पढ़ें: English
Edited by Piyush kashyap, Reviewed by Gulshan
दोस्तो आज टेक्नोलॉजी ने सब कुछ बदल कर रख दिया है । आज आप हजारों मील दूर बैठे किसी व्यक्ति से इस प्रकार बात कर सकते है जैसे कि वह आपके सामने ही बैठा हो । इसे पॉसिबल बनाया है आपके हाथ मे जो स्मार्टफोन है उसने ।
पहले जब मोबाइल फ़ोन का अविष्कार हुआ था तब यह सिर्फ एक ऐसा डिवाइस था जिससे आप सिर्फ काल कर सकते और सुन सकते थे। लेकिन आज यह बात बदल चुकी है ।
आज आपके हाथ का मोबाइल, मोबाइल ना रहकर एक स्मार्टफ़ोन बन गया है । यह इतना स्मार्ट हो गया है कि आपको पहले की तरह फोंटों लेने के लिए अपने पास कैमरा रखने की आवश्यकता नही है।
आप इसकी सहायता से बहुत ही अच्छी क्वॉलिटी की फ़ोटो ले सकते है। आप किसी को मेल भेज सकते है और ले सकते है। आप अपने स्मार्टफ़ोन में वीडियो चला सकते है गाने सुन सकते है ।
आज आपके स्मार्टफ़ोन में पूरी दुनिया समाई हुई है । लेकिन जितना ज्यादा मोबाइल स्मार्ट हुआ है उतनी ही ज्यादा इसकी मांग बढ़ी है और यही कारण है कि आज आप कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदते है और कुछ ही महीनों के बाद उससे भी ज्यादा एडवांस और अच्छी क्वॉलिटीका स्मार्टफोन बाजार में आ जाता है।
यदि आप स्मार्टफ़ोन खरीदने के लिए बाजार जाते है तो आपके सामने एंडलेस चॉइस होती है और इसके कारण आप कंफ्यूज हो जाते है कि कौनसा स्मार्टफोन ले और कौनसा नही ।

आपकी प्रोब्लेम्स को देखते हुए हमने आपके बजट में आने वाले और सबसे दमदार फ़ीचर्स स्मार्टफोन की लिस्ट बनाई है। यह लिस्ट आपके लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन सिलेक्ट करने में हेल्प करेगी । यहां हम आपको सिर्फ 17000 में आने वाले ऐसे smartphone के बारे में बताएंगे जिसमें बेस्ट डिस्प्ले क्वॉलिटी, बेस्ट बूस्टिंग स्पीड , अट्रैक्टटीव डिजाइन होंगे।
दोस्तोजब आप एक स्मार्टफोन खरीदने जब बाजार जाते है तो आप अपने स्मार्टफोन में किन सबसे जरूरी फ़ीचर्स को पसन्द करते है ?
- 1उसके प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों कैमरों की क्वॉलिटी सबसे अच्छी होनी चाहिए ।
- 2डिस्प्ले क्वॉलिटी और डिज़ाइन attractive होना चाहिए I
- 3लेटेस्ट सॉफ्टवेयर सपोर्ट I
- 4बैटरी लाइफ अच्छी होनी चाहिए, जिससे स्मार्टफ़ोन को काम लेते समय आपका मजा खराब ना हो I
इन सभी फ़ीचर्स को समेटते हुए हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोनस की जानकारी देंगे जिसमे आप गेमिंग , एंटरप्राइज apps , वीडियो और ऑडियो कॉल आसान तरीके से पूरा कर सके । इसमे आप शानदार तरीके से इंटरनेट चला सके , सोशल मीडिया के लिए शानदार फ़ोटो ले सके , और अपने दोस्तों को स्मार्टफोन के attractive design से इंप्रेस कर सके ।
हमने आपके लिए ऐसे smartphone की एक list तैयार की है जिसमे सुपरफास्ट प्रोसेसर मिलता है जिससे आपको स्मार्टफोन को काम लेने का एक अलग ही अनुभव मिलेगा ।
तो शुरू करते है स्मार्टफ़ोन की दुनिया के कुछ बेहतरीन और budget में आने वाले स्मार्टफोन
Other related articles: 10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन, 12,000 से कम के बेहतरीन फोन
17000 में आने वाले स्मार्टफोन
हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Redmi Note 9 Pro Max का लैपटॉप है, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।
1. Redmi Note 9 Pro Max

के ख़ास फीचर
इस स्मार्टफोन का Aura Balance Design स्मार्टफोन को सबसे attractive बनाता है । जो किसी को भी आकर्षित कर सकता है ।
इस स्मार्टफ़ोन मे आपको फ्रंट और बैक in built display कैमरा मिलते है जो इसके design को और आकर्षक बनाते है ।
इस स्मार्टफोन को बनाते समय इसकी स्क्रीन कि सुरक्षा का भी खासा ख्याल रखा गया है इसलिए आपको इसमे मिलता है 3 लेयर का कोर्निंग Gorilla Glass 5 , जो स्क्रीन को देता है एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन ।
यह फ़ीचर्स फ़ोन 3 अलग अलग शानदार कलर में आता है -
- 1Glacier white
- 2Intersteller black
- 3Aurora blue
क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास इसकी स्क्रीन को एक प्यार टच देता है। इसके कारण आपको स्क्रीन पर होने वाले किसी भी प्रकार के स्क्रेच को लेकर परेशान नही होना पड़ेगा क्योकि यह स्क्रेच प्रूफ है । जिसके कारण आपका फ़ोन दिखे एक दम नया और वो भी बिना ज्यादा मेंटिनेंस के ।
अगर बात करे इसके प्रोसेसर की तो यह बहुत ही पॉवरफुल प्रोसेसर 720G snapdragon के साथ आता है जो गेम्स लवर के लिए एक बहुत ही शानदार सेगमेंट है। यह पॉवरफुल 8nm प्रोसेसर है जो वीडियो स्ट्रीमिंग , hd video playing के समय बहुत ही स्मूथली काम करता है ।
Redmi 9 Pro मैक्स स्मार्टफोन 5020 mah की पॉवरफुल बैटरी के साथ आता है , जो इस बजट के स्मार्टफोन में बहुत ही कम देखने को मिलता है। इसके बॉक्स में आपको एक 33w का एक फ़ास्ट पॉवरफुल चार्जर भी मिलता है जो कुछ ही समय मे आपके फ़ोन को चार्ज कर सकता है ।
डेटा ट्रांसफर करने, फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए आपको इसमे c port usb केबल की सुविधा भी मिलती है जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से भी आसनी से कनेक्ट कर सकते है । इसमे song lovers के लिए 3.5 mm का ईरफ़ोन पोर्ट भी मिलता है।
बात करे इसके कैमरा फीचर्स की तो इसमे आपको 4 कैमरे मिलते है जो हर प्रकार की मोबाइल फोटोग्राफी के लिए इस बहुत ही शानदार स्मार्टफोन बनाता है । इसमे आप super wide angle फोटोग्राफी का आनंद ले सकते है। और इससे आप clear mecro shots का मजा ले सकते है । Ai डेप्थ सेंसर , जो आपको देता है naturely blur effect ।
यह स्मार्टफोन selfy lovers के लिए किसी वरदान से कम नही है क्योकि यह स्मार्टफोन 32 mp के एक पावरफुल कैमरे के साथ आता है । और इसमे मिलने वाली फ़ोटो आपके मूड को एक दम फ्रेश कर देंगी । इसमे आपको दोनों सिम एक साथ काम लेने और साथ ही साथ एक माइक्रो sd कार्ड स्लॉट भी मिलता है ।
जिससे आप एक साथ दोनों सिम काम ले सकते है और अगर आपको लगता है कि 64 gb फ़ोन स्टोरेज आपके लिए sufficent नही है तो आप इसे एक्सपेंड भी कर सकते है । इसमे Operating System MIUI को भी यूजर फ्रेंडली बनाया गया है । इसके फ़ीचर्स और क्वॉलिटीको देखते हुए हम कह सकते है कि यह 17000 के budget में आने वाला सबसे शानदार smartphone है ।
पक्ष
विपक्ष
2. Samsung Galaxy M31

के ख़ास फीचर
इस बजट में अगर आप Samsung का स्मार्टफोन लेना चाहते तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है । यह स्मार्टफोन दिखने में भी काफी attractive है और यह दो कलर्स में आता है -
- 1Space Black
- 2Ocean Blue
इसमें आपको 6.4 इंच की infinity U display मिलती है जो देती है बेहतरीन वीडियो क्वॉलिटी। इसकी स्क्रीन सुपर AMOLED टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसमे आपको कम लाइट में भी किसी भी angle से देखने पर भी आपको एक बेहतरीन वीडियो पिक्चर क्वॉलिटीमिलती है ।
इस के कारण बैकग्राउंड लाइट ऑटोमेटिक ऑप्टिमाइज़ हो सकती है । जिससे आपको आउटडोर में भी डिस्प्ले दिखे ब्राइट एंड क्लियर ।
इसमे आपको मिलता है samsung कम्पनी का सेल्फ डिज़ाइन Exynos प्रोसेसर जो Mail G71 mp3 GPU के motherboard के साथ आता है जो आपके गेम्स के आनंद को कई गुना बढ़ा देता है। 10nm प्रोसेसर बेस्ड चिप जो samsung के हर मिड रेंज मोबाइल में मिलती है, जिससे यह स्मार्टफोन काफी स्मूथली काम करता है ।
यह इसे बनाता है streaming based मोबाइल जिससे आपको किसी भी प्रकार की चाहे वो hd स्ट्रीमिंग ही क्यो ना हो आप आसानी से स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते है । इसमें Samsung galaxy m31 dolby audio सपोर्ट करता है जिससे आप इसे किसी भी स्टीरियो हेडफोन से कनेक्ट कर सकते है ।
जिससे आपको मिलता है dynemic music effect । यह स्मार्टफोन 6 gb ram के साथ आता है जो इसकी परफॉर्मेंस स्पीड को कईं गुना बढ़ा देता है । जब आप इस स्मार्टफोन में मल्टीपल एप रनिंग करते है तो आप इसे बिना स्विचिंग करे भी काम ले सकते है ।
इस स्मार्टफोन में किसी भी प्रकार के गेम्स के लिए कोई पाबंदी नही है , इसका हार्डवेयर हर पॉपुलर गेम्स को सपोर्ट करता है। इसका quad कैमरा आपको देता है फोटोग्राफी का एक अलग ही मजा, जिसमे आपको मिलता है direction free close up shots । इसमे आप दो सिम एक साथ काम मे ले सकते है और साथ ही साथ फ़ास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए इसमे c port usb की सुविधा भी मिलती है ।
6000 mah की बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन दे आपको एक लंबा बैटरी बैकअप, जिससे आप अपने समार्टफोन के फीचर्स का आनंद ले मिला किसी रुकावट के । 15 w के फ़ास्ट चार्जर के साथ आप रहे नो टेंसन क्योंकि कुछ ही समय मे आपको फ़ोन हो फुल चार्ज ।
इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन भी यूनिक और attractive है जो किसी को भी आपका दीवाना बना सकता है। यह एक स्लिम और कम वजन का स्मार्टफोन है। साथ ही साथ इस स्मार्टफोन में आपको सॉफ्टवेयर और हार्डवेर का एक शानदार अनुभव मिलता है ।
पक्ष
विपक्ष
3. Redmi Note 8 Pro

के ख़ास फीचर
यह बहुत ही शानदार डिस्प्ले क्वॉलिटी के साथ आता है । इसमे 6.53 इंच की full hdr display मिलती है जो देती हैबेहतरीन वीडियो और imge quality ।
यह बहुत ही शानदार और अलग अलग colour सेगमेंट मिलता है, जो आपको अपना दीवाना बना देंगे ।
- 1Halo White
- 2Gamma Green
- 3Shadow Black
- 4Dark Blue
यह भारत मे लॉन्चपहला ऐसा स्मार्टफोन है जो amazon alexa को सपोर्ट करता है । जिससे आप alexa stream device's को अपने स्मार्टफोन से control कर सकते है। इसमे आपको USB C port चार्जर मिलती है, साथ ही साथ इसमे 3.5 mm का ऑडियो जैक और IR blaster फ़ीचर्स भी साथ आते है । miui बिना किसी शिकायत के काम करता है और हर प्रकार के एप को सपोर्ट करता है।
यह 6 gb ram के साथ आता है जो आपको दे एक फ़ास्ट स्मार्टफोन स्पीड । इसे खासतौरसे गेमिंग के लिए बनाया गया है । इसका सुपर hd फ़ीचरआपके गेमिंग के मजे को कई गुना बढ़ादेता है और ये किसी को भी आपकी तरफ इसमे आपके स्टोरेजकी समस्या को भी ध्यान में रखा गया है इसलिए इसमें आपको मिलता है 128 gb का स्पेस जिसे आप expandकर सकते हैं ।
बात करे अगर इसके कैमरे की तो यह artificial intelligence के साथ आता है जो खुद ही चीजोंको डिटेक्ट करके आपकी फ़ोटो को एक अलग ही इम्प्रेसिव टच देता है । इसमेंआपको natural colours और better focus भी मिलता है । कैमरे का माइक्रो सेंसर इम्प्रेसिव क्लोजअप देता है।
इसमें आप स्लो मोशन फोटोग्राफी भी कर सकते है साथ ही साथ आप इसके 64 mp कैमरे से 4k वीडियो भी बना सकते हैं। इसकी इमेज स्टेबिलाइजेशन30fps है जो पिक्चर्स को शानदार बनाता है । इसके अलावा आपको मिलता है macro video , टाइम लैप्सफोटोग्राफी , अल्ट्रा वाइड एंगल वीडियो कैप्चर।
यह स्मार्टफोन 4500 mah की एक अच्छी बैटरी क्वॉलिटीके साथ आता है। जो आपकी daily life में काम करने के घण्टो को बढ़ाता है, आप बिना किसी रुकावट के वीडियो देख सकते हैं , गाने सुन सकते हैं , फ़ोटो ले सकते हैं । कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि 17000 की रेंज में यह स्मार्टफ़ोन की style, attractive और ईम्प्रेसिवहै ।
पक्ष
विपक्ष
4. Asus ZenFone 5Z

के ख़ास फीचर
Asus का यह फ्लैगशिप फोन दो colours के वैरियंट में आता है । 1. Midnight blue और 2. Metro black। यह फ़ोन आपको लाइट वेट और कंफरटेबल फील करवाएगा । इसमेंआपको 90 % स्क्रीन काम मे लेने को मिलती है ।
इसकी स्क्रीन 6.2 INCH FDH+ आती है जो आपके मूवी और गेम्स के लिए एक बहुत ही शानदार विकल्प है । इसकी IPS Display आपको देती है फ़ास्ट परफॉर्मेंस जिससे आप आसानी से इमेज और वीडियो स्क्रॉलकर पाए बिना किसी परेशानी के ।
इनकी viewing angle काफी अच्छी है। यह 550 nits brightness के साथ आता है जो आपको आउटडोर में भी एक बेहतरीन डिस्प्ले इमेज क्वॉलिटीदेता है। इसका auto brightness फ़ीचरकाफी फ़ास्ट और accurate है ।
इस flagship smartphone में आपको 6gb की ram के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स जो snapdragon 845 के साथ आती है, जो इस फोन को फ़ास्ट और काफी स्मूथ बनाती है।
यह इतना फ़ास्ट है कि आपको किसी एप को इंस्टॉल करते समय ज्यादा इंतजार नही करना पड़ता है । यह हैंग नही होता ।इसके दो स्टीरियो स्पीकर , आपकी मूवी और सांग्स की साउंड क्वॉलिटीको काफी बढ़ा देते हैं जिससे आप एक अलग ही अहसास से रुबरू होते हैं।
इसकी DTS साउंड टेक्निक साउंड क्वॉलिटीको क्लियर बना देती जब हैडफ़ोन को इससे कनेक्ट किया जाता है। यह बहुत ही शानदार कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f 1.8 फ़ीचर् का इस्तेमाल किया गया है जो डेप्थ अडजेसमेन्ट देती है ।
इसके रियर कैमरा का प्राइमरी सेंसर natural colours को बहुत ही शानदार तरीके से एडजेस्ट करता है जिससे आपको मिलती है एक दम रियल इमेज । इसमें3300 mah की बैटरी आती है जो simple application के लिए एक अच्छा ऑप्शन है साथ ही साथ इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है जो आपके फोन की बैटरी लाइफ के लिए बहुत ही अच्छा है ।
बात करें अगर इसके फिंगरप्रिंट सेंसर की तो मार्केट में आने वाले सभी स्मार्टफोन से सबसे फ़ास्ट है । इसका फिंगरप्रिंट अनलॉक टाइम 0.3 सैकंड है । यह स्मूथ और attractive इंटरफ़ेस के साथ आता है जो इसको सबसे अलग और शानदार डिज़ाइन देता है । इसकी वीडियो और ऑडियो क्वॉलिटीइसे मार्किट में उपलब्ध सभी स्मार्टफोन से काफी अलग बनाती है । इसकी cellular कनेक्टिविटी भी बहुत ही शानदार है जो मिड रेंज स्मार्टफ़ोन में सबसे अच्छी है ।
पक्ष
विपक्ष
5. Realme XT

के ख़ास फीचर
Realme फोन में लगातार नए नए फीचर्स पर काम किया गया है जिससे यह यूज़र्स के बीच एक अलग ही पहचान रखता है ।
इसी कड़ी में realme कंपनी ने अपने नए मोबाइल realme xt को मार्केट में उतारा है और इसके फ़ीचर्स आपको पहली नजर में ही पसन्द आ जायेंगे। यह दो colours में आता है
- 1Pearl White
- 2Vibrant Pearl Blue
बात करें इनकी स्क्रीन की तो इसमे आपको 6.4 inch की AMOLED की स्क्रीन मिलती है जो काफी स्मूथ और image quality बहुत ही बेस्ट होती है।
इसमें आपको snapdragon 712 का पॉवरफुल प्रोसेसर मिलता है जिसमें आप काफी गेम्स का आसानी से काम ले सकते है।
लैकिन हैवी गेम्स के लिए यह स्मार्टफोन नहीं है। इसकी ai प्रोसेसर टेक्नोलॉजी के कारण यह आपको बिना किसी परेशानी के गेम्स की सुविधा देता है ।इसके colour वैरियंट बहुत अच्छे हैं। इसमें आपको सिर्फ 4 gb ram मिलती है लेकिन फिर भी आप इस पर आसानी से multitasking कर सकते हैं।
इसमें आपको 4000 mah की पावरफुल बैटरी मिलती है जो उपयोग के लिए काफी अच्छी है । इसमें vooc चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया गया है जिससे यह फ़ास्ट चार्ज भी होता है। इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है और लगातार इंटरनेटऔर वीडियो स्ट्रीमिंग के बाद भी बैटरी की पावर तेजी के साथ कम नहीं होती ।
इस फ़ोन में wire funcation और wireless दोनों ही funcation काफी अच्छे तरीके से काम करते हैं । इसका सॉलिड ब्लूटूथ funcation तेजी के साथ काम करता है जिससे आप ब्लूटूथ headphone काम में ले सकते हैं । इसका 64 mp का कैमरा , जो highly detail फोटोग्राफी करता है ।
GW1 टेक्नोलॉजी के कारण आपको बिना किसी परेशानी के बहुत ही detail फ़ोटो मिलती है। इसका वाइड angle फ़ीचर् जिससे आपको शानदार और close up फ़ोटो मिलती है । बात करें अगर इसके सेल्फी कैमरा की तो इसमें AI तकनीक का प्रयोग किया गया है जिससे आपको artificial light और outdoor effect मिलता है ।
यह स्मार्टफोन तकनीकी रूप से बहुत ही अच्छा और ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस बजट में बहुत ही कम स्मार्टफोन है जो इस तरह की सुविधा के साथ आते हैं। इसका स्कैनर और अनलॉकिंग टाइम भी बहुत ही फ़ास्ट है ।
पक्ष
विपक्ष
6. Samsung Galaxy M40

के ख़ास फीचर
इस स्मार्टफोन में आपको elegant punch hole डिस्प्ले मिलता है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है । इसमें आपको 6.3 इंच की curved डिस्प्ले मिलती है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कवर किया गया है , जिससे आपकी स्क्रीन की सुरक्षा बढ़ती है ।
इसमें गुड क्वॉलिटीका साउंड सिस्टम मिलता है। नए यूज़र्स के लिए इसकी साउंड क्वॉलिटीइतनी अच्छी है कि वह इसका दीवाना ही बन जाए।
इसमें आपको एक दम क्लियर साउंड मिलती है । क्लियर साउंड के कारण इसमे कॉल एक्सपीरिंयस भी बहुत अच्छा मिलता है ।
इस price में आपको इस स्मार्टफोन में snapdragon 615 का octa कोर का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है । स्मार्टफ़ोन एनर्जी के इस्तेमाल को देखते हुए इसमेंSOC तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह कम से कम एनर्जी consume करता है।
इसमें आपको 6gb की ram मिलती है जिससे यह एक पॉवरफुल स्मार्टफोन बनता है जिसमेंबैकग्राउंड में चलने वाले एप्प्स के कारण यह स्लोडाउन नहीं होता है । इसका wideangle feature पोर्ट्रेट और landscape shot दोनों में बहुत ही अच्छे से काम करता है।
इसके wide angle कैमरा इमेज में फुल इमेज रियल क्वॉलिटीकी मिलती है क्योंकि इससे ली जाने वाली इमेज में कहीं भी इमेज blur नही होती है। इसका सेल्फी कैमरा depth और details रिप्रोडक्शन सेंसर के साथ आता है जिससे आपकी सेल्फी इमेज सच में बहुत प्यारी आती है।
यह स्मार्टफोन 3500 mah की बैटरी बैकअप के साथ आता है जो simple एप और daily use के लिए काफी अच्छा है । इसमें आपको बैटरी ऑप्टिमाइज़ फ़ीचर् मिलता है जिससे आप बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं । इसके साथ 15 w का फ़ास्ट चार्जर मिलता है । इसमें आपको andriod 9 का लेटेस्ट वर्जन मिलता है। साथ ही साथ आपको usb c पोर्ट की सुविधा भी मिलती है जो कि फ़ास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए काफी अच्छा है ।
पक्ष
विपक्ष
7. Samsung Galaxy A50

के ख़ास फीचर
इस स्मार्टफोन में आने वाली U infinity display इसे बहुत प्यारा लुक देती है । इसकी स्क्रीन बहुत बड़ी है लेकिन इसे इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि यह आपके हाथ मे आसानी से आ जाए। इसके रेयर में आपको 3d pannel glass मिलता है जो कि ग्लास और प्लास्टिक के कॉम्बिनेशन से बना है ।
इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको super AMOLED display मिलती है जिसमेंcolour वैरियंट का काफी ध्यान रखा गया है जो इसमेंदेखे जाने वाले वीडियो और फ़ोटो की क्वॉलिटीको बढ़ा देता है ।
इसकी डिस्प्ले में ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसका ambient सेंसर लाइट के अनुसार आपके स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को कंट्रोल करता है।
इसमें आपको 2.3 GHZ का प्रोसेसर मिलता है जो इसमें काफी अच्छे तरीके से परफार्मकरता है । साथ ही साथ इसमें4gb ram है जो आपकेइसे काम लेने के अन्दाज को बदल के रख देती है ।
इसमें आप आसानी से हैवी गेम्स भी चला सकते हैं साथ ही साथ मुलटीटास्किंग भी आसानीसे कर सकते हैं । इसमेंहै 25 mp का कैमरा जो क्लियर इमेज लेता है । साथ ही साथ इसमें आपको 5 mp और 8mp के सेंसर भी मिलते हैं जो बैटरडायनेमिक इमेज डेवलप करती है। यह बहुत ही अच्छे तरीके से काम करता है जब आप आउटडोर में फोटोग्राफी करते हैं ।
इसके रियर कैमरा से ली गयी इमेज का colours आपको सबसे ज्यादा पसंद आएंगे । 25 mp का सेल्फी कैमरा स्किन टोन रिप्रोडक्शन देता है और इससे ली गयी पोट्रेट इमेज में blur इफ़ेक्ट मिलता है जिससे आपके द्वारा ली गई इमेज बिल्कुल DSLR कैमरा से ली गयी हो ऐसा फील होता है।
इसके वीडियो रिकॉर्ड कैमरा में अनेक शानदार फ़ीचर्स आपको देखने को मिलते है जैसे स्लो मोशन , टाइम लैप्स। इसमें आप FHD में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है क्योंकि इसमें 30fps से इमेज कैप्चर होती है । इसमें आपको स्टैंडर्ड क्वॉलिटी हार्डवेयर और यूजर फ्रेंडली UI इंटरफ़ेस मिलता है।
यह स्मार्टफोन मिड रेंज में आने वाला सबसे अच्छा मोबाइल फोन है । इसकी परफॉर्मेंस और एप सपोर्ट क्वॉलिटीसाथ ही साथ इसकी इमेज क्वॉलिटीसब मिलाकरइसे एक शानदार और यूनिक स्मार्टफोन बनाती है ।
पक्ष
विपक्ष
8. Realme Narzo 10

के ख़ास फीचर
अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसकी गेम्स परफॉर्मेंस अच्छी हो , साथ ही साथ अच्छा प्रोसेसर हो और कम बजट में आता हो तो यह स्मार्टफोन आपके लिए ही है।
इसमें आपको 20:9 स्क्रीन रेशियो मिलता है जो बॉडी के कंपैरिजनमें 89.9 % है । इसमें आपको फुल hd 6.5 इंच की स्क्रीन भी मिलती है ।
इसमें आपको 4gb ram मिलती है जो आपको हर प्रकार के गेम्स को इनस्टॉल करके खेलने की सुविधा प्रदान करती है साथ ही साथ इसका स्मार्ट hide नॉटिफिकेशन आपके गेम्स के बीच मे आने वाले नोटिफिकेशन को रोकता है ।
इसका इंटरफ़ेस बहुत ही शानदार है और इसमें आपको मिलता है वायरलेस कंनेटिविटी और वायर कनेटिटिवी एक साथ जो इसे सभी स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग बनाती है।
इनमें helio G80 ग्राफ़िक चिपसेट का उपयोग किया गया है जिसमें आप हर प्रकार के गेम्स का मजा ले सकते है वो भी पूरा और बेहतरीन अनुभव के साथ ।
अगर बात करें इसके कैमरा फ़ीचर्स की तो इसमें आपको 119 डिग्री वाइड एंगल की फोटोग्राफी मिलती है । साथ ही साथ 16 mp AI तकनीक का कैमरा जिससे आपको मिले शानदार सेल्फी , बैकग्राउंड blur मोड पोट्रेट मोड में बहुत अच्छे से इफेक्टिव होता है । जिससे आपकी इमेज लगे एक दम रियल ।
इसमें आपको 128 gb का स्टोरेज और 4 gb ram मिलती है । जिससे एप परफॉर्मेंस शानदार है और यह स्मार्टफोन हैंग नही होता है । इसमें सोशल मीडिया एप और गेम्स लोड होने के थोड़ा टाइम लेते है बाकी इसकी रिफ्रेश रेट भी बहुत अच्छी है । इसमें आपको 5000 mah की लंबी बैटरी मिलती है जिसका स्टैंडबाय टाइम 39 डेज है ।
पक्ष
विपक्ष
9. Poco M2 pro

के ख़ास फीचर
अगर आप एक अच्छी ram और rom वाला मोबाइल लेना चाहते हैं तो यह मोबाइल आपके लिए ही है । यह आपको 128 gb के वैरियंट में मिलता है ।
17000 के बजट में बहुत कम मोबाइल मिलते है 128 gb स्पेस में । इसके साथ ही आप इसके इंटरनल स्टोरज को 512 gb तक बढ़ा सकते हैं ।
इसकी स्क्रीन को कॉर्निंगगोरिल्ला ग्लास से कवर किया गया है जो आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को रखे स्क्रेचप्रूफ़ और साफ । इसके स्टोर एप नेविगेशन बहुत ही शानदार इंटरफ़ेस में आपको मिलते है ।
इसकी स्क्रीन में आपको 120hz का स्क्रॉलिंगफंक्शन मिलता है जो गेम्स लवर के लिए स्मूथ टच देता है । यह टच आपको देता है आपके गेम्स में better कंट्रोल और आपके गेम्स एक्सपेरिएंस में भी इम्प्रोवमेंट करता है ।
इसमें आपको 6gb ram मिलती है जो daily use के लिए काफी अच्छा है और इसे बहुत ही अच्छा बूस्ट भी देती है । जिससे आप बहुत ही आसानी से मल्टी टास्किंग कर सकते हैं । बात करें इसके कैमरे की तो इसमें 48 mp का artifical intelligence ऑटो फोकस कैमरा मिलता है जो light के साथ खुद एडजस्ट करते हुए आपको शानदार पिक्चर क्वॉलिटीदेता है।
इससे आप low लाइट यानी इंडोर फोटोग्राफी भी अच्छे से कर सकते है । इसके कैमरे में आपको naturall addition फ़ीचर् मिलता है जो RAW इमेज सेव करता है । इसका 16 mp का सेकेंडरी कैमरा दे आपको 10 सेंस को एक साथ डिटेक्ट करने की सुविधा जिससे आपको मिले ऐसी इमेज जैसे कि प्रोफेशनल फोटोग्राफी हो । सेल्फी कैमरा से ली गईइमेज low light में भी देती है शानदार इमेज ।
इससे आप HDR में भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं । इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनरसाइड में मिलता है और इसमें आप 2 नैनो सिम कार्ड और 1 मेमोरी कार्ड तीनोंको एक साथ काम में ले सकते हैं । 5000mah की बैटरी जो आपके गेम्स की परफॉर्मेंस , वीडियो ऑडियो में किसी भी प्रकार रुकावट नहीं डालता और इसके साथ 35w का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है ।
पक्ष
विपक्ष
10. Honor 9x

के ख़ास फीचर
Popup कैमरा के साथ 17000 कि रेंज में सिर्फ यही स्मार्टफोन आता है। जिसमें 6.59 इंच की फुल hd डिस्प्ले और स्मूथ और attractive टच स्क्रीन आपको मिलती है।
इसका rear case, Midnight Black and Sapphire Blue जैसे प्रिटी कलर में आता है। इसकी स्कीन और बॉडी का रेश्यो 91 % का है ।
इसकी IPS LCD डिस्प्ले जिससे आप किसी भी angle से देखने पर आपको प्रीमियम फोन के जैसा ही अनुभवः मिलेगा और साथ इसमें ब्लू लाइट फ़िल्टर का भी उपयोगकिया गया है जिससे आप आंखों पर गेम खेलते समय ज्यादा दबाव नही पड़ता है।
इसमें आपको 48mp का प्राइमरी कैमरा , 8mp का wideangle कैमरा और 2 mp का डेप्थ कैमरा मिलता है जो stunning फोटोग्राफी जैसा अनुभव देता है।
इसके कैमरे में आपको AIS super night mode मिलता है जो low light में आपको दे शानदार इमेज क्वॉलिटी। इसमें आप 720p तक का वीडियो शूट कर सकते हैं ।
इसमें आपको 16mp का पॉपअप कैमरा मिलता है । जिसमें 3d लाइटिंग और स्मूथ नेचुरल लुकिंग इफ़ेक्ट , f/2.2 aperture जैसे फ़ीचर्स मिलते है । इस स्मार्टफ़ोन को गेम्स फ्रेंडली बनाया गया है इसके लिए इसमें GPU 3.0 बूस्टर का उपयोग किया गया है । साथ ही साथ इसमें 4000 mah की बैटरी और 6gb ram भी आपको मिलती है । जिससे आपको मल्टी टास्किंग की सुविधा बहुत ही आसानी से मिलती है ।
पक्ष
विपक्ष
सामान्य प्रश्न
1. Realme Xt और samsung m30s में कौन सबसे बेस्ट है ?
Realme Xt में मिलने वाला snapdragon 712 प्रोसेसर samsung के Exynos 9 octa-core processor से ज्यादा फ़ास्ट है। realme xt के दोनों कैमरा की क्वॉलिटीबेस्ट और एक बड़ी रेसोलुशन के साथ इमेज capture करता है । samsung m30s में 6000mah की बैटरी आती है लेकिन realme xt के प्रोसेसर के कारण उसकी 4000 mah की बैटरी भी इसके बराबर परफॉर्मेंस देती है । हार्डवेयर क्वॉलिटीकी बात करेंतो दोनों कंपनी एक दूसरेकी कॉम्पिटीटर है ।
2. क्या Poco m2 made in india product है ?
Poco x2 सबसे पॉपुलर और सबसे अच्छा बिकने वाला स्मार्टफ़ोन है । यह काफी अच्छे और आकर्षक कलर के वैरियंट में आता है । इसमें6gb ram और 128 gb rom भी मिलती है। इसकी डिस्प्ले क्वॉलिटीभी बहुत ही अच्छी है । इस बजट में इसकी स्क्रीन की क्वॉलिटीइसे सबसे शानदार और प्रीमियम फोन के मुकाबले खड़ा करती है । poco x2 भारत मे नही बनाया जाता है और ना ही दूसरे प्रसिद्ध मॉडलpoco x2 pro भारत मे बनाये जाते हैं।
3. कौनसा फ़ोन सबसे बेस्ट है ?
सबसे अच्छा फ़ोन कौनसा है ये पता करने के लिए आपको उसकी कैमरा क्वॉलिटी, ram , rom , प्रोसेसर स्पीड , display quality जैसे फ़ीचर्स को जानना बहुत जरूरी होता है । मोबाइल की स्क्रीन बॉडी रेशियो और गेम्स परफॉर्मेस भी अच्छा होना चाहिए । अगर आपको ये सभी प्रकार की क्वॉलिटीकिसी एक ही फ़ोन में चाहिये तो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन samsung galaxy A50 है ।
4. Under 17K में सबसे अच्छा कैमरा फ़ोन कौनसा है ?
कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इस रेस में जितने वाला मोबाइल redmi note 9 pro max है । क्योंकि इसमें सभी प्रकार के शानदार और good quality के कैमरा फ़ीचर्स के साथ आता है। इससे ली गई फ़ोटो एक दम ऐसी लगती है जैसे कि जैसे प्रोफेसनल फोटोग्राफी की गयी हो । इसमे डेडिकेटेड pro mode आता है जो हर एक छोटी details capture करता है । इसका macro बहुत शार्प है ओर वाइड एंगल भी अच्छी परफॉर्मेंस देता है ।
5. किस फ़ोन की परफॉर्मेंस सबसे अच्छी 17000 के बजट में ?
Redmi note 9 pro सबसे अच्छी परफॉर्मेंस का स्मार्टफोन है जो 17000 बजट में आता है । इसका इंटरफ़ेस काफी यूज़र्स फ्रेंडली है जिसपर एप काफी अच्छे से परफॉर्मेंस करते है । मैस्सीव स्क्रीन साइज, इसकी स्टोरज को आप 512 gb तक बढ़ा सकते है । इस smartphone में आप अपने पसन्द के हर प्रकार के गेम्स डाउनलोड कर सकते है और उनका मजा ले सकते है । online वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेम्स में इसका wifi परफॉर्मेंस काफी अच्छा है । ये सभी फैक्टर्स इस स्मार्टफोन को सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाला स्मार्टफोन बनाते है ।
0 comments