• Home
  • Blog
  • Top 10 भारत में बेस्ट फ़ोन चुनिये

Top 10 भारत में बेस्ट फ़ोन चुनिये

Best Phone In India

0 comments

पढ़ें: English

 Edited By Piyush, Reviewed By Gulshan

स्मार्टफ़ोन अब सिर्फ़ कम्युनिकेशन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जो ज़रूरी फ़ीचर्स और फ़ायदे प्रदान करते हैं, उनकी वजह से यह हमारी ज़िंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैंI ऐसे एप्लीकेशन जो यात्रा और आवागमन को आसान बनाते हैं या ऐसे डिवाइस जो हमारी फ़िटनेस और न्यूट्रीशन के स्तर का ध्यान रखने में मदद करते हैं, ये सारे एक स्मार्टफ़ोन में होते हैं और यही स्मार्टफ़ोन हमारी सभी ज़रूरतों के लिए एक-स्टॉप समाधान बन गए हैंI

स्मार्टफ़ोन हमारी ज़िंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं, इसलिए अब कोई भी उसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता हैI पहले के फ़ोन की तुलना में आज के फ़ोन को लोगों का जीवन आसान बनाने, अलग अलग चैनल द्वारा अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहने के लिए और आसानी से एक दूसरे के साथ यादें बाटनें के लिए बनाया और डिज़ाइन किया गया हैI

उपयोगी होने के अलावा, फ़ोन हमारी बिज़नेस और प्रोफेशनल ज़िंदगी का भी महत्वपूर्ण हिस्सा हैI शेड्यूल मैनेज करना, ,महत्वपूर्ण कार्यों के लिए रिमाइंडर लगाना, विदेशी भाषा को ट्रांसलेट करना और फॉरेन एक्सचेंज, गोल्ड प्राइस और स्टॉक मार्केट indices के बारे में जानना, ये कुछ ऐसे फंक्शन हैं जो हम आगे बढ़ने के लिए अपने स्मार्टफ़ोन पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैंI

फ़ोन में मौजूद हाई-रिजॉल्यूशन वाले कैमरे से पलों को आसानी से कैप्चर कर सकते हैं और उन्हें इस तरह पेश कर सकते हैं, जो सबको प्रभावित कर सकते हैंI कुछ फ़ोन में ऐसे भी कैमरे होते हैं, जो शानदार क्लियरिटी और डेप्थ के साथ 4K HD क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैंI 

Mobile

आप इन कैमरों का इस्तेमाल करके यादें बांट सकते हैं और सेव कर सकते हैं, जो ज़िदगी भर चलेगीI आजकल, भारत में कई स्पेसिफिकेशन और प्राइस लेवल में बेस्ट फ़ोन उपलब्ध हैं, जिससे हर कोई उन्हें आसानी से ख़रीद सकता हैI हालांकि, बेस्ट स्मार्टफ़ोन चुनना आसान काम नहीं हैI इसके लिए आपके पास उनके फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए, जिससे आप सही फैसला ले सकें और अपने लिए बेस्ट फ़ोन चुन सकेंI बेस्ट फ़ोन चुनने के लिए आपको भी अपनी ओर से काफ़ी रिसर्च करने की आवश्यकता है और उन लोगों के रिव्यू देखने की ज़रूरत है, जिन्होंने यह फ़ोन ख़रीदा है और अपना एक्सपीरियंस और फीडबैक शेयर किया है I 

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा iPhone 11 Pro Max का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. iPhone 11 Pro Max

iPhone 11 Pro Max

Specifications

  • Display: Sports a 6.5” Super Retina XDR Display with HDR and Tru Tone
  • Capacity: 64GB, 256Gb and 512GB options
  • Splash, Water, Dust Resistance: IP68 Water-resistant for a depth of 4 meters for 30 minutes
  • Back Camera and Video: Has Triple 12MP cameras (Ultra Wide, Wide, Telephoto) Night mode, Smart HDR and 4K video options
  • Front Camera: Portrait function in front camera mode. 12MP TrueDepth Front Camera, Slo-Mode video support
  • Power: Offers 20 hours Video Playback, 12 hours of video streaming
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for in-box accessories
  • Height: 158.0 mm
  • Width: 77.8 mm
  • Depth: 8.1 mm
  • Weight: 226 grams

स्मार्टफ़ोन के सबसे अच्छे ब्रांड्स में से एक Apple है। इसका iPhone 11 Pro Max एक ऐसा फ़ोन है, जिसे ख़रीदने के बाद से ही आपके होश उड़ जायेंगेI iPhone 11 Pro Max में जो शानदार फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन हैं, उनसे यह फ़ोन बहुत प्रतिष्ठित फ़ोन बन जाता हैI संतुष्ट ख़रीददारों से इसके लिए सैकड़ों पॉजिटिव रिव्यू से पता चलता है कि फ़ोन कितना अच्छा है और कैसे उनकी ज़िंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैI

iPhone 11 Pro Max में 4 अच्छे डिज़ाइन किये गए और स्टाइलिश texture वाले मैट glass फ़िनिश हैं, जो Super Retina XDR display को अच्छी तरह से कॉम्प्लीमेंट करते हैंI जिनके हाथ से आसानी से फ़ोन गिर जाते हैं, वह थोड़ा निश्चिंत हो सकते हैं, क्यूंकि स्मार्टफ़ोन सेगमेंट में इसमें सबसे टफ glass हैI

Apple ने यह फ़ोन ना केवल एक या दो बल्कि तीन हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा के साथ डिज़ाइन किया है, जिससे आपको तीन शानदार इमेजिंग मोड मिलते हैं- 12MP Ultra-wide, Wide और अच्छे क्लोज़-अप के लिए शानदार Telephoto modeI

Night mode और Portrait mode शानदार क्वालिटी की इमेज प्रदान करता है, जिससे आप प्रभावित हो जायेंगेI फ़ोन में वीडियो कैप्चर करने के शौकीन लोगों के लिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फ़ीचर भी हैI 12MP TrueDepth front कैमरा शानदार फ़ोटो के लिए portrait mode में सेल्फ़ी लेने के लिए बेस्ट हैI आप front कैमरा से 4K और Slo-Mo वीडियो भी शूट कर सकते हैंI नए टूल्स जैसे crop, rotate और filters से आप प्रोफेशनल की तरह अपने वीडियो एडिट कर सकते हैंI

iPhone 11 Pro Max water और dust resistant हैI इसमें IP68 रेटिंग है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपका फ़ोन 4 मीटर पानी के अंदर 30 मिनट तक डूबे रहने के बावजूद अच्छा परफॉर्म कर सकता हैI फ़ोन में शामिल 18W adapter की वजह से इसमें फ़ास्ट चार्ज फ़ीचर हैI यह सबसे फ़ास्ट फ़ोन में से एक है, जो आप एक्सपीरियंस करेंगे, क्यूंकि इसमें Neural Engine chip के साथ A13 Bionic है, जिसे स्मार्टफ़ोन में सबसे फ़ास्ट चिप माना गया हैI

ख़ूबियाँ

  • अपनी प्राइवेसी को बचाने के लिए और secure authentication के लिए Face ID फ़ीचर
  • wireless चार्जिंग सपोर्ट करता है
  • लो-लाइट कंडीशन में भी नाइट मोड से शानदार इमेज मिलती है
  • Dark Mode के साथ iOS13
  • Apple TV subscription शामिल है

कमियाँ

  • फ़ोन बहुत महंगा है
  • और कलर ऑप्शन की ज़रूरत है

2. Samsung Galaxy S 20+

Samsung Galaxy S 20+

Specifications

  • Display: 1440 x 3200 pixels, Corning Gorilla Glass 6
  • Capacity: 8 Gb Internal RAM, 128 GB Internal Memory expandable to 1TB
  • \Wireless Technologies: Bluetooth, Wi-Fi Hotspot
  • Back Camera and Video: 64 MP + 12MP +12MP | VGA Depth Camera, 10MP Front Camera
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G, WCDMA, LTE, FDD, TDD
  • Battery Power: 4500 mAh
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for in-box accessories
  • Height: 16.190mm
  • Width: 73.70mm
  • Depth: 7.80mm
  • Weight: 186 grams

Samsung स्मार्टफ़ोन प्रेमियों को यह फ़ोन बहुत अच्छा लगेगाI यह आपके एक्सपीरियंस को शानदार और प्रभावशाली बनाने के लिए नयी टेक्नोलॉजी और फ़ीचर्स के साथ आता हैI डिज़ाइन के साथ शुरुआत करते हैं। Samsung ने इस फ़ोन के हर एक aspect को redefine कर दिया है, जिसमें कैमरा भी शामिल है।

इसका कैमरा यूज़र्स को प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टफ़ोन प्रदान करता है, जिससे उन्हें इसे इस्तेमाल करने में एक अलग फील का अनुभव होगा। फ़ोन को इस्तेमाल करने और पकड़ने में आरामदायक बनाने के लिए Samsung ने डिस्प्ले के ऊपर और नीचे के bezels को narrow बना दिया है और glass वाले बैक डिज़ाइन को और चौड़ा बना दिया है,

जिससे आप आसानी से फ़ोन को पकड़ सकेंI इसमें सबसे अच्छा 6.7" QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें शानदार HD रिजॉल्यूशन है, जिससे आपका वीडियो देखने का एक्सपीरियंस शानदार बन जायेगाI Samsung Galaxy S20+ में शानदार 3200 x 1440 pixels रिजॉल्यूशन के साथ capacitive touch स्क्रीन हैI

इस फ़ोन को ख़रीदने की एक और वजह यह है कि इसमें चार quad कैमरा हैं, जो आपको लो लाइट कंडीशन में भी सबसे मुश्किल शॉट के लिए शानदार क्लियरिटी और डेप्थ देने के लिए डिज़ाइन किया गया हैI LED flash और microphone के साथ rear कैमरा 30x hybrid zoom के साथ शानदार 8k रिजॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैI यह फ़ोटोग्राफ़ी प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा हैI
Samsung Galaxy में नया Android v10.0 operating system है, जो Exynos 990 Octa-Core processor पर चलता है, जिससे आप बिना लैग के मल्टीपल एप्लीकेशन आसानी से चला सकते हैंI यह नए गेम्स भी सपोर्ट करता है और उन्हें आसानी से चला सकता हैI

8GB built-in RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आपको अपने पसंदीदा गाने, फ़ोटो और वीडियो शेयर और सेव करने के लिए कभी स्पेस कम नहीं पड़ेगीI वहीं, ज़रूरत पड़ने पर इसकी मेमोरी को आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं। प्रीमियम दिखने वाले इस फ़ोन में बहुत ज़्यादा screen-to-body ratio है और 4500mAh की बैटरी है। इसके साथ 25W adapter आता है, जो 30 मिनट में 55% तक बैटरी चार्ज करता हैI

ख़ूबियाँ

  • hiny finish के साथ स्लीक डिज़ाइन
  • कैमरा के लिए Space zoom फ़ीचर, जो AI-enhanced digital zoom है
  • स्टीरियो स्पीकर के साथ शानदार ऑडियो क्वालिटी
  • ज़्यादा बैटरी लाइफ
  • Intuitive apps

कमियाँ

  • बैक पैनल के लिए सिंपल डिज़ाइन
  • लगातार हाई-एंड गेमिंग से फ़ोन गर्म हो सकता है

3. One Plus 8

One Plus 8

Specifications

  • Display: 1080 x 2400 pixels, Gorilla Glass
  • Capacity: 8GB/12GB Internal RAM, 128 GB Internal Memory expandable
  • \Wireless Technologies: Bluetooth, Wi-Fi Hotspot, NFC
  • Back Camera and Video: 48 MP + 16 MP + 2 MP, 4K Recording, 16MP front Camera; 48 Megapixels
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G VoLTE, 5G
  • Battery Power: 4300 mAh
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for the in-box accessories
  • Height: 160.20mm
  • Width: 72.90mm
  • Depth: 8.0mm
  • Weight: 180 grams

OnePlus 7 का follow-up फ़ोन, OnePlus8 को शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए नए फ़ीचर्स और updates के साथ काफ़ी बेहतर ढंग से डिज़ाइन किया गया हैI OnePlus 8 में 48MP rear कैमरा है, जो 30 और 60 fps, दोनों में 1080 HD और 4K वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सक्षम हैI

यह शानदार फ़ीचर है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप शानदार क्लियरिटी और डेप्थ के साथ अपने वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंI जिन्हें अपने फ़ोन कैमरा से थोड़ा और कुछ चाहिए तो उनके लिए One Plus8 में सुपर स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग, cine aspect ratio वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ time-lapse फ़ीचर भी हैI


बाक़ी दूसरे उपयोगी फ़ीचर्स, जो आप कैमरा द्वारा एक्सेस कर सकते हैं, वो हैं HDR, nightscape, micro, portrait, pro mode, panorama, pet face detection, focus, AI scene detection और RAW इमेज स्टोर करने की क्षमता, जो कुछ ऐसा है जिसे सभी प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफेर्स पसंद करेंगेI सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें शानदार हाई-रिजॉल्यूशन 16 MP front कैमरा भी हैI

आपकी पसंदीदा फिल्में और वीडियो देखना एक रोमांचक एक्सपीरियंस होगा, क्यूंकि OnePlus 8 शानदार 402 PPI pixel density के साथ अपनी 2400 x 1080 pixels रिजॉल्यूशन स्क्रीन पर HD क्वालिटी वीडियो सपोर्ट करता हैI अगर आप सोच रहे हैं कि OnePlus 8 में आपकी सारी पसंदीदा फ़ोटो और वीडियो को स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्पेस है या नहीं, तो आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि इसमें 128 GB की इंटरनल मेमोरी है और 8GB/12GB का RAM हैI


फ़ोन में dual standby facility है और यह आसानी से अपने SIM कार्ड स्लॉट में दो 5G SIM सपोर्ट कर सकता है। I OnePlus 8 नए Android v10 operating system के आधार पर डिज़ाइन और develop किए गए Oxygen OS के साथ आता हैI इसकी 4300 mAh की बड़ी बैटरी आसानी से एक दिन तक चलेगीI
OnePlus 8 का एक अलग फ़ायदा है, क्यूंकि यह built-in Alexa के साथ आता है, जिससे आप बिना हाथ के इस्तेमाल किये Alexa से जुड़ सकते हैंI

ख़ूबियाँ

  • स्लीक डिज़ाइन और बनावट
  • अच्छा कैमरा परफॉरमेंस
  • Built-in Alexa
  • 4K रिकॉर्डिंग
  • 128 GB इंटरनल मेमोरी

कमियाँ

  • wireless चार्जिंग नहीं है
  • लो लाइट फ़ोटो बेहतर हो सकती थी

4. Realme X50 Pro 5G

Realme X50 Pro 5G

Specifications

  • Display: 1080 x 2400 pixels, Gorilla Glass
  • Capacity: 6 GB Internal RAM, 128 GB Internal Memory expandable
  • Front Camera: 32 MP + 8MP
  • Back Camera and Video: 64 MP + 8 MP + 12 MP + 2MP, 4K Recording
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G, 4G Volte, 5G, LTE
  • Battery Power: 4200 mAh
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for in-box accessories
  • Height: 158.69mm
  • Width: 74.24mm
  • Depth: 8.90mm
  • Weight: 205 grams

Realme X50 Pro 5G भारत का पहले 5G फ़ोन में से एक है, जिसमें बहुत अच्छे फ़ीचर्स हैंI जो लोग यह सोच रहे हैं कि 5G फ़ोन का होना ज़रूरी है या नहीं तो उनके लिए जवाब है हाँ, बशर्ते टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस जल्दी लॉन्च कर देंI 5G 4G नेटवर्क के मुकाबले 10x डाउनलोड स्पीड प्रदान करता है, जिसका मतलब है कि आप नयी HD वीडियो सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैंI

Realme X50 Pro 5G फ़ोन 7nm octa-core Qualcomm Snapdragon 865 processor के साथ पावर से भरा परफॉरमेंस प्रदान करता है, जो Qualcomm की नवीनतम offering हैI इस स्मार्टफ़ोन में एक इनोवेशन यह है कि इसमें सबसे पहला updateable GPU driver हैI

जिन्हें पूरे दिन लगातार अपना फ़ोन इस्तेमाल करना होता है, उनके लिए यह फ़ोन शानदार 4200 mAh की बैटरी प्रदान करता हैI बैटरी 65W dart charge adapter से सपोर्ट की गयी है, जिससे सिर्फ़ 35 मिनट में आपका फ़ोन 0 से 100% चार्ज हो जायेगाI यह बहुत काम में आने वाला फ़ीचर है और दिनभर स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने वालों को यह उपयोगी लगेगाI fast चार्जिंग facility उन लोगों के लिए भी उपयोगी है, जिन्हें series binge-watch का शौक है या जो ऑनलाइन power-intensive मल्टी-प्लेयर गेम्स खेलते हैंI

पहले वाले मॉडल के मुकाबले यह फ़ोन पकड़ने में थोड़ा मोटा है, लेकिन इसमें आगे और पीछे, दोनों तरफ Corning Gorilla Glass है, जो इस कमी को पूरा कर देता हैI Realme X50 Pro प्रीमियम, हाई-एंड स्मार्टफ़ोन का इम्प्रेशन देता है, जिसे यूज़र्स को दिखाने में दिक्कत नहीं होगीI  फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीन इसके 64 MP lens से बहुत ज़्यादा संतुष्ट होंगेI इस स्मार्टफ़ोन में 20x hybrid zoom के साथ 12 MP telephoto lens हैI

इसमें ultra-wide-angle, macro lens और special portrait lens भी है, जिससे आपकी फ़ोटो बहुत शानदार आयेगीI कैमरा अपने ultra nightscape mode के साथ रात में भी फ़ोटो खींचने की अनुमति देता हैI इसमें वीडियो शूट करना बहुत आसान है, जिसका श्रेय इसके 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को जाता है।

ख़ूबियाँ

  • 5G Compatible फ़ोन
  • शानदार कैमरा क्वालिटी
  • सुपर फास्ट processor
  • Superfast बैटरी चार्जिंग
  • Front और Back Corning Gorilla Glass

कमियाँ

  • इस क़ीमत पर बाक़ी फ़ोन के मुकाबले इसका वज़न थोड़ा ज़्यादा है
  • wireless चार्जिंग नहीं है

5. Huawei P30 Pro

Huawei P30 Pro

Specifications

  • Display: 1080 x 2340 pixels
  • Capacity: 8 GB Internal RAM, 256 GB Internal Memory expandable
  • Front Camera: 32 MP
  • Back Camera and Video: 40 MP + 20 MP + 8 MP, 4K Recording
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G, 4G Volte, LTE
  • Battery Power: 4200 mAh
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for battery/charger, 3 months on accessories
  • Height: 158.0mm
  • Width: 73.404mm
  • Depth: 8.41mm
  • Weight: 192 grams

Huawei P30 Pro में जो चीज़ सबसे पहला आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगी वह है, इसका शानदार 40 MP + 20 MP + 8 MP Leica quad-camera, जिसमें आपको सारी कंडीशन में बेस्ट फ़ोटो देने के लिए high utility autofocus फंक्शन हैI आप चाहे कितना भी दूर हों, इसका 50X Super Zoom आपको आपके सब्जेक्ट के नज़दीक पहुँचाने में मदद करेगा। अगर आपको शानदार portraits खींचने हैं तो आप इसके front कैमरा पर भरोसा कर सकते हैं, जिसमें f/2.0 aperture के साथ शानदार 32 MP हैI

प्रकृति से प्रेरित होकर इस फ़ोन के rear में नौ-लेयर nano-optical coating है, जो फ़ोन घुमाने पर आपको अलग-अलग swirling डिज़ाइन के साथ चकाचौंध कर देगाI एक और चीज़ जो आपका ध्यान आकर्षित करेगा, वह यह है कि इसका front और बैक, दोनों glass से बना हुआ है, जिससे इसे बहुत प्रीमियम लुक मिलता हैI

Huawei P30 में सबसे अच्छी OLED स्क्रीन है, जिससे आपको ब्राइट लाइट कंडीशन में भी शानदार डिस्प्ले मिलेगाI इसकी diagonally 6.47 inches long स्क्रीन में 1080 x 2340 pixel रिजॉल्यूशन है, जिससे आप शानदार HD क्लियरिटी के साथ वीडियो का मज़ा ले सकते हैं।

इस फ़ोन का बिल्ड बहुत मज़बूत और भरोसेमंद हैI यह इस फ़ोन की IP68 rating से पता चलता है, जो दोनों पानी और धूल के ख़िलाफ़ सुरक्षा प्रदान करता हैI इसके कैमरा परफॉरमेंस को मैच करने के लिए इसमें हाई-एंड Kirin 980 chipset है, जो बेस्ट परफॉरमेंस देते समय कम पावर इस्तेमाल करता हैI इस processor का साथ देने के लिए इसमें inbuilt 8GB RAM और 256 GB इंटरनल मेमोरी हैI

Huawei P30 में आपको पर्याप्त पावर देने के लिए नवीनतम पावर-सेविंग टेक्नोलॉजी भी हैI यह फ़ोन अपनी 4200 mAh की बैटरी को बस 30 मिनट में 70% तक चार्ज कर देता है, जिसका श्रेय इसके 40W SuperCharge टेक्नोलॉजी को जाता हैI आप यह फ़ोन 15W wireless रिचार्ज facility के साथ भी चार्ज कर सकते हैंI
यह प्रीमियम क्वालिटी हाई-एंड फ़ीचर का फ़ोन आपको अपने प्राइस और परफॉरमेंस से खुश कर देगा। Huawei P30 Pro प्रीमियम स्मार्टफ़ोन सेगमेंट में ख़रीदने के लिए बहुत अच्छा हैI

ख़ूबियाँ

  • शानदार कैमरा क्वालिटी
  • क्विक चार्जिंग के साथ लम्बी बैटरी
  • 5X Optical Zoom कैमरा
  • Full HD OLED स्क्रीन
  • High RAM और इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी

कमियाँ

  • ऐसे स्मार्टफ़ोन के मुकाबले इस फ़ोन का वज़न थोड़ा ज़्यादा है
  • 3.5mm headphones socket नहीं है

6. Samsung Galaxy S10 Plus

Samsung Galaxy S10 Plus

Specifications

  • Display: 1440 x 3040 pixels
  • Capacity:  8 GB Internal RAM, 128 GB Internal Memory expandable up to 512 GB
  • Front Camera: 10 MP + 8 MP
  • Back Camera and Video: 16 MP + 12 MP + 12 MP, 4K Recording
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G, 4G Volte, LTE
  • Battery Power: 4100 mAh
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for accessories
  • Dimensions: 157.60 x 74.10 x 7.80mm
  • Wireless Communication Technologies: Bluetooth, Wi-Fi Hotspot
  • Display Technology: 522 PPI pixel density
  • Weight: 175 grams

Samsung Galaxy S Series का हिस्सा है और इस फ़ोन को भी Samsung प्रशंसकों से कई अच्छे रिव्यू मिले हैं, जो फ़ोन की S Series को इस्तेमाल कर रोमांचित हैंI Galaxy S 10 Plus एक ऐसा स्मार्टफ़ोन है, जिसे आपके view में बाधा डाले बिना आपको एक क्लीन viewing एक्सपीरियंस देने के लिए पूरी तरह रीडिज़ाइन किया गया हैI

Galaxy S series को जो अलग बनाता है वह है इसका precision laser cutting डिज़ाइन, on-screen सिक्यूरिटी फ़ीचर्स और डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, जो वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देता हैI

front कैमरा के साथ full-screen डिस्प्ले, जो strategically फ़ोन के राइट में दिया गया है, वह इस स्मार्टफ़ोन को बहुत स्टाइलिश बनाता है। back पैनल शानदार prism white डिज़ाइन के साथ आता है, जो लाइट के रिफ्लेक्ट होने पर अलग-अलग रंग डिस्प्ले करता हैI

फ़ोन के टॉप और साइड में बहुत-पतले bezels फ़ोन को bezel-less लुक देने के लिए डिज़ाइन किया गया है और curved sides फ़ोन को पकड़ने में आसान बनाता हैI curved sides टॉप और बैक साइड को भी सुंदरता से merge करता है, जिससे इसे शानदार one-piece फिनिश का लुक प्रदान होता हैI

जो लोग अपनी प्राइवेसी और डाटा को बचाने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए Samsung Galaxy S10 Plus में नया, innovative ultrasonic in-display sensor है, जो आसान उपयोग के लिए home button के ऊपर दिया गया हैI

इसका fingerprint scanner quick है और बंद डिस्प्ले में भी काम करता है, जो प्लस पॉइंट हैI जिन लोगों को अपना फ़ोन बाहर इस्तेमाल रने में मज़ा आता है, उनके लिए इसमें IP68 dust और water-resistant टेक्नोलॉजी हैI Galaxy S10 Plus में बहुत versatile और डायनामिक तीन rear कैमरा setup है।

इसमें 12 MP wide-angle lens और dual pixel autofocus के साथ telephoto lens का 12 MP कैमरा है I  Samsung Galaxy S10 Plus की बैटरी शानदार है और पैकेज में शामिल 15W adapter के इस्तेमाल से यह 90 मिनट में पूरा चार्ज हो जायेगाI

ख़ूबियाँ

  • Seamless डिज़ाइन बॉडी
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • मल्टीपल rear कैमरा
  • Ultrasonic fingerprint sensor
  • हाई स्क्रीन डिस्प्ले ratio

कमियाँ

  • डिज़ाइन शानदार नहीं है
  • ज़्यादा बैटरी कैपेसिटी की ज़रूरत है

7. Vivo iQoo 3 5G

Vivo iQoo 3 5G

Specifications

  • Display: 1080 x 2400 pixels
  • Capacity:  8 GB Internal RAM, 128 GB Internal Memory
  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 48 MP + 13 MP + 13MP + 2MP
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G, 4G Volte, 5G, LTE
  • Battery Power: 4440 mAh
  • Warranty: 1 year for device and accessories
  • Dimensions: 15.9 x 0.9 x 7.4
  • Weight: 214.5 gms
  • Screen Size: 6.44 inches
  • Display Technology: 409 PPI pixel density

भारतीय बाज़ार में आने वाला नवीनतम स्मार्टफ़ोन अपने उच्च फ़ीचर्स और नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ पहले से ही लोगों का दिल जीत रहा हैI iQoo 3 5G में सबसे अच्छा Qualcomm Snapdragon 865 processor है, जो अभी बाज़ार में android फ़ोन के लिए उपलब्ध सबसे दमदार processor हैI

इससे पता चलता है कि निर्माता गंभीरता से ऐसे फ़ोन प्रदान कर रहे हैं, जो daily communication और हाई-एंड गेमिंग के लिए फ़ोन की processing की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैंI यह उन फ़ोन में से एक है, जो 5G के लिए तैयार हैं।, इसका मतलब है कि जब भारत में 5G सर्विस लॉन्च होंगी तब बिना फ़ोन बदले आप 5G के फ़ायदों का आनंद लेे सकते हैंI

प्रीमियम दिखने वाला Vivo iQoo 3 5G को बहुत स्लीक और स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें बॉर्डर पर बहुत पतला bezel डिज़ाइन हैI इसमें शानदार 6.44 inches AMOLED one का डिस्प्ले है, जिसकी वजह से किसी भी angle से देखने में आपको क्लियर इमेज मिलती हैI

फ़ोन को मेटल फ्रेम से मज़बूत बिल्ड मिलता है और फ़ोन के पूरे लुक को अच्छे से कॉम्प्लीमेंट करता हैI पावर और वॉल्यूम बटन भी आसान एक्सेस के लिए राइट की तरफ दिए गए हैंI जिन्हें गूगल असिसटेंट इस्तेमाल करने में मज़ा आता है, उन्हें लेफ्ट की तरफ स्मार्ट बटन मिलेगा, जिससे गूगल असिसटेंट के लिए fast और direct एक्सेस मिलता हैI यह बहुत अच्छा addition है और इस्तेमाल करने के लिए बहुत आसान हैI

इस फ़ोन का rear पैनल Corning Gorilla Glass 6 से अच्छे तरह सुरक्षित है, जो इस फ़ोन को अच्छा और shiny लुक भी देता हैI आप iQoo 3 5G अपने स्टाइल के हिसाब से तीन अलग कलर वैरिएंट में ख़रीद सकते हैंI

quad-camera setup के साथ iQoo फ़ोन प्रीमियम सेगमेंट में बाक़ी स्मार्टफ़ोन के साथ आसानी से compete कर सकता हैI प्राइमरी rear कैमरा में हाई क्वालिटी का 48 MP Sony IMX 582 sensor है, जबकि secondary कैमरा में 13 MP telephoto lens है, जो कुछ बहुत close पिक्चर को कैप्चर करने के लिए zoom करने में मदद करता हैI बाकी दो कैमरे हैं- 13 MP wide-angle camera और 2 MP depth sensor इसमें 4440 mAh की बैटरी है, जो बॉक्स में शामिल 55W adapter की मदद से बस 50 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती हैI

ख़ूबियाँ

  • नवीनतम Qualcomm processor
  • 5G नेटवर्क के लिए तैयार
  • फ़ास्ट चार्जिंग 
  • Quad कैमरा setup
  • Corning Gorilla Glass 6 rear पैनल

कमियाँ

  • एक ही front कैमरा
  • front flash नहीं है

8. Realme X3 SuperZoom

Realme X3 SuperZoom

Specifications

  • Display: 1080 x 2400 pixels
  • Capacity:  8GB/12 GB Internal RAM, 128GB/256 GB Internal Memory
  • Front Camera: 32 MP + 8 MP
  • Back Camera and Video: 64 MP + 8 MP + 8 MP + 2 MP, 4K Recording
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G, 4G Volte, LTE
  • Battery Power: 4200 mAh
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for accessories
  • Dimensions: 16.38x 7.58 x 0.89 cm
  • Weight: 202 gms
  • OS: Android 10
  • Display Technology: Qualcomm Snapdragon 855+

Realme ने अपने शानदार Realme X3 SuperZoom के साथ स्मार्टफ़ोन कैमरा की क्वालिटी को बढ़ाया है, जिसमें दूर के सब्जेक्ट को शूट करते वक़्त क्लियरिटी और शानदार फ़ोटो के लिए 5x optical zoom के साथ 8 MP periscope style telephoto कैमरा दिया गया हैI फ़ोन 60x zoom प्रदान करता है, जो इस फ़ोन के मिड-बजट क़ीमत को देखते हुए काफ़ी शानदार और प्रभावशाली हैI

इसका वीडियो मोड भी शानदार है और inbuilt UIS और UIS Max Ultra Image Stabilization फ़ीचर की वजह से शानदार क्लियरिटी और distortion-free वीडियो प्रदान करता है, जो सिर्फ हाई-एंड फ़ोन में देखने को मिलता हैI इस स्मार्टफ़ोन में 64 MP + 8 MP + 8 MP + 2 Mp rear कैमरा और 32 MP + 8 MP dual front कैमरे हैंI इस फ़ोन में दिए गए अलग-अलग lens का इस्तेमाल करके आसानी से 4K वीडियो शूट कर सकते हैंI

Realme X3 SuperZoom फ़ोन सिर्फ़ अपने कैमरे की वजह से ही नहीं, बल्कि और भी कई प्रभावशाली फ़ीचर्स की वजह से मशहूर है।

इसका 12GB RAM यह सुनिश्चित करेगा कि आपका फ़ोन बिना किसी लैग या हैंग-अप के हाई-डेफिनिशन गेम्स खेलते समय और HD वीडियो देखते समय आपको शानदार प्लेटाइम प्रदान करेI जिन्हें फिल्में देखने और गाने सुनने का बहुत शौक है, उनके लिए 256 GB की इंटरनल मेमोरी से यह सुनिश्चित होगा कि वो अपना पूरा कलेक्शन अपने साथ रख सकते हैंI

Realme X3 SuperZoom फ़ोन में 6.6 inch 120Hz LCD स्क्रीन है, जिससे आपको crystal clear pictures मिलेंगी और वीडियो देखने के लिए अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगाI जिन लोगों को अपनी प्राइवेसी और डाटा सिक्यूरिटी की चिंता है, उनके लिए फ़ोन में राइट की तरफ पावर बटन में capacitive sensor हैI

4200mAh की बैटरी आपको पूरे दिन के लिए पर्याप्त पावर प्रदान करती हैI अगर बैटरी ख़त्म हो जाती है तो आप 30W dart चार्जर का इस्तेमाल करके आसानी से फ़ोन को एक घंटे में चार्ज कर सकते हैं, जो बॉक्स में आता हैI Realme X3 SuperZoom फ़ोन इस क़ीमत में ख़रीदने के लिए अच्छा फ़ोन है, ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए जो फ़ोन के कैमरे का बहुत इस्तेमाल करते हैंI


ख़ूबियाँ

  • LCD 120hz डिस्प्ले
  • कैमरा Super Zoom
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • rear कैमरा के लिए Periscope style डिज़ाइन
  • Stylish लुक

कमियाँ

  • बैटरी कैपेसिटी और ज़्यादा हो सकती थी
  • स्टीरियो स्पीकर नहीं है

9. iPhone 11

iPhone 11

Specifications

  • Display: 6.1-inch Liquid Retina Display, 282 x 1792 pixels
  • Capacity: 4 GB Internal RAM, 64 GB Internal Memory
  • Front Camera: 12 MP
  • Back Camera and Video: 12 MP + 12MP, 4K Recording
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G, 4G Volte, LTE
  • Battery Power: 17 hours of video playback capacity
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for accessories
  • Dimensions: 150.90 x 75.70 x 8.30mm
  • Weight: 194 gms
  • OS: iOS 13
  • Processor: Apple A13 Bionic

iPhone XR के बाद आया iPhone 11 उन सभी Apple स्मार्टफ़ोन के प्रशंसकों के लिए डिज़ाइन और बिल्ड किया गया है, जो इस पुरस्कार विजेता कंपनी से हमेशा कुछ ज़्यादा की उम्मीद रखते हैं, जिसने लोगों के स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने के तरीके को बदला थाI एल्युमीनियम और स्मार्टफ़ोन में इस्तेमाल किया गया सबसे tough glass से बने इस फ़ोन का लुक बहुत स्लीक और स्टाइलिश है, जो iPhone XR के समान हैI इन दोनों फ़ोन के डिज़ाइन में जो बड़ा दिखने वाला बदलाव है, वह है इसके दोनों फ़ोन का रंग, जो थोड़ा हल्का भी है और कम shiny भी हैI

6.1 inch LCD पैनल in-house develop किये गए True Tone टेक्नोलॉजी की मदद से शानदार क्लियरिटी और ब्राइटनेस प्रदान करता है और ब्राइट कंडीशन में फ़ोन को इस्तेमाल करने में आरामदायक बनाता हैI

बाक़ी सारे फ़ोन के मुकाबले iPhone 11 जहाँ जीतता है वो है नया A13 Bionic chip, जो पहले की chips के मुकाबले कम-से-कम 20% तेज़ है और 30% कम पावर इस्तेमाल करता हैI इससे बेहतर और तेज़ processing time मिलता है और फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ती हैI

जिन लोगों को फ़ास्ट एक्शन गेम्स खेलना पसंद है, उन्हें गेमिंग के दौरान इसके बेहद स्मूथ परफॉरमेंस की वजह से फ़ोन में यह upgrade अच्छा लगेगाI इस दमदार परफॉरमेंस को सपोर्ट करने के लिए फ़ोन में long-lasting बैटरी है, जो हमारे HD loop test में 15 घंटे तक चली थीI  iPhone को जो अलग बनाता है, वह है इसका wide 12 MP wide कैमरा के साथ दिया गया Ultra-wide 12 MP कैमराI फ़ोन में शानदार night mode भी है, जिससे आप लो-लाइट कंडीशन में भी कुछ शानदार फ़ोटो ले सकते हैंI इसका night mode बहुत intuitive है और वह आपको बताता है कि शानदार शॉट के लिए आपको कितने सेकंड के लिए फ़ोन steady पकड़ना पड़ेगाI

ख़ूबियाँ

  • Intuitive Night Mode कैमरा
  • front कैमरा में Portrait Mode
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
  • अच्छी बैटरी लाइफ
  • नवीनतम iOS

कमियाँ

  • चार्जर धीमा है
  • इस प्राइस सेगमेंट में बाक़ी फ़ोन के मुकाबले इसमें और कैमरों की ज़रूरत है

10. OnePlus 8 Pro

OnePlus 8 Pro

Specifications

  • Display: 1440 x 3168 pixel
  • Capacity: 8 GB/12GB Internal RAM, 128 GB/256GB Internal Memory
  • Front Camera: 16 MP
  • Back Camera and Video: 48 MP + 48 MP + 8 MP + 5 MP, 4K Recording
  • Connectivity Technologies: 2G, 3G, 4G, 4G Volte, LTE
  • Battery Power: 4510 mAh
  • Warranty: 1 year for the device, 6 months for accessories
  • Dimensions: 16.5 x 0.9 x 7.4 cm
  • Weight: 199 gms
  • OS: Android 10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 865

OnePlus 8 Pro में पहले फ़ोन के मुकाबले कुछ बड़े upgrade हैं, जिससे यह Android सेगमेंट में बाकी स्मार्टफ़ोन के मुकाबले और आकर्षक व प्रभावशाली बनता हैI इसकी IP68 रेटिंग है, जिससे यह डस्ट और waterproof बनता है।अब यह wireless चार्जिंग के साथ OnePlus 8 Pro का स्टैंडर्ड फ़ीचर है, जो एक प्रीमियम फ़ीचर है और सिर्फ़ हाई-एंड फ़ोन में पाया जाता हैI

नए कैमरा sensors, बड़ी और बेहतर बैटरी और सबसे अच्छे फ़ीचर्स के साथ यूज़र्स को फ़ोन इस्तेमाल करते वक़्त और अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।फ़ोन में बड़ा 6.78-inch QHD+ AMOLED पैनल डिस्प्ले है, जो शानदार 1440 x 3618 pixels की स्क्रीन स्पेस प्रदान करता हैI

QHD+ display और नए Motion Graphics Smoothing फ़ीचर की मदद से आपका वीडियो देखने का एक्सपीरियंस बेहतर और स्मूथ बनेगा, जिसे इस फ़ोन के लिए develop किया गया हैI यह कम्फर्ट टोन फ़ीचर भी प्रदान करता है, जो आपके आसपास की ambient लाइट के हिसाब से डिस्प्ले का ब्राइटनेस adjust करता हैI

OnePlus 8 Pro LPDDR5 RAM के साथ बना है, जो सबसे अच्छा और ज़्यादा फ़ास्ट माना जाता हैI 8GB/12GB RAM और 128 GB/256GB की स्टोरेज के साथ, इस फ़ोन में आसानी से आपके सारे पसंदीदा गाने, इमेज और HD वीडियो स्टोर हो सकते हैंI इस स्मार्टफ़ोन में नया Qualcomm Snapdragon 865 SoC processor है, जो सबसे ज़्यादा मेमोरी और डिस्प्ले इंटेंसिव गेम्स को काफ़ी आसानी से खेलने की अनुमति देता हैI

OnePlus 8 Pro में 4 rear कैमरा है, जिसमें 48 MP Sony IMX689 sensor का प्राइमरी कैमरा है, जो image stabilization को बहुत अच्छी तरह सपोर्ट करता हैI बैक पर 12 MP Telephoto कैमरा zoom फंक्शन को बहुत अच्छे से सपोर्ट करता हैI OnePlus 8 Pro स्मार्टफ़ोन के साथ आप 3x hybrid zoom और 30x digital zoom का मज़ा उठा सकते हैं, जो ज़्यादातर हाई-एंड स्मार्टफ़ोन जैसा ही हैI

OnePlus 8 Pro में बड़ी 4510 mAh की बैटरी बॉक्स में शामिल Warp Charge 30W standard adapter से आसानी से एक घंटे में चार्ज हो जाती हैI

ख़ूबियाँ

  • wireless चार्जिंग सपोर्ट करता है
  • IP68 Water और dustproof
  • ज़्यादा बैटरी लाइफ
  • QCD+ AMOLED डिस्प्ले
  • कम्फर्ट टोन मोड

कमियाँ

  • rear कैमरा उभरा हुआ है
  • बड़ा साइज़

सबसे फ़ास्ट फ़ोन के बारे में सोचते वक़्त, इन सब फैक्टर्स की तुलना ज़रूर करें, जिससे आप बेहतर और सही फैसला ले पायेंगे कि आपको कौन-सा फ़ोन ख़रीदना  चाहिएI

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


1. भारत में No.1 फ़ोन कौन-सा है?
इसका जवाब देना मुश्किल है, क्यूंकि अपने उपयोग और लाइफस्टाइल के हिसाब से किसी को कोई ब्रांड या मॉडल चाहिए होता है तो किसी को कोई और चाहिए होता हैI जैसे कि किसी को वह फ़ोन पसंद आएगा जिसका कैमरा बहुत हाई-रिजॉल्यूशन का होगा, क्यूंकि उन्हें फ़ोटो लेना पसंद होगा, किसी दूसरे को ज़्यादा बैटरी लाइफ चाहिए होगी, क्यूंकि वो ट्रैवल ज्यादा करते होंगेI जब स्मार्टफ़ोन की बात आती है तब Apple, Samsung, Huawei, Vivo, Realme, और OnePlus जैसे कुछ सबसे अच्छे ब्रांड हैंI ये सारे ब्रांड अलग-अलग स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स के साथ फ़ोन प्रदान करते हैं, जिन्हें अलग-अलग दर्शकों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किये गए हैंI

2. किस फ़ोन का कैमरा सबसे बेस्ट है?
वैसे तो Apple के फ़ोन सबसे अच्छे कैमरा फ़ोन माने जाते हैं, लेकिन दूसरे ब्रांड जैसे OnePlus, Samsung, Huawei, Vivo और Realme भी ऐसे फ़ोन उपलब्ध कराते हैं, जिनमें बहुत अच्छे कैमरा हैं, जो HD क्वालिटी की फ़ोटो क्लिक कर सकते हैं और 4K क्वालिटी के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैंI

आजकल स्मार्टफ़ोन इमेज की बेहतर डिटेल और डेप्थ को कैप्चर करने के लिए 2 से ज़्यादा rear और front कैमरा डिज़ाइन होते हैंI कुछ में telephoto lens भी हैं , जिससे शानदार क्लियरिटी के साथ आसानी से दूर की इमेज कैप्चर हो सकती हैI अगर आप बेस्ट कैमरा के साथ फ़ोन ढूँढ रहे हैं तो ऊपर दी गयी स्मार्टफ़ोन की लिस्ट से आप कोई भी फ़ोन ले सकते हैंI

3. कौन-से फ़ोन की बैटरी बेस्ट है?
सारे नये स्मार्टफ़ोन में 4200 mAh से लेकर 4500 mAh पावर की बैटरी है, जो एक पूरे दिन चलने के लिए काफ़ी हैI नयी टेक्नोलॉजी की वजह से यह फ़ोन एक घंटे के अंदर चार्ज हो सकते हैं, क्यूंकि ज़्यादातर मॉडल फ़ास्ट चार्जर इस्तेमाल करते हैंI

सबसे अच्छी बैटरी का फैसला करना इसपर निर्भर करता है कि फ़ोन का processor कितना अच्छा है और वो कितना पावर इस्तेमाल करता हैI अगर आप बेस्ट बैटरी के साथ स्मार्टफ़ोन ढूंढ रहे हैं तो आप OnePlus 8 Pro के बारे में सोच सकते हैं, जिसमें इस क़ीमत पर उपलब्ध बाक़ी स्मार्टफ़ोन के मुकाबले बड़ी 4510 mAh की बैटरी हैI 

4. मुझे iPhone ख़रीदना चाहिए या Android?
यह आपकी आवश्यकताओं और स्टाइल पर निर्भर करता हैI जहाँ iPhone की बहुत प्रीमियम और हाई टेक्नोलॉजी की इमेज है, वहीं, android फ़ोन यूज़र-फ्रेंडली और इस्तेमाल करने में आसानी के लिए जाने जाते हैं और इनमें कई बहुत अच्छे फ़ीचर्स भी हैंI

आप स्मार्टफ़ोन से जिन फ़ीचर्स की अपेक्षा करते हैं वो आपके इस्तेमाल और स्टाइल पर निर्भर करता है, इसलिए आपको वो फ़ोन देखना चाहिए, जो आपकी ज़रूरतों के लिए सबसे अच्छा हो ना कि वो किस प्लेटफॉर्म पर आधारित हैI यूज़र-फ्रेंडली फ़ीचर्स और स्मूथ processing वाला फ़ोन उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है, जो नया स्मार्टफ़ोन ढूँढ रहे हैं, तो आप दोनों में कोई भी प्लेटफॉर्म चुन सकते हैंI

5. कौन सबसे फ़ास्ट है: iPhone या Android?
पहले iPhones सबसे फ़ास्ट फ़ोन माने जाते थे, लेकिन अब अलग-अलग कंपनियों द्वारा नए processors के डेवलपमेंट और उपलब्धता की वजह से Android फ़ोन की स्पीड iPhones जैसी हो गयी हैI processor के अलावा, डिस्प्ले साइज़, बैटरी का इस्तेमाल और आप उसका पावर कैसे manage करते हैं, वह भी RAM और स्टोरेज के साथ फ़ोन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैI

Here is the list of Top 10 भारत में बेस्ट फ़ोन चुनिये:

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>