• Home
  • Blog
  • 7,000 से कम में बेस्ट फ़ोन (2020)

7,000 से कम में बेस्ट फ़ोन (2020)

Best Phone under 7000

0 comments

पढ़ें: English

Edited By Piyush kashyap, Reviewed By Gulshan

गए वो दिन जब बजट में बहुत ही कम फ़ीचर्स वाले स्मार्टफ़ोन्स हुआ करते थेI बजट फ़ोन्स में नए मॉडल आने के बाद बजट और मिड-रेंज सेगमेंट के फ़ोन्स के बीच का अंतर कम होता जा रहा हैI मुख्य रूप से, इस सेगमेंट में वो लोग हैं, जो अपना पहला स्मार्टफ़ोन ख़रीदना चाहते हैंI

एक ज़माने में अधिकतर मोबाइल बनाने वाली कम्पनियों का ध्यान सिर्फ मिड-रेंज सेगमेंट वाले लोगों पर होता था, इसलिए 7,000 से कम के फ़ोन की लिस्ट में सिर्फ़ चायनीज़ निर्माता ही होते थेI

इंडियन मार्केट में Logo की क़ीमत के प्रति सावधानी को देखते हुए, चायनीज़ और इंडियन मोबाइल बनाने वाली कम्पनियों ने बजट में कई नए फ़ोन्स रिलीज़ किये, जिनमें बहुत अच्छे फ़ीचर्स हैंI आने वाले दिनों में, हम बाकी पॉपुलर ब्रांड्स की तरफ से भी ऐसे फ़ोन्स की उम्मीद कर सकते हैंI

इस सेगमेंट के लेटेस्ट फ़ोन्स में सॉफ्टवेयर का कोई झंझट नहीं हैI जो qualcomm processor और पावरफुल hardware सिर्फ़ मिड-रेंज के फ़ोन में हुआ करते थे, अब इन बजट फ़ोन्स में भी अवेलेबल हैंI इन सारे ऐडिशन की वजह से ये फ़ोन्स आपकी मल्टीमीडिया ज़रूरतों के लिए एकदम सही हैI

7,000 रुपये से कम में इंडियन मार्केट के बेस्ट फ़ोन

गेम्स खेलने के शौक़ीन बजट फ़ोन बायर्स, इनमें से कुछ फ़ोन्स बहुत ही अच्छी कीमत पर ख़रीद सकते हैंI साथ ही, जो dual rear cameras सिर्फ़ मिड-रेंज मॉडल्स में हुआ करते थे, वो भी अब कुछ पर्टिकुलर मॉडल्स में अवेलेबल हैं , जिसकी मदद से आप अपने अन्दर छुपे फोटोग्राफर को बढ़ावा दे सकते हैंI

दिलचस्प बात तो ये है कि मोबाइल की बढ़ती क़ीमतों के बावजूद, नए GST रेट्स और प्रोडक्शन इश्यूज की वजह से इस वक़्त 7,000 से कम वाले फ़ोन्स के सेगमेंट में ढेरों फ़ोन मार्केट में मौजूद हैंI हालांकि, आप इन फ़ोन्स से मिड-रेंज और फ्लैगशिप फ़ोन्स जितनी मज़बूती की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी ये फ़ोन्स अच्छा अनुभव देते हैंI

क्या आप कोई सस्ता फ़ोन ख़रीदना चाहते हैं? मार्केट में इतने सारे ऑप्शंस देख के परेशान हो रहे हैं? रिलैक्स, हमने आपकी ये दिक्कत भी आसान कर दी हैI हमने 7,000 से कम कीमत वाले बेस्ट फ़ोन्स की एक लिस्ट तैयार की हैI

इसमें हर वो उचित फ़ोन है, जो बहुत कम बजट में लिया जा सकता हैI इस लिस्ट का लगभग हर फ़ोन अपनी क़ीमत के अनुसार स्पेक्स, फ़ीचर्स और परफॉरमेंस में बहुत अच्छा हैI हम उम्मीद करेंगे कि इस लिस्ट की मदद से आप अपने लिए एक अच्छा फ़ोन चुन सकें I

7,000 से कम में कुछ बेस्ट अवेलेबल फ़ोन्स

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Asus Zenfone Max M1 का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Asus Zenfone Max M1

Asus Zenfone Max M1

Specifications

  • Ram: 3GB
  • Storage: 32GB (Expandable up to 256GB)
  • Operating System: Android Oreo 8.0
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 430
  • Clock speed: 1.4 GHz
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: 8MP Front, 13MP Rear
  • Display: 5.45-inch HD (1440×720p)
  • Sensors: Accelerometer, E-compass, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Fingerprint Sensor 
  • Weight: 150g

अगर आप अपने बजट में एक पॉवर-पैक्ड फ़ोन ढूंढ रहे हैं तो Asus Zenfone Max M1 आपको निराश नहीं करेगाI यह शानदार फ़ोन दो आकर्षक रंगों में मौजूद है- ब्लैक और गोल्डI

इस फ़ोन की प्लास्टिक बॉडी और इसका मैटेलिक फिनिश इसे बहुत ही एलिगेंट लुक देता हैI इस 5.45 इंच के फ़ोन में no notch 18:9 full view display है और साथ ही इसके टॉप और बॉटम पर thick bezels भी दिए गए हैंI

इसकी क़ीमत के मुताबिक़, इसकी बनावट ठीक-ठाक हैI साथ ही, 400 nits display और adaptive brightness की वजह से यह फ़ोन बाहर की लाइटिंग कंडीशंस में इस्तेमाल करने के लिए अच्छा हैI इसके 2.5D गिलास display की वजह से रंग बहुत अच्छे नज़र आते हैंI

old qualcomm snapdragon 430 processor और 1.4 GHz clockspeed होने के बावजूद यह फ़ोन बेसिक टास्क बड़े अच्छे से पूरे कर लेता हैI

3 GB RAM की वजह से एप्स के बीच स्विच करने में कोई दिक्कत नहीं आतीI यह फ़ोन कैजुअल और मिड-हेवी गेम्स के लिए भी सूटेबल है और ज़्यादा देर खेलने के बाद भी गर्म नहीं होताI इसमें 32-GB एक्सपेंडेबल मेमोरी है और 256 GB तक स्टोरेज दिया गया हैI हालांकि, इसमें पहले से जो भी एप्स मौजूद हैं, वो भी इसी स्टोरेज का हिस्सा हैंI 

इस फ़ोन का सबसे ज़रूरी आकर्षण है, इसकी 4000 mAh की बड़ी बैटरीI अलग-अलग पॉवर मोड्स की मदद से इसकी बैटरी बहुत लम्बी चलती हैI एक बार पूरा चार्ज करने के बाद आप फ़ोन को दिन भर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैंI

इस फ़ोन में dual sim के साथ 4G VoLTE support है और एक समय पर कोई भी एक सिम 4G डाटा से आसानी से कनेक्ट हो जाता हैI स्टोरेज एक्सपेंशन के लिए इसमें अलग से microSD स्लॉट भी दिया हुआ हैI 

यह फ़ोन Asus Zen UI 5.0 touch user interface पर ऑपरेट करता है और Android Oreo 8 platform पर बना हुआ है, जो बहुत ही आसान, तेज़ और सहज है। सेफ और कन्वीनियेंट एक्सपीरियंस के लिए इस फ़ोन में fingerprint sensor और face recoginition का फ़ीचर भी हैI fingerprint sensor फ़ोन में इस तरह फिट है कि उसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है और फेस अनलॉक भी बहुत रिस्पॉन्सिव हैI

इसमें 13 MP का रियर कैमरा है, जिसमें auto, beauty, pro, super Resolution, GIF Animation, Panorama और time-lapse modes हैंI साथ ही, 8 MP का सेकेंडरी कैमरा भी है, जिसमें auto, beauty, portrait, selfie panorama और GIF animation modes हैंI दिन की रोशनी में इसका कैमरा बहुत अच्छा काम करता हैI

ओवरऑल देखा जाए तो बहुत घूमने वालों के लिए यह फ़ोन परफेक्ट है और उन लोगों के लिए भी, जिन्हें डिसेंट लुक में सस्ता फ़ोन चाहिएI

पक्ष

  • साफ़ display
  • यूजर-फ्रेंडली UI
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • स्टोरेज के लिए अलग से microSD स्लॉट

विपक्ष

  • पुराना processor
  • कम लाइट में ख़राब कैमरा क्वालिटी
  • एप लोड करने में लम्बा समय

2. Redmi 8A

Redmi 8A

Specifications

  • Ram: 2GB | 3GB 
  • Storage: 32GB (expandable up to 512 GB)
  • Operating System: Android Pie 9.0
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 439
  • Clock speed: 1.95 GHz primary and 1.45 GHz secondary
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: 8MP Front, 12MP Rear
  • Display: 6.22-inch HD+ (1520×720p)
  • Sensors: Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-Compass, Accelerometer
  • Weight: 188g

Cluster-free user interface के साथ redmi ने एक बेहतर फ़ोन लॉन्च किया हैI इसका 6.22 इंच लम्बा display ब्राइट और क्रिस्प है और साथ ही इसमें राईट व्यूइंग एंगल्स भी है I

इसके टॉप पर water-drop notch के साथ-साथ thin brezels और साइड में curved edges दिए गए हैंI

इसके display पर five protection के साथ Corning gorilla glass है, जो स्क्रीन को एक्सीडेंटल स्क्रैच से बचाता हैI

redmi ने फ़ोन को एक prominent aura wave design और बैक पैनल पर textured stripes के साथ प्रेजेंट किया है और साथ में फ़ोन को सिंगल हैण्ड यूज़ के लिए सूटेबल भी बनाया हैI 

इसके मज़बूत और नॉन-ग्लासी बैक की वजह से इस पर ऊँगली के निशान नहीं पड़ते और P2i प्रोटेक्शन की वजह से इस पर पानी के छींटों का भी फ़र्क़ नहीं पड़ता हैI

इसकी 5000 mAh की बैटरी इस फ़ोन की यूएसपी है। सिंगल चार्ज में यह फ़ोन 2-3 दिन आसानी से चल जाता हैI हालांकि, यह फ़ोन 18W की फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी को सपोर्ट करता है, लेकिन इसके बॉक्स में 10W का पॉवर चार्जर ही दिया हुआ हैI

इसमें दो nano sim slots हैं, जो 4G VoLTE को सपोर्ट करते हैं और एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए इसमें अलग से microSD का slot दिया गया हैI हालांकि, इसमें fingerprint sensor नहीं है, लेकिन अधिकतर इसका face recoginition फ़ीचर ब्राइट लाइटनिंग में अच्छे से काम करता हैI

मल्टीटास्किंग में दिक्कत ना हो, इसलिए फ़ोन में qualcomm Snapdragon 439 processor दिया हुआ है, जिसकी clock speed 1.95 GHz हैI इसका बेस मॉडल 2 GB RAM के साथ आता है, लेकिन लैग-फ्री एक्सपीरियंस के लिए xiaomi 3 GB RAM का मॉडल भी बनाता हैI इसमें 32 GB expandable memory है, इसलिए आप इसमें ढेर सारी मल्टीमीडिया फाइल्स सेव कर सकते हैंI

इसमें आपको 12 MP AI rear कैमरा portrait, bokeh और panorama मोड्स के साथ मिलता हैI इसमें AI-powered 8 MP front कैमरा भी है, जिसमें सेल्फी लवर्स के लिए portrait और beauty मोड्स हैं I प्रॉपर लाईटिंग कंडीशन में फोटो में बारीकी और सही रंग नज़र आते हैंI

अब अपने हैडफ़ोन को बाय कह दीजिये और इसके wireless FM support और loudspeaker के साथ बूमिंग साउंड का मज़ा लीजिये I गूगल प्ले स्टोर की जगह इस फ़ोन में “get apps” है, जिसमें हर ज़रूरी एप्प और गेम्स हैंI इस क़ीमत में USB type C-port का होना, दाद देने वाली बात हैI यह फ़ोन कई ज़रूरी फ़ीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके dual app facility की मदद से आप दो सोशल मीडिया app रख सकते हैं। 

app lock feature की मदद से आप अपने apps सेफ रख सकते हैं, digital wellbeing feature से आप जान सकते हैं कि आपने फ़ोन पर कितना समय बिताया। वहीं, इसका gesture navigation support, game speed booster facility आपको high resolution पर गेम्स खेलने में मदद करेगाI

यकीनन, यह फ़ोन सोशल मीडिया और सेल्फी से प्यार करने वालों के लिए बहुत अच्छा हैI यह फ़ोन उन लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है, जिन्हें कम बजट में सुन्दर, लम्बी बैटरी लाइफ और बेसिक ज़रूरतों के लिए फ़ोन चाहिएI

पक्ष

  • नया डिज़ाइन
  • जल्दी चार्जिंग की फैसिलिटी
  • अच्छी परफॉरमेंस
  • स्पीकर की तेज़ और साफ़ साउंड क्वालिटी
  • ढेर सारी स्टोरेज स्पेस

विपक्ष

  • video stabilization नहीं है
  • अनचाहे विज्ञापन
  • fingerprint sensor नहीं है

3. Realme C1

Realme C1

Specifications

  • Ram: 2GB | 3GB
  • Storage: 16GB | 32 GB (expandable up to 256GB) 
  • Operating System: Android Oreo 8.1
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 450
  • Clock speed: 1.8 GHz
  • Battery: 4230 mAh 
  • Camera: 5 MP Front, 13 MP and 12 MP rear
  • Display: 6.2-inch HD+ (1520×720p)
  • Sensors: Gravity sensor, E-compass, Light Sensor, Proximity sensor, Accelerometer Sensor
  • Weight: 168g

दमदार processor, बड़ा display और लम्बी बैटरी लाइफ के साथ इस फ़ोन को यंग ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बनाया गया हैI 

यह फ़ोन प्लास्टिक का है और इसमें दो रंग आते हैं- navy blue और mirror blackI matte finish display और unibody glass design के साथ यह फ़ोन देखने में अच्छा लगता हैI glass design की वजह से इसकी बॉडी से लाइट रिफ्लेक्ट होती हैI

thin side bezels और curved sides की वजह से इसे पकड़ने में बहुत आसानी होती हैI इसमें भी corning gorilla glass का प्रोटेक्शन हैI हालांकि, एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए बॉक्स में अलग से एक स्क्रीन गार्ड भी दिया हुआ हैI

इसके 6.2 इंच के display में साफ़ रंग के साथ अच्छा color saturation और contrast ratio भी हैI इसके display में notch है और 360 nits ब्राइटनेस की वजह से हम इस फ़ोन को बाहर धूप में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैंI

बिना रुकावट के मल्टीटास्किंग के लिए फ़ोन में Octa-core Qualcomm Snapdragon 450 processor दिया हुआ है, जिसकी clock speed 1.8 GHz हैI इस प्रोडक्ट के 2 RAM मॉडल्स हैं- 2 GB, बेसिक यूज़र्स के लिए और 3 GB मिड-हैवी यूज़र्स के लिएI दोनों वेरियंट्स अपनी क़ीमत के अनुसार हैं और लैग-फ्री एक्सपीरियंस देते हैंI हालांकि, यह फ़ोन high- end गेम्स खेलते वक़्त थोड़ा गरम हो जाता है, लेकिन इससे ओवरऑल एक्सपीरियंस पर फ़र्क़ नहीं पड़ताI

इसके अलावा, स्टोरेज के मामले में भी इस फ़ोन के दो वेरियंट्स हैं- 16 GB और 32 GB, दोनों expandable हैंI यह फ़ोन उन लोगों के लिए फ़ायदेमंद है, जिनके फ़ोन्स में ढेर सारी मल्टीमीडिया फाइल्स होती हैंI इसकी 4230 mAh की दमदार बैटरी अनोखे AI power master feature के साथ आती हैI

इसकी मदद से बैटरी जोर-शोर से कम इस्तेमाल होने वाले apps को लगातार optimize करती रहती है, जिससे फ़ोन का परफॉरमेंस बढ़ता हैI ओवरऑल, सिंगल चार्ज के बाद बैटरी डेढ़ दिन आराम से चल जाती हैI फ़ोन में nano sims के दो slots हैं और दोनों 4G VoLTE को support करते हैंI स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें अलग से microSD का स्लॉट भी दिया हुआ हैI

इसका custom color OS 5.1 UI जो Android 8.1 पर बना हुआ है, उसमें कई ज़रूरत के gestures और shortcuts हैं, जैसे smart assistant, split-screen multitasking, game mode इत्यादि, जिससे एक यूज़र-फ्रेंडली एक्सपीरियंस मिलता हैI इस फ़ोन में fingerprint sensor नहीं है, मगर face unlock feature है, जो दिन की रोशनी में और ब्राइट लाइट में अच्छे से काम करता हैI

इस फ़ोन में दिया गया dual rear कैमरा है, इतनी कम क़ीमत पर मिलना बहुत ही मुश्किल हैI इसका 13 MP और 2 MP rear कैमरा AI beautification और bokeh मोड के साथ आता हैI इसके सेकेंडरी 5 MP front camera से बेहद शानदार सेल्फी आती हैI

उसमें bokeh मोड, AF Focusing Method और Consecutive Capture मोड हैI दिन की रोशनी में कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी है और कम लाइट में भी यह noise अच्छे से हैंडल कर लेता हैI

पक्ष

  • decent बैटरी लाइफ
  • शानदार display
  • स्टाइलिश लुक

विपक्ष

  • EIS नहीं है
  • लैगी परफॉरमेंस
  • एवरेज कैमरा
  • धीमी चार्जिंग

4. Realme C2

Realme C2

Specifications

  • Ram: 2GB | 3GB
  • Storage: 16 GB | 32 GB (expandable up to 256GB)
  • Operating System: Android 9.0
  • Processor: MediaTek P22
  • Clock speed: 2 GHz
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: 5MP Front, 13 MP and 2MP rear 
  • Display: 6.1-inch HD+ (1560×720p)
  • Sensors: Light Sensor, Acceleration Sensor, Proximity Sensor, Gravity Sensor,
  • Weight: 166g

सुन्दर looks, बड़ा display और अच्छे built के साथ Realme C2 मार्केट में आते ही विनर बन चुका हैI इस फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी हैI 

इस फ़ोन के बैक की बनावट बेहद लाजवाब है और उसमें चमकीला geometric diamond cut का पैटर्न बना हुआ हैI

इसके 6.1 इंच मल्टी-टच display में dewdrop notch का feature है और इसके राउंडेड फ्रेम की वजह से इसे पकड़ना बहुत आसान हैI शानदार व्यूइंग एंगल्स के साथ इसका display corning gorilla glass, water-proof और sweat-proof प्रोटेक्शन का भी दावा करता हैI

इसकी दमदार 4000 mAh की मेगा-बैटरी सिंगल चार्ज में डेढ़ दिन चलती हैI MediaTek core pilot technology की वजह से इसकी बैटरी 

power- efficient है और इस टेक्नोलॉजी की मदद से फ़ोन अपने रोज़ के टास्क अच्छे से परफॉर्म कर लेता है और साथ ही अपना वर्क लोड भी अच्छे से बैलेंस कर लेता हैI

हालांकि, इसमें Qualcomm Snapdragon CPU नहीं है, लेकिन इसका octa-core MediaTek P22 processor, मल्टीटास्किंग बहुत आसान कर देता हैI 2.0 GHz clock speed के साथ apps के बीच स्विच करना और गेम्स खेलना बेहद आसान हैI हालांकि, ज़्यादा देर फ़ोन इस्तेमाल करने के बाद माइनर लैग नज़र आता है, लेकिन उससे ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ताI

इसके अलावा, यह फ़ोन दो वेरियंट्स में आता है: 2 GB और 3 GB, जो स्मूथ यूज़र एक्सपीरियंस देते हैंI इसकी इंटरनल स्टोरेज भी 2 वेरियंट्स में आती है: 16 GB व 32 GB और दोनों expandable हैं, जिसकी वजह से स्टोरेज के लिए ये फ़ोन बहुत ही अच्छी पसंद बन जाती हैI चूंकि, इसमें कोई bloatware नहीं है, इसलिए इसकी स्टोरेज का कुछ हिस्सा ज़रूरी apps से भरा हुआ हैI

भले ही इसमें fingerprint scanner का feature नहीं है, पर इसमें बहुत ही powerful AI face unlock facility है, जो इस सेगमेंट में मौजूद बाकी फ़ोन्स से बहुत तेज़ हैI साथ ही, एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी के लिए इसमें smart lock का फ़ीचर भी हैI इसमें dual sim स्लॉट है और दोनों 4G VoLTE सपोर्ट करते हैं। 

expandable स्टोरेज के लिए इसमें अलग से microSD का स्लॉट भी हैI यह लेटेस्ट color OS 6.0 interface पर ऑपरेट करता है, जो android 9.0 पर बना हैI इस interface पर मौजूद app drawer और gesture navigations की मदद से, इसके रोज़ के operations आसान हो जाते हैंI इन सब के साथ, आपको इसमें AI- powered 13 MP और 2 MP dual rear कैमरा भी मिलेंगे, जिनमें bokeh मोड और 4X zoom की facility हैI 

इसमें AI-powered 5MP का front कैमरा भी है, जिसके beautification मोड्स के साथ आप कभी भी instagram के लिए सेल्फी ले सकते हैंI इसके कैमरा में और भी कई काम के फ़ीचर्स हैं, जैसे HDR, chroma boost, flash, panorama, expert, time-lapse, slow motion इत्यादि। दिन की रोशनी में इसके कैमरे से बहुत अच्छी तस्वीरें आती हैं और बेहद शानदार सेल्फीज़ का मज़ा भी आप उठा सकते हैंI

भले ही इसके video में stabalization नहीं है, लेकिन आप इसमें 1080p resolution के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 80fps फ्रेम रेट पर slow motion video भी बना सकते हैंI
Realme C2 टीवी शोज और मूवीज देखने के लिए, game खेलने के लिए बेस्ट फ़ोन हैI अगर आप घूमने के शौक़ीन हैं तो इसके ड्राइविंग और राइडिंग मोड के साथ आप आसानी से बिना दिक्कत के घूम सकते हैंI

पक्ष

  • अच्छी डिज़ाइन
  • अप-टू-डेट सॉफ्टवेयर
  • लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी

विपक्ष

  • परफॉरमेंस कमज़ोर है
  • display डल है
  • video stabilization है
  • ऑडियो क्वालिटी ख़राब है

5. Honor 7S

Honor 7S

Specifications

  • RAM: 2GB
  • Storage: 16 GB (expandable up to 256 GB)
  • Operating Syetem: Android Oreo 8.1
  • Processor: MediaTek MT6739 Cortex A53
  • Clock Speed: 1.5 GHz
  • Battery: 3020 mAh
  • Camera: 5MP Front, 13MP Rear
  • Display: 5.45-inch HD (1440×720p)
  • Sensors: Accelerometer, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor
  • Weight: 142g

अपने साफ़ डिज़ाइन की वजह से Honor 7s बजट सेगमेंट में बहुत फेमस हैI भले ही इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है, मगर इसके साइड्स का मैटेलिक फिनिश इसे प्रीमियम लुक देता हैI हल्का राउंडेड एज की वजह से इसे एक हाथ से पकड़ना काफी आसान हैI

5.45 इंच के इस फ़ोन में कोई notch display नहीं है और इसके व्यूइंग एंगल्स बहुत अच्छे हैंI 18:9 के aspect ratio वाले इस फ़ोन से बहुत अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस मिलता हैI

इसके स्क्रीन के रंग इतने बेहतरीन हैं कि इसे ब्राइट एट्मोसफियर में भी बहुत आराम से इस्तेमाल किया जा सकता हैI

बाकी फ़ोन्स की तरह इसमें octa-core Qualcomm processor नहीं हैI इसका Quad-core MediaTek MT6739 Cortex A53 कम कीमत में भी बेस्ट परफॉरमेंस देता हैI

2 GB RAM और 1.5 GHz की clock speed के साथ यह मल्टीटास्किंग आसानी से कर लेता हैI दिलचस्प बात तो यह है कि आप इसमें आराम से कैजुअल गेम्स भी खेल सकते हैंI साथ ही, 16 GB की expandable स्टोरेज से इसमें स्पेस की कमी नहीं हैI

अगर आप फ़ोन का बेसिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी 3020 mAh की बैटरी एक दिन आराम से चल जाती हैI इसके अलावा, इस फ़ोन में smart battery management software भी है, जो app की एक्टिविटीज को optimize कर के बैटरी पर पॉवर लोड कम करता रहता हैI यह android 8.1 पर operate करता हैI 

इसका custom EMUI interface यूज़र-फ्रेेंडली और भरोसेमंद हैI यह फ़ोन 4G VoLTE सपोर्ट तो करता है, लेकिन एक टाइम पर सिर्फ़ एक ही सिम स्लॉट 4G डेटा सपोर्ट करता हैI मेमोरी बढ़ाने के लिए इसमें अलग से एक microSD स्लॉट भी दिया हुआ हैI

फ़ोन में face recoginition का feature है, जो अधिकतर बहुत जल्दी फ़ोन unlock कर देता हैI इसके अलावा, यदि आप ज़्यादा देर तक फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो अपनी आँखों पर दबाव कम करने के लिए आप इसके blue light filter के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैंI

इसमें आपको 13MP का rear कैमरा मिलता है, जिसमें panorama, HDR और beautification मोड्स भी मौजूद हैंI इसके 5MP के front कैमरा में flash का ऑप्शन दिया हुआ है, जिससे आप कम लाइट या अँधेरे में भी ब्राइट सेल्फीज़ ले सकते हैंI कैमरा में auto HDR मोड नहीं है, लेकिन white balance और ISO settings हैंI

यह फ़ोन उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जिन्हें वीडियो देखने के लिए और गेम खेलने के लिए बजट में बड़े display वाला फ़ोन चाहिएI इससे सेल्फी भी बेहद शानदार आती है तो सेल्फी लवर्स के लिए भी यह फ़ोन एकदम सही चॉइस हैI

पक्ष

  • सुन्दर दिखने के साथ-साथ इसका display भी बड़ा है
  • पकड़ अच्छी है
  • वीडियो देखने के लिए स्क्रीन साइज़ भी बड़ी है

विपक्ष

  • टच स्क्रीन इतना अच्छा नहीं है
  • बाकी फ़ोन्स की तरह notch नहीं है

6. Xiaomi Redmi 5A

Xiaomi Redmi 5A

Specifications

  • Ram: 2 GB | 3 GB
  • Storage: 16 GB | 32 GB (expandable up to 128 GB)
  • Operating System: Android Nougat 7.1.2
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 425
  • Clock speed: 1.4 GHz
  • Battery: 3000 mAh
  • Camera: 5MP Front, 13MP Rear
  • Display: 5-inch HD (1280×720p)
  • Sensors: Infrared, Accelerometer, Proximity sensor, Ambient light sensor
  • Weight: 137g

अगर आप रोज़मर्रा के कामों के लिए फ़ोन ख़रीदना चाहते हैं या अपना पहला स्मार्ट फ़ोन ख़रीद रहे हैं तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट हैI redmi 5A की बॉडी प्लास्टिक की है और इसके ऊपर-नीचे thick bezels दिए हुए हैंI 

यह तीन लाजवाब रंगों में आता है- dark grey, gold और rose gold I इसकी छोटी-सी और और क्यूट 5-इंच की शार्प स्क्रीन अच्छे व्यूइंग एंगल्स देती है और यह इतनी ब्राइट है कि आप इसे आसानी से बाहर इस्तेमाल कर सकते हैंI 

curved edges की वजह से इसे एक हाथ से संभालना आसान हैI अगर आप रोज़ सफ़र करने वालों में से हैं तो यह फ़ोन आपके लिए बहुत काम का हैI इसके नीचे वाले bezels में तीन capacitive navigation बटन्स हैं, मगर वो पीछे से जलते नहीं हैंI

3000 mAh की दमदार बैटरी के साथ यह फ़ोन आठ दिन का standby टाइम देने का दावा करता है, वह भी इसलिए क्यूंकि इस फ़ोन में MIUI system-level power optimisation का फ़ीचर मौजूद हैI

इसमें दो सिम स्लॉट्स हैं, जो 4G VoLTE को support करते हैं और स्टोरेज बढ़ाने के लिए अलग से एक MicroSD का स्लॉट भी दिया हुआ हैI इस फ़ोन का बेस्ट फ़ीचर है, इसका IR emitter जिसकी मदद से आप अपने घर का टीवी, सेट-टॉप बॉक्स और एसी कंट्रोल कर सकते हैंI अगर आपको फ़ोन पर पढ़ने का शौक है तो इसमें blue filter का ऑप्शन भी हैI blue filter को on कीजिये और कम रोशनी में भी अपनी आँखों को नुक्सान पहुंचाए बिना, पढ़ने का मज़ा लीजियेI

इसके पावरफुल Quad-core Qualcomm Snapdragon 425 की मदद से आप आसानी से इसमें मल्टी टास्क कर सकते हैंI आप इसमें बड़े गेम्स भी खेल सकते हैं। हालांकि, थोड़ी-सी दिक्कत आएगी, क्यूंकि इसकी clock speed सिर्फ 1.4 GHz हैI इसके साथ ही यह फ़ोन 2GB RAM-16GB ROM और 3GB RAM-32GB ROM के वेरियंट्स में expandable स्टोरेज के साथ आता है I हालांकि, इसका थोड़ा-सा हिस्सा कुछ ज़रूरी preloaded MS-office apps से भरा हुआ हैI

भले ही, यह फ़ोन पुराने Android Nougat 7.1.2 पर ऑपरेट करता है, पर इसका custom MIUI 9 interface आपको एक स्मूथ और रिलायबल एक्सपीरियंस देता हैI MIUI skin बहुत सारे customization features के साथ यूज़र फ्रेंडली हैI इसमें से कुछ हैं group messages के लिए card facility, personal video hide करने का ऑप्शन, आसानी से file transfer करने के लिए MI drop, अधिकतर इस्तेमाल होने वाले apps को झट से खोलने के लिए app vault, apps की cloning के लिए dual app function और app lock functionI

इस फ़ोन में 13MP rear कैमरा है, जो fast focusing method पर काम करता है, जिससे फोटो बहुत क्रिस्प आती है I इसमें 5MP का front कैमरा भी है, जिससे आप decent सेल्फी ले सकते हैंI अच्छी रोशनी में इसके कैमरे से बहुत साफ़ फोटो आती हैI इसका front कैमरा सेल्फी लवर्स के लिए वरदान है, क्यूंकि उसमें pro beauty और smart beauty मोड्स हैंI

पक्ष

  • बहुत तेज़ परफॉरमेंस
  • ठीक-ठाक बैटरी लाइफ
  • तीन card स्लॉट

विपक्ष

  • कमज़ोर rear कैमरा
  • स्पीकर की ऑडियो क्वालिटी अच्छी नहीं है

7. Xiaomi Redmi 6A

Xiaomi Redmi 6A

Specifications

  • Ram: 2GB
  • Storage: 16GB | 32GB (expandable up to 256GB)
  • Operating System: Android Oreo 8.1
  • Processor: MediaTek Helio A22 (MT6761)
  • Clock speed: 2 GHz
  • Battery: 3000mAh 
  • Camera: 5 MP Front, 13 MP Rear
  • Display: 5.45-inch HD (1440×720p)
  • Sensors: Vibration motor, Proximity sensor, Ambient light sensor, Electronic compass, Accelerometer, Face unlocking,
  • Weight: 145g

इस फ़ोन की सिंपल और प्लेन design उन लोगों के लिए उचित है, जो बजट सेगमेंट में अच्छा फ़ोन खोज रहे हैंI 

यह तीन आकर्षक रंगों में आता है- black, gold और rose gold I इसकी बॉडी प्लास्टिक की है, कॉर्नर्स हल्के से राउंडेड हैं और स्पीकर पीछे दिए हुए हैंI हर entry level फ़ोन की तरह इसके bezels भी edges के पास thick हैंI

इसका 5.45 इंच का HD display बहुत साफ़ है और उसमें images और motion graphics अच्छे contrast और color के साथ नज़र आते हैंI इसके compact IPS LCD screen size और curved edges की वजह से इसे एक हाथ से संभालना बहुत आसान हैI 

295 PPI pixel density और 18:9 contrast ratio के साथ इसके display में बहुत अच्छे व्यूइंग एंगल्स हैं और यह एक शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता हैI

यह फ़ोन बड़े-बुज़ुर्गों के लिए या स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए ज़्यादा बेहतर है। इसकी 3000 mAh की बैटरी काफी दमदार है और अगर फ़ोन का नॉर्मल इस्तेमाल हो, तो एक चार्ज में यह फ़ोन डेढ़ दिन तक चल जाता हैI

इसमें दो सिम कार्ड के स्लॉट्स दिए हैं और दोनों 4G डाटा सपोर्ट करते हैं, लेकिन VoLTE सपोर्ट किसी एक सिम पर ही मिलता हैI स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें अलग से microSD स्लॉट भी दिया हुआ हैI इसका Quad-core MediaTek processor आसानी से दिन भर के काम संभाल लेता हैI 

साथ ही, यह 2GB RAM के वेरियंट में ही आता है, जो शायद सब के लिए उचित ना हो लेकिन 2GHz की primary clock speed की वजह से ये बाकी फोन्स की तरह मल्टीटास्किंग आसानी से कर लेता हैI यह फ़ोन दो internal स्टोरेज वेरियंट में आता है- 16GB व 32GB और दोनों ही expandable हैं, जिससे ढेर सारा डाटा आसानी से स्टोर हो जाता हैI

यह फ़ोन Android Oreo 8.1 पर ऑपरेट करता है और इसका स्मूथ MIUI 9.6 user interface, MIUI 10 पर आसानी से upgrade हो सकता है। इसमें gesture navigations जैसे enhancements भी अवेलेबल हैंI

Face emoji keyboard इसका default keyboard है, जिसमे emoji, stickers, GIF और theme जैसे कई फ़ीचर्स हैंI इसमें fingerprint scanner नहीं है, लेकिन यह AI-powered face recognition और basic PIN unlock method से आसानी से unlock हो जाता हैI इसके user interface पर क्लोन apps और lock apps का ऑप्शन भी मिलता हैI

इसमें आपको 13 MP का rear कैमरा और 5MP का front camera मिलता हैI दिन की रोशनी में इसके कैमरे से अच्छी फोटो आती हैI अलग-अलग तरीके के फोटोग्राफी ऑप्शंस के लिए इसमें auto HDR, timelapse, panorama, tilt-shift filter जैसे फ़ीचर्स हैंI बिना auto stabilization के आप इसमें 30 fps frame rate से 1080p के वीडियो बना सकते हैंI

पक्ष

  • basic और simple design
  • चमकीला display
  • डिसेंट बैटरी लाइफ

विपक्ष

  • बेकार के ads
  • बहुत सारा bloatware
  • धीमा परफॉरमेंस
  • video में auto stabilization की कमी

8. Nokia 2.1

Nokia 2.1

Specifications

  • Ram: 1 GB
  • Storage: 8GB (expandable up to 128GB)
  • Operating System: Android Oreo 8.1
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 425
  • Clock speed: 1.4 GHz
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: 5MP Front, 8MP Rear
  • Display: 5.5-inch HD (1280×720p)
  • Sensors: Proximity sensor, Accelerometer, Ambient light sensor
  • Weight: 141g

बड़ी स्क्रीन और सादा design के साथ बजट मोबाइल के सेगमेंट में यह फ़ोन कम्पटीशन में थोड़ा आगे हैI ये तीन शानदार रंगों में आता है- blue/copper, blue/silver, grey/silver. मैटेलिक फिनिश प्लास्टिक बॉडी के साथ यह फ़ोन महंगा नज़र आता हैI 

bezels sides में थोड़े thick हैं और edges हल्के से curved हैं, इसलिए इसे आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता हैI

दिलचस्प व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए फ़ोन में 5.5 इंच की HD display स्क्रीन है, जिसका aspect ratio 16:9 हैI 

वीडियो देखने के लिए और गेम्स खेलने के लिए अगर आप बजट फ़ोन देख रहे हैं तो यह एकदम परफेक्ट चॉइस हैI

front में stereo speakers sound को amplify कर के फ़ोन का मज़ा और बढ़ा देते हैं।

Oleophobic screen की वजह से फ़ोन पर ध्यान देने लायक उँगलियों के निशान नहीं पड़ते हैंI brand image बनाये रखने के लिए फ़ोन को बेहतर बिल्ड के साथ अनब्रेकेबल बनाया गया हैI आप इस फ़ोन को कितना भी रफ़ तरीके से इस्तेमाल कर लें, इसमें आसानी से स्क्रैचेस नहीं पड़तेI

Nokia 2.1 के साथ आपको बार-बार फ़ोन चार्ज की दिक्कत नहीं होगीI इसकी मज़बूत 4000 mAh की बैटरी इतनी दमदार है कि एक चार्ज में दो दिन तक आसानी से चल जाती हैI अलग-अलग कैटेगरी के लोगों के लिए nokia ने इसके 2.1 के दो मॉडल्स रिलीज़ किये हैं- एक सिंगल सिम स्लॉट के साथ और एक dual sim slot के साथI आप कोई भी फ़ोन चुनिए, दोनों 4G VoLTE facility सपोर्ट करते हैंI बाकी फ़ोन्स की तरह इसमें भी स्टोरेज बढ़ाने के लिए अलग से MicroSD का स्लॉट दिया हुआ हैI

Quad-core Qualcomm Snapdragon 425 processor की वजह से apps के बीच स्विच करते वक़्त फ़ोन अच्छा परफॉर्म करता हैI बाकी के कॉम्पटीटर की नक़ल ना करते हुए, nokia ने इस फ़ोन को सिर्फ़ एक वेरियंट में लॉन्च किया है- 1GB RAM और 8GB expandable internal storage.

इसकी RAM भले ही बेसिक और कम है, मगर 1.4 GHz processor clock speed की वजह से यह फ़ोन अच्छा परफॉर्म करता हैI मज़े की बात तो ये है कि आप इसमें कैजुअल और थोड़े हेवी गेम्स, बिना दिक्कत के खेल सकते हैंI चूंकि, ये फ़ोन stock Android Oreo platform पर रन करता है, इसलिए आपको बिना पैसे खर्च किए सेफ और अप-टू-डेट stock android interface मिलता हैI

आपको इस फ़ोन में 8MP Rear कैमरा और 2MP front-facing कैमरा मिलता हैI दोनों ही कैमरों से आप अच्छी और साफ़ फोटो ले सकते हैंI अच्छी रोशनी में कैमरे से अच्छी फोटो आती है, लेकिन कम रोशनी में कैमरा थोड़ा मात खा जाता हैI

इस क़ीमत में भी आपको फोटो लेते वक़्त focus में auto HDR का ऑप्शन मिलता हैI अगर आप stock android लवर हैं, जो तेज़ परफॉरमेंस, लम्बी बैटरी और decent कैमरा के साथ बेसिक फ़ोन ढूंढ रहे हैं तो आप इसे ले सकते हैंI

पक्ष

  • कम क़ीमत में 4G VoLTE सपोर्ट के साथ दो सिम स्लॉट का वेरियंट
  • अलग से MicroSD स्लॉट
  • बनावट की अच्छी क्वालिटी
  • लम्बी- चलने वाली बैटरी

विपक्ष

  • कम RAM
  • security फ़ीचर्स की कमी

9. Nokia 5.1 Plus 

Nokia 5.1 Plus

Specifications

  • Ram: 3GB | 4GB | 6GB
  • Storage: 32GB | 64GB (expandable up to 400GB)
  • Operating System: Android 8.1
  • Processor: MediaTek Helio P60 (MT6771)
  • Clock speed: 1.8 GHz
  • Battery: 3060 mAh
  • Camera: 8 MP Front, 13MP and 5 MP Rear
  • Display: 5.86-inch HD+ (1520×720p)
  • Sensors: Face unlock, Magnetometer, Proximity sensor, Accelerometer, Ambient light sensor, Gyroscope
  • Weight: 160g

कम पैसों में classy और compact Nokia 5.1 Plus एक अच्छा फ़ोन है I इस फ़ोन की यूएसपी है इसकी 5.8 इंच लम्बी और पतली मॉडर्न डिस्प्ले स्क्रीन, जिसमें wide notch है और इसमें color बहुत अच्छे से दिखते हैंI

इसकी स्क्रीन को ध्यान आकर्षित करने वाली 2.5D curvature glass design के साथ बनाया गया हैI साथ ही, इसके 19:9 aspect ratio की वजह से video calling और मूवीज देखने का मज़ा दोगुना हो जाता हैI हालांकि, इसमें एक ही स्पीकर है, लेकिन उसकी भी ऑडियो क्वालिटी अच्छी हैI

इसके अलावा, security option में rear में fingerprint sensor और तेज़ व responsive face unlock का feature भी हैI

इसकी 3060 mAh की बड़ी बैटरी, mixed usage के बावजूद एक चार्ज में एक दिन आराम से चल जाती हैI

अगर आप फ़ोन का कम इस्तेमाल करते हैं तो optimized परफॉरमेंस के साथ इसकी बैटरी थोड़ी लम्बी चल जाती हैI इस फ़ोन में fast- charging की facility है और यह उन गिने-चुने फ़ोन्स में आता है, जो इतनी कम कीमत में भी type C-port देते हैंI इसमें hybrid sim slot है, जिसमे दो sim फिट हो सकते हैं और दोनों ही स्लॉट 4G VoLTE support करते हैंI

अगर आप बहुत ज़्यादा फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं या बहुत ज़्यादा मल्टी टास्क करते हैं तो इसके लिए आपको इसमें 3 तरीके के RAM वेरियंट्स मिलते हैं- 2GB, 3GB और 6GBI 1.8GHz primary processor clock speed के साथ आप बिना किसी दिक्कत के आसानी से apps के बीच स्विच कर सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं और वीडियो देख सकते हैंI

स्पेस के मामले में इसमें दो वेरियंट्स है, 32GB और 64GB और दोनों ही 400GB तक expandable हैं। इस कीमत में यह बहुत ही शानदार डील हैI बड़े गेम्स हो या high- definition वीडियो, आप उसे इस फ़ोन में बिना परेशानी के सेव कर सकते हैंI

यह फ़ोन Android Oreo 8.1 पर ऑपरेट करता हैI चूंकि, यह stock android powered mobile है, इसलिए आपको इसमें एक्स्ट्रा security के साथ भरोसेमंद एक्सपीरियंस मिलता हैI

इस फ़ोन में AI-powered 13MP और 5MP का rear कैमरा, जबकि 8MP का front कैमरा हैI इसमें Bokeh, Portrait और Haze Removal जैसे कई मोड्स हैं, जिनकी मदद से आप तुरंत फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाल सकते हैंI

beauty filters की वजह से इसके front कैमरा से बहुत ही सुन्दर selfies आती हैंI ब्राइट लाइटिंग कंडीशन में कैमरे के कलर्स बहुत ही साफ़ और आकर्षक निकल कर आते हैंI इसका अनोखा फ़ीचर है dual और PIP मोड, जिससे आप दोनों कैमरों से एक साथ शूट कर सकते हैंI इसके अलावा, इसमें वीडियो लेने के लिए auto stabilization की facility है और slow- motion में video बनाने का option भी हैI

पक्ष

  • स्टाइलिश design
  • Stock Android का एक्सपीरियंस
  • बजट में Type C USB port

विपक्ष

  • Hybrid SIM slot
  • गेम्स खेलते वक़्त थोड़ा गर्म हो जाता है
  • slow CPU

10. Moto X4 

Moto X4

Specifications

  • Ram: 3GB | 4GB | 6GB
  • Storage: 32GB | 64GB (expandable up to 2TB)
  • Operating System: Android 7.1
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 630
  • Clock speed: 2.2 GHz
  • Battery: 3000 mAh
  • Camera: 16MP Front, 12MP and 8MP rear
  • Display: 5.2-inch Full HD (1080×1920p)
  • Sensors: Compass/ Magnetometer, Proximity sensor, Accelerometer, Ambient light sensor, Gyroscope, Temperature sensor
  • Weight: 163g

अच्छे looks, security features, decent कैमरा और बैटरी लाइफ के साथ कम बजट में मौजूद Moto X4 आपको ज़रूर चौंका देगाI मेटल की सुन्दर design और glass की बनावट की वजह से यह फ़ोन बेहद ख़ूबसूरत लगता हैI 

5.2 इंच compact display और राउंड edges की वजह से फ़ोन काफी हैंडी हैI इसके punchy IPS display में अच्छे color और शार्प व्यूइंग एंगल्स हैंI

मज़े की बात है कि यह फ़ोन IP68 weather resistance feature के साथ आता है और corning gorilla glass protection का दावा भी करता हैI 

Octa-core Qualcomm Snapdragon 630 processor और 2.2 GHz clock speed के साथ यह फ़ोन आसानी से मल्टी टास्क कर लेता हैI

बड़े और भारी गेम्स खेलने के लिए Moto X4 तीन वेरियंट्स में आता है- 2GB, 4GB और 6GB I स्पेस के मामले में दो वेरियंट्स हैं- 32GB व 64GB और दोनों ही 2048GB स्टोरेज तक expandable हैंI

फ़ोन में hybrid SIM slot है, जो 4G VoLTE फंक्शन सपोर्ट करता हैI 3000 mAh की battery सिंगल चार्ज में एक दिन चल जाती हैI इसके अलावा, इसमें fast-charging facility भी है और साथ में turbo power charger भी बॉक्स में दिया हुआ हैI

Touchless controls और सबसे ख़ास मोबाइल फ़ोन यूसेज एक्सपीरियंस के लिए motorola कई अनोखे moto key फ़ीचर्स लेकर आया हैI महंगे laptops की तरह आप इस फ़ोन को भी अपने fingerprint से खोल सकते हैंI always-on display के लिए इसमें moto display feature हैI always- on voice assistance के लिए इसमें moto voice feature हैI

साथ ही, इसके wireless साउंड सिस्टम के इस्तेमाल से आप इसे आसानी से bluetooth के ज़रिये चार devices से कनेक्ट कर के एक साथ गाना सुन सकते हैंI इसके ज़रिये आप एक ही गाना अलग-अलग devices में, दो अलग earphones के साथ भी सुन सकते हैंI 

इस सेगमेंट के दूसरे फ़ोन्स के मुकाबले motorola ने इसका fingerprint sensor front panel में दिया हैI हालाँकि, उसे शुरू में इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है, लेकिन आदत पड़ने के बाद सब नॉर्मल हो जाता हैI इसका android seven nougat का stock android platform पुराना है, लेकिन उससे फ़ोन में रोज़मर्रा के काम करने में दिक्कत नहीं आती I

इसमें आपको 12MP और 8MP का rear कैमरा और 16MP का front कैमरा मिलता हैI दिन की रोशनी में इसके rear कैमरे से अच्छी फोटो आती हैI इसमें ज़रूरत के बहुत सारे ऑप्शंस हैं, जैसे bar code scanning, QR code scanning, business card reader, object and landmark recognitionI इसके 8MP rear कैमरा में depth detection का फ़ीचर है, जिससे wide-angle की फोटो अच्छी आ जाती हैI front के selfie flash ऑप्शन के साथ कम रोशनी में भी बहुत साफ़ सेल्फी आती हैI

पक्ष

  • Moto key फ़ीचर
  • पानी से बचाव
  • Selfie flash का option
  • Stock Android का एक्सपीरियंस

विपक्ष

  • Shutter में दिक्कत
  • face unlock नहीं है

सामान्य प्रश्न

1. 7,000 से कम क़ीमत में बेस्ट मोबाइल कौन-सा है?

7,000 से कम के बजट वाले मोबाइल सेगमेंट में चाइनीज़ और इंडियन स्मार्टफ़ोन मॉडल्स की भरमार है और सब में अलग ख़ूबी और फ़ीचर्स हैंI बेस्ट फ़ोन यूज़र की ज़रूरत पर निर्भर करता हैI हालांकि, ओवरऑल एक्सपीरियंस को ध्यान में रखा जाये तो Asus Zenfone Max M1 7,000 से कम क़ीमत में बेस्ट फ़ोन हैI Zenfone Max M1 में 3GB RAM, 32GB expandable internal storage, 1.4GHz clock speed के साथ दमदार snapdragon processor, 4000 mAh की battery, 13MP rear और 8MP front कैमरा, Android Oreo platform पर रन करने वाला स्मूथ Asus Zen UI 5.0 interface, साथ ही ज़रूरी सिक्यूरिटी फ़ीचर्स जैसे fingerprint और face unlock facility दिए गए हैंI इन सबके के कारण यह फ़ोन बेस्ट बन जाता हैI

2. 7,000 से कम क़ीमत में किस फ़ोन की बैटरी लाइफ सबसे लम्बी है?

बजट में बेस्ट फ़ोन चुनने का सबसे ज़रूरी क्रायटेरिया है, उसकी बैटरी लाइफI बजट सेगमेंट में बहुत सारे ब्रांड्स के फ़ोन मौजूद हैं, जिनकी बैटरी लाइफ बहुत बड़ी हैI हालांकि, बेस्ट फ़ोन वही है, जिसकी बैटरी कैपेसिटी ज़्यादा हो, जो जल्दी चार्ज हो जाता हो और अपना पॉवर लोड अच्छे से बैलेंस कर के फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकेI इन सब पैमानों पर Redmi 8A से अच्छा 7,000 से कम क़ीमत में कोई फ़ोन नहीं है। यह फ़ोन 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और 18W के चार्जर से fast charging सपोर्ट करता हैI फ़ोन के साथ जो 10W का चार्जर मिलता है, उससे तीन घंटे में फ़ोन 0-100% चार्ज हो जाता है और 18W के fast चार्जर से यह ढाई घंटे में पूरा चार्ज हो जाता हैI अगर फ़ोन पर सिर्फ़ रोज़मर्रा के काम किये जायें तो एक चार्ज में इसकी बैटरी डेढ़ दिन आराम से चल जाती हैI

3. 7,000 से कम क़ीमत में किस फ़ोन की स्क्रीन सबसे बड़ी है?

बैटरी लाइफ के साथ बजट फ़ोन में सही स्क्रीन साइज़ और display भी होना चाहिए, ताकि आसानी से वीडियो देखे और गेम खेले जा सकेें I चूंकि, ओवरऑल एक्सपीरियंस display, speakers और audio quality पर निर्भर करता है, इसलिए Redmi 8A, 7,000 से कम क़ीमत में बड़ी स्क्रीन के साथ परफेक्ट फ़ोन हैI 6.22 इंच लम्बे display के साथ इसकी स्क्रीन बहुत साफ़ और ब्राइट है और उसमें सही व्यूइंग एंगल्स भी हैंI इसमें water drop notch और thin brezels हैं तो मल्टीमीडिया कंटेंट देखते वक़्त आपको बेहद शानदार विजुअल एक्सपीरियंस भी मिलता हैI इसके display में Corning gorilla glass five और P2i protection है, तो आपको accidental physical damage और पानी के छींटों की चिंता करने की ज़रूरत नहीं हैI

4. 7,000 से कम क़ीमत में बेस्ट 4G मोबाइल कौन-सा है?

Jio SIM के आने के बाद 4G मोबाइल फ़ोन्स की बिक्री बहुत बढ़ गयी हैI आजकल तो लोग entry-level फ़ोन्स में भी 4G LTE फ़ीचर की उम्मीद करते हैं और उसके होने पर ही फ़ोन खरीदते हैंI
पुराने network band versions से कम्पेयर किया जाये तो 4G फ़ोन्स में data transferring बहुत तेज़ होती है, जिसकी वजह से उसकी voice और video कॉल की क्वालिटी बहुत शानदार होती हैI हालांकि, 4G मोबाइल फ़ोन्स हर सेगमेंट में अवेलेबल हैं, लेकिन 7,000 से कम क़ीमत में बेस्ट 4G मोबाइल Nokia 5.1 plus हैI इस सेगमेंट के बाकी फ़ोन्स से अलग इसमें hybrid sim slot है और दोनों ही स्लॉट्स 4G VoLTE सपोर्ट करते हैंI

5. 7,000 से कम क़ीमत में किस फ़ोन का कैमरा सबसे बेस्ट है?

आजकल स्मार्टफ़ोन्स अच्छे aperture, pixel density, stabilisation और दूसरे फ़ीचर्स के साथ आते हैं, ताकि यूज़र DSLR क्वालिटी की फोटो ले सकें I फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों के स्मार्टफ़ोन की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए ये कहा जा सकता है कि Realme C1, 7,000 से कम क़ीमत में बेस्ट कैमरा फ़ोन हैI
इसका 13MP और 2MP का rear कैमरा और 5MP का front कैमरा, दोनों f2.2 aperture के साथ आते हैं, जिनसे आप बिना दिक्कत के अच्छी फोटो ले सकते हैं। इसके rear कैमरा में autofocus technology के साथ HDR और bokeh मोड है, जबकि front कैमरा AI enabled है और beautification effect के साथ अच्छी सेल्फी लेता हैI
इसमें शूटिंग के लिए आपको दूसरे मोड्स के साथ time-lapse, panorama और portrait मोड भी मिलते हैंI यह फ़ोन 1080p resolution पर video भी बना सकता हैI हालांकि, कम रोशनी में फोटो खींचने में दिक्कत आती है, लेकिन अच्छी लाइट हो तो पिक्चर क्वालिटी बढ़िया मिलती हैI

7,000 से कम में इंडियन मार्केट के बेस्ट फ़ोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>