• Home
  • Blog
  • 30,000 के अंदर बेस्ट फ़ोन (2020)

30,000 के अंदर बेस्ट फ़ोन (2020)

0 comments

पढ़ें: English

Edited By Piyush kashyap, Reviewed By Gulshan

बाज़ार में जो अच्छे फ़ीचर और अपग्रेड के साथ स्मार्टफ़ोन पेश किये जा रहे हैं, क्या आप उनसे जलते हैं? क्या आपके फ़ोन में ये नए अपडेट नहीं हैं? अगर आपको स्मार्टफ़ोन टेक्नोलॉजी का साथ बनाये रखने की ज़रूरत महसूस होती है तो आप थोड़ी रिसर्च करें और ये पता लगायें कि आपके बजट के अंदर कौन-सा डिवाइस मैक्सिमम वैल्यू देता है।

इस आर्टिकल द्वारा आपको फैसला लेने में मदद करने के लिए डिटेल स्पेसिफिकेशन के साथ 30,000 के अंदर स्मार्टफ़ोन की लिस्ट दी जाएगी।

हर साल मिड-रेंज और प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में स्मार्टफ़ोन की मांग बढ़ती जा रही है। हर फ़ोन मालिक एक ठीक-ठाक प्राइस में प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहता है।

किस्मत से, स्मार्टफ़ोन के बाज़ार में इतना ज़्यादा मुकाबला होने की वजह से आपको Xiaomi और Vivo जैसे ब्रांडो से नए सॉफ्टवेयर, स्मार्ट बॉडी, अच्छी मेमोरी और शानदार बैटरी लाइफ वाले फ़ोन पर अच्छे ऑफर मिल सकते हैं।

सब-30k कैटेगरी 6GB और 8GB RAM वैरिएंट में कुछ शानदार स्मार्टफ़ोन देती है, जो उन मल्टी-टास्कर के लिए सबसे अच्छे हैं, जो काम या गेमिंग के लिए कई apps इस्तेमाल करते हैं।

इस सेगमेंट में ज़्यादातर ख़रीददारों के लिए दूसरा आकर्षण है advanced camera feature, जो एक शौकीन व्यक्ति को फ़ोन के पॉप-अप सेल्फी कैमरे या ट्रिपल rear कैमरे से कैप्चर करके अपनी फोटोग्राफी कला को दिखने में सक्षम बनाता है।

Phone

हम एक ऐसी दुनिया में भी रहते हैं, जहाँ डिजिटल स्पेस में वीडियो हावी हो रहे हैं और ज़्यादातर लोगों को अपनी स्क्रीन पर फिल्में देखने के लिए लंबे समय बिताने की आदत होती है। इसलिए बड़ी-स्क्रीन डिस्प्ले की मांग बढ़ रही है और आपको 30k प्राइस रेंज के अंदर 1080x2040 pixels के शानदार रेजॉल्यूशन  के साथ 6.4-inch से 6.7-inch FHD display vision के साथ फ़ोन मिल सकते हैं।  

हमें अपनी चेकलिस्ट पर किसी भी चीज़ पर समझौता किये बिना सबसे योग्य स्मार्टफ़ोन चुनने में मदद करने की अनुमति दें। कई स्मार्टफ़ोनों के निरीक्षण करने के बाद हमने इस लिस्ट को बनाया है। इसमें केवल उन फ़ोनों के बारे में बताया गया है, जो परफॉरमेंस में सबसे ऊपर हैं, ताकि आप अपने पैसों में बेस्ट फ़ोन खरीद सकें। नीचे दी गयी लिस्ट में फ़ोनों की ख़ूबियों  और कमियों के साथ सारी ज़रूरी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन शामिल हैं, जिससे आप अपनी स्मार्ट चॉइस बना सकें। 

30,000 के अंदर बेस्ट फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Realme X2 Pro का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

 1. Realme X2 Pro

Realme X2 Pro

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage: 64 GB
  • Operating System: ColorOS 6.1 customized by Realme
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855 Plus
  • Battery: 4000 mAh
  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 64 MP + 13 MP + 8MP + 2MP
  • Display Size: 6.5 inch
  • Resolution: Full HD+ | 2400 x 1080 Pixels
  • Weight: 200 grams

Realme X2 Pro प्रीमियम मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफ़ोनों में से एक है, जिसमें उन हाई-एंड फ़ोनों से मुकाबला करने की क्षमता है, जिनकी कीमत बाज़ार में 30k के ऊपर है, जैसे कि OnePlus और Samsung Galaxy।

6GB RAM वैरिएंट के लिए 29,999  के प्राइस पर X2 Pro Realme का फ्लैगशिप डिवाइस है और इसके सराहनीय परफॉरमेंस ने Xiaomi और Oppo जैसे प्रीमियम मिड-रेंज फ़ोन निर्माताओं के मुकाबले उम्मीदों को पार कर लिया है। 

Qualcomm Snapdragon 855 Plus processor के साथ Realme X2 सबसे तेज़ स्मार्टफ़ोनों में से एक है, जिसे आप बजट के अंदर ख़रीद सकते हैं।

अगर आप अपनी वर्चुअल सोशल लाइफ के साथ मैच-अप करने के लिए एक सुपरफ़ास्ट डिवाइस ढूँढ रहे हैं तो यह फ़ोन आपके लिए शानदार है।

ख़ासतौर पर अगर आप प्रो-लेवल के गेमर हैं तो super-sonic स्पीड आपके मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाती है, जो Dolby Atmos technology dual stereo speakers से बेहतर डिज़ाइन वाले in-built gaming console और high-res sound quality के साथ है।

ज़्यादातर फ़ोनों में 60Hz refresh display panel होता है, लेकिन यह 90Hz refresh rate से ज्यादा में आता है, जो अपने अल्ट्रा-स्मूथ 6.5-inch display पर बेहतर मोशन परफॉरमेंस देता है।
मेन quad-camera के 64MP बैक के साथ 2-megapixel portrait lens, 8 MP super-wide-angle और 13-megapixel telephoto भी है।

इसमें 20x hybrid zoom lens के साथ depth sensor भी है। इस प्रकार, आपका फ़ोन razor-sharp detailing के साथ हाई रेजॉल्यूशन , वाइड-एंगल फ़ोटो शूट करने के लिए बना है। 20x zoom से ये सुनिश्चित होता है कि zoom की गयी फ़ोटो pixelate ना हों और अपना रंग या vibrancy ना खोएं।

लो-लाइट में भी आप फोटो की क्वालिटी से निराश नहीं होंगे और इसलिए यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यह फ़ोन उन लोगों के लिए अच्छा है, जो अपनी क्रिएटिव फोटोग्राफी की कला का पता लगाना चाहते हैं।

फ़ोन दो आकर्षक कलर वैरिएंट में मिलता है- Neptune Blue और Lunar White। इसकी एल्युमीनियम फ्रेम की बॉडी दोनों साइड से Gorilla Glass 5 से मज़बूती से सुरक्षित की गयी है, जो यूज़र को फ़ोन की एक मज़बूत पकड़ प्रदान करता है।

यह ब्रांड अपने आपको भारत का सबसे फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफ़ोन होने का दावा करता है, जिसमें अगले स्तर का Super VOOC 50W Flash Charge टेक्नोलॉजी है, जो 35 मिनट में आपके फ़ोन की बैटरी को 0% से 100% चार्ज करती है।

गेमर्स को निराश न होने का आश्वासन दिया जा सकता है, क्योंकि गहन गेमिंग एपिसोड के दौरान भी यह फ़ोन अच्छे से चार्ज होता रहेगा।

ख़ूबियाँ

  • शानदार लाउडस्पीकर, शानदार साउंड क्वालिटी
  • लंबी बैटरी लाइफ और क्विक चार्जिंग
  • हैवी-ड्यूटी इस्तेमाल के लिए सक्षम है
  • बिल्ट बॉडी शानदार है और ग्रिप आरामदायक है
  • स्मूथ touch-screen और fingertip reader

कमियाँ

  • नाईट कैमरा मोड अच्छा नहीं है
  • MicroSD स्लॉट नहीं है
  • चार्ज करते समय कभी-कभी गर्म हो जाता है
  • IP सर्टिफिकेशन नहीं है
  • wireless चार्जिंग नहीं है

2. Xiaomi Redmi K20 Pro

 Xiaomi Redmi K20 Pro

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage: 128 GB
  • Operating System: Android 9
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855
  • Battery: 4000 mAh
  • Front Camera: 20 MP
  • Rear Camera: 48 MP + 13 MP + 8MP
  • Display Size: 6.39 inch
  • Resolution: AMOLED FHD+ Horizon 1080 x 2340 Pixels
  • Weight: 191 grams

Xiaomi Redmi K20 Pro 22,999 की सस्ती कीमत में उपलब्ध है और यह Xiaomi द्वारा निकाला किया गया कोमप्क्ट फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है।

Qualcomm Snapdragon 855 processor की वजह से इस फ़ोन को अपनी परफॉरमेंस के लिए उच्च दर्जा दिया गया है, जिससे यह गेमर्स , मूवी बफ्फर्स और बहुत ज्‍़यादा app इस्तेमाल करने वालों के लिए उपयुक्त है।

यह फ़ोन चार कलर वैरिएंट में आता है- Pearl White, Carbon Black, Flame Red और Glacier Blue।

फ़ोन के बैक पर कुछ अनोखे पैटर्न हैं, जो लाइट के संपर्क में आने के बाद इसका डिज़ाइन बदल देते हैं। गिरने और दुर्घटनाओं की वजह से फ़ोन को नुकसान से बचाने के लिए Corning Gorilla Glass 5 अच्छा काम करता है।

इसकी बॉडी गर्म होने के मुद्दों से निपटने की चिंता किये बिना भारी ऐप इस्तेमाल करने के लिए दोनों तरफ heat resistant thermals का फ़ीचर दिया गया है।

इस फ़ोन का मेन कैमरा 48 MP + 13 MP + 8MP के कॉन्फ़िगरेशन में आता है। इसके triple-lens को कम रौशनी में भी आपकी फोटो को शानदार बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रंग या स्पष्टता पर समझौता किये बिना दूर के दृश्य को अच्छे से कैप्चर करने के लिए 0.6x से लेकर 2x zoom capacity के साथ इसके प्राइमरी 48MP Sony IMX586 ultra-high-definition focus को सेकेंड्री sensor 13MP ultra-wide lens और 8MP telephoto long-focus lens के साथ दिया गया है।

कैमरे के मोशन ट्रैकिंग फ़ीचर को ख़ासतौर पर फ़ोन को शारीरिक रूप से अपनी जगह से हटाये बिना वस्तु को मोशन में कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका पॉप-अप 20MP का सेल्फी कैमरा भी बहुत अच्छा है, क्योंकि वह सिर्फ़ फ़ोन को साइड से साइड तक शिफ्ट करके पैनोरोमिक सेल्फी लेने में सक्षम है।

4,000mAH की बैटरी के साथ यह फ़ोन एक बार चार्ज करने पर 30 घंटों तक चलता है। यूज़र अपना फ़ोन 18W fast charge adapter, जो फ़ोन के साथ मिलता है, की मदद से 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।, बताने लायक दूसरे रोचक फ़ीचर हैं fingerprint sensor, जिससे आप अपना फ़ोन अनलॉक कर सकते हैं, ट्रैकिंग की सुधरी हुई एक्यूरेसी के साथ dual-band GPS tracker और नया face-unlock system।

CPU/GPU और FPS display, optimal 4D touch panel response और superior audio-video sync capacity को सपोर्ट करके गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए एक Game Turbo 2.0 mode in-built है।

ख़ूबियाँ

  • अच्छी AMOLED डिस्प्ले
  • फ़ोटो क्वालिटी और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छी है।
  • बैटरी बैक-अप बहुत ज़्यादा है और चार्ज फ़ास्ट होता है।
  • HD कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए Widevine L1 certification
  • एक्सटर्नल बॉडी अच्छी है

कमियाँ

  • पॉप-अप कैमरे धीमे हैं, जिसकी वजह से अनलॉक करने के लिए face-detection का इस्तेमाल करने में वक़्त लग सकता है।
  • बहुत ज़्यादा बिना काम के apps और in-built ad promotions pre-installed हैं।
  • Optical Image Stabilization (OIS) नहीं है, जिसकी वजह से वीडियो स्थिर नहीं आती हैं।
  • पकड़ने में फ़ोन बहुत भारी लगता है।
  • सेल्फी में डिटेल नहीं हैं।

3. Vivo V17 Pro

Vivo V17 Pro

Specifications

  • RAM: 8 GB
  • Internal Storage: 128 GB
  • Operating System: Android Pie 9.0 (Funtouch OS 9.1)
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 675
  • Battery: 4100 mAh
  • Front Camera: 32MP + 8MP Dual Front
  • Rear Camera: 48MP + 13MP + 8MP+ 2MP
  • Display Size: 6.44 inch
  • Resolution: AMOLED FHD+ Horizon 2400 x 1080 Pixels
  • Weight: 201.8 grams

जब हम Vivo V17Pro के फ़ीचर  की बात करते हैं, तब सबसे पहली बात जो हमारे दिमाग में आती है वह  है उसका dual pop-up selfie camera।

यह ब्रांड दुनिया को अपना पहला artificial intelligence द्वारा चलने वाला 32MP + 8MP dual front pop-up selfie feature को दिखाने में गर्व महसूस करता है।

इसका ultra-wide angle शार्प फोटो  क्वालिटी, रंग और क्लियरिटी  के साथ vast range में सेल्फी लेता है।

rear कैमरा भी उतना ही अच्छा है और चार कैमरे फ़ोन के पीछे एक के नीचे सीधी लाइन में हैं। इसका quad rear camera 8MP और 2MP lenses, 13MP secondary lens द्वारा सपोर्ट किये गए 48 MP primary camera से HDR फ़ोटो देने का दावा करता है।

इस प्रकार, low-light conditions और full zoom clicks में भी फोटो  की क्वालिटी में कोई फ़र्क़  नहीं पड़ता है।

 29,499 की क़ीमत  वाला Vivo V17Pro थोड़े पुराने ज़माने के Qualcomm Snapdragon 675 processor के साथ Glacier Ice और Midnight Ocean के कलर वैरिएंट में आता है। इसकी 8GB RAM और 128GB ROM ये सुनिश्चित करती है कि बहुत इस्तेमाल करने के बाद भी यह  फ़ोन अपनी optimum capacity पर काम करता रहे।

इसकी काफी बड़ी 6.44-inch SUPER AMOLED display screen 1080 x 2400 pixels के साथ आरामदायक वीडियो स्ट्रीम करने के लिए डिज़ाइन  की गयी है। इस फ़ोन का दूसरा अच्छा फ़ीचर  है, इसका optimised game mode।

गेमर को  multi-turbo टेक्नोलॉजी से फायदा होगा, जो गेम चालू होने पर notifications ब्लॉक  करता है, गेम का सभी डाटा एक जगह पर जोड़ता है और एक खिलाड़ी के रूप में आपकी आवाज़ को बदलने की अनुमति देता है। 

बॉडी में लगी 4100mAh की बैटरी को हटाया नहीं जा सकता है और इसमें आपने जितना सोचा है,  उससे ज़्यादा  जल्दी फ़ोन को चार्ज करने की क्षमता है। फ़ोन का unlock finger touch फ़ीचर customisable है और यूज़र  इसे और रोचक बनाने के लिए कुछ animation डाल  सकते हैं।

साइड में volume और power buttons के साथ फ़ोन में एक और बटन है, जिसे 'smart button' कहते हैं।  smart button को एक बार क्लिक करने से Google Assistant activate हो जाता है और दो बार क्लिक करने से Vivo's Jovi Image recogniser app चालू हो जाता है।  

ख़ूबियाँ

  • शानदार कैमरा और अच्छे ultra-wide shots
  • लंबी चलने वाली बैटरी
  • वाइब्रेंट डिस्प्ले
  • शार्प सेल्फी
  • अच्छी परफॉरमेंस

कमियाँ

  • पुराना Snapdragon 675 processor है
  • facial expression capture नहीं है
  • चंकी बॉडी डिज़ाइन
  • वीडियो पर zooming अच्छी नहीं है
  • MicroSD स्लॉट नहीं है

4. OPPO Reno 3 Pro

OPPO Reno 3 Pro

Specifications

  • RAM: 8 GB
  • Internal Storage: 128 GB
  • Operating System: ColorOS 7 based on Android v 10
  • Processor: MediaTek Helio P95
  • Battery: 4025mAh
  • Front Camera: 44MP + 2MP Dual Camera with ultra-night mode
  • Rear Camera: 64MP + 13MP + 8MP+ 2MP 20x digital zoom and ultra-night mode
  • Display Size: 6.4 inch
  • Resolution: 2400 x 1080 super AMOLED fullscreen
  • Weight: 175 grams

OPPO Reno3 Pro बाज़ार में 24,300 में उपलब्ध है। यह  भारत में पहला फ़ोन है, जो MediaTek Helio P95 processor पर चलता है और रोज़ के इस्तेमाल के लिए फ़ोन को कुशल बनाता है।

यह फ़ोन 8GB RAM और 128GB ROM के साथ आता है, जो आजकल की मल्टीटास्किंग पीढ़ी के लिए फ़ोन के इस्तेमाल को और अच्छा बना देता है।

इसकी 4025mAh की बैटरी काफी सस्टेनेबल है और एक बार चार्ज करने पर  डेढ़ दिन तक आराम से चलता है।

यह 30 मिनट के अंदर 30W चार्जर के साथ 68% प्रतिशत तक की अच्छी गति से चार्ज होता है, जो TÜV Rheinland द्वारा प्रमाणित बॉक्स्ड फ़ोन के साथ आता है। 

अपनी पसंद के आधार पर आप किसी भी एक वाइब्रेंट रंग में फ़ोन ख़रीद  सकते हैं: auroral blue, midnight black और sky white।

फ़ोन का वज़न लगभग 175 gm है, जो हाथ में हल्का लगता है और बाकी स्मार्टफ़ोन के मुकाबले पकड़ने में पतला लगता है। इसका multi-cooling system लंबे समय तक गेमिंग के दौरान भी फ़ोन को गर्म होने से बचाता है।

इसकी 6.4-inch AMOLED full HD+ display स्क्रीन 2400 x 1080 pixels से सपोर्ट की गयी है, जो नेटफ्लिक्स और HD TV सीरीज़ के स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाता है। फ़ोन के  स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम लाइट और धूप में आपके इस्तेमाल के मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है।

इसका fingerprint sensor एक ज़रूरी सिक्यूरिटी फ़ीचर  की तरह काम करता है, ताकि   फ़ोन को दुरूपयोग से बचा सके और यूज़र  की जानकारी को निजी  रख सके। फ़ोन NFC Bluetooth 5 के इस्तेमाल से अच्छी तरह कनेक्टेड और नेटवर्क्ड रहता है।  इसमें Wi-Fi enabled, GPS system और compatible 3G व  4G टेक्नोलॉजी जैसे अन्य फ़ीचर्स भी हैं। 

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए फ़ोन में 64MP primary camera, 13MP telephoto lens, 8MP wide scene और 2MP mono lens के साथ rear में quad-camera दिया गया है, जिससे ज़्यादा  डिटेल के साथ हाई डेफिनिशन फोटो  मिल सके।

यह फ़ोन 5x hybrid zoom और 20x digital zoom के कॉम्बिनेशन से दूर की फ़ोटो को नज़दीक बनाने में सक्षम है। dual front camera 44MP और  2MP lens के साथ कॉन्फ़िगर किया गया है, जिससे आप वाइड सेल्फी ले सकते हैं। आधी रात में भी इसके अल्ट्रा-नाईट सेल्फी मोड की वजह से फ़ोन शानदार सेल्फी कैप्चर करता है। 

ख़ूबियाँ

  • अच्छा सेल्फी आउटपुट
  • अच्छी बैटरी लाइफ है
  • फ़ोन सिक्यूरिटी के लिए Fingerprint
  • साफ़ डिस्प्ले
  • VOOC रैपिड चार्जिंग

कमियाँ

  • expandable मेमोरी नहीं है
  • इन्फ्रारेड पोर्ट नहीं है
  • कम लाइट में फोटो इतनी अच्छी नहीं आती
  • स्क्रीन रिफ्रेश रेट अच्छा नहीं है
  • थोडा महँगा है

5. Poco X2

Poco X2

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage: 64GB (Expandable up to 512 GB)
  • Operating System: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730G
  • Battery: 4500mAh Lithium-ion Polymer Battery
  • Front Camera: 20MP + 2MP Dual Front Camera
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Display Size: 6.67 inch
  • Resolution: 1080x2400 Full HD+ Display
  • Weight: 208 grams

Poco F1 की सफलता के बाद ब्रांड ने अपने प्रशंसकों के लिए दूसरा फ़ोन निकाला है, जिसका नाम Poco X2 है और फ्लिप्कार्ट पर इसकी प्राइस 17,499 है।

दिए गए किफायती प्राइस पर Poco X2 कई फ़ीचर देने की कोशिश करता है, जो किसी भी हाई-एंड फ़ोन में होगी।

यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 730G processor पर काम करता है, जो इस प्राइस रेंज के फ़ोन के लिए असामान्य है।

इस फ़ोन में 6GB RAM और 64GB ROM है, जिसे 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये इस किफायती फ़ोन का एक और शानदार फ़ीचर है। 

इस  फ़ोन की डिज़ाइन  का एक और ऐसा पहलू है, जो Poco X2 में अलग नज़र आता है। फ़ोन में rear  कैमरा सेक्शन के पास एक प्रमुख सर्कुलर पंच है, जो फ़ोन को एक अलग पहचान देता है।

curved फ़ोन की बॉडी दोनों साइड में Gorilla Glass 5 से सुरक्षित है, जो इसे टिकाऊ बनाता है। बड़ी बॉडी में बड़ी 6.67-inch display है, जो मूवी बफ के लिए शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देता  है। इसका 1080x2400 Full HD+ Display रेजॉल्यूशन  viewing एक्सपीरियंस में शार्पनेस और डिटेल को बढ़ाता  है।

fingertip sensor फ़ोन के राइट तरफ दिया हुआ है, जो पावर बटन की तरह भी काम करता है। हालांकि यह  उँगलियों को पहचानने में थोड़ा  ज़्यादा  समय लेता है, क्योंकि यूज़र  को पतले लंबे बटन पर अपनी ऊँगली सटीक जगह पर रखनी होती है। 

इस प्राइस पर कैमरा कॉम्पोजिशन  काफी प्रभावशाली है। quad rear camera में 64MP का मेन कैमरा है, जिसमें बड़ी रेंज की फोटो  को कैप्चर करने के लिए 2MP x 2 macro focal lenses और 8MP ultrawide sensor के साथ  Sony IMX686 sensor है।

इसका लो-लाइट कैमरा भी बहुत अच्छा है, जो रात में कलर के साथ स्टिल फ़ोटो शूट करने में सक्षम है। आपका सेल्फी का जुनून भी dual-front 20MP selfie lens और 2MP depth sensor से पूरा हो सकता है।  

4,500 mAh की lithium-ion बैटरी लंबी चलती है, जो यूज़र  को एक बार चार्ज के बाद नेटफ्लिक्स series स्ट्रीम करने की, PUBG खेलने की, HD वीडियो देखने की और कॉल की अनुमति देता है। 27W fast charger की मदद से आप एक घंटे में फ़ोन को पूरा चार्ज कर सकते हैं। फ़ोन का in-built liquid cooling system  ज़्यादा इस्तेमाल के बाद भी फ़ोन को गर्म होने से बचाता है।  

ख़ूबियाँ

  • सस्टेनेबल बैटरी लाइफ
  • तेजी से चार्ज हो जाता है
  • बॉडी ग्रिप अच्छी है
  • मेमोरी बढ़ाई जा सकती है
  • अच्छा प्राइमरी सेंसर कैमरा

कमियाँ

  • zoom की हुई फोटो ग्रेनी होती है
  • बिना मतलब के ads पॉप-अप होते हैं
  • fingertip unlock sensor धीमा है
  • डिज़ाइन और अच्छी हो सकती थी
  • In-display fingerprint नहीं है

6. Asus 6Z

Asus 6Z

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage: 64GB (Expandable up to 2 TB)
  • Operating System: Android v9.0 (Pie) with new ASUS UI
  • Processor: Qualcomm SD 855 Processor
  • Battery: 5000 mAh
  • Front Camera: 48MP + 13MP Dual Front Camera
  • Rear Camera: 48MP + 13MP
  • Display Size: 6.40 inch
  • Resolution: 1080x2340 Full HD+ Display
  • Weight: 195 grams

Asus 6Z एक flagship फ़ोन है, जो फ्लिप्कार्ट पर 27,999 के किफायती प्राइस पर है। इसमें नया Qualcomm Snapdragon 855 Processor है, जो इसे 30k फ़ोन बजट ब्रैकेट के अंदर एक प्रतियोगी दावेदार बनाता है।

यह 6GB RAM और 64GB ROM के साथ आता है, जिसकी कैपेसिटी 2 TB तक बढ़ाई जा सकती है।

इसलिए फ़ोन में ज़रूरत  से ज़्यादा  स्टोरेज स्पेस है, जिससे किसी दूसरे चीज़ को डिलीट करने की चिंता किये बिना आप बहुत सारे डेटा , फोटो  और वीडियो सेव कर सकते हैं।

यह नए ASUS UI के साथ user-friendly Android v9.0 pie version पर चलता है। इसकी बॉडी में curved edges हैं और नुकसान  से बचाने के लिए यह Gorilla Glass 6 cover से सुरक्षित है। फ़ोन पकड़ने में थोड़ा  मोटा है, लेकिन ज़्यादातर यूज़र  के लिए यह सही काम करता है। 

6.40-inch IPS display की वजह से फ़ोन आसानी से कलर एक्यूरेसी प्राप्त करता है। पूरी HD+ viewing capacity 1080x2340 pxl के pixel configuration से प्राप्त किया गया है। इसका स्क्रीन से बॉडी का ratio 92% है और डिस्प्ले पर कोई भी रुकावट नहीं है।, इसमें सेल्फी कैमरा का होल भी नहीं है। इसलिए यह edge से लेकर edge तक फ़ोन की स्क्रीन दर्शकों के लिए अनुकूल वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस देता है।

फ़ोन में वाइड फ़ोटो शूट करने के लिए 48MP main lens और 13MP support lens के साथ dual-camera system है। इस फ़ोन की अनोखी बात यह है कि rear कैमरा पॉप-अप सेल्फी कैमरा में बदल जाता है, जिसका कॉन्फ़िगरेशन बैक कैमरा जैसा ही है।

यह बेहद अनूठा डिज़ाइन है और Sony IMX 586 48-megapixel sensor के साथ अच्छे से काम करता है। motorised कैमरा सीन कैप्चर करने के लिए बिना हाथ हिलाए सिर्फ़ स्क्रीन पर ऊँगली ऊपर-नीचे घुमाकर 180 degree शूट की अनुमति देता है।

इसका परिणाम है डिटेल स्टडी, सटीक रंग और बिना किसी पिक्सल के साथ अच्छी फ़ोटो। इसका सुपर-नाईट मोड भी शानदार काम करता है और देर रात में भी साफ़ फोटो कैप्चर करता है। इस फ़ोन का सबसे बेस्ट फ़ीचर है, इसकी 5000 mAh की बैटरी।

इस कैटेगरी में यही एक फ़ोन है, जिसमें सुपर-पावर क्षमता की बैटरी है जो आपकी सोच से अधिक समय तक चलती है। कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता आप अपने फ़ोन में कौन-सा फंक्शन चला रहे हैं, बैटरी इतनी आसानी से ख़त्म नहीं होती है और एक बार चार्ज करने पर लगभग 2 दिन तक चलती है। 18W adaptor के साथ 4.0 क्विक चार्ज मुमकिन है, जो फ़ास्ट चार्जिंग के लिए बॉक्स के साथ आता है। 

ख़ूबियाँ

  • शानदार बैटरी लाइफ
  • दिन की रौशनी में कैमरे का परफॉरमेंस बहुत अच्छा है
  • बिना किसी रुकावट वाला बड़ा डिस्प्ले
  • अच्छा सेल्फी कैमरा
  • Flagship processor

कमियाँ

  • कभी-कभी गर्म हो जाता है
  • ग्रिप मोटी है
  • AMOLED पैनल नहीं है  
  • IP रेटिंग गायब है
  • Wireless चार्जिंग मुमकिन नहीं है

7. Lenovo Z6 Pro

Lenovo Z6 Pro

Specifications

  • RAM: 8 GB
  • Internal Storage: 128GB (Expandable up to 512 GB)
  • Operating System: Android 9.0
  • Processor: Qualcomm SDM855 Processor
  • Battery: 4000 mAh Li-polymer Battery
  • Front Camera: 32MP Front Camera
  • Rear Camera: 48MP + 2MP + 16MP + 8MP OIS+ TOF
  • Display Size: 6.39 inch
  • Resolution: 1080x2340 AMOLED Water Drop Full-screen display
  • Weight: 185 grams

Lenovo Z6 Pro 26,999 में black और blue कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। फ़ोन में Qualcomm SDM855 Processor है।

इस रेंज में ज़्यादातर फ़ोनों की तरह यह  512 GB तक की expandable कैपेसिटी के साथ 8GB RAM और 128GB ROM देता है।

इसकी 6.39-inch AMOLED display दमदार 1080x2340 pixel रेजॉल्यूशन  के साथ आता है, जो यूज़र  को एक के बाद एक वेब शो एपिसोड्स या फिल्में देखते वक़्त शार्प और सटीक view देता है।

फ़ोन की प्राइमरी सिक्यूरिटी in-screen fingerprint sensor से सुरक्षित है, जो फ़ोन को आसानी से unlock कर देता है।

दुगनी सुरक्षा के लिए ये face से unlock करने की सुविधा देता है। फ़ोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करते वक़्त इसकी शार्पनेस सिर्फ़  eye protection mode को चुनने से adjust की जा सकती है। 

फ़ोन Bluetooth V5.0, Wi-Fi hotspot, Type C USB 2.0 port और 4G LTE, UMTS और GSM द्वारा compatible networking जैसी enabled फ़ीचर की मदद से दूसरे डिवाइस से अच्छी तरह जुड़ा रहता है। 4,000 MAh li-polymer processor फ़ोन को अच्छी बैकअप क्षमता देता है और बिना किसी परेशानी के यह लंबे वक़्त तक चलता है।

इसका 18W rapid charging adapter बॉक्स के साथ आता है और यह सुनिश्चित करता है कि फ़ोन को ज़्यादा देर तक चार्जिंग पर ना लगाना पड़े।

इसका कैमरा आज के सारी ज़रूरी कॉन्फ़िगरेशन के अनुसार है। अच्छी फोटो और 4k वीडियो शूट करने के लिए f/1.8 aperture व 32MP lens के साथ front camera सक्षम है। फ़ोन के पीछे quad-cam lenses एक के नीचे एक लगे हुए हैं।

यह 48 MP प्राइमरी कैमरे के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है, जो लो-लाइट फ़ोटो शूट करने के लिए 16 MP wide ultrawide camera, 8 MP telephoto camera और 2 MP IS से सपोर्ट किया गया है। ये multi-dimensional कैमरा सेट-अप यूज़र को किसी भी तरह के इफ़ेक्ट जैसे zoom, blur या panoramic के साथ फोटो खींचने की अनुमति देता है।

साउंड की क्वालिटी Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ single BOX स्पीकर का इस्तेमाल करके अच्छी और तेज़ है। अच्छी तरह से संतुलित साउंड क्वालिटी वीडियो स्ट्रीम करते समय, गाने सुनते समय और गेम खेलते समय विशेष रूप से लाभदायक है। जब हेडफ़ोन भी इस्तेमाल में होते हैं, तब भी साउंड क्वालिटी डायनामिक रहती है और यूज़र की पसंद के मुताबिक adjust की जा सकती है। 

ख़ूबियाँ

  • quad-cam कॉन्फ़िगरेशन अच्छा है
  • स्मार्ट बॉडी और बड़ा डिस्प्ले है
  • बैटरी बैकअप लॉन्ग-लास्टिंग है
  • नया processor
  • डिस्प्ले पर Fingerprint unlock

कमियाँ

  • वाटर रेसिस्टेंट नहीं है
  • वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी अच्छी नहीं है
  • wireless चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है
  • DRM L1 certification नहीं है
  • ग्रिप और अच्छी हो सकती थी

8. Vivo V15 Pro

Vivo V15 Pro

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage: 128GB (Expandable up to 256 GB)
  • Operating System: Android 9.0 pie AIE Octa Core 2.0GHz processor
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 675
  • Battery: 3700mAh Li-ion Battery
  • Front Camera: 32MP Front Camera
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 5MP
  • Display Size: 6.39 inch
  • Resolution: 1080x2340 Full HD+ Display
  • Weight: 185 grams

Vivo ने अपना V15 Pro 23,499 में निकाला है, जिसमें किफायती सेगमेंट में सारे प्रीमियम फ़ीचर  हैं। फ़ोन vivid Ruby Red, Coral Red और Topaz Blue रंगों में उपलब्ध है, जो डिवाइस की अपील को बढ़ाता है।

यह पतला, स्लीक है और इसका वज़न लगभग 185 gm है, जो पकड़ने में हल्का महसूस होता है। इसकी super AMOLED screen 6.39-inches बड़ी है, जिसमें Full HD+ है और शानदार viewing के लिए 1080x2340 का रेजॉल्यूशन  है।

आप in-display fingertip sensor पर अपनी fingertip touch करके एक झटके में अपना फ़ोन अनलॉक कर सकते हैं।  

इसमें 6GB का RAM और 128GB का ROM है, जो 256 GB तक बढ़ सकता है। इसकी  वजह से वीडियो डाउनलोड करने के लिए, फोटो  स्टोर करने के लिए और भारी डॉक्यूमेंट में काम करने के लिए आपको फ़ोन में काफ़ी ज़्यादा  स्टोरेज स्पेस मिलती है। 

फ़ोन उन पीढ़ियों के लिए fast Qualcomm Snapdragon 675 AIE Octa Core 2.0GHz processor पर चलता है, जिन्हें हमेशा जुड़े रहना पसंद है और अपने फ़ोन को गेमिंग, क्लिकिंग, शूटिंग और ब्राउज़िंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।

3700mAh li-ion की बैटरी के साथ फ़ोन लंबे समय तक load उठाने के लिए डिज़ाइन  किया गया है। dual चार्जिंग फ़ीचर  की वजह से फ़ोन 15 मिनट के अंदर 0 से 25% तक चार्ज होने में सक्षम है। यह Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS tracker और  4G compatibility जैसे मुमकिन network connectivity ऑप्शन को सपोर्ट करता है। 

डिस्प्ले स्क्रीन में सेल्फी कैमरे के लिए कोई punched होल नहीं है। पीछे का कैमरा पॉप-अप होता है और सेल्फी कैमरे की तरह काम करता है। अपने 32MP lens के साथ फ़ोन शार्प सेल्फी लेने के लिए बना है, जो वाइब्रेंट दिखती है और उसमें कलर कंट्रास्ट शानदार होता है।

सेल्फी beautification फ़ीचर  face beauty को बढ़ाने के लिए और उसे सुन्दर दिखने के लिए face structure को ट्वीक करने के लिए डाला  गया है। इसके triple-lens back camera में 48MP main wide-angle camera, 8MP ultra-wide lens और  5MP depth sensor है। इसके साथ फोटो  एकदम असली दिखती है  और हर डिटेल हाई-डेफिनिशन में  कैप्चर होती है। 

गेमिंग के शौकीनों के लिए Game Mode 5.0 न केवल PUBG और बाकी मल्टीप्लेयर गेम खेलने के लिए काम आता है, बल्कि Vivo twin-turbo gaming operation के साथ यह इसे और चुनौती के लिए तैयार करता  है। 

ख़ूबियाँ

  • साफ़ screen resolution
  • शानदार फ़ोटो एक्सपीरियंस
  • बैटरी बैकअप पर्याप्त है
  • बैटरी बैकअप अच्छा है
  • फ़ास्ट fingerprint scanner

कमियाँ

  • चार्जिंग और बेहतर हो सकती थी
  • micro USB port अपडेटेड नहीं है
  • प्लास्टिक बॉडी
  • HD screening के लिए L1 DRM नहीं है
  • face unlock नहीं है

9. Redmi Note 9 Pro Max

Redmi Note 9 Pro Max

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage: 64GB (expandable 512GB)
  • Operating System: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 720G
  • Battery: 5020mAh lithium-polymer
  • Front Camera: 32MP
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 5MP + 2MP ultra-wide with night mode
  • Display Size: 6.67 inch
  • Resolution: 1080x2400 FHD+ LCD fullscreen
  • Weight: 209 grams

Redmi Note 9 Pro Max Glacier White, Aurora Blue और Interstellar Black रंगों में उपलब्ध है और भारतीय बाज़ार के लिए 16,999 का है। फ़ोन में 1080x2400 pixels के रेजॉल्यूशन के साथ 6.67-inch FHD+ dot display है।

इसका 20:9 का competitive aspect ratio यूज़र को अपनी डिवाइस पर बेहतर cinematic viewing एक्सपीरियंस का आनंद लेने की अनुमति देता है।

Triple Corning Gorilla Glass 5 और splash-proof P2i coating फ़ोन को किसी भी बाहर या अंदर के नुकसान से बचाता है और इसे water-resistant बनाता है।

6GB RAM और 64GB ROM आपके Redmi फ़ोन पर गाने, फोटो , यादगार वीडियो स्टोर करने और फिल्में डाउनलोड करने के लिए अच्छी स्पेस देता है।

इसके अलावा फ़ोन 512 GB की एडिशनल एक्सटर्नल स्टोरेज प्रदान करता है, जिससे ज़रूरी फाइल स्टोर करने के लिए और ज़्यादा  स्पेस मिलती है।

इसका Qualcomm Snapdragon 720G processor बिना किसी रुकावट के एक समय पर कई फंक्शन को संभाल सकता है। जब फ़ोन में मल्टी apps चल रहे हों या गेमिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा हो, उसके बावजूद इसकी 5020mAh lithium-polymer बैटरी डेढ़ दिन तक चलने के लिए पर्याप्त है। यह 33W fast charger से सपोर्टेड है, जो फ़ोन के साथ बॉक्स में आता है और डिवाइस को एक घंटे के अंदर चार्ज कर देता है। 

इसका quad-cam उच्च क्वालिटी का है और इसमें 8MP ultra-wide angle camera,  5MP macro camera और 2MP depth sensor lens के साथ 64MP main rear ultra-wide lens है। कैमरा क्लियर लाइन और रंगों के साथ फोटो  खींचता है, जो बहुत सुन्दर दिखती हैं।

32MP सेल्फी कैमरा Artificial Intelligence से चलता है। selfie portrait mode और selfie slo-mo वीडियो mode फ़ोन को आपके चेहरे के हर एक एक्सप्रेशन को कैप्चर करने की अनुमति देता है।

fingertip sensor फ़ोन के साइड में है और यह  फ़ोन को अनलॉक करने के लिए आसान और  सुरक्षित तरीका है। डिवाइस अपने फ़ीचर  जैसे Wi-Fi, 4G, GPS, USB Type-C और Bluetooth v5.0 के साथ अच्छे से कनेक्ट होता है। इसमें SIM कार्ड के लिए भी दो सुविधाजनक स्लॉट हैं।   

ख़ूबियाँ

  • Water और dust resistant Gorilla Glass 5
  • FHD+ support के साथ बड़ी स्क्रीन
  • किफायती प्राइस में प्रीमियम फ़ीचर
  • शानदार बैटरी लाइफ
  • साफ़ सेल्फी कैमरा

कमियाँ

  • चार्जिंग करते वक़्त थोडा गर्म हो जाता है
  • सिक्यूरिटी के लिए कोई additional face-unlock नहीं है
  • wireless चार्जिंग नहीं है
  • AMOLED डिस्प्ले नहीं है
  • NFC उपलब्ध नहीं है

10. Honor View 20

Honor View 20

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Internal Storage: 128 GB
  • Operating System: Kirin 980 AI octa-core processor
  • Processor: Kirin 980 AI octa-core processor
  • Battery: 4000 mAh
  • Front Camera: 25MP In-Screen front facing AI camera
  • Rear Camera: 48MP + 3D TOF primary AI camera
  • Display Size: 6.4 inch
  • Resolution: 2310 x 1080 pixels
  • Weight: 180 grams

Honor View 20 HiSilicon द्वारा बनाया गया अपने सुपर पावरफुल Kirin 980 AI octa core processor के लिए जाना जाता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि core अपनी क्षमता maximise करने के लिए फ़ोन को इस्तेमाल करने की कैपेसिटी के अनुसार ख़ुद को अनुकूल बनाने की अनुमति देता है।

फ़ोन में 6GB RAM और 128 GB ROM है, लेकिन एडिशनल expandable स्टोरेज के लिए कोई इंतज़ाम नहीं है।

इसकी बॉडी बहुत शानदार है। फ़ोन के पीछे V-shaped पैटर्न और बढ़ जाता है, जब एक certain एंगल पर उसके सतह पर लाइट पड़ती है।

फ़ोन चार अलग-अलग आकर्षक रंगों में उपलब्ध है- phantom blue, sapphire blue, red और black।

इसका पीछे और आगे का पैनल ग्लास से बना हुआ है और उँगलियों के निशान के बहुत कम सबूत छोड़ता है। फ्रेम मेटल से बना हुआ है और edges curved है, जिससे फ़ोन को प्रीमियम डिफाइंड स्ट्रक्चर मिलता है।

इसका front camera असामान्य जगह पर है। ज़्यादातर फ़ोनों की तरह बीच में होने की जगह यह टॉप लेफ्ट-हैण्ड कॉर्नर पर है और एक छोटे काले होल की तरह दिखता है। यह पंच होल कैमरा स्क्रीन viewing कैपेसिटी के साथ दखल नहीं देता है और 6.4-inch के डिस्प्ले को पूरा न्याय करने की अनुमति देता है।

यह शानदार 2310 x 1080 pixel के शार्प रेजॉल्यूशन द्वारा सपोर्टेड है, जो लंबे समय के लिए नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए अनुकूल है।

एक NINE liquid Cooling टेक्नोलॉजी, सिस्टम के अंदर S-शेप की पाइप में embedded रहता है, जिसकी वजह से पीक परफॉरमेंस के दौरान भी फ़ोन के सारे पार्ट ठंडे रहें। Sony IMX586 sensor के साथ 48 MP rear camera है, जो फ़ोन में एक्स्ट्रा पॉइंट जोड़ता है।

लो-लाइट कंडीशन में भी फ़ोटो वाइब्रेंट दिखती हैं और दिन में सूरज की रौशनी में शॉट बहुत शानदार आते हैं। TOF 3D rear camera का एक ख़ास उल्लेख करना चाहिए, जो great depth के साथ फोटो कैप्चर करता है और कैप्चर में शानदार एलिमेंट डालने के लिए विषय को बैकग्राउंड से अलग करता है। 3D game mode मूवमेंट और gesture के प्रति सेंसिटिव है।

यह फ़ोन face recognition फ़ीचर के साथ भी आता है, जो ख़ुद को अनलॉक करने के लिए सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल करके आपका चेहरा स्कैन करता है। जब लाइट अच्छी होती है तब face अनलॉक फ़ीचर फ़ास्ट काम करता है, लेकिन कम लाइट में यह धीमे काम करता है।

25MP front camera Artificial Intelligence द्वारा चलता है और डिवाइस अनलॉक करने के लिए यूज़र के चेहरे को पहचान लेता है, जिससे सिस्टम में एक और level की एडिशनल सिक्यूरिटी जुड़ जाती है।

ख़ूबियाँ

  • कैमरा परफॉरमेंस संतोषजनक है
  • शार्प डिस्प्ले रंग
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • कुल मिलकर रिलाएबल फ़ोन है
  • अच्छी बैटरी लाइफ

कमियाँ

  • MicroSD स्लॉट नहीं है
  • UI और बेहतर हो सकता है
  • OIS नहीं है
  • zoomed back lens नहीं है
  • एक्सटर्नल स्टोरेज नहीं है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. 30,000 के अंदर बेस्ट मोबाइल कौन-सा है?

हमारे हिसाब से 30,000 की क़ीमत कैटेगरी  के अंदर बेस्ट स्मार्टफ़ोनों में से Realme X2 Pro सबसे आगे  है। फ़ोन flagship वैरिएंट है और बाज़ार में काफ़ी डिमांड में है। हमने फ़ोन में कई सारे प्रीमियम फ़ीचर  देखे हैं, जो बाज़ार में बाकी हाई-एंड फ़ोनों की तुलना में बेहतर है और 30,000 की प्राइस रेंज के अंदर मिलना मुश्किल है । चाहे फ़ोटो शूट करनी हो, गेम खेलना हो, ब्राउज़िंग करना हो या वीडियो स्ट्रीम करना हो, तब भी प्रेशर में फ़ोन की परफॉरमेंस वैसी की वैसी ही रहती है। इसका सुपर फ़ास्ट चार्जिंग फ़ीचर  यह  सुनिश्चित करता है कि फ़ोन बंद ना हो।  

2. 30,000 के अंदर कौन-से फ़ोन की बैटरी सबसे लंबी चलती है?

Poco X2 अब तक का Xiaomi स्मार्टफ़ोन का सबसे अच्छा फ़ोन है, जिसमें सस्ती प्रीमियम रेंज कैटेगरी  में शानदार बैटरी लाइफ है। इसकी 4,500 mAH की फ़ास्ट-चार्जिंग बैटरी लगभग 27W क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती  है और एक बार चार्ज करने पर  एक दिन तक आराम से फंक्शन करता  है। ये काफी अच्छी deal है, क्योंकि आजकल की पीढ़ी हमेशा भाग-दौड़ में व्यस्त रहती है और एक लंबे समय तक चलने वाले फ़ोन की बहुत उम्मीद करती  है। जो लोग गेमिंग और नेटफ्लिक्स पर बहुत लंबा समय बिताते हैं, उनके लिए यह  फ़ोन बहुत शानदार है। 

3. 30,000 के अंदर कौन-से फ़ोन में सबसे बड़ी स्क्रीन है?

Redmi Note 9 Pro Max अपनी बड़ी 6.67-inch large display के साथ सबसे आगे  है। इस फ़ोन के बीच में एक होल पंच है, जो सेल्फी कैमरे की तरह काम करता है। स्क्रीन एकदम साफ़ है और हाई क्वालिटी व्यूइंग के लिए AMOLED display और FHD+ resolution के साथ आती है। इस सेगमेंट में 20:9 का aspect ratio किसी भी दूसरे फ़ोन से बेहतर  है। इसके बड़े डिस्प्ले और साफ़ रिजॉल्यूशन  के कारण  गेम खेलने वालों और फिल्में देखने वालों के बीच इस फ़ोन की लोकप्रियता बढ़ती  जा रही है। यह फ़ोन viewer को पूरा सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देता है।  

4. 30,000 के अंदर कौन-सा 4G  मोबाइल सबसे अच्छा है?

Oppo Reno3 Pro बाज़ार में एक किफायती प्राइस में पूरे  सरप्राइज पैकेज में आता है। यह 4G वाला फ़ोन पहला स्मार्टफ़ोन है, जो Mediatek Helio P95 SoC इस्तेमाल करता है। फ़ोन प्रभावशाली दिखता है और हाथ में एकदम कम्फर्टेबल  महसूस होता है। front में dual punch कैमरा सेल्फी जुनूनी युवाओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन  किया गया है। फ़ोन में दो nano-SIM स्लॉट हैं, जो 4G और VoLTE दोनों को सपोर्ट करते हैं। कुल मिलाकर अच्छी परफॉरमेंस, अच्छा कैमरा और एवरेज से ज़्यादा  बैटरी लाइफ के साथ यह ख़रीदने  के लिए अच्छा फ़ोन है। 

5. 30,000 के अंदर कौन-से फ़ोन में सबसे अच्छा कैमरा है?

जहाँ तक कैमरे की क्वालिटी की बात है, 30,000 की कैटेगरी  में , Redmi Note 9 Pro Max लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। जैसा कि  हमने देखा, शानदार वीडियो और फ़ोटो को सपोर्ट करने के लिए यह फ़ोन प्रभावशाली rear और सेल्फी कैमरे के साथ आता है। 48 MP rear कैमरा आसानी से अल्ट्रा वाइड शॉट समायोजित करता है, जिससे ये सुनिश्चित होता है कि सब कुछ एक ही फ्रेम में कैप्चर हो जाए। यह बहुत क्लियरिटी  और डिटेल के साथ शानदार फोटो  खींचने के लिए super macros, night mode और 960fps slow-motion sensor के साथ सपोर्ट किया गया है। front-faced 16MP कैमरा समान रूप से सक्षम है और यूज़र  को सटीकता के साथ सेल्फी लेने की अनुमति देता है।

बेस्ट लैपटॉप्स अंडर 30000 इन इंडिया 2020

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>