• Home
  • Blog
  • Top 10 Vivo के बेस्ट फ़ोन

Top 10 Vivo के बेस्ट फ़ोन

0 comments

पढ़ें: English

Edited By Piyush, Reviewed By Shashank


Vivo स्मार्टफ़ोन का एक मशहूर ब्रांड है। और अब यह ब्रांड अपने portfolio को आगें बढ़ाने के लिए कई अलग अलग सीरिज़ और स्पेसिफ़िकेशन के साथ नए मॉडल्स लगातार मार्केट में पेश कर रहा है। हमने Vivo स्मार्टफोन्स की सबसे लोकप्रिय Y, U और X सीरिज़ के कई स्मार्टफ़ोन एडिशन देखे हैं।

कुछ साल पहले तक मोबाइल फ़ोन इंडस्ट्री आमतौर पर Selfie frenzy और फ़ायदों  के बीच फँस गयी थी। मोबाइल इंडस्ट्री के लगभग ये दो पैरामीटर ही मोबाइल बेचने के ख़ास सेंलिंग पॉइट बन गए थे। उसी समय,Vivo V Series ने अपने कंटेम्परेरी से अलग नए ऑफर्स के जरिए अपने यूज़र्स को बेहतर सुविधाएँ देने की कोशिश की है । कई एडवांस फ़ीचर्स जैसेइन-डिस्प्लें fingerprint स्कैंनर,फेस अनलॉक,कैमरा सेटअप इत्यादि के जरिए ये  ब्रांड अपने यूज़र्स को हैरान करनें में फेल नहीं हुआ है।

Vivo स्मार्टफोन्स

Vivo बेहतरीन क्वालिटी के स्मार्टफ़ोन बनाता है जो कि सबसे पहले अपने इनोवेटिव तरीके और Fun touch OS के लिए जाना जाता हैं। ब्रांड को इसकी high reliable products diversity के कारण खास पहचान और नाम बनने का फायदा हुआ है।

Vivo ने अपना सिस्टम भी develop किया है जिसके जरिए यूज़र्स categories से कई किस्म की ऐपलिकेशन तक पहुंच सकते हैं।इसके अलावा,सबसे बढ़िया Vivo स्मार्टफ़ोन एक बजट में ं top-tier डिस्प्ले पैनल, एक fast RAM, एक Processor module, camera setup, और काफी स्टोरेज, आदि जैसी बेहतरीन सुविधाएँ देतें हैं। 

Mobile

Vivo न  केवल भारत मेंबल्कि ग्लोबल भी जानें मानें  स्मार्टफोन providers में से एक है।आजकल इस ब्रांड के नाम के तहत बहुत सारे प्राइज़ टैंग बाले कई ऑपशन्स स्मार्टफ़ोन बाज़ार में मौजूद हैं।तो अगर ख़रीददारी के बारें में आपको कुछ पक्का नहीं है या फिर hardware, specifications, OS, camera setup या vivo phone जैसे दूसरे फीचर्स के बारे एक राय नहीं  बना पा रहें हैँ  तो इस आर्टिकल के जरिए आप ये जान पाएंगे कि सबसे अच्छें Vivo फोन कौनसे  हैं।ये आपको अभी से ब्रांड और उसके स्मार्टफ़ोन पोटेंन्शल को समझने में मदद करेगा।  

Vivo के टॉप 10 फ़ोन

जो आपकी ज़रूरतों परखरे उतरे ऐसे 10 मॉडल वाले सबसे अच्छे Vivo फ़ोन की जानकारी आपको इस आर्टिकल मेंमिलेगी। इनकेबारे में पढ़कर आपको पता चलेगा कि कौन से ऐसे फ़ोन है जो बेहतरीन सेवाओं के लिए जाने जाते हैं। ये न केवल आपकी तमन्ना को पूरा करेगा बल्कि आप इसके बेहतरीन सेवा का आनंद उठा सकतेहैं। ये स्मार्टफोन आपको कई फीचर्स और अलग अलग दामों में मिल जाएंगे, और आप इन्हें बेहतर तरीके से जानने के लिए अच्छी तरह से जांच कर सकते हैं। Vivo स्मार्टफ़ोन अपने फ़ीचर स्पेसिफ़िकेशन, प्राइस टैग और डिवाइसेज के पर्फोरमेंस को भी सही ढ़ग से बताता है। यहां आपको इन प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जानकारियाँ मिल जाएँगी और साथ ही उनके स्पेसिफ़िकेशन, ख़ूबियाँ व कमिओं  केबारे  में भी ताकि फ़ोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब आप के पास भी हो।

Vivo के बेस्ट फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Vivo iQOO 3 का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Vivo iQOO 3

Vivo iQOO 3

Specifications

  • RAM: 8 GB and 12 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 865
  • Rear Camera: 48MP+13MP+13MP+2MP
  • Front Camera: 16MP
  • Battery: 4440mAh
  • Display: 6.44 inches
  • Operating System: Android v 10
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Screen Resolution: 1080 × 2400 pixel

Vivo iQOO, Vivo के सबसे अवैटिड स्मार्टफ़ोन में से एक है और प्रमुख कंपनियां इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए अपने बजट को टारगेंट कर रही हैं।फ़ोन को ब्रांड की मानकों के साथ अच्छी तरह से जांचा परखा गया है।साथ ही एडवांस हार्डवेयर जैसी  सुविधाओं को शामिल किया है।

उदाहरण के लिए, डिवाइस Qualcomm Snapdragon 865 processor से  चलता है जो आजकल के   एंड्रॉयड फ़ोन में मौजूद पावरफुलprocessor में से एक है।सीरिज़ का यह टॉप स्मार्ट फ़ोन 5G नेटवर्क 

कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है (हालाँकि अभी हमारे भारत में 5G नेटवर्क नहीं आया है)।

IQOO स्मार्ट फ़ोन सीरिज़ ने अपने तीन variant लॉन्च किए हैं, जिनमें से टॉप मॉडल 5G network को  सपोर्ट करता है। इस ब्रांड के जनरल ऑप्शन में 128GB storage और 8GB RAM है।

यहस्मार्टफ़ोन iQOO UI फ़ोन एंड्रॉइड 10 चलाता है और pre-installed applications के साथ आता है।पीछे की तरफ, इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें 48-megapixel प्राइमरी सेंसर, 13-megapixel वाइडएंगल कैमरा, एक 13-megapixel टेलीफोटो कैमरा और 2-megapixel डेप्थ सेंसर है। 

IQOO फ़ोन Qualcomm Snapdragon  865 चिपसेट और octa-core processor से चलता है। इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसकी माप 158.5×7.8×9.1mm है।और इसका वजन 214.5gramsहै।यह   स्मार्टफ़ोन कैमरा कई फ़ीचर्स   के साथ आता है जैसे फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस, ऑटो फ्लैश आदि शामिल है। इसें सहारा देने  के लिए कई कनेक्टिविटी मॉड्यूल हैं , जिसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि। ये  क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें  fingerprint  सेंसर है।

ये  पहला Vivo स्मार्टफ़ोन है जो भारत में सब-ब्रांड iQOO की तरह लॉंच किया गया है जिसे 'iku' भी कहा जाता है।इस स्मार्टफ़ोन की बॉडी में मेटल फ्रेम वाला ग्लास पैनल है और यह   एक flagship-grade  डिवाइस हैं। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसकी डिज़ाइन को काफी हद तक Vivo17 के समान ही रखा गया है। फ़ोन के निचले भाग में dual Nano SIM card का स्लॉट है और इसमें एक सिंगल स्पीकर ग्रिल भी शामिल है।


आपको एक बार इस स्मार्टफ़ोन को खरीदने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इसमें किफायती दामों पर Top-notch फ़ीचर्स   की एक विशाल रेंज है।

ख़ूबियॉं

  • इस स्मार्टफोन का processor एकदम बेहतरीन औरमहंगी क्वालिटी का है।
  • ये एक टॉप-एंड 5G नेटवर्क वेरिएंट है।
  • बेहतरीन डिस्प्लें है।
  • तेज़ चार्जिंगहै। 
  • गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए  इसमें शोल्डर बटन साथ आता है।

कमियॉं

  • पहले से इनस्टॉल ब्लोटवेयरहै।
  • कैमरे की पर्फोमेंस को बेहतर किया जा सकता था।

2. Vivo V19

Vivo V19

Specifications

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 128 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 712
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Front Camera: 32 MP
  • Battery: 4500 mAh
  • Display: 6.44 inches
  • Operating System: Android 10
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Screen Resolution: 1080 × 2400 pixel

Vivo अपनी कंपनी के portfolio को expend करते हुए लगातार लगातार नए मॉडल की सीरीज को लॉंच करता रहा है।हाल ही में,हमनें Vivo की Z series, X series और U series के कई गज़ब एडिशन देंखे है।इतना ही नहीं Vivo के नए    मॉडलो के अलावा,इसकी सबसे पुरानी सीरीजcamera-centric V को भी अभी तक भुलाया नहीं जा सका है।स्मार्टफ़ोन ब्रांड ने Vivo V17  के वारिस के तौर पर थोड़े बड़े हुए  दामों पर Vivo V19 को अपना वारिस बनाया है।

Vivo V19 में दो अलग-अलग RAM+ स्टोरेज ऑपशन्स हैं जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज हैं।

इस फ़ोन में 6.44 इंच का AMOLED कैपेसिटिव डिस्प्ले है और शार्प आउटपुट देने के लिए फुल HD प्लस resolution है। यह  सुंदर तस्वीरों को capture करके  exciting कैमरा viewing angle देता है साथ ही इसके पैनल के जरिए सही रोशनी  भी पा सकतेहैं।

Vivo V19 में एक in-display fingerprint स्कैनर है जो कि जल्दी से फ़ोन को अनलॉक करने की सुविधा देता हैं। 

इसके अंदर 8GB RAM है जो बिना किसी परेशानी के आपके रैगुलर  टॉस्क को लंबें समय तक पूरा करने के लिए काफी है।इसके पीछे की तरफ Vivo V19 क्वैंड-कैमरा सेटअप है जो selfies बेहतर तरीके से लेंता है। Vivo V19 ने फ़ोन की क्वालिटी और डिजाइन बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया है और इसी वजह यह   एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन की तरह लगता है।

इसकी बॉडी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से बनी है और यूज़र्स को प्रीमियम टच देती है।  इस मॉडल की बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस   है और इसके कैमरा इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करना काफी आसान है।

इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन की नाइट टाइम कैमरापरफॉर्मेंस भरोसेमंद है, और यह   पोर्ट्रेट शॉट्स लेते समय एंगल डिटेक्शन को कुशलता से  मैनज करता है। इसके ख़ास फ़ीचर्स   में इन-डिस्प्ले fingerprint स्कैनर, एक एंबियंट लाइट सेंसर, एक ई-कंपास, एक जाइरोस्कोप सेंसर आदि शामिल हैं। 

ख़ूबियॉं

  • जोरदार और मजबूत डिज़ाइनहै।
  • क्रिस्प AMOLED कैपेसिटी वाला टचस्क्रीन डिस्प्ले.है।
  • बढ़िया selfiesहै।
  • लंबेंसमय तक चलने वाली बैंटरीहै।
  • जोरदार प्रोसेसर है।

कमियॉं

  • पहले से ही installed softwareहै।
  • यह काफी मंहगा भी है।

3. Vivo U20

Vivo U20

Specifications

  • RAM: 4 GB, 6 GB and 8 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 675
  • Rear Camera: 16MP + 8MP + 2MP
  • Front Camera: 16 MP
  • Battery: 5000 mAh
  • Display: 6.53 inches
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Storage: 64 GB
  • Screen Resolution: 1080 × 2340 pixel

Vivo ब्रांड ने बजट और स्पेसिफ़िकेशन के मामलें में Realme and Xiaomi जैसे ब्रांड को पछाड़ा और U10 जैसी सीरिज़ इंडिया के मार्केंट में लेकर आया है।

Vivo U सीरीज़ Realme 5 और Redmi Note 4 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 675 processor से चालू होता है।

स्पेसिफ़िकेशन्स को लेकर कुछ समय से स्मार्टफोन के बीच में एक आपसी होड़ बढ़ रही है ऐसे में खरीदना हो तो Vivo U20 बेहतरीन फ़ोन है।

यह Vivo U सीरिज़ का हाई – एंड मॉडल है।Vivo U20 में एक मिड-रैंज डिवाइस है जिसका बेहतरीन व्यूनिंग एंगल स्टनिंग लुक और डिस्प्ले के साथ आता है ।यह बढ़िया परफॉर्मेंस और लॉगलास्टिंग बैटरी बेकअप के साथ मिलता है।

Vivo U20 में फाइलों, पिक्चर्स, वीडियो या फाइलों को संभालने के लिए भरपूर स्टोरेज स्पेस मिलता है।

 हर दूसरे Vivo स्मार्टफ़ोन की तरह, U20 भी बजट के अनुकूल कीमत ब्रैकेट में टॉप-नोच कैमरा क्वालिटी का वादा करता है।देखा जाएं तो यह स्मार्टफ़ोन एक बढ़िया डील है।

Vivo U20 एक ऐसा स्मार्टफ़ोन है जिसके अंदर कोई कसर छोड़ी नहीं गई है।और शायद आपको इससे कतई शिकायत भी न हो।ये सभी स्पेसिफ़िकेशन्स का एक स्ट्रेटीजिक प्राइस मॉडल पेश करता है। इस स्मार्टफ़ोन में 6.53-इंच का IPS LCD टचस्क्रीन है, जिसमें एक डीवाड्रॉप टॉप-नॉच है। इस फ़ोन में फुल HD डिस्प्ले है, और इसकी स्क्रीन टू बॉडी का औसत 90.3% है।

यह 5000 mAh की बैटरी पैक करता है जो इसे थोड़ा भारी बनाता है। Vivo U20 में Qualcomm Snapdragon 675 SoC तकनीक के साथ 4GB RAM दी गई है । यह फ़ोन ब्लेज़ ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर में मौजूद है। इसे सर्पोट करने के 18 W फास्ट चार्जर इसके साथ ही मिलता है। ये फनटच OS9.2 को स्पोर्ट करता है जो Android 9 पर काम करता है । Vivo U20 की स्क्रीन 162.15, 76.47 और 8.89 mm है और इसकी डेनसिटी 395 PPI है। कैमरे पर ध्यान दे तो इसका प्राइमरी कैमरा 16 megapixels है और इसका रेअर कैमरा 16MP, 8MP व 2MP आता है जिसमें फेस डिटेक्शन ,ऑटो ज़ूम, टच टू फोकस,ऑटो फ्लैश आदि सभी फ़ीचर्स मौजूदहैं ।

ये स्मार्टफ़ोन भारी भरकम 5000 mAh की बैटरी को बैक करता है।इसमें Wi-Fi, VoLte, और ब्लूटूथ पहले से ही मौजूद है। इस स्मार्टफ़ोन की RAM और स्टोरेंज क्षमता के कारण सभी एपलिकेशन्स गंभीर कन्डिशन्स होने के बावजूद सही से काम करती है। इसमें डिवाइस लैग-फ्री रहता है; हालाँकि, इसके स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है। 

ख़ूबियॉं

  • फुल HD डिसप्ले  है।
  • टिकाऊ बैटरी लाइफ  है।
  • बढ़िया डिवाइसपरफॉर्मेंस है।
  • स्टोरेंज स्पेस अच्छा  है।
  • शानदार रूप-रंग है।
  • 1-साल की मैन्यूफैक्चर वांरटी है।

कमियॉं

  • माइक्रो USB पोर्ट है।
  • पर्फोमेंस औसत है।

4. Vivo V17

Vivo V17

Specifications

  • RAM: 8 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 675
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Front Camera: 32 MP
  • Battery: 4500 mAh
  • Display: 6.44 inches
  • Operating System: Android 9
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Storage: 128 GB
  • Screen Resolution: 1080 × 2340 pixel

Vivo V17 परफॉर्मेंसऔऱ सुडोलता के बेजोड़ मेल है।

इस फ़ोन का कैमरा सेटअप और कॉन्फ़िग्रेशन फोटोग्राफी के लिए सही है।इसके फ्रंट में एक सुपर dual सेंसर मॉड्यूल के साथ दिया गया है जिसकी शानदार बनावट और बेहतरीन डिस्प्ले  है।

ये  लंबे समय तक चलने वाला बैटरी बैकअप भी देता है।  Vivo V17 का इंटरनल स्टोरेज भी काफी बड़ा है । इस फ़ोन का processor औऱ RAM का बेजोड़ मेल इसे मल्टीटॉस्किंग के लिए बेहतरीन सेट बनाता है।

यही वजह है कि हैंडसेट को कभी भी खराब होने की समस्या का समाना नहीं  करना पड़ता है।

Vivo V17 एक वेल राउंड फ़ोन है जो कि एक अच्छा हार्डवेयर और कैमरा क्वालिटी देने के लिए सभी बक्से की जांच करता है।

यह   स्मार्टफ़ोन पंच-होल डिस्प्ले, एक लंबी बैटरी लाइफ और एक बढ़िया गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ नए डिज़ाइन और सुविधाएँ देता है।

इस मॉडल ने Samsung Galaxy A50 S, Redmi K20, Vivo V15 प्रो आदि जैसे स्मार्टफ़ोन मॉडल आसानी से तैयार किए हैं।ये  Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट द्धारा  संचालित है और इसमें 8GB RAM और 128 GBस्टोरेज स्पेस है।कुल मिलाकर,यह  फ़ीचर  इस फ़ोन को सभी के लिए जरूरी बनाते हैं। आपको  इस डिवाइस में बड़े पैमाने पर इंटरनल स्टोरेज, कुशल rear कैमरा, एक मजबूत कॉन्फ़िगरेशन, एक शानदार बैटरी लाइफ और डबल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo V17 में 6.44-इंच AMOLED डिस्प्ले है और यह 1080 × 2340 pixel resolution के साथ आता है जो दमदार विजूअल का भरोसा दिलाता है। डिवाइस पिक्चर्स की क्लीयरटी के लिए 404 PPI Pixel डेंसिटी को स्पोर्ट करता है। ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्धारा अच्छी तरह से बना है जो डिवाइस को खरोंच या निशान होने से बचाता है।

स्मार्टफ़ोन में एक बड़ा इंटरनल स्टोरेज भी हैं, और इसका विशाल मेमोरी सिस्टम स्मार्टफ़ोन का डेटा सही तरीके से जमा करने में सहायता करता है।

यह एक हाई डेफिनेशन ट्रिपल प्राइमरी कैमरा से लैस है जिसका काम रेजर-शार्प इमेज देना है।इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो इस फ़ोन को कंटेंट क्रिएटर्स या फोटोग्राफर्स के लिए परफेक्ट बनाता है।यह बिना किसी असुविधा या गड़बड़ी के लंबे समय तक चलने के लिए 4500 mAh की लिथियम-आयन बैटरी को स्पोर्ट करता है।थोड़े समय के भीतर, बैटरी रिफिल हो जाती है और आसानी से बैकअप करती है।

ख़ूबियॉं

  • ये क्वीक चार्जिंग को सर्पोट करता है।
  • इसमें एक बड़ा स्टोरेज स्पेस है।
  • ऑन स्क्रीन सेंसर पॉजिशनहै।
  • कम लाइट में कैमरें की परफॉर्मेंस भरोसेमंद है
  • टिकाऊ बैचरी लाइफहै।
  • स्क्रीन डिस्प्ले तेज है।

कमियॉं

  • कम प्रकाश वीडियो औसत से कम हैI
  • थोड़ा मंहगा है।

5. Vivo Z1x

Vivo Z1x

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 712
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 2MP
  • Front Camera: 32 MP
  • Battery: 4500 mAh
  • Display: 6.38 inches
  • Operating System: Android 9
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Storage: 64 GB
  • Screen Resolution: 1080 × 2340 pixel

Vivo Z सीरीज़ उसी ब्रांड के नए  मॉडलों में एक लहर पैदा कररहा  है। Vivo Z1x एक कंपरेटिव बजट में कुछ दिलचस्प सुविधाओं और हार्डवेयर क्षमता को पैक करता है।

इस स्मार्टफ़ोन ने एक ही सेगमेंट में एक जैसे स्मार्टफोन्स के साथ भरोसे लायक बनाते हुए कई तरह के व्यापार किए हैं।

यह   उन सीरीज़  में है जो आपकी  बैकअप से जुड़ी सुविधाओं को ध्यान में रखकर असाधारण पर्फोमेंस स्टैंडर्ड और एक पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं।

यह   क्विक चार्जिंग और इसके अन्य फ़ीचर्स   को भी सपोर्ट करता है, जिसमें कैमरा, विजुअल्स और मेमोरी भी शामिल है, जो महंगे फ्लैगशिप फ़ोन को अपने पैसे के लिए चला सकते हैं।

यह स्मार्टफ़ोन 6GB RAM के साथ Qualcomm Snapdragon 712 processor से भी जुड़ी है।

यहविशेष रूप से भारी उपयोग की आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप इसके साथ कई कार्य आसानी से कर सकते हैं जैसे कि गेम खेलना, स्प्लिट-स्क्रीन मोड में वीडियो स्ट्रीमिंग ऑनलाइन करना, जबकि फाइल ,वीडियो आदि को असिस्ट  करना, वीवो जेड 1 एक्स 6.3- के साथ आता है। 

इंच AMOLED डिस्प्ले 1080 × 2340 pixel resolution की पेशकश करता है। यह 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस स्मार्टफ़ोन की सतह में एक चमकदार और चिंतनशील फिनिश है, और इसका फ्रेम इसे चिकना और सपाट लुक देने के लिए poly carbonate से बना है।

Schott Xensation 3D ग्लास इस फ़ोन के डिस्प्ले की सुरक्षा करता है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि सहित कनेक्टिविटी मॉड्यूल भी हैं। ये क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें fingerprint सेंसर है। Vivo 1Zx ऑल-राउंडर है। इसमें लुक, परफॉर्मेंस, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ, डिटेल पिक्चर्स और AMOLED डिस्प्ले का सही मेल है।

यहफ़ोन विशेष रूप से यूज़र्स को अपने दैनिक जीवन में रोज़मर्रा चलाने के दौरान डिज़ाइन किया गया है। जो लोग एक किफायती मूल्य सीमा में सबसे अच्छा सौदा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें यह डिवाइस प्राप्त करना होगा क्योंकि यह दृश्य और प्रदर्शन के मामले में आशाजनक है।

Vivo Z1X भी शानदार तस्वीरों का वादा करता है और एक मजबूत Snapdragon 712 processor से लैस है। ये स्मार्टफ़ोन बहुत सारे टर्बो मोड के साथ आता है जो यूज़र्स को मूल रूप से मल्टीटास्क करने में मदद करता है। कुल मिलाकर, यह फ़ीचर इसे एक जरूरी स्मार्टफ़ोन बनाते हैं जो सभी यूज़र्स के लिए एकदम सही है।

ख़ूबियॉं

  • बेहतरीन बैटरी बैकअप और कैमरा है
  • फास्ट चार्ज होता है
  • नाइट मोड और कैमरा क्वालिटीअच्छी  है
  • वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ बेजल-लेस डिस्प्ले है
  • fingerprint सेंसर है।

कमियॉं

  • डिवाइस काफी बड़ा और भारी है।
  • स्टोरेज बढ़ाने की जगहनहीं  हैं।

6. Vivo Z1Pro

Vivo Z1Pro

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 712
  • Rear Camera: 16MP + 8MP + 2MP
  • Front Camera: 32 MP
  • Battery: 5000 mAh
  • Display: 6.53 inches
  • Operating System: Android 9
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Storage: 128 GB
  • Screen Resolution: 1080 × 2340 pixel

Vivo ने Flipkart के जरिए Z1 प्रो जैसे एक बेहतरीन स्मार्टफ़ोन को बेचने का टारगेट किया जो कि यूज़र्स के लिए एक अच्छा दिखने वाला और परफॉर्मेंस ऑरिंटेड फ़ोन है।यह   स्मार्टफ़ोन एक बढ़िया बैटरी लाइफ,एप्लिकेशन या गेम, कैमरा आदि के लिए के प्रॉसेसिंग पॉवर का वादा करता है।

यह  विशेष रूप से इस सदी के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सभी स्मार्टफ़ोन की विशेषताओं और विशिष्टताओं  लिए है। इस विशेष मॉडल में कई selling Point हैं जैसे कि एक नॉट-कम स्क्रीन जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए एक पंच होल बना है , एक शानदार  डिज़ाइन, बड़ा और क्रिस्प मॉडल, जैसे कई फ़ीचर्स शामिलकिए  गए हैं ।

यह  Qualcomm Snapdragon 712 processor यूज़ करने वाला भारत का पहला स्मार्टफ़ोन भी है, जो अपने फायदे के लिए खास तौर पर एप्लिकेशन या गेम के लिए पर्फोमेंस को बदल देता है। 5000 mAh की बैटरी की लाइफ लंबी हैं और यह जल्दी से चार्ज भी हो जाती है। 

इस स्मार्टफ़ोन में तीन rear कैमरे भी हैं, और sonic black और sonic blue फिनिश मॉडल के options भी हैं।यह   भारत में पहला मॉडल है जो Qualcomm Snapdragon 712 processor पर आधारित है।

यह   5000 एमएएच की बैटरी पैक करता है और दोहरी इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक का समर्थन करता है। इसके अन्य स्पेसिफ़िकेशन वेरिएंट 4GB RAM, 64GB स्टोरेज, फुल HD resolution, fingerprint (rear-माउंटेड), प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर आदि शामिल हैं। इसमें Dual nano SIM स्लॉट और एक अलग माइक्रोएसडी स्लॉट भी है।

Vivo Z1x कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले के मामले में एक प्रमुख शो रखता है। इस स्मार्टफ़ोन के जरिए आप रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकते हैं या मनोरंजन का आनंद उठा सकते हैं। यह स्मार्टफ़ोन यूज़र्स को भारी लग सकता है, लेकिन बजट को देखते हुए यह एक बड़ी बात है। यह एक पावर-पैक डिवाइस है जो मध्यम मूल्य के टैग के साथ आता है। इसमें एक उत्कृष्ट कैमरा सेटअप है जो इसे इस स्मार्टफ़ोन की प्रमुख विशेषता भी बनाताहै।

इसमें काफी बड़ा स्टोरेज स्पेस भी है जिसमें आप अपने यादगार लम्हों को सेव कर सकते हैं। हाई-एंड टॉस्क को संभालने के लिए इस फ़ोन में एक्सीलेंट कॉन्फ़िगरेशन भी है। इसके अलावा, इसमें क्विक चार्जिंग और लंबे समय तक चलने वाला बैटरी बैकअप भी है। कुल मिलाकर, ये फ़ीचर इसे एक सही स्मार्टफ़ोन बनाते हैं।

Vivo Z 1 Pro में फिल्म देखने या गेम खेलने के अनुभव को बढ़ाने के लिए इसकी एफिशियंसी बढ़ा सकती है। बेमिसाल देखने के अनुभव के लिए इसमें 395 PPI Pixel डेंन्सिटी भी है। ताजा समाचार के अनुसार, भविष्य के मॉडलों में वॉयस चैट फिल्टर आदि जैसी अधिक सुविधाएँ जोड़ी जानी चाहिए।

ख़ूबियॉं

  • ये  एक एंबियंट लाइट सेंसर और एक fingerprint सेंसर को सपोर्ट करता है।
  • बेहतरीन पर्फोमेंसहै।
  • लंबी बैटरी लाइफ।
  • किफायती दामों पर अच्छा सौदा है।

कमियॉं

  • इसका वजन काफी भारी है।
  • UI को बेहतर बनाया जा सकता है।

7. Vivo X21

Vivo X21

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 660 AIE
  • Rear Camera: 12MP + 5MP
  • Front Camera: 12 MP
  • Battery: 3200 mAh Lithium-ion battery
  • Display: 6.28 inches
  • Operating System: Android v9.0 Pie
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Storage: 128 GB
  • Screen Resolution: 1080 × 2340 pixel

Vivo X2 के एक फ्लैगशिप किलर स्मार्टफ़ोन से आया है। इस मॉडल में इन-बिल्ट कॉन्फ़िगरेशन हैं जो एक साथ कई कार्य, प्रोग्राम या गेम चलाते समय उपयोगकर्ताओं को सर्वोच्च प्रदर्शन प्रदान करते हैं।

इसमें आश्चर्यजनक चित्रों और वीडियो को पकड़ने के लिए दोहरे प्राथमिक कैमरे हैं। इसके अतिरिक्त, X21 में उपयोगकर्ताओं की अंतरिक्ष आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक विशाल भंडारण स्थान है।

यह   एक dual SIM डिवाइस है जो दो नैनो- SIM स्लॉट को सपोर्ट करता है, औरचलता है। इसमें एक उत्कृष्ट बैटरी बैकअप है, और पीछे की ओर ड्यूल-कैमरा सेटअप में 12- megapixel का प्राथमिक कैमरा और 5- megapixel का डेप्थ सेंसर है। 

इसका selfie कैमरा 12 megapixel का है जिसे चेहरे की पहचान के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vivo X21 में सबसे एडवांस और नया fingerprint स्कैनर है जिसका उपयोग फ़ोन को अनलॉक करने के लिए किया जा सकता है। 

इस फ़ोन को फ्यूचरिस्टिक स्टाइल में एक्टिवेट करने के लिए आपको एक टच की जरूरत है। यह  मॉडल सुपर-आकार के उच्च-resolution AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी screen to body ratio 84.93% है जो मज़ेदार व्यूइंग angle देता है। X21 अपने Qualcomm Snapdragon 660 AIE processor के चलते एक तेज़ परफॉरमेंस देता है।

इसमें यूज़र्स के लिए मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए 6GB RAM भी है। इसी तरह, 128GB स्टोरेज स्पेस की  बड़ी files या folders को आसानी से स्टोर किया जा सकता हैं। यूज़र्स आसानी से एपलिकेशन्स के बीच स्विच कर सकते हैं और साथ ही हाई ग्राफिक गेम भी खेल सकते हैं।

Vivo X21 में एक तड़क-भड़क वाला डिस्प्ले स्क्रीन टच है जो इसे एक जरूरी और  परफॉर्मेंस ऑरिंटेड डिवाइस बनाता है। पिछले मॉडल की तुलना में इस विशेष मॉडल में कई प्रोग्रेसिव फ़ीचर्स  हैं। इस स्मार्टफ़ोन में एप्लिकेशन और प्राइवेसी के लिए शानदार तरीके से काम करने के लिए इन-डिस्प्ले fingerprint स्कैनर है।

इस स्मार्टफ़ोन में उच्च-resolution डिस्प्ले है और यह उपयोगकर्ता को एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। इसका स्क्रीन डिस्प्ले ब्राइट है, और यह  fingerprint स्कैनर पैनल को चमकदार कवर करता है।

ख़ूबियॉं

  • यह  कई कलर्स में मौजूद है।
  • इसमें एक फास्ट इन-डिस्प्ले स्क्रीन टच है।
  • अच्छी बैटरी का यह  फ़ोन पूरे दिन चल सकता है।
  • पिछले मॉडल की तुलना में इसकी  परफॉर्मेंस एडवांसहै।
  • ब्राइट डिस्प्ले, इमर्सिव यूज़र्स के लिए बेहतरीन है।

कमियॉं

  • ये USB टाइप C पोर्ट के साथ नहीं आता है।
  • ये कुछ यूज़र्स के लिए मंहगा है।

8. Vivo V9 Pro

Vivo V9 Pro

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 660
  • Rear Camera: 13MP + 2MP
  • Front Camera: 16 MP
  • Battery: 3260 mAh
  • Display: 6.28 inches
  • Operating System: Android v9.0 Pie
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Storage: 64 GB
  • Screen Resolution: 1080 × 2280 pixel

Vivo V9 Pro को एक पावर-पैक फ़ोन के रूप में लॉन्च किया गया था जिसमें एक मजबूत कॉन्फ़िगरेशन, एक fingerprint स्कैनर, एक बेज़ेल-लेस डिस्प्ले, एक pixel -परफेक्ट कैमरा, आदि जैसे कई विशेष फ़ीचर  हैं।

यह  एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है जिसे परफॉर्मेंस के साथ पैक किया जाता है। -विशेष सुविधाएँ और एक आश्चर्यजनक उपस्थिति।

यह   बढ़िया और कुशल सेंसर जैसे प्रॉक्सिमेंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, कम्पास आदि के साथ काले रंग में मिलता है इस फ़ोन की कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए, इसमें  ब्लूटूथ, Wi-Fi हॉटस्पॉट, USB कनेक्टिविटी, ग्लोनस , आदि भी मौजूद है।

Vivo V9 Pro' के कैमरे में 13--megapixel का प्राइमरी rear शूटर और 2--megapixel का सेकेंडरी स्नैपर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।जो यूज़र्स सेल्फी या वीडियो कॉल के शौकीन हैं, वे 16-megapixel के dual कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अपने -megapixel के अलावा,यह  फ़ोन कैमरा एपर्चर, ऑटोफोकस स्पीड, आईएसओ स्तर आदि के माध्यम से सर्वोच्च गुणवत्ता के चित्र देता है। सेटअप मुआवजे की सेटिंग, ऑटो फ्लैश, फोकस करने के लिए स्पर्श, चेहरे का पता लगाने, एलईडी डिस्प्ले के साथ हाई डायनामिक रेंज मोड और एक इमेंज का भी समर्थन करता है।4128 × 3096 megapixel का resolution। वीवो वी 9 प्रो में इसके processor को लेकर महत्वपूर्ण चिंताएं हैं।

इसका ऑक्टा-कोर processor Qualcomm Snapdragon 660 processor द्धारा संचालित है और इसमें 6 GB RAM है। यह डिवाइस processor को अपार शक्ति और तेज़ प्रदर्शन को बढ़ावा देने में मदद करता है। 6'3 IPS LCD की बॉडी को चौंका देने वाले इस स्मार्टफ़ोन के dual SIM फ़ीचर और 1080 × 2280 पिक्सल का स्क्रीन रेजल्यूशन है।

स्मार्टफ़ोन में कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19: 9 है और पिक्सल डेंसिटी 400 पीपीआई है। ऑनलाइन गेम खेलने या वीडियो स्ट्रीमिंग करने वाले यूज़र्स के लिएयह एक आदर्श स्मार्टफ़ोन है। इस स्मार्टफ़ोन के विशेष फ़ीचर में इसकी बैटरी लाइफ, स्टोरेज केपिसिटी और स्क्रीन resolution शामिल हैं। यह नॉन-रिमूवेबल 3260 mAh की बैटरी से भी लैस है। फ़ोन 64GB की इंटरनल स्पेस के साथ आता है जिसे 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

यह मॉडल Vivo V9 सहित अन्य प्रो processor सेसर की तुलना में कहीं बेहतर है। इसमें पिछले मॉडल की तुलना में Snapdragon processor और पर्याप्त RAM है। डिवाइस 10W चार्जर के साथ भी आता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फ़ाइलों, चित्रों, वीडियो या दस्तावेज़ों को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त भंडारण स्थान के साथ आता है। हर दूसरे वीवो स्मार्टफ़ोन की तरह, वीवो वी 9 प्रो भी बजट मार्जिन पर एक टॉप-नोच कैमरा क्वालिटी का वादा करता है।

ख़ूबियॉं

  • स्मार्टफ़ोन में क्विक फेस रिकॉग्निशन है।
  • ये  स्मार्टफ़ोन भरोसेमंद बैटरी के साथ आता है।
  • इसमें एक प्रोटेंट processor है।
  • शानदार परफॉर्मेंसहै।
  • यह  एक निवेश के लायक है।

कमियॉं

  • इसका processor अच्छा नहीं है।
  • बेकार डिजाइनहै।

9. Vivo V15

Vivo V15

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Processor: MediaTek Helio P70
  • Rear Camera: 12MP + 8MP + 5MP
  • Front Camera: 32 MP
  • Battery: 4000 mAh
  • Display: 6.53 inches
  • Operating System: Android v9.0 Pie
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Storage: 64 GB
  • Screen Resolution: 1080 × 2340 pixel

Vivo V15 मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन सेगमेंट के फ्लैगशिप के तहत पॉप-अप कैमरा इस सेंगमैंट में आया है। इसमें एक दिलचस्प पहलू भी है, जिसे स्पेक्ट्रम तरंग प्रभाव भी कहा जाता है।

यह बेहतरीन एंगल देखने के लिए और कलर के साथ एक फुल हाई-resolution डिस्प्ले पैक करता है।

यह स्मार्टफ़ोन रोजमर्रा के कामों या ऐपलिकेशन को सुचारू रूप से संभालने के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी 70 processor से संचालित होता है।

स्मार्टफ़ोन में कुछ उपयोगी होस्ट सुविधाओं के साथ एक एंड्रॉइड 9 Pie बेस्ड Fun touch OS 9 है।

Vivo V15 Pro एडिशन को नीचे ले जाता है और एक पॉप-अप सेल्फी स्नैपर, एक ट्रिपल rear कैमरा, एक फुल-स्क्रीन डिज़ाइन आदि जैसी बेहतरीन सुविधाओं को कम कीमत रेंज में लाता है।

यह एक अच्छा कलर आउटपुट देता है जो इसे गेम खेलने या वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक बेहतर ऑपशन है।यह स्मार्टफ़ोन मीडियम प्राइस में उपलब्ध प्रीमियम स्मार्टफ़ोन में एक शानदार ऑप्शन देता है। 

इसमें सभी जरूरी फ़ीचर्स हैं जो प्रीमियम स्मार्टफ़ोन से उम्मीद की जाती है, जैसे graphic-intensive visuals, एक बेहतरीन तकनीक वाली कैमरा, बैटरी बैकअप और कई अन्य। Vivo V15 में हार्डवेयर का दिलचस्प कॉम्बिनेशन है और इसमें फुल HD डिस्प्ले में 6.53 इंच का ultra full-view है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक माइक्रो USB पोर्ट है जिसमें OTG सपोर्ट, bluetooth 4.2, 4G VoLte और 3. 5 mm हेडफ़ोन jack है।

इस डिवाइस का स्क्रीन कलर लुभावना है, जो इमेज को क्रिस्प और बेहतर ढ़ग से दिखाता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और ट्रिपल rear कैमरा भी है।

इसका व्यूइंग एंगल भी अच्छा है और एटिपिकल एंगल्स पर कलर की शिफ्ट मजेदार नहीं लगती। इसकी बॉडी के किनारों को मोड़ दिया गया है, जिससे आराम से पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन एक बार जब आप डिवाइस के लिए पकड़ना शुरू करेंगे , तो यह समस्या नहीं होगी।

Vivo V15 rear पैनल के चारों ओर चमकदार फिनिशिंग होती है ताकि fingerprint या किसी अन्य खरोंच सें यह बेकार न दिखें।इस स्मार्टफ़ोन का एक बेहद सटीक टच जो उपयोगकर्ताओं को कैमरे पर लाइट पड़ने पर अपना कलर नहीं बदलता है ।स्मार्टफ़ोन का बैक पैनल polycarbonate से बना है, जो इसके बाहरी structure को काफी मज़बूत बनाता है। इस फ़ोन में pop-up selfie कैमरा भी है।

ख़ूबियॉं

  • प्रीमियम और खूबसूरत दिखने वाला डिजाइन है।
  • बेहतरीन स्क्रीन to बॉडी ratio और काफी बढ़िया स्पेस है।
  • शानदार क्वालिटीबाली  पिक्चर कैमरा है।
  • काम रौशनी में भी पिक्चर click करने की सुविधा है है।
  • 32-megapixel कैमरा इमैंज ब्यूटीफिकेशन के लिए है।

कमियॉं

  • स्मार्टफ़ोन में कैमरा बम्प होता है जिससे बोरियत हो सकती  है।
  • video कैप्चरिंग की सुविधा डिवाइस के अनुकुल नहीं है।

10. Vivo V9 Gold

Vivo V9 Gold

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 626
  • Rear Camera: 16 MP + 5 MP
  • Front Camera: 24 MP
  • Battery: 3260 mAh lithium-ion battery
  • Display: 6.30 inches
  • Operating System: Android 8.1 Oreo Funtouch 4
  • Sim Slots: Dual SIM + GSM + GSM
  • Network: 4G, 3G, 2G connectivity
  • Storage: 64 GB
  • Screen Resolution: 1080 × 2280 pixels

Vivo V9 notch डिस्प्ले की सुविधा देने वाले पहले device में से एक है। यह 6.3 इंच के IPS डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 19: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 1080 × 2280 megapixel स्क्रीन resolution है।

यह Qualcomm Snapdragon 626octa-core processor के साथ भी संचालित होता है जो 2.2 GHz पर एक साथ देखा जाता है।

इस फ़ोन में बड़ी फ़ाइलों,इमेंजेज, वीडियो और दस्तावेजों को स्टोर करने के लिए 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज है।

यह स्मार्टफ़ोन अपने आसपास के एडिशन में सस्ता फ़ोन है क्योंकि ब्रांड ने उन लोगों का भी ध्यान रखा है जो बजट के अधार पर खरीदारी करतेहैं । ये पर्ल ब्लैक और गोल्ड कलर में मौजूद है।

Vivo V9 में एक narrow और long डिस्प्ले है, और फ़ोन के टॉप पर एक इयरपीस, Selfie कैमरा, एक ambient light सेंसर और proximity सेंसर है। 

पायदान को आगे दोनों तरफ डिस्प्ले द्धारा संलग्न किया गया है जो शरीर के अनुपात को एक उच्च स्क्रीन प्रदान करते हैं। पावर और वॉल्यूम बटन फ़ोन के दाएं किनारे पर रखे गए हैं जबकि SIM स्लॉट फ़ोन के बाएं कोने पर रखे गए हैं। इस स्मार्टफ़ोन में प्लास्टिक सामग्री से बना एक चमकदार और पारदर्शी rear पैनल है। Vivo V9 में dual rear कैमरा सेटअप है जिसमें 16- megapixel का प्राइमरी सेंसर और 5- megapixel का depth सेंसर है।

प्लस साइड पर, यूज़र्स डिवाइस के ब्यूटी मोड के साथ-साथ समानांतर रूप से चलने वाले एप्लिकेशन भी चला सकते हैं। इसमें एक पैनोरमा मोड और एक्सपोज़र, आईएसओ, शटर स्पीड, व्हाइट बैलेंस आदि को एडजस्ट करने के लिए ऑपशन्स के साथ एक मैनुअल मोड भी है।

इसके अलावा , यह डिवाइस एक लाइव फोटो मोड और कैप्चरिंग अनुभव के लिए एक पोर्ट्रेट मोड के साथ भी आता है।यह स्मार्टफ़ोन maximum वीडियो रिकॉर्ड कर सकतेहैं ; हालाँकि, यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलेशन और इलेक्ट्रॉनिकइमेज स्टेबिलेशन का सर्पोट नहीं करता है। सब के सब, Vivo V9 टॉप पर अपने सुपर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूज़र्स के लिए एक बेहतर परफॉर्मेंस देता है। ये फेस अनलॉक और स्मार्ट कॉल जैसी बेहतरीन सुविधाओं के साथ आता है।

ख़ूबियॉं

  • यह स्मार्टफ़ोन immersive display देंता है।
  • यह  अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आता है ताकि यूज़र्स दिनभर बातें कर सकें।
  • यह पकड़नें में आरामदायक है।
  • शानदार डिजाइन और विज़वल्स  है।
  • यह लैग या इस तरह के मुद्दे डिलीवर नहीं करता है।

कमियॉं

  • दूसरें devices की तुलना में इस मॉडल के फ़ीचर्स   सीमीतहैं ।
  • इसका processor inferior है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

क्या Vivo फ़ोन अच्छे हैं?
Vivo ने कुछ साल पहले अपने दमदार लॉन्च के साथ स्मार्टफ़ोन इंडस्ट्री में प्रवेश किया था।
Vivo स्मार्टफ़ोन को शुरूआती तौर पर उनके कैमरे के लिए पहचाना गया। परवाह किए बगैर आप जिस मॉडल की खरीदी करते हैं उस रेंज में आपको दूसरे स्मार्टफ़ोन्स की तुलना में एक शानदार कैमरा क्वालिटी वाला फ़ोन मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप tech enthusiast Vivo स्मार्टफ़ोन आपके बड़े काम आने वाला हैं। यह ब्रांड अक्सर अमेजन, फ्लिपकार्ट, आदि जैसे ई-कॉमर्स स्टोर्स पर बिना किसी कॉस्ट ईएमआई के अपने फ़ोन बेचती है, इसलिए आप हमेशा अपनी अफॉर्डविल्टी के अनुरूप इसे बदल सकते हैं।
हालाँकि, इसमें कुछ खूबियों की कमी हो सकती है।

20,000 रू. के अंदर बेस्ट Vivo फ़ोन कौन सा है?

ऊपर दी गई सूची मे लिखे फ़ोन में Vivo का Vivo Z1X फ़ोन सबसे अच्छा है जो सिर्फ 17,800.में मिल जाता है और इसकी कीमत 20,000 रू.के भीतर ही आती है। 6GB RAM, 64GB स्टोरेज स्पेस और 6.38 इंच डिस्प्ले जैसे कई कमाल के फ़ीचर्स इस स्मार्टफोन में मौजूद हैं। इस फ़ोन में 4500 mAh lithium-ion battery है जो न केवल मज़बूत है बल्कि जल्दी चार्ज भी हो जाती है। यह 48-megapixel के प्राइमरी कैमरे को 8-megapixel ultra-wide angle कैमरा के साथ 2-megapixel depth सेंसर को पैक करता है। Vivo कायह बेहतरीन स्मार्टफोन आपको सिर्फ 20000 रुपएतक में मिल जाएगा।

क्या Vivo एक भरोसेमंद ब्रांड है?
अगर आप एक अच्छें कैमरे की तलाश कर रहे हैं जो एक शानदार कैमरा क्वालिटी और बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकें तो Vivo आपके लिए ही बना है। Vivo ने कई बजट-ऑरिऐंटेड मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन भी लॉन्च किए हैं, और ब्रांड ने फ्लैगशिप को एक आखिरी मौका भी दिया है।Vivo स्मार्टफ़ोन ख़ासतौर पर अपने जबरदस्तकैमरों और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के लिए जाने जाते हैं ।
आने वाले महीनों में, हम Vivo से और भी दिलचस्प स्मार्टफ़ोन जारी करने की उम्मीद कर सकते हैं। इसलिए अगर आप बहुत ही ज्यादा स्पेसिफिकेशन नहीं चाहते हैं, तोयह ब्रांड भरोसेमंद है, और यह उन सभी बेहतरीन सुविधाओं की पेशकश करता है जो कि इस्तेमाल के लायक हैं।

बेस्ट Vivo फ़ोन कौन सा है?
मिड-रेंज मार्केट में Vivo काफी मशहूर हैं अपने सबसे ख़ास और बेहतरीन तकनीक वाले डिवाइस को लांच करने के लिए। Vivo फ़ोन में सबसे बेस्ट हैं iQOO 3 जिसकी कीमत केवल 34,990 रुपए है। इस फ़ोन में Snapdragon 865 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 48-megapixel कैमरा, monster टच बटन्स, 55W सुपर फ़्लैश चार्ज जैसे कई ख़ास फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन्स मौजूद हैं। और सब फ़ीचर्स की वजह से यह फ़ोन अपने हाई-परफॉरमेंस और मल्टीटास्किंग के लिए भी जाने जाते हैं।यह डिवाइस प्रोग्राम और एप्लीकेशन के बीच में भी काफी तेज़ एप्लीकेशन रिट्रीवल और बिना कोई रोक- टोक के मल्टीटास्किंग करने में मदद करती है।

Vivo की बेस्ट सीरीज़ कौन सी है?
Top-notch Vivo स्मार्टफ़ोन Y, S, और V सीरीज़ के होते हैं । इन सभी फोन्स की बैटरी लाइफ long-lasting, एक irresistible कैमरा, और एक बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। हालांकि, इसकी Y सीरिज़ सबसे अच्छी है जो कि बेमिसाल फ़ीचर्स जैसे भरपूर चार्जिंग, अच्छे octa-core processor, OS,और एक crystal clear display व Hi-Fi ऑडियो का वादा किफायती दामों पर करती है। और सीरिज़ के सबसे अच्छे डिवाइस Y91, Y19, Y12, Y17, आदि हैं। इस सीरिज़ के स्मार्टफ़ोन्स wide angle lens वाले अनोखे कैमरा सेट अप की गारंटी देते हैं साथ ही ये unique reverse वाले चार्जिंग फ़ीचर का भी भरोसा दिलाते ।

Here is the list of the Top 10 Vivo के बेस्ट फ़ोन:

About the Author

Follow me

Piyush Kashyap is a Ph.D student at Sant Longowal Institute of Engineering and Technology, Sangrur. He is a budding editor/ writer and has been working as a part-time reviewer for online content. He loves to read tech-based articles and has a knack for reviewing such articles He likes to stay updated about the latest trends in technology. He has also been working as a reviewer for many scientific journals. He also writes articles based on science. Know More About Piyush


{"email":"Email address invalid","url":"Website address invalid","required":"Required field missing"}
>