पढ़ें: English
Edited by Piyush kashyap, Reviewed By Gulshan
क्या आप सोच रहे हैं कि 2,000 में एक अच्छा फ़ोन कैसे मिलेगा? इन सस्ते फ़ोन की क्या विशेषताएँ होंगी? फ़ोन के साथ हमें और क्या-क्या सामान मिलेगा? आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में दिए हुए हैं।
इससे आपको आपके बजट में अच्छा फ़ोन लेने में मदद मिलेगी। मार्किट में कई कीपैड फ़ोन उपलब्ध हैं, जिनकी क़ीमत 2,000 से कम है । आपको इन्हें रोज़ाना चार्ज करने की ज़रूरत भी नहीं होगी, क्योंकि आप इनकी बैटरी को आसानी से 6-7 दिनों तक चला सकते हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि स्मार्टफ़ोन्स मार्किट को चला रहे हैं और लोग किसी भी क़ीमत पर इन्हें ख़रीदना पसंद कर रहे हैं। लेकिन, कीपैड फ़ोन्स अभी भी बाज़ार में उपलब्ध हैं।
कीपैड फ़ोन इकलौता ऐसा उपकरण है, जिसे दुनिया भर के लोग इस्तेमाल किया करते थे। कई लोग इसे आज भी अपने स्मार्टफोन के साथ कॉल करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।ये फ़ोन इतने छोटे और हल्के होते हैं कि इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
अगर आप सुबह इन फ़ोन्स की बैटरी चार्ज करके रखें तो आप इन्हें आसानी से पूरे दिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको भी यह बात मानने में कोई आपत्ति नहीं होगी कि कीपैड फ़ोन्स की बैटरी स्मार्टफ़ोन्स से काफ़ी अच्छी होती है ।

कीपैड फ़ोन को इस्तेमाल करना काफ़ी आसान होता है। आप इन्हें आसानी से ट्रेन , बस या किसी भी प्रकार के सार्वजनिक वाहन में इस्तेमाल कर सकते हैं। फ़ोन आने पर आप इन्हें आसानी से एक हाथ से भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो शायद स्मार्टफ़ोन के साथ करना मुश्किल हो सकता है।
अगर आप सोच रहे हैं कि 2,000 में सबसे ज़्यादा विषेशताओं वाला कौन-सा फ़ोन सबसे अच्छा होगा तो यह आर्टिकल आपको 10 सबसे अच्छे कीपैड फ़ोन के बारे में जानने में मदद करेगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं इन फ़ोन के बारे में उनकी विशेषताओं के साथ।
Other Related Articles: 1,500 रुपए से कम के बेस्ट फोन ,6,000 रुपये तक के दाम में मिलने वाले बेस्ट फ़ोन
2000 से कम के बेस्ट फोन
हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा सैमसंग गुरु म्यूजिक 2 का फोन है, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।
1. सैमसंग गुरु म्यूजिक 2

Specifications
सैमसंग के फ़ोन का निर्माण साउथ कोरिया में हुआ था और यह मोबाइल फ़ोन की सबसे पुरानी कंपनी है । यह फ़ोन आपके रोज़मर्रा के कामों के लिए काफी उचित होगा, वह भी कम पैसों में।
2G जीएसएम मोबाइल फ़ोन आसानी से आपको 2,000 से कम क़ीमत में मिल जायेंगे। इस फ़ोन की स्क्रीन भी काफी अच्छी है और इसकी लम्बाई 5.08 सेंटीमीटर है।
ऐसे चमकदार और सुन्दर दिखने वाले फ़ोन 4 अलग-अलग रंगों- गोल्ड , सिल्वर , सफ़ेद और नीले रंग में उपलब्ध हैं। इसका डिज़ाइन बिल्कुल सही है , आप इसेे आसानी से अपने बैग में या अपनी जेब में रख सकते हैं।
इसकेे अंदर 16 GB की मेमोरी है, , जिसे आप वक़्त के साथ बढ़ा सकते हैं। आप इसके माइक्रो SD कार्ड में तक़रीबन 2500 अपना पसंदीदा गाने भर सकते हैं और इसके MP3 प्लेयर में जब मन करे गाने सुन सकते हैं।
इस मोबाइल फ़ोन के स्पीकर इतने अच्छे हैं कि आप हर समय इस पर गाने सुनना पसंद करेंगे। यह ड्युअल सिम मोबाइल फ़ोन बहुत ही कम क़ीमत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। अगर आप यह सैमसंग गुरु म्यूजिक 2 फ़ोन ख़रीदना चाहते हैं तो आपको इसके साथ हेडफोन, चार्जर और बैटरी के साथ एक हैंडसेट भी मिलेगा।
इसलिए यह मोबाइल फ़ोन आपकी सारी ज़रूरतों को पूरा कर सकता है। इस मोबाइल फ़ोन के फ्रंट साइड में एक बढ़िया टॉर्च लाइट भी दी गई है। अंधेरे में यह टॉर्च लाइट आपको काफ़ी मदद करेगी। अंधेरे में अकेले जाते वक्त आपको अपने साथ एक टॉर्च लाइट अलग से नहीं ले जानी पड़ेगी।
इस उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी 1 साल की है। इस फ़ोन के साथ बॉक्स में आपको बैटरी, चार्जर, हेडफोन और 6 महीने का वारंटी कार्ड मिलेगा। आपने जिस दिन मोबाइल ख़रीदा है, उसी दिन से वारंटी पीरियड की शुरुआत होगी। लेकिन, यह ध्यान में रखिए कि अगर आपका फ़ोन क्षतिग्रस्त होता है तो आपको कोई वारंटी नहीं मिलेगी।
अगर आपको सैमसंग गुरु म्यूज़िक 2 फ़ोन कम क़ीमत पर ख़रीदना है तो आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग से बढ़िया डिस्काउंट के साथ फ्री होम डिलीवरी भी मिलेगी।
पक्ष
विपक्ष
Related Post: 10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन
2. नोकिया 105

Specifications
भारत में बना नोकिया 105 एक ऐसा बढ़िया फ़ोन है, जिसमें वो सारी विशेषताएं हैं, जो एक अच्छे फ़ोन में होनी चाहिए, वह भी 2,000 के अंदर। यह मज़बूत फ़ोन काफ़ी सरल है।
नोकिया 105 की लम्बे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आप बिना कोई तकलीफ़ के घंटों तक फ़ोन पर बातेें कर सकते हैं।
इसे इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है, जिससे हर उम्र के व्यक्ति इसे बिना कोई आपत्ति के इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह एक मुख्य कारण है कि लोग नोकिया 105 ख़रीदना पसंद करते हैं। इसकी बेहतरीन डिज़ाइन के साथ इस फ़ोन को आराम से पकड़ कर सबके संपर्क में रहना, आपके लिए काफ़ी आसान होगा।
अगर आप कम बजट में अच्छा फ़ोन ख़रीदना चाहते हैं तो नोकिया 105 फ़ोन सबसे उचित रहेगा। इस फ़ोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट से बनने के कारण यह बहुत मज़बूत है और साथ ही दिखने में भी काफ़ी सुंदर है ।
इसके रंग के कारण इस पर खरोंच दिखना भी मुश्किल है । नोकिया 150 में आप लगभग 2,000 फ़ोन नंबर्स और 5000 SMS तक सेव कर सकते हैं। इस मोबाइल की ख़ास विशेषता इसमें दिए गए गेम्स हैं। इस फ़ोन के 1.77" इंच की स्क्रीन में साँप वाली क्लासिक गेम खेलना मज़ेदार होगा। टेट्रिस, एयरस्ट्राइक और स्काई गिफ्ट जैसे दूसरे गेम्स भी इसमें इन्स्टॉल हैं। अपने आपको सभी प्रकार के समाचारों, विभिन्न खेलों के लाइव स्कोर से अपडेट रखने के लिए आप हेडफ़ोन का उपयोग करके मोबाइल FM रेडियो ट्यून इन कर सकते हैं।
आप नोकिया 105 के साथ रेडियो पर सभी प्रकार के गानों का आनंद ले सकते हैं।इस मोबाईल फ़ोन की टॉर्च लाइट अँधेरे में बहुत उपयोगी है।
अँधेरे में आते-जाते वक्त आप इस फ्लैश लाइट / टॉर्च लाइट को चला सकते हैं । इस मोबाइल फ़ोन के बॉक्स में आपको एक हैंडसेट, एक बैटरी, एक चार्जर, यूज़र मैन्युअल और एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी कार्ड भी दिया जाएगा। नोकिया 105 फ़ोन आपको काफ़ी कम क़ीमत में ऑनलाइन स्टोर्स पर सफ़ेद ,काले और नीले रंग में उपलब्ध होगा।
पक्ष
विपक्ष
3. सैमसंग मेट्रो 313

Specifications
सैमसंग मेट्रो 313 की यूज़र्स के बीच काफी मांग है । ज़्यादातर लोग इसे दूसरे फ़ोन के तौर पर रखना पसंद करते हैं और इसे कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।
इसका प्रमुख कारण इसकी बैटरी है, जो फुल चार्ज हो तो 6 दिन चलती है। इसमें इतनी सारी विशेषताएं होने के बाद भी यह फ़ोन आपको आसानी से 2,000 से कम क़ीमत में मिल जायेगा और सैमसंग मेट्रो 313 के साथ अनेकों सुविधाएं भी निश्चित ही मिलेेंगी।
इस ड्युअल सिम मोबाइल फ़ोन में आप दो सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं । इसमें 0.3 MP VGA कैमरा भी है, जिससे आप तस्वीरें खींच सकते हैं । इससे खींची गई तस्वीरों का रेजॉल्यूशन 176x144 है।
बाज़ार में बहुत कम मोबाइल फ़ोन उपलब्ध हैं, जो इस क़ीमत पर कैमरा की सुविधा प्रदान करते हैं। इस मोबाइल फ़ोन का वज़न 73 ग्राम है और स्क्रीन की लम्बाई 2 इंच (5.08 सेमी) है।
इससे कॉल करना और जेब में लेकर चलना काफ़ी आसान है । इस मोबाइल फ़ोन की फ्लैश लाइट आपको अँधेरे में अच्छी रौशनी देगी।
अन्य फ़ोन्स के विपरीत, इस मोबाइल फ़ोन की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विकल्प उपलब्ध है, ताकि आप ब्लूटूथ वाला फ़ोन रखने वाले किसी भी व्यक्ति के पास से अपने पसंदीदा गाने, तस्वीर और फाइल ले सकते हैं ।
आप USB कनेक्टिविटी का उपयोग करके अपने मोबाइल फ़ोन से अपने कंप्यूटर पर डेटा ट्रांसफर भी कर सकते हैं। USB पोर्ट जैसी सुविधा भी इतने कम बजट वाले फ़ोन में उपलब्ध है , जिससे आप सभी ज़रूरी फाइल जल्दी और सरलता से ट्रांसफर कर सकते हैं । इस फ़ोन की बैटरी उत्तम है और बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पर आप 12 घंटे के कॉल टाइम का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, नॉन-स्टॉप मनोरंजन के लिए आप FM रेडियो सुन सकते हैं।
AMR ऑडियो फाइल्, MP3, AAC, WAV और MIDI को FM रेडियो सपोर्ट करता है। तो, बिना किसी देरी के इस प्रकार के अनूठे और असामान्य सुविधाओं वालेे स्टाइलिश फ़ोन को ऑनलाइन स्टोर से ख़रीदिए। आप इसे किसी अपने के लिए गिफ़्ट के तौर पर भी यह फ़ोन ले सकते हैं । इस मोबाइल फ़ोन के बॉक्स में आपको एक हैंडसेट, एक हेडफोन, एक चार्जर, एक बैटरी और एक साल का वारंटी कार्ड मिलेगा।
पक्ष
विपक्ष
4. इनफोकस हीरो स्मार्ट पी4

Specifications
2,000 से कम क़ीमत में मिलने वाला यह बहुत ही दिलचस्प फ़ोन है। इस ड्यूअल सिम मोबाइल फ़ोन में वे सारी सुविधाएँ हैं, जो एक अच्छे फ़ोन में होती हैं ।
32 एमबी मेमरी के साथ आप इनफोकस हीरो स्मार्ट पी 4 मोबाइल फ़ोन में लगभग 1,000 संपर्क स्टोर कर सकते हैं।
इसके अलावा, इस मोबाइल फ़ोन का वज़न 177 ग्राम है, जिससे आप इसे आसानी से अपनी जेब में रख सकते हैं। डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन 240 x 320 पिक्सेल है और इस मोबाइल फ़ोन का डिस्प्ले साइज़ 4.57 से.मी. है।
इसके बटन कीपैड काफ़ी सहज और कार्यकुशल है, जिसके माध्यम से आप आसानी से किसी को टेक्स्ट मेसेज भेज सकते हैं या नंबर डायल कर सकते हैं।
यह 32 एमबी सपोर्ट करता है और आप इसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं ।
इस मोबाइल फ़ोन के एमपी 3 प्लेयर में लगभग 1,000 गाने आसानी से सेव किए जा सकते हैं और आप जब भी बोर हो रहे हों, इसे सुन सकते हैं । इस मोबाइल फ़ोन की आवाज़ काफ़ी स्पष्ट और तेज़ है ।अलार्म और रिंगटोन की आवाज़ एकदम उचित है । सफ़र के दौरान आप इसमें MP3 म्यूज़िक या अपना पसंदीदा संगीत भी सुन सकते हैं ।
इस फ़ोन की एक बढ़िया विशेषता इसका FM रेडियो है। इसके अंदर पहले से ही एक इनबिल्ट वायरलेस FM रेडियो बनाया गया है , जिससे आपको आपके पसंदीदा रेडियो स्टेशन सुनने के लिए इयरफोन्स लगाने की ज़रूरत नहीं है । हेडसेट लगाए बिना ही आप संगीत सुन सकते हैं। इसकी फ्लैश लाइट रात के अँधेरे में आपका रास्ता रौशन करती है।
इतना ही नहीं, बल्कि सबसे कम क़ीमत में इसमें 0.3 MP का प्राथमिक VGA कैमरा भी है। आमतौर पर इस मूल्य सीमा के अधिकतर फ़ोन में कैमरा की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, लेकिन इनफोकस हीरो स्मार्ट पी 4 अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए एक यूज़र फ्रैंडली कैमरा प्रदान करता है।
संक्षेप में, हम कह सकते हैं कि यह फ़ोन कम पैसेे में अधिक मूल्य देता है। इस मोबाइल फ़ोन के साथ एक हैंडसेट, एक बैटरी, एक चार्जर और एक साल का वारंटी कार्ड भी मिलता है । आप ऑनलाइन शॉपिंग कर इस फ़ोन को काफ़ी कम दाम में ख़रीद सकते हैं । यह ख़रीदने योग्य एक आकर्षक फ़ोन है।
पक्ष
विपक्ष
5. सैमसंग गुरु FM प्लस

Specifications
साउथ कोरियन मोबाइल कंपनी सैमसंग अपने मूल्यवान ग्राहकों को सस्ते दाम और कम बजट में बेहतरीन फ़ोन प्रदान करती है। सैमसंग गुरु FM प्लस सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन है , जो 2,000 से भी कम क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।
इस मोबाइल फ़ोन का डिज़ाइन काफ़ी मज़बूत है और यह 4 शानदार रंगों - व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध है। इस मोबाइल फ़ोन का वज़न 66 ग्राम है और इसका स्क्रीन साइज़ 3.86 से.मी. है।
इस फ़ोन को एक हाथ से सहजता से पकड़ा जा सकता है और बड़ी आसानी से इससे बातचीत, टेक्स्टिंग, गेम खेलने जैसे काम किये जा सकते हैं ।
पूरी तरह से चार्ज होने के बाद इस फ़ोन का इस्तेमाल आप 10 घंटे तक कर सकते हैं और अगर यह स्टैंडबाय मोड में है तो यह 30 घंटे तक चल सकता है।
आप इसमें अपने 3.5 मि.मी. हेड फोन्स का उपयोग कर MP3 ऑडियो और वीडियो प्लेयर से कहीं भी म्यूज़िक का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं, सैमसंग गुरु FM प्लस फ़ोन में एक माइक्रो USB पोर्ट भी है और आप किसी भी माइक्रो USB यूनिवर्सल केबल का उपयोग करके अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं।
जब आप इसे इयरफ़ोन से जोड़ते हैं तो FM पूरी तरह से काम करता है। अगर आपका कोई फोन कॉल छूट जाए (मिस हो) या अपने कोई टेक्स्ट मेसेज न देखा हो तो आप उसका नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके इनबिल्ट मोबाइल गेम इतने रोमांचक होते हैं कि आप ये छोटे क्लासिक गेम्स को खेलकर अपना खाली समय गुजार सकते हैं। इस मोबाइल फ़ोन में एक और आकर्षक विशेषता है, जो है इसके प्रकृति से प्रेरित वॉलपेपर्स।
यह वॉलपेपर्स इतने सजीव और मोहक लगते हैं कि आप इन्हें रोज़ाना अपने स्क्रीन पर बदलना चाहेंगे। ज़्यादातर लोग इस मोबाइल फ़ोन को इसके टिकाऊपन के कारण से चुनते हैं। मज़बूत होने के साथ-साथ इसकी डिज़ाइन भी आकर्षक है।
आप इस फ़ोन को अपने सेकेंडरी डिवाइस के रूप में रख सकते हैं। यदि आप इस मोबाइल फ़ोन को ख़रीदते हैं तो आपको एक हैंडसेट, एक बैटरी, एक चार्जर और 1 साल का वारंटी कार्ड मिलेगा। हालांकि, ईयरफोन बॉक्स में शामिल नहीं है।
पक्ष
विपक्ष
6. सैमसंग गुरु 1200

Specifications
यह सैमसंग गुरु सीरीज़ का ही दूसरा फ़ोन है। सैमसंग 1200 एक ऐसा फ़ोन है , जिसे इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसके बड़े आइकॉन्स आसानी से समझ आने के कारण यह बड़े बुज़ुर्गो का पसंदीदा फ़ोन है।
कम बजट का यह फ़ोन , चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जैसे सफ़ेद, गोल्ड, ब्लैक और नीला। इसकी बैटरी लगभग 6-7 दिनों तक चल सकती है।
कई व्यवसायों में लोगों को मीटिंग या अन्य कामों के लिए बार-बार कॉलिंग करनी पड़ती है, तब यह फ़ोन एक सेकेंडरी फ़ोन के तौर पर उपयोगी होता है।
फुल चार्ज बैटरी के साथ आप 9 घंटे तक इससे बात कर सकते हैं और अगर यह फ़ोन उपयोग में नहीं है, यानी कि स्टैंडबाय मोड में है तो इसकी बैटरी 720 घंटे तक चलती है।
अन्य कम बजट वाले मोबाइल फ़ोन की तरह इस फ़ोन को बड़े सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है। इस मोबाइल फ़ोन के सिम स्लॉट के लिए सिंगल मिनी-सिम की आवश्यकता होती है।
इस फ़ोन में ड्युअल सिम सुविधा नहीं है। आकर्षक डिज़ाइन वाला यह दबंग फ़ोन बेढंगे उपयोग के लिए भी मज़बूत है। एबीएस मटीरियल इस फ़ोन को खरोच से बचाता है। यदि आप एक अच्छी स्क्रीन, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और हल्के वज़न के साथ सबसे सस्ता फ़ोन खोज रहे हैं, तो आपको इस फ़ोन को विकल्प के रूप में पसंद करना चाहिए। यह मोबाइल फ़ोन 109.5 x 45.5 x 12.8 मि.मी. का है, इसलिए इसे आसानी से अपनी जेब में रखा जा सकता है।
केवल 65.1 ग्राम वज़न होने से यूज़र्स को इसे पकड़ना आसान और आरामदायक लगता है। साथ ही, इसकी बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ इसमें कुछ भी देखना एक अद्भुत अनुभव देता है। इस फ़ोन में अन्य फ़ीचर्स के साथ 4 दिशासूचक नेविगेशन की दी गई हैं , जो आपको सारे कॉल्स और मेसेज चेक करने में मदद करती हैं। इसकी टॉर्चलाइट काफी चमकदार होने से अँधेरे में बहुत उपयोगी है । इसके अंदर सैमसंग का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग हुआ है ।
आप इस फ़ोन को ऑनलाइन स्टोर या नज़दीक के मार्किट से भी ख़रीद सकते हैं। बॉक्स में, आपको हैंडसेट, एक बैटरी, एक चार्जर, एक साल का वारंटी कार्ड और एक यूज़र मेन्युअल भी मिलेंगेे।
पक्ष
विपक्ष
7. कार्बन K फोन 1

Specifications
यह बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन वाला प्राथमिक मोबाइल फ़ोन है। इसके अच्छे बैटरी बेकआप के कारण आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कई घंटों तक बिना किसी रुकावट के जुड़े रह सकते हैं।
इस फ़ोन की बैटरी क्षमता 1400mAh है और लगातार 6 घंटे के टॉकटाइम जितनी बैटरी लाइफ है। अगर मोबाइल स्टैंडबाय मोड पर है तो 300 घंटे तक बैटरी चलती है ।
इस फ़ोन की क़ीमत बहुत ही कम है और 2,000 से भी कम दाम में आपको इतना उम्दा कीपैड फ़ोन मिल सकता है। इस फोन के आकर्षक डिजाइन और बैटरी क्षमता की वजह से बहुत-से लोग इसे पसंद करते हैं।
इस मोबाइल की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें मोबाइल ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध है | अगर आपका मोबाइल कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो आप आसानी से उसका पता लगा सकते हैं।
यह विशेषता आमतौर पर कम दाम वाले कीपैड मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध नहीं होती है । इसमें दो सिम कार्ड की सुविधा उपलब्ध है और मार्केट में यह दो रंगों में आता है -सफेद और शैंपेन।
आप इसमें 1,000 फोन नंबर, 500 टेक्स्ट मैसेज और 100 एमएमएस दोनों सिम कार्ड में स्टोर कर सकते हैं। बड़ी डिस्पले स्क्रीन, कैमरा और मेमोरी यह सब विशेषताओं के साथ 2,000 से कम दाम में यह सबसे बेहतरीन मोबाइल है।
इस फ़ोन का स्क्रीन रेेजॉल्यूशन 240x320 और स्क्रीन साइज 6.1 से.मी. है। कैमरा रेज़ॉल्यूशन 1.3MP है। कार्बन के फ़ोन -1 के साथ आप जितने चाहे उतने पिक्चर्स खींच सकते हैं और छोटे वीडियो क्लिप्स बना सकते हैं। इस फ़ोन के स्पीकर की गुणवत्ता भी इतनी अच्छी है कि आपको म्यूज़िक सुनने में मज़ा आएगा। इस फ़ोन की एक और ख़ासियत यह भी है कि इसमे आपको एक फ्लैशलाइट दी गई है, जो अंधेरे मे काफ़ी उपयोगी होती है।
मनोरंजन के लिए इसमें आप एफएम रेडियो भी सुन सकते हैं, जिसमें तकरीबन 30 रेडियो चैनल्स स्टोर की जा सकती हैं और बिना रुकावट आप कभी भी और कहीं भी इसका मज़ा ले सकते हैं। दूसरे कीपैड मोबाइल के विपरीत इस मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है। जीपीआरएस के ज़रिए आप इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं। कार्बन K फोन1 में 128 एमबी का मेेमोरी कार्ड उपलब्ध है और इस मेेेेमोरी कार्ड को आप 8GB तक बढ़ा सकते हैं।
तो बिना एक पल की देर किए जाइये और ले आइये सबसे कम दाम में बेहतरीन सुविधाओं वाला फ़ोन।
पक्ष
विपक्ष
8. लावा स्पार्क i7

Specifications
लावा मोबाइल बनाने वाली एक भारतीय कंपनी है और इस कंपनी के कीपैड मोबाइल फ़ोन के दाम ज़्यादातर कम ही होते हैं। यह फ़ोन आपको काफ़ी किफ़ायती दाम में मिल सकता है।
लावा स्पार्क i7 स्पोर्ट्स एक आकर्षक डिज़ाइन वाला छोटा और पकड़ने में सहूलियत भरा फोन है, जो 2,000 से भी कम दाम में उपलब्ध है । उसके चमकीले सफेद और सुनहरे रंग की वजह से लोग उसे काफ़ी पसंद करते हैं।
इस मोबाइल फ़ोन का डिस्प्ले साइज 7.11 से.मी. और डिस्पले रेजॉल्यूशन 240x 320 पिक्सल है। बड़ा डिस्प्ले साइज़ होने से आप पिक्चर्स और वॉलपेपर्स को अच्छे से देख सकते हैं।
इसमें 7.112 से.मी. QVGA डिस्पले के साथ 1.3MP VGA कैमरा भी उपलब्ध है, जिससे आप काफ़ी अच्छे फोटो और वीडियो बना सकते हैं ।
कैमरा में मौजूद फ्लैश लाइट की वजह से फोटो ज़्यादा अच्छी और साफ-सुथरी नज़र आती है। इस ड्यूअल सिम मोबाइल फ़ोन की मेमोरी आप 32GB तक बढ़ा सकते हैं ।
इस मोबाइल फ़ोन का डिस्प्ले साइज 7.11 से.मी. और डिस्पले रेजॉल्यूशन 240x 320 पिक्सल है।
बड़ा डिस्प्ले साइज़ होने से आप पिक्चर्स और वॉलपेपर्स को अच्छे से देख सकते हैं। इसमें 7.112 से.मी. QVGA डिस्पले के साथ 1.3MP VGA कैमरा भी उपलब्ध है, जिससे आप काफ़ी अच्छे फोटो और वीडियो बना सकते हैं । कैमरा में मौजूद फ्लैश लाइट की वजह से फोटो ज़्यादा अच्छी और साफ-सुथरी नज़र आती है। इस ड्यूअल सिम मोबाइल फ़ोन की मेमोरी आप 32GB तक बढ़ा सकते हैं ।
इस रेंज के अन्य मोबाइल फ़ोन की तरह इस फ़ोन का बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया है। लावा स्पार्क i7 फ़ोन की बैटरी भी काफ़ी लम्बी चलती है, जिससे आप संतुष्ट रहेंगे। एक बार अगर फ़ोन पूरी तरह चार्ज कर लिया तो आप 6 से 8 घंटों तक बिना किसी रुकावट के बातें कर सकते हैं। इस फ़ोन की बैटरी क्षमता 1200mAh है! यह ऐसा मोबाइल है कि किसी भी नेटवर्क से आसानी से कनेक्ट हो जाता है ।
आप अपने लावा स्पार्क i7 फ़ोन से 2G इंटरनेट कनेक्शन आसानी से उपयोग में ले सकते हैं। इस फ़ोन में ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद होने से आप आसानी से कोई भी ज़रूरी फाइल या फोटो आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फ़ोन के साथ 2 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलती है और बॉक्स की अन्य एसेसरीज़ के लिए 6 महीने की वारंटी मिलती है । इस वारंटी समय की शुरुआत फ़ोन ख़रीदने की तारीख़ से शुरू होती है ।
तो किस बात का इंतजार है? अगर आप 2,000 से कम दाम में मोबाइल फ़ोन ख़रीदना चाहते हैं, जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाएं हों तो यह फ़ोन आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करेगी। आप यह फ़ोन डिस्काउंटेड दाम में अपने नज़दीकी स्टोर या ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं।
पक्ष
विपक्ष
9. नोकिआ 130

Specifications
मोबाइल फ़ोन्स मे नोकिया सबसे विश्वसनीय ब्रांड में से एक है और इस वजह से लोग दूसरे ब्रांड के मुकाबले नोकिया को ज़्यादा पसंद करते हैं।
गुणवत्ता की दृष्टि से नोकिया 130 सबसे टिकाऊ और अच्छा मोबाइल फ़ोन है, जो 2,000 से कम दाम में उपलब्ध है। हार्ड बॉडी की वजह से रोज़मर्रा के रफ यूज़ के लिए नोकिया 130 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
ज़्यादा लंबा टॉकटाइम की वजह से यह ड्युअल सिम मोबाइल फ़ोन आपके लिए एक अच्छी पसंद साबित हो सकता है। आप अपने प्रियजनों के साथ बिना किसी रुकावट के लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं।
इस फ़ोन की बैटरी क्षमता 1020 mAH है और आसानी से 7 से 8 दिनों तक चल सकती है। इस मोबाइल फ़ोन को आप कॉलिंग के लिए लगातार कई घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूसरे स्मार्टफ़ोन की तरह नोकिया 130 कभी गर्म नहीं होता।
पकड़ने और इस्तेमाल करने में सहज, छोटा और हल्का यह मोबाइल फ़ोन तीन रंगों में उपलब्ध है- लाल, काला और ग्रे। तीनों रंग काफी चमकीले हैं, जो कि पॉलीकार्बोनेट शेल से बनाए गए हैं और इसी वजह से मोबाइल फ़ोन स्क्रैच फ्री भी है।
इस मोबाइल फ़ोन की एक और ख़ासियत है, इसका म्यूज़िक । इसके स्पीकर की गुणवत्ता इतनी अच्छी है कि MP3 म्यूज़िक सुनने में आपको बहुत ही आनंद महसूस होगा। इसी के साथ इस मोबाइल फ़ोन में अलार्म घड़ी की सुविधा भी है, जो आपको सुबह जल्दी उठने में मदद करेगी। इसमें एक अल्ट्रा पावर फुल लेेड टॉर्च लाइट भी उपलब्ध है, जो आपके लिए अंधेरे में और भी उपयोगी होगी।
आमतौर पर ऐसे कम दाम वाले मोबाइल फ़ोन्स के कीपैड 6 महीने या 1 साल इस्तेमाल करने के बाद ख़राब हो जाते हैं या ठीक से काम नहीं करते हैं, लेकिन नोकिया 130 मोबाइल फ़ोन का T9 कीपैड हमेशा अच्छी तरह से काम करेगा। इस मोबाइल के दूसरे आकर्षक फ़ीचर्स में एफएम रेडियो और 0.3 MP का रियर कैमरा भी है।
इतने कम दाम में इस मोबाइल फ़ोन में वो सारी ख़ूबियां हैं जो एक इंसान अपने फ़ोन में ढूंढता है। तो अब बिना देर किए जाइए और जल्दी से ले आईए नोकिया 130 मोबाइल फ़ोन, जो किसी भी मोबाइल शॉप या ऑनलाइन स्टोर में आसानी से उपलब्ध है।
पक्ष
विपक्ष
10. कार्बन K9

Specifications
यह मोबाइल फ़ोन इस वक्त मार्केट में सबसे ज़्यादा चल रहे मोबाइल फ़ोन में से एक है। मोबाइल यूज़र्स इस फ़ोन को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि इसके 2MP रियर (पिछ्ले) कैमरा से खींची गई तस्वीरों की पिक्चर क्वालिटी लाजवाब होती है।
हां, आपने सही सुना!! 2,000 से भी कम क़ीमत में कार्बन कंपनी इतने ज़्यादा फ़ीचर्स से सजा मोबाइल फ़ोन आपको दे रही है, जिसके 2 MP कैमरा से आप अद्भुत तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
फ़ोन की बैक साइड पर लगी सिरेमिक कोटिंग उसे और शानदार बना देती है। इस कार्बन K9 मोबाइल फ़ोन की डिस्प्ले साइज़ 6.6 से.मी. है, जो तस्वीरों को देखने के लिए काफ़ी बड़ी है।
इस हल्के-फुल्के फ़ोन की पकड़ भी काफ़ी अच्छी है। आइए, अभी हम इसके बैटरी बैकअप की ओर नज़र डालें। एक बेहद शक्तिशाली बैटरी वाले अन्य लो रेंज फ़ोन की तरह यह मोबाइल फ़ोन भी काफ़ी अच्छा है।
फुल चार्ज की हुई 1800 mAh बैटरी के साथ आप इस फ़ोन को 5-6 दिन तक उपयोग कर सकते हैं। बैटरी की चिंता किए बिना अब आप अपने प्रियजनों सेे अनगिनत फोन कॉल पर बातें कर सकते हैं।
यह ड्यूअल सिम की बैटरी, अपने उपभोक्ता को 6 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसकी शक्तिशाली बैटरी और ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा के चलते कई कॉरपोरेट कर्मचारी इस फ़ोन को सिर्फ़ कॉलिंग के लिए रखते हैं। कॉल रिकॉर्डिंग विकल्प के साथ आप महत्वपूर्ण कॉल रिकॉर्डिंग को अपने मोबाइल के एसडी कार्ड में सुरक्षित रख सकते हैं।
फोनबुक मेमोरी में आप 1,000 संपर्क नंबर और 500 SMS स्टोर कर सकते हैं। अगर आप बोर हो रहे हैं और थोड़ा सुकून चाहते हैं तो इस मोबाइल फ़ोन के बिल्ट इन एफएम रेडियो और MP3 प्लेयर आपका मनोरंजन करेंगे। इसके 32MB मेेमोरी कार्ड में आप अपने पसंदीदा गीतों को भी स्टोर कर सकते हैं और बाद में उन्हें आराम से सुन सकते हैं। इस फ़ोन की मेमोरी 16GB तक बढ़ाई जा सकती है।
कुल मिलाकर कम क़ीमत में उपलब्ध यह एक शानदार फ़ोन है। इस मोबाइल फ़ोन की सबसे अनूठी बात यह है कि अगर इसमें कोई अंदरुनी क्षति पाई जाए तो ख़रीददारी के 3 महीने के अंदर इस फ़ोन को वापस किया जा सकता है। विक्रेता इस फ़ोन के बदले में दूसरा फ़ोन देगा। किसी भी मोबाइल आउटलेट या ऑनलाइन स्टोर से वाजिब दाम में यह मल्टी फ़ीचर्स मोबाइल फ़ोन आप ख़रीद सकते हैं।
पक्ष
विपक्ष
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. 2,000 से कम कीमत में कौन-सा फ़ोन उपलब्ध है ?
नोकिया, सैमसंग, कार्बन, लावा, इनफोकस जैसी मोबाइल कंपनियां 2,000 से कम क़ीमत पर ऐसे कई फ़ोन बनाती हैं । इनमें से ज़्यादातर लो बजट फ़ोन की बैटरी लॉन्ग लास्टिंग होती है, मतलब वह ज़्यादा चलती है। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप यह फ़ोन क्यों लेना चाहते हैं। अगर आप सिर्फ़ कॉलिंग के लिए फ़ोन चाहते हैं और उसे एक सेकेंडरी फ़ोन की तरह ही रखना चाहते हैं तो नोकिया लीजिए। यह मज़बूत फ़ोन पकड़ने में आरामदेह है और पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना होने के कारण यह बिना स्क्रैच के लंबे समय तक चलता है। अगर आपको कॉलिंग के साथ MP3 प्लेयर जैसे कुछ और फ़ीचर चाहिए तो आप सैमसंग या कार्बन मोबाइल फ़ोन ख़रीद सकते हैं।
2. ज़्यादा बैटरी बैकअप वाला कौन-सा कीपैड फ़ोन भारत में उपलब्ध है?
भारत में ज़्यादा बैटरी बैकअप वाले फोन नोकिया के हैं । नोकिया के सभी फोन्स की बैटरी ज़्यादा चलती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह बैटरी 6 से 7 दिन और कभी-कभी उससे भी ज़्यादा चलती है, जो आपके टॉकटाइम पर निर्भर करता है। ली-आयन बैटरी सबसे अधिक शक्तिशाली होती है। नोकिया फ़ोन उपभोक्ता इस बात से सहमत होंगे कि उनके फ़ोन की बैटरी ज़्यादा चलती है और किसी से भी बात करते वक्त आपको लो बैटरी के मैसेज से परेशान नहीं होना पड़ता है। किसी भी सफ़र के दौरान एक छोटे फ़ोन की तरह साथ रखने के लिए नोकिया का फ़ोन सबसे बेहतर है।
3. बॉक्स के साथ कौन-सी एसेसरी उपलब्ध होती है?
नोकिया, सैमसंग, कार्बन, लावा या इनफोकस जैसे कई ब्रांड़स के फ़ोन के साथ एसेसरी मिलती है। एक हैंडसेट, बैटरी, चार्जर और वारंटी कार्ड जैसी सामान्य एसेसरीज इन फोन्स के बॉक्स में होती हैं । बॉक्स में यह 4 एसेसरीज ज़रूर होती हैं, लेकिन नोकिया और लावा के फ़ोन में इन सब एसेसरीज के साथ आपको यूज़र मैन्युअल और हेडफ़ोन भी मिलते हैं। सैमसंग, इनफोकस और कार्बन मोबाइल के कुछ फोन मॉडल के बॉक्स में हेडफ़ोन शामिल नहीं होते हैं।
4. कौन-से कीपैड फ़ोन के साथ वायरलेस एफएम मिलता है ?
कार्बन, लावा और इनफोकस के कीपैड फोन्स में वायरलेस FM रेडियो उपलब्ध होता है। अलग-अलग FM स्टेशन से नॉनस्टॉप म्यूज़िक सुनने के लिए आपको अलग से हेडफ़ोन लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इन मोबाइल फोन्स की आवाज़ स्पष्ट होने के कारण बिना हेडफ़ोन के भी आप गाने सुन सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। आमतौर पर कम क़ीमत के मोबाइल फोन्स में FM रेडियो के लिये हेडफ़ोन लगाना ज़रूरी होता है। इसलिए कहीं भी जाते समय आपको अपने बैग में हेडफ़ोन भी साथ में रखना पड़ता है। हालांकि, । ये मोबाइल कंपनियां आपको वायरलेस FM देती हैं , जिससे आप कहीं भी और किसी भी वक़्त म्यूज़िक का आनन्द ले सकते हैं।
5. क्या ये फ़ोन 4G सिम कार्ड को सपोर्ट करते हैं?
नहीं , इनमें से कोई भी लो कॉस्ट कीपैड मोबाइल फ़ोन 4G सिम कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है। आप इस फ़ोन में केवल 2G सिम कार्ड ही डाल सकते हैं, यह मोबाइल फ़ोन 3G कार्ड को भी सपोर्ट नहीं करते हैं। इस फ़ोन में अगर आप इंटरनेट एक्सेस करना चाहते हैं तो आपका ब्राउज़र सिर्फ़ 2G स्पीड में ही खुलेगा, जिस की स्पीड बहुत ही कम होगी और यह आपके मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर करता है। कई कीपैड मोबाइल फ़ोन तो 2G इंटरनेट को भी सपोर्ट नहीं करते हैं। लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के चलते ये ड्यूल सिम मोबाइल फ़ोन लम्बे टॉकटाइम के लिए ही बने होते हैं और आप घंटों तक इस फ़ोन पर FM म्यूज़िक या MP3 म्यूज़िक भी सुन सकते हैं।
टॉप 10 बेस्ट फोन 2000 अंडर इंडिया 2020 में
0 comments