Best phone under 25000

Best Phone Under 25000

0 comments

पढ़ें: English

Edited By Piyush Kashyap, Reviewed By Shashank

अगर हम इस युग के सबसे महत्त्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बात करें तो वह मोबाइल फ़ोन , ही है। पिछले दो दशकों में हमने देखा है कि मोबाइल फ़ोन के ना सिर्फ़ लुक में बल्कि इसमें मिलने वाले फ़ीचर्स में भी ज़बरदस्त बदलाव आया है।

पहले-पहले जब मोबाइल फ़ोन आया था तो यह बड़ा हुआ करता था और उसमें बैटरी-पावर कम हुआ करता था, जिसके चलते उसे नियमित रूप से चार्ज करने की ज़रूरत होती थी।

इन मोबाइल फोनों की एकमात्र विशेषता यह थी कि इसका उपयोग किसी से बात करने के लिए वायरलेस तरीके से और बिना लैंडलाइन की ज़रूरत के ही किया जा सकता था।

हालांकि, यह जान लेना भी महत्वपूर्ण है कि जब मोबाइल फ़ोन आया था, तब इससे कॉल करना आज की तुलना में काफी महंगा हुआ करता था। आज मोबाइल फ़ोन्स वाकई में ‘स्मार्ट’ हो गये हैं – वो बिलकुल मिनी कंप्यूटर ही बन गये हैं और समय के साथ आपकी हथेली पर आ गये हैं। 

अब मोबाइल की बैटरी लाइफ लंबी हो गयी है और कई मोबाइल में तो यह दो दिनों तक चल जाती है। मोबाइल का उपयोग अब इंटरनेट ब्राउज़ करने, गेम खेलने और यहां तक कि बैंकिंग और लेन-देन के लिए भी किया जा सकता है।

अब हर चीज के लिए एक एप है और हर काम कंप्यूटर का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है और इस तरह के बहुत सारे फंक्शन अब स्मार्टफ़ोन पर भी अवेलेबल हैं। 

25000 से कम प्राइस में बेहतरीन फ़ोन

कौन-सा स्मार्टफ़ोन खरीदना है, यह डिसाइड करते समय कई फैक्टर्स पर ध्यान दिया जाता है। मोबाइल के फ़ीचर्स और कैपाबिलिटी ज़रूरी फैक्टर है, जिसे प्राय: सभी बायर्स देखते हैं। एक और महत्त्वपूर्ण फैक्टर जो किसी भी कंज्यूमर एप्लायंस को खरीदते समय हमेशा देखा जाता है, वह है उसकी क़ीमत ।

भारत के बाज़ारों में मोबाइल फ़ोन हर प्रकार की कीमत में मिलता हैं। फ़ीचर फ़ोन एक हज़ार से कम क़ीमत में उपलब्ध हैं, जिसमें कि GPRS भी इनेबल हो सकता है। हालांकि, 4G फ़ोन के लिए बहुत अधिक क़ीमत चुकानी पड़ती है। कई कंज्यूमर अक्सर बजट रेंज में स्मार्टफ़ोन ख़रीदना पसंद करते हैं, जो आमतौर पर 25,000 के अंदर मिल जाता है।

25,000  से कम क़ीमत में सारे फ़ीचर्स वाले स्मार्टफ़ोन, कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों में अवेलेबल हैं। हर साल भारत में इस रेंज के मोबाइल फ़ोन बड़ी मात्रा में बिकते हैं। इसलिए इस प्राइस-रेंज के मोबाइल फ़ोन बहुत महत्वपूर्ण प्रोडक्ट हैं।

आगे आपके लिए 25,000 से कम क़ीमत में आने वाले 10 बेस्ट स्मार्टफ़ोन की लिस्ट दी गयी है। 

25000 से कम प्राइस में बेहतरीन फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Realme X3 का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Realme X3  

Realme X3

Specifications

  • Display Size: 6.60 in 
  • Display Type: Full HD+ In-cell LCD Display
  • Operating System: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855+
  • Internal Storage: 128 GB
  • RAM: 6GB
  • Primary Camera: 64MP + 12MP + 8MP + 2MP
  • Battery: 4200 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Realme की नयी पेशकश Realme X3 को जून 2020 के अंत में रिलीज़ किया गया था और इसकी की कीमत सीमा 25,000  से कम है। Realme X3 का डिस्प्लेे साइज 6.6 इंच व आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह इस रेंज में उपलब्ध सबसे ज़बर्दस्त फ़ोन में से एक है। 

स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 px है, जो फुल HD+ है। इसका डिस्प्ले इन-सेल LCD है। फ़ोन में 128 GB का इंटरनल स्टोरेज और 6 GB का RAM है, जिससे यह सभी प्रकार के एप्लीकेशन और फंक्शनलिटी के लिए पूरी तरह से उपयोगी है।

Realme X3 में इस रेंज के किसी भी फ़ोन से ज़्यादा पावरफुल कैमरे हैं, जिनमें 64 MP क्वाड-लेंस प्राइमरी कैमरा और 16 MP सेकेंडरी या सेल्फी कैमरा है।

यह फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग के लिए भी बेमिसाल है। इसका कैमरा कम्पलीट HD वीडियो रिकॉर्डिंग देता है, जिसमें 60fps पर 4K, 60 fps पर 1080p और 60fps पर 720p के साथ-साथ ट्रेडिशनल 30 fps रिकॉर्डिंग कैपासिटी भी है।

एक आधुनिक फ़ोन होने के नाते Realme X3 पारंपरिक 3G और 2G विकल्पों के साथ-साथ पूर्ण 4G कनेक्टिविटी भी देता है। इसमें VoLTE पर स्विच करने का ऑप्शन भी दिया गया है। फ़ोन में नया टाइप-सी ऑडियो जैक है, जो वायर्ड हेडफ़ोन पर बेहतर ऑडियो क्वालिटी देता है, साथ ही वायरलेस हेडफ़ोन के लिए शानदार ऑडियो क्वालिटी देने वाला ब्लूटूथ v5.0 भी है। यह फ़ोन ड्यूअल सिम इनेबल है और दो GSM नैनो-सिम कार्ड से कम्पेटिबल है। Realme X3 के साथ 4200 mAh कैपासिटी की बैटरी दी गयी है, जो कि दिन भर चलने के लिए काफ़ी है।

जब हाई परफॉरमेंस देने वाले डिवाइस की बात की जाती है तो कई मोबाइल Realme X3 के आस-पास भी नहीं ठहरते हैं। गेमिंग या वीडियो देखने से लेकर ट्रेक पर अपने पसंदीदा लैंडस्केप की फोटो खींचने तक, इससे बेहतर कोई मोबाइल हो ही नहीं सकता! जब अच्छी रौशनी हो तब भी और जब कम रौशनी हो तब भी इसका कैमरा बेहतरीन इमेज देता है। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग भी है। 

अब, आप यह समझ लीजिये कि यह मोबाइल एक बेस्ट प्रोडक्ट है, जो आपको इस प्राइस में मिलता है। अगर हम मोबाइल की दुनिया के बारे में बात करें तो यह फ़ोन ऑल-राउंडरों का ऑल-राउंडर है। लंबे समय तक बेहतरीन परफॉरमेंस देने के मामले में कोई फ़ोन इसके आसपास भी नहीं है।

पक्ष

  • स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर बेहतरीन कैपबिलिटी देता है, ख़ासकर तब जब बात ज़्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाले एप्लीकेशन और फंक्शन की हो।
  • कैमरा इस फ़ोन के मुख्य USP में से एक है, जिसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा और 16 MP का सेकेंडरी कैमरा है, जो इसे हाई क्वालिटी की रिकॉर्डिंग के काबिल बनाता है।
  • पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, इमेज की क्वालिटी को बेहतरीन बना देता है, जिससे वे SLR क्वालिटी की तरह हो जाते हैं।
  • स्क्रीन के 120 Hz रिफ्रेश रेट से फ़ोन आसानी से और बिना किसी ख़ास लैग के इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इस फ़ोन को 30W पर चार्ज किया जा सकता है, इस कैपासिटी के साथ इसे पूरा चार्ज करने के लिए सिर्फ़ कुछ घंटों की ज़रूरत होती है।

विपक्ष

  • फ़ोन की स्क्रीन का परफॉरमेंस थोड़ा कम अच्छा है और हाईएस्ट ब्राइटनेस भी बहुत कम है।
  • टाइप-सी ऑडियो जैक हाई ऑडियो क्वालिटी देता है, लेकिन यह ज़्यादातर वायर्ड हेडफ़ोन के साथ कम्पेटिबल नहीं है।
  • फ़ोन का प्लास्टिक फ्रेम इसे प्रीमियम लुक और फील नहीं देता।
  • नेचुरल लाइट कम होने के बाद कैमरा अच्छा काम नहीं करता है।
  • फ़ोन में केवल एक ही स्पीकर है और इसके परिणामस्वरूप यह हाई ऑडियो आउटपुट नहीं देता है।

2. Honor 20

Honor 20

Specifications

  • Display Size: 6.26 in
  • Display Type: Full HD+ IPS LCD capacitive touch screen
  • Operating System: Android 9
  • Processor: HiSilicon Kirin 980
  • Internal Storage: 128 GB
  • RAM: 6GB
  • Primary Camera: 48MP + 16MP + 2MP + 2MP
  • Battery: 3750 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Honor 20 को चीन की निर्माता कंपनी Huawei ने जून 2019 में रिलीज़ किया था। फ़ोन की कीमत सीमा 25,000 से कम है और यह 6.26 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है। 

फ़ोन अपने आप में थोड़ा भारी है और इसका वज़न 174 ग्राम है, जो निश्चित रूप से इस रेंज के फ़ोन के लिए प्लस पॉइंट है।

इसमें दो सिम स्लॉट हैं, जिनमें आप नैनो-सिम कार्ड को फिट कर सकते हैं। हालांकि, इसमें SD कार्ड के लिए अलग स्लॉट नहीं है। इस फ़ोन का 

स्क्रीन इसका बेजोड़ फ़ीचर है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2340p और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है।

दुनिया का पहला 7nm चिपसेट और HiSilicon Kirin 980, Honor 20 को प्रोसेसिंग पावर प्रदान करता है और इसमें Mali G76 GPU के साथ 2 x 2.6 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है।

इसका एक और ज़बरदस्त फ़ीचर इसके कैमरों द्वारा दिया गया है। Honor 20 का मुख्य कैमरा 48 + 16 + 2 + 2 MP कैमरा है, जो हाई-रिज़ॉल्यूशन के फोटो लेने के साथ-साथ 60 fps पर पूर्ण HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

सेकेंडरी कैमरा एक HD 32 MP कैमरा है, जो प्रीमियम क्वालिटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अनुमति देता है। इस फ़ोन में ज़्यादा-से-ज़्यादा कम्युनिकेशन फ़ीचर दिए गये हैं, जिनमें तेज़ गति वाले ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, GPS और NFC शामिल हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है और यह OTG इनेबल USB 2.0 कनेक्टर के साथ आता है। 

Huawei के सारे फ़ीचर्स वाले Honor 20 का प्रचार जिस तरह बढ़ा-चढ़ा कर किया गया है, यह सच में उस क़ाबिल है भी। इसके अलावा Huawei एक लिगेसी ब्रांड भी है, जबकि Honor को एक स्टेटस सिंबल की तरह स्थान मिला हुआ है। इसलिए आप समझ सकते हैं कि लोग इन प्यारे-से हैंडसेटों में से एक को पा लेने के लिए इतने उतावले क्यों हैं। 

डिस्प्ले Honor 20 का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट है और यह आपके पसंदीदा फिल्मों को देखने के लिए उपयोग किए जाने वाले HD डिस्प्ले से कम नहीं है। यह फ़ोन जिस तरह की अल्टीमेट बैटरी देता है, इसके साथ आप घंटों तक मोबाईल पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम को देख सकते हैं। इस प्रीमियम फ़ोन से नज़रें चुराना मुश्किल है और यह अपने कस्टमर को दुनिया का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।

पक्ष

  • Honor 20 में हाई-रिज़ॉल्यूशन वाला बड़ा-सा डिस्प्लेे है, जो बिना किसी लैग के लगातार हाई क्वालिटी के वीडियो चला लेता है।
  • फ़ोन का डिज़ाइन हैंडसेट को एक प्रीमियम लुक और फील देता है।
  • बैटरी की लम्बी लाइफ फ़ोन को एक दिन से अधिक समय तक पावर देती है।
  • इस फ़ोन के प्रोसेसर में बिना लैग या हंग हुए लगातार एप्स चलाने का पावर है।
  • कैमरा दिन के उजाले में SLR क्वालिटी वाली इमेज देने में सक्षम है, जो इसे इस प्राइस-रेंज में बेस्ट बनाता है।

विपक्ष

  • इसमें ऑडियो जैक नहीं है, जबकि आजकल ज़्यादातर फ़ोन ऑडियो जैक के साथ ही आ रहे हैं। वायर्ड हेडसेट अभी भी ब्लूटूथ की तुलना में बेहतर क्वालिटी देते हैं।
  • इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट नहीं है। एप के बढ़ते उपयोग के कारण मोबाइल में एक्स्ट्रा स्टोरेज होना ज़रूरी है। 
  • इसका कैमरा नाईट मोड में एफ़िशियन्ट नहीं है और इसमें बेहतर सॉफ्टवेयर परफॉरमेंस की अभी और गुंजाईश है।
  • इस फ़ोन का वीडियो कैप्चर फ़ीचर बेहतरीन नहीं है और इसका डिटेल कैप्चरिंग भी एवरेज ही है।
  • इस सेट का वज़न ज़्यादा है और आप इससे परेशान हो सकते हैं।

3. Vivo V17

Vivo V17

Specifications

  • Display Size: 6.44 in
  • Display Type: Full HD+ IPS LCD capacitive touch screen
  • Operating System: Android 9
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 675
  • Internal Storage: 128 GB
  • RAM: 8 GB
  • Primary Camera: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Battery: 4500 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Vivo V17 को चीनी कंपनी Vivo द्वारा दिसंबर 2019 में रिलीज़ किया गया था, इसलिए यह बाज़ार में रिलेटिवली नया है। यह Vivo के कस्टम Funtouch OS के साथ आता है, जिसे Android 9.0 पर आधारित बनाया गया है।

Vivo V17 में 6.44 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 px है। इसका डिस्प्ले पंच-होल कैमरा के साथ आता है और डिस्प्ले बेजल-लेस है।

इस फ़ोन में 128 GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिये 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह फैसिलिटी Vivo V17 को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट वाले कुछ नये फ़ोन में से एक बनाता है। 8 GB RAM की कैपासिटी इसे अपनी सेगमेंट का बेस्ट फ़ोन बनाती है और इसके साथ ही यह कई एप को एक साथ चलाने में कैपेबल है। 

Vivo V17 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है और यह एड्रेनो 612 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है।

कैमरा Vivo V17 का एक महत्वपूर्ण सेलिंग पॉइंट है। इसमें 48 + 8 + 2 + 2 MP प्राइमरी कैमरा है, जो बहुत हाई क्वालिटी की इमेज देता है। सेकेंडरी कैमरा 32 MP का है और फ़ोन में दोनों कैमरों का उपयोग करके हाई क्वालिटी वाले वीडियो लेने की भी कैपेबिलिटी है। इस फ़ोन में 4500 mAh के साथ एक शानदार बैटरी लाइफ़ है, जो एक दिन से भी अधिक समय तक चलती है और कभी-कभी दो दिन तक भी।

तो Vivo V17 को क्यों ख़रीदना चाहिए? इन सभी ज़बरदस्त फ़ीचर्स को देखते हुए एक बेहतर सवाल होगा - क्यों नहीं ख़रीदना चाहिए? यदि आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको चाहिए लंबी बैटरी लाइफ और हाई फिडेलिटी गेमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया एक ग्राफिक्स कार्ड और वो आपको Vivo V17 में मिलता है। 

यदि आप फोटोग्राफी से प्यार करते हैं तो आपको बस Vivo V17 का ज़बरस्त कैमरा चाहिए, जो इंडोर और आउटडोर दोनों लाइट में SLR क्वालिटी की इमेज देता है। इसकी संभावना बहुत ही कम है कि किसी भी बायर को इस फ़ोन को ना खरीदने का कोई कारण मिल जाये! इस सेट में बेहतरीन फ़ोन के सामने दावा करने के लिए बढ़िया फ़ीचर , लुक्स व स्टाइल है और यह फ़ोन अपनी कैटेगरी में बेस्ट फ़ोन है।

पक्ष

  • Vivo V17 देखने में शानदार है और प्रीमियम टच व फील देता है। इसमें दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 6 है और कैमरा दबा हुआ है।
  • इस फ़ोन में बड़ी स्क्रीन दी गयी है, जो वीडियो देखने और गेम खेलने के लिए परफेक्ट है।
  • इस फ़ोन की बैटरी लाइफ अपनी कैटेगरी में सबसे अच्छी है और एक बार चार्ज करने पर यह फ़ोन 2 दिनों तक भी चल सकता है।
  • हाई क्वालिटी वाले वीडियो बनाने और कॉन्फ्रेंस कॉल में भाग लेने के लिए सेकेंडरी कैमरा बेहद उपयोगी है।
  • कैमरा इस फ़ोन की USP है और इस रेंज के फ़ोन्स में सबसे बेहतर है। 

विपक्ष

  • इसका Funtouch OS आसान नहीं है और इसमें स्टॉक Android में मिलने वाले ऑप्शन नहीं हैं ।
  • इसका कैमरा एप कस्टमाइज़ करने योग्य नहीं है और इसमें लगातार लैग आते रहते हैं।
  • इसके जूम कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड करने की कैपबिलिटी नहीं है।
  • इस फ़ोन में कुछ महीनों के उपयोग के बाद लैगिंग होने का ख़तरा है।
  • इस वीडियो की क्वालिटी डिटेलिंग को मिस कर देती है।

4. Nokia 8.1

Nokia 8.1

Specifications

  • Display Size: 6.18 in
  • Display Type: Full HD+ IPS LCD capacitive touch screen
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 710
  • Internal Storage: 64 GB
  • RAM: 4 GB
  • Primary Camera: 12MP + 13MP
  • Battery: 3500 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Nokia 8.1, 25,000/- से कम की कैटेगरी में Nokia की लेटेस्ट पेशकश है। यह दिसंबर 2018 में रिलीज़ किया गया था और इसलिए इस कैटेगरी के पुराने फ़ोन में से एक है|

Nokia 8.1 में 6.18-इंच की स्क्रीन है और इसका वज़न 178 ग्राम है, जो कि काफ़ी अच्छा है। स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2244 x 1080 px है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 है, जो इस रेंज के फ़ोन के कम्पेरिजन में कम अच्छा है।

फ़ोन 2.2 GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से चलता है, जिसके चलते सबसे भारी एप को भी लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

फ़ोन केवल 4 GB की RAM के साथ आता है, जो इस रेंज के लिए काफ़ी कम है और इसमें 64 GB की इंटरनल मेमोरी है। इसमें एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी है, जो 400 GB तक मेमोरी को ऐक्सपैंड कर सकता है।

Nokia 8.1 का प्राइमरी कैमरा 12 MP + 13 MP का एक ड्युअल कैमरा सिस्टम है, जिसमें ड्युअल LED रियर फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरा 20 MP कैमरा है, जो हाई क्वालिटी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मदद करता है। फ़ोन में Wi-Fi, GPS, Bluetooth और FM सहित ज़्यादातर कम्युनिकेशन कैपाबिलिटी दी गयी हैं।

यह फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक प्रोक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। चार्जिंग USB टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से की जाती है, जबकि हेडफ़ोन के लिए 3.5 mm का जैक दिया गया है। 

Nokia 8.1 अपनी कैटेगरी की सारी ख़ूबियों से लैस है । यह उन बिज़नेस यूज़र के लिए विशेष रूप से अच्छा है, जिनके काम में बेहतरीन प्रोडक्टिविटी देने के लिए फ़ोन की अहम भूमिका होती है और साथ ही वे फ़ोन को कुछ-कुछ घंटों में चार्ज करने से बचना भी चाहते हैं। इस फ़ोन में एक डिसेंट कैमरा सिस्टम भी है। 

इस फ़ोन में लैग या स्पीड की कमी नहीं है और जो बहुत अधिक मात्र में फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए काफ़ी है। Nokia 8.1 सभी यूज़र्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है और यह लम्बा चलने का वादा भी करता है।

पक्ष

  • इस फ़ोन में एक ग्लास फ्रंट और बैक है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।
  • इस फ़ोन की स्क्रीन में एक हाई पिक्सेल डेंसिटी है और यह फ़ोन वीडियो देखने या हाई क्वालिटी वाले गेम खेलने के लिए बेस्ट है।
  • अच्छी लाइट होने पर इमेज की क्वालिटी सच में अच्छी है और इस कैटेगरी में बेस्ट है।
  • फ्रंट कैमरा इस रेंज में सबसे बेहतर है और इसका उपयोग सभी प्रकार के वीडियो रिकॉर्डिंग और कॉन्फ्रेंसिंग के लिए किया जा सकता है।
  • फ़ोन में 3500 mAh की अच्छी बैटरी लाइफ है, जो लगभग पूरे दिन चल सकती है।

विपक्ष

  • इस फ़ोन में IP रेटिंग नहीं है और इसलिए वातावरण में नमी, बरसात या धूल होने पर उपयोग के लिए यह सुरक्षित नहीं है।
  • कांच का बैक कवर होने के कारण इसकी बैक स्लिपरी बन सकती है।
  • इस फ़ोन में मौजूद नॉच फ़ोन के लुक को बिगाड़ देता है, क्योंकि यह नए फ़ोन में स्टैंडर्ड नॉच साइज़ के हिसाब से बड़ा है।
  • माइक्रो SD स्लॉट सिम स्लॉट होने के कारण दोगुना हो जाता है, इसलिए यदि दूसरा सिम कार्ड आवश्यक है तो माइक्रो SD कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
  • इस रेंज के अन्य फ़ोन की तुलना में इसका RAM कम है।

5. Redmi K20 Pro

Redmi K20 Pro

Specifications

  • Display Size: 6.39 in
  • Display Type: Super AMOLED
  • Operating System: Android 9
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855
  • Internal Storage: 128 GB
  • RAM: 6 GB
  • Primary Camera: 48MP + 13MP + 8MP
  • Battery: 4000 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Redmi K20 Pro Xiaomi की प्रीमियम पेशकश है और इसे मई 2019 में जारी किया गया था। इसकी कीमत सीमा 25,000 से कम है, जो इस स्पेसिफिकेशन के फ़ोन के हिसाब से कुछ कम है। 

यह फ़ोन 6.39 इंच के स्क्रीन साइज़ और 1080 x 2340 px के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 403 PPI की पिक्सेल डेंसिटी के साथ 20:9 है।

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 फ़ोन को पावर देता है, जिसमें 6 GB की RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज है।

माइक्रो SD कार्ड के लिए कोई एक्सपैंडेबल स्टोरेज कैपेसिटी या डेडिकेटेड स्लॉट नहीं है।

Redmi K20 Pro का प्राइमरी कैमरा 48 MP + 13 MP + 8 MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें PDAF व ऑटोफोकस है और एक LED रियर फ्लैश भी है।

 सेकेंडरी कैमरा 20 MP का फ्रंट कैमरा है। फ़ोन स्वयं एक ड्यूअल सिम हैंडसेट है, जिसमें कई कम्युनिकेशन कैपेबिलिटी हैं, जिनमें Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.0, और 3.5 mm का हेडफ़ोन जैक शामिल हैं। चार्जिंग USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए की जाती है। बैटरी की कैपेसिटी 4000 mAh है, जो एक दिन में भारी उपयोग के लिए भी काफ़ी है, बल्कि ज़्यादा ही है। 

Redmi K20 Pro में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर दिया गया है। यह इस रेंज के अधिकांश फ़ोन से ज़्यादा है। Redmi K20 की स्क्रीन इसका एक बड़ा सेलिंग पॉइंट है। यह एक बड़ी व हाई क्वालिटी वाली स्क्रीन है, जो वीडियो देखने, गेम खेलने या यहां तक कि डॉक्यूमेंट को स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए भी सूटेबल है। यह यूज़र्स को एक्सपैंडेबल स्टोरेज के बिना भी ज़बरदस्त स्टोरेज स्पेस देता है।

यह फ़ोन सभी प्रकार के शौकीनों के लिए सही है, चाहे वह फोटोग्राफर हो, गेमर्स हो या जनरल टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हों। इसमें लंबी बैटरी-लाइफ है, जो इसे सभी प्रकार के उपयोग के साथ लंबे समय तक चलने में मदद करती है।

इसमें एक शानदार कैमरा दिया गया है, जो बिना DSLR के फोटो ख़ीचने की फैसिलिटी देता है और अपने वैकेशन का उपयोग आप आनंद लेकर कर सकते हैं। यह मोबाइल फ़ीचर से भरा हुआ है, जो इसे सभी प्रकार के यूज़र्स के लिए एक मनपसन्द चीज़ बना देता है।

पक्ष

  • यह डिवाइस कांच से बना है, जिसका मतलब है कि इसे पकड़ना और उपयोग करना आसाना है और यह प्लास्टिक का टच और फील नहीं देता है।
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 बिना ज़्यादा बैटरी के उपयोग के लंबे समय तक भारी-भरकम एप और गेम को संभाल लेता है।
  • Redmi K20 Pro की इयरपीस क्वालिटी औसत से काफी अच्छी है और कॉलिंग का अच्छा एक्सपीरियंस देती है। 
  • यह फ़ोन 3.55 mm हेडफ़ोन जैक को बरकरार रखता है। 
  • सुपर AMOLED स्क्रीन दी गयी है, जो फ़ोन पर वीडियो देखने का एक शानदार एक्सपीरियंस देती है। 

विपक्ष

  • 4000 mAh की बैटरी लाइफ सिर्फ़ कोर्स के लिए सही है और बेहतर बैटरी लाइफ इसी क़ीमत में उपलब्ध है। 
  • एक्सपैंडेड मेमोरी या एक डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के लिए इस मोबाइल में कोई ऑप्शन नहीं है।
  • इस फ़ोन की पिक्सेल डेंसिटी, इस रेंज के और फ़ोन जितनी नहीं है। 
  • 6 GB RAM सिर्फ़ एवरेज है और यह फ़ोन लैग और बंद पड़ जाने की स्थिति में पड़ सकता है। 
  • फ्रंट कैमरा हाई क्वालिटी वाला है, लेकिन कम रौशनी या रात में इसका काम अच्छा नहीं है। 

6. Poco X2

Poco X2

Specifications

  • Display Size: 6.67 in
  • Display Type: Full HD+ IPS LCD capacitive touch screen
  • Operating System: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730G
  • Internal Storage: 256 GB
  • RAM: 8 GB
  • Primary Camera: 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Battery: 4500 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Poco X2 Xiaomi की एक सहायक कंपनी Poco की नवीनतम पेशकश है और इसे फरवरी 2020 में जारी किया गया था।

Poco X2 का वज़न सिर्फ़ 208 ग्राम है और इसका स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच है, जो अपनी कैटेगरी में सबसे बेहतर है। 

इसमें 1080 x 2400 px का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो है। फ़ोन चिपसेट 2.2 GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G है, जिसमें 8 GB की RAM और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज है। हालांकि, इसमें 256 GB तक स्टोरेज का विस्तार करने का ऑप्शन भी है। 

Poco X2 में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट अलग से नहीं है और दूसरा सिम स्लॉट माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के रूप में है। बैटरी को Poco की विशेष फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी का उपयोग करके चार्ज किया जाता है और इसकी कैपेसिटी 4500 mAh है।

कैमरा Poco X2 का एक वास्तविक USP विशेषता है, क्योंकि इसमें 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP प्राथमिक कैमरा और 20 MP + 2 MP फ्रंट कैमरा है। ख़ासतौर पर परिवेश और अच्छी रौशनी की स्थिति में ये कैमरे हाई क्वालिटी वाली फोटो ले सकते हैं।

Poco X2 में हेडफ़ोन के लिए 3.5 MM ऑडियो जैक और वायरलेस हेडफ़ोन के लिए ब्लूटूथ 5.0 भी है। यह फेस अनलॉक और एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ प्रॉक्सिटमिटी सेंसर की सुविधा के साथ आता है।

पक्ष

  • Poco X2 में डिफ़ॉल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉइड 10 है और इसलिए इसे नज़दीकी भविष्य में अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है। 
  • Poco X2 में एक Quad रियर कैमरा है, जो बेहतर प्रकाश संवेदनशीलता और तस्वीर की गुणवत्ता के लिए पहचाना जाता है।
  • इसमें 3.5 MM हेड फोन्स जैक है, जो अधिकांश वायर्ड हेडफ़ोन और बेहतर ऑडियो गुणवत्ता के साथ कनेक्शन की अनुमति देता है। 
  • इसकी बड़ी स्क्रीन, इसे वीडियो देखने और गेमिंग के लिए आदर्श बनाती है। 
  • इसकी बड़ी बैटरी कैपेसिटी इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए अनुकूल बनाती है। 

विपक्ष

  • सेकेंडरी सिम कार्ड स्लॉट एक हाइब्रिड स्लॉट है, इसलिए यूज़र को दूसरे सिम कार्ड और माइक्रो SD कार्ड के बीच एक को चुनना पड़ता है। 
  • फ्रंट कैमरे में LED टॉर्च नहीं है। 
  • फ़ोन में एक स्टीरियो स्पीकर नहीं है और जैक या ब्लूटूथ को इसे अन्य ऑडियो सोर्स से कनेक्ट करने के लिए उपयोग करने की आवश्यकता है। 
  • फिंगरप्रिंट सेंसर का स्थान साइड में है, जो असुविधाजनक हो सकता है। 
  • फ्रंट कैमरा सेंटर में ना देकर एक तरफ दिया गया है, जिससे फोटो लेने में असुविधा हो सकती है। 

7. Galaxy A21s

Galaxy A21s

Specifications

  • Display Size: 6.5 inch
  • Display Type: PLS TFT LCD
  • Operating System: Android 10
  • Processor: Samsung Exynos Octa 850
  • Internal Storage: 64 GB
  • RAM: 6GB
  • Primary Camera: 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
  • Battery: 5000 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Galaxy A21s Samsung की नवीनतम पेशकश है, जिसे जून 2020 में जारी किया गया है। इसकी कीमत सीमा 25,000 से कम है। 

Samsung Galaxy A21s को चलाने वाला प्रोसेसर Samsung एक्सिनोस ऑक्टा 850 है, जो सबसे अच्छे ऑफरिंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन के साथ आता है।

फ़ोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का है और इसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 px का है। 

फ़ोन की RAM 6 GB है, जबकि इंटरनल स्टोरेज 64 GB है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी है और मेमोरी को 512 GB तक विस्तारित करने की अनुमति देता है।

फ़ोन का प्राथमिक कैमरा इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है, जिसमें 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP का क्वाड-कैमरा सेटअप है और पीछे 13 MP का फ्रंट कैमरा है।

यह नॉर्मल रौशनी और कम रौशनी दोनों में बढ़िया कैमरा क्वालिटी देता है। इस फ़ोन की लो-लाइट फोटोग्राफी कैपेसिटी निश्चित रूप से इसके USP में से एक है। एक और USP इसकी बैटरी की विशाल कैपेसिटी है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh तक है। यह Wi-Fi, NFC और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है, साथ ही इसमें 3.5 MM हेड फोन्स जैक भी है। 

Galaxy A21s एक ऐसा फ़ोन है, जो ज़बरदस्त Samsung Galaxy टैग के साथ आता है और इसलिए इस पर बेहतरीन प्रदर्शन का ज़िम्मा है, लेकिन यह उम्मीदों पर खरा उतरा है। इस कैटेगरी के दूसरे फ़ोन की तुलना में Samsung Galaxy A21s शानदार प्रदर्शन और विशेषताएं देता है। 

बढ़िया मेमोरी और हाई स्टोरेज कैपेसिटी देकर यह रेगुलर यूज़र की ज़रूरत को सही ढंग से पूरा करता है। कैमरा यूज़र को बहुत बढ़िया एक्सपीरियंस देता है और इसके 48 MP कैमरे का उपयोग करके बेस्ट फोटोग्राफी की जा सकती है।

यह मार्केट में मौजूद किसी भी फ़ोन से अच्छी बैटरी देता है और यह दो दिनों तक भी चल सकती है! एक यूज़र इससे अधिक नहीं चाहता। ये आकर्षक विशेषताएं Samsung Galaxy A21s को बेस्ट ख़रीदी बनाती हैं।

पक्ष

  • Samsung A21s की शानदार बैटरी लाइफ इसकी सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक है। यह दो दिनों तक चलने में सक्षम है।
  • इसमें एक वर्सटाइल कैमरा है, जो सभी तरह की रौशनी में शानदार इमेज लेता है और इसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है।
  • यह देखने में शानदार है और इसमें ग्लास बॉडी भी है, जो एक प्रीमियम फील देती है। 
  • तथ्य यह है कि यह Android 10 के साथ आता है। इसका मतलब है कि निकट भविष्य में इसे अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है। 
  • 3.5 MM हेड फोन्स जैक अधिकांश हेडफ़ोन को ज़बरदस्त वॉईस क्वालिटी के साथ उपयोग करने की सुविधा देता है। 

विपक्ष

  • इस फ़ोन में कम रिज़ॉल्यूशन वाला LCD है, जो हाई क्वालिटी वीडियो के लिए ठीक नहीं है।
  • कैमरा कस्टमाइज करने योग्य नहीं है।
  • Samsung One UI में स्टॉक Android में कई ऑप्शन उपलब्ध नहीं हैं। 
  • इसका प्रोसेसर परफॉरमेंस में पिछड़ जाता है।
  • फ्रंट कैमरे में कम रिज़ॉल्यूशन है।

8. Galaxy M40

Galaxy M40

Specifications

  • Display Size: 6.30 in
  • Display Type: PLS TFT LCD
  • Operating System: Android 9
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 675
  • Internal Storage: 128 GB
  • RAM: 6 GB
  • Primary Camera: 32 MP + 5 MP + 8 MP
  • Battery: 3500 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Samsung Galaxy M40, Samsung Galaxy ब्रांड की लास्ट जनरेशन की ऑफरिंग है और इसे जून 2019 में रिलीज़ किया गया था।

फ़ोन का स्क्रीन साइज़ 6.30 इंच है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2340 px है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 है। यह फ़ोन प्रीमियम 2 GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से चलता है। फ़ोन RAM 6 GB है और यह 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

हालांकि, इसमें एक हाइब्रिड सिम स्लॉट है, जो माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के रूप में डबल हो सकता है और 512 GB तक स्टोरेज को एक्सपैंड करने में मदद करता है।

फ़ोन के प्राइमरी कैमरे में रियर ऑटोफोकस और रियर फ्लैश के साथ 32 MP + 5 MP + 8 MP का त्रिकोणीय कैमरा सेटअप है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 16 MP सिंगल कैमरा है।

इससे आप खूबसूरत पिक्चर पा सकते हैं और यह शानदार कस्टमाइज़ेबिलिटी और इमेजेस को एडिट करने की भी सुविधा देता है।

अधिकांश कम्युनिकेशन कैपेसिटी Samsung Galaxy M40 में उपलब्ध हैं, जिनमें Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और NFC शामिल हैं। USB Type-C पोर्ट के माध्यम से Samsung की फास्ट चार्जिंग के साथ बैटरी कैपेसिटी 3500 mAh है, जिसमें OTG सक्षम है। यह फेस-अनलॉक को भी सपोर्ट करता है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ ही एंबियंट लाइट सेंसर भी है। 

इस लिस्ट के अन्य फ़ोन की तरह Samsung ब्रांड नाम और Galaxy रेंज का नाम जुड़ा होने के कारण Samsung Galaxy M40 पर भी बेहतरीन प्रदर्शन का प्रेशर रहता है। Galaxy M40 रेगुलर यूज़र के लिए एक बढ़िया फ़ोन है, जो कोई सूपर-स्टार की तरह नहीं बल्कि अपनी सादगी से अपने आप को ख़ास बनाता है। 

शायद ही कोई फ़ीचर हो, जिसकी इस फ़ोन में कमी हो। इसमें एक बेस्ट स्क्रीन है, जो उस वीडियो की गुणवत्ता, जिसे आप देख रहे हैं या उस गेम के ग्राफिक्स में आपको बेस्ट परफॉरमेंस देता हैं। अगर आप एक रेगुलर फ़ोन यूज़र हैं तो आपको Samsung Galaxy M40 के अलावा और कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह आपको अपनी बेहतरीन सर्विस ज़रूर देगा।

पक्ष

  • Samsung Galaxy M40, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 का परफॉरमेंस सभी स्तरों पर शानदार है। 
  • अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा यूज़र को बड़े आस्पेक्ट रेशियो वाली तस्वीरें देता है।
  • एक्सपैंडेबल मेमोरी के चलते यूज़र को फ़ाइलों को अन्य डिवाइस पर ट्रांसफर करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
  • फ़ोन की फास्ट-चार्जिंग कैपेसिटी इसे कुछ घंटों के भीतर पूरी तरह से चार्ज कर देती है।
  • वन UI यूजर को एक क्लटर-फ्री और यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरियंस देता है।

विपक्ष

  • इस फ़ोन में 3.5 MM ऑडियो जैक नहीं है, इसलिए अधिकांश वायर्ड हेडफ़ोन को एक कनवर्टर के बिना उपयोग नहीं किया जा सकता है।
  • इस फ़ोन की बैटरी-लाइफ एवरेज है।
  • दूसरा सिम स्लॉट हाइब्रिड है, इसलिए स्टोरेज को एक्सपैंड करने और दूसरे सिम कार्ड का उपयोग करने के बीच एक को चुनना चाहिए।
  • इसकी बॉडी प्लास्टिक से बनी है, इसलिए फ़ोन की पकड़ अच्छे से नहीं आती और इसका प्रीमियम लुक नहीं है।
  • दोनों ही कैमरों की कम रौशनी में तस्वीरें ठीक नहीं आती।

9. OPPO Reno 2F

OPPO Reno 2F

Specifications

  • Display Size: 6.53 in
  • Display Type: AMOLED
  • Operating System: Android 9, Skin: ColorOS 6.1
  • Processor: MediaTek Helio P70
  • Internal Storage: 128 GB
  • RAM: 8GB
  • Primary Camera: 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
  • Battery: 4000 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

Reno 2F चीनी निर्माता OPPO की पिछली पीढ़ी की पेशकश है और अगस्त 2019 में जारी किया गया था। फ़ोन की क़ीमत सीमा 25,000 से कम है। 

यह 6.53 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2340 px और 19.5: 9 का आस्पेक्ट रेशियो है।

OPPO Reno 2F को चलाने वाला प्रोसेसर ओक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी 70 है, जिसमें 8 GB की रैम और माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए मेमोरी बढ़ाने के ऑप्शन के साथ 128 GB का इंटरनल स्टोरेज है। फ़ोन एंड्रॉयड 9.0 आउट ऑफ द बॉक्स और ColorOS 6, 1 स्किन के साथ आता है।

Reno 2F का कैमरा, फ़ोन का एक महत्वपूर्ण USP है, जिसमें 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP का क्वाड-कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 16 MP सिंगल कैमरा है।

फ़ोन अधिकांश आधुनिक Wi-Fi मानकों का समर्थन करता है और ब्लूटूथ 5.0 का समर्थन करता है। यह एक USB Type-c पोर्ट के माध्यम से चार्ज किया जाता है, जो फास्ट चार्जिंग की अनुमति भी देता है और वायर्ड हेडफ़ोन के लिए 3.5 MM जैक भी होता है।

OPPO Reno 2F उन कई फ्लैगशिप फ़ोन में से एक है, जिसे पिछले साल OPPO ने रिलीज़ किया था। इस तथ्य के बारे में कोई संदेह नहीं है कि Reno 2F अपनी कैटेगरी के सर्वश्रेष्ठ फ़ोन में से एक है और आप जिस तरह के मोबाइल यूज़र हैं, उसकी परवाह किए बिना एक आकर्षक ख़रीदी ऑप्शन है।

इसमें एक बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी होती है, जो बड़ी संख्या में आपको एप, photos एवं videos से रखने की अनुमति देती है। इसमें एक लंबी बैटरी लाइफ शामिल है, जो आपको दिन भर एप को चलाने की अनुमति देती है, भले ही वे कितने हेवी हों। इसमें एक शानदार कैमरा है, जो बहुत ही वर्सटाइल है और यह पर्यावरण में बदलाव के साथ गुणवत्ता में गिरावट के कोई संकेत नहीं दिखाता है।

किसी भी यूज़र की कल्पना करना मुश्किल है, जो इस फ़ोन को बिल्कुल पसंद नहीं करेगा! यह अपने सभी यूज़र्स के लिए प्राइस की बहुत अच्छी वैल्यू देता है।

पक्ष

  • फ़ोन में इस रेंज के फ़ोन में कुछ बेहतरीन नेटवर्क कनेक्टिविटी और संचार सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
  • AMOLED स्क्रीन वीडियो देखने और हेवी गेम खेलने के लिए बहुत आकर्षक फ़ोन है। 
  • इस कीमत के फ़ोन में 20 W VOOC फास्ट चार्जिंग और शानदार बैटरी लाइफ है। 
  • कैमरा सेटअप बहुत बहुमुखी है और रौशनी में शानदार तस्वीरें देता है।
  • फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी वाकई शानदार है और डिज़ाइन बहुत ही सहज और पहचानने में आसान है। 

विपक्ष

  • फ़ोन में IP रेटिंग नहीं है और इसलिए यह नम या धूल भरी परिस्थितियों में उपयोग के लिए अनुकूल नहीं है। 
  • पावर और वॉल्यूम बटन कई यूज़र्स के अनुकूल नहीं और उपयोग करने एवं प्रेस करने में मुश्किल नहीं हैं। 
  • वीडियो स्टैबिलिटी एक बड़ा इश्यू है और वीडियो की गुणवत्ता ठीक नहीं है।
  • रात के समय की फोटो की गुणवत्ता औसत से कम है और तस्वीरें अक्सर धुंधली हो जाती हैं।
  • स्टोरेज को बढ़ाने का कोई ऑप्शन नहीं है और एप की साइज में वृद्धि के साथ, फ़ोन बहुत ज़ल्दी आउट ऑफ़ मेमोरी हो सकता है।

10. OPPO F11 Pro

OPPO F11 Pro

Specifications

  • Display Size: 6.53 in
  • Display Type: AMOLED
  • Operating System: Android 9
  • Processor: MediaTek Helio P70
  • Internal Storage: 128 GB
  • RAM: 6 GB
  • Primary Camera: 48 MP + 5 MP
  • Battery: 4000 mAh
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Bluetooth: v5.0

OPPO F11 Pro, OPPO की एक और पिछली जेनरेशन की पेशकश है और इसे मार्च 2019 में लॉन्च किया गया था। इसकी क़ीमत 25,000  से कम है 

यह MediaTek Helio P70 processor द्वारा चलता है, जिसका उपयोग कई अन्य OPPO फ़ोन में भी किया जाता है। फ़ोन में 6 GB की मेमोरी और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज है।

स्क्रीन का साइज़ 6.53 है और यह AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2340 px है। OPPO F11 Pro पुरानी Android 9 के साथ आता है और इसमें ColorOS 6 skin है।


फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 48 MP + 5 MP का dual-camera setup है और सेकेंडरी कैमरा 16 MP का pop-up फ्रंट कैमरा है। फ़ोन में अधिकांश कनेक्टिविटी विकल्प हैं, जिनमें Wi-Fi, Bluetooth, Micro USB और GPS शामिल हैं।

इसमें बेहतर wired audio क्वालिटी के लिए 3.5 mm ऑडियो जैक भी है। फ़ोन में शामिल अन्य विकल्प एक fingerprint sensor और एक ambient light sensor और एक proximity sensor है।

Oppo F11 Pro आपके नियमित उपयोग लिए बहुत अच्छा फ़ोन है, विशेष रूप से यह कोई भी यूज़र्स को सबसे अच्छा मूल्य देने की क्षमता रखता है। यह अपनी सीमा के किसी भी फ़ोन से अच्छी सुविधा दे रहा है और किसी भी टेक-उत्साही को अपने हाथ इस पर आज़माने की अपील करेगा। इसमें एक पावरफुल प्रोसेसर है, जो फ़ोन को ओवरलोड होने की संभावना को नकार देता है।

एक प्रीमियम वाली फील देता है और कुल मिलाकर, ख़रीदी के लिए एक बेस्ट फ़ोन है। इसमें एक वर्सटाइल और ऊँची गुणवत्ता वाला कैमरा सेटअप है, जो किसी भी फ़ोटोग्राफ़र को एक साफ़ और बेस्ट फोटोग्राफ लेने की अनुमति देता है।

Oppo F11 Pro एक updated firmware के साथ आता है और आपका साथ काफी लंबे समय तक निभाएगा। इसमें सभी आधुनिक hardware features हैं, जिससे यह अपनी रेंज के सबसे अच्छे फ़ोन में से एक है। आप इसको बेशक ख़रीद सकते हैं।

पक्ष

  • फ़ोन में एक लुभावना डिज़ाइन है, जो वास्तव में सरल है। फ़ोन वज़न में भी कम है। 
  • AMOLED स्क्रीन का कंट्रास्ट सच में बढ़िया है और यह कैमरा notch-free फ़ोन है। 
  • इसमें एक उम्दा बैटरी लाइफ है, जो एक दिन से अधिक समय तक चल सकता है, साथ ही इसमें बहुत फ़ास्ट चार्जिंग की भी क्षमता है ।
  • कैमरा के बेस्ट ऑल-राउंड प्रदर्शन के साथ-साथ कस्टमाइज़ेशन विकल्प भी है।
  • MediaTek Helio P70 processor का परफॉरमेंस निश्चित रूप से इस वर्ग के अन्य फ़ोन के लिए औसत से ऊपर है। 

विपक्ष

  • Micro USB पिछली जनरेशन की एक देन है और लेटेस्ट फ़ोन इसे पहले ही बदल चुके हैं।
  • इस फ़ोन में उच्च-गुणवत्ता वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता नहीं है। 
  • फ़ोन की क़ीमत निश्चित रूप से ज़्यादा है और इससे बेहतर फ़ोन बहुत कम क़ीमत में उपलब्ध है।
  • इस क़ीमत रेंज के लिए केवल 6 GB मेमोरी उचित है।
  • Hybrid SIM slot के माध्यम से भी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है। 

सामान्य प्रश्न

1. 25,000 के तहत सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन  कौन-सा है?  

दोस्तों, Realme X3 25,000 के तहत सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन  है। इसे जून 2020 में रिलीज़ किया गया था और इसमें प्रीमियम डिस्प्ले के साथ बेस्ट डिस्प्ले size है। यह बेहतरीन  इंटरनल स्टोरेज और ज़्यादा  बढ़ाने वाली (expandable) मेमोरी फ़ीचर  भी देता है। फ़ोन  में 64 MP का प्राइमरी कैमरा और साथ ही 16 MP का सेकेंडरी कैमरा भी है। इसमें 60 fps पर  Full-HD वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता भी है। यह इस रेंज के फ़ोन  में उपलब्ध कई अन्य कम्युनिकेशन क्षमताएं  प्रदान करता है। फ़ोन  की battery कैपेसिटी ज़बरदस्त  है, जो एक दिन से अधिक चल सकती है।  

2. Realme x3 या Honor 20 में से सबसे अच्छा मोबाइल कौन-सा है? 

Realme X3, Honor 20 से बेहतर मोबाइल फ़ोन  है। Realme X3 में Honor 20 से  ज़्यादा  फ़ास्ट प्रोसेसर है। Realme X3, Honor 20 की तुलना में काफ़ी  अच्छा camera-resolution देता  है और इसमें dual-front कैमरा भी है। Realme X3 भी Honor 20 की तुलना में ज़्यादा  लंबी बैटरी लाइफ भी देता है। Realme X3 में  body-ratio के लिए best स्क्रीन है और साथ ही Full-HD डिस्प्ले है, जो Honor 20 में मौजूद नहीं है। Realme X3, Honor 20 से ज़्यादा  अच्छी कनेक्टिविटी विकल्प भी देता  है।    

3. 25,000 के तहत सबसे अच्छा Samsung फोन कौन-सा है? 

25,000 के तहत Samsung Galaxy A21s सबसे अच्छा Samsung फ़ोन  है? A21s हाल ही में जून 2020 में जारी किया गया था और यह बेस मॉडल के लिए बहुत प्रतिस्पर्धी क़ीमत  पर मिल रहा है। इसमें स्क्रीन का साइज़  6.5 और high-definition डिस्प्ले है। इसमें Samsung का अपना प्रोसेसर है। यह इस रेंज के कुछ फ़ोन  में से एक है, जो यूज़र  को 512 GB तक स्टोरेज बढ़ाने की अनुमति देता है। फ़ोन  में एक शानदार quad-camera भी है, जो आपके फ़ोन  का उपयोग करके SLR गुणवत्ता वाले चित्र लेने में सक्षम है। इसे 13 MP के फ्रंट कैमरे के साथ दिया जा रहा है।  

4. 25,000 के तहत कौन-से फ़ोन  में सबसे बेस्ट बैटरी आती है? 

फ़ोन  की बैटरी क्षमता निश्चित रूप से किसी भी उपयोगकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण विचार में से एक है। बैटरी क्षमता यह निर्धारित  करता है कि आपके फ़ोन  को एक बार चार्ज करने पर कितना समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फ़ोन  ख़रीदने का  उपयोगकर्ता का एक यह  भी उद्देश्य होता है कि  उसकी  बैटरी बहुत लंबे समय तक चलने वाली होनी चाहिए। हाल के दिनों में फ़ोन  चार दिनों तक चलने की क्षमता है, जो पहले ऐसा नहीं था। 25,000 की लागत के तहत उपलब्ध फ़ोन  में सबसे अच्छी बैटरी Samsung Galaxy A21s में दी गयी है। इसमें 5000 mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग कुछ दिनों तक आसानी से चल सकती है। 

5. 25k के तहत किस मोबाइल फ़ोन  की कैमरा गुणवत्ता सबसे बेस्ट है? 

पिछले कुछ वर्षों के दौरान, जब एक ग्राहक फ़ोन  ख़रीद  रहा होता है , तब एक फ़ोन  की कैमरा-क्वालिटी  उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात  गई है। जैसे-जैसे फ़ोन  का कैमरा यूसेज बढ़ना शुरू हुआ है, वैसे-वैसे निर्माताओं का ध्यान फ़ोन  में बेस्ट कैमरा लगाने पर है। 25,000 की क़ीमत  के तहत एक फ़ोन  के लिए सबसे अच्छी कैमरा गुणवत्ता Realme X3 में उपलब्ध है। इसमें 64 MP + 12 MP + 8 MP + 2 MP का  quad-camera setup है और साथ ही 16 MP का dual-front कैमरा है।

25000 से कम प्राइस में बेहतरीन फ़ोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>