पढ़ें: English
Edited By Piyush Kashyap, Reviewed By Shashank
आजकल अलग-अलग बजट में तरह-तरह के फोन मिल जाते हैं। एक बार जब आप मोबाइल मार्केट घूम लेते हैं तो आपको समझ आ जाता है कि कितने अलग-अलग दाम पर आपको मोबाइल मिल सकते हैं।
अब वो दिन नहीं रहे, जब मोबाइल फोन की कीमत शुरू ही 3000 से 4000 रुपए के बीच होती थी। अब बजट में भी आपको मनपसंद फोन मिल सकता है। इन मोबाइल की शुरुआती कीमत 500 से 700 रुपए के बीच है, लेकिन अगर आपको अच्छी क्वालिटी के फोन चाहिए तो आपको अपना बजट 1,000 से 1,500 रुपए के बीच रखना होगा।
तकनीक से लबरेज इस स्मार्टफोन वाले दौर और बड़े गैजेट से भरे मार्केट के बीच भी आपको एक ऐसे फोन की जरूरत होती है, जिसे आप बैकअप के तौर पर इस्तेमाल कर सकें।
मोबाइल जिंदगी की जरूरत बन चुका है, ऐसे में अगर आपका फोन खराब हो जाए तो ठीक इस वक्त आपको इस बैकअप फोन की जरूरत होती है।
इस वक्त 1,500 रुपए कीमत तक का एक फोन हमेशा अच्छा रहता है। इस तरह के फोन काफी मदद करते हैं। इसकी बैटरी भी काफी अच्छी होती है। अब तो इन फोन में इंटरनेट कनेक्शन भी होता है। इसलिए इन फोन में गेम के साथ सोशल मीडिया का अनुभव भी अच्छा रहेगा।

आप इन फोन पर म्यूजिक सुन सकते हैं तो कुछ फोन आपको जरूरत के हिसाब से इंटरनेट से छुटकारा दिलाने में भी मदद करते हैं। इन सभी फोन का डिस्प्ले भी बड़ा होता है और इनका वजन भी कम होता है। बाहर जाते हुए इनको साथ रखना तो और भी आसान होता है। इनका बैटरी बैकअप अच्छा होता है और हर वक्त चार्जर की चिंता करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से आर्टिकल हैं, जो लिखे ही इस टॉपिक पर जाते हैं कि ‘क्या आप बजट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं?’ इनमें सभी को अच्छा मान लिया जाता है, लेकिन हमारे आर्टिकल में हमने ज्यादा से ज्यादा बातें कवर करने की कोशिश की है, जिनमें तकनीकी जानकारी भी भरपूर दी जाएगी। खूबियों और कमियों के सहारे आप अपने लिए बेस्ट फोन भी चुन सकते हैं।
चलिए फिर बिना देर किए 1,500 रुपए से कम कीमत वाले बेहतरीन बजट फोन के बारे में जानते हैं। ये कुछ बहुत अच्छे फोन हैं। अगर इस रेंज में आप भी फोन ढूंढ रहे हैं तो इस लिस्ट को ध्यान से पढ़ लीजिए-
Other Related Articles: 10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन, 12,000 से कम के बेहतरीन फोन
1,500 रुपए से कम के बेस्ट फोन
हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Nokia 105 Dual Sim का लैपटॉप है, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।
1. Nokia 105 Dual Sim

Specifications
यह छोटा-सा dual sim mobile है, जो कई अलग कलर में आता है। फोन का आकार ठीक है और आपकी हथेलियों में यह आसानी से समा जाएगा।
इस फोन का डिस्प्ले साइज 240*320 pixel resolution के साथ 1.45 inch का है। यह फोन S30+ operating system पर काम करता है।
फोन में 4 MB RAM और 4 MB internal memory के साथ अच्छी स्टोरेज है। Nokia 105 सख्त polycarbonate shell से बना है और इस मटेरियल के साथ फोन में किसी भी तरह के नुकसान की संभावना कम हो जाती है।
यह लंबे समय तक चलने वाला अच्छा फोन है। इस फोन में inbuilt flashlight भी है। Nokia 105 में pre-loaded games जैसे Classic Snake Xenzia भी है ।
यह गेम आपको कभी बोर नहीं होने देंगे। सुरक्षा के नजरिए से देखें तो यह फोन 1 साल की वारंटी के साथ आता है। साथ में छह महीने की वारंटी एक्सेसरीज पर भी मिलती है।
अगर आप संगीत से प्यार करते हैं तो आपको earphones खरीदने पड़ेंगे, क्योंकि आपको यह फोन के साथ नहीं मिलेंगे। फोन का earphone jack आसानी से मिल जाता है।
Nokia के इस फोन के मेन्यू में कई दूसरे जरूरी विकल्प भी मौजूद हैं। उदाहरण के लिए फोन में calculator है, जो रोजमर्रा के जोड़-घटाव को आसान बना देता है। फोन में 800 mAh lithium-ion battery है, जिसके साथ फोन आराम से चलता है, फिर चाहे उसको 3 दिनों तक भी क्यों न बिना चार्ज किए रखा जाए। कई यूजर्स तो यह भी कहते हैं कि यह फोन 5 दिनों तक आसानी से चल जाता है।
अगर आप अक्सर व्यस्त रहते हैं तो यह फोन आपको जरूर चुनना चाहिए। यह फोन USB charger से भी आसानी से चार्ज हो जाता है। फोन में 15 घंटे का talk time और 1 घंटे का standby है। इसमें आसान texting और calling के लिए island keypad भी है।
पक्ष
विपक्ष
Related Post: 10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन
2. HPL Mega A35

Specifications
फोन में 2 कैमरा हैं। प्राइमरी कैमरा 2 MP का है तो front camera 0.3 MP का है, जो इस कीमत में काफी बेहतरीन है। आपको इस फोन में एक बेसिक तस्वीर मिलेगी, जो आम दिनों के काम के लिए अच्छी होगी।
इस फोन में inbuilt zoom feature भी है, जिसके साथ दूरी की तस्वीरें भी आसानी से ली जा सकती हैं। इंटरनेट यूजर्स के लिए इसमें Bluetooth और Wi-Fi दोनों की connectivity मिल जाती है। अब अच्छी तस्वीरें खींचने के बाद बारी आएगी memory storage की।
फोन 512 MB की internal memory के साथ आता है और इसकी expandable memory 32 GB की है। इसकी storage size इतनी अच्छी है कि high volume तस्वीरें आसानी से स्टोर हो सकती हैं।
इस फोन का बैटरी बैकअप 1400 mAh का है। फोन के काफी इस्तेमाल के बाद आपको बैकअप के लिए अच्छी जगह मिल जाएगी।आपको इस फोन को कम से कम 5 दिन तक चार्ज करने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन बैकअप फोन है।
अगर आप लगातार टूर पर रहते हैं तो भी यह फोन आपके लिए है, क्योंकि आपको चार्जर साथ नहीं रखना पड़ेगा।
पक्ष
विपक्ष
3. Samsung Guru Plus

Specifications
Samsung का यह एक स्टाइलिस्ट कॉम्पेक्ट फोन है, जो dual sim में आता है। फोन काफी अच्छा है और इसमें 10 घंटे का talk time भी है।
इसमें आपको अच्छा viewing experience मिलेगा और इसको इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। फोन में leather feel rear casing है, जिसके साथ आपको premium touch और feel मिलता है।
Dual toned colour schemes और smooth curves के साथ फोन को पकड़ना आसान होता है। यह सिर्फ 66 ग्राम का है और काफी हल्का है।
1.5 inch के display के साथ फोन काफी अच्छा लगता है। इस फोन के डिस्प्ले में इस्तेमाल हुई तकनीक TFT कहलाती है और इस वक्त की सबसे अच्छी तकनीक है।
बेहतर UI के साथ फोन की visibility बेहतर लगती है। अब आप इसके notifications देख व पढ़ सकते हैं और अब आपको यह फोन निश्चित ही अच्छा लगेगा।
Main menu icons और कुछ प्रकृति से जुड़े wallpapers के साथ इस फोन को इस्तेमाल करने में आपको मजा जरूर आएगा। इसकी CPU speed 208 Mhz है और आप कभी हैंग होने वाला इशू नहीं फेस करेंगे।
फोन में music files के लिए 4 MB की storage है। फोन में FM radio है, जिसके साथ आप अच्छा समय गुजार सकते हैं। फोन में earphones से म्यूजिक सुनने के लिए 3.5 mm का earphone port है। Samsung Guru Plus हाथों में आसानी से आने वाला फोन है। इसके keypad को इस्तेमाल करना भी आसान है। बैटरी के हिसाब से इस फोन को पूरे नंबर मिलते हैं। इसमें 800 mAh की battery capacity है।
इसको फुल चार्ज करने के बाद कम से कम दो दिनों तक तो आराम से फोन काम करता रहता है, लेकिन जब FM का इस्तेमाल किया जाएगा तो battery capacity थोड़ी कम हो सकती है और तब भी यह डेढ़ दिन आराम से चलेगी। Samsung Guru Plus के साथ फोन पर 1 साल की वारंटी मिलती है तो फोन की एक्सेसरीज़ पर छह महीने की। यह फोन रोज के इस्तेमाल के लिए बहुत अच्छा है। यह कई सारे अलग-अलग रंगों में मौजूद है।
पक्ष
विपक्ष
4. Karbonn K9

Specifications
यह बजट सेगमेंट में बेस्ट म्यूजिक स्मार्टफोन है, जिसके साथ 4G connectivity भी मिलती है। 5-inch display के साथ यह एक touch screen फोन है।
डिस्प्ले का screen resolution 320x240 Pixels है। Karbonn का यह फोन 1.3 GHz quad-core processor पर काम करता है, जो कि अच्छा है।
इसमें Android 7.0 के फायदे हैं, जिसके साथ 1 MB का storage size आपको मिल जाता है। Micro SD card के साथ 16 GB तक की expandable memory भी है।
फोन में dual SIM connectivity है और दोनों ही sim, micro sim हैं, जिनको इस्तेमाल करना जरा भी कठिन नहीं है। ऐसे फोन की लिस्ट में शामिल सभी फोन से इसका वजन कुछ ज्यादा है।
इसका 31% screen to body ratio है। फोन का वजन 113 grams है। Karbonn का यह फोन दो अलग रंगों, Champagne और Blue में मिलता है।
Karbonn K9 rear camera और front camera दोनों ही हैं। Rear camera 1.3 MP का है, जबकि सेल्फी के लिए 5 MP कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में कई connectivity options हैं जैसे GPS, USB OTG, Wi-Fi 802.11 b/g/n, FM radio, 3G and 4G (इसको Band 40 का सपोर्ट है, जिसको भारत में कई LTE networks इस्तेमाल करते हैं)।
आप इसमें किसी का भी इस्तेमाल करके अपनी फोटो शेयर कर सकते हैं। इस फोन में कई सारे sensors हैं, जैसे ambient light sensor, proximity sensor compass/ magnetometer। Karbonn K9 की बैटरी 1800 mAh की है, जो आसानी डेढ़ दिन तक तो चल ही जाती है। कहीं जाते हुए आपको चार्जर साथ रखने की चिंता करनी ही नहीं है। एक बार के चार्ज पर यह फोन आपको 6 घंटे तक बात करने की आजादी देता है।
ग्राहकों को फोन पर 1 साल की वारंटी मिल रही है, जबकि एक्सेसरीज पर छह महीने की वारंटी मिल जाती है।
पक्ष
विपक्ष
5. Nokia 105

Specifications
Nokia 105 लंबे समय तक चलने वाला और काफी अच्छा दिखने वाला फोन है। फोन पकड़ना आरामदायक है और यह आपकी हथेलियों में आसानी से आ जाएगा।
यह फोन hanover स्थित 'आई एफ इंटरनेशनल फोरम डिजाइन जीएमबीएच' का प्रतिष्ठित 'आईटी डिजाइन अवार्ड' जीत चुका है।
फोन का polycarbonate shell अच्छे से डिजाइन किया गया है। यही वजह है कि scratch के बाद भी फोन का रंग वैसा ही रहता है।
फोन में 240 * 320 के pixel resolution के साथ 1.8-inch display size है। डिस्प्ले अच्छा है और रोज के इस्तेमाल के लिए स्क्रीन ब्राइट भी है।
यह single sim Nokia S30+ operating system पर काम करता है। Nokia 105 की capacity अच्छी है। आप इसमें 2000 phone contacts और 500 के करीब SMS भी सुरक्षित रख सकते हैं।
इसलिए फोन में जगह बनाने के लिए कुछ भी डिलीट करके स्पेस बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फोन के कुछ दूसरे फीचर हैं games, flashlight और radio. ये सभी अहम फीचर्स हैं। Flashlight की brightness अच्छी है और इमरजेंसी में मददगार भी है।
फोन में मौजूद गेम्स के साथ आप खुद को इंटरटेन भी कर सकते हैं। रेडियो के चलते आप बस एक बटन पर अपने पसंदीदा रेडियो शो सुन पाएंगे। Keypad काफी आरामदायक है और इसके साथ आपकी उंगलियां कभी थकेंगी नहीं।
इसका लुक काफी अच्छा है। आप इसे दोस्तों को दिखाए बिना रह नहीं पाएंगे। Storage की बात करें तो 4 MB और 4 MB internal memory के साथ आता है, जो रोज के कामों के हिसाब से काफी अच्छी है। फोन का बैटरी बैकअप 800 mAh का है, जो बिना चार्ज दो दिनों तक चलेगा।
15 घंटे के talk time और एक महीने के standby mode के साथ यह फोन battery backup के हिसाब से बहुत अच्छा है। इसलिए आप इस फोन के साथ कहीं भी जा सकते हैं, वो भी बिना चार्जर लिए। फोन पर 1 साल की manufacturer’s warranty और एक्सेसरीज़ पर छह महीने की वारंटी है। फोन में earphones नहीं मिलते हैं। अगर आपको संगीत सुनना पसंद है तो earphones खरीदना बिल्कुल न भूलें।
पक्ष
विपक्ष
6. Karbonn K2 Boom Box

Specifications
1.8 inch के bright display के साथ यह एक अच्छा फोन है। फोन में 128 * 160 का pixel resolution, जिसके साथ आपका viewing experience बहुत बढ़िया हो जाता है।
फोन की internal memory का size 32 MB है। फोन की memory 8 GB तक expandable भी की जा सकती है।
यह एक dual SIM phone है, जो आपकी व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों जरूरतों को पूरा करता है। फोन का वजन 112 grams है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए परफेक्ट है।
फोन के साथ आपको music player, video player और FM radio भी मिलेगा। संगीतप्रेमियों के लिए यह फोन एक आशीर्वाद जैसा है। इसमें earphones के साथ अच्छा समय भी गुजारा जा सकता है।
यह 3.5 mm audio jack को सपोर्ट करता है। इस कीमत पर यह फोन सच में बढ़िया है। फोन में आपको email feature भी मिलेगा।
इसके साथ आप business transactions और emails access भी कर सकते हैं। यह फोन 2G feature को सपोर्ट करता है और इसको इस्तेमाल करना काफी आसान भी है। फोन में dual camera setting है। दोनों ही कैमरा अच्छी तस्वीरें देते हैं।
फोन में नंबर और नाम के लिए call book भी है। इसमें स्पीकर फीचर है, जिसके साथ आप speaker mode पर कॉल ले सकते हैं। इसके साथ आपके हाथ खाली होंगे तो आप मल्टीटास्किंग भी कर पाएंगे।
फोन में pre-installed wap browser है और आप इसके साथ internet connectivity का मजा ले सकते हैं। इसमें multi-language support feature है, जिसके साथ आप फोन को अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन का Battery backup 1000 mAh है और आपको हर बार चार्जर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह बहुत व्यस्त रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छा फोन है।
पक्ष
विपक्ष
7. Blackbear i7 Trio

Specifications
यह एक बहुत ही स्टाइलिश और आसानी से हैंडल किया जाने वाला फोन है।इस dual sim फोन के साथ व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी में अंतर करना आसान हो जाता है। इसमें स्टाइलिश flip feature है।
फोन के flip side पर Mirror glass सच में बहुत सुंदर लगता है। इसमें 2-inch का display size है, जिसमें 220x178 का pixel resolution भी है।
1 Mhz की primary clock speed के साथ आपको फोन की परफॉर्मेंस अच्छी लगेगी। इसमें रंग भी बेहद सुंदर आए हैं कि आप इसे लोगों को दिखाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
Storage के हिसाब से फोन में internal memory और RAM दोनों ही फीचर्स हैं। दोनों ही 32 MB capacity के हैं। इसकी वजह से फोन में फोटो और म्यूजिक के लिए अच्छी जगह बन जाती है।
इस फोन का primary camera 1.8 MP resolution का है। बेहतरीन और साफ फोटो लेने के लिए यह फोन शानदार है, लेकिन कम लाइट में खासतौर पर night mode या cloudy mode पर फोटो क्वालिटी बहुत खराब हो जाती है।
इस फोन का नेटवर्क टाइप 2G है और यह GSM को सपोर्ट करता है। आप इसमें फुल साइज का सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका कीपैड भी अच्छा है। यह alphanumeric phone है, जिसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है। फोन में predictive text input feature भी है। इसका torch feature भी आपको जरूर पसंद आएगा। रात के वक्त कम रौशनी में यह काम आएगा। फोन में 22 पढ़ी जा सकने वाली भाषाएं हैं। आप इनमें से अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं।
इस फोन के साथ Youtube और WhatsApp के साथ social media accounts से भी जुड़ा रहा जा सकता है। जब बात बैटरी बैकअप की आती है तो इस फोन में 1550 mAh की पावरफुल बैटरी है, जो हर दिन इस्तेमाल के हिसाब से अच्छी है। हमेशा अपने साथ चार्जर रखने का दबाव आप पर नहीं होगा। एक बार फुल चार्जिंग के बाद इसको 2 दिनों तक चार्ज करने की जरूरत नई पड़ेगी।
फोन के साथ 1 साल की manufacturer's warranty मिलती है तो ग्राहक को फोन के खराब होने के बारे में सोचने की जरूरत है ही नहीं।
पक्ष
विपक्ष
8. Micromax X1i

Specifications
MicromaxX1i, इस कीमत का सबसे अच्छा फोन है। यह फोन 2.4-inch display और 240*320 pixels के screen resolution के साथ आता है। इस फोन में QVGA display है, जो इस कीमत पर बहुत अच्छा है।
यूजर्स इस फोन के साथ अच्छा अनुभव करेंगे। Micromax का यह फोन काफी मजबूत है और इसका डिजाइन भी बहुत अच्छा है।
यह polycarbonate shell का बना है, जिससे स्क्रेच के बाद भी रंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये dual sim phone दो रंगों Black and Blue में मिलता है।
फोन में कई pre-loaded games हैं, जैसे Yes Ninja Up और Danger Dash. गेम पसंद करने वाले इस फोन का इस्तेमाल करते हैं। फोन में 0.3 MP का rear camera है।
ये कैमरा day time shots पर अच्छा काम करता है, लेकिन कम रौशनी में यह कैमरा अच्छा काम नहीं करता है।
फोन की storage capacity अच्छी है। इसमें 32 MB की internal storage है, जो 8 GB तक बढ़ सकती है। आप यहां पर 100 SMS और 500 contacts रख सकते हैं। आप फोटो खींच कर उसे भी यहां रख सकते हैं।
इस dual sim phone को WAP browser support करता है। इस फोन के कुछ खास फीचर हैं, जैसे calculator, world clock, calendar और alarm। यह एक candy bar phone है, जो बहुत आरामदायक और smooth touch वाला है।
अगर आप फोन लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। इस फोन की एक खासियत यह है कि इस पर आप FM का इस्तेमाल तब भी कर सकते हैं, जब फोन hands-free हो। ये एक GSM वाला Bluetooth-enabled phone है। इस बड़ी connectivity technology के साथ फोटो शेयर करना आसान होगा।
इस फोन का battery backup 1300 mAh का है। आपको फोन साथ रखने की टेंशन बिल्कुल नहीं होगी। फोन बिना चार्जिंग के 2 दिनों तक आसानी से चल जाएगा, लेकिन अगर आपको लंबे समय तक गेम खेलना पसंद है तब आपको दिक्कत हो सकती है।
पक्ष
विपक्ष
9. Micromax X424

Specifications
यह एक 1.77-inch display फोन है, जिसका screen resolution 240*320 pixels है। फोन thread operating system पर चलता है, जो इस दाम पर काफी अच्छा है।
Memory के हिसाब से भी फोन अच्छा है क्योंकि इसमें 32 MB RAM memory है। ये internal memory भी 8 GB तक बढ़ सकटी है।
फोन में TFT screen है, जो इस्तेमाल करने में आसान है। ये glare-free screen भी है, जो आंखों के लिए अच्छी है। फोन सिर्फ काले रंग में ही आता है।
फोन में 0.3 MP का एक rear camera है। इसका इस्तेमाल दिन की रोशनी में अच्छे से हो सकता है। लेकिन ये कैमरा रात के समय अच्छी तस्वीरें नहीं देता है।
फोन WAP browser और games से pre-loaded है। इस फोन में browsing के साथ games खेलने में भी मजा जरूर आएगा।
इस फोन में आप 300 phone book contacts और 100 SMS स्टोर कर सकते हैं। इसके बड़े फीचर्स हैं, calculator, world clock, alarm और calendar. इसके अलावा torchlight और call recording के फीचर भी इस फोन को खास बनाते हैं।
इस dual sim phone में 2G network है और ये 3G या 4G को सपोर्ट नहीं करता है। ये कई सारे म्यूजिक फॉर्मेट्स जैसे AAC, MP3, WAV को भी सपोर्ट करता है। आप इस फोन में अपनी पसंद का म्यूजिक सुन सकते हैं। कुछ video formats जैसे 3GP और MP4 का भी इस फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें 3.5 mm audio jack है और आप headphones के साथ म्यूजिक एंजॉय कर सकते हैं। इसमें well-audible polyphonic ringtone और vibration features, दोनों ही हैं। फोन में एक कैमरा है लेकिन zoom feature के साथ। इस कैमरा की capacity 0.3 MP और ये हर दिन ली जाने वाली फोटो के लिए अच्छा है। 640*480 pixels के साथ दिन के समय पर अच्छी फोटो ली जा सकती हैं, लेकिन रात के समय ये फोटो अच्छी नहीं आएगी।
इस फोन का Battery backup 800 mAh है, जिसके साथ आपके फोन की बैटरी 1 से 2 दिन तक बिना चार्जिंग के आराम से रह सकता है।
पक्ष
विपक्ष
10. IKALL K18

Specifications
इस फोन की स्क्रीन बड़ी है और डिस्प्ले भी अच्छा है। इस फोन की डिजाइन काफी sleek है। इसको इस्तेमाल करना आसान है। यह अच्छा दिखता भी है।
यह एक मॉडर्न फोन है, जिसमें UI designs है । यह 0.3 MP के inbuilt camera के साथ आता है और आप इसके साथ अच्छी फोटो ले सकते हैं।
इसमें LED flash के साथ 640 * 480 pixels का pixel resolution है। इसके कैमरे में digital zoom feature है, जिसके साथ आप दूर की फोटो भी आसानी से ले सकते हैं।
इस फोन का keypad काफी अच्छा है और लंबे तक इस्तेमाल के लिए इसे अच्छा बनाता है। फोन में स्पीकर है, जिसके साथ आवाज़ कोने-कोने तक पहुंच सकती है।
इसका मटेरियल अच्छा है, इसलिए इसकी लाइफ भी अच्छी है। फोन का डिस्प्ले साइज 2.4 inches है और display resolution 240 * 320 pixels का है। इसकी pixel density 114 PPI है और display type TFT है।
इसकी primary clock speed 0.3 Mhz है। यह dual sim phone कई आकर्षक रंगों में मिलते हैं। इसका 2G network type है। यह फोन WAP browser को सपोर्ट करता है, जिसके साथ browsing experience काफी अच्छा हो जाता है। Storage के हिसाब से इस फोन में memory card के लिए अलग से slot है। फोन की internal memory size 32 MB है तो RAM भी 32 MB है। इस फोन के कुछ खास फीचर्स हैं FM Radio, Bluetooth, torchlight और video player.
इसके Bluetooth sharing फीचर के साथ फोटो और video sharing आसान हो जाती है। इस फोन का Battery backup 1000 mAh का है। यह आराम से एक-दो दिन चल जाती है। इसका चार्जर भी स्टाइलिस्ट है और इसका तार भी लंबा है। यह फोन USB connectivity वाला है, इसलिए आप इसे लैपटॉप पर भी चार्ज कर सकते हैं।
पक्ष
विपक्ष
सामान्य प्रश्न
1. काम दाम वाला बेस्ट फोन कौन सा है?
Nokia 105 कम दाम वाला अच्छा फोन है। ये एक award-winning phone जिसका इस्तेमाल काफी आरामदायक है। इस फोन में 1.8-inch का display size है, जो S30+ operating system पर काम करता है। फोन हैंग नहीं करता है और तेज काम करता है। इसकी storage capacity अच्छी है और आप 2,000 phone contacts और 500 SMS इसमें स्टोर कर सकते हैं। फोन में 4 MB RAM और 4 MB internal memory है। यह एक स्टाइलिश फोन है, जिसमें 15 घंटे का talk time मिलता है। standby mode पर फोन 1 महीने तक भी चल सकता है।
2. बेसिक फोन में बेस्ट कौन-सा है?
Samsung Guru Plus एक अच्छा बेसिक फोन है, जो 10 घंटे talk time के साथ आता है। इसका टच अच्छा है तो वजन भी बहुत कम सिर्फ 66 grams है। फोन का TFT डिस्प्ले 1.5 inch का है। फोन की CPU speed 208 Mhz है और हैंग की कोई समस्या नहीं होती है। फोन में storage size 4 MB का है, फोटो और म्यूजिक फाइल रखने के लिए काफी है। इसमें pre-installed FM radio है, जिससे म्यूजिक सुनना बहुत आसान हो जाता है।
3. कौन-सा कीपैड फोन बेस्ट है?
Karbonn K9 इस कीमत का best keypad फोन है। इस फोन का screen size 2.4 inches है, जो कि इस फोन का एक अनोखा फायदा है। यह एक dual sim phone है, जिसका memory size 256 MB है, जो कि 32 GB तक बढ़ सकती है। फोन का कीपैड आरामदायक है। इसके साथ browsing experience और अच्छा हो जाता है। इस फोन की battery capacity 1800 mAh है, जिसके साथ 6 घंटे का talk time मिलता है। यह फोन 1 साल की वारंटी protection feature के साथ आता है।
4. सबसे अच्छा non-smartphone कौन सा है?
Micromax X424 को सबसे अच्छा non – smartphone कहा जा सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 2.4-inch का है, जिसका screen resolution 240 * 320 pixels है। इस फोन में 0.3 MP camera है, जो दिन की रौशनी में अच्छी फोटो देता है। 800 mAh battery power के साथ यह फोन बिना चार्ज किए दो दिन तक चल जाता है। Battery backup इस non-smartphone का बेस्ट फीचर है। फोन में essential features भी हैं, जैसे world clock, calculator और alarm clock। इस फोन की sound quality भी अच्छी है।
5. बुजुर्गों के लिए सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है?
बजट में आने वाले बुजुर्गों के लिए सबसे सस्ता फोन Nokia 105 dual sim है। फोन के S30+ operating system और 1.8-inch display size के साथ, इसकी स्क्रीन बुजुर्गों को आसानी से दिखती है। इस फोन की memory capacity 4 MB है, जिसके साथ लोग जितना चाहें, उतने contacts phonebook में स्टोर कर सकते हैं। छोटा फोन है, इसलिए हाथों में आसानी से आ जाता है। फोन की inbuilt flashlight कम रौशनी होने पर काम आती है।
टॉप 10 1,500 रुपए से कम के बेस्ट फोन
0 comments