• Home
  • Blog
  • Realme के बेस्ट फोन-

Realme के बेस्ट फोन-

Best Realme Phone In India

0 comments

पढ़ें: English

Edited By Piyush kashyap, Reviewed By Gulshan

Realme एक जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसे Multinational conglomerate ‘BBK Electronics’ चलाती है। ‘BBK Electronics’ के कई सारे दूसरे ब्रांड्स भी हैं जैसे Oppo, Vivo और Oneplus।

जब कीमत की बारी आती है तो Realme बेस्ट मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का मौका देती है। यह  अच्छी कीमत पर बेहतरीन फीचर वाले फोन ऑफर करती है। मई 2018 में स्थापित इस कंपनी ने जून 2019 में भारतीय बाज़ार  में दस्तक दी थी।

आज भारतीय स्मार्टफोन बाजार के 14 प्रतिशत शेयर पर इस कंपनी का दबदबा है। इस ब्रांड के फोन इतना पसंद किए जाते हैं, इसके पीछे कुछ ख़ासियतें हैं, जैसे - 

  • घंटों तक इस्तेमाल के बाद भी लंबी बैटरी लाइफ।
  • स्टालिश बॉडी, जो किसी को भी पसंद आ जाए।
  • यादगार लम्हों को कैद करने के लिए अच्छी क्वालिटी का कैमरा।
  • बढ़िया डिस्प्ले ।
  • processor speed अच्छी है इसलिए गेम और इंटरनेट सर्फिंग, दोनों में ही फोन हैंग नहीं करेगा।
  • Realme के फोन बिलकुल भी महंगे नहीं हैं । आपके बजट में ही ये आपको मिल जाएंगे।
Phone

Realme की तकनीक  जैसे Internet of Things (IoT) ऐसी है , जो फोन में आज के समय के हिसाब से हर सुविधा होना सुनिश्चित करती है । इसी के साथ ही फोन की कीमत भी ऐसी होती है कि ग्राहक को ये ज्यादा बिलकुल न लगे। कंपनी का मकसद कम उम्र के ग्राहकों को तकनीक की सुंदरता से रूबरू कराना भी है।

इसके लिए वह  फोन में सभी अपग्रेड फीचर के साथ मॉडर्न तकनीक वाले स्मार्टफोन बना रही है। इस ब्रांड के कई सारे फोन बाजार में हैं, लेकिन यहां पर हम कुछ ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय बाजार में  और ग्राहकों  के दिल में अपनी पैठ बना चुके हैं-

Realme के बेस्ट फोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Realme X का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Realme X

RealmeX

Specifications

  • Display : 6.53 Inch 
  • Front Camera: 16 Megapixels
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 710
  • RAM: 4GB and 8 GB
  • Rear Camera: 48 MP + 5 MP
  • Storage: 128 GB
  • Battery Life: 3765 mAH
  • Operating System: Pie
  • Dual SIM: Yes 
  • Price Range : Around 17500 for 4GB RAM and 21000 for 8GB RAM
  • Fast charging : Yes, VOOC fast charging standards
  • Colour Variants : Polar White and Space Blue
  • Expandable Storage : No 

अगर आप स्मार्टफोन की प्रीमियम क्वालिटी ढूंढ रहे हैं, वो भी कम  कीमत के साथ तो यह  फोन सबसे अच्छा विकल्प बन सकता है।

20,000  से कम कीमत में inbuilt fingerprint sensors और pop up camera जैसे फीचर्स के साथ यह  फोन बेस्ट कहा जा सकता है। 

6.53 Inch और Full HD OLED displays के साथ इस फोन में रंग और चमक दोनों बेहतरीन लगती हैं । इस प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ Face sensor का फीचर भी है।

खास बात ये है कि Face sensor उतनी ही तेजी से काम करता है, जितनी तेजी से fingerprint sensor।

फोन की स्क्रीन भी सुरक्षित है,  क्योंकि इस फोन में Gorilla glass screen protector का इस्तेमाल किया गया है।

Qualcomm Snapdragon 710 भी Realme X का हिस्सा है। इसके दो variants बाजार में मिल जाएंगे, बेसिक में 4GB RAM के साथ 128GB का storage है तो प्रीमियम के साथ 8GB RAM के साथ  128GB का storage मिल रहा है। इस फोन में VOOC fast charging फीचर है, जिसकी वजह से यह  फोन 1 घंटे से भी कम समय में पूरा चार्ज हो जाता है।

Android 9 ‘Pie’ पर आधारित operating system ColorOS 6 पर यह  फोन काम करता है। फोन की बैटरी 3765 mAH की है, जिसके कारण कम-से-कम 1 दिन तो फोन आराम से चल जाता है। लेकिन हां, अगर आप फोन को हाथ में पकड़ते समय आराम की तलाश में हैं तो ये फोन थोड़ी परेशानी दे सकता है।

इसके अलावा, फोन की क्वालिटी बहुत अच्छी है। इस फोन में हीटिंग जैसी कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन तब भी गरम नहीं होगा, जब 1 घंटे तक लगातार आप गेम खेल रहे हों या फिर apps की surfing कर रहे हों। यह  स्मार्टफ़ोन दो  अलग-अलग रंगों में मौजूद है, जैसे Polar White और Space Blue.

पक्ष

  • Premium design and quality
  • हीटिंग नहीं होती है
  • अच्छा कैमरा
  • रंगों के कई विकल्प
  • HD+ OLED Display
  • अपडेटेड operating system, जिसके साथ परफॉर्मेंस बेस्ट होती है।
  • वाजिब कीमत
  • तेज चार्जिंग

विपक्ष

  • अगर छोटे साइज में फोन की चाहत है तो ये आपके लिए नहीं है। 

2. Realme X2

RealmeX2

Specifications

  • Display : 6.40 Inch 
  • Front Camera: 32 Megapixels
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 730G
  • RAM: 4GB, 6GB and 8GB
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Storage: 64GB and 128GB
  • Battery Life: 4000 mAH
  • Operating System: Pie
  • Dual SIM: Yes 
  • Fast charging: Yes, VOOC Flash Charge 4.0 standard
  • Colour Variants: Pearl Blue, Pearl White and Pearl Green
  • Display Screen Protection Type: Gorilla glass
  • Expandable Storage: Yes, storage is expandable up to 256 GB

Realme X2 ऐसा पहला स्मार्ट फोन है, जिसमें 20,000 से कम कीमत होने के बावजूद Qualcomm Snapdragon 730G processor का इस्तेमाल हुआ है।

इसमें HD resolution देने वाली 6.40 Inch की super AMOLED display screen है।

इस फोन में inbuilt fingerprint sensor के साथ dual SIM और Micro SD Card के लिए स्लॉट भी है।

फोन Android 9 Pie पर काम करता है, जिसके साथ आपको फोन का सबसे अच्छा अनुभव होता है।

Realme X2 के तीन variants बाजार में हैं। सबसे बेसिक फोन 64 GB की storage और 4 GB RAM के साथ आता है, जबकि बाकी दोनों variants में 6 GB RAM और 8 GB RAM के साथ 128 GB storage मिलती है। 

इस फोन में घंटों तक ऑनलाइन गेम खेला जाए या फिर applications का इस्तेमाल किया जाए, इसमें हीटिंग की कोई दिक्कत नहीं होती है। Dolby Atmos के चलते इसके स्पीकर साफ और तेज चलते हैं। इसका front camera 32 MegaPixel का है, जबकि Rear Camera में quad setup है, जिसमें पहला कैमरा 64 MegaPixel का है तो दूसरा 8 MegaPixel का।

इसके साथ ही दो camera sensors भी 2-2 Mega Pixel के हैं। Rear camera हो या front camera, दोनों ही daylight और night shots में अच्छा काम करते हैं। इसमें 4000 mAH के साथ अच्छी बैटरी लाइफ है, जो फुल चार्ज होने के बाद पूरे दिन आराम से चलती है।

VOOC flash charge 4.0 के चलते 1 घंटे से भी कम समय में ये फुल चार्ज हो जाता है। आपको बाजार में इस फोन के 3 variants, Pearl Blue, Pearl White, and Pearl Green मिल जाएंगे। 

पक्ष

  • Premium quality finish
  • VOOC flash charge के साथ fast charging
  • गेमिंग का बढ़िया अनुभव
  • अच्छी क्वालिटी का Front और Rear camera
  • 20,000 से कम कीमत के फोन में Qualcomm Snapdragon 730G processor
  • AMOLED Display Screen

विपक्ष

  • हाथ में पकड़ने के हिसाब से बहुत बड़ा है।
  • हल्की लाइट में वीडियो बनाना बेहतर नहीं है।

3. Realme X3

RealmeX3

Specifications

  • Display : 6.60 Inch 
  • Front Camera: 16 + 8 Megapixels
  • Processor: Octa-Core Qualcomm Snapdragon 855+
  • RAM: 6GB 8GB
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 12MP + 2MP
  • Storage: 128GB
  • Battery Life: 4200 mAH
  • Operating System: Android 10
  • Dual SIM: Yes 
  • Fast charging: Yes, VOOC Flash Charge 4.0 standard
  • Colour Variants: Arctic White and Glacier Blue
  • Expandable Storage: No
  • Removabla Battery: No
  • Rear Camera Auto focus feature: Yes

यह  फोन 6.60 Inch और 90.5% screen-to-body ratio के साथ आता है। Octa-core Qualcomm Snapdragon 855+ processor वाले इस फोन की परफॉर्मेंस आपको जरूर अच्छी लगेगी।

6GB/8GB RAM वाला यह  पहला ऐसा फोन है, जो Android 10 पर काम करता है और जिसके पास 4200 mAH की बैटरी है।

इतनी बैटरी के साथ यह  फोन पूरे दिन आराम से चल जाता है। इस फोन की बैटरी non-removable है और इसमें तेज चार्जिंग तकनीक भी है। इसमें 4 Rear View camera हैं-

  • 64 MegaPixel with 1.8 aperture
  • 8 Megapixel with 2.3 aperture
  • 12 MegaPixel with 2.5 aperture
  • 2 Megapixel with 2.4 aperture

इसके सभी Rearview cameras में autofocus feature है। इसका front camera 16 MegaPixel और 8 MegaPixel का है। इनमें 2.0 and 2.2 aperture भी है। फोन में face sensor, fingerprint sensor, gyroscope, ambient light sensor के साथ कई सारे दूसरे सेंसर का इस्तेमाल भी हुआ है।

इसमें कई सारे connectivity options हैं जैसे GPS, Bluetooth, Wi-Fi, USB Type C और LTE networks के सपोर्ट के साथ 4G। 

पक्ष

  • अच्छी क्वालिटी का कैमरा
  • Octa-Core Qualcomm Snapdragon 855+ processor
  • 4200 mAH की लंबी बैटरी लाइफ
  • Android 10 पर काम करने वाला पहला Realme फोन
  • बहुत सारे colour variants

विपक्ष

  • कुछ लोगों के लिए फोन का आकार बड़ा हो सकता है।
  • Realme X3 202 ग्राम वजन के साथ थोड़ा भारी दिखता है।

4. Realme 6 Pro

Realme6Pro

Specifications

  • Display : 6.60 Inch 
  • Front Camera: 16 + 8 Megapixels
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 720G
  • RAM: 6GB 8GB
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 12MP + 2MP
  • Storage: 64GB 128GB
  • Battery Life: 4300 mAH
  • Operating System: Android 10
  • Dual SIM: Yes 
  • Colour Variants: Realme 6 Pro is available in 2 colour variants: Lightning Blue.Lightening Red and Lightning Orange
  • Expandable Storage: Yes, storage is expandable up to 256 GB
  • Display: Corning Gorilla glass 5
  • Wireless Charging: No

जेब पर बहुत भारी न पड़ने वाले इस फोन की स्क्रीन 6.5-inch की है, जिसका screen ratiof 20:9 है। इस फोन की सबसे अच्छी खासियत इसकी लंबी चलने वाली बैटरी है।

इसके चलते आप इस फोन को घंटों बिना चार्ज किए इस्तेमाल कर सकते हैं। Realme C3 की बैटरी 5000 mAH की है, जिससे फोन थोड़ा भारी लगता है, लेकिन इसके चलते यूजर का अनुभव भी अच्छा हो जाता है।

इस फोन में MediaTek Helio G70 processor है, जिसके साथ यूजर फोन के हैंग होने की चिंता किए बिना इसका इस्तेमाल कर सकता है। यह  फोन 2 variants में आता है।

 इसके साथ 32 GB और 64 GB की storage capacity भी मिलती है। यह  फोन Android 10 operating system पर काम करता है और 2 SIM cards को सपोर्ट करता है।

इस फोन के 6.6 Inch display screen की वजह से रंग और brightness, दोनों ही बेहतरीन लगेंगे। फोन में बेहतरीन selfie mode के लिए दो front cameras हैं। 64 GB and 128 GB storage के साथ इस फोन के 3 variants हैं-

  • 6 GB RAM and 64 GB Storage
  • 6 GB RAM and 128 GB Storage
  • 8 GB RAM and 128 GB Storage

ये फोन गेमिंग और streaming के लिए बेस्ट है, क्योंकि इसमें गरम होने की दिक्कत नहीं होती है। इसकी RAM बिना किसी परेशानी के किसी भी गेम को हैंडल कर लेती है।

4300 mAH बैटरी के साथ इस फोन में चार्जिंग भी तेज होती है। इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसका quad setup rear camera हैं, जिसमें पहला camera sensor 64 MegaPixel का है तो दूसरा 8 MegaPixel का, फिर तीसरा 12 MegaPixel का तो चौथा 2 MegaPixel का है। 

Quad rear camera setup के साथ दिन और रात दोनों की ही रौशनी  में अच्छी तस्वीरें खींची जा सकती हैं। Realme 6 Pro में 4K video recording का फीचर है। फोन Lightning Blue, Lightning Red and Lightning Orange variants में मौजूद है। 

पक्ष

  • अच्छी  क्वालिटी का सेल्फी कैमरा
  • Night shots के लिए कैमरा अच्छा है। इसका wide-angle camera से अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं।
  • बढ़िया LCD screen के साथ फोन की स्टाइलिश बॉडी डिजाइन
  • वाजिब दाम
  • 4K video recording फीचर
  • तेज चार्जिंग
  • Qualcomm Snapdragon 720G processor

विपक्ष

  • स्क्रीन थोड़ी बड़ी है, इसे पकड़ना थोड़ा कठिन होता है।
  • यूजर्स को फोन भारी भी लग सकता है।

5. Realme Narzo 10

RealmeNarzo10

Specifications

  • Display : 6.50 Inch 
  • Front Camera: 16 Megapixels
  • Processor: MediaTek Helio G80
  • RAM: 4GB
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Storage: 128GB
  • Battery Life: 5000 mAH
  • Operating System: Android 10
  • Dual SIM: Yes 
  • Colour Variants: That Blue, That White and That Green
  • Expandable Storage: Realme Narzo 10 has an expandable storage capacity of up to 256 GB
  • Display: Corning Gorilla glass 5
  • VOOC Flash Charge 4.0 standard: No   

Realme Narzo 10 एक सस्ता फोन है, जिसे Realme ने युवा गेमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है। खासतौर पर उनके लिए, जो फोन हीटिंग की समस्या का सामना करते हैं।

MediaTek Helio G80 processor के साथ यह  किसी भी गेमर का ड्रीम फोन हो सकता है। Realme Narzo 10 फोन की डिजाइन बहुत अच्छी है और इसके बैक पर स्ट्रिप्स भी हैं, जो रौशनी  में आते ही चमकती हैं। 

5000 mAH बैटरी के साथ आप पूरे दिन इस फोन पर  गेम खेल सकते हैं। बेस्ट गेमिंग अनुभव के लिए इस फोन में 4 GB की RAM के साथ 128 GB की कुल internal storage है। 

Realme Narzo 10 में HD resolution के साथ 6.5 Inch की display screen है।

48 MegaPixel के Rear camera और 16 MegaPixel के front camera के साथ इस फोन से दिन की रौशनी  में भी अच्छी फोटो खींची जा सकती है,  लेकिन यह  night shots के लिए अच्छा नहीं है।

यह  फोन dual SIM cards के लिए है। यह  video recording के लिए limited resolution ऑफर करता है। अगर आप फोन पर गेम खेलने के शौकीन हैं और अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Realme Narzo 10 आपके लिए बेस्ट फोन है। इसमें Nano type SIM cards के साथ Micro SD card का स्लॉट भी अलग से है। यह  फोन 3 रंगों, That Green, That Blue और That White में आता है। 

पक्ष

  • पूरे 1 दिन चलने वाली लंबी बैटरी लाइफ
  • बिना हीटिंग के गेमिंग का अच्छा अनुभव
  • फोन के बैक पर अच्छी डिजाइन।
  • वाजिब दाम का स्मार्टफोन

विपक्ष

  • Night shots के लिए इसका कैमरा अच्छा नहीं है।
  • सीमित video recording resolution
  • स्पैमिंग सूचनाएँ

6. Realme 5I

Realme5I

Specifications

  • Display : 6.52 Inch 
  • Front Camera: 8 Megapixels
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 655
  • RAM: 4GB
  • Rear Camera: 12MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Storage: 64 GB+128GBexpandable to 256 GB
  • Battery Life: 5000 mAH
  • Operating System: Android 9
  • Dual SIM: Yes 
  • Colour Variants: Yes, Aqua blue and Forest green
  • Expandable Storage: Realme 5I has expandable storage capacity up to 256 GB with expandable storage type Micro SD card
  • Removable Battery: No   
  • VOOC Flash Charge 4.0 standard: No   
  • Rear Camera auto focus and flash: Yes   

6.5 Inch की display screen और पानी की बूंद के आकार का front camera इसकी खासियत है।। इस फोन में 5000 mAH की बैटरी है, लेकिन इसकी वजह से फोन का वजन 195 ग्राम तक बढ़ जाता है।

Realme 5I में 4 front camera हैं, जिसमें पहला  कैमरा depth sensor, wide-angle camera और a macro camera के साथ 12 Mega Pixel का है।

इसकी अच्छी परफॉर्मेंस की गारंटी है, क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 665 processor है। Realme 5I में 4 GB की RAM है और 64 GB/128GB की internal storage भी, जिसके बाद storage बढ़ कर 256 GB हो जाती है। ये फोन Android 9 operating system पर काम करता है।

फोन में Micro SD Card के लिए अलग से स्लॉट है, जिसमें 2 Nano SIM cards को सपोर्ट मिलता है। Realme 5I में अनोखे कैमरा हैं, जो दिन की रौशनी  में अच्छे से काम करता है, लेकिन रात में उतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है। यह  फोन 2 अलग-अलग रंगों Aqua Blue और  Forest Green में मौजूद है। 

पक्ष

  • लंबी बैटरी
  • दिन के शूट के लिए अच्छा कैमरा
  • 2 रंगों में मिलता है

विपक्ष

  • low light या night shots में इसका कैमरा अच्छा काम नहीं करता। 
  • थोड़ा भारी है।
  • तेज चार्जिंग नहीं होती।

7. Realme C3

RealmeC3

Specifications

  • Display : 6.5 Inch 
  • Front Camera: 5 Megapixels
  • Processor: MediaTek Helio G70
  • RAM: 3GB 4GB
  • Rear Camera: 12MP + 2MP
  • Storage:  32GB 64 GB
  • Battery Life: 5000 mAH
  • Operating System: Android 10
  • Dual SIM: Yes 
  • Colour Variants: Frozen Blue, Volcano Grey and Blazing Red
  • Expandable Storage Capacity: Internal storage capacity is expandable up to 256GB
  • Expandable Storage Type: Micro SD card
  • VOOC Flash Charge 4.0 standard: No   
  • Screen Protection type: Gorilla glass screen protection   

जेब पर बहुत भारी न पड़ने वाले इस फोन की स्क्रीन 6.5-inch की है, जिसका screen ratiof 20:9 है।

इस फोन की सबसे अच्छी खासियत इसकी लंबी चलने वाली बैटरी है। इसके चलते आप इस फोन को घंटों बिना चार्ज किए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Realme C3 की बैटरी 5000 mAH की है, जिससे फोन थोड़ा भारी लगता है, लेकिन इसके चलते यूजर का अनुभव भी अच्छा हो जाता है। 

इस फोन में MediaTek Helio G70 processor है, जिसके साथ यूजर फोन के हैंग होने की चिंता किए बिना इसका इस्तेमाल कर सकता है।

यह  फोन 2 variants में आता है। इसके साथ 32 GB और 64 GB की storage capacity भी मिलती है।

यह  फोन Android 10 operating system पर काम करता है और 2 SIM cards को सपोर्ट करता है। Realme C3 में दो rear cameras हैं, जिनमें  बेसिक वाला 12 Mega Pixel का है तो दूसरा 2 Mega Pixel का।

इसके साथ तस्वीरें दिन की रौशनी  में अच्छी आएंगी, लेकिन हो सकता है कि low light shots या night shots में ये अच्छी न आएं। ये फोन Frozen Blue, Volcano Grey and Blazing Red जैसे रंगों में मिल रहा है। 

पक्ष

  • इस स्मार्टफोन का डिजाइन बहुत अच्छा है।
  • लंबी चलने वाली बैटरी
  • दिन की रौशनी  में अच्छी तस्वीरें खींचता है।
  • कई रंग मौजूद है।
  • Clean User Interface
  • फोन बिना हैंग हुए लंबे समय तक चलता है।

विपक्ष

  • Night shots or low light photoshoots के लिए अच्छा साबित नहीं होगा।
  • Bloatware
  • थोड़ा भारी है
  • इसमें तेज चार्जिंग फीचर नहीं है

8. Realme XT

RealmeXT

Specifications

  • Display : 6.4 Inch 
  • Front Camera: 64MP 8Megapixels
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 712 AIE
  • RAM: 4GB,6 GB and 8 GB
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 12MP + 2MP
  • Storage:  64GB/128 GB
  • Battery Life: 4000 mAH
  • Operating System: Android 9.0
  • Flash: Yes 
  • Dual SIM: Yes 
  • Colour Variants: Pearl White and Pearl  Blue
  • Expandable Storage Capacity: Up to 256 GB
  • Removable Battery: No

Realme XT को HD+ resolution वाली 6.4 Inch display screen के साथ Realme ने लॉन्च किया है। 4GB, 6 GB और 8 GB RAM के साथ इसका screen ratio 20:9 है।

Octa-Core Qualcomm Snapdragon 712 processor वाला यह फोन बिना किसी परेशानी के शानदार अनुभव  देता है। इस फोन की बैटरी भी 4000 mAH की है और non-removable है।

दूसरे Realme फोन के मुकाबले Realme XT में तेज चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसमें कैमरा भी अच्छे हैं।

Quad rear camera setup, में पहला  कैमरा 64,8,2,2 MegaPixel का है तो दूसरा 8 MegaPixel का, तीसरा 12 MegaPixel का और चौथा 2 Mega Pixel का है। इनमें 1.8, 2.3, 2.5 and 2.4 का aperture है। 

इन कैमरा में autofocus feature है। Quad rear camera setup के साथ इस फोन में front cameras के लिए dual setup भी है।

इसमें पहला 16 MegaPixel का है तो दूसरा 8 Mega Pixel का है। इनमें 2.0 और 2.2 aperture है। इस फोन का कैमरा दिन की रौशनी  में अच्छा रिजल्ट देता है और, हल्की रौशनी  में भी इससेे परफेक्ट फोटो आती हैं।

Realme XT Android 9.0 operating system पर काम करता है और 202 grams के साथ थोड़ा भारी लगता है। इसमें Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type C जैसे सभी तरह के connectivity options दिए गए हैं। फोन में 128 GB की Internal storage है। Realme XT दो रंगों Arctic White और Glacier Blue में मौजूद है। 

पक्ष

  • HD resolution screen
  • 4200 mAH बैटरी के साथ यह लंबे  समय तक चलता है। Daylight and night shots के लिए बेहतरीन कैमरा फीचर।
  • Octa-Core Qualcomm Snapdragon 855+ processor के साथ यह  फोन अच्छा अनुभव देता है।
  • VOOC fast charging standards के साथ आता है।

विपक्ष

  • 202 grams वजन के साथ यह  थोड़ा भारी लगता है। 
  • 6.60 Inch screen कुछ लोगों के लिए बड़ी हो सकती है।

9. Realme C2

RealmeC2

Specifications

  • Display : 6.10 Inch 
  • Front Camera: 5 Megapixels
  • Processor: MediaTek Helio P22
  • RAM: 2 GB and 3 GB
  • Rear Camera: 13MP + 2MP
  • Storage:  16 GB and 32 GB
  • Battery Life: 4000 mAH
  • Operating System: Android 9
  • Flash: Yes 
  • Dual SIM: Yes 
  • Colour Variants: Diamond Blue and Diamond Black
  • Screen Protection type: Gorilla glass 3 screen protection
  • Expandable Storage: Yes, Expandable storage up to 256 GB
  • Autofocus feature for Cameras: Yes autofocus feature is available for Rear camera but not for front selfie cameras

Realme C2 जेब पर भारी नहीं है। Realme ने 10,000  से कम कीमत की रेंज में इसे HD resolution वाली 6.1-inch screen के साथ लॉन्च किया है।

Gorilla glass three protection के साथ इसकी स्क्रीन सुरक्षित भी रहती है। Realme के दूसरे फोन में न मिलने वाला एक फीचर भी इसमें है।

दरअसल इसमें display screen का colour temperature बदला जा सकता है। Realme C2 का आकार बड़ा अनोखा है। इसके बैक पर diamond cut डिजाइन है, जो बहुत अच्छी लगती है।

इस फोन में dual rearview camera setup है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 MegaPixel का है तो दूसरा 2 MegaPixel का।

दूसरे Realme स्मार्टफोन की तुलना में यह  फोन हाथों में आसानी से फिट हो जाता है। 

हालांकि, यह  फोन 10,000  से भी कम कीमत में आता है, फिर भी यह  2 GB RAM के साथ 16 GB storage और 3 GB RAM के साथ 32 GB storage के दो variants में मिल जाता है। इसमें 256 GB तक की storage expand भी की जा सकती है।

इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 processor है, जिससे फोन आराम से चलता है, लेकिन हो सकता है कि यह  बड़े गेम्स के लिए बेहतरीन न हो। यह  फोन Android 9 Pie operating system पर काम करता है। इसमें कई सारे preinstalled applications के साथ driving और riding modes जैसे कुछ खास फीचर्स भी हैं, जो सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अच्छे हैं।

4000 mAH बैटरी के साथ यह  फोन लंबे समय तक आराम से चलता है। बैटरी जल्दी 1 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। इस स्मार्टफोन में rearview camera और front selfie camera, दोनों ही हैं, जो दिन की रौशनी  में ठीक फोटो देते हैं, लेकिन night shots के लिए अच्छे  नहीं हैं ।

Realme C2 का 3 GB RAM model 2 variants, Diamond Blue and Diamond Black में मिलता है। 

पक्ष

  • स्टाइलिश  बॉडी
  • वाजिब दाम
  • नया operating system
  • लंबी चलने वाली 4000 mAH की बैटरी
  • Fast charging के साथ 1 घंटे से भी कम समय में चार्जिंग
  • स्क्रीन के लिए Gorilla glass three protection

विपक्ष

  • औसत कैमरा
  • गेमिंग के लिए अच्छा नहीं है।

10. Realme U1

RealmeU1

Specifications

  • Display : 6.30 Inch 
  • Front Camera: 25 Megapixels
  • Processor: MediaTek Helio P70
  • RAM: 3GB and 4GB
  • Rear Camera: 13MP + 2MP
  • Storage: 32 GB and 64 GB
  • Battery Life: 3500 mAH
  • Operating System: Android 8.1 Oreo
  • VOOC Flash Charge 4.0 standard: No
  • Dual SIM: Yes 
  • Colour Variants: Ambitious Black, Fiery Gold and Brave Blue
  • Screen Protection type: Gorilla glass screen protection
  • Expandable Storage: Yes, Expandable storage up to 256 GB
  • Removable battery allowance : No

इस top-notch स्मार्टफोन को Realme ने 10,000 से कम कीमत वाली कैटेगरी में लॉन्च किया है। ये प्लास्टिक बॉडी में आकर्षक डिजाइन वाला फोन है, जिसकी बैक पर lamination है और इससे, इसका लुक बढ़िया आता है। 

इसमें dewdrop कैमरा है। फोन dual SIM cards को सपोर्ट करता है और इसमें Micro SD Card के लिए अलग से स्लॉट भी है।

फोन में MediaTek Helio P70 processor है।, इस फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं होती है और गेमिंग के लिए भी यह  अच्छा है।

इस processor के साथ आपको फोन इस्तेमाल करने में जरा भी दिक्कत नहीं आएगी। इसमें Android 8.1 Oreo के साथ दो नई preinstalled applications Smart Scan और ORoaming भी हैं। 

ORoaming एक खास एप्लीकेशन है, जो बिना सिम कार्ड के ही इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा देता  है। इसके साथ आप कभी भी डेटा  पैकेज खरीद सकते हैं, वो भी दुनिया के किसी भी कोने में। जैसा कि  नाम से ही पता चलता है इसका Smart Scan डॉक्यूमेंट स्कैन करने का ऐप  है।

Realme U1 में 13 MegaPixel प्राइमरी कैमरा के साथ dual setup rear camera है, जो daylight shots के लिए अच्छा है। इसके साथ 13 MegaPixel rear camera और 25 MegaPixel का front camera भी है।

यह  daylight selfies के लिए अच्छा है, लेकिन night shots के लिए बस औसत ही है। फोन में 3500 mAH की लंबी चलने वाली बैटरी है, जिसे बिना किसी चिंता के पूरे दिन चलाया जा सकता है। यह  फोन 3 GB RAM के साथ 32 GB internal storage capacity, 3 GB RAM के साथ 64 GB internal storage capacity और  4 GB RAM के साथ 64 GB internal storage capacity के 3 variants में आता है। 

यहह  फोन Fiery Gold, Ambitious Black और Brave Blue जैसे तीन रंगों में आता है। फोन में gyroscope, fingerprint sensor, face unlocks, compass के साथ कई दूसरे sensors भी हैं। इसमें सभी connectivity options जैसे USB Type, GPS, Wi-Fi, Bluetooth and Headphones आदि हैं।

पक्ष

  • MediaTek Helio P70 processor से गेमिंग और फोन का बेहतरीन अनुभव मिलता है।
  • बढ़िया डिजाइन और good quality display screen
  • वाजिब दाम
  • Daylight and night light में अच्छी कैमरा क्वालिटी
  • Preinstalled applications अच्छी हैं।
  • Colour variants भी मौजूद हैं।

विपक्ष

  • Night shots के मामले में कैमरा औसत है।
  • Video resolution quality अच्छी नहीं है।
  • video recording में स्थिरता नहीं मिल पाती है।

सामान्य प्रश्न

1. Realme का हाल ही में आया फोन कौन-सा है?

Realme 6I, Realme की ओर से हाल ही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन है। Realme ने इसे 15,000 से कम कीमत वाली कैटेगरी  में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की एक खासियत है कि इसमें  90 Hz display है, जो इसके प्रतियोगी फोन में अभी भी नहीं है। इसमें 6.50-inch display screen के साथ MediaTek Helio G90T processor है। यह  4 GB RAM और  6 GB RAM के दो variants में मौजूद है। इस फोन में 256 GB तक expand हो सकने वाली 64 GB की internal storage capacity है। फोन की फंक्शनिंग अच्छी है और आउट गेमिंग का अनुभव भी बढ़िया है। Realme 6I में quad rear view camera setup है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 MegaPixel का है तो दूसरा 8 MegaPixel का, तीसरा 2 MegaPixel का और चौथा 2 Mega Pixel का है। इसके चलते दिन की रौशनी  में अच्छी फोटो आती हैं, लेकिन low light या night shots में भी रिजल्ट अच्छा आता है। फोन में 4300 mAH की बैटरी है, बहुत तेज चार्जिंग के साथ 1 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती  है। फोन में 16 Mega Pixel का front कैमरा है और यह  Android 10 operating system पर काम करता है।  Realme 6i 2 variants Lunar White और Eclipse Black में मौजूद है। फोन की कीमत 4 GB RAM के लिए 13,000  है तो  6 GB RAM के लिए 15,000। 

2. सबसे सस्ता Realme कौन सा है?

Realme C2, Realme का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 6,500 है। 10,000 से कम कीमत वाले Realme फोन में यह  अच्छा है। इसमें स्क्रीन के लिए Gorilla glass three protection के साथ HD resolution वाली 6.1-inch screen है। इसमें एक ऐसी खासियत है, जो Realme के किसी दूसरे फोन में आपको नहीं मिलेगी। दरअसल इसमें display screen का colour temperature बदलने का विकल्प है। इस फोन का आकार और लुक बहुत अच्छा है। इसके बैक पर diamond cut है। इसमें dual rearview camera setup है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 MegaPixel का है और दूसरा  2 MegaPixel का। दूसरे Realme स्मार्टफोन से तुलना करें तो इसको हैंडल करना आसान है। हालांकि ये 10,000  से कम कीमत वाले फोन में शामिल है, फिर भी यह  16 GB के साथ 2 GB RAM और 3 GB RAM के साथ 32 GB storage के दो variants में आता है। इस फोन में MediaTek Helio P22 processor है, जिससे फोन अच्छे से चलता है, लेकिन यह  किसी बड़े गेम के लिए सही नहीं है। फोन में  Android 9 Pie operating system है और साथ कुछ preinstalled applications भी हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा के नजरिए से इसमें driving और riding modes भी हैं। इसमें 4000 mAH की बैटरी है, जो 1 घंटे से भी कम समय में पूरी चार्ज हो जाती है। इस स्मार्ट फोन में rearview camera और front selfie camera दोनों हैं, जिनके साथ daylight में औसत रिजल्ट मिलता है पर night shot के लिए ये सही नहीं है। Realme C2 का 3 GB RAM model 2 रंगों Diamond Blue and Diamond Black में मौजूद है। 

3. गेमिंग के लिए कौन-सा Realme फोन अच्छा है?

अच्छी फंक्शनिंग और गेम के लिए Realme का फोन हमेशा से ही अच्छा माना जता है, लेकिन अगर आप इसमें भी बेस्ट ढूंढ रहे हैं तो Realme 5 Pro अच्छा विकल्प है। Realme 5 pro, Realme ने 15,000  से कम कीमत वाली कैटेगरी में लॉन्च किया है। इस फोन में HD resolution display वाली 6.30 Inch की display screen है। इसमें बढ़िया फंक्शनिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 712 है। फोन Android 9 Pie पर काम करता है, जिससे पूरी तरह से फोन की परफॉर्मेंस शानदार हो जाती है। यह  फोन 4 GB RAM, 6 GB RAM और 8 GB RAM के साथ 3 variants में आता है, जिनके साथ 64 GB और 128 GB की internal storage भी मिलती है। इस फोन में  आपको कोई भी हीटिंग इशू नहीं होंगे, फिर चाहे आप बहुत बड़े ऑनलाइन गेम्स जैसे Pubg और Counter-Strike ही क्यों न खेल रहे हों। इसकी storage capacity 256 GB तक expand हो जाती है। इसके साथ फोन में 4035 mAH की लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है। 

4. कौन-सा Realme फोन साल 2020 में बेस्ट माना गया?

Realme 6I, Realme की ओर से हाल ही में लॉन्च हुआ फोन है। यह  15,000 से कम कीमत वाली कैटेगरी में आता है और साल 2020 का बेस्ट फोन है। इस फोन को लॉन्च करते हुए कई सारे फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं। इतना ही नहीं, पहले से मौजूद फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है। फोन की खास चीज इसमें 90 Hz display का इस्तेमाल भी है। यह  अभी तक इसके प्रतियोगी स्मार्टफोन्स में मौजूद नहीं है। फोन में 6.50-inch display screen के साथ MediaTek Helio G90T processor भी है। यह  4 GB RAM और 6 GB RAM के 2 variants में मौजूद है। फोन की internal storage capacity 64 GB है, जो 256 GB तक expand हो सकती है। इसमें गेमिंग और फोन फंक्शनिंग, दोनों ही अच्छी हैं। Realme 6I quad rearview camera भी है। 

5. Realme का बेस्ट कैमरा कौन-सा है?

हालांकि Realme फोन में अच्छी क्वालिटी का कैमरा होता है, जिससे daylight और dim या low light में भी फोटो अच्छी आती है, लेकिन अगर आप Realme  का बेस्ट कैमरा फोन ढूंढ रहे हैं तो Realme 6 Pro सबसे बेस्ट है। Realme 6 Pro 20,000 से कम कीमत वाला स्मार्टफोन है, जिसे Realme  ने Qualcomm Snapdragon 720G processor और quad setup for rearview cameras के साथ लॉन्च किया है। फोन में बेहतरीन सेल्फी मोड के लिए दो front camera हैं। इनमें 64 GB और 128 GB की storage capacity है। इस फोन के 3 variants- 6 GB RAM के साथ 64 GB Storage, 6 GB RAM के साथ 128 GB Storage और  8 GB RAM के साथ 128 GB Storage मौजूद हैं। 

फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 64 MegaPixel का rear camera है। इस फोन के साथ आप daylights और night shots, दोनों में ही अच्छी फोटो खींच सकते हैं। wide-angle camera के साथ किसी भी लम्हे को कैद किया जा सकता है। Realme 6 में 4K video recording भी की जा सकती है। 

भारत में टॉप 10 बेस्ट रियलमी फोन 2020

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>