पढ़ें: English
Edited By Piyush Kashyap, Reviewed By Shashank
पिछले कुछ दशकों में स्मार्टफोन ने हमारे लाइफस्टाइल में एक अच्छी-खासी जगह बना ली है। तमाम कामों को आसान बनाने वाली ये डिवाइस अब हमारे रूटीन का ज़रूरी हिस्सा बन चुकी है।
रोज़मर्रा के लगभग सारे काम, जैसे जानकारों से बातचीत, टिकट बुक करना, बिलों का भुगतान, जानकारी निकालना , गेम खेलना, लाइव टीवी व फिल्में देखना और फोटो खींचना उन चुनिंदा कामों में से एक हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए हम अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं।
जहाँ कुछ लोगों के लिए स्मार्टफोन ज़िंदगी की ज़रूरत बन चुके हैं, वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए एक बढ़िया क्वालिटी वाला फ़ोन खरीदना अभी भी एक लक्ज़री जैसा ही है।
कुछ लोगों के लिए स्मार्टफोन खरीदना आज भी सपने जैसा है, क्योंकि ज़्यादा प्राइस रेंज अक्सर उनके बजट से बाहर ही होता है। अगर आप भी इसी कैटेगरी में शामिल हैं तो तैयार हो जाइये अपने नए स्मार्टफोन के लिए।
हम कुछ ख़ास स्मार्टफोन की एक ऐसी लिस्ट लेकर आये हैं जिन्हें आप 4000 या उससे भी कम दाम में खरीद सकते हैं। अपने मौजूदा दाम के हिसाब से इन फ़ोन्स में वो सभी फीचर हैं, जो आधुनिक तौर पर आपको सक्षम बनाएँगे।
अगर आपकी भी इच्छा है एक शानदार स्मार्टफोन लेने की और आपका बजट काफी टाइट है तो आप यहाँ दिए गए 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में से एक अपने लिए चुन सकते हैं। आइये नज़र डालते हैं नीचे दी गयी लिस्ट पर:

यहां कुछ कारक दिए गए हैं, जो आपको खरीदारों के गाइड सेक्शन में जानकारी के साथ मिलेंगे -
Other Related Articles: 10 बेस्ट 4G मोबाइल फोन, 12,000 से कम के बेहतरीन फोन
बेस्ट लैपटॉप्स अंडर 30000 इन इंडिया
हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Micromax Bharat 2 Plus का लैपटॉप है, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।
1. Micromax Bharat 2 Plus

Specifications
माइक्रोमैक्स ने दिसंबर 2017 में मार्केट में Bharat 2 Plus सेट को लॉन्च किया था। यह फ़ोन बाज़ार में खासकर उन लोगों के लिए लाया गया था, जो एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन की तलाश में थे।
कम बजट में मिलने वाला और सभी मज़ेदार फीचर्स से लैस यह फोन एक यूज़र के लिए किसी पैकेज से कम नहीं है। इस स्मार्टफोन में 4-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका resolution 480*800 pixel है।
Bharat 2 Plus सेट को quad core processor से तैयार किया गया है, जिसकी वजह से इसके सभी फंक्शन काफी तेज़ और आसान हैं।
यह सेट 8 GB ROM और 1 GB RAM को सपोर्ट करता है और इसलिए इसमें स्पेस की भी कोई दिक्कत नहीं है|
Android naugat 7.0 पर चलने वाले इस फ़ोन में 1600 mAh की बैटरी है। अब बात करते हैं इसके कैमरे की| इसका पीछे का कैमरा 5MP और फ्रंट कैमरा 2MP है, जिसकी मदद से बढ़िया क्वालिटी की फोटो खींची जा सकती है।
Android Nougat 7.0 पर बनाये गए इस फ़ोन की इंटरनल मेमोरी 8 GB है, जिसे एक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। माइक्रो सिम के साइज के लिए इसमें दो सिम स्लॉट बनाये गए हैं।सुनहरे रंग की इस माइक्रोमैक्स डिवाइस का कुल वेट 120 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें Wi-Fi कनेक्शन, एफएम रेडियो, VoLTE कनेक्शन भी शामिल हैं।
पक्ष
विपक्ष
2. HPL A35

Specifications
HPL A35 भी ऐसे कुछ चुने हुए बजट फ़ोन की लिस्ट में शुमार है, जिसे आप 4000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। ये डिवाइस 1400 mAh की बैटरी पर चलता है और 2.3 version के android सिस्टम को सपोर्ट करती है।
अगर आपने पहले कभी स्मार्टफोन नहीं चलाया है और उसके इस्तेमाल को सीखने की तैयारी में हैं तो ये फ़ोन ख़ास आपके लिए ही डिज़ाइन किया गया है।
इस फ़ोन के 2 MP प्राइमरी कैमरा और 0.3 MP फ्रंट कैमरा के साथ आप अलग-अलग एंगल से शानदार फोटो क्लिक करना सीख सकते हैं।
इस फ़ोन का processor spectrum है और ये UMTS networks को सपोर्ट करता है। अगर आप यह फ़ोन चुनते हैं तो आपको मिलेगी 3.5 इंच की smartphone display और साथ में 256 MB की RAM और 512 MB की इंटरनल मेमोरी।
इसकी इंटरनल मेमोरी को एक SD कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसका high speed processor स्मार्टफोन के फीचर को और भी ज़्यादा दिलचस्प बना देता है। इन सब खूबियों के अलावा, HPL A35 अपने high resolution के लिए भी जाना जाता है, जिसकी डेंसिटी 320*480 pixels है।
इस फ़ोन में भले ही आपको 3G कनेक्शन न मिल पाए, लेकिन इसका डिज़ाइन और भी कई आसान फीचर सामने लाता है। इनमें micro USB port, Wi-Fi कनेक्शन, USB कनेक्टिविटी और संगीत सुनने के लिए 3.5mm का जैक भी शामिल हैं।
पक्ष
विपक्ष
3. Itel A25

Specifications
Itel A25 भी एक entry-level smartphone है, जिसे भारत में 6 जनवरी 2020 को लॉन्च किया गया था। शानदार ऑप्शन और अलग-अलग फीचर्स के हिसाब से यह फ़ोन अपने प्राइस टैग से भी बढ़िया साबित हो सकता है।
इस फ़ोन में 5 इंच की touchscreen display है, जिसका टच रिस्पांस एकदम प्लेन है। Itel A25 एक ऐसा स्मार्ट डिवाइस है, जिसमें 3020 mAh बैटरी की पावर है और Cortex A53 architecture से लैस quad-core processor है।
अगर आप इस फ़ोन के बारे में विचार बना रहे हैं तो आपको 1GB के RAM सेटअप के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से 32 GB तक भी बढ़ा सकते हैं।
अब बात करते हैं Itel A25 कैमरा सेटअप की, जिसमें पिछला कैमरा 5MP और आगे वाला कैमरा 2MP है। यह डिवाइस android version 9.0 पर चलती है, जिसमें pie go edition है।
अपने बेहद आसान बजट के अलावा ये स्मार्टफोन अपने नेटवर्क सपोर्ट के लिए भी जाना जाता है।
आप HD कॉलिंग और तेज़ 4G इंटरनेट का भी मज़ा ले सकते हैं, क्योंकि ये फ़ोन 4G VoLTE कनेक्शन को भी सपोर्ट करता है। ये सेट पर्पल, नीले और आसमानी रंगों में अवेलेबल है। कनेक्टिविटी के मामले में ये सेट GPS, Wi-Fi और micro-USB के साथ कम करता है।
इस फ़ोन की नयी तकनीक की वजह से फेस अनलॉक का भी फीचर आप इस फ़ोन में देख सकते हैं।
पक्ष
विपक्ष
4. Swipe Konnect 5.1 Eco

Specifications
Swipe Konnect 5.1 Eco अच्छी दिखने वाली एक ऐसी स्मार्टफोन डिवाइस है जो आपके पहले android एक्सपीरियंस को आसान और यादगार बना सकता है।
अगर आप स्मार्टफोन चलाना सीख रहे हैं तो आपको इससे अच्छा ऑप्शन मिल ही नहीं सकता। भारत में इसका लॉन्च फ़रवरी 2016 में हुआ था।
इसकी 5 इंच की स्मूथ स्क्रीन का resolution 480*854 pixel है। 1.2 GHz processor से चलने वाले Swipe Konnect 5.1 Eco में 512 MB की RAM है, जो इसकी प्रोसेसिंग को काफी लचीला बना देती है।
इसी के साथ आपको मिलता है Android Marshmallow 6.0, जो आपकी डिवाइस को तेज़ बनाये रखता है। डिवाइस की बैटरी पावर 2500 mAh तक की है।
अब बात करते हैं फ़ोन के स्टोरेज स्पेस की। Swipe Konnect 5.1 Eco में 4 GB तक की इंटरनल मेमोरी है, जिसे आप आगे 32GB तक मेमोरी कार्ड डाल कर बढ़ा सकते हैं।
इसमें नेटवर्क सिस्टम इतना मज़बूत है कि आप बड़ी आसानी से 3G connection bandwidth अपने फ़ोन में ही एन्जॉय कर सकते हैं।
इसका कैमरा इतना शानदार है कि 5MP rear camera और 2MP front shooter के साथ आप कहीं भी और कभी भी फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसी के साथ Wi-Fi connection, GPS setup, 3G और FM रेडियो का भी मज़ा ले सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ये एक अच्छा-खासा ऑप्शन साबित हो सकता है।
पक्ष
विपक्ष
5. Nuvo Alpha NS35

Specifications
Nuvo Alpha NS35 एक स्टाइलिश मोबाइल फ़ोन है, जिसने भारत की फ़ोन मार्किट में अपना सिक्का जमा लिया है। इस स्मार्टफोन डिवाइस में ऐसी बहुतसी खूबियां हैं, जो आपको एक ही बार में अपनी तरफ खींच लेंगी।
शुरुआत करते हैं इसकी touchscreen से जिसका साइज 1.4 इंच है और UI adaptive है। इसी वजह से इस फ़ोन के फीचर को समझने में यूज़र को ज़्यादा समय नहीं लगता और आप कुछ ही मिनटों में इसे चलना सीख जाते हैं।
इस फ़ोन की स्टोरेज कैपेसिटी 4GB तक की है, जबकि एक्सपैंड की जा सकने की लिमिट 32GB तक है। Android kitkat version 4.4 वाली इस डिवाइस में 512 MB RAM और single-core processor है, जो इसकी कीमत को बिल्कुल सार्थक बनाते हैं।
चाहे आप कहीं भी हों, इस फ़ोन के कैमरे की मदद से आप यादगार तस्वीरें ले सकते हैं और उन्हें लम्बे वक़्त के लिए अपने फ़ोन में सेव करके रख सकते हैं।
इसका rear camera सेटअप 3.2 MP और front shooter 1.3 MP का है। 3G नेटवर्क टाइप के साथ आप इस फ़ोन के कई यूज़ एन्जॉय कर सकते हैं। इस नेटवर्क स्पीड के साथ आप इंटरनेट डाटा भी अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
पक्ष
विपक्ष
6. Xccess A1 Elite

Specifications
वैसे तो आप हर कैटेगरी में अच्छे फोन ढूँढ सकते हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा फोन की बात ही कुछ और होती है। मज़े की बात यह है कि हर बड़ी कंपनी ऐसी कैटेगरी के फ़ोन बनाती है जिसे कोई भी खरीद सके।
बात जब भी entry-level device की आती है तो Xccess A1 Elite का नाम सबसे उम्दा स्मार्टफोन्स में जोड़ा जाता है। एक अच्छी-ख़ासी 5 इंच की touchscreen का capacitive touch इसे बेस्ट फ़ोन्स की लिस्ट में काफी ऊपर ले जाता है।
इस फ़ोन का सबसे अच्छा फीचर इसका कैमरा माना जाता है, जिसमें primary camera 8 MP और front shooter VGA है। 4000 की दर के हिसाब से इससे अच्छा फ़ोन ढूँढ पाना मुमकिन नहीं है।
Xccess A1 Elite में 1 GB RAM और 8GB ROM की इंटरनल मेमोरी है, जिसे एक्सपैंड कर सकते हैं। इसी कैपेसिटी की वजह से फ़ोन की प्रोसेसिंग एकदम स्मूथ रहती है।
single core processor इस स्मार्टफोन में जान डाल देता है। Android lollipop 5.1 वाले इस फ़ोन में 2000 mAh तक का बैटरी बैकअप है।
नेटवर्क के मामले में यह मोबाइल 2G और 3G networks को सपोर्ट करता है। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से नेटवर्क में कभी भी बदलाव कर सकते हैं।
पक्ष
विपक्ष
7. iVooMi Me4

Specifications
iVooMi Me4 entry-level smartphone की उस लिस्ट में गिना जाता है, जिन्हें भारत की मोबाइल मार्केट में जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था।
4.5 इंच वाली capacitive screen की इस डिवाइस में 480*854 pixel का resolution है। quad-core processor से पावर किया गया यह डिवाइस 1GB RAM को सपोर्ट करता है, जिसके ज़रिये आप फोन की तेज़ फंक्शनिंग एन्जॉय कर सकते हैं।
वैसे तो फ़ोन की इंटरनल मेमोरी 8 GB है, लेकिन एक अच्छी क्वालिटी का SD कार्ड लगा कर आप इसकी मेमोरी 64 GB तक ले जा सकते हैं।
Android Nougat 7 को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 2000 mAh बैटरी है।
इतने बैटरी बैकअप में आप लम्बे वक़्त तक अपने फ़ोन से तस्वीरें लेने और संगीत सुनने का काम बैटरी की चिंता किये बिना कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में आगे और पीछे दोनों तरफ के कैमरे 5MP के हैं। अगर आप iVooMi Me4 फ़ोन अपने लिए खरीदते हैं तो आप इसमें 2G, 3G और 4G VoLTE नेटवर्क का मज़ा ले सकते हैं। Light sensor, accelerometer, और proximity sensor जैसी खूबियाँ इस फ़ोन को बजट के हिसाब से और भी शानदार बनाती हैं। तो फिर अब देर किस बात की? अपने नए स्मार्टफोन के लिए हो जाइये तैयार।
पक्ष
विपक्ष
8. Xolo omega 5.5

Specifications
भारत में स्मार्टफोन के बाजार में अपनी जगह बनाने वाले फ़ोन्स में Xolo omega 5.5 का भी नाम गिना जाता है। Xolo omega 5.5 को दिसंबर 2014 में 5.5 इंच capacitive touchscreen के साथ लॉन्च किया गया था।
इसका resolution 720*1280 pixel है और इसकी pixel density 267 PPI है। Mediatek MT6592M octa core processor के साथ पावर किया गया यह सेट entry-level smartphone में सबसे अच्छा माना जाता है।
1 GB RAM के साथ इसकी इंटरनल मेमोरी 8 GB और एक्सपेंडेबल मेमोरी 32 GB है। 3G नेटवर्क और इतनी स्टोरेज के साथ आप इसमें
इसमें 2600 mAh की बैटरी है, जो आपको फ़ोन की चार्जिंग की चिंता नहीं करने देगी। इस फ़ोन का सिस्टम Android kitkat 4.4.2 से कम करता है।
फोटो क्लिक करने का शौक रखने वालों के लिए इसमें 13 MP का rear camera और 2MP का front camera भी है।
पक्ष
विपक्ष
9. Lephone W2

Specifications
जुलाई 2017 में लॉन्च हुआ Lephone W2 एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें आपको मिलता है 4.5 इंच का screen disaplay और android 6.0।
अनोखे रेंज के साथ तैयार किया गया ये स्मार्टफोन 480*854 pixel तक की resolution देता है। 1.3GHz quad core processor की पावर से चलने वाला W2 1GB RAM के साथ आता है।
जहाँ तक बात कैमरे की है, आपको अपनी चॉइस सोचनी पड़ सकती है। इसका बैक कैमरा 2MP है और फ्रंट कैमरा VGA है।
इसके अलावा, इस फ़ोन में 1300 mAh की बैटरी और 8GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक 32 GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
यह डिवाइस 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करती है जो आपको super-fast इंटरनेट का मज़ा लेने में मदद करेगी।
पक्ष
विपक्ष
10. Itel A20

Specifications
4000 से कम में मिलने वाले सबसे अच्छे फोन की हमारी इस लिस्ट में Itel डिवाइस भी है, जिसे एक पैकेज स्मार्टफोन की तरह भी देखा जा सकता है।
इस बजट स्मार्टफोन में आपको 1 GB RAM के साथ 8 GB की इंटरनल मेमोरी भी मिलती है, जिसे बाद में एक्सपैंड किया जा सकता है। 4 इंच वाली स्क्रीन के दोनों तरफ 2 MP का कैमरा दिया गया है।
Nougat 7 के Android operating system वाला ये फोन 2G, 3G और 4G VoLTE नेटवर्क टाइप को सपोर्ट कर सकता है।
पक्ष
विपक्ष
4000 से कम दाम में मिलने वाले ये सभी फ़ोन अलग-अलग डिज़ाइन में आसानी से फ़ोन मार्केट में ढूंढे जा सकते हैं। वैसे तो ऑप्शन और भी हो सकते हैं, लेकिन ये फ़ोन परफॉरमेंस और बजट हिसाब से बिल्कुल फिट बैठते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. 4000 से कम में मिलने वाले सबसे अच्छे मोबाइल कौन-से हैं?
ज़रूरत और पसंद के हिसाब से सभी के लिए अलग-अलग स्मार्टफोन हो सकते हैं। 4000 से कम दाम में मिलने वाले Android फ़ोन के अपने कुछ फायदे और नुकसान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमेशा ये पता होना चाहिए कि आप किस तरह का फ़ोन लेना चाहते हैं। अगर आपको अपनी चॉइस पता है तो आप अलग-अलग ऑप्शन देख सकते हैं। फ़ोन चुनते वक़्त processor, कैमरा, स्क्रीन साइज और स्टोरेज जैसी चीज़ें पता हो तो आप मार्केट में अपने लिए खुद एक फ़ोन सेलेक्ट कर सकते हैं।
2. क्या Redmi एक भरोसेमंद ब्रांड है?
अगर आप अपने नए फोन में अच्छी बैटरी चाहते हैं तो आप खरीदते वक़्त उस स्मार्टफोन का ब्योरा ज़रूर चेक करें। सबसे अच्छे ऑप्शन की बात करें तो Itel A25, Swipe Konnect 5.1 Eco और Xolo Omega 5.5 सही रहेंगे।
3. 4000 से कम दाम में मिलने वाले कौन-से फोन की स्क्रीन सबसे बड़ी है?
स्मार्टफोन में सभी बड़ी स्क्रीन पसंद करते हैं । इससे फ़ोन में पढ़ने और वीडियो देखने में आसानी रहती है। 4000 से कम दाम में मिलने वाले बेस्ट फ़ोन Excess A1 ELite, Itel A25 और Swipe Konnect 5.1 Eco हैं।
4. 4000 से कम दाम में मिलने वाले कौन-से फोन में 4G नेटवर्क मिलता है?
हम ऐसे युग में रह रहे हैं जहाँ मज़बूत 4G नेटवर्क और तेज़ कनेक्टिविटी रोज़ की ज़रूरत बन गए हैं। 4G कनेक्टिविटी वाले और 4000 के बजट वाले फ़ोन के लिए आप iVooMi Me4, Lephone W2 और Itel A20 में से कोई एक चुन सकते हैं।
5. 4000 से कम दाम में मिलने वाले कौन-से फोन का मेरा बेस्ट है?
अगर आपको तस्वीरें लेने का शौक है तो 4000 से कम दाम में आप Xolo Omega 5.5 स्मार्टफोन ले सकते हैं, जिसमें 13 MP rear camera है। iVooMi Me4 का 5 MP कैमरा भी आपके लिए सही रहेगा।
टॉप 10 4000 से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन2020
0 comments