पढ़ें: English
Edited and Reviewed by Piyush kashyap
जिस फ़ोन की क़ीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होती है, वह क्वालिटी की चाह रखने वाले ग्राहकों का ज़्यादा ध्यान आकर्षित नहीं कर पाता।
इन फ़ोन्स की क़ीमत भले ही कम हो, पर उनमें सारे फ़ीचर्स नहीं होते हैं। लेकिन, अगर आप थोड़ा-सा बजट बढ़ाएंगे तो आपको सभी फ़ीचर्स और ज़्यादा क्षमता वाले फ़ोन मिल जाएंगे।
तकनीकी ज्ञान में सदा होने वाली प्रगति और तेज़ी से बढ़ने वाली स्पर्धा की वजह से अपनी जीवन-शैली के अनुरूप बेस्ट फोन लेने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।
अगर आप Apple, Samsung या और कोई अन्य टॉप ब्रॅण्ड्स के बेहतरीन हैंडसेट ढूंढ रहे हैं तो आपको 50,000 रुपये से कम क़ीमत में मिल सकता है।
नया फ़ोन ख़रीदने के लिए ज़्यादा पैसे ख़र्च करने से पहले बेहतर होगा कि आप कुछ ज़रूरी बातों पर नज़र डाल लें:

इन फ़ीचर्स के अलावा, waterproofing, versatile cameras, OS, wireless charging सहित कई दूसरे फ़ीचर्स भी नया फ़ोन ख़रीदते समय आपको देखने ज़रूरी हैं। अगर आप 50,000 रुपये से कम में बेस्ट फ़ोन चुनते हैं तो आपको अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी और गेमिंग परफॉरमेंस भी मिलेगीI 50,000 रुपये से कम क़ीमत में मिलने वाले स्मार्टफ़ोन की लिस्ट देखिये और आपके लिए जो बेस्ट लगे उसे चुनियेI
Other related articles: बेस्ट बेसिक मोबाइल फोन, गेमिंग के लिए बेस्ट फोन
50,000 रुपये से कम क़ीमत में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफ़ोन 2020
हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा iPhone SE 2020 का लैपटॉप है, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।
1. iPhone SE 2020
4.7 inch display, potent A13 Bionic chipset और फ़ोन के पीछे 12 MP single rear camera के शानदार फ़ीचर्स के साथ iPhone SE 50,000 रुपये से कम क़ीमत में परफेक्ट फ़ोन हैI
इसमें iPhone 8 का डिज़ाइन है और IP67 का रेटिंग है, जो Apple की ब्रॅण्ड वैल्यू हैI इसमें 3GB RAM के अलावा ग्राफिक डिमांड्स पूरे करने के लिए Apple GPU हैI
आपको इसमें कई उपयुक्त सेन्सर्स मिलेंगे, जैसे कि Three-Axis Gyro, Barometer, Proximity, Accelerometer और Ambient Light sensor।
इस iPhone में single 12 MP rear कैमरा है, जिसे Apple सबसे बेस्ट और अलग कैमरा होने का दावा करता हैI
Portrait mode, Bokeh, digital zoom upto 5x, depth control जैसे अलग-अलग फ़ीचर्स iPhone SE में होने की वजह से आपको सर्वोत्तम कैमरा परफॉरमेंस का अनुभव मिलेगाI आप यह जानकर खुशी होगी कि rear camera UHD 4K वीडियो @60fps पर रिकॉर्ड करता हैI
साथ ही, iPhone SE 2020 IP67 से प्रमाणित है, जिससे यह मॉडल water-resistant और dust-resistant बनता हैI यह फ़ोन Qi wireless charging और 18W wired charging से चार्ज होता हैI दूसरे ऐप इन्स्टॉलेशन को तकलीफ़ पहुंचाए बिना यह VoLTE, फ्री वीडियो कॉल्स के लिए 3G और HD quality voice calling का विकल्प देता है।
यह फोन वज़न में हल्का व पतला होने के साथ-साथ इसमें बहुत अच्छे व पावरफुल स्पीकर्स और high-quality screen दिए गए हैंI इन सारी वजहों से 50,000 रुपये से कम क़ीमत में बेस्ट फ़ोन ख़रीदना मुमकिन हैI iPhone SE 2020, iPhone 6s और iPhone 6s plus जितना ही तेज़ है, उसके अनुसार इनकी क़ीमत उतनी ही कम है। इस मॉडल में टिकाऊ aluminium back panel है, जिसके कारण फ़ोन को हाथ में पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं होतीI
इस फ़ोन का परफॉरमेंस बेहद शानदार है, लेकिन small retina display के कारण सीमित हो जाती हैI Rear camera से अनोखे शॉट्स और वीडियो मिलते हैं, लेकिन low-light परफॉरमेंस बेहद निराशाजनक हैI अगर आपको पुराने iPhone मॉडल से iCloud सर्विसेज तक अपग्रेड करना है तो iPhone SE 2020 सबसे बेस्ट चॉइस हैI
पक्ष
विपक्ष
2. One Plus 8
चायनीज प्रीमियम फ़ोन मेकर की तरफ़ से OnePlus 8 एक नया स्मार्टफ़ोन है, जो 2020 सीरीज़ मेंं शानदार डिज़ाइन और latest hardware के साथ लॉन्च हुआ हैI Built-in-high-quality फ़ीचर्स की वजह से यह फ़ोन ना सिर्फ़ दिखने में आकर्षक है, बल्कि pocket-friendly भी है।
इसकी क़ीमत है सिर्फ़ 41,999 रुपयेI देखा जाये तो अन्य फ़ोन मेंकर्स के टॉप फ़्लैगशिप फ़ोन की तुलना में यह सबसे शानदार मॉडल है।
इसमें कम RAM होने के बावज़ूद यह यूजर्स को धीमा नहीं लगेगाI उसकी बैटरी लाइफ काफ़ी है और उसे चार्ज करने के लिए प्रोडक्ट के साथ तेज़ी से चार्ज करने वाला शानदार Wrap Charge 30T चार्जर दिया गया हैI
आपके फ़ोन को 15% से 100% तक चार्ज में यह सिर्फ़ एक घंटा लेता है, जो बाक़ी फ़ोन्स की तुलना में काफ़ी कम समय हैI
दूसरे Android फ़ोन की तुलना में इस मॉडल में ज़्यादा अच्छे स्पीकर्स, लंबी बैटरीलाइफ, बेहतर under-display fingerprint reader और बहुत कुछ हैI
Rear में 2-मेगापिक्सेल मैक्रो लेन्स और 16-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेन्सेस के साथ 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर हैI आप इससे वीडियो शूट कर सकते हैं और इसमें सुपर स्लो मोशन का भी उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको एक स्मार्टफ़ोन में smooth design, 5G, flagship grade-processor Qualcomm Snapdragon 865 के साथ मिलता है तो और क्या चाहिये?
OnePlus 8 का facial recognition और fingerprint सेन्सर बिल्कुल सटीक हैI यह फ़ोन एकदम सही, तेज़ और बाक़ी Android फ़ोन के मुकाबले जल्दी अनलॉक होता हैI 5G आने से ऐसा लगता है कि फ़ोन की क़ीमतें बढ़ेगीI
आपको 5G फ़ोन्स अनुकूल बजट में मिल रहा है, इसके लिए इस फ़ोन का शुक्रियाI तो, अगर आप बेस्ट और सस्ता फ़ोन 50,000 रुपये से कम में ख़रीदना चाहते हैं, जो सबसे नए Snapdragon 865 mobile chip पर चलता है तो OnePlus 8 आपका सबसे पहला चॉइस होना चाहिएI
पक्ष
विपक्ष
3. Samsung Galaxy S10e
अनदेखे बेस्ट फ़ीचर्स के साथ Samsung नेे गर्व से Samsung Galaxy S10e पेश किया हैI शानदार क्वालिटी और हाई-स्पेसिफिकेशन वाला यह मॉडल पुराना हो चुका है, फिर भी इसकी विशेषताएँ बहुत सुंदर हैं। इस फ़ोन का मॉडर्न कैमरा complete HD और AMOLED स्क्रीन के साथ 5.8 इंच का हैI
इसमें Side-mounted fingerprint sensor के साथ original 16MP और 10MP resolution का hole punch front camera आता हैI इसका गेम परफॉरमेंस भी काफ़ी तेज़ है।
इस मॉडल ने अपनी बैटरी परफॉरमेंस और लॉन्ग लाइफ से ग्राहकों को प्रभावित किया हैI इसकी बैटरी साधारण तौर पर 17-18 घंटे चलती है, जो एक दिन की ट्रिप के लिए बिल्कुल सही है।
6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज की वजह से यह फ़ोन परफेक्ट चॉइस बन जाता हैI Compact sizing और powerful working CPU के साथ यह एक well-built मोबाईल हैI
यह यूनिट nano sizing के लिए dual SIM और 4G network को सपोर्ट करने के लिए बेस्ट हैI
शक्तिशाली Exynos 9820 में 2.7GHZ + 2.3 GHz + 1.9GHz OS है, जो संगीत के लिए नए ट्रेंडिंग फ़ीचर्स ढूंढते हैं, उनके लिए यह मोबाईल फ़ोन बेस्ट हैI यह Samsung Galaxy का सबसे छोटा और हल्का मॉडल है, जो वज़न में हल्का और पोर्टेबल हैI जब आप इस फ़ोन को अपने हाथों में पकड़ते हैं, तब इसकी round edges की वजह से आपको इसकी विशेषता महसूस होती है।
इसकी बनावट के बारे में बात करें तो जब आप इस फ़ोन को एक हाथ से इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसकी aluminium और glass back slippery surface बहुत पसंद आयेगाI Samsung के बाक़ी मॉडल्स की तुलना में इस फ़ोन के rear पर cutbacks हैं।
संगीत प्रेमी लोगों को तो यह फ़ोन और भी महत्वपूर्ण लगेगा, क्योंकि इसमें Dolby Atmos के साथ AKG-tuned stereo speakers दिए गए हैं, जो कि water और dust resistant के लिए IP68 प्रमाणित है।
पक्ष
विपक्ष
4. OnePlus 7 Pro
7 Pro मॉडल के साथ OnePlus अपने आप को मास मार्केट प्लेयर बनाने में सफल हो गया है। यह नया फ़्लैगशिप एचडी क्वालिटी का बेस्ट और शानदार डिस्प्ले और बेस्ट बैटरी माइलेज देता है।
आमतौर पर इसकी एंड्रॉइड वर्ज़न की उन्नत कैमरा क्वालिटी और स्मूद परफॉर्मेंस ख़रीदारों को पसंद आता है।OnePlus 7 प्रो की मुख्य पहचान उसकी शानदार परफॉर्मेंस से है।
अगर आप बेस्ट परफॉर्मेंस ढूंढ रहे हैं तो OnePlus 7 प्रो बेस्ट होगा, क्योंकि उसमें Oxygen OS है, जो यूजर्स के बीच बेहद विश्वसनीय है।
इस मोबाइल की सबसे बेस्ट चीज़ है इसका AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले, जो समय के साथ और भी ज़्यादा शानदार होते जा रहा है।
लोगों को इसके पतले साइड्स और glass black पसंद आते हैं, जो पॉलिश्ड मार्बल फिनिश देते हैं।वन प्लस का यह मॉडल अलग-अलग शेड्स- नेब्युला ब्लू, मिडनाइट ग्रे और आलमंड में उपलब्ध है।
इसमें हाई रिज़ॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का बड़ा स्क्रीन है, जबकि फ़ोन में curved corners दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा की वजह से स्क्रीन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है। पॉप अप मॉड्यूल में सेल्फी कैमरा का स्थान एक शानदार फ़ीचर है।
कंपनी का दावा है कि OnePlus 3,00,000 पॉप अप्स का आसानी से सामना कर सकता है।मज़बूती देखी जाए तो OnePlus के इस मॉडल में आगे और पीछे Gorilla glass लगाया गया है। तो आपको इसके टूटने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
और तो और, यह मोबाइल फ़ोन scratch और water-resistant भी है। इसके कुछ ब्लू के ग्रेडिएंट्स, मिरर ग्रे के सोबर शेड्स और अल्मंड व्हाइट के फैंसी गोल्ड शेड्स इस मॉडल को ज़्यादा उच्च दर्जे का बनाते हैं। पूरे डिस्प्ले स्क्रीन पर हाई कंट्रास्टिंग फ़ीचर्स के साथ चमकदार शेड्स हैं। इसीलिए आपके पास अलग-अलग मल्टीमीडिया कंटेंट एंजॉय करने के लिए एक अच्छा स्क्रीन है।
पक्ष
विपक्ष
5. Vivo iQoo 3
भारत में Vivo के लॉन्च किए गए 50,000 रुपयों से कम क़ीमत वाले रेंज में मिलने वाला यह सबसे शानदार फ़ोन है।
इसको metallic mid-frame के साथ glass back panel में बनाया गया है। शायद ग्राहकों को इस मॉडल का एस्थेटिक्स और डिज़ाइन V17 जैसा लगे, लेकिन इसके थोड़े फ़ीचर्स ऐसे हैं, जो इसे ख़रीदने के लिए मज़बूर करते हैं।
इसमें पीछे की तरफ 13 MP telephoto lens के साथ quad-camera setup, 48 MP primary sensor, 13 MP ultra-wide-angle और 2 MP macro lens दिया गया है।
यह 4K वीडियो को 60fps पर रिकॉर्ड करता है और EIS को हाईली सपोर्ट करता है। इस फ़ोन का 6.44 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका FHD+ resolution, in-display fingerprint sensor के साथ है।
Touch-sensitive shoulder buttons गेम्स के लिए बहुत उपयुक्त है।
Qualcomm का नया high-end mobile processor होने के कारण इस फ़ोन में 8GB LPDDR5 और 128GB flash storage दिया गया है। यूजर शानदार ग्राफिक्स सेटिंग के साथ high-end गेम्स खेल को एंजॉय कर सकते हैं।
इसके अलावा, इस फ़ोन की बैटरी असाधारण रूप से 4440 mAh की है और यह 55W तेज़ चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दिए हुए चार्जर से सिर्फ़ 15 मिनट में फ़ोन 0 से 50% चार्ज हो जाता है। 50 मिनट के अंदर फ़ोन 100% चार्ज हो जाता है।
Vivo iQOO3 के दाएं साइड में दो pressure-sensitive buttons हैं, जो Call of Duty, PUBG या कोई और गेम खेलते वक़्त ट्रिगर्स जैसे काम करते हैं। 214g वज़न होने के कारण यूजर को फ़ोन एक हाथ से चलाने में आसानी होगी। 180Hz टच रिस्पॉन्स रेट की वजह से काफ़ी फ़र्क़ पड़ता है, जो यूजर के अनुभव को बढ़ाता है।
फ़ोन में टेंपरेचर की जांच करने के लिए carbon fiber vapor cooling system का फ़ीचर भी दिया गया है। इसलिए इस फ़ोन की शानदार पिक्चर और साधारण क़ीमत Vivo iQOO3 को पहली चॉइस बनाती है।
पक्ष
विपक्ष
6. iPhone 8 Plus
बेहतर बैटरी लाइफ, बड़ा डिस्प्ले और ज़्यादा RAM के साथ iPhone 8 Plus मॉडल iPhone 8 का नया वर्ज़न है।
iPhoneX की तरह A11 Bionic processor से संचालित यह फ़ोन उन टेस्ट में काफ़ी पावरफुल साबित हुआ है, जहां एक साथ six cores का उपयोग होता है।
इस पर शीशे और एलुमिनियम का लेटेस्ट डिज़ाइन है, जबकि इसका डिस्प्ले Retina HD display है। iPhone 8 Plus 12 MP बेहतरीन कैमरा और पोट्रेट लाइटिंग और प्रीमियम क्वालिटी के 4K वीडियो कैप्चर करने के दौरान वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन खोल देता है।
इसका AR optimization फ़ीचर भी शानदार है।इस फ़ोन में टिकाऊ शीशे से आकर्षक glass back design बनाई गई है।
यह शीशा सात रंगों में चमकता है, जो aerospace-grade aluminium bezel के अनुकूल सही रंग निकलता है।
फ़ोन का डिस्प्ले True Tone को सपोर्ट करता है। इसका मतलब वह ख़ुद से ही उसके रंग और टेंपरेचर को एडजस्ट करता है, ताकि वह एंबिएंट लाइटिंग के लिए अनुकूल रहे। यह सराउंडिंग्स मैच करने के लिए व्हाइट बैलेंस एडजस्ट करता है और काग़ज़ जैसा दृश्य का अनुभव देता है।
इसमें नए glass backs होने के कारण यह वायरलेस चार्जिंग की अनुमति देता है। इसके अलावा, iPhone 8 Plus IP67 की रेटिंग और dust resistance को बनाए रखता है। Siri की नई फीमेल और मेल डेब्यूट आवाज़ English से Spanish, French, Italian, German और Chinese में भी अनुवाद की अनुमति देती है।
iPhone 8 Plus अपने single और dual कैमरा के portrait lighting फ़ीचर से यूजर को अनोखा अनुभव देता है। अच्छे तरीके से डिज़ाइन किए हुए स्टीरियो स्पीकर्स 25% ज़्यादा लाउड हैं और शानदार बेस देते हैं। इसी के साथ, म्यूज़िक की बेहतरीन आवाज़, वीडियो और फ़ोन कॉल भी iPhone 8 Plus में मौजूद हैं।
A11 Bionic, जो फ़ोन में सबसे स्मार्ट और पावरफुल चिप है, वह बेहतर ऊर्जा और परफॉर्मेंस देता है। यह screen recognition, world tracking और 60fps पर अद्भुत ग्राफिक्स को भी संभालता है। ARkit के साथ iOS यूजर्स बेहतरीन AR प्लेटफॉर्म का फायदा उठा सकते हैं।
पक्ष
विपक्ष
7. Mi 10
Xiomi Mi 10 की क़ीमत 50,000 रुपये से कम होते हुए भी इसमें glass back, glass front का सुंदर डिज़ाइन और क्रिएटिविटी के लिए aluminium mid-edge लगाया गया है।
यह बहुत सारे आधुनिक फ़ीचर्स वाला एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है। FDH+ resolution के साथ फ़ोन का फुल-साइज़ 6.67 इंच curved AMOLED डिस्प्ले है।
यह पूरी तरह से 2.5 D curved tempered glasses से सुरक्षित है। इसी के साथ डिस्प्ले HDR 10 से प्रमाणित है, जो नेटफ्लिक्स पर HDR स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है और 1100 यूनिट्स ब्राइटनेस देता है।
इसके प्रोसेसर की कनेक्टिविटी 4G और 5G, दोनों है। इसी के साथ, इसमें Liquid Cool 2.0 vapor chamber, graphene cooling system और 6-stack graphite भी दिया गया है, जो फ़ोन को गरम होने से बचाता है और आसान फंक्शनिंग देता है।
भले ही फ़ोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए micro SD card slot ना हो, लेकिन यह USB Type C port के साथ OTG को सपोर्ट करता है।
किसी भी समस्या के बिना यह गेमिंग का शानदार अनुभव देता है। फ़ोन के पीछे 108 MP primary camera के साथ quad-camera setup दिखाई देगा। आपको वाकई में यह स्मार्टफ़ोन 50,000 रुपये से कम क़ीमत वाले फ़ोन में सबसे सस्ता लगेगा।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसके मेन कैमरा से 8K क्वालिटी में वीडियो शूट किए जा सकते हैं। बेहतरीन लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए यह night mode 2.0 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, Xiomi Mi 10 में 20 MP सेल्फी कैमरा है, जो 1080p क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है।
कैमरा में portrait mode, background blur adjustment, LED flash, ultra-wide-angle edge distortion correction और night mode फ़ीचर दिया गया है।Mi 10 की बैटरी 4780 mAh होने के कारण आप अपना फ़ोन बार-बार चार्ज किए बिना पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उपकरण ना सिर्फ़ 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, बल्कि रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
पक्ष
विपक्ष
8. ASUS Rog Phone 3
ASUS PC गेमिंग में नामांकित एक फेमस ब्रांड है। ब्रांड की ओर से यह एक नया मॉडल है, जो गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए ख़ासतौर पर डिज़ाइन किया गया ROG या Republic of Gamers फ़ोन है।
यह परफॉर्मेंस और क्वालिटी के लिए विख्यात है। कुछ साल पहले ROG फिलॉसफी के साथ ASUS ने यह नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है।
ASUS नेे गेम खेलने के लिए शानदार इस फ़ोन को काफ़ी हद तक बढ़ावा दिया है।ROG फ़ोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
50,000 रुपये से कम क़ीमत में यह स्मार्टफ़ोन यूजर को ज़रूर पसंद आएगा। दरअसल, ROG Phone 3 ऐसा फ़ोन है, जो गेमिंग में सबसे ऊपर है और ASUS का यह मॉडल गेमिंग के अनुभव के लिए बेस्ट है।
इस फ़ोन के मोस्ट डिमांडिंग और अलग होने का कारण ग्राफिकल गेम्स के लिए इसमें दिया गया इसका सपोर्ट फ़ीचर है।
ROG Phone 3 एक बड़ा हैंडसेट है, जिस पर कोई punch hole नहीं है। इस फ़ोन के बड़े स्क्रीन ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। इसमें नीचे जो thick bezel है, वह इसका सबसे शानदार फ़ीचर है। संगीत प्रेमी इसके स्टीरियो स्पीकर्स के फैन हो जाएंगे।ASUS rear स्मार्टफ़ोन की सुरक्षा को लेकर आज तक कोई ख़बर सुनाई नहीं दी है।
6.59-inch FHD+display फैक्टर पर विचार करें तो इसमें हर एक साइड में chunky bezels के साथ FHD+ resolution है। एक गेमिंग फ़ोन के लिए उसकी महत्वपूर्ण विशेषता refresh rate होती है। 144Hz screen refresh rate से जो बेस्ट रिजल्ट अपेक्षित था, वही ASUS लाया है।
यह रिफ्रेश रेट 60Hz से होकर चारों स्तरों में एडजेस्टेबल है।हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में ASUS सारे फ़ोन का बादशाह है। यह ब्रांड Samsung, Apple, iPhone और OnePlus जैसे दूसरे ब्रांड को कड़ी टक्कर देता है।
पक्ष
विपक्ष
9. Samsung Galaxy S10 Lite
Samsung को फ़ोन का बादशाह कहा जाता है। इसने 50,000 रुपये से कम क़ीमत में आपके लिए सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन Samsung Galaxy S10 Lite लाया है।
यह S10 सीरीज़ का सबसे शानदार वर्ज़न है, जिसमें water and dust resistance, stereo speakers, wireless charging, dual aperture camera 12MP Ultra wide (123°) FF + F2.2 " Wide (77°) 12MP AF F1.7 Dual Pixel + Tele (45°) 12MP AF F2.4 OIS, 2x Zoom camera, 32MP front facing camera और body of metal and glass जैसे ज़ानदार फ़ीचर्स हैं।
इस मॉडल में कंपनी ने Infinity O-Display के साथ 2.7GHz+1.8GHz Exynos 9810 octa core high-grade processor और लंबी बैटरी लाइफ के लिए 4500mAH lithium-ion battery दी है।S10 Lite फ़ीचर से भरपूर वाजिब क़ीमत में एक बेहतर ऑफर है।
इसीलिए ग्राहकों को सामान्य तौर पर यह पसंद आता है। ज़ाहिर-सी बात है कि सभी को बड़ा और क्लियर मोबाइल डिस्प्ले अच्छा लगता है।
Samsung ने इस ब्रांड के साथ ग्राहकों की उम्मीदें पूरी कर दी हैं। इसमें 6.7 इंच का बड़ा Super AMOLED screen, पूरे HD panel और बेस्ट रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट के साथ दिया गया है।फिजिकल फ़ीचर्स को देखा जाए तो Samsung के इस मॉडल की बॉडी काफ़ी पतली है और Gorilla Glass से सुरक्षित है।
इसकी पूरी बनावट काफ़ी मज़बूत है। डिस्प्ले के रंग बहुत तेज़ और चमकदार हैं, जिससे लोग आकर्षित हो जाते हैं। इस हैंडसेट का सबसे प्रभावशाली फ़ीचर है hybrid dual SIM tray, जिसमें दोनों 4G slots हैं और इसके साथ ही पावर बटन का स्थान है।
हालांकि, इस dual SIM tray में या तो microSD card का एक SIM या फिर दो नैनो-साइज़ SIM कार्ड ही लगाए जा सकते हैं। Galaxy S10 Lite में हेडफ़ोन सॉकेट नहीं है। इसका मतलब है कि आप वायरलेस हेडसेट या Type-C हेडसेट्स, जो चार्जिंग स्लॉट्स में फिट हो जाते हैं, उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।इसका दूसरा बेस्ट फ़ीचर है, फिंगरप्रिंट सेंसर, जो फ़ोन को तेज़ी से अनलॉक करता है। यह मॉडल एक फ्रंट सेल्फी कैमरा के साथ तीन रियर कैमरा के संग आता है। इसमें 32 MP का सिंगल फ्रंट कैमरा है और 48, 12 और 5 MP का तीन कैमरा पीछे की तरफ दिए गए हैं।
पक्ष
विपक्ष
10. OnePlus 7T Pro
OnePlus हमेशा सबसे शानदार हैंडसेट ऑफर करने के लिए जाना जाता है। OnePlus का लेटेस्ट शानदार ऑफर 7T Pro है, जो उसके अनोखे Haze Blue शेड से आसानी से पहचाना जा सकता है।
कंपनी ने इस मॉडल में McLaren Edition जोड़कर ख़रीदारों के लिए परफेक्ट बनाया है। Orange themed accessories कंप्लीमेंट्री है, जिसकी वजह से हैंडसेट अनोखा और अलग बन जाता है।
Fluid AMOLED के साथ 6.67 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले स्क्रीन इस फ़ोन का सबसे बेस्ट फीचर है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट देता है।
इसलिए प्रोफाइल के लिए अलग-अलग रंगों को सपोर्ट करना फ़ोन के लिए अभी आसान हो गया है। और तो और, यह हैंडसेट HDR 10+ encoded videos को सपोर्ट करने के लिए प्रसिद्ध है।
इसी लिए यह रंगों का अच्छा स्पेक्ट्रम दिखाता है, जिनका ब्राइटनेस ज़्यादा होता है। OnePlus 7T Pro पर pre-applied screen protector लगाया जाता है, जो फ़ोन की सुरक्षा के लिए होता है।
OnePlus के इस मॉडल में रेंडरिंग परफॉर्मेंस के साथ ग्राफिक्स के कुछ नए फ़ीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसका High performing processor और OS मतलब बेस्ट रिव्यू के साथ यह मॉडल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।इस मॉडल में केवल इंटरनल मेमरी और RAM उपलब्ध है, जो कि 256GB और 8GB है।
इसके साथ सपोर्टिव Bluetooth 5 टेक्नोलॉजी और dual 4G SIM सपोर्ट है। सॉफ्टवेयर के बारे में कहा जाए तो इस मॉडल के साथ जो कस्टम Android स्किन, Oxygen OS मिलता है, वह दूसरे मॉडल में मिलना कठिन है। यह Android 10 पर आधारित है।
इस हैंडसेट के साथ आप gesture-based के बजाय three-button system का उपयोग कर सकते हैं। इस मॉडल से रू-ब-रू होने के बाद इसका नया लुक और डिज़ाइन आपकी प्राथमिकता बन सकती है। तो क्या आप तैयार हैं इस मॉडल को OnePlus से खरीदने के लिए?
पक्ष
विपक्ष
सामान्य प्रश्न
1. 2020 का बेस्ट स्मार्टफ़ोन कौन-सा है?
2020 का बेस्ट स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy S10 Lite है। इसका कारण Android 10 OS के साथ उसकी हाई-परफॉर्मेंस बैटरी क्षमता है। Qualcomm Snapdragon 855 (SM8150) Octa Core Processor, 2.8GHz, 2.4GHz, 1.7GHz CPU Speeds के कारण यह अविश्वसनीय रूप से काम करता है और इसी के कारण लोग इस हैंडसेट को वर्षों से इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों को इंटरनल स्टोरेज और RAM, डाटा स्टोर करने के लिए चाहिए और यह हैंडसेट उनके लिए परफेक्ट चॉइस है। शानदार कैमरा के साथ शक्तिशाली CPU का होना Samsung के चाहने वालों के लिए बेस्ट ऑफर है।
2. भारत में 50,000 रुपये से कम क़ीमत का बेस्ट फ़ोन कौन-सा है?
भारत में 50,000 रुपये से कम क़ीमत का बेस्ट फ़ोन सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ OnePlus 7T Pro है। OnePlus के इस मॉडल का रेटिंग 10 में से 9 है। भारतीयों के लिए हाई-परफॉरमेंस- Android 10 और फंक्शनल कैमरा सबसे बेस्ट चॉइस है। लोगों को बड़ा HD डिस्प्ले स्क्रीन पसंद है, जो स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के लिए हाई-क्वालिटी रिजल्ट देता है। 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज एक अच्छा फ़ीचर है और इसीलिए यह बहुत सारे डाटा को सेव में सहायक होता है। OnePlus 7T Pro का डिज़ाइन बहुत सुंदर है और यह Haze Blue के साथ Gorilla Glass से सुरक्षित है।
3. कौन-सा स्मार्टफ़ोन सबसे ज़्यादा समय तक चलेगा?
कोई भी स्मार्टफोन 4-5 सालों तक चल सकता है। बाक़ी फ़ीचर्स धीरे-धीरे ख़त्म हो सकते हैं, पर कॉल करने और रिसीव करने की क्षमता उतनी ही रहती है। आमतौर पर लोग इतने लंबे समय तक स्मार्टफोन से तंग आ जाते हैं, लेकिन Samsung और OnePlus के मॉडल के साथ ऐसा नहीं होता। भारत में इन दिनों, इन दोनों कंपनियों के उपलब्ध नए मॉडल की हाई रैंकिंग है।
4. भारत का सबसे प्रीमियम फ़ोन कौन-सा है?
भारत में अच्छी रेटिंग वाला सबसे शानदार फ़ोन है OnePlus 8 Pro। लोगों को इसकी बेस्ट प्रोसेसिंग स्पीड, जो कि Qualcomm Snapdragon 865 और Kryo 585 CPU octa core processor द्वारा संचालित होती है, OS, इंटरनल स्टोरेज और RAM भी पसंद है। इसकी 4510 mAh की हाई बैटरी क्षमता, 8 GB इंटरनल RAM के साथ ख़रीदारों के लिए परफेक्ट चॉइस है। कैमरा प्रेमियों के लिए इसमें पीछेे की तरफ चार और आगे की ओर एक कैमरा दिया गया है। ख़रीदारों के लिए IP68 रेटिंग के साथ यह हैंडसेट water-resistant और dust-resistant के साथ उपलब्ध है।
5. भारत में 5G कब लॉन्च होगा?
भारत में 5G नेटवर्क 2020 के अंत में या फिर 2021 की शुरुआत में लॉन्च होने वाला था, लेकिन अभी 2021 के जून-जुलाई में लॉन्च होने की संभावना है। लॉन्च होने से पहले उसे कई टेस्ट से गुजरना होगा, इसलिए 5G के लॉन्च की कोई पक्की तारीख तय नहीं है। साथ ही, अगर भारत में 5G लॉन्च होता है तो नेटवर्क का पूरी तरह से अलग स्वरूप लॉन्च होना ज़रूरी है। आज तक कोई भी सरकारी घोषणा उसके बारे में नहीं हुई है, फिर भी सरकार को विश्वास है कि अगले साल तक यह लॉन्च हो जाएगा।
टॉप 10 बेस्ट लैपटॉप्स अंडर 30000 इन इंडिया 2020
0 comments