी यादों को सँजो सकते हैं।

आप 16 MP front camera से अपने सोशल मीडिया के अगले पोस्ट के लिए शानदार सेल्फी भी ले सकते हैं। यह 4K रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। screen sound technology आपके फ़ोन में स्पीकर जैसी आवाज़ देगा। आप ज़रूर इस शानदार ऑडियो का आनंद लेंगे। वहीं, Fast Face unlock और Fingerprint scanner आपकी फ़ोन को सुरक्षा देगा।

पक्ष

  • स्मूथ परफॉरमेंस।
  • ultra-wide-angle कैमरा शानदार है।

विपक्ष

  • इसमें ऑडियो जैक नहीं है।
  • इसकी बैटरी लाइफ इतनी अच्छी नहीं है।
  • इसमें TPU case नहीं है।

8. Samsung Galaxy M31

Samsung Galaxy M31

Specifications

  • Processor: Exynos 9611 Octa-Core Processor
  • RAM: 6 GB/ 8 GB
  • Storage: 64 GB/ 128 GB
  • Display: 16.21 cm (6.4 in)
  • Battery: 6000 mAh
  • Rear Camera: 64 MP + 8 MP + 5 MP + 5 MP
  • Front Camera: 32 MP 
  • In the Box: Handset, Adapter, USB Cable, SIM Ejection Pin, User Manual. 

Samsung कलेक्शन में दूसरा शानदार स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy M31 है।न की  8.9 mm चौड़ाई और वजन सिर्फ़ 191 grams है। 

फ़ोन में FHD+ Resolution के साथ 16.21 cm (6.4 in) Super AMOLED Infinity U Cut Display भी है। इसमें 404 के PPI और 16 M कलर सपोर्ट के साथ 2340 x 1080 का रेजॉल्यूशन है।

आप एक स्मार्टफ़ोन में जो चाहते हैं, वो सब कुछ आपको इसमें मिलेगा। चाहे  गेम्स खेलना हो, apps इस्तेमाल करना हो, इंटरनेट सर्फ करना हो या वीडियो देखना हो आप इसका बेझिझक आनंद उठा सकते हैं।  

इसका डिस्प्ले वाइब्रेंट है, जो निश्चित रूप से आपके स्मार्टफ़ोन के एक्सपीरियंस को आसान बना देगा। इसमें दमदार 2.3G Hz + 1.7 GHz Exynos 9611 Octa-Core Processor है, जो बहुत तेज़ और स्मूथ है। 

इसके साथ इसमें 6 GB और 8 GB RAM का दो वेरिएंट भी है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट-  64 GB और 128 GB में आता है। इसकी मेमोरी 512 GB तक बढ़ाई जा सकती है, जिसका मतलब है कि अगर आपकी मेन स्टोरेज स्पेस भर भी जाए तो भी आपको बैकअप के लिए अधिक स्टोरेज  मिल जाएगी।

फ़ोन में 6000 mAh की बहुत बड़ी बैटरी है, जिसका मतलब है कि आप अपना फ़ोन पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर भी बैटरी बची रहेगी।  बात इससे भी बेहतर है वह  ये है कि इस फ़ोन में 15 W Type C fast charging है। अब आप फ़ोन को चार्जिंग में रखने के बज़ाय  इसका इस्तेमाल करने में ज़्यादा  समय बिता सकते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए यह फ़ोन शानदार है। इसमें  64 MP Quad Camera है, जिससे बहुत सुन्दर फ़ोटो आती है। इसके साथ इसमें 123 degree view field के साथ 8 MP Ultra Wide-Angle Camera है, जिसकी वजह से आप बेहतरीन फोटो को कैप्चर कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ शानदार शॉट लेने के लिए इसमें 5 MP depth का field कैमरा है और क्लोज-अप और छोटी चीज़ों की शानदार फ़ोटो लेने के लिए 5 MP Macro Lens भी है। slo-mo वीडियो  और सेल्फी के लिए 32 MP Front Camera शानदार है।

पक्ष

  • शानदार क्वालिटी का डिस्प्ले।
  • शानदार बैटरी।
  • बहुत सारी स्टोरेज।
  • SIM कार्ड के लिए अलग स्लॉट।
  • शानदार बैटरी।
  • HD streaming सपोर्ट।
  • Fast fingerprint sensor

विपक्ष

  • High-end गेमिंग इतना अच्छा नहीं है।
  • फ़ास्ट चार्जिंग इतनी अच्छी नहीं है।

9. Poco F1

Poco F1

Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 845
  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 GB, expandable up to 256 GB
  • Display: 15.6762 cm (6.18 in)
  • Battery: 4000 mAh
  • Rear Camera: 12 MP + 5 MP
  • Front Camera: 20 MP 
  • In the Box: Handset, Warranty Card, Adapter, SIM Ejection Tool, User Manual, Phone Case. 

Xiaomi का Poco हैंडसेट बाज़ार में बेस्ट बजट स्मार्टफ़ोन में से एक है और Poco F1 इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। 

इस फ़ोन में HD IPS display है। डिस्प्ले का साइज़ 15.6792 cm (6.18 in) है और 403 PPI के साथ इसका रेेजॉल्यूशन  2246 x 1080 है। 

इस फ़ोन में 6 GB RAM के साथ Qualcomm Snapdragon 845 processor है, इसका मतलब है कि यह फ़ोन अलग-अलग चीज़ों के लिए अच्छी स्पीड और परफॉरमेंस देगा। वहीं, इसकी मेमोरी 128 GB तक बढ़ सकती है। फ़ोन dual sim और 4G भी सपोर्ट करता है। 

आपको 4000 mAh की बैटरी के साथ अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी। अब आप अपने फ़ोन के डिस्चार्ज होने की चिंता किये बिना अपने फ़ोन के फ़ीचर्स को एन्जॉय कर सकते हैं। 

इस फ़ोन में 12 MP + 5 MP Al Dual Rear Camera और 20 MP Front Camera है। इससे आप अच्छी फ़ोटो और सेल्फी खींच सकते हैं।

पक्ष

  • हाई-क्वालिटी बिल्ड।
  • छोटे बेज़ेल और शानदार कंट्रास्ट के साथ बहुत अच्छा डिस्प्ले।
  • Snapdragon 845 processor के साथ अच्छा cooling system।
  • स्टीरियो स्पीकर द्वारा शानदार ऑडियो।
  • Long-lasting बैटरी लाइफ।
  • ear और front, दोनों कैमरे से शानदार फ़ोटो।

विपक्ष

  • यह waterproof नहीं है।
  • कम लाइट में फोटोग्राफी इतनी अच्छी नहीं है।
  • 4K वीडियो के लिए EIS नहीं है।
  • NFC नहीं है।

10. Vivo Z1 Pro

Vivo Z1 Pro

Specifications

  • Processor: Qualcomm Snapdragon 712
  • RAM: 4 GB/ 6 GB
  • Storage: 64 GB/ 128 GB
  • Display: 16.59 cm (6.53 in)
  • Battery: 5000 mAh
  • Rear Camera: 16 MP + 8 MP + 2 MP
  • Front Camera: 32 MP 
  • In the Box: Handset, Adapter, Micro-USB to USB Cable, User Guide, SIM Ejection Tool, Protection Film, Protection Case, Earphone. 

Vivo भारत का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाले स्मार्टफ़ोन ब्रांड में से एक बन चुका है। Vivo ने कई शानदार स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं, जिसने बाज़ार में हलचल मचा दी है।

Vivo Z1 Pro इनमें से एक है। इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 712 Chip है, जो भारत में मिलने वाला पहला फ़ोन है जिसमें यह चिपसेट मिलता है।

इस फ़ोन में 2340 x 1080 रेजॉल्यूशन के साथ 16.59 cm (6.53 inch)display है।

इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी है, जिसकी वजह से आप चार्ज ख़त्म होने की चिंता किये बिना जब तक चाहेें तब तक अपना फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ग्राफ़िक्स का ध्यान रखने के लिए Adreno 616 GPU भी है।

फ़ोन में 4 GB RAM है, जो अच्छा काम करता है। इसमें 64 GB की स्टोरेज है, जिससे आपको बहुत कुछ डाउनलोड और स्टोर करने के लिए काफी स्पेस मिल जाएगी।

यह फ़ोन 18 W fast चार्जिंग के साथ आता है जिससे आप फ़ोन जल्दी चार्ज कर सकते हैं। फ़ोन तीन वेरिएंट - 64 GB storage के साथ 4 GB RAM, 64 GB storage के साथ 6 GB RAM और 128 GB storage के साथ 6 GB RAM में आता है।

यह दो रंगों - Sonic Blue and Sonic Black में आता है। यह फ़ोन 16 MP Rear camera के साथ शानदार फ़ोटो देता है, जिसमें 8 MP Ultra Wide-angle Camera और 2 MP Depth Camera का अलग से दिया हुआ है। इसका front camera 32 MP का है।

पक्ष

  • ओवरऑल परफॉरमेंस शानदार है।
  • Long-lasting बैटरी।
  • अच्छा कैमरा।
  • शानदार बजट फ़ोन।

विपक्ष

  • इस फ़ोन का वजन थोड़ा अधिक है|

आप जो स्मार्टफ़ोन ख़रीदना चाहते हैं, वह आपकी पसंद है। आपको बस एक सही फैसला लेना होगा। बाज़ार में बहुत ऑप्शन हैं, तो घबराइये मत बाज़ार जाइए और अपना अगला फ़ोन खरीदिये! 

सामान्य प्रश्न

1. साल 2020 में 20,000 के अंदर सबसे अच्छा फ़ोन कौन-सा है?

2020 में 20,000 से कम क़ीमत के फ़ोन ख़रीदने के कई शानदार ऑप्शन हैं। कई ब्रांड ने बजट स्मार्टफ़ोन निकाले हैं, जिनमें flagship model के फ़ीचर और फंक्शन हैं। इनमें कुछ शानदार ऑप्शन Samsung Galaxy M31, Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max, Realme 6 Pro, Poco F1, Vivo Z1 Pro, Poco X2, Redmi K2, Motorola One Fusion+ हैं। इस फ़ोन में Quad Camera technology, 5000 mAh + battery life, fast charging ऑप्शन, बहुत सारी स्टोरेज, Corning Gorilla Glass, fingerprint sensor जैसे कई शानदार फ़ीचर दिए गए हैं।

2. 20,000 के अंदर कौन-से फ़ोन में सबसे ज़्यादा स्टोरेज कैपेसिटी है?

20,000 तक में कई ऐसे फ़ोन हैं, जिनमें शानदार स्टोरेज कैपेसिटी है। Poco F1, Poco X2, Realme X2 में 256 GB की maximum स्टोरेज कैपेसिटी है। स्पेस के मामले में इतनी स्टोरेज आपकी सारी चिंता को दूर रखेगा।

3. कौन-से ब्रांड के फ़ोन की बैटरी लाइफ सबसे ज्यादा है?

20,000 के अंदर Samsung Galaxy M31 एक ऐसा फ़ोन है, जिसकी बैटरी लाइफ सबसे ज़्यादा है। इसमें 6000 mAh की बैटरी है। इस फ़ोन के साथ आपको बैटरी ख़त्म होने की चिंता नहीं होगी। आप बिना फ़ोन चार्ज किये पूरा दिन अपना फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ़ यही नहीं, फ़ोन में फ़ास्ट-चार्जिंग ऑप्शन भी मौज़ूद है।

4. 20,000 के अंदर कौन-से फ़ोन में सबसे अच्छा कैमरा है?

अभी बाज़ार में कई बेहतरीन कैमरा फ़ोन उपलब्ध हैं। ज़्यादातर फ़ोन अब Quad Al Array camera technology के साथ आते हैं, जिनमें मेन कैमरा और बाकी फंक्शन को पूरा करने के लिए अन्य तीन कैमरे हैं। फ़ोन इन फ़ीचर को कैसे इस्तेमाल करते हैं, वास्तव में वह भी मायने रखता है।

5. मुझे Android लेना चाहिए या iPhone?

Apple दिन पर दिन महंगा होता जा रहा है और Android में कई बजट फ़ोन मौजूद हैं, इसलिए अभी Android ख़रीदना बेहतर है, लेकिन पसंद आपकी है।

20,000 के अंदर बेस्ट फ़न

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>