• Home
  • Blog
  • 15,000 से कम में Vivo के बेस्ट फ़ोन

15,000 से कम में Vivo के बेस्ट फ़ोन

0 comments

Read: English

Edited By Piyush kashyap, Reviewed By Gulshan

आज जब सब कुछ लगभग-लगभग डिजिटल होता जा रहा है, ऐसे में हमारे पास एक चीज का होना बेहद जरूरी है और वह चीज स्मार्टफोन हो सकती है।

यदि आप कामकाजी हैं तो बिना स्मार्टफोन के शायद ही आपका काम चलता हो। स्मार्टफोन हमारी कई चीजों को आसान बनाने मदद करता है। इसलिए आप हर घंटे अपनी जेब टटोलते रहते हैं कि आपके पास फोन है या नहीं। स्मार्टफोन इन दिनों सबसे मूल्यवान संपत्ति है।

इसकी वजह से जीवन में कई अन्य चीजें बदल रही हैं और आसान भी हो रही हैं। स्मार्टफोन कैमरे से लेकर टीवी सहित अन्य चीजों की पूर्ति करने में सहायक हो रहा है।

आज के दौर में मल्टीपल फीचर के साथ कई स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं। अधिकांश स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां महंगे फोन में लेटेस्ट फीचर की सुविधाएं दे रही हैं, लेकिन बजट फोन में बेहद उपयोगी फीचर की कटौती कर देती हैं।

इन सबके बीच Vivo एक ऐसा नामचीन ब्रांड है, जो बजट के अनुकूल और प्रीमयम स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर के साथ ग्राहकों के लिए बाजार में उपलब्ध कराए हैं। आपके लिए नीचे specification और फीचर के साथ कई फोन लिस्टेड हैं। 

Vivo एक चायनीज स्मार्टफोन निर्माता है। यहां के बने फोन की भारत में काफी लोकप्रियता है। कम बजट में बेहतर फीचर देने वाली कंपनियों में Vivo शुमार है।

Vivo's best phones under Rs 15,000

Vivo V17 Pro को भारत में सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। यह एक pop-up selfie camera फोन था। इस फोन ने बाजार में आते ही धमाल मचा दिया था। बाद में अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने हूबहू कॉपी कर फोन में बाजार में उतारे।

Vivo V17 Pro trending pop-up cameras सहित अन्य उम्दा फीचर्स वाले इस फोन को ग्राहकों ने खूब पसंद किया। Vivo V17 Pro स्मार्टफोन Qualcomm Stock Dragon 675 Octa-core processor दिया गया था, जो गेमिंग के लिहाज से काफी अच्छा था। 

Vivo V17 Pro  की लॉचिंग के बाद Oppo, Realme, Xiaomi और  Samsung भी बाजार में कुछ इसी तरह के फोन लेकर आए। लेकिन, Vivo ने चुनिंदा निर्माताओं से कुछ अलग हट के ग्राहकों के बीच जगह बनाई।  

Vivo ने बजट के लिहाज से बेहतर फीचर और देखने में काफी आकर्षक फोन उपभोक्ताओं को मुहैया कराए। अगर आप 5,000-15,000 रुपये तक के बजट का फोन लेना चाह रहे हैं तो आपके लिए Vivo के पास कई चुनिंदा स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। 15,000 रुपये से कम कीमत वाले ये स्मार्टफोन इस प्राइस रेंज में बेहतरीन हैं। तो आइये आसान भाषा में समझते हैं कि ग्राहकों के लिए Vivo ने कम रेंज क्या खास दिया है।

  • Great camera (quad camera स्मार्टफोन का बाजार चर्चा का विषय है)
  • Performance ( gaming के लिहाज से high-definition games यहां पर उपलब्ध हैं, जो जांच में खरे पाए गए)
  • बैटरी पावर (यहां आपको बैटरी बैकअप वाले फोन मिलेंगे, क्योंकि अधिकांश लोग 3000 Ah से अधिक बैटरी वाले फोन पसंद करते हैं)
  • Connectivity (Vivo अब 5G Connectivty वाले स्मार्टफोन बाजार में उतारने के रास्ते में है)
  • Juice (RAM for multitasking एक साथ कई App के साथ काम कर सकते हैं)

ये कुछ ऐसे बिंदु हैं जो यूजर्स को सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन चुनने में मदद करते हैं।  अगर आप भी 15,000 रुपये के बजट तक का फोन लेना चाहते हैं तो लेटेस्ट फीचर के साथ कई फोन Vivo आपको दे रहा है। इस किफायती रेंज में मिलने वाले फोन के मॉडल के बारे में नीचे पढ़ें।

Related Articles: Best Xyz, Best Xyz

15,000 से कम में Vivo के बेस्ट फ़ोन

यद्यपि मेरा पसंदीदा Vivo U20 है, आपको अपनी खरीद का निर्णय करने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1.  Vivo U20

Vivo U20

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB/6 GB/8 GB
  • Storage: 64 GB/128 GB(Expandable up to 256 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 9,2
  • SOC: Snapdragon 675 AIE
  • Processor: Octa-core
  • Battery: 5000 mAh
  • Rear Camera: 16 MP(Sony IMX499 sensor) and 8 MP wide, 2MP macro
  • Front Camera: 16 MP AI
  • Screen Size: 6.53-inch
  • Audio Jack: 3.5 mm

Vivo अपने बजट फोन के लिए जाना जाता है।  Vivo U20 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल Snapdragon 675 AIE प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक साइड में तीन Rear camera हैं।

Sony IMX499 सेंसर के साथ 16 Megapixels का Primary camera sensor, साथ में 8 Megapixels का Super wide-angle sensor और 2 Megapixels का Macro camera sensor दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Full hd display16 Megapixels का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें super Night mode मौजूद है, जो रात के समय या कम रौशनी में बेहतरीन तस्वीरें निकालने के लिए उपयुक्त है।

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो Vivo U20 स्मार्टफोन में कई घंटों का अच्छा बैटरी बैकअप मिल जाएगा। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो आपके फोन को दिन भर चला सकती है।

फोन में दी गई 5,000 एमएएच बैटरी को चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसमें 18 वॉट का fast charger है, जो फोन को तेजी से चार्ज कर देता है। Vivo U20 की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। इसलिए आपको बैटरी के मुद्दे पर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

खास बात यह है कि Vivo U20 में 6.53 इंच की बड़ी आकर्षक डिस्प्ले दी गई है, जो वीडियो या मूवी देखने के लिए बिल्कुल सही है। Vivo U20 में Ultra game mode भी है, जो डिस्प्ले बंद होने पर भी गेम को दोबारा वहीं से चालू कर देता है। इसमें मौजूद Octa-core snapdragon processor गेमिंग के लिए बेहतर है। यह UFS2.1 स्टोरेज के साथ फास्ट डेटा ट्रांसफर को भी सक्षम बनाता है। Vivo U20 में गेम और मल्टीटास्किंग के दौरान भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी।

Vivo ने निश्चित रूप से इस प्राइस रेंज में एक जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला फोन बनाया है। तो, अगर आप 3D design के साथ कुछ स्टाइलिश फोन के बारे में सोच रहे हैं, तो आप Vivo U20 चुन सकते हैं। 15,000 की रेंज में Vivo U20 सबसे आकर्षक फोन में से एक है। हालांकि, कुछ ऐसे ही फीचर के Samsung M21 को बाजार में कंपनी ने पेश किया है, लेकिन Vivo U20 पर ये सभी लेटेस्ट उम्दा फीचर आपको मिल जाएंगे।

पक्ष

  • कैमरा फीचर्स में Super Macro mode मौजूद है, जो pictures में छोटी-छोटी पिक्सेल details को निखार कर लाता है।
  • फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है, जिसमें ultra wide angle pictures को बेहतरीन panoramic effect के साथ Capture किया जा सकता है।
  • फोन में Ultra Game Mode है, जो गेमिंग के लिए जबरदस्त है।
  • फोन Full display और U-notch के साथ दिया गया है।
  • 4GB RAM होने से Multitasking App चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

विपक्ष

  • लो-लाइट कैमरा
  • रेगुलर USB पोर्ट

2. Vivo Y30

Vivo Y30

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Storage: 128 GB (Expandable up to 256 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 10.0
  • SOC: MediaTek Helio P35
  • Processor: Octa-core
  • Battery: 5000 mAh
  • Rear Camera: 13 MP AI rear and 8 MP wide, 2MP sensor plus 2MP macro
  • Front Camera: 8 MP
  • Screen Size: 6.47 inches
  • Audio Jack: 3.5 mm

Vivo Y30 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मिड रेंज में एक बेहतरीन फोन है।

इसमें आपको सभी लेटेस्ट फीचर मिल जाएंगे, जो इस रेंज के अन्य स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा हैं। Vivo Y30, Samsung M31, Vivo Y19 and Redmi Note 8 जैसे कुछ फोन को टक्कर दे रहा है। 

खास बात यह है कि Vivo Y30 में 128 GB Internal Memory है, जो इस रेंज के स्मार्टफोन में आपको नहीं मिलेगी। हालांकि कंपनी ने इस फोन को दो versions यानी 64 GB और 128 GB में पेश किया है। वैसे 128 GB Memory वाले फोन के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Vivo Y30 को 4GB RAM और 128GB Storage के साथ बाजार में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो Vivo Y30 में एक Dot Front Camera दिया गया है, जो iView display का समर्थन करता है।

इस फोन में 6.47-Inch HD+ एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है, जिसका 1560 x 720 Pixels Resolution है।

कंपनी ने इस फोन को उम्दा बनाने के लिए Octa-Core MediaTek Helio P35 Processor का इस्तेमाल किया है। ये प्रोसेसर गेम बूस्टिंग टेक्नोलॉजी के लिए जबरदस्त है। फोन में Android 10 पर बेस्ड Funtouch OS 10 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए चार Rear Camera 13MP+8MP+2MP+2MP दिए गए हैं। 


इसमें 13 Megapixel के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 Megapixel और दो, 2 Megapixel के Camera दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 Megapixel का Camera लगा है। इससे पिक्चर की क्वालिटी काफी स्पष्ट आएगी।


Vivo Y30 की कीमत 15,000 से कम रखी गई है। फोन में जबरदस्त 5000 Mah की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी गेम खेलने के शौकीन लोगों के लिहाज से जबरदस्त है। इसका पावर 9 घंटे का Gaming Juice भी प्रदान करती है। फोन में Vivo Process Guardian है, जो एक अद्भुत तकनीक है। फोन में मौजूद AI वीडियो स्टैबलिस करने में मदद करता है।

 

कंपनी का दावा है कि इस किफायती कीमत पर इस तकनीक से लैस Vivo Y30 एक जबरदस्त फोन है। अल्ट्रा गेम मोड, वाइड-एंगल पिक्चर मोड और सुपर मैक्रो कैप्चरिंग Vivo Y30 को AI सपोर्ट करता है। 


यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक शानदार फोन है। इसलिए, यदि आप 15,000 से नीचे के लेटेस्ट जबरदस्त स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो Vivo Y30 एक ऐसा फोन है, जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने वाला है। जब कम दाम में इतने बेहतरीन फीचर के साथ कंपनी प्रोडक्ट को ग्राहकों के लिए बाजार में लेकर आई है तो आप इसे बिना हिचकिचाहट के चुन सकते हैं।

पक्ष

  • फोन में पर्याप्त Internal storage है।
  • फोन में Ultra Game mode दिया गया है।
  • फोन में Optimized AI टेक्नोलॉजी मौजूद है, जो वीडियो या पिक्चर को स्टैबलिस करता है।
  • फोन में दिया गया Super Macro mode आपकी Pictures की डिटेल्स को उभार कर लाता है।
  • फोन में iView display है।
  • फोन को Android 10 OS के साथ Vivo ने पेश किया है।

विपक्ष

  • मुख्य कैमरा 13MP है, हालांकि इसमें 2MP का अतिरिक्त कैमरा दिया गया है।
  • SELFIE CAMERA सिर्फ 8MP का है, जबकि इसी कीमत में अन्य फोन में कम से कम 16 MP का कैमरा मिल रहा है।

3. VIVO Y11

VIVO Y11

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 3GB
  • Storage: 32 GB
  • Operating System: Funtouch OS 9
  • Processor: Snapdragon 439 (12 nm)
  • Battery: 5000 mAh
  • Rear Camera: 13 MP rear camera with 2MP depth sensor
  • Front Camera: 8MP front camera with AI beautify
  • Screen Size: 6.35 inches IPS LCD display
  • Audio Jack: 3.55 mm

Vivo Y11 एक बजट स्मार्टफोन है, जो बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह सभी प्रीमियम फीचर्स की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

यह एक मिड-रेंज यानी 10,000 से कम कीमत में आपको मिल जाएगा। खास बात ये है कि फोन को चलाने के लिए 5000 MAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है। यही वजह है कि Vivo Y11 इस बजट के तमाम फोन को टक्कर दे रहा है। 


Vivo Y11 इसमें उपयोग किए गए कैमरे शानदार क्वालिटी की इमेज क्लिक करने में सक्षम हैं। फोन में dual rear cameras हैं और 13 MP मेगापिक्सल के साथ 2 MP depth कैमरा सेटअप है।

सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP sharp camera है, जो AI Beauty टेक्नोलॉजी सपोर्टिव है। 

यह स्मार्टफोन SDM439 Snapdragon 439 (12 nm) के उम्दा प्रोसेसर से लैस है। फोन में 3GB RAM मल्टीटास्किंग ऐप को सपोर्ट करता है। बजट के लिहाज से फोन 32GB ROM के साथ लाया गया है।

यह उन लोगों के लिए एक अच्छा बजट फोन है, जो गेमिंग डिवाइस चाहते हैं, क्योंकि फोन में Adreno 505 मौजूद है। फोन में Rear-Mounted Fingerprint Sensor दिया गया है। इस रेंज के ज्यादातर फोन में लगभग एक जैसे Specifications होते हैं, यही वजह है कि यूजर्स काफी कन्फ्यूज होते हैं कि वो बेहतर क्या चुनें। वहीं Vivo Y11 एक ऐसा फोन है, जो किसी भी स्मार्टफोन के चयन के लिए तीन प्रमुख बिंदुओं पर आपको संतुष्ट करता है।


फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh बैटरी दी गई है, जो आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। दूसरी सबसे अच्छी बात है कि फोन का फ्रंट कैमरा आपकी सेल्फी को अधिक स्पष्ट और सुंदर बनाता है।

 

तीसरी बात जो फोन में आपको आकर्षित करने वाली है, वो है इसका जबरदस्त Snapdragon Processor, जो मल्टीटास्किंग या गेमिंग के मामले में इस रेंज के अन्य फोन से जुदा है। डिवाइस में काफी मजबूत कॉन्फिग्रेशन दिया गया है, जो कि बिना किसी समस्या के ऐप और गेम चलाने में सक्षम है। कम रेंज में Vivo Y11 बहुत कुछ दे रहा है। बैटरी और स्टोरेज पर्याप्त हैं और उपयोगकर्ता की जरूरतों को पूरा करते हैं।


कुल मिलाकर, Vivo Y11 एक कंपलीट पैकेज है, जिसकी आपको बजट स्मार्टफोन में आवश्यकता है। इसकी कीमत को 10,000 के ठीक नीचे रखा गया है। तो, अगर आप Vivo Y11 चुनने जा रहे हैं तो आपकी जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है। यह आपके लिए बजट फोन है।

पक्ष

  • फोन Dual Rear Camera के साथ 13 MP प्राइमरी और 2 MP Depth Sensor Camera वाला है।
  • फोन में 8 MP Front Camera AI beautify टेक्नोलॉजी के साथ है।
  • फोन 12 nm के उम्दा प्रोसेसर से लैस है।
  • फोन बड़ी बैटरी 10W चार्जर के साथ उपलब्ध है।
  • लेटेस्ट OS(Funtouch 9.) के साथ Android 9 वर्जन है।
  • अच्छी RAM दी गई है, जो Multitasking के लिए जबरदस्त है।

विपक्ष

  • फोन के पीछे का प्लास्टिक कवर उतना बेहतर नहीं है।
  • फोन में सिर्फ दो Rear Camera दिए गए हैं, जबकि इस रेंज के दूसरे फोन में आपको तीन कैमरे मिलेंगे।

4. VIVO Y55S

VIVO Y55S

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 3GB
  • Storage: 16 GB (Expandable up to 256 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 3.0 Android Marshmallow 6
  • SOC: Qualcomm
  • Processor: Snapdragon 425
  • Battery: 2730 mAh
  • Rear Camera: 13 MP rear camera
  • Front Camera: 5MP front camera
  • Screen Size: 5.2 inch
  • Audio Jack: 3.5 mm

यदि आप Android फोन की अनोखी डिवाइस चाहते हैं, तो आपके लिए Vivo Y55L का अपग्रेडेड वर्जन Vivo Y55s बाजार में आ गया है।

 

कई मायनों में इसकी डिजाइन बेहतरीन है और यह क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा। यह देखने में पुराने फोन की याद दिलाता है, लेकिन इसके फीचर बेहद उम्दा किस्म के हैं।

 

इस डिवाइस में आपको वह सब कुछ मिलेगा, जो आप एक कंप्लीट स्मार्टफोन में देखते हैं।  Vivo ने स्मार्टफोन Vivo Y55s में 13MP का रियर और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

सेल्फी स्मार्ट लाइट sensor के माध्यम से संचालित होती है, जो अंधेरे में सेल्फी क्लिक करने पर स्क्रीन को जीवंत बनाती है। इसमें 2.5D कर्व्ड एज स्क्रीन भी लगी है। इसमें Qualcomm Snapdragon 425 SoC processor है, जो मल्टी-टास्किंग के लिए जबरदस्त है। इससे यूजर्स एक ही वक्त में दो-दो ऐप इस्तेमाल करते हुए मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। फोन में 3GB रैम और 16GB स्टोरेज उपलब्ध है।

फोन का हार्डवेयर तो जबरदस्त है, लेकिन PUBG जैसे भारी गेम के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके अलावा फोन में कोई कमी नहीं है । स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है और 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोन देखने में लगभग UI iPhone की तरह दिखता है।


Vivo Y55S स्मार्टफोन में 2,730 mAh की बैटरी है, जिसको पर्याप्त तो नहीं कह सकते, लेकिन दिन भर फोन को चलाने के लिए उपयुक्त है। शायद यही वजह है कि स्मार्टफोन प्रेमियों के बीच Vivo Y55S काफी लोकप्रिय है। यह फनटच 3.0 के साथ आता है। फोन में एक डेडिकेटेड तीन-कार्ड स्लॉट दिए गए हैं , जिसमें दोहरी सिम और मेमोरी कार्ड स्लॉट हैं ।


नए स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन वाला 5.2 इंच का HD स्क्रीन है। 2.5D ग्लास आपकी स्क्रीन पर किसी तरह की स्क्रैच से पूरी सुरक्षा प्रदान करता है। सबसे अच्छी बात है कि फोन में डेडिकेटेड eye protection mode है, जो आंखो में तनाव नहीं डालता। Vivo Y55S डिजाइन में पुराना लग सकता है, लेकिन इसमें आपके लिए बहुत कुछ है। यदि आप अपने बजट के भीतर एक ठीक-ठाक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Vivo Y55S आपके लिए बेहतर है।

पक्ष

  • फोन में अच्छा बैटरी बैकअप है।
  • फोन की डिजाइन काफी आकर्षक और मजबूत है।
  • यह ड्यूल सिम के साथ डेडिकेटेड एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है।
  • The device has a Qualcomm Snapdragon 425 processor. 
  • The phone has a great UI with Funtouch OS 3.0 and Android 6.0.

Opposition

  • Fingerprint sensor was not provided in the phone.
  • The phone is of old style design.
  • The camera of the phone is good, but cannot compete with the latest version.
  • Reinforced and Gorilla Glass not provided.

5.  Vivo Y19

Vivo Y19

के ख़ास फीचर 

  • RAM : 4GB
  • Storage: 128 GB (Expandable up to 256 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 9.2
  • SOC:  MediaTek Helio P65
  • Processor: MT 6768
  • Battery:  5000 mAh
  • Rear Camera:  16 MP rear camera, 8 MP Wide-angle, 2 MP Depth sensor
  • Front Camera: 16 MP front camera
  • Screen Size:  6.53 inch
  • Audio Jack:  3.5 mm

Vivo Y19 is a great phone, which has been priced below Rs 15,000. It is like the Galaxy M21, Vivo Y30 and even Oppo A5.

 

The smartphone has 4 GB RAM and 128 GB storage. Its tremendous storage attracts a lot of customers.

 

Apart from the Y30, other smartphone manufacturers in this range do not offer this much storage in phones. 


Vivo Y19 has three rear cameras of 16 + 2 + 8 MP. One of the triple cameras is its main camera of 16-megapixels.

 

The other two cameras come with an 8-megapixels ultra-wide sensor and a 2-megapixels macro lens. It has a 16-megapixels front camera for selfie and video calling.

सेल्फी कैमरा की क्रांति 16 एमपी कैमरों के साथ शुरू हुई, जिसे पहले Redmi Y2 के माध्यम से Xioami ने पेश किया। अब सेल्फी के लिए 32 Megapixels के कैमरे आने लगे हैं, लेकिन अपेक्षाकृत शार्प क्लियररिटी और बेहतरीन पिक्चर नहीं मिल पा रही है। लेकिन, Vivo Y19 का 16-Megapixels का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए जबरदस्त है।


फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जो सैमसंग M21 जैसे प्रतिस्पर्धी फोन में मौजूद नहीं है।, इसके कारण यूजर्स को बैटरी की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। जबरदस्त गेमिंग अनुभव के लिए फोन में एक अल्ट्रा-गेम मोड भी है।
 गेमिंग मजेदार लगेगा और आप आसानी से फोन पर हाई-एंड ग्राफिक्स गेम भी खेल सकते हैं।


ivo Y19 के बैक-कवर फिनिश पर एक रिपल इफेक्ट है, जो अधिकांश फोन की तुलना में पूरे डिवाइस को अधिक आकर्षक बनाता है। हालांकि बैक कवर प्लास्टिक से बना है। यह एक अलग एहसास देता है।


इसमें 6.53-inch की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। अब अगर आप तुलना करेंगे तो आपको इस रेंज के अन्य फोन में इन लेटेस्ट फीचर की कमी दिखेगी, लेकिन इन सबके बीच Vivo Y19 कंपलीट प्रोडक्ट है।

Vivo Y19 में MediaTek Helio P65 SoC दिया गया है। इस अंतर के अलावा दोनों स्मार्टफोन एक जैसी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ आते हैं। स्मार्टफोन की हाइलाइट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी फिंगरप्रिंट सेंसर आदि शामिल है।

पक्ष

  • फुल HD Halo Display के साथ पिक्चर या वीडियो देखने के लिए अमेजिंग अनुभव देगा।
    फोन में 4 GB RAM के साथ 128 GB internal memory स्टोरेज दिया गया है।
  • स्मार्टफोन को Magnetic Black और Spring White ग्रेडिएंट फीनिश में पेश किया गया है।
  • डिवाइस में 5000 mAh बैटरी के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
  • फोन में ट्रिपल AI टेक्नोलॉजी के साथ 16MP selfie कैमरा दिया गया है।
  • रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम है।

विपक्ष

  • फोन के पीछे प्लास्टिक बॉडी के कारण डिजाइन उभर कर नहीं आती है।
  • सेल्फी कैमरा 32 MP तक बढ़ाया जा सकता है।

6. Vivo Y93

Vivo Y93

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 3GB/4GB
  • Storage: 32GB/64 GB (Expandable up to 128 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 4.5
  • SOC: MediaTek Helio P22
  • Processor: octa-core Processor
  • Battery: 4030 mAh
  • Rear Camera: 13 MP rear camera, 2 MP Depth sensor 
  • Front Camera: 8 MP front camera
  • Screen Size: 6.22”-inch touchscreen display
  • Audio Jack: 3.5 mm

विवो कंपनी ने अपने Y-series का Vivo Y93 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दिसंबर 2018 में उतारा था।

 

Vivo Y93 में HD + (720 × 1580 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.22-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो Redmi 8A और Samsung M11 जैसे मॉडल के फोन को टक्कर देता है। 


Vivo Y93 स्मार्टफोन में 4,030mAh की बैटरी दी गई है, जो आपकी पूरे दिन की गतिविधियों के लिए एक अच्छा आउटपुट प्रदान करता है।


Vivo Y93 ने मीडियाटेक हीलियो पी 22 प्रोसेसर के साथ हैंडसेट को पेश किया है, जिसमें 4GB RAM दी गई है।

 

साथ ही Vivo Y93 स्मार्टफोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग को काफी कुशल बनाता है।

 फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 8.1 वेरिएंट पर चलता है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है। Y93 UI फनटच के साथ ओएस OS 4.5 है पर संचालित है। मीडियाटेक हीलियो पी 22 प्रोसेसर गेमिंग के लिहाज से जबरदस्त है।

कैमरा फीचर की बात करें तो Vivo Y93 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo Y93 13-megapixel का प्राइमरी सेंसर और 2-megapixel का डेप्थ सेंसर के साथ आता है। बता दें, कैमरा पीडीएएफ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो फोन में फ्रंट की तरफ 1.8 अपर्चर के साथ 8-megapixel का स्नैपर दिया गया है, जो फेस वेक, एआई ब्यूटिफिकेशन और AR स्टिकर जैसे फीचर्स के साथ आता है।
फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo Y93 में डुअल सिम पर 4G Volte कनेक्टिविटी भी है। तो, सहज कनेक्टिविटी के लिए एक ही समय में दो 4 जी सिम लगाए जा सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहक इसे स्टारी ब्लैक और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। तो, अगर आप एक बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो Y93 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

पक्ष

  • फोन में 6.20-inch (720x1580) HD+ halo full-view display दिया गया है।
  • फोन को चलाने के लिए मीडियाटेक हीलियो पी 22 P22 octa-core Processor दिया गया है।
  • कैमरे में 13MP + 2MP Dual rear Camera लाजवाब है।
  • 8MP Front Camera एक परफेक्ट सेल्फी के लिए बेहतर है।
  • 4030mAh बैटरी फोन पावर देने के लिए अच्छा है।
  • 3GB RAM और अनलिमिटेड गेमिंग के लिए ठीक है।

विपक्ष

  • रियर कैमरे में 8 MP वाइड-एंगल सेंसर की कमी है।
  • पुराने Android वर्जन सपोर्टिव हैं, जबकि एंड्रॉइड 10 वाले अन्य फोन प्रीलोडेड हैं।

7. Vivo Y17

Vivo Y17

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Storage: 128 GB (Expandable up to 256 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 9
  • SOC: MediaTek P35
  • Processor: octa-core Processor
  • Battery: 5000 mAh
  • Rear Camera: 13 MP rear camera, 2 MP Depth sensor with 8MP wide-angle
  • Front Camera: 20 MP front camera
  • Screen Size: 6.35 inches
  • Audio Jack: 3.5 mm

Vivo लेकर आया है Y series का एक शानदार फोन। Vivo Y17 की परफॉर्मेंस लाजवाब है ।


स्मार्टफोन का नाम सुनते ही लोगों के मन में बेहतर फीचर का ख्याल आता है तो हम आपको बता दें कि इस फोन में सब कुछ है, जिसकी जरूरत एक स्मार्टफोन में होती है। किफायती कीमत पर आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। 


Vivo Y17 फोन में तीन AI सेटअप रियर कैमरे दिए गए हैं। 13 megapixel का प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और 8 megapixel का सुपर वाइड एंगल कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।


सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस फोन की क्वालिटी और इफेक्ट्स बहुत ही अच्छे और लाजवाब हैं।

फोन की बैटरी 5000 mAh की है। फोन में 18 W ड्यूल-इंजन सुपर-फास्ट चार्जिंग सिस्टम है। इसकी बैटरी लाइफ और बैकअप बहुत अच्छा है । 18 W का चार्जर होने से बैटरी कम समय में तेजी से फुल चार्ज हो जाती है।


Vivo Y17 एंड्रॉयड पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.35 inches HD हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच भी है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर, MediaTek P35 octa-core processor और 4 GB रैम है।


Vivo Y17 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया है। इसे हम 256 जीबी जीबी तक बढ़ा सकते हैं। खास बात है कि यह गेंमिंग के लिहाज से बहुत शानदार फोन है। इसमें आपको Ultra Game Mode भी मिलेगा।


Vivo Y17 का 12nm P35 octa-core processor एक पावर-पैक प्रदर्शन का वादा करता है। Y17 ने 2.3GHz फोन को हैंग नहीं होने देता। आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। अगर आप एक कंप्लीट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Vivo Y17 ढेर सारे शानदार फीचर्स के साथ आपकी सभी जरूरतों को पूरा करता है। इसकी किफायती कीमत आपकी पॉकेट पर भी कम असर डालेगी। इसे चुनने में बिल्कुल हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।

पक्ष

  • इसका शानदार सेल्फी कैमरा 20-megapixel का है।
  • 18 वॉट की डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग 5000 mAh बैटरी को सपोर्ट करेगी।
  • फोन में तीन AI तकनीक के साथ सुपर वाइड एंगल 8MP कैमरा दिया गया है।
  • फोन को चलाने के लिए 2.3 GHz octa-core MediaTek P35 का जबरदस्त processor है।
  • फोन में 4GB RAM और 128 GB ROM दिया गया है।

विपक्ष

  • फोन में हाई पावर रियर कैमरा लेंस की कमी है
  • हाई डिफिनेशन गेम मोड के लिए jitters दिया गया।

8. Vivo Y12

Vivo Y12

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 3GB/4GB
  • Storage: 64 GB/32GB (Expandable up to 128 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 9
  • SOC: MediaTek Helio
  • Processor: P22 octa-core processor
  • Battery: 5000 mAh
  • Rear Camera: 13 MP rear camera, 8MP wide-angle lens with 2MP depth sensor
  • Front Camera: 8MP front camera with AI beautify
  • Screen Size: 6.35”
  • Audio Jack: 3.5 mm

Vivo Y12 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में जुलाई 2019 में लॉन्च कर दिया गया था। इससे पहले Vivo ने अपने Vivo Y12 हैंडसेट को 4 GB रैम के साथ उतारा था। नए वेरिएंट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 GB है।  इस रेंज में इसका मुकाबला Redmi 8A और Samsung Galaxy M11 से है। 


इन दोनों फोन में आपको 3 जीबी रैम तो मिल रही है, लेकिन Vivo Y12 में 64GB ROM दी गई है, जो Redmi 8A और Samsung Galaxy M11 में आपको नहीं मिलेगी।


Vivo Y12 को शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। Vivo Y12 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 159.43x76.77x8.92 मिलीमीटर और वजन 190.5 ग्राम है।

कैमरे की बात करें तो Vivo Y12 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसका प्राइमरी सेंसर13 megapixel का है। 8 megapixel का सेकेंडरी वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 2 megapixel का डेफ्ट सेंसर कैमरा दिया गया है। अगर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो इसमें आपको 8 megapixel का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा।


Vivo Y12 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनएच Os 9 पर चलेगा। फोन में 6.35 इंच का HD+ (720x1544 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन में AI 12nm octa-core MediaTek Helio P22 processor दिया गया है। यह गेमिंग के लिए लिहाज से काफी दिलचस्प फोन है। इसमें एक अल्ट्रा गेम मोड भी है।


इस डिवाइस में आपको AI टेक्नोलॉजी सपोर्ट कैमरा मिलेगा। इसका 8MP सुपर वाइड-एंगल मोड आपको 120 डिग्री की एरिया की बेहतरीन पिक्चर को डिटेल्स के साथ देगा। इस फोन की बड़ी बैटरी, एक अच्छा कैमरा, एक शानदार प्रोसेसर और बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले सब कुछ इस बेहतर दाम में मिल जाएगा। इसकी ROM क्षमता की तुलना अगर आप इस रेंज के दूसरे फोन से करेंगे तो ये काफी बेहतर है।

पक्ष

  • फोन में बड़ी बैटरी और साथ में जबरदस्त बैकअप
  • फोन में AI टेक्नोलॉजी वाले तीन कैमरे
  • फोन 120-degree super wide-angle mode
  • गेमिंग के लिए Ultra Game Mode
  • 64 GB ROM-इस रेंज में सबसे ज्यादा है।

विपक्ष

  • 10 वॉट का चार्जर दिया गया है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव नहीं है।

9. Vivo Y83 Pro

Vivo Y83 Pro

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 4GB
  • Storage: 64 GB (Expandable up to 128 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 4.0
  • SOC: MediaTek Helio P22
  • Processor: Octa-core MediaTek Helio P22
  • Battery: 3260 mAh
  • Rear Camera: 13 MP rear camera, 2MP depth sensor 
  • Front Camera: 8MP front camera with AI beautify
  • Screen Size: 6.22 inch touchscreen display
  • Audio Jack: 3.5 mm

Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन को अगस्त 2018 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। Vivo Y83 Pro को सिर्फ 15,000 की रेंज के अंतर्गत रखा गया है। 

इसमें 2 GHz octa-core MediaTek Helio P22 (MT6762) processor दिया गया है, जो फोन को smooth रन करता है।


Vivo Y83 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच Os 4.0 पर चलता है। वीवो वाई 83 प्रो में नॉच के साथ 6.22 inch की HD+ फुल व्यू टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है, जो 270ppi डेनसिटी प्रदान करता है।

साथ ही 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

Vivo Y83 Pro 4GB RAM और 64GB ROM के साथ आता है। वीवो वाई 83 प्रो स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक भी मौजूद है। इस रेंज के अन्य फोन के मुकाबले इसके सेंसर जबरदस्त हैं। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3260mAh की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y83 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। प्राइमरी सेंसर 13 megapixel है, जो f / 2.2 अपर्चर के साथ है। वहीं सेकेंडरी 2 megapixel का कैमरा f / 2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसमें ऑटोफोकस फीचर दिया गया है, जो तस्वीर को परफेक्ट और क्रिस्टल क्लियर बनाता है। फोन में AI टेक्नोलॉजी के साथ ब्यूटिफिकेशन फीचर भी मिलता है। F / 2.2 अपर्चर के साथ फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जो इस रेंज के अन्य फोन की तुलना में बेहतर है।


डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। शायद रेंज की प्रतियोगिता वाले फोन में यह सबसे अच्छा है। वीवो Y83 प्रो की प्रमुख विशेषताओं में से एक बेहतर गेमिंग प्रूव है। अगर आप गेमिंग का शौक रखते हैं तो इस हैंडसेट में जबदस्त गेमिंग कैपेसिटी है। इसका ग्राफिक्स हाई और मिडियम दोनों तरह के गेमिंग को सपोर्ट करता है। इस लिहाज से इसके दाम काफी किफायती हैं।

पक्ष

  • फोन में फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • रैपिड फेस access दिया गया है।
  • फोन में 64 GB ROM और 64GB internal memory मौजूद है।
  • 6.22 inch की HD+ फुल व्यू टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
  • फोन का गेम मोड गेमिंग के लिए बेहतर है।

विपक्ष

  • फोन में वाइड एंगल कैमरा नहीं दिया गया।
  • बैटरी महज 3260 mAh की दी गई है।
  • डिस्प्ले में फिंगर-टच सेंसर का अभाव है।

10. Vivo U10

Vivo U10

के ख़ास फीचर 

  • RAM: 3GB/4GB
  • Storage: 32GB/64 GB (Expandable up to 128 GB)
  • Operating System: Funtouch OS 9.1
  • SOC: Snapdragon 665AIE
  • Processor: octa-core processor
  • Battery: 5000 mAh
  • Rear Camera: 13 MP rear camera, 8 MP wide-angle lens, 2MP depth sensor
  • Front Camera: 8MP front camera with AI beautify
  • Screen Size: 6.35 inches Halo Display
  • Audio Jack: 3.5 mm

Vivo U10 को भारत में सितंबर 2019 में लॉन्च कर दिया गया था। Vivo U10 HD+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन को नवीनतम Qualcomm Snapdragon 665AIE octa-core processor के साथ पेश किया गया है।

Vivo U10 ने Redmi Note 9 प्राइम को कड़ा मुकाबला दिया है, क्योंकि Redmi Note 9 Prime में MediaTek Helio प्रोसेसर का उपयोग किया था, जबकि Vivo U10 में जबरदस्त Snapdragon 665AIE octa-core processor का इस्तेमाल किया गया है। 

यही वजह है कि Vivo U10 कुछ खास है।

फोटो और वीडियो के लिए Vivo U10 में 13MP+8MP+2MP AI सपोर्टिव तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 megapixe का प्राइमरी कैमरा, 8 megapixe का सेकेंडरी वाइड एंगल कैमरा और 2 megapixe का पोर्ट्रेट कैमरा है।

रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। फोन में वी-नॉच डिस्प्ले के साथ सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/ 1.8 लेंस वाला 8 megapixe का कैमरा सेंसर दिया गया है।

Vivo ने अपने इस Vivo U10 फोन में 5000 mAh पावर की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 159.43x76.77x8.92 मिलीमीटर है और वजन 190.5 ग्राम है। डुअल सिम Vivo U10 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.1 पर चलता है।


Vivo U10 में 4GB RAM और 6.35 inches की 720 x 1544 pixels हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट में गेमिंग के दीवानों के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड है। कंपनी ने 2.5 डी कर्व्ड डिजाइन दिया है। 


यदि आप Vivo U10 जैसे फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा, क्योंकि इसकी दमदार बैटरी, शानदार डिजाइन और इसका जबरदस्त प्रोसेसर इस रेंज के अन्य फोन में नहीं मिलता है। इसलिए आप इसे चुन सकते हैं।

पक्ष

  • फोन में 5000 mAh की बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • इस रेंज में Snapdragon 665AIE octa-core processor जबरदस्त है।
  • 7 घंटे तक गेम खेल सकते हैं।
  • हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है।
  • 13 MP +8+ MP2MP ट्रिपल रियर और 8 MP का फ्रंट कैमरा।
  • 3GB/4GB RAM और 32GB/64GB वेरिएंट।

विपक्ष

  • कैमरे की क्वालिटी औसत है।
  • हैवी गेमिंग के लिए डिवाइस उपयुक्त नहीं है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. क्या वीवो एक अच्छा ब्रांड है ?

Vivo मोबाइल फोन ने हाल के कुछ सालों में भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान कायम की है। खास बात यह है कि इसने कुछ बेहतरीन मिड-रेंज एंड्रॉइड फोन बाजार में पेश किया है। साल 2019 से कंपनी ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की लिए चुनौती पेश की है, क्योंकि कंपनी ने बजट फोन पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। करीब 10,000 से नीचे की कीमत में भी अच्छे फीचर वाले फोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए हैं। अगर हम बात 10,000 से 15,000 के बीच की बात करें तो Vivo ने कई उम्दा प्रोडक्ट बाजार में उतारे। यही कारण है कि लगातार Vivo सफलता की ओर बढ़ा है। 2019 में वीवो की वाई-सीरीज और यू-सीरीज ने उपभोक्ताओं के बीच जबरदस्त आकर्षण पैदा किया था। हालांकि, 2020 में वीवो अन्य बड़े ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है। बाजार में इसकी चर्चा है कि Vivo एक अच्छा ब्रांड है, जो लगातार ग्राहकों के मानक पर खरा उतर रहा है।

Vivo अपने यूजर्स को प्रभावित करने में कभी विफल नहीं हुआ। यदि आप वीवो के एक नए फोन मॉडल की तलाश कर रहे हैं, तो आपको निश्चित रूप से ऊपर दी गई लिस्ट पर विचार करना चाहिए। इस लिस्ट में बाजार में उपलब्ध सभी लेटेस्ट वीवो मोबाइल को रखा गया है। भारत में वीवो मोबाइल की कीमत असाधारण रूप से बजट के अनुकूल है। Vivo के फोन मिड-रेंज में उपलब्ध हैं। बहरहाल अगर आप बेहतरीन लेटेस्ट फीचर के स्मार्टफोन बाजार में तलाश करेंगे तो Vivo बेस्ट उनमें से एक होगा।


2. गेमिंग के लिए कौन सा वीवो मोबाइल सबसे अच्छा है ?


There is no need for Vivo phone users to get upset. Vivo has given Ultra Game Mode feature for gaming in its handset. Lag-free gaming has been given in high-definition graphic games like PUBG, which meet the expectations of the users. Vivo has used great processors in the smartphone in terms of gaming.
The Z1 Pro in the smartphone was a big hit as soon as it was launched. The Z1 Pro offers great battery backup with the latest latest feature, which is better for gaming. Processors used in smartphone Y-series and U-series, such as high-end Snapdragon 712 and Snapdragon 665AIE octa-core processor have been given. Such processors help to make gaming faster and smoother.


3. Which Vivo mobile under 20000 has the best camera?

If we talk about good camera features, Vivo has a long list. Vivo S1 Pro and Vivo Z1 X are the best camera phones priced below Rs 20,000. The S1 Pro comes with a quad-camera setup with 48-megapixel primary camera, 8-megapixel wide-angle camera, 2-megapixel depth sensor and 2-megapixel macro lens. At the same time, Vivo's Z1X model is with triple camera setup, which has a 48MP + 8MP + 2MP camera. Apart from this, if we see, better cameras have been given in Vivo's budget phones.


4. Are Vivo phones safe?

According to Google's recent survey results, Vivo's Y-Series has been considered as the safest product for data security and data privacy. Apart from device protection, Vivo phones do not get much heat during charging. Vivo's devices are quite safe.
Vivo devices also come with standard antivirus protection, which is built into the Funtouch OS to help your device avoid any malware attacks. With regard to data security of users, one can buy Vivo phones.


5 Which Vivo phone has the best camera?

The Vivo V19 is the best camera-phone ever with a quad-camera setup and dual selfie camera in the front. It has a 48-megapixe primary camera sensor, an 8-megapixe ultra wide camera sensor, a 2-megapixe macro lens and a 2-megapixe depth camera sensor. Talking about the selfie camera, it has a 32 megapixe primary camera and a 2 megapixe depth lens.
The company has priced the Vivo V19 over Rs 27,000. The phone also has other great features, such as a 4500 mAh battery with 3300 fast charging.

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>