• Home
  • Blog
  • 6,000 रुपये तक के दाम में मिलने वाले बेस्ट फ़ोन

6,000 रुपये तक के दाम में मिलने वाले बेस्ट फ़ोन

Best Phone Under 6000

0 comments

पढ़ें: English

Edited By  Piyush , Reviewed By  Shashank


मोबाइल फ़ोन के फ़ायदे  को आज की तारीख में किसी चर्चा की ज़रुरत नहीं है। पिछले कुछ वर्षों  में जिस हिसाब से इस डिवाइस ने हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर असर डाला है, उसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।

अपने जानकार से बातचीत  और लोगों से कम्युनिकेट  करने के लिए मोबाइल सबसे आसान तरीका है। हालांकि आजकल  मोबाइल फ़ोन को लोग उसके  फ़ीचर  और उसमें मौजूद टूल्स के लिए खरीदते हैं। 

एक ऐसा वक़्त भी था, जब फ़ोन  का इस्तेमाल सिर्फ बात करने या फिर मैसेज भेजने या पढ़ने के लिए हुआ करता था। हालांकि, तब मोबाइल को  इसी काम के लिए डिज़ाइन किया गया था।

आपको याद होगा कि भारी कीपैड वाले फोन्स  के बाज़ार  में आने से एक क्रांति आ गयी थी और लाखों की तादाद में लोगों ने इसमें दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया था।

समय के साथ टेक्नोलॉजी के नए आयामों के चलते मोबाइल में बदलाव होते चले गए और आज हमारे हाथ में आ गए स्मार्टफोन। इन स्मार्टफोन्स  में स्क्रीन बड़ी होती चली गयी और इनका वज़न कम होता गया, जो तकनीक के कारण किसी अजूबे से कम नहीं था।

हल्के  वज़न और ज़्यादा फ़ीचर  वाले इन फोन्स  में camera, bluetooth, music player, radio, GPS और memory card slot जैसी ख़ूबियाँ  भी जोड़ी गयीं,  जिसके चलते ये फ़ोन इतने मशहूर हुए।

phone

आजकल मिलने वाले लगभग हर बजट के फ़ोन में storage, अच्छी RAM, तेज़ processor, अलग-अलग  तरह के camera, bluetooth, WI-Fi और बढ़िया resolution के अलावा बाकी कई ऐसे टूल्स होते हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी काम को जल्दी कर सकें। ज़्यादातर स्मार्टफोन Android, Windows या फिर iOS जैसे चुनिंदा operating system पर काम करते हैं।

इनमें मौजूद फ़ीचर  को इस्तेमाल करना भी मुश्किल नहीं होता है, क्योंकि कोई भी एप्लीकेशन आप तुरंत Play Store से डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हैं और इस्तेमाल न होने पर डिलीट भी कर सकते हैं। Whatsapp, Instagram, Facebook और LinkedIn जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क भी स्मार्टफोन पर सही से चलाये जा सकते हैं।

स्मार्टफोन किसी भी यूज़र के लिए कई  तरह से काम में आ सकते हैं। कॉल और मैसेज के अलावा इसमें 4G नेटवर्क टेक्नोलॉजी की मदद से आप ऑनलाइन वीडियो और फिल्में देख सकते हैं और कैमरा के ज़रिये एक-से-एक अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। किसी भी तरह का डेटा  या फाइल, ईमेल या और किसी टूल के ज़रिये झट से कहीं भी भेज सकते हैं।

जहां एक तरफ आप अपने रोज़ के काम को मैनेज करकर सकते हैं, वहीं  दूसरी तरफ दूर-दराज की ख़बरों के लिए भी इस पर निर्भर रह सकते हैं। सिर्फ एक क्लिक की मदद से पूरी दुनिया से जुड़े रहने का यह  आसान तरीका है। नीचे ऐसे ही कुछ शानदार स्मार्टफोन्स  की लिस्ट दी गयी है, जिन्हें आप सिर्फ 6,000 रुपये  तक के बजट में खरीद सकते हैं।

6,000 रुपये तक के दाम में मिलने वाले बेस्ट फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Xiaomi Redmi Go  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1.  Xiaomi Redmi Go

Xiaomi Redmi Go

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android Oreo (Go Edition)  
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 425 1.4 GHz Quad-Core 
  • RAM: 1GB
  • Storage:  8GB / 16GB (expandable up to 128GB)
  • Display: 5 Inch HD (720 X 1280 Pixels)
  • Camera:  Rear 8 Megapixel and Front 5 Megapixel
  • Battery:  3000 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors:  Ambient light sensor, Proximity sensor, Accelerometer sensor
  • Weight: 137 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  2 Nano Sim card slots both 3G and 4G

Xiaomi कंपनी भारत की मोबाइल मार्किट में सबसे अच्छे फ़ोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है।

डिज़ाइन और फ़ीचर  के अलावा इस कंपनी के बजट वाले फ़ोन भी यूज़र्स के बीच बहुत पसंद किये जाते हैं। नए फ़ोन के लिए आपका बजट चाहे कितना भी कम क्यों न हो, इस ब्रांड के फ़ोन आपको कभी निराश नहीं होने देंगे।

8GB की internal स्टोरेज  और 1GB की RAM वाले Xiaomi Redmi Go में आप एक साथ कई ऐप्स चलाने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

Redmi Go में Qualcomm Snapdragon 425 का quad-core processor और 1.4 GHz की clock speed है। इस सिस्टम के साथ आप फ़ोन में बड़े आराम से सोशल मीडिया साइट्स चला सकते हैं।

इस फ़ोन में Android Oreo Go Edition का operating system और 5-inch की HD display एक अलग ही visual एक्सपीरियंस के लिए जोड़ी गयीं  हैं।  

फ़ोन में आगे और पीछे दोनों तरफ LED camera हैं, जिन्हें आप अलग-अलग  मोड में पिक्चर क्लिक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सके 3000 mAH के battery backup के साथ आप अपना गेमिंग का शौक भी पूरा कर सकते हैं। Wi-Fi, Bluetooth, GPS, MicroSD, USB, FM, headphone jack और dual 4G nano sim card के साथ यह  एक शानदार फ़ोन है। 

ख़ूबियां 

  • तेज़ processor जो अच्छी परफॉरमेंस देता है।
  • शानदार स्क्रीन का आकार और  ग्राफ़िक्स
  • क्वालिटी और डिज़ाइन
  • 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प , जो काफी अच्छी क्वालिटी वीडिओज़ देती है।
  • Advanced sensors
  • सस्ता और मज़बूत
  • लंबी बैटरी लाइफ 

विपक्ष

  • इसकी internal storage के हिसाब से फ़ोन में RAM थोड़ी और होनी चाहिए थी।
  • इस फ़ोन का LED कैमरा कई बार सही से काम नहीं करता
  • इसमें OTG अनुरूप नहीं है और hybrid sim slot भी नहीं है। 

2.  Xiaomi Redmi 6A 

Xiaomi Redmi 6A

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android Oreo 8.1  
  • Processor: Mediatek Helio A22 (MT6761) 2GHz Quad-Core 
  • RAM: 2GB
  • Storage:  16GB (expandable up to 256GB)
  • Display: 5.45 Inch HD (720 X 1440 Pixels)
  • Camera:  Rear 13 megapixel and Front 5 megapixel with LED flash 
  • Battery:  3000 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors : Ambient light sensor, proximity sensor, accelerometer sensor, face unlock sensor
  • Weight: 145 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  2 Nano Sim card slots both 3G and 4G 

Xiaomi के शानदार और बजट वाले फ़ोन  की सीरीज़  में जून 2018 में लॉन्च हुए Xiaomi Redmi 6A को भी जोड़ा जाता है।

स्मार्टफोन की सारी  ख़ूबियों  से लैस इस फ़ोन में आपको हर वो फीचर मिलेंगे, जो आप एक बढ़िया फ़ोन में देखना चाहते हैं।

वैसे तो इस फ़ोन का डिज़ाइन standard है, लेकिन इसका हल्का वज़न और दूसरी  ख़ूबियां  इसे बाकी किफायती फ़ोन्स  में सबसे ख़ास बनाती हैं।

Redmi 6A में है 5.45-inch की display जो round corner ऐडजसमेंट के  साथ इस फ़ोन को एक classic front look देती है।

इसकी बाकी बॉडी भले ही प्लास्टिक से बनी  हो, फिर भी इसमें मज़बूती की कोई कमी नहीं है। इस फ़ोन की  pixel density और aspect ratio भी आपको निराश नहीं करेंगे।

फ़ोन का face-unlock feature इतने दाम में किसी और मोबाइल में आपको नहीं मिल सकता। 

Redmi के इस सेट में तेज़ processor के साथ-साथ  android के latest version का operating system भी है, जो इसे कई ऐप्स  के लिए सूटेबल बनाता है। फ़ोन में storage और RAM इतने हैं कि आप बेझिझक इसमें फाइल सेव कर सकें। इसके कैमरा से 1080p quality की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

Wi-Fi और bluetooth के अलावा इसमें FM, USB, MicroSD. और headphone jack जैसे फ़ीचर  भी हैं। इस फ़ोन के dual sim में आप 3G और 4G, दोनों network इस्तेमाल कर सकते हैं।

ख़ूबियां

  • Android का latest version स्मार्ट UI के साथ 
  • HD resolution वाली बड़ी screen
  • कैमरा Face detection auto-focus के साथ
  • ज़बरदस्त बैटरी की परफॉरमेंस
  • Face-unlock sensor
  • किफायती
  • कमाल का बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • इस फ़ोन में fingerprint sensor नहीं है और न ही इसका processor मज़ेदार है।
  • बहुत ज्यादा ब्लॉट और विज्ञापन आते हैं।

3. Xiaomi Redmi 5A 

Xiaomi Redmi 5A

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android 7.1.2  
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 425 1.4 GHz Quad-Core 
  • RAM: 2GB
  • Storage:  16GB (expandable up to 256GB)
  • Display: 5 Inch HD (720 X 1440 Pixels)
  • Camera:  Rear 13 megapixel and Front 5 megapixel with LED flash 
  • Battery:  3000 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors : Ambient light sensor, Proximity sensor, Accelerometer sensor 
  • Weight: 137 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  2 Nano Sim card slots both 3G and 4G 

Xiaomi Redmi 5A एक entry-level स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने अक्टूबर 2017 में भारत में लॉन्च किया था। उस वक़्त इसे 'देश का स्मार्टफोन' के नाम से प्रमोट किया गया था।

आइये जानते हैं कि ऐसी क्या ख़ासियत थी इस फ़ोन में, जिसकी वजह से ऐसा कहा गया।

Qualcomm Snapdragon 425 processor वाले इस फोन में Android 7.1.2 Nougat का operating system और एक 5-inch की HD display है।

इसके अलावा इस फ़ोन में screen resolution, pixel density और aspect ratio भी किसी महंगे फ़ोन से कम नहीं हैं।

Metallic finish वाले इस फ़ोन का डिज़ाइन slim और curvy है, जिसकी वजह से इसका लुक देखते ही बनता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, bluetooth, GPS, FM, USB, MicroSD और headphone jack जैसी ख़ूबियां  हैं,  जिन्हें लम्बी बैटरी के साथ पूरे दिन तक एन्जॉय किया जा सकता है।

Redmi 5A के इस सेट में 2GB RAM और 16 GB internal storage दी  गयी है और इसकी मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इतने कम प्राइस में इतनी सारी  स्टोरेज एक बड़ी फ़ायदेमंद  डील है। जो चीज़ Redmi 5A को बाकी फ़ोन  से अलग करती  है, वह  है इसका IR emitter। इसकी  मदद से आप बड़े आराम से अपने home appliances कंट्रोल कर सकते हैं।

इसमें Mi TV remote application के अलावा 13MP का एक rear और 5MP का एक front camera भी है। कैमरे  में LED फ़्लैश के अलावा dual 4G/3G sim cards का ऑप्शन भी है, जो इसे कम बजट का  बेस्ट फ़ोन बनाता है।

ख़ूबियां

  • तेज़ processor और high clock speed
  • Internal storage और RAM
  • कैमरा का LED focus
  • Data और applications की बेहतर security देता है।
  • कमाल की बैटरी परफॉरमेंस
  • बेहतर Built क्वालिटी
  • इस फ़ोन से आप अपने घर का TV और बाकी electronic appliances कंट्रोल कर सकते हैं।

कमियाँ

  • कैमरे  की परफॉरमेंस आपको निराश कर सकती है और इसमें fingerprint सेंसर भी नहीं है।
  • इसके processor Redmi4A की तरह सामान्य सुविधाएं। 

4. Micromax Bharat 2 Plus 

Micromax Bharat 2 Plus

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android 7.0  
  • Processor: Quad-Core 
  • RAM:  1GB
  • Storage: 8GB (expandable)
  • Display: 4 Inch (480 X 800 Pixels)
  • Camera:  Rear 5 Megapixel and Front 2 Megapixel 
  • Battery:  1600 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors : Accelerometer sensor 
  • Weight: 120 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  2 Nano Sim card slots both 3G and 4G 

बात जब सबसे उम्दा क्वालिटी के फ़ोन  की हो तो Micromax को नहीं भूला जा सकता, क्योंकि मोबाइल बाज़ार  में इस ब्रांड ने भी एक से बढ़कर एक डिज़ाइन लॉन्च किये हैं।

दिसंबर 2017 में मार्किट में आया Micromax Bharat 2 Plus इसका एक बड़ा उदाहरण है।

इस फ़ोन को यहां तब निकाला गया था जब भारत में स्मार्टफ़ोन  की मांग बहुत बढ़ गयी थी, लेकिन उनके दाम आसमान छू रहे थे। ऐसे में Micromax ने यूज़र्स के लिए कम दाम वाला यह मोबाइल  लॉन्च किया था।

Micromax Bharat 2 Plus में quad-core processor के साथ दमदार clock speed का सिस्टम भी है, जिसमें आपको 1GB RAM मिलती है।

इस फ़ोन का operating system Android Nougat 7.0 पर चलता है, लेकिन इसे बाद में अपडेट भी किया जा सकता है।

बहुत कम ब्रांड ऐसे होते हैं, जो बजट वाले प्राइस में अच्छा डिज़ाइन भी ऑफर करें और Micromax उन्हीं में से एक है।

4-inch की touch screen वाले फ़ोन में high display resolution, pixel density और aspect ratio जैसी चीज़ें शामिल हैं। 8GB की internal storage को एक memory card की मदद से आप बढ़ा  सकते हैं। तस्वीरें लेने का शौक रखने वालों के लिए इसमें एक 5MP का rear camera और 2MP का front camera दिया  गया है, जिसमें पिछले camera पर LED flash भी लगा हुआ है।

इसकी दोनों sim slot में 4G नेटवर्क के अलावा आप Wi-Fi, FM, OTG, USB और bluetooth भी एन्जॉय कर सकते हैं। अच्छे बैटरी बैकअप के अलावा इसमें accelerometer sensor भी है और इसे आप कई रंगों में खरीद सकते हैं।

ख़ूबियां

  • Quad-core processor तेज़ परफॉरमेंस के लिए
  • अच्छी Internal storage कैपेसिटी
  • External MicroSD के द्वारा storage बढ़ाया जा सकता है।
  • अच्छी कैमरा क्वालिटी
  • दो sim card के slots
  • कम वज़न और बेहतर डिज़ाइन

कमियाँ

  • इस फ़ोन में android का latest version नहीं है और न ही इसमें HD display है।
  • बैटरी बैकअप और अच्छा हो सकता था।

5. I Kall K9

I Kall K9

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android v6.0 Marshmallow  
  • Processor: Quad-Core 1.3 GHz 
  • RAM: 2GB
  • Storage:  16GB (expandable up to 64GB)
  • Display: 5.99-Inch (480 X 960 Pixels)
  • Camera:  Rear 2 X 5 Megapixel with LED flash and Front 2 Megapixel
  • Battery:  2800 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors : Ambient light sensor, Proximity sensor, Accelerometer sensor 
  • Weight: 200 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  Two standard Sim card slots both 3G and 4G 

पिछले 3-4 वर्षों  में भारत में बहुत सारे entry-level फ़ोन लॉन्च हुए हैं  और I

Kall K9 भी उन्हीं में से एक है। मई 2019 में भारतीय मोबाइल बाज़ार  में उतारा  गया यह  फ़ोन बजट में मिलने वाला एक 4G स्मार्टफोन है।

इसके flashlight और camera के अलावा जो सबसे बड़ी इसकी ख़ूबी  है, वह  है इसका स्लीक डिज़ाइन जो इतने बजट में मिलना नामुमकिन है।

इसके पीछे वाले कैमरा में एक fingerprint sensor भी लगा है और इसका display screen इतना बड़ा है कि इसमें आप आराम से क्वालिटी display resolution एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

I Kall K9 में Android 6.0 Marshmallow operating system, quad-core processor और 2GB की RAM इस फ़ोन की पूरी कीमत अदा करती हैं।

वैसे तो इस फ़ोन में आपको ठीक-ठाक internal memory मिल जाती है, लेकिन आप ज़रूरत  पड़ने पर इसे SD card की मदद से 64GB तक बढ़ा सकते हैं।

अब एक नज़र इसके सभी फ़ीचर  पर डालते हैं। इसका 5MP का rear camera एक LED flash के साथ आता है, जो खासकर brightness के लिए इसमें जोड़ा गया है। साथ ही सेल्फी लेने के लिए आपको 2MP का front camera भी इसमें मिलता है। I Kall K9 का यह  सेट वीडियो रिकॉर्डिंग और गेम खेलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

2800 mAH की battery वाले इस हैंडसेट में connectivity के लिए Wi-Fi, Bluetooth, MicroSD, USB, GPS, FM और headphone jack भी काम करते हैं। इसमें एक बार में आप 3G और 4G network वाली दो सिम चला सकते हैं।

ख़ूबियां

  • बड़ी screen और अच्छी  display क्वालिटी
  • Advance processor बेहतर क्लॉक  स्पीड के साथ
  • बेहतर RAM और internal storage कैपेसिटी
  • सारे नए Fingerprint sensor
  • LED flash के साथ dual rear camera  .
  • अच्छी बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • फ़ोन का वज़न थोड़ा ज़्यादा है
  • इसमें android का पुराना version है

6. Zen Admire Shine

Zen admire shine

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android 7.0 Nougat   
  • Processor: Quad-Core 1.3 GHz  
  • RAM:  1GB
  • Storage:  8GB (expandable up to 32GB)
  • Display: 4 Inch (480 X 854 Pixels)
  • Camera:  Rear 2 Megapixel with LED flash and Front 2 Megapixel
  • Battery:  1750 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors : Ambient light sensor, Accelerometer sensor 
  • Weight: 290 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  Two standard Sim card slots both 3G and 4G 

Zen admire shine उन फोन  की लिस्ट में शुमार है, जिन्हें ख़ास भारतीय मोबाइल यूज़र्स के लिए बढ़िया फीचर और सस्ते दामों के साथ बाज़ार  में लॉन्च किया गया  है।

1.3GHz के quad-core processor के साथ इस फ़ोन को अप्रैल 2019 में मार्किट में उतरा गया था। इसमें ग्राहकों को मिलती है 1GB की RAM और 8GB की internal storage, जो फोन में एप्लीकेशन मैनेज करने और डेटा  सेव करने के लिए काफी है।

Android 7.0 Nougat version के operating system वाले इस फ़ोन में 32 GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

इसकी 4-inch display screen में आपको resolution भी बेहतर मिलता है, जो इसके aspect ratio और pixel density के साथ फिट बैठता है।

स्टोरेज और टेक्निकल ख़ूबियों  के अलावा इस फ़ोन को इसके कैमरा के लिए भी चुना जा सकता है। इस फ़ोन के आगे और पीछे दोनों तरफ 2 MP का कैमरा और एक LED फ्लैशलाइट है। 

हालांकि,  इस बजट के लगभग हर फ़ोन के लिए यह  आम बात है। इसके 1750 mAH की Li-ion battery से  आप पूरा दिन अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।  सिर्फ यही नहीं, इसका standby time भी तीन दिन तक का है, जो किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता। यह  फ़ोन एक बार में दो सिम कार्ड सपोर्ट करता है, जिसमें आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक़ 3G या 4G यूज़ कर सकते हैं।

Champagne रंग वाले इस फ़ोन में Bluetooth, Wi-Fi, FM, GPS, USB, MicroSD, light sensor और accelerometer sensor भी दिया गया है।

ख़ूबियां

  • High क्वालिटी processor
  • अच्छी storage capacity बढ़ते हुए विकल्पों के साथ
  • LED flash वाला camera और कई सारे capture modes
  • बेहतर picture और video quality
  • Advanced connectivity के ऑप्शन
  • किफायती entry-level android फ़ोन

कमियाँ

  • भारी वज़न
  • इस फ़ोन में आपको fingerprint और proximity sensor नहीं मिलेंगे।

7. Jivi Revolution tnt3

Jivi Revolution tnt3

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android 7.0 Nougat   
  • Processor: Quad-Core 1.3 GHz  
  • RAM:  1GB
  • Storage:  8GB (expandable up to 64GB)
  • Display: 4 Inch (480 X 800 Pixels)
  • Camera:  Rear 5 Megapixel with LED flash and Front 2 Megapixel
  • Battery:  2300 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors : Ambient light sensor, fingerprint sensor, accelerometer sensor 
  • Weight: 127 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  2 Micro Sim card slots both 3G and 4G

दिसंबर 2017 में लॉन्च हुए Jivi Revolution tnt3 को किफायती फ़ोन के तौर पर लॉन्च किया गया था और आज भी मोबाइल यूज़र्स के बीच में इसकी अच्छी पैठ है।

बजट दाम में मिलने वाला Jivi revolution tnt3 1.3 GHz के quad-core processor और  1GB RAM व  8GB की internal storage के साथ डिज़ाइन किया गया है।

इस स्ट्रक्चर के साथ आप न सिर्फ फ़ोन की तेज़ परफॉरमेंस को, बल्कि भारी स्टोरेज को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

अपने फ़ोन में म्यूजिक और वीडियो फाइल सेव करने के लिए आप इसमें 64GB तक का MicroSD भी लगा सकते हैं।

Jivi के इस फ़ोन में पहले से ही Android 7.0 Nougat का OS version है, जो भारी ऐप्स डाउनलोड करने के लिए काफी है।

इसके अलावा Jivi Revolution tnt3 का मज़बूत और आकर्षक डिज़ाइन इसको एक रिच लुक देता है। फ़ोन के पिछले हिस्से का डिज़ाइन और भी सुन्दर है। 

अब बात करते हैं इस फ़ोन के अनोखे फ़ीचर  की, जो इसके नॉर्मल  और वर्चुअल कीपैड के साथ आता है। फ़ोन में टाइपिंग के दो ऑप्शन होने की वजह से इसमें मैसेज लिखने का भी एक अलग एक्सपीरियंस मिलता है। कम बजट में मिलने वाले इस फ़ोन में आपको front और rear camera का फ़ीचर  मिलता है।

2 MP के front और 5 MP के rear camera के साथ LED flashlight इस फ़ोन से ली गयी तस्वीरों में बदलाव लाती है। चाहे आप दिन में फोटो क्लिक करें या रात में कैमरा ऑन करें, इसका day और night mode कोई दिक्कत पैदा नहीं होने देंगे। 2300 mAH की Li-ion battery और 4G sim कनेक्शन के साथ इस फ़ोन को आप पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा इस फ़ोन में GPS, FM, Wi-Fi, Bluetooth और headphone slot के साथ-साथ accelerometer, proximity और fingerprint sensor भी देखने को मिलेंगे।

ख़ूबियां

  • इस फ़ोन में touch screen और कीपैड दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • प्रभावशाली Quad-core processor बेहतरीन clock स्पीड के साथ
  • कमाल  की Storage capacity
  • Fingerprint sensor
  • लाजवाब डिज़ाइनऔर अनुकूलता
  • हलके वजन का स्मार्टफोन
  • 4G और 3G network सपोर्ट

कमियाँ

  • पुराना android version
  • इस फ़ोन में न तो आपको HD screen मिलेगी और न ही LED फ्रंट कैमरा।

8. LYF Flame 8

LYF Flame 8

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android 5.1 Lollipop  
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 210 Quad-Core 1.1 GHz  
  • RAM:  1GB
  • Storage:  8GB (expandable up to 128GB)
  • Display: 4.50 inch (480 X 854 Pixels)
  • Camera:  Rear 8 Megapixel with LED flash and Front 5 Megapixel
  • Battery:  2000 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors : Ambient light sensor, Gyroscope, Proximity sensor, Accelerometer sensor 
  • Weight: 138 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  2 Micro Sim card slots both 3G and 4G

अगर आप एक शानदार  entry-level फ़ोन की तलाश में हैं तो अगस्त 2016 में बाज़ार  में उतारा गया  LYF Flame 8 आपके लिए एक सही ऑप्शन साबित हो सकता है।

फ़ोन में multitasking को आसान बनाने के लिए Qualcomm Snapdragon 210 का quad-core processor इस्तेमाल किया गया है, जिसके ज़रिये एक साथ कई एप्लीकेशन को चलाया जा सकता है।

LYF Flame 8 में आपको 1GB RAM और 8GB तक की internal memory मिलती है, जिसे MicroSD से आप 128 GB तक बढ़ाकर ढेर सारा डेटा  अपने फ़ोन में सेव कर- रख सकते हैं

अब हम आगे बढ़ते हैं इस फ़ोन के आकर्षक डिज़ाइन और स्लिम लुक के साथ जो कि black, blue और white जैसे अलग अलग रंगों में खरीदा जा सकता है|

स्टाइलिश और स्लीक दिखने वाले इस फ़ोन के कैमरा में भी कोई कमी नहीं है।

इसके 8MP के rear और 5MP के front camera के साथ एक LED flash भी पीछे की तरफ लगी हुई है, जिसकी मदद से तस्वीरें साफ़ आती हैं। 

फ़ोन में पहले से ही android lollipop 5.0 होने कि वजह से इसमें बड़ी-बड़ी एप्लीकेशन इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। फ़ोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को और अच्छा करने के लिए LYF flame 8 में Adreno 304 GPU लगाया गया है, जिससे फ़ोन की  ग्राफ़िक क्वालिटी और बेहतर हो जाती है।

अगर बात कनेक्टिविटी ऑप्शन की करें तो इसमें आप GPS, Wi-Fi, Bluetooth, FM, Headphone slot और USB connectivity के अलावा proximity sensor, ambient light sensor और accelerometer जैसी ख़ूबियों  का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

ख़ूबियां

  • Qualcomm Snapdragon 210 processor बेहतरीन clock स्पीड के साथ
  • 128GB की internal memory
  • दमदार graphic interface, जिसमे high ग्राफ़िक ऍप्लिकेशन्स चलाए जा सकते हैं ।
  • Smart sense फीचर के द्वारा कई सारे apps का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • LED flash वाला कैमरा
  • सही कीमत में हलके वजन का स्मार्टफोन
  • Gyroscope sensor

कमियाँ

  • इस फ़ोन को पुराने operating system के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है और इसका screen resolution भी बढ़िया नहीं है।
  • इसका बैटरी बैकअप और बेहतर हो सकता था।

9. Nuvo Alpha ns35

LYF Flame 8

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android 4.4 KitKat    
  • Processor: Single-Core 1 GHz  
  • RAM: 512MB
  • Storage:  4GB (expandable up to 32GB)
  • Display: 3.5 inch (480 X 320 Pixels)
  • Camera:  Rear 3.2 Megapixel with LED flash and Front 1.3 Megapixel
  • Battery:  1400 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, Headphone
  • Sensors : Ambient light sensor, accelerometer  
  • Weight: 120 Grams
  • Sim type 3G / 4G:  2 Micro Sim card slots both 3G and 4G

Nuvo Alpha ns35 को भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता entry-level smartphone कहा जा सकता है।

मई 2015 में लॉन्च हुए इस फ़ोन को सबसे किफायती फोन  की लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि इसमें मिलने वाले 1GHz के single-core processor से आप एक बार में अपने फ़ोन में कई काम मैनेज कर सकते हैं।

फ़ोन के तेज़ processor और RAM के इस कॉम्बिनेशन से आप एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसकी 3.56-inches की screen पर HVGA display resolution का मज़ा भी ले सकते हैं। इतने स्टाइलिश फ़ोन पर गेमिंग और वीडियो देखने के एक्सपीरियंस का आप ख़ुद  अंदाज़ा लगा सकते हैं।

 बाज़ार  में इस फ़ोन को आप white और black रंगों में खरीद सकते हैं। अब आ जाते है इस फ़ोन के operating system और कैमरा पर।

Nuvo Alpha ns35 का यह  मॉडल Android 4.4.2 Kitkat के OS version पर काम करता है, जिसमें 512 GB की RAM और 4GB की internal storage सपोर्ट है।

इस डिवाइस कि एक्सपेंडेबल मेमोरी 32GB की है और ये रेंज इतने बजट  में मिलना वाकई मुश्किल है। इस फ़ोन में पीछे का  कैमरा 3.2MP और आगे वाला कैमरा 1.3MP का है, जो अच्छी तस्वीरें लेने  और मज़ेदार वीडियो बनाने के लिए बहुत है। जो ख़ूबी  इस फ़ोन को और बेहतर बनाती  है वह  है इसके पीछे वाले कैमरे  में मौजूद LED flash।

इसकी मदद से आप रात के अंधेरे  में या कम रोशनी  में भी अपने कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1400mAH की Li-ion battery वाले Nuvo Alpha ns35 का मुकाबला कोई और किफायती स्मार्टफोन कर ही नहीं सकता। इतनी कैपेसिटी में आप इस फ़ोन को लगातार 12 घंटे तक 3G कनेक्टिविटी के साथ यूज़ कर सकते हैं।

बाकी फ़ीचर  देखें तो इसमें आपको Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, USB और audio jack के साथ 3G और 2G network का सपोर्ट भी मिलता है।

ख़ूबियां

  • Entry-level का बेस्ट स्मार्टफोन
  • बेहतर internal storage capacity, बढ़ने लायक memory slot के साथ
  • हल्का वज़न और बढ़िया बैटरी बैकअप
  • सुन्दर डिज़ाइन
  • LED flash के साथ बेहतरीन front और rear camera

कमियाँ

  • इस फ़ोन में android का version पुराना है और इसकी RAM भी थोड़ी और ज़्यादा होनी चाहिए थी।
  • यह  फ़ोन 2G और 3G को तो सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें आप 4G सिम नहीं लगा सकते।

10. Itel a46

LYF Flame 8

के ख़ास फीचर 

  • Operating System : Android 9.0 Pie    
  • Processor: Octa-Core 2.6 GHz  
  • RAM: 2GB
  • Storage:  16 / 32GB (expandable up to 128GB)
  • Display: 5.45 Inch HD (720 X 1440 Pixels)
  • Camera:  Rear 8MP and 0.3MP megapixel with LED flash and Front 2 megapixel with LED flash
  • Battery:  2400 mAH
  • Connectivity: Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, FM, Headphone jack
  • Sensors : Ambient light sensor, 3D face detection, fingerprint sensor, accelerometer sensor   
  • Weight: 155 Grams 
  • Sim type 3G / 4G:  2 Micro Sim card slots both 3G and 4G VOLTE

स्मार्टफ़ोन्स  की दुनिया में Itel ब्रांड ने अच्छा-ख़ासा नाम कमा  लिया है और Itel a46 देख कर इस बात पर यकीन किया जा सकता है।

Entry-level में शामिल होने वाले इस फ़ोन को मई 2019 में लॉन्च किया गया था और एक बढ़िया स्मार्टफोन की उम्मीद रखने वालों के लिए यह  एक उम्दा चॉइस है।

1.6GHz के octa-core processor वाले इस फ़ोन में आपको 2GB की RAM और 16GB की internal memory मिलती है, जो दाम के हिसाब से बिल्कुल ठीक है।

अच्छी बात यह  है कि इस मेमोरी को आप 128GB तक एक्सटेंड भी कर सकते हैं। 3D face recognition वाला इसका  फ़ीचर इसकी खूबियों को और अनोखा बनाता  है।

Itel a46 में 5.45 inches की  एक बड़ी HD screen display और 18:9 का aspect ratio है, जो फ़ोन को एक बेहतर pixel density देता  है।

अब इसके कैमरा पर एक नज़र डालते हैं। Itel a46 में कुल दो rear cameras और एक front selfie camera है। front camera में आप face recognition और wide-angle जैसी क्वालिटीज़ एन्जॉय कर सकते हैं। फ़ोन के दोनों कैमरे  में लगी LED flashlight फोटो और वीडियो, दोनों के लिए ही एक बड़ा फायदा है।

इस सब फ़ीचर्स  के अलावा इस फ़ोन में एक 2400 mAH की Li-ion battery भी है, जिसका पावर बैकअप लाजवाब है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, GPS, Bluetooth, USB, MicroSD, FM और headphone jack दिया गया है।  आप इसके दोनों sim slot में 4G VOLTE यूज़ कर सकते हैं।

Advance face unlock, proximity, Accelerometer और ambient light sensor के साथ इस फ़ोन को बेस्ट फोन  की कैटेगरी  में जोड़ा जा सकता है।

ख़ूबियां

  • Latest Android OS version
  • काफी तेज़ Octa-core processor बेहतरीन clock स्पीड के साथ
  • बेहतरीन RAM और internal storage memory
  • आसान यूज़र इंटरफ़ेस और प्रभावशाली परफॉरमेंस
  • 3D face detection फीचर  जोकि फेस अनलॉक देता है
  • HD display और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
  • कई रंगों में मिलने वाला यह  फ़ोन अपने फ़ीचर  के हिसाब से कम दामों में मिल जाता है।

कमियाँ

  • इस फ़ोन में स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता और न ही इसमें multi-touch का सपोर्ट है।
  • इस फ़ोन में बैटरी बैकअप और सही हो सकता था।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

1. 6,000 रुपये  में Redmi का कौनसा फ़ोन सबसे अच्छा रहेगा?

अगर आपका स्मार्टफोन का बजट 6,000 रुपये तक ही है तो आप Xiaomi के  Redmi 5A, Redmi GO और Redmi 6A जैसे फ़ोन अपने लिए चुन सकते हैं। Redmi 5A और Redmi Go के दोनों मॉडल  में snapdragon 425 का quad-core processor है, जबकि Redmi 6A में Mediatek processor काम करता है। अब नज़र डालते हैं इन फोन्स  की स्टोरेज पर। Redmi 5A और 6A में 2GB RAM और 16GB की internal storage आपको मिल सकती है, लेकिन Redmi Go के मॉडल में आपको 1GB की RAM और 8GB की internal storage से ही काम चलाना  पड़ेगा। इन सभी फोन्स  के ज़्यादातर फ़ीचर  एक जैसे ही हैं  और स्टोरेज में ही थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिलेगा।

2. 6,000 रुपये  तक में सबसे अच्छा कैमरा फ़ोन कौन-सा रहेगा?

Redmi 5A और 6A 6,000 रुपये  से कम दाम में मिलने वाले ऐसे फ़ोन हैं, जिनमें कैमरे  की  क्वालिटी बहुत अच्छी होती है। इन दोनों ही मॉडल्स में आपको 13MP का rear camera और 5MP का front selfie camera मिलेगा। हालंकि resolution के मामले में ये दोनों फोन अलग हैं। Redmi 5A में  720 X 1280 screen resolution है, जबकि Redmi 6A में screen resolution 720 X 1440 pixel का है। दोनों ही फ़ोन  में पीछे वाले कैमरे  के साथ एक LED flash भी लगा है, जिससे फोटो और वीडियो बहुत अच्छी रिकॉर्ड हो जाती  हैं। Front selfie camera में wide-angle shot और face detection का फ़ीचर  भी है।

3. 6,000 रुपये के अंदर कौन-सा सबसे अच्छा android फ़ोन खरीदा जा सकता है?

Itel a46, Redmi 6A और Redmi Go 6,000 रुपये तक में मिलने वाले सबसे ज़बरदस्त फ़ोन माने जाते हैं। जहाँ एक तरफ आपको Itel a46 में Android 9.0 Pie का operating system मिलता है, वहीं  दूसरी तरफ Redmi 6A और Redmi Go दोनों में आपको Android 8.1 Oreo Go edition का operating system मिल जाता है। ये दोनों operating systems आसान interface और application के लिए अच्छे माने जाते हैं। अगर आपको ज़्यादा स्टोरेज वाला फ़ोन चाहिए तो आप बेझिझक Itel a46 को खरीद  सकते हैं।

4. ऐसा कौन-सा 4G फ़ोन है जिसे 5,000 रुपये  तक में खरीद सकते हैं?

Redmi Go 5,000 रुपये के प्राइस में मिलने  वाला सबसे किफायती 4G फ़ोन माना जाता है। Snapdragon quad-core प्रोसेसर, 1GB की RAM और 8/16GB की internal storage वाले इस फ़ोन में कई अनोखे फ़ीचर  हैं, जो Android 8.0 Oreo Go edition के operating system के साथ इसमें डाले गए हैं। दो कैमरा और अच्छे बैटरी बैकअप वाले इस फ़ोन में graphic interface और high connectivity जैसे ऑप्शन भी शामिल हैं। इसके दोनों SIM slot में आप 4G network यूज़ कर सकते हैं।

5. सबसे सस्ता स्मार्टफोन कौन-सा है?

Nuvo Alpha ns35 भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता फ़ोन है, क्योंकि इसकी कीमत  2,500 रुपये  से भी कम है।  Nuvo Alpha ns35 में single-core 1GHz का processor, 512 GB की RAM और 4GB तक की internal storage है। memory कार्ड से इसकी स्टोरेज को आप 32 GB तक बढ़ा सकते हैं। Android 4.4.2 Kitkat OS version और 3.5-inch screen वाले इस फ़ोन में आप कोई भी एप्लीकेशन ऑपरेट कर सकते हैं। फ़ोन में आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरे  हैं, जिनसे आप सेल्फी और वीडियो शूटिंग का मज़ा ले  सकते हैं। इतनी ख़ूबियों  के साथ दो 3G SIM सपोर्ट करने वाला यह  फ़ोन पूरा पैसा-वसूल है।

टॉप 10 बेस्ट लैपटॉप्स अंडर 30000 इन इंडिया 2020

__CONFIG_local_colors __ {"colors": {}, "gradients": {}} __ CONFIG_local_colors__

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>