Read: English
आज के वक़्त में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गयी है और इसमें स्मार्टफोन का सेगमेंट एकदम अलग है। यह एक बेहद कड़े कम्पटीशन वाली इंडस्ट्री बन चुकी है, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
अब वो दिन गए जब आपको एक शानदार फीचर वाला बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने के लिए ढेर सारे पैसे जमा करने पड़ते थे। टेक्नोलॉजी की दुनिया इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब 20,000 रूपये में भी आप बड़े आराम से लेटेस्ट फीचर वाला फ़ोन खरीद सकते हैं।
पिछले साल ही कई ऐसे फोन बाज़ार में आए, जिनमें फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी हैं।,
स्मार्टफोन की तकनीक अब काफी आगे बढ़ गयी है। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि इतने कड़े कम्पटीशन और हर रोज़ बदलती तकनीक के बावजूद स्मार्टफोन का प्राइस नीचे आता जा रहा है।
यही कारण है कि 20,000 के बजट में भी आपको Flagship level Qualcomm SoC वाला स्मार्टफोन आसानी से मिल सकता है। इस तरह के मोबाइल में लम्बी बैटरी लाइफ, चौंका देने वाले ग्राफ़िक्स और प्रोफेशनल कैमरा क्वालिटी जैसी कई खूबियां होती हैं।
दाम से जुड़े इस हिस्से में ऐसे कई बड़े-बड़े ब्रांड है, जो आये दिन नए नए फीचर के साथ फ़ोन लांच करते रहते हैं। इसी वजह से कम्पटीशन इतना बढ़ गया है। ऐसे ही कुछ जाने-माने ब्रांड्स की फेहरिस्त में रेडमी का नाम आता है।
हर साल नए डिज़ाइन निकालने के बावजूद रेडमी अपने हर फ़ोन में नए फीचर लेकर आता है और इसी वजह से लोगों को ये ब्रांड काफी पसंद है। सस्ते दाम और मज़ेदार फीचर वाले स्मार्टफोन लॉन्च करते रहना रेडमी का ट्रेडमार्क बन गया है।

भारत में ये 2013 से काफी मशहूर हो रहा है। शुरुआत से ही इस कंपनी ने फ़ोन यूज़र्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
यहाँ दी गयी लिस्ट में ऐसे ही फ़ोन शामिल किये गए हैं जिन्हें आप 20,000 रूपये के बजट के साथ खरीद सकते हैं। लेटेस्ट फीचर और अनोखी खूबियों से लैस इन सभी फोनों में कुछ निगेटिव और कुछ पॉजिटिव चीज़ें भी हैं| इस लिस्ट के ज़रिये आपको ये अंदाज़ा हो जाएगा कि आप कौन-सा फ़ोन खरीदना चाहते हैं। रेडमी स्मार्टफोन से जुड़ी और जानकारी के लिए आप FAQ सेक्शन चेक कर सकते हैं।
20,000 तक के रेडमी के बेस्ट फ़ोन
हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max का लैपटॉप है, लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।
1. Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max

के ख़ास फीचर
Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max देखने के मामले में काफी हद तक एक जैसे लगते हैं। हालांकि फीचर की बात करें तो Max model ज़्यादा बेहतर कहा जा सकता है।
Redmi Note 9 Pro Max को कई लोग Redmi Note 9 Pro का अगला मॉडल भी कहते हैं। मज़े की बात ये है कि पहली बार में देखने पर ये फ़ोन काफी भारी लग सकता है। मोटाई में ये फ़ोन 8.8 mm है और इसका कुल वज़न 209 ग्राम है।
20:9 के अनुपात के साथ इस फ़ोन की display 6.67 inches की है। फ़ोन है तो थोड़ा पतला लेकिन देखने में लगता नहीं है।
सेफ्टी के लिए फ़ोन पर corning gorilla glass 5 की परत चढ़ी हुई है, जिसकी मदद से रोज़मर्रा के कामों से फ़ोन को पहुंचने वाले नुकसान को रोका जा सकता है।
डिस्प्ले एरिया की दायीं तरफ एक छोटी-सी white notification light है। इसी के साथ रेडमी के इस फ़ोन में fingerprint scanner भी लगा है। इसके अलावा फ़ोन के निचले हिस्से में headphone jack है, जिसमें USB type-C port लगा है।
इस फ़ोन में आपको quad camera setup डिज़ाइन मिलता है। ये क्वालिटी सिर्फ कुछ चुनिंदा महंगे फ़ोन्स में ही देखने को मिलती है। इस फ़ोन में 64 MP का primary sensor camera है, जिसके साथ ज़्यादा चौड़ाई वाला 8 MP का camera lens भी है। इस हैंडसेट में एक 5 MP का macro camera और 2 MP का depth sensor भी लगा होता है।
कैमरा का फंक्शन काफी शानदार है। primary sensor camera की मदद से आप 16 MP pixel के bind shot ले सकते हैं। Pro colour mode के साथ अपनी फोटो के रंग और कंट्रास्ट कण्ट्रोल कर सकते हैं। Oppo और Realme के फ़ोन में पाया जाने वाला Chroma boost filter भी इसमें आता है। फ़ोन में छोटा वीडियो बनाने का भी ऑप्शन है जिसकी मदद से kaleidoscope effect के साथ आप 15 सेड का वीडियो बना सकते हैं।
फ़ोन में 5020 mAh की बैटरी पावर है और 33W चार्जिंग के साथ ये फ़ास्ट चार्जिंग कर लेता है। इतनी capacity में आप फ़ोन को 24 घंटे बिना चार्ज किये रख सकते हैं, जबकि 1 घंटे के अंदर ये फ़ोन पूरा चार्ज हो जाता है|
खूबियाँ
कमियाँ
2. Xiaomi Mi4

के ख़ास फीचर
Dual Nano sim वाला Xiaomi का ये फ़ोन देखने में काफी अच्छा लगता है। नेटवर्क के मामले में 2G और 3G दोनों ही इसमें काम करते हैं। फ़ोन की 5 inches की screen functionality एक अलग ही एक्सपीरियंस देती है।
Colour saturation और 1920 * 1080 के resolution वाली स्क्रीन इतनी फ्लेक्सिबल है कि इसमें बड़ी आसानी से brightness सेट की जा सके।
डिस्प्ले की मदद से आप छोटी-छोटी डिटेल भी नोटिस कर सकते हैं। 175 PPCM की touchscreen फ़ोन को काफी ज़्यादा सेंसिटिव बनाती है। फ़ोन के आसान interface tapping की वजह से कोई भी एन्जॉय कर सकता है।
Aluminium frame से बने इस फोन का अगला हिस्सा ग्लास और पिछला हिस्सा प्लास्टिक से बना हुआ है। फ़ोन सिर्फ डिज़ाइन ही नहीं बल्कि मज़बूती के मामले में भी काफी आगे है।
Snapdragon 8X74AC S801 2.5GHz का CPU processor फ़ोन को काफी तेज़ बनता है। इसका टेक्निकल अरेंजमेंट ऐसा है जो फ़ोन को कभी हैंग नहीं होने देता है।
इसका 2 GB की RAM वाला सेट 16 GB इंटरनल मेमोरी और 3 GB की RAM वाला फ़ोन 64 GB की इंटरनल मेमोरी के साथ मिल जाता है।
इस फ़ोन में दो कैमरा हैं। इसमें से एक high speed sony का 13 MP का कैमरा है, जिसमें अव्वल दर्जे की क्वालिटी का dynamic flash लगा है।
इसकी मदद से आप अद्भुत तस्वीरें बड़े ही आराम से क्लिक कर सकते हैं। जो फीचर असल में तारीफ के लायक हैं , वो हैं इसके कैमरा का tracking autofocus और magic autofocus। इसकी 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ सटीक वीडियो बनाने में आपको कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा फ़ोन में 80 डिग्री के wide angle lens का 8MP का सोनी का फ्रंट कैमरा भी है।
इस फ़ोन के कैमरा का autofocus time 0.3 सेकण्ड्स है| है न मज़ेदार?
3080 mAh की बैटरी से आप 280 घंटे तक का standby time एन्जॉय कर सकते हैं। चार्जिंग की 18 W की तेज़ capacity से आपका फ़ोन 1 घंटे में ही पूरा चार्ज हो जाता है।
खूबियाँ
कमियाँ
3. Xiaomi Redmi Note 8 Pro

के ख़ास फीचर
बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलने वाला ये एक ऐसा फ़ोन है, जिसकी आजकल काफी मांग है। HDR feature के साथ मिलने वाले इस फ़ोन की डिस्प्ले साइज 6.53 inches है।
इसके पिछले हिस्से में corning gorilla glass 5 होने की वजह से इसका डिज़ाइन बेहद आकर्षक लगता है।इसी के साथ 2.5D के curved glass के साथ इसका लुक देखते ही बनता है।
फ़ोन के ऊपरी हिस्से पर IR blaster है, जिसे IR से जुड़ी मशीनें यूज करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फ़ोन Mediatek Helio G90T के गेमिंग processor से पावर किया गया है।
देखा जाये तो इस फ़ोन के ज़रिये आप कभी न मिलने वाला गेमिंग एक्सपीरियंस एन्जॉय कर सकते हैं। ये फ़ोन finger lock और face lock को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से सिक्योरिटी लेवल काफी बढ़ जाता है।
इतना नहीं, इसके साथ आप Alexa का भी एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इस फ़ोन में Amazon की तरफ से built-in Alexa app भी आपको मिलती है, जिसके ज़रिये आप एक साथ कई काम मैनेज कर सकते हैं। artificial intelligence system पर काम करने वाला ये एक अच्छा voice assistant फीचर है।
स्टोरेज की बात करें तो 6 GB RAM में आपको 128 GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है। स्टोरेज से जुड़ी चीज़ों के लिए इसमें UFS 2.1 भी लगा हुआ है, जिसके साथ आपको स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक dedicated slot भी मिलता है। आपके रोज़मर्रा के काम को आसान बनाने के लिए इस फ़ोन में पहले से ही कई एप्लीकेशन दी गईी हैं।
Xiaomi के इस मज़ेदार फ़ोन में एक मज़बूत dual camera setup भी है।| इसके 64 MP कैमरे में आपको मिलता है portrait mode, ultra-wide lens और AI सपोर्ट। 20 MP front camera आपको अच्छी सेल्फी लेने में मदद करता है। 4K video recording feature और 960 fps slo-mo video recording ऑप्शन के साथ आप प्रोफेशनल लेवल की वीडियो बना सकते हैं।
8K resolution के साथ आप कम लाइट में भी बहुत अच्छी तस्वीरें खींच सकते हैं। इसमें 2 MP macro lens भी एक्टिव है, जिससे क्रिस्टल क्लियर फोटो क्लिक करना बिल्कुल सिंपल हो जाता है। फ़ोन की 4500 mAh पावर बैटरी को बिना चार्ज किये पूरे एक दिन तक डाउन नहीं होने देती है। 18 W का fast-charging फीचर 1 घंटे में आपका फ़ोन पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
खूबियाँ
Opposition
4. Xiaomi Redmi Note 9 Pro

के ख़ास फीचर
Redmi Note 9 Pro को Realme 6 और Samsung M30s के साथ लॉन्च किया गया था। Redmi Note 9 Pro का वज़न 209 kg और मोटाई 8.8 mm है।
इस फ़ोन के लॉन्च के साथ ही “Aura Balance” डिज़ाइन का कांसेप्ट Xiaomi के फ़ोन में आना शुरू हुआ था। इसका ये मतलब होता है कि फ़ोन का वज़न हर एंगल से एक सामान होना चाहिए।
आप जब भी इस फ़ोन को देखेंगे तो ये आपको भारी या बड़ा नहीं लगेगा। ये फ़ोन Interstellar Black, Glacier White, and Aurora Blue जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
फ़ोन के अगले और पिछले हिस्से पर Corning Gorilla Glass 5 की परत है, जबकि फ्रेम polycarbonate shell से बना है।
दो nano SIM,एक micro SD card और एक 3.5mm audio socket वाले इस फ़ोन में p2i coating है, जो इसमें splash resistance के लिए लगाई गयी है। हालांकि इस फ़ोन को पानी से बचाना थोड़ा मुश्किल है।
इस फोन में NavIC support के साथ आपको मिलता है standard GPS, dual-band Wi-Fi ac, Bluetooth 5 और बाकी सभी standard sensors। कुछ UI themes और Google digital wellbeing settings के साथ इस फ़ोन में आपको UI customization भी मिलता है। मज़े की बात ये है कि आप इसमें क्लोन ऐप बना कर सेंसिटिव डाटा भी सेफ रख सकते हैं।
इन सब खूबियों के साथ इसमें 6.67-inch की HD screen भी है। Xiaomi का ये कीमती फ़ोन Snapdragon 720G SoC और 60 Hz के panel पर काम करता है। इसके अलावा इसमें एक quad-camera set up है, जिसमें 64 MP, 8 MP, 5 MP and 2 MP के कैमरे लगे हुए हैं। इसके कैमरे में ज़रुरत के हिसाब से सेट की गयी colour setting, बढ़ा हुआ night mode और super detection autofocus भी है।
वीडियो बनाने के लिए इस फ़ोन का कैमरा अपने आप में एक पूरा टूल है। इसमें 4K 30fps और 1080p at 60fps की क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। साथ ही इसमें 720p slo-mo का रिकॉर्डिंग फीचर भी है, जिसे ज़रुरत पड़ने पर 960 fps तक बढ़ाया जा सकता है|
Xiaomi के इस फ़ोन में 5020 mAh की बैटरी है, जो 18W की फ़ास्ट-charging को सपोर्ट करती है। इतनी कैपेसिटी के साथ फ़ोन को लगातार 29 घंटे तक VoLTE calling और 14 घंटे तक की गेमिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फ़ोन के 4 GB RAM में 64 GB तक की स्टोरेज होती है, जबकि 6 GB की RAM का फ़ोन 128 GB की स्टोरेज ऑफर करता है।
खूबियाँ
कमियाँ
5. Xiaomi Redmi Note 6 Pro

के ख़ास फीचर
ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 636 SoC पर काम करता है। इस फ़ोन के अलग-अलग मॉडल अलग तरह की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ मिलते हैं।
4 GB RAM में 64 GB की स्टोरेज मिलती है और 6 GB RAM के फ़ोन में 64 GB तक की स्टोरेज मिल जाती है। Xiaomi का ये फ़ोन dual nano-SIM cards को सपोर्ट करता है।
स्टोरेज के मामले में यह फ़ोन एक मज़ेदार चॉइस साबित होता है। micro SD cards के लिए इस फ़ोन में एक dedicated slot भी आता है। water-resistant p2i की coating इस फ़ोन की कीमत को और भी ज़्यादा सार्थक बनाती है।
Xiaomi का फ़ोन dual 4G और dual Volte, दोनों को ही सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के ऑप्शन में Bluetooth 5, dual-band Wi-Fi 802.11ac, GPS और FM Radio जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
इस फ़ोन में एक अनोखा Wi-Fi pass-through फीचर है, जिसकी वजह से आपका फ़ोन एक Wi-Fi repeater की तरह एक्ट करता है।
इस फ़ोन में Android 8.1 oreo का लेटेस्ट version है। इसकी 6.26 inches की display को Corning Glass 5 का protection मिलता है| इस फ़ोन में 19:9 FHD और HD display है, जो आँखों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
इसके fingerprint sensor के साथ आप आसानी से बहुत सारा डेटा और जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं| इस फ़ोन का screen resolution 2280 x 1080 pixel का है। इसके अलावा, ये फ़ोन 13 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है, जो इस फ़ोन का सबसे बड़ा फायदा है। इस फ़ोन का face unlock feature इसमें मौजूद fingerprint unlock के साथ बिल्कुल फिट बैठता है। इसके ज़रिये इस फ़ोन में सिक्योरिटी की पूरी व्यवस्था हो जाती है।
इस फ़ोन में दोनों, dual rear और dual front camera मौजूद हैं। इस फ़ोन में rear camera 12 MP और 5 MP का है। इसके 1.4-micron pixel साइज और dual pixel autofocus के साथ फ़ोन बहुत शानदार काम करता है। इसके अगले हिस्से पर 20 MP selfie camera और 2 MP depth sensors है। साथ ही साथ, sense detection के लिए भी इसमें एक कैमरा है। इस मॉडल में 32 scene detections है, जो इस फ़ोन की क्वालिटी में चार चाँद लगाते हैं।
ये फ़ोन 4000 mAh बैटरी को सपोर्ट करता है। HD video screen test के साथ ये फ़ोन कम-से-कम 15 घंटे और 36 मिनट तक ऑन रहता है। इसमें आप 25 मिनट तक लगातार PUBG खेल सकते हैं और 2 घंटे तक Google Maps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खूबियाँ
कमियाँ
6. Xiaomi Mi A1

के ख़ास फीचर
इस फ़ोन की मार्केटिंग “Created by Xiaomi and powered by Google.” के अंतर्गत की गयी थी। इस फ़ोन को इस ब्रांड की फ्लैगशिप के नाम से भी जाना जाता है और इसका दाम भी इसकी खूबियों को मुताबिक़ बेहद सटीक है| मंझे हुए डिज़ाइन में मिलने वाला यह फ़ोन सुनहरे, काले और रोज़ गोल्ड कलर में भी बाजार में मिल जाता है।
अगले हिस्से में 2.5D curved Gorilla Glass के साथ इस फ़ोन का प्रीमियम लुक देखते ही बनता है। इसी के साथ 7.3 mm की side appearance इस फ़ोन के डिज़ाइन को एकदम अद्भुत बना देती है।
इस फ़ोन की बॉडी काफी हद तक मेटल से बनी हुई है, जो इसे ड्यूरेबल बनाती है। साथ ही इसमें आपको मिलती है dual pyrolytic graphite sheets, जिसकी वजह से फ़ोन में जल्दी-जल्दी हीट पैदा नहीं होती है। यही कारण है कि बहुत देर तक इस्तेमाल करने के बावजूद इस फ़ोन में हीटिंग की समस्या नहीं बनती।
हालाँकि फ़ोन का पिछला हिस्सा थोड़ा-सा चिकना रहता है, जिसकी वजह से इसके फिसलने का खतरा बना रहता है।
यह फ़ोन Octa-core के Qualcomm snapdragon 625- processor पर काम करता है। इसमें आपको 4 GB की RAM में 64 GB तक की स्टोरेज मिल जाती है। एक micro SD card की मदद से इसकी मेमोरी को 128 GB तक ज़्यादा बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन में hybrid dual SIM का फीचर है, जिसके चलते आप एक वक़्त में सिर्फ एक नैनो सिम कार्ड और एक micro SD card चला सकते हैं।
इस फ़ोन में 5.5 inch की HD display है, जिसकी pixel density 403 PPI की है। ये फ़ोन Android 7.1.2 Nougat पर काम करता है, जो कि latest version है। फ़ोन के पिछले हिस्से में 12 MP के dual cameras हैं और अगले हिस्से में 5 MP का एक camera है।
आगे वाले कैमरे में तो beautification app भी है, जिसकी मदद से आप बहुत अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। पीछे के कैमरे dual lenses 2X optical zoom feature ऑफर करते हैं, ताकि blurred background में भी तस्वीर अच्छी आ सके।
इसका autofocus feature तो कस्टमर्स को और भी ज़्यादा लुभा सकता है। यही कारण है कि सही कलर कॉम्बिनेशन में और लाइट अड्जस्टमेंट के साथ तस्वीरें लेना इसमें आरामदायक हो जाता है। इस फ़ोन में 3080 mAh battery होने की वजह से इस फ़ोन को हैवी यूज़ेज के बावजूद आप 15 घंटे तक चला सकते हैं।
खूबियाँ
कमियाँ
7. Xiaomi Poco F1

के ख़ास फीचर
6.18-inch की HD display के साथ मिलने वाले इस फ़ोन में 18.7:9 का aspect ratio होता है। इसी के साथ इस फ़ोन में आपको मिलती है 2.5D की curved Corning Glass 3, जिससे आपको प्रोटेक्शन की कोई चिंता नहीं रहेगी।
फ़ोन Qualcomm Snapdragon 845 processor के पावर से चलता है, जिसमें 2.8 GHz तक के चार्ट कोर हैं, बाकी के चार 1.8 GHz पर ब्लॉक हैं। इस फ़ोन की ये खूबियाँ कभी भी इसे धीमा नहीं होने देतीं।
“Liquid cool” के नाम से इस फ़ोन में एक कूलिंग सिस्टम भी है, जो copper chamber की मदद से इस फ़ोन में होने वाले हीटिंग प्रोसेस को मेन्टेन करके रखता है।
6GB की RAM वाला यह फ़ोन 64GB की स्टोरेज के साथ मिलता है, जबकि 6GB RAM के फ़ोन में 128GB तक की स्टोरेज मिल जाती है।
तीसरा फ़ोन का मॉडल 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज के साथ मिलता है. इस फ़ोन में मौजूद hybrid dual SIM ज़रुरत के हिसाब से इसकी मेमोरी बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकती है।
इसमें RAM के लिए LPDDR4X और UFS2.1 जैसी चीज़ें स्टोरेज को मज़बूत बनाने के लिए ही जोड़ी गयी हैं। इसके कई फीचर Honor Play से मेल खाते हैं। कनेक्टिविटी के मामले में भी ये फ़ोन पीछे नहीं है, क्योंकि इसमें आपको मिलता है Bluetooth 5 और Wi-Fi। साथ ही ये 4G और VoLTE को सपोर्ट करता है।
फ़ोन में पीछे की तरफ dual-camera सेटअप है। इसके बैक कैमरा पर आपको 12 MP और 5 MP तक की क्वालिटी मिल जाती है। 20 MP के फ्रंट कैमरा के साथ autofocus lens भी शानदार तस्वीरें लेने के लिए इस फ़ोन में जोड़े गए हैं। इस फ़ोन में बहुत सारी थीम हैं, जिनके ज़रिये आप फ़ोन का लुक और आइकॉन अपने हिसाब से कभी भी चेंज कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें MIUI feature भी है, जिसकी मदद से बैकग्राउंड में कई ऐप एक साथ चलायी जा सकती है। मज़े की बात ये है कि इसमें face unlock feature भी है, जो infrared camera and emitter के इस्तेमाल से चेहरे को स्कैन करता है। इस फ़ोन में 4000 mAh की बैटरी भी है, जिसके साथ आपको मिलता है Qualcomm quick charge certified चार्जर।
ये एक ऐसी तकनीक है जिससे कोई भी फ़ोन बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकता है। इसके कई फीचर गेमर्स को बहुत भाते हैं। PUBG के हर राउंड के बाद केवल 6-7% का ही बैटरी रिडक्शन होता है, जो इसे और भी मज़ेदार बनता है। इतनी बैटरी पावर के साथ आप पूरा दिन अपने फ़ोन में गेम खेल सकते हैं|
खूबियाँ
कमियाँ
8. Xiaomi Mi Mix 2

के ख़ास फीचर
Mi Mix 2 सेट इतना मशहूर है कि इसे पसंद करने वाले ग्राहक इसे “All-Screen” भी कहते हैं। इस फ़ोन में एक 3.5mm का audio jack लगा होता है और साथ ही एक USB type C पोर्ट भी चार्जिंग करने के लिए लगा होता है।
ये दोनों चीज़ें फ़ोन के निचले हिस्से में मौजूद हैं। इस फ़ोन का फ्रेम aluminum alloy से बना है और किनारों के कोनों पर ceramic backplate लगी हुई है, जिसकी वजह से इस फ़ोन का लुक देखते ही बनता है।
इसके अलावा इस फ़ोन में एक fingerprint sensor magnet है, जो पिछले हिस्से में लगी है। भारत में ये फ़ोन सिर्फ काले रंग में ही मिलता है।
Xiaomi के इस फ़ोन में 6.4 inch की 17:9 डिस्प्ले है, जिसकी वजह से इसकी पकड़ मज़बूत बनी रहती है। इसका screen resolution 1080 * 2160 pixel का है और जिसमें 1500:1 contrast ratio है। गेमिंग के लिए ये सभी ऑप्शन बहुत अच्छे माने जाते हैं।
फ़ोन में sunlight display और reading mode भी है, जो इस फ़ोन के इस्तेमाल को सरल बना देता है।
इस फ़ोन को Snapdragon 835 SoC से पावर किया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 6 GB की RAM और 128 GB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे और नहीं बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन में 2 dual nano SIMs के लिए भी जगह है, लेकिन इसमें एक ही 4G नेटवर्क को एक बार में यूज़ किया जाता है।
ये फ़ोन 6 network modes और 43 bands को सपोर्ट करता है, जिसमें VoLTE भी कॉलिंग के लिए शामिल है। देखा जाये तो ये फ़ोन एक बार में ही किसी भी multi-tasking टेस्ट को पास कर सकता है। इस फ़ोन का टेक्निकल सेटअप इतना मज़बूत है कि कई घंटों तक गेम खेलने के बाद भी ये गरम नहीं होता है।
इस फ़ोन में 12 MP का rear camera है, जो कि four-axis optical image stabilization के साथ आता है। इस सेटअप से आप 4K videos को 30 fps की स्पीड पर शूट कर सकते हैं। साथ ही इस फ़ोन में 120 frames per second वाला slow-mo videos मोड भी है, जिसे ज़रुरत पड़ने पर 720p resolution तक ले जा सकते हैं। फ़ोन का सेल्फी कैमरा 5 MP का है, लेकिन इसमें फ़्लैश नहीं है।
इन सब फ़ीचरों के अलावा इसमें 3400 mAh की बैटरी भी मिलती है। इतनी कैपेसिटी में आप लगातार 13 घंटे तक HD video देख सकते हैं। इस फ़ोन का dual app फीचर आपको एक साथ कई काम करने का फायदा भी देता है।
खूबियाँ
कमियाँ
9. Xiaomi Redmi Note 8 Pro

के ख़ास फीचर
6.53-inch के display के साथ मिलने वाले इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass का protection मिलता है। Xiaomi ने इस हैंडसेट के निचले हिस्से की मोटाई को कम कर दिया है, जिसमें एक hybrid SIM card slot भी मौजूद है।
इसका ये मतलब है कि आपको दो nano-SIM card slots एक ही फ़ोन में मिल जाते हैं।
हालांकि, अगर आपको एक micro SD card इस्तेमाल करना हो तो आप दूसरा nano-SIM card का स्लॉट यूज़ कर सकते हैं। इस फ़ोन में curved edges हैं, जिनकी वजह से फ़ोन को पकड़ना आसान हो जाता है।
इसके अलावा इसमें fingerprint scanner भी है, जिसकी मदद से आप एक स्वाइप से अपनी फ़ोन की सिक्योरिटी को पक्का कर सकते हैं। इस फ़ोन में multitasking का फीचर डालने के लिए Google Assistant और Alexa को भी जोड़ा गया है।
फ़ोन के HD display में 1080 * 2340 pixel का screen resolution है, जो कि HDR को सपोर्ट करता है। वहीं, फ़ोन में ब्राइटनेस भी बहुत अच्छी है।
MediaTek Helio G90T Soc इसका एक ऐसा फीचर है, जो इसे गेमर्स के लिए एक वरदान बना देता है। Xiaomi ने इसमें liquid cooling with के लिए pyrolytic sheets डाली है, ताकि कई घंटों के इस्तेमाल के बाद भी फ़ोन गरम न हो। इसके एक मॉडल में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलती है, जबकि एक मॉडल में 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5, dual 4G VoLTE, चार navigation systems और Wi-Fi 802.11ac भी हैं। इस फ़ोन का 64 MP का कैमरा डिफ़ॉल्ट मोड में 16 MP के शॉट लेने के लिए जाना जाता है। इसके secondary sensor में 8 MP का ultra-wide-angle camera है। इसमें सेल्फी के लिए आपको 20 MP front Camera भी साथ में मिलता है।
फ़ोन में 4500 mAh की बैटरी लम्बे वक़्त तक फ़ोन को डाउन नहीं होने देती।
खूबियाँ
कमियाँ
10. Xiaomi Mi A3

के ख़ास फीचर
Android One Smartphones की पूरी फेहरिस्त में ये तीसरा फ़ोन लॉन्च किया गया था। 6.08-inch की display के साथ इस फ़ोन में आपको HD+ resolution भी मिलता है।
अगर आपको तलाश है एक सटीक और सुन्दर दिखने वाले फ़ोन डिज़ाइन की तो ये फ़ोन आपके लिए एकदम सही रहेगा। इसका फ्रेम डिज़ाइन भी आम फोन से काफी अलग है।
ये फ़ोन ‘Kind of Grey’, ’Not just Blue’ और ‘More than White’ नाम के रंगों में बाजार में मिल जाता है। इस android फोन में Corning Gorilla Glass 5 आगे और पीछे दोनों तरफ लगा हुआ है, जिसमें rear camera setup area भी मौजूद है।
इस फ़ोन के निर्माताओं ने इस बात का दावा किया है कि तीन तरफ Corning Glass प्रोटेक्शन देने वाला ये दुनिया का पहला फ़ोन है।
इस फ़ोन में एक IR blaster भी आता है, जिससे आप अपने घर के electronic appliances भी कण्ट्रोल कर सकते हैं। इस फ़ोन की 6-inch की display में AMOLED HD+ resolution है, जो इसे स्मूथ और चमकदार लुक देता है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 665 processor के साथ स्टोरेज भी काफी ज़्यादा मिल जाती है। 64 GB की मेमोरी वाला फ़ोन 4 GB RAM के साथ और 128 GB की स्टोरेज वाले फ़ोन में 6 GB की RAM मिलती है। फ़ोन में एक साथ कई फंक्शन यूज़ करने पर भी ये गरम नहीं होता। Android 9.0 operating system के चलते फ़ोन में कम स्पीड की परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ती है।
इन सब खूबियों के अलावा इस फ़ोन में 48 MP का primary rear camera भी है, जो Sony IMX586 sensor के साथ आता है। साथ में 8 MP का ultra-wide camera और एक 2 MP का depth lens camera है, जो कि enhanced bokeh shots के लिए इसमें डाला गया है। ये handset डिफ़ॉल्ट में ही 12 MP की क्वालिटी तक की तस्वीरें ले लेता है।
इससे आपको बार-बार कैमरा के साथ मेहनत नहीं करनी पड़ती। इसमें मौजूद 8 MP का ultra-wide-angle lens आपको colour reproduction का फीचर भी ऑफर करता है। 4030 mAh बैटरी वाला ये फ़ोन 18W fast charge को सपोर्ट करता है। हालांकि खरीदने पर आपको 10W charger मिलता है।
अगर आपके फ़ोन में बैटरी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है तो भी 2 घंटे के अंदर-अंदर ये चार्जर बैटरी को पूरा चार्ज कर देगा।
खूबियां
कमियाँ
सामान्य सवाल
1. क्या Redmi के फ़ोन लम्बे वक़्त तक टिक पाते हैं?
किसी भी फ़ोन की क्वालिटी को समझने के लिए आपको उसके सभी फीचर के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है। Redmi के फ़ोन्स में MIUI OS होता है, जिसकी वजह से स्मार्टफोन का इस्तेमाल किसी के भी लिए आसान हो जाता है। अलग-अलग जगह से डाउनलोड करने पर फ़ोन में ऐड और वायरस आ सकता है, लेकिन आपको ये समस्या redmi के फ़ोन में देखने को नहीं मिलेगी। Redmi के फ़ोन लम्बे समय तक चलाये जा सकते हैं।
2. क्या Redmi एक भरोसेमंद ब्रांड है?
हाल- फिलहाल में strategy analytics का एक सर्वे “India Android Smartphone Brand Perceptions and Characteristics'' आया है, जिसमें यह सामने आया है कि ग्राहक इस ब्रांड के फ़ोन पर सबसे ज़्यादा भरोसा करते हैं। यह ब्रांड सिर्फ अपनी होम कंट्री में ही नहीं, बल्कि दुनिया के और भी कई देशों में भी काफी मशहूर हो रहा है। Redmi के फ़ोन MIUI system पर काम करते हैं, जिसे ये कंपनी अपनी खुद की लैब में बनाती है। इसके अलावा, पूरी दुनिया में MI का फ़ोन यूज़ करने वालों की संख्या 17 करोड़ के पार हो गयी है। इस कंपनी के फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी भी शानदार होती है। इसीलिए दुनिया के अलग-अलग कोनों में इस ब्रांड को इतना पसंद किया जाता है।
3. क्या Redmi के फ़ोन सेफ होते हैं?
बाकी फोनों की तुलना में Redmi के फ़ोन ज़्यादा सुरक्षित माने जाते हैं। android के फ़ोन्स में जब stagefright का इन्फेक्शन फैला था, तब इसी ब्रांड ने फ़ोन मेकर कंपनियों के आगे पैच रिलीज़ किया था। इस ब्रांड के ज़्यादातर फोन में Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन होता है, जिसकी वजह से ज़ोर से गिर जाने पर भी फ़ोन डैमेज नहीं होता है। मज़े की बात तो ये है कि ये फ़ोन हैकर्स के रडार में भी आसानी से नहीं आते| ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Redmi अपने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट करता रहता है।
4. Redmi का बेस्ट फ़ोन कौन-सा है?
Xiaomi Redmi Note 8 Pro इस कंपनी का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला फ़ोन है। इस फ़ोन में 6.53-inch की display है, जिसका screen resolution of 1080 * 2340 pixels है। अगर आप ऐसा फ़ोन लेना चाहते हैं, जिसका कैमरा लाजवाब हो तो ये फ़ोन आपके लिए सही चॉइस साबित हो सकता है। इस कैमरा के फीचर किसी प्रोफेशनल कैमरा रिकॉर्डर से कम नहीं है। इसमें hardware specifications को अपडेट किया गया है और साथ ही फ़ोन की colour accuracy भी बहुत अच्छी है। 6 GB RAM के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसमें आप ज़रूरी जानकारी लम्बे वक़्त तक सेव करके रख सकते हैं। 4500 mAh बैटरी के चलते हैवी यूसेज के बावजूद फ़ोन पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता।
5. भारत में मोबाइल का No. 1 ब्रांड कौन-सा है?
भारत पूरी दुनिया में स्मार्टफोन यूज़ करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है, जिसकी संख्या लगभग 40 करोड़ है। पहला नंबर चीन का है, क्योंकि वहाँ ज़्यादातर लोग इस तरह की डिवाइस यूज़ करते हैं। Q1 के लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्किट शेयर के हिसाब से Redmi को मार्किट लीडर माना जाता है। इस ब्रांड का लगभग 30% मार्किट शेयर है और इसीलिए भारतीय ग्राहक स्मार्टफोन के लिए इस कंपनी पर भरोसा करते हैं। Xiaomi Redmi Note 8 Pro भारत में सबसे ज़्यादा तेज़ी से बिकने दूसरा फ़ोन है और इसका आंकड़ा Apple iPhone 6S से थोड़ा ही पीछे है।
0 comments