• Home
  • Blog
  • Samsung के बेस्ट फ़ोन

Samsung के बेस्ट फ़ोन

Best Samsung Phone In India

0 comments

पढ़ें: English

Edited By Piyush, Reviewed By Shashank

Samsung दुनिया की लीडिंग मोबाइल बनाने वाली कंपनी है और मोबाइल फ़ोन के मामले में दुनिया भर के बाज़ार में इसका सबसे बड़ा हिस्सा हैI इसकी डाइवर्सिटी और क्वालिटी की वजह से बाज़ार में इसका 20% से भी ज़्यादा शेयर हैI

Samsung ने अपनी अलग-अलग क़ीमतों को कम्पीट कर के अपनी क्वालिटी बेहतर बनायी है और इसमें उसके बेसिक फ़ोन से लेकर Galaxy S Series के फ़ोन हैंI

यह उन ब्रांड्स में से है, जिन्होंने सबसे पहले Android OS को अपनाया था और mobile android technology को Android tablets से जोड़ा थाI इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को सबसे पहले अपनाने में यह हमेशा सबसे आगे रहा हैI

हार्डवेयर हो या सॉफ्टवेयर, Samsung हमेशा कुछ ना कुछ नया बदलाव लाता रहता हैI


इसके मॉडल्स हर रेंज के फ़ोन के टॉप मॉडल के साथ मुकाबला करते रहते हैं, फिर चाहे वो Apple हो या MicromaxI आपका प्राइस रेंज कुछ भी हो, आपको हर लेवल में samsung फ़ोन्स की वैरायटी मिल जाएगीI

Samsung के फ़ोन हमेशा आपकी उम्मीद से बेहतर ही मिलेंगे, क्यूंकि यह mass production के लिए दूसरे देशों में outsource नहीं किया जाताI Samsung South Korean brand है और वहां की इकॉनमी का अच्छा-ख़ासा हिस्सा भी हैI इसकी क्वालिटी कंट्रोल हमेशा सबसे बेस्ट रहती है, इसलिए यह उन ब्रांड्स से हमेशा थोड़ा हटकर रहता है, जो बाहर बनते हैंI

laptop

क्या आपको पता है 1995 में, जब Kun-hee-lee अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी से चिढ़ गया था तो उसने उन सब को लाइन से तोड़ दिया? उसने अपने employees के सामने $50 million का नुकसान किया और 1993 का अपना स्टेटमेंट दिखा कर उनसे कहा कि वो अपनी क्वालिटी पर ध्यान दें और अपने परिवार के सिवाय सब कुछ बदल देंI

तब से लेकर आज तक उन लोगों में वही जोश बरकरार है। 1995 का वह किस्सा उनके दिमाग में छप चुका है और आज नतीजा यह है कि उनके ग्राहक दोगुने हो चुके हैंI इस महान आदमी को उसके क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए शुक्रियाI

फ़ोन की बात करें तो Samsung अपनी designs में बेहतरीन नयापन लेकर आया है और उसका hardware भी आज सबसे बेस्ट में से एक हैI samsung सिर्फ़ मोबाइल कंपनी नहीं है, बल्कि वह अपनी क्वालिटी और कमाई दूसरे कामों से से भी अर्जित करती हैI इसकी वजह से samsung पूरी दुनिया में सबसे भरोसेमंद ब्रांड हैI इसके अलावा, जब से यह कंपनी शुरू हुई है तब से इसने बहुत अच्छी कस्टमर सर्विस दी हैI Samsung मोबाइल फ़ोन की रेंज ही अपने आप में एक अनुभव हैI

Samsung के बेस्ट फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Samsung S20 Plus का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Samsung S20 Plus

Samsung S20 Plus

Specifications

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128GB (expandable up to 1TB)
  • Operating System: Android 10.0 OS
  • Processor: 2.73GHz+2.5GHz+2GHz Exynos 990 octa-core processor
  • Battery: 4500mAh
  • Camera: 64MP Telephoto (F2.0 aperture), 12MP Wide Angle (F1.8 aperture), 12MP Ultra-Wide (F2.2 aperture), and depth sensor, 10MP selfie camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Fingerprint and Face-unlock
  • Screen Resolution: 3200 x 1440
  • Pixel Density: 525ppi
  • Screen: 6.7-inch Gorilla Glass 6 AMOLED display

Samsung की सबसे अहम् Galaxy S series के फ़ोन टॉप पर रहते हैंI

यह फ़ोन हमेशा सबसे आगे रहते हैं और यह सीरीज़ अपने प्रीमियम फ़ीचर्स, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से हमेशा सबको चौंकाती रहती हैI

इस सीरीज़ के 2020 version में Ultra-Flagship Samsung S20 और इसका एक वेरियंट Samsung S20 Plus हैI यह सिर्फ़ एक फ़ोन नहीं, बल्कि ख़ुद में एक अनुभव हैI

और किन शब्दों में एक ऐसे फ़ोन की शान बतायी जाये, जिसमें Android 10.0 OS को 2.73GHz+2.5GHz+2GHz Exynos 990 octa-core processor पॉवर देता हो और जिसमें 6.7-inch का AMOLED display हो? यह फ़ोन तीन रंगों में आता है - Cosmic Black, Cloud Blue और Cosmic GrayI इसका टॉप-क्लास निर्माण इसके लुक को और बढ़ा देता हैI

इतनी बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद, इस फ़ोन को हल्का बनाया गया है, ताकि इसे आसानी से पकड़ा जा सकेI इसमें punch hole infinity-O display के साथ मिनिमम bezels हैंI

यह फ़ोन पूरा glass का बना हुआ है, जो इसके class को और ज़्यादा बढ़ाता हैI Gorilla Glass 6 इसके display को ताकत देता हैI 

इसका HDR10+ certified display चीख-चीख के इसकी 525ppi pixel density और 3200 x 1440 pixels के display resolution का शोर मचाता है, जिनकी वजह से यह सबसे शार्प फ़ोन्स में से एक है। इसका 120 Hz का refresh rate इसकी अद्भुत स्क्रीन के नए और अनोखे फ़ीचर्स में से एक हैI


इस पॉकेट डायनामाइट का सबसे अनोखा फ़ीचर इसका कैमरा हैI इसके quad-camera में अनगिनत फ़ीचर्स हैं, जैसे Optical Zoom, 64MP High-Resolution Camera, 30x Super-Resolution Zoom और 8K Video SnapI यह फ़ोन फोटोग्राफी के लिए बना है और यह आपको बेहतरीन फोटो लेने में मदद करता हैI इसके अलावा, इस कैमरे में शानदार वीडियो फ़ीचर्स भी हैंI


इसका 30x super-resolution zoom आपको एक पिक्चर में 30 गुना zoom करने की इजाज़त देता हैI इसके 8K resolution के video frame से भी आप शार्प फोटो ले सकते हैंI इसके single-take feature से आप 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसके साथ burst मोड से उन्हीं 10 सेकंड्स में से आप ढेर सारी फोटो और वीडियो निकाल सकते हैंI इसी वजह से इस फ़ीचर को beast mode भी कहा गया हैI


इसमें 8GB की RAM और 128GB की स्टोरेज है, जो microSD card की मदद से 1TB तक बढ़ाई जा सकती हैI इसमें 4500 mAh की बैटरी है, जिसे निकाला नहीं जा सकता और यह 25W की fast charging को भी सपोर्ट करता हैI यह फ़ोन मूवी लवर्स और गेमर्स के लिए एक सपने की तरह है, क्यूंकि इसके जैसा परफॉरमेंस और डिस्प्ले किसी में नहीं हैI

पक्ष

  • सपने जैसी बनावट
  • इसका display एक विजुअल  चमत्कार की तरह है
  • इसका कैमरा बहुत दमदार है
  • इसके कैमरे में 8K का video शूट हो सकता है
  • इसकी 25-Watt Fast Charging जादू है 

विपक्ष

  • Fingerprint Reader में शायद कुछ नया glitch आ सकता है 
  • थोड़ा-बहुत heating issue  है 

2. Samsung Galaxy Note 10

Samsung Galaxy Note 10

Specifications

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 128 GB/256 GB
  • Operating System: Android 9.0 OS
  • Processor: 2.7GHz Exynos 9825 octa-core processor
  • Battery: 3500mAh
  • Camera: 12MP Telephoto, 12MP Wide Angle, 16MP Ultra-Wide
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Biometric: Ultra-sonic in-display Fingerprint sensor and Face-unlock
  • Screen Resolution: 2280 x 1080
  • Pixel Density: 401ppi
  • Screen: 6.3-inch Corning Gorilla Glass AMOLED display

Galaxy Note series phablet नाम के नए सेगमेंट की पहली सीरीज़ थी, जो खुद में मिनी कंप्यूटर थी, लेकिन उसका स्टाइल फैक्टर अलग थाI samsung ब्रांड का नाम और इसकी सबको मात देने वाली स्टाइल की वजह से नोट का होना, लोगों के लिए कूल होने की पहचान थीI

Samsung Galaxy Note 10 कम्पनी के सुन्दर फ़ोन बनाने के चलन को आगे बढ़ाता है, जो सिर्फ़ प्रोडक्टिविटी ही नहीं, बल्कि बहुत कुछ संभालने के योग्य हैI यह S-pen के साथ आता है, जो ड्राइंग और नोट्स बनाने के लिए दिया गया है और यह खुद में ही बहुत मनमोहक हैI

इसका 6.3-inch Dynamic AMOLED Infinity-O Display HDR10+ certified हैI इसमें 2280 x 1080 का resolution है और इसमें 401 ppi की pixel density हैI इसके पतलेपन की वजह से इसकी डिज़ाइन सबसे अलग हैI

high-finish metal और glass का कॉम्बिनेशन इसे इतनी कुदरती बनावट देता है, जैसे खुद प्रकृति ने इसे बनाया होI इसके सुन्दर रंग इसकी इस बनावट को और उभारते हैंI

यह aura red, aura glow और aura black रंगों में आता हैI परफॉरमेंस में शेर होने के अलावा, इसका ultrasonic fingerprint sensor, जो इसकी स्क्रीन में छुपा है, वह इसकी डिज़ाइन को और निखारता हैI 

2.7GHz Exynos 9825 octa-core processor इस फ़ोन को पावर देता हैI इसकी 8 GB की RAM और 128 GB की internal memory इसे बहुत तेज़ बनाती है और ढेर सारी मूवीज, म्यूजिक और डाक्यूमेंट्स स्टोर करने के लिए इसमें ढेर सारी जगह भी देती हैI यह Android Pie v9.0 operating system पर रन करता हैI इसके बेस्ट फ़ीचर्स में से एक है S pen के Bluetooth enabled Air Actions, जिससे आप इशारों से फ़ोन को कंट्रोल कर सकते हैंI यह आवाज़ घटाने- बढ़ाने में या लेफ्ट- राईट मूव करने में मदद करता हैI


Dolby Atmos effects के साथ type-C earphones और speakers शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस देते हैंI इसके स्पीकर्स किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकते हैं I इस फ़ोन में vapour chamber cooling system है, जो गेम खेलते वक़्त इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाता हैI अच्छा AI और बेहतर NPU lag-free गेमिंग एक्सपीरियंस देने में मदद करता हैI Note 10 का सबसे प्रोडक्टिव फ़ीचर Samsung DeX हैI इसकी मदद से आप अपने मोबाइल को Windows या Mac Computer से कनेक्ट करने के बाद भी उस पर काम कर सकते हैंI Note 10 अपने खुद के AI voice assistant- Bixby के साथ आता हैI


इस फ़ोन में तीन कैमरे हैं-12MP का telephoto कैमरा, wide-angle का कैमरा और 16MP का ultra-wide कैमराI बेहतरीन फोटो सहित इसका वीडियो परफॉरमेंस भी बेहद शानदार हैI Video Bokeh बहुत ही दिलचस्प कॉन्सेप्ट है, जो इस फ़ोन के ज़रिये बाज़ार में आया हैI इसका super steady video, stabilization में मदद करता है और स्मूथ शेक-फ्री वीडियो भी देता हैI

पक्ष

  • यह बहुत पतला फ़ोन है और इसकी डिज़ाइन मनमोहक है
  • DeX मोड बेहतरीन है- यह एक प्रोडक्टिविटी टूल है
  • शानदार हैंडराइटिंग टू टेक्स्ट फ़ीचर
  • S-pen से यह फ़ीचर बहुत आसान हो जाता है
  • 30 मिनट में चार्ज हो जाता है

विपक्ष

  • रेगुलर काम से ज़्यादा काम करो तो बैटरी अच्छी नहीं चलती
  • heating issue  है

3. Samsung Galaxy S20 Ultra

Samsung Galaxy S20 Ultra

Specifications

  • RAM: 12 GB
  • Storage: 128GB (expandable up to 1TB)
  • Operating System: Android 10.0 OS
  • Processor: 2x2.73 GHz Mongoose M5 & 2x2.50 GHz
    Cortex-A76 & 4x2.0 GHz Cortex-A55 octa-core
  • Battery: 5000mAh
  • Camera: 48MP Telephoto (F2.0 aperture), 108MP Wide Angle (F1.8 aperture), 12MP Ultra-Wide (F2.2 aperture), and depth sensor, 10MP front camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Fingerprint and Face-unlock
  • Screen Resolution: 3200 x 1440
  • Pixel Density: 511 ppi
  • Screen: 6.9-inch Gorilla Glass 6 AMOLED Infinity-O Display

Samsung Galaxy S series दुनिया के सबसे बड़े फ़ोन निर्माता की अहम् सीरीज़  हैI Galaxy S20 Samsung का Ultra-Flagship मॉडल हैI

Samsung Galaxy S20 Ultra S20 मॉडल का सबसे सुप्रीम वेरियंट हैI आप इसका मतलब जानते हैं? इसका मतलब है- शायद ही कोई फ़ोन परफॉरमेंस, डिज़ाइन, डीपेंडेबिलिटी और इंजीनियरिंग के मामले में इस फ़ोन के करीब होगाI यह  फ़ोन आप आँख बंद कर के भी ख़रीद  सकते हैंI

इसकी 6.9 इंच की मार्वल स्क्रीन में Dynamic AMOLED Infinity-O Display के साथ 3200 x 1440 pixels के Quad HD+ का resolution हैI इसकी pixel density 511ppi हैI इसका डिस्प्ले HDR10+ certified है और हमेशा on रहने वाला डिस्प्ले हैI

 इसके एल्युमीनियम फ्रेम में आगे व पीछे, दोनों तरफ़ Corning Gorilla Glass 6 दिया हुआ है, जो इसके डिज़ाइन को अलग ही ख़ूबसूरती देता है और बनावट को भी कई गुना बढ़ा देता हैI

यह Full HD resolution पर 120 Hz का refresh rate देता है और Quad HD resolution पर 60 Hz का refresh rate देता हैI ज़्यादा refresh rate इस फ़ोन पर गेमिंग को बहुत ख़ास बना देता है और एक अलग ही मनमोहक अनुभव देता हैI

इस फ़ोन में सबसे बेस्ट Octa-core (2x2.73 GHz Mongoose M5 & 2x2.50 GHz Cortex-A76 & 4x2.0 GHz Cortex-A55) का CPU है और Mali-G77 MP11 का GPU हैI इस फ़ोन को Exynos 990 (7nm+) Chipset टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का अनोखा कॉम्बिनेशन देते हैंI इस फ़ोन में 12 GB RAM और 128 GB की इंटरनल मेमोरी हैI microSD card स्लॉट से इसकी मेमोरी 1TB तक बढ़ाई जा सकती हैI इसमें dual nano sim स्लॉट भी हैI


मोबाइल कैटेगरी में इसका कैमरा सबसे बेहतरीन कैमरों में से एक हैI इसके 4 कैमरे के सेट-अप में megapixles हैं और कुछ नये व अनदेखे फ़ीचर्स भी हैंI इसका primary कैमरा 108MP का बड़ा wide-angle कैमरा है और इसका telephoto कैमरा 48MP का हैI

इसके अलावा, इसमें 12MP का ultra-wide कैमरा है, जो उन जगहों के लिए है, जहाँ स्टैण्डर्ड कैमरा काम नहीं करताI इसमें VGA resolution Depth-Sensor lens भी है, जो bokeh मोड की मदद करता हैI अब आपको लेंस बदलने की ज़रूरत नहीं है, इस फ़ोन में तुरंत आपको DSLR जैसी फोटो मिल जाएगीI इसमें space zoom feature मिला दीजिये, फिर आप जो चाहें वो शूट कर सकते हैंI इस फ़ोन में आप 8K resolution के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैंI


इसकी बैटरी लाइफ की बात करें तो यह फ़ोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसे निकाला नहीं जा सकताI कंप्यूटर या लैपटॉप से USB 3.0 के ज़रिये USB Power Delivery फ़ास्ट चार्जिंग में मदद करता हैI इसमें 45W जितनी फ़ास्ट चार्जिंग की काबिलियत हैI इसमें 15W पॉवर की वायरलेस चार्जिंग भी दी हुई हैI

पक्ष

  • एल्युमीनियम और ग्लास के साथ सपनों जैसी बनावट
  • इसका डिस्प्ले बेहतरीन है और गेमिंग के लिए आइडियल है
  • 108MP का कैमरा है, जो खुद में ही बड़ी बात है
  • इसका वीडियो कैमरा 8k का वीडियो देता है, जो बहुत से DSLR भी नहीं देते
  • इसकी 45-Watt की फ़ास्ट चार्जिंग अविश्वसनीय है और 15W की वायरलेस चार्जिंग एक वरदान है

विपक्ष

  • कभी-कभी fingerprint sensor में थोड़ी-बहुत दिक्कत आ जाती है
  • थोड़ा-बहुत heating issue है
  • Element
  • Element
  • Element

4. Samsung Galaxy S10 Plus

Samsung Galaxy S10 Plus

Specifications

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128GB (expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android 9.0 OS (upgradable to 10.0)
  • Processor: Exynos 9 9820, 2.2GHz
  • Battery: 4100mAh
  • Camera: 12MP Telephoto, 12MP Wide Angle, 16MP Ultra-Wide, 10MP+8MP Dual Front Camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Fingerprint and Face-unlock
  • Screen Resolution: 3040 x 1440
  • Pixel Density: 522ppi
  • Screen: 6.4-inch Gorilla Glass 6 AMOLED HDR10+ display

Samsung की flagship S series लगातार कुछ ना कुछ नया परिवर्तन ला रही है और शायद यह android फ़ोन्स की सबसे प्रचलित सीरीज़ हैI

यही चीज़ Samsung Galaxy S10 Plus के बारे में कही जा सकती है, जो Galaxy S10 का वेरियंट हैI

इस सीरीज़ का प्राचीन आकार इसे सबसे अलग बनाता हैI Galaxy S10 Plus अपने पांच शानदार रंगों का चलन बढ़ा रहा है- Prism White, Prism Black, Prism Blue, Ceramic Black और Ceramic WhiteI

Infinity-O Display Samsung की सबसे इनोवेटिव स्क्रीन है, जिसे बारीकी से लेज़र-कट किया हुआ है और जिसमें देखते वक़्त, उसे इस्तेमाल करते वक़्त या गेम खेलते वक़्त कभी ध्यान नहीं भटकताI इसकी Dynamic AMOLED स्क्रीन 6.4 इंच की है और उसमें HDR 10+certification के साथ Corning Gorilla Glass का डिस्प्ले हैI 

3040 x 1440 रिजॉल्यूशन के साथ इसकी pixel density 522 ppi को टच करती है और 16 मिलियन से भी ज़्यादा रंग इसकी स्क्रीन में चमक भर देते हैंI

यह फ़ोन Android 9.0 पर रन करता है, जो 10.0 तक अपग्रेड हो सकता हैI 8 nm का Exynos 9820 chipset इस सुन्दर मशीन को चलाने में मदद करता हैI इसमें Octa-core CPU (2x2.73 GHz Mongoose M4 & 2x2.31 GHz Cortex-A75 & 4x1.95 GHz Cortex-A55) और Mali-G76 MP12 GPU भी हैI ये कॉन्फ़िगरेशन एक जानदार परफॉरमेंस देने के लिए बहुत अच्छी है- फिर चाहे रोज़ के काम हों, फिल्म देखनी हो, फोटोग्राफी करनी हो, वीडियो शूट करना हो या गेम खेलना होI


इसका ट्रिपल कैमरा सेट-अप फ्रेम को चौड़ा करने के लिए बना हैI इसका Dual-pixel auto-focus 12MP का Wide कैमरा, 2x zoom के साथ 12MP का Telephoto कैमरा और 16MP का Ultra-Wide कैमरा, इस फ़ोन में दिए गए बेहतरीन लेन्सेस को पूरा करता हैI


Dual-Pixel Auto-focus के साथ 10MP और 8MP (Depth Sensor) के Dual Selfie-camera ने हर उस सेल्फ़ी लवर और youtuber का सपना सच कर दिया, जो आगे वाले कैमरे से वीडियो बनाते हैंI वीडियो बनाते वक़्त आप इसमें stereo sound भी रिकॉर्ड कर सकते हैंI


इसमें 15W Fast Charging के साथ 4100 mAh की बैटरी हैI इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी हैI इसकी reverse charging की मदद से आप अपने दूसरे wireless devices को भी चार्ज कर सकते हैं, जैसे 9W के पॉवर वाले earphonesI यह stereo speakers के साथ आता हैI ओवरऑल, Samsung के flagship सेगमेंट में यह फ़ोन शेर हैI

पक्ष

  • इसकी डिज़ाइन और बनावट शानदार है
  • इसका ultra-wide lens नए नज़रिए को पेश करता है
  • इसका ultrasonic fingerprint sensor कमाल का है
  • 240 fps (1080P) पर आराम से एक्शन शॉट् शूट हो सकते हैं
  • वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग आज के ज़माने में वरदान है

विपक्ष

  • इसका front कैमरा rear कैमरे जितना अच्छा नहीं है (लेकिन, फिर भी यह बहुत अच्छा है)
  • इस्तेमाल करते-करते थोड़ा-सा गरम हो जाता है

5. Samsung Galaxy Note 9

Samsung Galaxy Note 9

Specifications

  • RAM: 6GB or 8GB
  • Storage: 128GB or 512 GB (expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android 8.0 OS (upgradable to 10.0)
  • Processor: Exynos 9810
  • Battery: 4000mAh
  • Camera: 12MP + 12MP Dual Rear Camera, 8MP Front Camera.
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Iris Scanner and Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2960 x 1440
  • Pixel Density: 516ppi
  • Screen: 6.4-inch Gorilla Glass 5 dual edge Super AMOLED display

Samsung Galaxy Note – जब ये तीन शब्द हम सुनते हैं तो एक्सटेंडेड युज़बिलिटी वाले सुंदर फ़ोन की तस्वीर अपने आप आँखों के सामने आ जाती हैI

 महंगे फ़ोन के मामले में Galaxy Note प्रोडक्टिविटी और युज़बिलिटी का दूसरा नाम बन गया हैI अपने हर मॉडल के साथ यह उत्तमता के शिखर पर पहुँचता जा रहा हैI

Galaxy Note 9 भी उन्हीं नये परिवर्तनों के साथ आया है, जिन पर Samsung का ट्रेडमार्क है और जिसने अपने बेहतरीन specs के साथ बाक़ी  सब फ़ोन्स को धाराशायी कर दिया हैI 

इस शानदार मास्टरपीस के दिल में Exynos 9810 (10nm) Chipset, octa-core CPU (4x2.7 GHz Mongoose M3 & 4x1.8 GHz Cortex-A55) और Mali-G72 GPU हैI यह फ़ोन दो मेमोरी वेरियंट में आता हैI 6GB वेरियंट में 128GB की इंटरनल मेमोरी है और 8GB के वेरियंट में 512GB की इंटरनल मेमोरी हैI 

microSD की मदद से मेमोरी को 512GB तक और बढ़ाया जा सकता हैI यह फ़ोन और इसका साउंड इंजीनियरिंग का चमत्कार हैI यह मग्न कर देने वाले अनुभव के लिए 32-bit/384kHz का ऑडियो देता हैI इसमें stereo speakers और 3.5mm का स्लॉट भी हैI

क्रांतिकारी S-pen और Samsung Dex के सपोर्ट के साथ यह फ़ोन प्रोडक्टिविटी टूल हैI S pen में अब bluetooth भी दिया हुआ है, जिससे बिना स्क्रीन छुए सिर्फ़ पेन से फ़ोन को कंट्रोल किया जा सकता हैI आपका फ़ोन अगर कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है तो Samsung Dex की मदद से आप उसे बिना दिक्कत के चला सकते हैंI क्या आपको पता है S-pen में 4096 pressure levels हैं? जी हाँI ड्राइंग करनी हो, नोट्स लिखने हो या सिर्फ़ स्क्रिबल करना हो, यह पेन हर चीज़ के लिए परफेक्ट हैI


ऑफ़िस का परफेक्ट साथी होने के साथ Galaxy Note 9 गेमिंग में भी उस्ताद हैI इसे आपको बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देने के हिसाब से ही बनाया गया हैI इस फ़ोन में water-carbon cooling system हैI यह सिस्टम फ़ोन को लम्बे गेमिंग सेशंस में गरम होने से बचाने के लिए हैI यह सिर्फ़ आपको देर तक game ही नहीं खेलने देता, बल्कि आने वाली हर दिक्कत को भी काट देता हैI इसका गेमिंग परफॉरमेंस AI-boosted हैI


इसका dual aperture कैमरा दिन और रात की फोटो लेने में मदद करता है और यह बिल्कुल इंसानी आँख की तरह हैI इसके कैमरे में AI-powered intelligent camera feature है, जो परफेक्ट फोटो का ध्यान रखता है और फोटो लेते वक़्त कुछ गलती हो तो पहले ही बता देता हैI इस फ़ोन की 4000mAh की बैटरी पूरा दिन चलती है और इस फ़ोन को पूरी तरह से पॉवर मोड मशीन बनाती हैI

पक्ष

  • इसका S-pen सपने जैसा है
  • गेमिंग मोड बहुत मददगार है
  • छुपा हुआ iris scanner मास्टरपीस है
  • 960 fps पर स्लो मोशन वीडियो बनाना किसी भी फोटोग्राफी इक्विपमेंट के लिए गेम-चेंजर है
  • स्पीकर्स बेहद शानदार हैं

विपक्ष

  • कैमरा का मेगापिक्सेल काउंट थोड़ा कम है
  • ज़्यादा देर इस्तेमाल करने से थोड़ा गरम हो जाता है

6. Samsung Galaxy S9 Plus

Samsung Galaxy S9 Plus

Specifications

  • RAM: 6GB
  • Storage: 64GB (expandable by up to 400GB)
  • Operating System: Android 8.0 OS (upgradable to 10.0)
  • Processor: Exynos 9810 Octa having an octa-core processor (4x2.7 GHz Mongoose M3 & 4x1.8 GHz Cortex-A55)
  • Battery: 3500mAh
  • Camera: 12MP + 12MP Dual Rear Camera, 8MP Front Camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Iris Scanner and Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2960 x 1440
  • Pixel Density: 516ppi
  • Screen: 6.2-inch Gorilla Glass 5 AMOLED HDR10 display

Samsung Galaxy S series ने हमेशा ग्राहकों की उम्मीदों को चौंकाया हैI जब भी लोगों को लगता है कि इससे बढ़ कर कुछ नहीं हो सकता, Samsung अपनी Galaxy S series से उन्हें ग़लत साबित कर देता हैI

Samsung Galaxy S9 Plus इस flagship सीरीज़ के 9th मॉडल का एक वेरियंट हैI लोगों को छलने के लिए बनी यह डिज़ाइन, आज भी उतनी ही योग्य है, जितनी शुरुआत में थीI

इसके front और back में Corning Gorilla Glass 5 दिया हुआ है, जो एल्युमीनियम फ्रेम में लगभग पूरी तरह मिला हुआ हैI आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन इस डिज़ाइन iris scanner छुपा हुआ हैI

इसका 6.2 इंच का dual edge Super AMOLED display HDR10 certified है और स्क्रीन में जान डालने के लिए 16M कलर्स दिए हुए हैंI इसका Home button 3D-touch enabled हैI 

इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1440 x 2960 pixels हैI इसकी pixel density लगभग 529 ppi हैI मतलब, इसका डिस्प्ले शार्प, चमकदार, रंगीन और मंत्रमुग्ध कर देने वाला हैI 

इसका front कैमरा लगभग स्क्रीन में घुसा हुआ है, जिससे काम करते वक़्त, बिंज वॉच करते वक़्त या game खेलते वक़्त ध्यान नहीं भटकताI

इसकी बनावट की क्वालिटी और टेक्नोलॉजी भरोसेमंद हैI अद्भुत ग्राफ़िक परफॉरमेंस के लिए इसका chipset Exynos 9810 Octa का है, जिसमें octa-core processor (4x2.7 GHz Mongoose M3 & 4x1.8 GHz Cortex-A55) और Mali-G72 MP 18 GPU हैI यह शुरुआत में android 8.0 के साथ लॉन्च हुआ था, लेकिन अब Android 10.0 के साथ अवेलेबल है और पुराना version भी आसानी से Android 10.0 पर अपग्रेड हो सकता हैI Samsung का One UI 2.1 बेहतर परफॉरमेंस और अधिक सहज इस्तेमाल में मदद करता हैI

इसका Dual-Aperture कैमरा वो नयी खोज है, जो दिन के किसी भी वक़्त, किसी भी रौशनी में एक-सी फोटो देता हैI मतलब, आप रात में भी उसी बारीकी और चटख रंगों से तस्वीर ले सकते हैं, जैसे दिन में तस्वीर ले रहे होंI यह सब ऑटोमेटेड है, कंट्रोल बदलने का कोई झंझट नहीं हैI इसके super slow-mo से आप ने अगर 0.2 सेकंड का वीडियो लिया है तो आपको 6 सेकंड का सुपर स्लो मोशन वीडियो मिलेगाI

इसमें 3500 mAh की बैटरी है, जिसे निकाला नहीं जा सकता और वह एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चल सकती हैI इसमें Quick-charge 2.0 भी अवेलेबल हैI 15W की फ़ास्ट चार्जिंग इसके चार्जिंग प्रोसेस को बढ़ा देती हैI इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग भी दी हुई हैI

पक्ष

  • इसकी डिज़ाइन बहुत सुन्दर है
  • Corning gorilla glass फ़ोन को बचाता भी है
  • क्रांतिकारी dual-aperture वाले कैमरे से आप कभी भी शूट कर सकते हैं
  • इसका super slow-motion feature बहुत मजेदार है
  • इसकी परफॉरमेंस इस रेंज के किसी भी फ़ोन से बेहतर है

विपक्ष

  • कुछ फ़ीचर्स की कमी हो सकती है
  • बैटरी लाइफ थोड़ी और अच्छी हो सकती थी
  • नॉर्मल S series जितना पतला नहीं है

7. Samsung Galaxy A80

Samsung Galaxy A80

Specifications

  • RAM: 6GB
  • Storage: 128GB (expandable by up to 512GB)
  • Operating System: Android 9.0 OS (upgradable to 10.0)
  • Processor: 2.2GHz+1.8GHz Qualcomm SM7150 octa-core processor
  • Battery: 3700mAh
  • Camera: 48 MP, f/2.0, 26mm (wide), 8 MP, f/2.2, 12mm (ultrawide) and TOF 3D, f/1.2, (depth)
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Under-display Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Pixel Density: 393 ppi
  • Screen: 6.7-inch super AMOLED display

Galaxy S और Galaxy Note की दुनिया के बाहर, Samsung ने एक और दुनिया बनायी है जो अपने यूज़र्स को क्वालिटी मोबाइल एक्सपीरियंस देती हैI

टेक्नोलॉजी और परिवर्तन में नये होने की वजह से, इस कीमत में ये एक अफोर्डेबल ऑप्शन हैI

Samsung Galaxy A80 ऐसा ही एक फ़ोन है, जो डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में बेहतरीन है और जिसमें नये तरह की कैमरा टेक्नोलॉजी हैI

यह बात सच है कि यह पहला ऐसा तीन कैमरे वाला फ़ोन है जिसमें रोटेटिंग कैमरा डिज़ाइन हैI

जी, यह सेम तीनों कैमरा फ्रंट और रियर कैमरा की तरह काम करते हैंI यह तकनीक जितनी माइंड-ब्लोइंग है, उतनी ही अच्छी भी क्यूंकि इससे हर तस्वीर, हर तरीके से बेस्ट क्वालिटी की ही होगीI

अक्सरकर, फ्रंट कैमरे या सेल्फ़ी कैमरे इतने अच्छे नहीं होते, जबतक कि कोई फ़ोन ख़ास सेल्फ़ी के लिए ना होI

इस फ़ोन के कैमरा सेट-अप में 48MP का main camera, 8MP का Ultra-wide camera और 3D depth camera हैI 3D Depth कैमरा की मदद से आप मेन सब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैंI फोटो लेने के अलावा, यह फ़ोन 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो भी शूट कर सकता हैI 1080p के full HD resolution पर ये gyro देता है, जो electronic image stabilizer की तरह काम करता है, जिससे आपको बिना तकलीफ के स्मूथ शॉट मिलते हैंI

यह फ़ोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता हैI इसकी मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता हैI इस वजह से यह बहुत तेज़ चलता है और लगभग हर काम के लिए आपको ढेर सारी जगह देता हैI

Android 9.0 इस फ़ोन को पॉवर देता है, जो 10.0 तक अपग्रेड हो सकता हैI One UI 2.0 Samsung का ट्रेडमार्क है, जो यूज़र इंटरफ़ेस को बहुत इंटरैक्टिव और मज़ेदार बनाता हैI इसमें 2.2GHz+1.8GHz Qualcomm SM7150 octa-core processor हैI Adreno 618 ग्राफ़िक और विजुअल को और भी रिच लुक देता हैI
स्टाइल और आसानी के लिए फ़ोन में fingerprint sensor डिस्प्ले के अन्दर दिया हुआ हैI इसकी super AMOLED स्क्रीन 6.7 इंच की है और उसका रेजॉल्युशन 2400 x 1800 pixels है, जिसकी वजह से इसकी pixel density 393 ppi हैI इसकी 3700 mAh की बैटरी पूरे दिन काम करने के काफ़ी हैI इसका 25W का फ़ास्ट चार्जर इसके शानदार अनुभव को पूरा करता हैI

पक्ष

  • इसका कैमरा सपने की तरह है
  • इसकी UI परफॉरमेंस हवा की तरह हल्की है
  • इसकी बैटरी परफॉरमेंस बहुत इम्प्रेसिव है
  • 48MP का रेजॉल्यूशन बारीकियां बहुत साफ़ तरह से दिखाता है
  • टच स्क्रीन परफॉरमेंस बिल्कुल सही है

विपक्ष

  • यह फ़ोन थोड़ा भारी है
  • इस फ़ोन में 3.5mm jack नहीं है
  • यह नॉर्मल S-series की तरह पतला नहीं है
  • Element
  • Element

8. Samsung Galaxy A71

Samsung Galaxy A71

Specifications

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128GB (expandable by up to 512GB)
  • Operating System: Android 10.0
  • Processor: 2.2GHz+1.8GHz Qualcomm SM7150 octa-core processor
  • Battery: 4500mAh
  • Camera: 64MP (wide), 12MP (Ultra-wide), 5MP (macro) and 5MP (Depth Sensor)+32MP Front
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: In-display Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Pixel Density: 393 ppi
  • Screen: 6.7-inch super AMOLED display

आपको Galaxy A-Series ज़रूर देखनी चाहिए, क्यूंकि इसकी नयी तकनीक ब्रांड की फ्लैगशिप सीरीज़ के मुकाबले बहुत सस्ते में मिलती हैI Samsung ब्रांड किसी हल्की चीज़ में इन्वेस्ट भी नहीं करताI

बेहतरीन विजुअल, , ढेरों फ़ीचर्स वाला हाई-रेजॉल्यूशन कैमरा और शानदार परफॉरमेंस वाला Galaxy A71 इस बात को साबित भी करता हैI Galaxy A71 मिड-रेंज सेगमेंट में ऑल-राउंडर है और इस सेगमेंट के बेस्ट फ़ोन्स में से एक हैI

फ़ोन को डब्बे से बाहर निकालते वक़्त सबसे पहले उसके लुक्स पर नज़र जाती हैI  यह तीन मनभावन रंगों में आता है- Prism Crush Black, Prism Crush Blue और Prism Crush SilverI 

अब चुनौती यह फंसती है कि इनमें से कौन-सा चुना जाये, क्यूंकि तीनों ही एक से बढ़ कर एक हैंI इस सीरीज़ के हिसाब से इसकी बिल्ड क्वालिटी सबको मात देती है और यह फ़ोन ज़ोरदार और प्रीमियम दिखता हैI

इसका Super AMOLED Plus डिस्प्ले इसकी सुन्दरता को चार चाँद लगा देता हैI इसकी 393ppi की pixel density, 2400 x 1080 का स्क्रीन रेजॉल्यूशन आपको भरपूर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता हैI 

16M के चटकीले रंग गेम खेलते वक़्त या बिंज वॉच करते वक़्त एक शानदार एक्सपीरियंस देते हैंI इससे फ़ोन पर पढ़ना भी बहुत आसान हो जाता हैI इसकी बड़ी 6.7 इंच की स्क्रीन बहुत अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देती हैI

इस Android 10.0 OS पर चलने वाले फ़ोन में 2.3GHz+1.7GHz Qualcomm। SM7150 octa-core processor हैI Adreno 618 GPU के सहारे, यह हर तरफ से दमदार परफ़ॉर्मर के रूप में उभरता हैI

इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी हैI microSD card की मदद से इसकी मेमोरी 512GB तक बढ़ाई जा सकती हैI इस फ़ोन में 4500 mAh की दमदार बैटरी है, जो एक दिन से ज़्यादा चलती हैI इसमें 25W तक का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी हैI

यह फ़ोन चार शानदार कैमरा के सेट-अप के साथ आता हैI 64MP का wide कैमरा फ़ोन का primary कैमरा हैI 12MP का ultra-wide कैमरा 123-degree का कवरेज देता हैI 5MP के Macro कैमरा से आप छोटी-छोटी चीज़ों की बड़ी तस्वीर पूरी बारीकी से ले सकते हैं, जैसे कोई छोटा सामान, पेड़-पौधे-पशु-पक्षीI 

इसका 5MP का depth sensor कैमरा DSLR की तरह सटीक bokeh बनाने में मदद करता हैI यह 4K रेजॉल्यूशन तक के वीडियो शूट कर सकता हैI 1080p के फुल HD रेजॉल्यूशन में electronic image stabilizer की मदद से स्मूथ शॉट आते हैंI

पक्ष

  • इस रेंज में इसका प्रोसेसर बहुत अच्छा है
  • कैमरा परफॉरमेंस और फ़ीचर इसमें चार चाँद लगाते हैं
  • बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है और 1 से 1.5 दिन तक चल सकती है
  • इसके ऑडियो जैक से बहुत अच्छा साउंड एक्सपीरियंस मिलता है
  • इसके साथ में जो earphones हैं, वो भी बहुत शानदार हैं

विपक्ष

  • इसकी बॉडी प्लास्टिक की है
  • इसके on-screen fingerprint scanner की आदत लगने में टाइम लग सकता है और थोड़े से lag भी हो सकते हैं
  • speakers अच्छे हैं, लेकिन वे और बेहतर हो सकते थे

9. Samsung Galaxy A51

Samsung Galaxy A51

Specifications

  • RAM: 8GB and 6GB
  • Storage: 128GB (expandable by up to 512GB)
  • Operating System: Android 10.0
  • Processor: 10nm Exynos 9611 chipset with Octa-core (4x2.3 GHz Cortex-A73 & 4x1.7 GHz Cortex-A53)
  • Battery: 4000mAh
  • Camera: 48MP (wide), 12MP (Ultra-wide), 5MP (macro) and 5MP (Depth Sensor)32MP Front
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Under-display Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Pixel Density: 405 ppi
  • Screen: 6.5-inch super AMOLED display

अगर आपको बताया जाय कि samsung में एक बजट फ़ोन है, जिसमें सारे प्रीमियम फ़ीचर्स हैं और samsung की सर्विस और सपोर्ट भी, तो क्या आप मानेंगे? Samsung Galaxy A51 हर तरह से एक सपना हैI

चार कैमरे का सेट-अप, एक दिन से ज़्यादा चलने वाली बैटरी, samsung का UI और प्रसिद्ध Infinity-O display – एक बजट फ़ोन में इससे ज़्यादा और क्या माँगा जा सकता है? Samsung Galaxy A51 कई सीमाओं को तोड़ता हैI

उदाहरण के तौर पर उसके कैमरे की बात करते हैं। इसका 48MP rear कैमरा हर डिटेल को इस कदर कैप्चर करता है कि आप इसके दीवाने हो जायेंगेI 

12MP का ultra-wide read कैमरा ऐसी जगहों पर फोटो लेने में मदद करता है, जहाँ फोटो लेना एक चुनौती हो, अलग से 5MP का macro कैमरा ज़िन्दगी की बारीकियों को देखने में मदद करता है और 5MP का depth sensor कैमरा आपके सब्जेक्ट को सबसे अलग दिखाता हैI 

इस फ़ोन का कैमरा बहुत ख़तरनाक रूप से ख़ूबसूरत हैI इसमें 32MP का front कैमरा हैI इसका मेन कैमरा 4K रेजॉल्यूशन पर वीडियो शूट करता हैI 1080P (full HD) पर अवेलेबल electronic image stabilizer, बिना किसी gimbal या accessory के वीडियो को stabalize करने में मदद करता हैI

इस फ़ोन को Android 10.0 पावर देता है और Samsung का One UI 2.1 User Interface इसकी मदद करता हैI इन दोनों का कॉम्बिनेशन फ़ोन में आसानी और सहजता से काम करने की जगह देता हैI 10nm Exynos 9611 chipset सहित Octa-core (4x2.3 GHz Cortex-A73 & 4x1.7 GHz Cortex-A53) और Mali-G72 MP3 GPU इस फ़ोन को बेमिसाल परफॉरमेंस देने के लिए पावर देता हैI इसके दो वेरियंट हैं- 6GB और 8GB RAMI दोनों में 128GB की इंटरनल मेमोरी हैI microSD card slot के ज़रिये मेमोरी को 512GB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी हैI

इसकी 4000mAh की बैटरी 15W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ बेहतरीन काम करती हैI इसका under-display optical fingerprint sensor जल्दी से फ़ोन unlock कर देता है और यह एक अच्छा सेफ्टी मेजर भी हैI इस फ़ोन में 6.5- इंच की स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2400 x 1800 pixels हैI 405 ppi की pixel density और 16M के चटकीले रंग, आपके सिनेमा और गेमिंग को एक विजुअल स्पेक्टेकल बनाते हैंI यह फ़ोन इस सेगमेंट में मौजूद दूसरे फ़ोन्स को आसानी से मात दे देता हैI

पक्ष

  • इसमें Android 10 है, जो बहुत बड़ी बात है
  • शानदार  Dolby Atmos
  • Samsung का GUI top-notch है
  • इसका fingerprint reader बिल्कुल सटीक है
  • इसका कैमरा सबसे अलग है

विपक्ष

  • बैटरी को चार्ज होने में एक घंटे से ज़्यादा समय लगता है
  • गेमिंग में कुछ कमियाँ हैं

10. Samsung Galaxy S10e

Samsung Galaxy S10e

Specifications

  • RAM: 6GB
  • Storage: 256GB (expandable by up to 512GB)
  • Operating System: Android 9.0 (upgradable to10.0)
  • Processor: Exynos 9 9820
  • Battery: 3100mAh
  • Camera: 12MP (wide), 16MP (Ultra-wide),10MP Front Camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Side-mounted Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2280 x 1080 pixels
  • Pixel Density: 438 ppi
  • Screen: 5.8-inch super AMOLED display

Samsung Galaxy S10e, Samsung Galaxy S10 के वेरियंट में से एक हैI एक लाइन में कहें तो हम यह मान सकते हैं कि यह फ़ोन फ्लैगशिप सीरीज़ मॉडल का बेहतरीन और परफेक्ट फ़ोन होगा, जिसमें हर नया परिवर्तन, टेक्नोलॉजी और स्टाइल मिला होगाI सच कहें तो यह सब सही हैI

Samsung Galaxy S10e एक सपनों जैसा डिज़ाइन है, जो उस समय की याद दिलाता है जब परफेक्ट फ़ोन बड़े ना होकर भी मंत्रमुग्ध अनुभव देते थेI

यह 5.8 इंच का फ़ोन बाक़ी फ़ोन्स से छोटा है और यहीं ये अपनी अलग पहचान सेट करता हैI जो लोग 6 इंच से छोटा फ़ोन ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह परफेक्ट हैI

Galaxy S10e फ़ोन पतला है और इसे bina bezels, notches और distraction के डिज़ाइन किया गया हैI इसका infinity-O display शानदार हैI इसे बड़ी सटीकता से लेज़र-कट किया गया है, ताकि आपको एकदम परफेक्ट शेप वाला फ़ोन मिलेI

इसमें Dynamic AMOLED HDR10+ certified Display हैI इस फ़ोन के front और back में एल्युमीनियम फ्रेम के साथ Corning Gorilla Glass 5 दिया हुआ हैI इसके always-on display में on-screen security features हैंI

2280 x 1080 pixels का रेजॉल्यूशन 438 पर pitch-perfect हैI इसे भले ही ज़्यादा-से-ज़्यादा चमकती बारीकियां दिखाने के लिए डिज़ाइन किया है, लेकिन इससे आँखों में तकलीफ़ भी नहीं होतीI

The Exynos 9820 8nm chipset सहित Octa-core processor (2x2.73 GHz Mongoose M4 & 2x2.31 GHz Cortex-A75 & 4x1.95 GHz Cortex-A55) इस फ़ोन को ख़तरनाक मशीन में बदल देता हैI Mali-G76 MP12 GPU इस मशीन को एक विजुअल स्पेक्टेकल देता है, जिससे गेमिंग और सिनेमा का शानदार एक्सपीरियंस मिलता हैI यह फ़ोन लम्बे व अद्‌भुत गेमिंग सेशन और आरामदायक बिंज-वॉचिंग सेशन, दोनों के लिए तैयार हैI यह फ़ोन ज़्यादा-से-ज़्यादा परफॉरमेंस देने के लिए ही बनाया गया हैI

इसका intelligent कैमरा Dual Aperture Mode के साथ आता है, जिससे दिन के किसी भी वक़्त फोटो लेना बहुत आसान हैI इसका intelligent camera ऑटोमेटिकली सारी सेटिंग ऑप्टिमाइज़ कर देता है और बेटर कम्पोजीशन बनाने में आपकी मदद करता हैI 123 डिग्री कवरेज के साथ इसका ultra-wide कैमरा इस बात का ध्यान रखता है कि परफेक्ट शॉट लेने में आपको कोई दिक्कत ना आयेI
इस फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 3100 mAh की बैटरी हैI 15W की wireless चार्जिंग भी दी हुई हैI 9w की reverse wireless charging फ़ोन के ज़रिये दूसरे wireless devices को चार्ज करने में मदद करती हैI

पक्ष

  • परफेक्ट साइज़ का रेयर फ़ोन, जो एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है
  • design और बनावट वर्षों तक ख़राब नहीं होगी
  • rear camera top-notch कैमरा है, कुछ ऐसा जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए भी डिजिटल कैमरे का काम कर सकता है
  • side में दिया हुआ fingerprint reader कमाल का है
  • Sound, ख़ासकर Dolby Atmos के साथ बहुत अच्छा है

विपक्ष

  • बैटरी लम्बी नहीं चलती, बेहतर हो सकती थी
  • कुछ heating issues आ जाते हैं

सामान्य प्रश्न

1. 2020 का बेस्ट samsung फ़ोन कौन-सा है?


Samsung S20 Ultra सुपर फ्लैगशिप मॉडल का टॉप वेरियंट किसी वजह से हैI यह सिर्फ़ 2020 का बेस्ट samsung फ़ोन ही नहीं है, बल्कि पूरे सेगमेंट में ही शायद इसका कोई कॉम्पीटीटर ना होI यह एक प्रीमियम फ़ोन है, जिसे परफेक्शन के लिए ही बनाया गया हैI चार में से दो rear कैमरा 48MP और 108MP रेजॉल्यूशन के हैंI यह शानदार गेमिंग के लिए परफेेक्ट हैI प्रोडक्टिविटी इस फ़ोन का आकर्षण हैI ओवरऑल, शायद ही इतना अच्छा कोई फ़ोन आज तक बना हैI 2020 का बेस्ट फ़ोन कौन-सा है? तो जवाब है Samsung S20 Ultra. अगर आपको थोड़े रुपये बचाने हैं तो इससे थोड़ा छोटा वेरियंट Samsung S20 Plus भी इसके जैसा ही हैI

2. क्या 2020 में Samsung S9 plus ख़रीदने लायक है?


आप Samsung S9 Plus को पुराना मॉडल कह सकते हैं, शायद दो जनरेशन पुराना, लेकिन यह आज भी कमाल का हैI क्यों? क्यूंकि samsung के फ्लैगशिप मॉडल्स लम्बे चलते हैंI नये मॉडल्स भले ही बेहतर हैं, लेकिन samsung S9 अभी भी पुराने कॉन्फ़िगरेशन का नहीं हुआ है, क्यूंकि यह शुरू से ही अपने समय से आगे रहा हैI यह फ़ोन उन लोगों के लिए है, जिन्हें पतले मॉडल्स पसंद हैंI बाज़ार में नये मॉडल्स आने की वजह से इसकी कीमत गिर गयी हैI


3. किस Samsung फ़ोन में बेस्ट कैमरा है?


Samsung S20 Ultra ने मोबाइल फ़ोन्स में फोटोग्राफी की नयी दुनिया बना दी हैI depth sensor को मिलाकर इसमें कुल 5 कैमरे हैंI front कैमरा 40MP का हैI rear camera में 108MP का Main Wide-angle कैमरा, 48MP का telephoto कैमरा और 12MP का Ultra-Wide कैमरा दिए हुए हैंI इसके अलावा, इसमें कुछ नये फ़ीचर्स हैं, जैसे 8K video और 8K video snapI लगभग सारे कैमरों के मेन कैमरा से भी ज़्यादा रेजॉल्यूशन इस फ़ोन के कैमरे में हैं, जहां लगभग सारे कैमरा दिन की रौशनी में अच्छी तस्वीरें लेते हैं। यह कैमरा लगभग हर रौशनी में अच्छी तस्वीर ले सकता हैI


4. किस Samsung फ़ोन की बैटरी लाइफ सबसे लम्बी है?


Samsung की super flagship S20 Ultra बैटरी लाइफ सेगमेंट में भी सबसे आगे हैI 5000mAh और super quick charge के साथ इसकी बैटरी मॉडरेट-से-हाई यूसेज के बावजूद एक दिन से ज़्यादा चल जाती हैI इसका smart battery saver AI की मदद से यूसेज पैटर्न्स को समझने में मदद करता हैI यह बैकग्राउंड में चलता रहता है, जिससे इसकी बैटरी लाइफ बढ़ती है, ताकि आप आराम से लगातार अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकेंI Galaxy S20 Plus में भी 4500mAh की बैटरी है और इसमें चार्जिंग के भी लगभग सेम फ़ीचर्स हैंI इन दोनों फ़ोन का फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग वाला फ़ीचर इन्हें सबसे अलग करता हैI


5. किस Samsung फ़ोन में बेस्ट नाईट मोड कैमरा है?


Samsung Galaxy S10 Plus अपने शानदार नाईट मोड कैमरा की वजह से जाना जाता हैI यह फ्लैगशिप मॉडल है, इसलिए इसमें कोई ना कोई तकनीक आती रहती है और बेहतर बनता रहता हैI Intelligent AI नाईट मोड को पावर देता है, जिससे कैमरे के लिए सही settings ढूँढने में मदद होती हैI इस फ़ोन का कैमरा सटीक डिटेल्स और कलर देता हैI वह तस्वीर को ब्लर नहीं होने देता और noise कम करने में भी मदद करता हैI कुछ फोटोग्राफर्स ने Samsung के नाईट मोड से जो फोटो सीरीज बनायीं हैं, आप वो देख कर दंग रह जायेंगेI

Samsung के बेस्ट फ़ोन

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>