• Home
  • Blog
  • 8,000 में आने वाले शानदार स्मार्टफोन

8,000 में आने वाले शानदार स्मार्टफोन

0 comments

पढ़ें: English

Edited by Piyush kashyap,Reviewed by Gulshan

जैसे-जैसे दुनिया में  टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हमारी बहुत-सी जरूरतों  को पूरा करने की निर्भरता भी इस टेक्नोलॉजी पर बढ़ती जा रही है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है - स्मार्टफोन।

आज एक व्यक्ति की अनेक या ये कहें  कि लगभग सभी प्रकार की जरूरतों को मात्र एक स्मार्टफोन ही पूरी कर रहा है, जैसे - कम्युनिकेशन, मनोरंजन, बैंकिंग, शॉपिंग आदि।

ऑनलाइन क्लास और लेक्चर सब आजकल स्मार्टफोन पर  निर्भर हो गया है।

आज हम एक स्मार्टफोन पर इतने निर्भर हो गए हैं  कि अगर हमारे पास स्मार्टफोन नहीं  हो तो लगता है कि जैसे हम विकलांग हो गए हैं ।

जब आप एक नई जगह पर होते हैं  और  वहां पर आप किसी को नहीं  जानते हैं  तो एक स्मार्टफोन ही होता है, जिसका GPS आपको सही रास्ता दिखाता है और आप अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं ।

क्या आप बिना GPS के किसी स्मार्टफोन की कल्पना भी कर सकते है?

mobile

अगर आप एक budget smartphone खरीदने की  सोच रहे हैं  तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

एक स्मार्टफोन आपके लिए डिजिटल दुनिया में पासपोर्ट जैसा ही है, जो आपके लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खोल देता है। जब यह आपके पास नहीं होता है तो पूरी दुनिया के दरवाजे जैसे आपके लिए बंद ही जाते हैं। । स्मार्टफोन खरीदते समय आपको उसके फीचर पर ध्यान देना चाहिए ना कि फैंसी डिजाइन पर।

  • Screen - एक अच्छी साइज  की स्क्रीन ( 5.5 से 6.0 इंच) और हाई रेजॉल्यूशन  के साथ आप घंटों तक फोन आराम से चला सकते हैं। स्क्रीन के aspect ratio (स्क्रीन की लंबाई/स्क्रीन की चौड़ाई ) पर भी ध्यान दें, क्योंकि  इससे आपको बेहतर viewing experince मिल सकता है।
  • Processor - प्रोसेसर की स्पीड को gigaheartz(GHz) में मापा जाता है। जितनी अच्छी speed होगी, उतना  ही अच्छा और स्मूद  प्रोसेसर काम करेगा।
  • Memory - मोबाइल में मेमोरी दो प्रकार की होती हैं - RAM (READ ACCESS MEMORY) और ROM (READ ONLY MEMORY)। जितना  पावरफुल RAM होगा,  मोबाइल का प्रोसेसर उतने ही अच्छे तरीके से काम करेगा। ROM आपके मोबाइल में काम आने वाले एप, ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑडियो फाइल, वीडियो फाइल, इमेज आदि को स्टोर करके आपके काम को आसान बनाता है ।
  • बैटरी - स्मार्टफोन खरीदते समय बैटरी लाइफ भी एक सबसे बड़ा इशू होता है, क्योंकि  इसके बिना स्मार्टफोन एक खिलौने के समान है। बैटरी लाइफ को सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, एप्स, स्क्रीन आदि काफी इफ़ेक्ट करती हैं ।
  • कैमरा - अपने यादगार पलों  को तस्वीरों में कैद करने के लिए आपके स्मार्टफोन में एक कैमरा होना भी आवश्यक है। आज के समय में  हर एक स्मार्टफोन में शानदार कैमरा मिलता है, फिर भी आप मोबाइल खरीदने बाजार जाएं  तो उस स्मार्टफोन में कम-से-कम 12MP का कैमरा जरूर लें।

कुछ ऐसी बातें, जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए:

इस रिव्यू में आपको अच्छी-खासी जानकारी मिलेगी उन स्मार्टफोनस के बारे में, जिन्हें हमने काफी रिसर्च के बाद सिलेक्ट किया है।
हम किसी भी फोन को GSM जैसी कैटेगरी में शामिल नही करेंगे, क्योंकि 4G जैसी नेटवर्क आज कोई समस्या नहीं है और ये हमें हर स्मार्टफोन में मिलती है।

इसके अलावा, आज सभी प्रकार के डुअल सिम, स्टोरेज बढ़ाने के लिए मेमोरी कार्ड स्लॉट जैसी सुविधा प्रदान करते हैं । आज सभी प्रकार के स्मार्टफोन में वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे, wifi, bluetooth, gps आदि सुविधा सामान्य रूप से मिलती है। 

इसी प्रकार FM रेडियो हर एक स्मार्टफोन में मिले ये भी जरूरी नहीं है।  इसके अलावा, कुछ स्मार्टफोन हमें वायरलेस FM रेडियो कनेक्टिविटी की सुविधा भी देते हैं, जिससे आप बिना हेडफोन इस्तेमाल किए आप FM रेडियो सुनने का आनंद उठा सकते हैं।

गौरतलब है कि FM रेडियो के हेडफोन एंटिना का काम करता है। इन सभी प्रकार के एक समान फ़ीचर्स के बावजूद भी हर एक स्मार्टफोन अलग-अलग वैरियंट और कीमत के साथ हमें मिलते हैं । ये वैरियंट अलग-अलग प्रकार के features और शानदार specifications के साथ आते हैं।

इसे अच्छे से समझने के लिए हम कुछ अलग अलग प्रकार के terms के बारे में बात करेंगे:

  • Octa core - एक मल्टी कोर processor का मतलब होता है कि अलग-अलग प्रोसेसिंग यूनिट के इंटेग्रिटी सर्किट आपस जुड़े हों, इसे ही कोर कहते हैं । हर एक core एक विशेष प्रकार के प्रोग्राम को प्रोसेस करता  है। इसी प्रकार, octa-core processor आठ कोर प्रोसेसर से मिलकर बना होता है।
  • GHz - गीगाहर्टज प्रोसेसर की परफॉर्मेंस को मापने की यूनिट है। प्रोसेसर सिस्टम क्लॉक के अनुसार काम करता है, जिसकी हर एक सेकंड  की बीट्स का मापन ही GHz कहलाता है। इसे हम इस प्रकार समझ सकते हैं  जैसे - हमारे पास कोई प्रोसेसर है, जो 1.8 GHz का है जिसकी सिस्टम क्लॉक हर एक सेकंड में 1.8 बिलियन बार बीट्स करती है। हर एक क्लॉक बीट्स हर दूसरी बीट्स के लिए एक अलर्ट है, इसलिए 32 बीट्स प्रोसेसर का मतलब होता है कि वह एक समय में  32 बार बीट्स  काम करता है ।
  • Pixel - पिक्सेल picture element का  शॉर्ट  फॉर्म है, जिसका मतलब होता है कि डिस्प्ले पर हर इंच में कितने pixels हैं । पिक्सेल ज्यादातर square होते हैं ।
  • PPI - हर एक इंच डेंसिटी में मिलने वाले pixel की संख्या को pixel present per inch कहते हैं ।
  • Aspect Ratio - यह डिस्प्ले की ऊंचाई और चौड़ाई का ratio होता है। एक स्मार्टफोन की स्क्रीन का ratio अगर 16 : 9 है तो इसका मतलब है कि स्मार्टफोन स्क्रीन की लंबाई 16 unit और चौड़ाई 9 यूनिट है ।
  • Andriod - यह मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है। अभी बाजार में उपलब्ध लेटेस्ट  वर्शन andriod 9 pie है।
  • mAh - यह electric power को मापने की यूनिट है। अगर किसी मोबाइल में 3000 mah की बैटरी है तो इसका मतलब है कि वह 30 miliampire की एनर्जी लगातार  30 घण्टे तक दे सकता है ।
  • MP - मेगापिक्सेल को मिलियन पिक्सेल भी कह सकते हैं । डिजिटल पिक्चर की दुनिया में  इसे कैमरा सेंसर के  पावर के रूप में जाना जाता है।

8,000 तक में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा MOTO e6s,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. MOTO e6s 

MOTO e6s

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB (Expandable up to 512 GB with micro SD support)
  • Operating System: Android v9.0 (pie)
  • Processor: Media Tek Helio P22, Octa-core, 2.0 GHz.
  • Battery: 3000 mAh
  • Camera: Rear 13MP + 2MP ; Front 8 MP f 2.0
  • Screen Display Size: 6.1 inches (15.49 cm)
  • Resolution: HD + 720 X 1560 pixels
  • Dimension (width x Thickness x height): 7.31 x 0.86 x 15.56 cm
  • Weight: 162 g
  • Security: Fingerprint; Facial recognition

MOTO e6s Motorola ब्रांड  का एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो इसके खोए हुए स्मार्टफोन मार्केट को वापस लाने में मदद करेगा। कम्पनी का latest moto e6s एक powerful स्मार्टफोन है।

इसमें  आपको 4 GB की RAM मिलती है, जो आपको एप को ठीक ढंग से काम में लेने की सुविधा देता है, जिससे आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस काफी बढ़ जाएगी।

इसका लोडिंग टाइम काफी अच्छा है, जो आपके गेम्स एक्सपीरियंस को काफी बढ़ा देता है।

फोन का ड्यूल मोड  कैमरा काफी सिंपल है और यह  दिन में शानदार फ़ोटो लेने में आपकी मदद करता है।

यह low light में भी काफी अच्छी फ़ोटो ले सकता है। शानदार सेल्फी लेने के लिए इसमें आपको 8MP का front सेल्फी कैमरा मिलता है।

इसमें  AI टेक्नोलॉजी का भी अच्छा उपयोग किया गया है, जिससे आपको शानदार मेन्यू  मिलता है और आप google lens की सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं ।

इसमें 6.1 इंच की शानदार HD + डिस्प्ले है, जिसका aspect ratio 19.5 : 9 है, जो आपको एक शानदार अनुभव देता है। इसमें  mediatek helio P22 SoC processor का उपयोग किया गया है, जो काफी फास्ट परफॉर्मेंस देता है और आपकी गेमिंग के जरूरतों को पूरी करता है।

इसका सिक्योरटी फ़ीचर्स भी बहुत शानदार है, जो आपकी मीडिया फाइल्स को एक्स्ट्रा सिक्योरटी देता है। इसमें आपको फिंगरप्रिंट और फेस स्कैनर जैसे सिक्योरिटी फ़ीचर्स दिए गए हैं,  जो इस रेन्ज के मोबाइल में कम ही देखने को मिलते हैं।  है।

इस स्मार्टफोन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह हाथों में अच्छे से पकड़ में आ जाता है। इसका dimensiom 7.31 × 0.86 × 15.56 cm और weight 162 gm है। इस प्रकार 8,000 की कीमत में MOTO e6s एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ।

पक्ष

  • इस स्मार्टफोन में 4 GB की RAM है
  • शानदार कैमरा क्वालिटी
  • 64 GB की शानदार स्टोरेज कैपेसिटी
  • फिंगरप्रिंट और फेस सकैनर जैसे शानदार फीचर्स
  • बेहतरीन डिस्प्ले स्क्रीन

विपक्ष

  • इसमें कम्पास जैसे सेंसर नहीं हैं
  • 3000 mah की बैटरी बहुत कम है ।
  • यह स्मार्टफोन चार्ज होने में भी ज्यादा समय लेता है।
  • 30 मिनट गेम खेलने में ही यह गर्म हो जाता है ।

2. Samsung Galaxy A10

Samsung Galaxy A10

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 32 GB (Expandable up to 512 GB with micro SD support)
  • Operating System: Android v9.0 (pie)
  • Processor: Exynos 7884 SoC, Octa-core 2.0 GHz ,1.6 GHz
  • Battery: 3400 mAh
  • Camera: Rear 13 MP( 4x zoom f 1.9 ) ; Front 5 MP f2.2
  • Screen Display Size: 6.2 inches (15.8 cm)
  • Resolution: 720 X 1520 pixels
  • Thickness: 7.9 mm
  • Weight: 166 g

Smasung galaxy A 10, smasung exyons 7884 और 1.6 GHz के पावरफुल octa core processor के साथ आता है ।

साथ ही इसमें  आपको 2 GB की RAM भी मिलती है, जो मल्टीटास्किंग  को काफी आसान बनाता है।

इसमें  mail G 71 MP 2 GPU ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है, जो इसे एक शानदार स्मार्टफोन बनाता है।

फोन में 32 GB का इंटरनल स्टोरज दिया गया  है, जिसे 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

इस बजट में यह काफी अच्छा स्मार्टफोन है, जिसमेें 6.2 इंच की HD डिस्प्ले है।

इस HD  display का रेेजॉल्यूशन  720 × 1520 pixal है और इसकी density 271 ppi है,  जो आपको एक शानदार viewing एक्सपीरियंस देता है। इसका aspect ratio 19:9 है।

अगर बात करें  इसके कैमरा की तो इसमें  आपको 13 mp का कैमरा  मिलता है, जो f 1.9 wideangle कैमरा है। इससे  आप HDR में काफी अच्छी फ़ोटो ले सकते हैं । यह DIGITAL ZOOM जैसे फ़ीचर्स के साथ आता है, जो काफी अच्छा zooming एक्सपीरियंस  देता है।

साथ ही, इसमें आपको touch फोकस फ़ीचर्स मिलता है, जिससे आप आवश्यकता के अनुसार  कैमरा को फोकस कर सकते हैं । यह 3.5 mm के ऑडियो जैक के साथ आता है और इसका लाउडस्पीकर्स भी बहुत शानदार है।

Samsung Galaxy A10 काफी दमदार फीचर्स  के साथ आता है, जो काफी शानदार तरीके से मल्टीटास्किंग  को सपोर्ट करते हैं  और इसे बेहद  स्मूथ भी बनाते हैं । इसकी जबरदस्त स्टोरेज क्षमता आपको ज्यादा वीडियो, फ़ोटो और भी बहुत कुछ स्टोर करने की सुविधा देता है।

पक्ष

  • यह मल्टीटास्किंग को अच्छे तरीके से मैनेज करता है।
  • इसकी शानदार डिज़ाइन इसे आकर्षक बनाती है।
  • अधिक स्टोरज क्षमता
  • शानदार डिस्प्ले

विपक्ष

  • सेल्फी कैमरा की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं है।
  • इसमें कॉल रिकॉर्डिंग करना काफी मुश्किल है ।
  • फोन बहुत धीरे चार्ज होता है ।

3. Realme C2

Realme C 2

Specifications

  • RAM: 2 GB/ 3GB
  • Storage: 16 / 32 GB (Expandable up to 256 GB with micro SD support)
  • Operating System: ColorOS 6.0 based on Android 9.0 (pie)
  • Processor: Mediatek Helio 22 P Octa-core 2.0 GHz
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: Rear 13 Mp( f 2.2 )+ 2 MP ; Front 5 Mp f2.0
  • Screen Display Size: 6.1 inches (15.5 cm)
  • Resolution: 720 X 1560 pixels, HD.
  • Dimension (Width, Height, thickness): 155.6 x 75.6 x 7.9 mm (6.13 x 2.98 x 0.31 inches)
  • Weight: 166 g

Realme C 2 सुंदरता का दूसरा नाम है, जो dewdrop स्क्रीन के साथ आता है। इसकी स्क्रीन 15.5 cm है, जो aspect ratio 19.5 के साथ आती है।

इसका  स्क्रीन aspect ratio इसे काफी शानदार बनाता है। वहीं, इसका स्क्रीन और बॉडी का ratio लगभग 89.3 % है।

इसे visual 9 AI फीचर से 22% तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे इसका aspect ratio 16:9 तक बढ़ जाता है।

इसकी स्क्रीन का dewdrop area इसे एक यूनिक लुका देता है।

अगर बात करें  इसके कैमरा फीचर्स  की तो इसमें  13 mp + 2 mp का AI ड्यूल कैमरा है, जो chroma boost फीचर्स  के साथ आता है, जो एक शानदार बैलेंस्ड फोटो देता है । 

इसका स्पेशल bokeh फीचर  इसे शानदार कैमरा बनाता है, जो ली गयी इमेज को अलग और आकर्षक बनाता है।

इसमें  आपको AI फेस अनलॉक सिस्टम भी मिलता है, जो काफी फ़ास्ट है, क्योंकि इसमें  128 आइडेंटिफिकेशन पॉइंट जैसे फीचर  का उपयोग किया गया है। इससे  यह 0.3 सेकंड  में ही काफी शानदार तरीके से फोन को अनलॉक करता है।

इसके  2 GHz के  octa core processor की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है, जो आपकी दिन-प्रतिदिन की एक्टिविटी को काफी अच्छे तरीके से मैनेज करता है। यह दो वैरियंट में आता है।

  • 2 GB RAM और 16 GB इंटरनल स्टोरज
  •  3 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरज

इसमें आपको 4000 mah की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो दिए गए फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के माध्यम से इसे काफी कम समय मे ही चार्ज कर देता है। Realme C 2 एक शानदार बजट स्मार्टफोन है, जो बहुत ही सुंदर 6.1 इंच की HD डिस्प्ले के साथ आता है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित किया गया है।

इसका डायमंड कट पैटर्न फोन को जबरदस्त look देता है और यह प्रीमियम फोन जैसा लगता है।

पक्ष

  • इसकी डायमंड कट पैटर्न डिज़ाइन इसे आकर्षक बनाता है ।
  • शानदार बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग की सुविधा
  • AI face unlock सिस्टम
  • हाथ मे पकड़ने में काफी आसान और आरामदायक

विपक्ष

  • कैमरा क्वालिटी थोड़ी कम है
  • वीडियो रिकॉर्डिंग भी काफी shaky है

4. Xiaomi Redmi 7

Xiaomi Redmi 7

Specifications

  • RAM: 2 GB/ 3GB
  • Storage: 32 GB (Expandable up to512 GB with micro SD support)
  • Operating System: Android 9.0 (pie)
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 632 Octa-core 1.8 GHz
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: Rear 12 Mp( f 2.2 ) ; Front 8 Mp f2.0
  • Screen Display Size: 6.26 inches (15.9 cm)
  • Resolution: HD-720 X 1520 pixels
  • Dimension (Width, Height, thickness): 7.56 x 0.85 x 15.87 cm
  • Weight: 180 g

Redmi 7 शानदार कलर और आकर्षक बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। यह आपको अलगअलग शानदार कलर में भी मिलता है।

  • Lunar Red
  • Eclipse Black
  • Comet Blue

इसमें  आपको 6.26 इंच की HD + डिस्प्ले मिलती है। इसमें स्मार्टफोन की स्क्रीन की सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है और इसके लिए इसे कॉर्निंग  गोरिल्ला ग्लास से कवर किया गया है।

इसमें आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम andriod 9 मिलता है, जिससे इसका इंटरफ़ेस काफी फ्रेंडली बन जाता है।

इसमें  पावरफुल qualcomm snapdragon 632 octa core processor का प्रयोग किया गया है। इसके साथ यह 2 GB और 3 GB RAM के वैरियंट में आता  है। इसका सिक्योरिटी फीचर  काफी इम्प्रेसिव है, क्योंकि यह फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक सिस्टम के साथ आता है।

इसका 12 mp का शानदार रियर कैमरा दिन में शानदार इमेज कैप्चर करता  है। इसका फ्रंट कैमरा भी आपके लिए शानदार सेल्फी ले सकता है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि  Xiaomi redmi 7 काफी अच्छा स्मार्टफोन है। यह कम कीमत में अच्छी क्वालिटी का  परफॉर्मेंस देता है। तो किस बात का इंतजार कर रहे है आप ?

पक्ष

  • आंखों को सुकून देने वाली डिज़ाइन
  • शानदार बैटरी लाइफ
  • जबरदस्त डिस्प्ले क्वालिटी

विपक्ष

  • इसकी डिस्प्ले की चमक थोड़ी कम है।
  • इसमें इस्तेमाल किये गए सॉफ्टवेयर को इम्प्रूव करने की जरूरत है।
  • इसमें लेटेस्ट c पोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि usb पोर्ट दिया गया है।
  • कुछ समय के बाद डिवाइस गर्म हो जाता है ।

5. Xiaomi Redmi 8A Dual

Xiaomi Redmi 8 A Dual

Specifications

  • RAM: 2 GB/ 3GB
  • Storage: 32 GB and 64 GB(Expandable up to 512 GB)
  • Operating System: Android 9.0 (pie)
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 439
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: Rear 13 MP + 2 MP ; Front 8 MP
  • Screen Display Size: 6.22 inches (15.8) cm
  • Resolution: HD-720 X 1520 pixels
  • Dimension (Width, Height, thickness): 15.6 x 0.9 x 7.5 cm
  • Weight: 190 g

अगर आप फोटो  लेने के शौकीन हैं  तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प है। यह फोन 13 mp प्राइमरी कैमरा और 2 mp डेप्थ कैमरा के साथ आता  है।

इसका  AI सीन डिटेक्शन फीचर  आपकी फोटो  को एक शानदार टच देता है। इसमें  आपको 8 mp का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो पोर्ट्रेट मोड  पर काफी अच्छी सेल्फी लेता है।

इसकी 5000 mah की पावरफुल बैटरी आपकी रोज की activites को पूरा करने के लिए पर्याप्त  है।

यह इतनी पावरफुल है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद इसे नॉर्मल  use करने पर यह 2 दिन तक चल सकती है।

इसमें आपको 18 w fast चार्जिंग का फीचर  भी है, जो C टाइप पोर्ट के साथ आता है। 

इसका  6.62 इंच का  HD LCD  डिस्प्ले आपको शानदार viewing एक्सपीरियंस देता है।इसकी स्क्रीन 720 × 1520 pixal और 270 ppi के साथ मिलती है।

कभी ऐसा हो कि आपके हाथ से फोन  फिसल जाए और नीचे गिर जाए तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं  है, क्योंकि  इसकी स्क्रीन को क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर किया गया है।

इसमें  qualcomm snapdragon 439 octa core, 2 Ghz processor का इस्तेमाल किया गया है, जो फोन को बेहद  स्मूथ बनाता है। इससे आप बहुत आसानी से और काफी अच्छे से मल्टीटास्किंग  कर सकते हैं।  

यह ड्यूल कैमरा फीचर  के साथ आता है। इसमें  आपको फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक सिस्टम मिलता है, जो इसे fully सिक्योर बनाता है। इसमें आपको FM रेडियो भी मिलता है, जिसका आनंद आप ईयरफोन  लगा कर उठा सकते हैं ।

Xiaomi redmi 8 A एक शानदार और पावरफुल स्मार्टफोन है। इसमें  आपको बाजार में उपलब्ध ज्यादातर स्मार्टफोन से भी powerful बैटरी परफॉर्मेंस मिलता है। क्या आप इतने कम बजट के स्मार्टफोन को  खरीदना नही चाहेंगे ?

पक्ष

  • शानदार और मजबूत क्वालिटी के साथ आकर्षक डिजाइन
  • जबरदस्त बैटरी, जो फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ आती है।
  • इसमें आपको लेटेस्ट usb port C type मिलता है।
  • pixel density 270 ppi व HD + रेेजॉल्यूशन के साथ शानदार viewing एक्सपीरियंस मिलता है।

विपक्ष

  • इसके कैमरे की क्वालिटी कम रौशनी में अच्छी नहीं है।
  • इसमें factory install app के कारण काफी अनावश्यक नोटिफिकेशन आते रहते हैं ।

6. Infinix smart 2

Infinix smart 2

Specifications

  • RAM: 2 GB/ 3GB
  • Storage: 16GB (Expandable up to 128 GB with micro SD support)
  • Operating System: Android v8.1 (Oreo) 1.5 GHz
  • Processor: MTK6739 64 bit Quad Core
  • Battery: 3050 mAh
  • Camera: Rear 13 MP, f 2.0; Front 8 MP, f 2.0, autofocus
  • Screen Display Size: 5.45 inches (13.84 cm)
  • Resolution: 720 x 1440 pixels
  • Dimension (Width, Height, thickness): 7.1 x 14.8 x 0.84 cm
  • Weight: 138 g

Infinix smart 2 स्मार्टफोन ड्यूल सिम और 3050 mah की पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जो andriod 8 oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

यह दो वैरियंट में आता है।

इसका एक वैरियंट 2 GB RAM और 16 GB इंटरनल स्टोरज के साथ मिलता है और दूसरा 3 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरज के साथ आता है।

इसकी स्टोरेज  को आप micro sd card के साथ 128 GB तक बढ़ा सकते हैं ।

यह मॉडल 13 mp रियर कैमरा के साथ आता है, जिसमें जो f 2.0 कैमरा लेंस होता है और यह face  detection autofocus के साथ आता है। 

इसका फ्रंट कैमरा 8 mp और f 2.0 के साथ मिलता है और दोनों ही कैमरा synchronised dual LED flashes के साथ आते हैं, जो आपकी फ़ोटो को एक यूनिक लुक देने का काम करते हैं।

Infinix smart 2 स्मार्टफोन 5.45 इंच की HD + LCD DISPLAY के साथ मिलता है, जिसका aspect ratio 18 : 9 और 293 ppi की डेंसिटी होती  है। इससे फोन की  स्क्रीन बहुत ही शानदार और आकर्षक दिखती है।

Infinix smart 2 स्मार्टफोन में 1.5 GHz quad core mediatek 6739 के पावरफुल processor का उपयोग किया गया है और इसे ज्यादा स्मूथ बनाने के लिए 2 GB RAM दी गई  है। यह face detection को सपोर्ट करता है और HDR में इमेज कैप्चर करता है। फोन   का weight 138 gm और मोटाई 8.4 mm है, जो इसे काफी कम्फ़र्टेबल और सिल्की बनाता है।

इसमें आपको अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है। शानदार स्टोरज क्षमता और प्रभावशाली रियर कैमरा क्वालिटी के साथ आता है यह स्मार्टफोन। साथ ही साथ इसमें शानदार display quality भी मिलती है, जो इस बजट के स्मार्टफोन के लिए काफी अच्छी बात है । 

पक्ष

  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • जबरदस्त रियर कैमरा
  • 295 ppi की शानदार डिस्प्ले
  • बजट में आने वाली कीमत

विपक्ष

  • कमजोर हार्डवेयर
  • फ्रंट कैमरा क्वालिटी को एवरेज ही माना जा सकता है ।
  • भारी एप्स के लिए अच्छा नही है ।

7. Nokia X 5 ( 5.1 plus )

Nokia X 5 ( 5.1 plus )

Specifications

  • RAM: 3GB
  • Storage: 32 GB (Expandable up to 400 GB with micro SD support)
  • Operating System: Android v8.1 (Oreo) 1.5 GHz
  • Processor: MediaTek MT6771 Helios P 60 processor
  • Battery: 3060 mAh
  • Camera: Rear 13 Mp(f 2.2 ) ; Front 8 Mp f2.2 autofocus
  • Screen Display Size: 5.86 inches (14.88 cm)
  • Resolution: HD 720 X 1520 pixels
  • Dimension (Width, Height, thickness): [ 71.98 x 149.51 x 8.0] mm
  • Weight: 151 g

Nokia तो mobile बाजार का एक जाना पहचाना नाम है। किसी समय दुनिया के मोबाइल बाजार पर nokia का ही राज था।

इसके मोबाइल आज भी सिर्फ नाम के साथ ही बिकते हैं। कुछ समय से नोकिया मोबाइल मार्किट में पिछड़ रही थी, इसीलिए इसने nokia X5 स्मार्टफोन के साथ दमदार वापसी की है।

यह एक बजट स्मार्टफोन है, जो 8,000 की कीमत तक आपको आसानी से मिल जाता है।

इसकी डिज़ाइन को काफ़ी आकर्षक बनाया गया है, जो आपको बाजार में तीन कलर के वैरियंट में मिलते हैं ।

  • Night black
  • Glacier white
  • Baltic Sea blue

यह फ़ोन 3060 mah की बैटरी के साथ आता है, जो इसकी 5.86 इंच की एलसीडी डिस्प्ले को सपोर्ट करती है। इसकी स्क्रीन का aspect ratio 19 : 9 है और यह 287 ppi डेंसिटी के मिलती है, जो इसे शार्प और आकर्षक बनाती है।

Nokia X 5 में ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 mp + 5 mp है और यह f 2.2 aperture के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 8 mp का है, जो f 2.2 aperture के साथ आता है। इसे face detection जैसे लेटेस्ट फीचर से लैस किया गया है ।

यह 3 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरज के साथ मिलता है, जिसे micro sd card की सहायता से 400 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के परफॉर्मेंस के लिए इसमें mediatek helio P 60 octa core processor का इस्तेमाल किया गया है, जो 4 core और 2 GHz के पावर के साथ आते हैं । 

Nokia X 5 एक प्यारा फ़ोन है, जो आपकी सभी जररूरतों को पूरा करता है। जैसे कि - communication, मनोरंजन, खेल और रिसर्च। जब आप nokia स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इसमें आपको स्मूथ परफॉर्मेंस की गारंटी मिलती है।

पक्ष

  • दमदार processor जो मल्टीटास्किंग को शानदार बनाता है ।
  • इसमें 2 GB की RAM और 32 GB की स्टोरेज मिलती है ।
  • office एप के डॉक्यूमेंट देखने की सुविधा के साथ ZIP फ़ाइल को सपोर्ट करता है।
  • शानदार ऑडियो क्वालिटी
  • मजबूत सिक्योरटी फ़ीचर्स ( फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक स्कैनर )

विपक्ष

  • इसका कैमरा ठीक से Focus नहीं हो पाता है।
  • वीडियो रिकॉर्डिंग भी एवरेज ही है ।
  • इसमें आपको GPS रिसीवर जैसी सुविधा नहीं है।

8. Asus Zenphone Max M2

Asus Zenphone Max M 2

Specifications

  • RAM: 3GB
  • Storage: 32 GB (Expandable up to 2TB with micro SD support)
  • Operating System: Stock Android™ Oreo™
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 632 Octa-core
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: Rear 13 Mp + 2 MP ; Front 8 Mp autofocus
  • Screen Display Size: 6.26 inches (15.9 cm)
  • Resolution: 720 X 1520 pixels
  • Dimension (Width, Height, thickness): 15.8 x 7.6 x 0.8 cm
  • Weight: 160 g

Asus Zenphone Max M 2 को एक पावरहाउस कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि इसमें 4000 mah की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको long lasting uses की सुविधा देती है।

इस बैटरी के साथ आप 22 घण्टे तक wifi पर लगातार यूट्यूब चला सकते हैं।

यह स्मार्टफोन सच में एक powerful स्मार्टफोन है, जिसमें 13 mp ड्यूल कैमरा सेटअप में 2 mp डेप्थ सेंसर और f 1.8 wide apetures का प्रयोग किया गया है।

यह फीचर आपको low light में भी फोटोग्राफी करने की सुविधा देता है। इसमें आपको LED FLASH लाइट भी मिलती है।

इसका AI कैमरा आपको 13 तरह के scene detection का option देता है। इसका 2 mp का सेल्फी कैमरा f 2.0 के साथ ाता है । 

इस स्मार्टफोन को पावरफुल बनाने में कोई कमी नहीं रखी गयी है, क्योंकि इसमें qualcomm snapdragon 632 processor का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको मल्टीटास्किंग की सुविधा देता है। 

अपनी जरूरतों के हिसाब से अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको आसानी से काम लेने वाले सॉफ्टवेयर, जबरदस्त बैटरी लाइफ और शानदार स्टोरेेज मिलती है।

तो देर किस बात की है, खरीद लीजिए इस मिड रेंज स्मार्टफोन को।

पक्ष

  •  शानदार बनावट
  • जबरदस्त बैटरी लाइफ
  • तेज processor
  • शानदार स्टोरेज क्षमता

विपक्ष

  • इससे आप low लाइट में अच्छी फोटोग्राफी नहीं कर सकते।
  • कमजोर लाउडस्पीकर
  • Slow charging
  • माइक्रो usb पोर्ट

9. Infinix smart 4 plus

Infinix smart 4 plus

Specifications

  • RAM: 3GB
  • Storage: 32 GB (Expandable up to 256 GB with micro SD support)
  • Operating System: Android 10 XOS 6.2 1.8 GHz
  • Processor: Mediatek Helio A25 Processor
  • Battery: 6000 mAh
  • Camera: Rear 13 Mp( f 1.8 ) ; Front 8 Mp f2.0 autofocus
  • Screen Display Size: 6.82 inches ( 17.32cm )
  • Resolution: 720 X 1640 pixels
  • Dimension (Width, Height, thickness): 77.96 mm x 171.82 mm x 8.9 mm
  • Weight: 207 g

Infinix smart 4 plus स्मार्टफोन में octa core mediatek helio 25 processor का इस्तेमाल किया गया है, जो 1.8 Ghz की पावर के साथ रन करता है।

ग्राफिक्स के लिए इसमें VR GE 320 का इस्तेमाल किया गया है, जिसे और भी पावरफुल बनाने के लिए इसमें  3 GB की RAM दी गई है।

इससे  आपको स्मूथ गेमिंग और पावरफुल मल्टीटास्किंग आसान हो जाता है।

यह andriod के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम andriod 10 पर रन करता है और इसमें  6000 mah की काफी पावरफुल  बैटरी का प्रयोग किया गया है।

इसकी स्क्रीन 6.82 इंच की है, जो HD LCD के साथ आती है।

इसकी स्क्रीन का ASPECT रेशियो  20.5 : 9 और डेंसिटी 263 ppi है,जो आपको शानदार visual एक्सपीरियंस देता है। 

इसमें सिंगल 13 mp का कैमरा मिलता है, जो apeture f 1.8 के साथ आता है। इसमें डिजिटल zoom, टच फोकस, फेस detection जैसे लेटेस्ट फ़ीचर्स भी दिए गए हैं।  इसका 8 mp का फ्रंट कैमरा f 2.0 लेंस के साथ आता है। इसमें  ड्यूल flash  LED लाइट का उपयोग किया गया है।

इसमें  आपको शानदार 32 GB की इंटरनल स्टोरज मिलती है, जिसे आप 256 GB  बढ़ा सकते हैं । अगर आप कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं  तो infinix smart 4 plus आपकी पहली पसंद हो सकती है।

पक्ष

  • यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम andriod 10 पर रन करता है ।
  • इसका तेज processor गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • Wifi calling

विपक्ष

  • यह बहुत जल्दी गर्म हो जाता है।
  • इसमें वीडियो रिकॉर्ड करने में भी समस्या आती है।
  • चार्जिंग गति भी धीमी है।

10. Realme C11

Realme C 11

Specifications

  • RAM: 2GB
  • Storage: 32 GB (Expandable up to GB with micro SD support)
  • Operating System: Android 10 X OS 6.2 1.8 GHz
  • Processor: MediaTek HelioG 35 Octa-core, 2.3 GHz
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: Rear 13 Mp(+ 2MP; Front 5 Mp
  • Screen Display Size: 6.5 inches (16.5 cm)
  • Resolution: 720 x 1600 pixels
  • Dimension (Width, Height, thickness): 16.44 x 7.59 x 0.91 cm
  • Weight: 196 g

Realme C 11 स्मार्टफोन को शानदार गेमिंग स्मार्टफोन बनाने के लिए इसमें  mediatek कम्पनी के नए processor helio G 35 SoC का प्रयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का weight सिर्फ 196 gm है और इसकी मोटाई 9.1 mm है, जो इसे काफी स्लिम और आकर्षक बनाता है।

इसका शानदार डिज़ाइन आपको कंफरटेबल grip देता है, जिससे यह आपके हाथ  से फिसलता नहीं  है।

खूबियां:

  • आसानी से काम ली जा सकने वाली डिज़ाइन
  • अच्छी बैटरी लाइफ

Realme C 11 आपके लिए एक entry level स्मार्टफोन हो सकता है ।

Realme C 11 स्मार्टफोन में 13 mp का कैमरा मिलता है, जिसमें time lapse, panorma और slow motion जैसे फीचर्स   दिए गए हैं।  इस बजट में सिर्फ यही एक स्मार्टफोन है, जो night mode जैसी सुविधा प्रदान करता है।

इसकी स्क्रीन 6.5 इंच और इसका aspect ratio 20 : 9 है। इस डिवाइस में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा securty features मिलता है। साथ ही साथ इसमें ड्यूल mic भी है, जो asus की noise reduction टेक्नोलॉजी के साथ आता  है ।

सामान्य प्रश्न

1. 8,000 में कौन-सा android स्मार्टफोन सबसे अच्छा है ?

8,000 स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक अच्छी कीमत है। इस कीमत में आपको बाजार में काफी स्मार्टफोन मिल जाएंगे, जो काफी अच्छे features के साथ आते हैं । उन सभी smratphone में से हमारी चॉइस है MOTO E6 स्मार्टफोन। मोबाइल बनाने वाली कम्पनी आपको 8,000 की रेन्ज में काफी अच्छा स्मार्टफोन प्रोवाइड कराती है, जिसमें आपको ड्यूल कैमरा (13 mp + 2 mp depth + 8 mp f 2.0 front) मिलता है। इसमें आपको 6.1 इंच की 720 × 1560 pixel वाली डिस्प्ले मिलता, जिसकी pixel डेंसिटी 282 ppi है। यह स्मार्टफोन mediatek helios P 22 चिपसेट processor और 3000 mah की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। इसकी मोटाई 8.7 mm है और वजन 148.7 ग्राम है, जो इसे हैंडल करने में काफी आसान बनाता है। इसके अलावा, इस रेन्ज मे आपके लिए realme C2, xiaomi redmi 7, xiaomi redmi 8 A और Nokia 5.1 plus काफी अच्छे विकल्प हो सकते हैं । 

2. 8,000 में अच्छा samsung स्मार्टफोन कौन-सा है?

Samsung एक बहुत ही अच्छी और बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है, जो भारत और दुनिया भर के अपने कस्टमर को अच्छी सेवाएं उपलब्ध करवाती है। यह कम्पनी अनेक प्रकार के स्मार्टफोन के मॉडल लॉन्च करती है, लेकिन 8,000 की रेन्ज में आपके लिए smasung galaxy A 10 बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। यह smansung कम्पनी के अपने के exynos 7 pata core 1.6 GHz processor पर काम करता है, जो 2 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसे 512 GB तक बढ़ा सकते हैं । इसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल wideangle f 1.9 लेंस के आता है, जिसकी सहायता से आप शानदार तस्वीरें ले सकते हैं। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 5 mp f 2.0 लेंस के साथ आता है । 6.2 इंच की डिस्प्ले के साथ-साथ इसमें 3000 mah की दमदार बैटरी दी गई है, जो आपको शानदार बैकअप देती है। यह स्मार्टफोन 7.9 mm मोटा है और इसका 168 gm वजन है, जो आपके हाथों में एकदम फिट बैठेगा। 

3. 8,000 में आने वाला सबसे अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन कौन-सा है?

RAM, बैटरी, डिस्प्ले और processor की स्पीड, ये कुछ फैक्टर्स हैं जो आपको बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देते हैं। ऐसे बहुत से स्मार्टफोन हैं, जो सिर्फ गेमिंग के लिए ही बने हैं, लेकिन उनका बजट काफी ज्यादा है। हमने आपके लिए एक बड़ी फोन लिस्ट का एनालिसिस किया है और उसमें से आपके लिए 8,000 की रेन्ज में आने वाला सबसे अच्छा स्मार्टफोन ढूंढा है। Asus zenphone max m2 ऐसा ही एक गेमिंग स्मार्टफोन है, जिसमें आपको 5.45 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो 720 × 1440 pixel और 295 ppi density के साथ आता है। आपकी गेमिंग activities को अच्छा बनाने के लिए इसमें 2 GB का RAM और 32GB का इंटरनल स्टोरज दिया गया है, जिसे आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं । अच्छा गेमिंग बैकअप देने के लिए इसमें 3050 mah की दमदार बैटरी और quad core 1.5 GHz cortex A 53 processor मिलता है। 

4. 8,000 की रेन्ज में आने वाला सबसे अच्छा 4G android स्मार्टफोन कौन-सा है?

आज के समय में स्मार्टफोन की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कभी online classes तो कभी online meeting, online सेमिनार और भी न जाने किस-किस क्षेत्र में इसकी आवश्यकता बढ़ती जा रही है। 8,000 की रेन्ज में बाजार में एक जैसे फीचर्स के काफी स्मार्टफोन उपलब्ध हैं । इनमें से हमने आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार स्मार्टफोन chose किये हैं । Xiaomi redmi 7 स्मार्टफोन qualcomm snapdragon 632 chipset processor के साथ आता है। इसमें आपको 2 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरज की सुविधा मिलती है। अगर बात करें इसके कैमरा की तो इसमें आपको 12 mp और 2 mp का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस फ़ीचर्स से लैस है। इसका 8 mp का सेल्फी कैमरा आपको शानदार सेल्फी देता है। इसकी दमदार 4000 mah की बैटरी आपको लगातार 15 hrs का वीडियो palying और 8 hrs की गेमिंग बैकअप देती है। इसके अलावा आप ये स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं - realme C2, samsung galaxy A10, xiaomi redmi 8A।

5. 8,000 में कौन-सा कैमरा स्मार्टफोन सबसे अच्छा है?

कुछ बेसिक फीचर्स हैं, जो कैमरा परफॉर्मेंस को प्रभावित करते हैं । जैसे - चमक, pixel density और स्क्रीन का आकार। इन सभी फीचर्स को ध्यान में रखकर हमने आपके लिए एक अच्छा स्मार्टफोन chose किया है। Xiaomi redmi 8 A में आपको 13 mp का AI प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f 2.4 लेंस के साथ आता है और इसमें 2 mp depth सेंसर f 2.2 भी है। इसका front कैमरा 8 mp का है, जो f 2.0 के साथ 720 × 1520 रेजॉल्यूशन वाले हाई डेफिनेशन display screen के साथ आता है । इसके अलावा, आप दूसरे स्मार्टफोन भी खरीद सकते हैं, जिनमें प्रमुख हैं- - redmi 7, realme C2, Nokia 5.1 plus, redmi 6।

8,000 तक में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>