कैमरा फोन

20,000 रुपये तक में मिलने वाले बेस्ट कैमरा फोन

पढ़ें: English

Edited by Piyush, Reviewed by Piyush

अगर आप 20,000 रुपये तक के बजट में  बेहतर कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन पहले केवल Samsung और Apple जैसे ब्रांड्स  में ही मिलते थे, जिनकी कीमत बहुत अधिक होती थी।

लेकिन,  स्मार्टफोन कंपनियों की संख्या में बढ़ोत्तरी  और कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण वही फीचर्स वाले फोन अब  कम बजट में आसानी से मिल जाते हैं।

नए स्मार्टफोन ब्रांड जैसे Xiaomi, Asus, Realme, Poco आदि के आ जाने से स्मार्टफोन बाजार में क्रांति आ गई है। इस के कारण बड़ी कंपनियों को अलग-अलग सेगमेंट में यूजर्स का ध्यान खींचने  के लिए नए और बेहतर स्मार्टफोन पेश करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Samsung की बात करें तो उसे बाजार में अपनी  बड़ी हिस्सेदारी को बनाए रखने के लिए Xiaomi, Realme और Asus के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने M Series के फोन लॉन्च करने पड़े हैं।

बाजार में बेहतर कैमरा क्वालिटी , शानदार लुक, , हाई  रिफ्रेश रेट, AMOLED डिस्प्ले  और अच्छी परफॉर्मेंस वाले Snapdragon SoC जैसे फीचर के साथ फोन उपलब्ध हैं।

ऐसे में  अधिक दाम में फोन खरीदने की क्या जरूरत है? अगर आपका बजट केवल 20,000 रुपये तक का है तो भी आप बेहतरीन फोन खरीद सकते हैं, जिनमें प्रीमियम मॉडल के सभी फीचर मौजूद होंगे। 

Mobile Phone

हम यहां आपको अलग-अलग फीचर्स के साथ मिलने वाले बेहतरीन  फोन के बारे में बताएंगे। इस लेख में बताए गए सभी 10 स्मार्टफोन एक दूसरे से बेहतर हैं। इनमें एक चीज जो सामान्य है, वो यह  है कि इनमें हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें लेने के लिए प्रीमियम कैमरों का सेट है। तो, चलिए इन सभी पर एक नजर डालते हैं।

20,000 रुपये तक में मिलने वाले बेस्ट कैमरा फोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Motorola One Fusion Plus का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Motorola One Fusion Plus

Motorola One Fusion Plus

के खास फीचर

  • Display: Full HD+ LCD IPS TFT Total Vision Display
  • Display Size and Resolution: 6.5 inch, 2340 x 1080 Pixels
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 5MP + 2MP
  • Front Camera: 16MP
  • Processor, GPU: Qualcomm Snapdragon 730G Octa-Core, Adreno 618
  • Operating System: Android 10
  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 GB
  • Battery: 5000 mAh, 48 Hours Talk Time
  • Sensors: Fingerprint Reader, Proximity Sensor, Accelerometer, Ambient Light Sensor, Gyroscope

Motorola बाजार  में काफी पुरानी कंपनी है, जो बेहतर गुणवत्ता वाले स्मार्टफोंस बनाने के लिए जानी जाती है।

इसका Motorola One Fusion Plus मॉडल ने बाजार  में ब्रांड की  प्रतिष्ठा को और भी अधिक बढ़ा दिया  है। इस मॉडल में बढ़िया तस्वीरें लेने के लिए रियर कैमरे का खास कॉम्बिनेशन है। 

इसमें 8MP Ultra Wide, 5MP Macro, 2MP का डेप्थ सेंसर और 64MP का मेन कैमरा मौजूद है।

दूसरे फोन पर ली गई oversaturated और autotuned तस्वीरों की तुलना में इसमें दिन के समय ली गई तस्वीरें बिल्कुल प्राकृतिक लगती हैं। 

इसके साथ ही डिवाइस के कैमरा में नाइट मोड भी मौजूद है, जो 64MP सेंसर के साथ बिना किसी डार्कनेस के लाइट तस्वीरें ले सकता है।

इसका macro lens विस्तृत macro shots लेता है, जो किसी अन्य फोन में नहीं मिलता है। इसका मतलब यह  है कि इससे बेहद बारीकी से क्लोजअप तस्वीरें  ली जा सकती हैं। 

वहीं, इसके Ultra wide-angle lens की बात करें तो यह  बडे़ बैकग्राउंड वाली तस्वीरें भी ले सकता है, जिसमें बड़े से बड़ा एरिया कैप्चर किया जा सकता है। इसके फ्रंट साइड पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो शानदार काम करता है और optimal lighting conditions में भी लुभावनी सेल्फी लेता है। तो कुल मिलाकर Motorola One Fusion Plus  का कैमरा सेक्शन स्मार्टफोंस की सूची में सबसे ऊपर है।

ऐसे में कैमरा को लेकर Motorola one Fusion Plus  एकदम बेहतर है और इसी वजह से सूची में पहले स्थान पर मौजूद है। इसके डिस्प्ले  की बात करें तो यह फुल HD+ LCD IPS TFT टोटल विजन डिस्प्ले  है, जिसमें कोई नॉच नहीं दिया गया है।

इसलिए  फोन को इस्तेमाल करते समय इसकी पूरी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे Netflix जैसे प्लेटफॉर्म पर शानदार वीडियो क्वालिटी के साथ फिल्म और शो देखे जा सकते हैं।

मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे आम समस्या है Android skins and bloatware और यह फोन स्टॉक Android 10 के साथ आता है, जिसमें zero bloated manufacturer apps हैं। , इसकी वजह से फोन की बहुत सारी स्पेस  बच जाती है। । इसके साइड में Google Assistant बटन दिया गया है, जो आपको एक शानदार अनुभव देता है।

अगर आप मोबाइल गेम खेलते हैं तो यह फोन आपके लिए बिल्कुल सही है। इसमें मौजूद  618 GPU, 6GB RAM और Snapdragon 730G के चलते यह हाई एफपीएस गेम को आसानी से हैंडल कर सकता है। आप इस डिवाइस पर एक्सट्रीम एफपीएस सेटिंग्स के साथ HDR resolution पर PUBG  जैसे मोबाइल गेम खेल सकते हैं।

फोन का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने वालों के लिए इसकी 5000mAh की बैटरी दो दिन तक चल सकती है। वहीं, चार्ज करने के लिए बॉक्स में दिया गया 18W टर्बो पावर चार्जर इसके लिए पर्याप्त है ।

पक्ष

  • फोन में हीटिंग इश्यू नहीं है।
  • शानदार  Quad-camera setup.
  • 5000 mAh की शक्तिशाली battery.
  • Stock Android experience.

विपक्ष

  • 210gm वजन के साथ फोन थोड़ा भारी है।
  • Plastic back.

2. Realme X2

Motorola One Fusion Plus

के खास फीचर

  • Display: Full HD Super AMOLED screen
  • Display Size and Resolution: 6.4 inch, 2340 x 1080 Pixels
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Front Camera: 32MP
  • Processor, GPU: Qualcomm Snapdragon 730G Octa-Core, Adreno 618
  • Operating System: Android Pie 9, Color OS 6
  • RAM: 4GB, 6 GB, 8 GB
  • Storage: 128 GB, 256 GB
  • Battery: 54000 mAh
  • Sensors: In-Display Fingerprint, Magnetic Induction Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Gyro-meter, Acceleration Sensor

Realme, Oppo का सब-ब्रांड है, जो कम बजट में बढ़िया डिवाइस बनाने के लिए जाना जाता है। इसे  Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi से प्रतियोगिता के लिए पेश किया गया था। इससे कंपनी का उद्देश्य पूरा हुआ है।

Realme X2 में ऐसे विशेष फीचर्स  हैं, जो इस प्राइस रेंज  में मिलने मुश्किल हैं। Realme X और XT के बाद पेश किया गया Realme X2, इन दोनों का अपग्रेड वर्जन है।

जो भी फीचर इन पुराने डिवाइस में थे, उन्हें इसमें बढ़ाया गया है। इसके कैमरा की बात करें तो इसमें चार कैमरा 64MP + 8MP + 2MP + 2MP दिए गए हैं, जो हर तरह के वातावरण में बढ़िया काम करते हैं।

इसमें पहला एआई 64MP कैमरा है, जिसका कलर रिप्रोडक्शन अनोखा है। यह तस्वीर को मौजूदा लाइट के हिसाब से बेहतर दिखाता है।

 रात के समय इसके नाइट मोड Huge 64MP विशेष सेंसर के माध्यम से कम लाइट में भी तस्वीर में जान डाली जा सकती है। मेन कैमरा के अलावा इसके वाइड एंगल 8 MP कैमरा सिंगल शॉट में अधिक-से-अधिक एरिया को कैप्चर कर अच्छी तस्वीरें लेता है। 

इसमें तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस है, जो उच्च गुणवत्ता वाली पोट्रेट और क्लोजअप तस्वीरें लेता है। अब बात करते हैं इसके फ्रंट कैमरा की, जो 32MP का सेल्फी शूटर है।

इस फोन से ली गई आपकी तस्वीरें अन्य फोंस के रियर कैमरा से भी बेहतर होती हैं।  वहीं, वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान  EIS फ्रंट और बैक, दोनों कैमरों में अंतिम आउटपुट में शेकनेस को खत्म करता है। अगर आप अपने फोन का इस्तेमाल फोटोग्राफी या  वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए करना चाहते हैं तो Realme X2 आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

कैमरा स्पेक्स के अलावा इस डिवाइस के साथ 30W VOOC फास्ट चार्जर भी आता है, जो आधे घंटे में आधे से ज्यादा यानी 0 से 67 फीसदी तक बैटरी चार्ज करता है। बैटरी का साइज 4000mAh का है, जो लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी डेढ़ दिन तक चल सकती है।

आज के समय में अमूमन हर कोई गेमिंग फोन के बारे में ज्यादा सोचता है, ताकि उस पर वह अपना मनपसंद गेम खेल सके।  Realme X2 फोन   Qualcomm Snapdragon 730G SoC के साथ आता है। इसमें  618 GPU एल्ड्रेनो और 6GB RAM दिया गया है, जो पूरी तरह गेमिंग मोड पर फोकस करता है।

इसके साथ ही Dolby Atmos technology और multilayered cooling system इस डिवाइस पर गेमिंग अनुभव को बेहद शानदार बनाते हैं।

पक्ष

  • बेहतरीन  cooling system.
  • फोन में Quad-camera setup.
  • फोन के साथ 30W VOOC charger.
  • Super AMOLED display.

विपक्ष

  • ColorOS सबसे लिए उपयुक्त नहीं है।
  • फोन जल्दी गंदा हो जाता है।

3. Poco X2

Poco X2

के खास फीचर

  • Display: Full HD RealityFlow (120 Hz) Display
  • Display Size and Resolution: 6.67 inch, 2400 x 1080 Pixels
  • Rear Camera: 48 MP + 5MP + 8MP + 2MP
  • Front Camera: 16 MP
  • Processor, GPU: Qualcomm Snapdragon 720 G Octa-Core, Adreno 618
  • Operating System: Android 10, MIUI 11
  • RAM: 4 GB, 6 GB
  • Storage: 64 GB, 128 GB
  • Battery: 5000  mAh
  • Sensors: Side button Fingerprint Scanner, Magnetic Induction Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Gyro-meter, Acceleration Sensor

Poco, Xiaomi का सबब्रांड है और Poco F1 लॉन्च होने के बाद से लोगों को यह ब्रांड आकर्षित कर रहा है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद से Poco X2 प्रतियोगियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

यह 2020 में लॉन्च होने से पहले और अन्य सभी ब्रांडों के लिए एक बेंचमार्क सेट करने वाला सबसे हाइप्ड  स्मार्टफोन है।

Quad-कैमरा सेटअप के साथ यह  शूट के लिए बेहतरीन  फोन है। इस फोन के साथ 48 MP Sony IMX 686 सेंसर (जो Samsung से कई गुना बेहतर है) मेन कैमरे के तौर पर मिलता है।

इसके मुख्य प्रीमियम कैमरे के साथ Xiaomi इमेज प्रोसेसिंग आउटपुट, शॉट्स को और बेहतर बनाती है।

इसका दूसरा कैमरा 8MP वाइड एंगल सेंसर है, जो ज्यादा  एरिया कैप्चर करने के लिए उपयोगी है और इसकी मदद से वाइड एंगल से वीडियो भी ली जा सकती है। इसके अलावा,  डिवाइस में  2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी है, जिससे आप हाई क्वालिटी की  तस्वीरें ले सकते हैं।

इस डिवाइस की एक खास बात इसका नाइट मोड है। अंधेरे वाली जगहों में भी मेन सेंसर की मदद से अधिक-सेअधिक लाइट को कैप्चर किया जा सकता है और शाओमी  के इमेज प्रोसेसिंग फीचर से डार्क तस्वीरों  में भी जान डाली  जा सकती है।

इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 MP की हाई क्वालिटी वाला यह कैमरा पूरी तरह से बैलेंस्ड  एआई तस्वीरें लेता है। इस तरह  कैमरा और पिक्चर क्वालिटी के मामले में इस लिस्ट में Poco X2 सबसे अच्छा स्मार्टफोन है। कैमरे के अलावा इस स्मार्टफोन का मुख्य हाइप स्पेसिफिकेशन 120Hz RealityFlow display है।

इसमें एप्स और मेन्यू के माध्यम से स्क्रॉल करना काफी आसान है और आंखों को सुकून मिलता है। इसके अलावा इसमें भले ही AMOLED डिस्प्ले  न हो, लेकिन IPS LCD पैनल उच्च गुणवत्ता का है और यह आउटडोर  में भी बहुत अच्छी तरह काम करता है।

फोन को बनाने में इसकी मजबूती का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। इस डिवाइस को अपने हाथ में पकड़ते समय आपको ऐसा लगेगा कि आपके हाथ में एक प्रीमियम और परफेक्ट  तरीके से डिजाइन  किया गया स्मार्टफोन है।

अब आते हैं इसके गेमिंग सेक्शन की तरफ।  गेमिंग के लिए Snapdragon 730G बेहतर काम करता है, वो भी 618 GPU एड्रेनो और लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ। घंटों तक गेम खेलने के बाद भी आप  लैगिंग या हीटिंग जैसी परेशानी का सामना नहीं करेंगे। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 27W चार्जिंग स्पीड के साथ आती है। नियमित तौर पर इस्तेमाल करने वालों के लिए यह  दो दिनों तक चल सकती है।

पक्ष

  • फोन में Liquid cooling system दिया गया है।
  • इस प्राइस रेंज में  camera setup बेहतरीन है।
  • Glass body के साथ दोनों तरफ Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा दी गई है।
  • 120Hz का शानदार डिस्प्ले।

विपक्ष

  • 208gms वजन के साथ फोन थोड़ा भारी है।
  • अगर Back cover दिया गया होता तो बेहतर होता।

4. Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max

के खास फीचर

  • Display: Full HD DotDisplay
  • Display Size and Resolution: 6.67 inch, 2400 x 1080 Pixels
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 5MP + 2MP
  • Front Camera: 32MP
  • Processor, GPU: Qualcomm Snapdragon 720G Octa-Core, Adreno 618
  • Operating System: Android 10, MIUI 11
  • RAM: 6 GB/8GB
  • Storage: 64 GB/128 GB
  • Battery: 5020 mAh
  • Sensors: Side button Fingerprint Scanner, Gyroscope, Infrared, Proximity sensor, Accelerometer, Ambient light sensor

Xiaomi का हर मॉडल गेम चेंजर साबित होता है और  इस बार यह  मॉडल  Redmi Note 9 Pro Max है। रेडमी की नोट सीरीज हमेशा साल के सबसे अपेक्षित बजट फोन और प्रतिद्वंद्वी   कंपनियों के लिए सिरदर्द लाती  है।

अगर इसकी तुलना Note 9 Pro के 48MP से करें तो इसका 64MP सैमसंग GW1 मेन कैमरा अद्भुत शॉट्स लेने के काम आता है।

इसके साथ आपको वाइड फ्रेंम कैप्चर करने के लिए 8MP wide-angle lens और साथ ही 5MP और 2MP depth व  macro lense मिलेगा।

इसका लाइट मोड Note 9 Pro से काफी अच्छा है और कम लाइट में भी तस्वीरों में जान डाल देता है। इसमें अल्ट्रा स्लो मोशन 960FPS वीडियो लेने के लिए अलग से एक मोड दिया गया  है, जो दिलचस्प क्लिप बनाने के लिए काफी प्रभावशाली है। 

अगर हम कैमरा की गुणवत्ता को देखें तो कुल मिलाकर 20,000 रुपये से कम कीमत में यह एक बढ़िया स्मार्टफोन है। फोन का मुख्य आकर्षण इसका डिजाइन  है। Xiaomi ने इस फोन को पतला बनाने पर भी ध्यान दिया है, जिसे "ऑरा बैलेंस डिजाइन " कहते हैं। यह  फोन को एक शानदार  लुक देता है और इससे फोन को हाथ में पकड़ने में  आसानी भी होती है।

इस कीमत  में मिलने वाले अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले इस डिवाइस के लिए ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया आई है। इसमें Z-Axis वाइब्रेशन मोटर है, जिसकी तुलना एक उच्च स्तर वाले डिवाइस के अनुभव के साथ की जा सकती है। इसे दोनों तरफ से Corning Gorilla Glass 5 से सुरक्षा दी गई है और इसमें Poco X2 की तरह स्प्लैश  प्रोटेक्शन के लिए P2i water-resistant nano-coatgin भी है।

इन सभी सामान्य फीचर के अलावा, इसमें IR ब्लास्टर भी उपलब्ध है, जिससे आप टीवी, एसी आदि जैसे अपने घरेलू उपकरणों को सीधे फोन के माध्यम से नियंत्रित कर सकते हैं। गेमिंग की बात करें तो यह डिवाइस Snapdragon 720G के साथ PUBG और Call of Duty 1st person shooter जैसे गेम को आसानी से हैंडल कर लेता है।

इसके साथ आपको एक शक्तिशाली  5020mAh बैटरी मिलेगी और  साथ में 33W रैपिड चार्जर भी मिलेगा। यह बैटरी एक औसत यूजर के लिए डेढ़ दिन तक चलेगी। तो अगर आप अच्छी तस्वीरें लेने और नियमित तौर पर इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Redmi Note 9 Pro Max आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

पक्ष

  • फोन में IR blaster दिया गया है।
  • इस प्राइस रेंज में camera setup बेहतरीन है।
  • फोन में Glass body और इसके दोनों तरफ Corning Gorilla Glass 5 है।
  • 960FPS ultra slo-mo video

विपक्ष

  • 209gm वजन के साथ फोन थोड़ा भारी है।
  • फोन का पिछला भाग मजबूत नहीं है। इसमें बैक कवर भी नहीं है।

5. Xiaomi Redmi Note 9 Pro

Xiaomi Redmi Note 9 Pro

के खास फीचर

  • Display: Full HD+
  • Display Size and Resolution: 6.67 inch, 2400x1080 pixels
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 5MP + 2MP
  • Front Camera: 16MP
  • Processor, GPU: Qualcomm Snapdragon 720G, Adreno A618
  • Operating System: Android 10
  • RAM: 4GB/6 GB
  • Storage: 64GB/128 GB
  • Battery: 5020mAh
  • Sensors: Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Xiaomi की Note Series ने इसे मिड-रेंज सेगमेंट में मार्केट लीडर बनने में मदद की है। हर साल Xiaomi ने इस सीरीज में बजट रेंज में  अधिक विकसित और बेहतर फीचर के साथ नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इस साल भी ऐसा ही एक वेरिएंट Redmi Note 9 Pro को लॉन्च किया गया है।

इसे कंपनी ने एक परफॉर्मेंस पावरहाउस के रूप में एडवरटाइज किया है। इस फोन में अद्भुत  specifications दिए गए हैं। इसकी पहली चीज जो आपको अचंभित  करेगी, वह है इसका बड़ा साइज।  

इस फोन की मोटाई 8.8 mm और वजन  210 ग्राम है। इसमें 6.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले  स्क्रीन दी गई है। एक फोन में जो जरूरी फीचर होने चाहिए, वो सब इसमें मौजूद हैं।

Note 9 Pro तीन रंगों - इंटरस्टेलर ब्लैक, अरोरा ब्लू और ग्लेशियर व्हाइट में उपलब्ध है। डिवाइस की स्क्रीन पॉलीकार्बोनेट से बनी है, जबकि फ्रंट और रियर  दोनों Gorilla Glass 5 से बने हैं।

यह फोन दो वर्जन में उपलब्ध है- 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज या 6GB RAM और 128GB स्टोरेज। दोनों वर्जन की कीमत 16,000 रुपये के भीतर है। Redmi note 9 pro में पीछे की तरफ चार कैमरा दिए गए हैं, जिनमें  पहला 48 MP का है, इसके साथ ही फोन में 8MP का  ultra-wide-angle कैमरा, 5MP macro और 2MP का depth sensor भी है।

इस फोन से दिन के समय कैप्चर की गई तस्वीरों में आकर्षक डिटेल्स  होते  हैं। Wide-angle कैमरे का प्रदर्शन ठीक-ठाक है, लेकिन 5 MP macro कैमरा से आश्चर्यजनक रूप से क्लोजअप तस्वीरें ली जा सकती हैं। अगर आप अपनी तस्वीरों को beautification AI के साथ जोड़ना चाहते हैं तो सेल्फी के लिए 16 MP फ्रंट कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है।

इसमें क्लोजअप शॉट्स बहुत  बढ़िया आते हैं, लेकिन इसके वाइड एंगल शॉट्स में थोड़ी परेशानी होती है। इसका पहला कैमरा दिन के समय सबसे बेहतरीन  काम करता है, जबकि फ्रंट कैमरा दिन और रात, दोनों वक्त अच्छी  तरह से काम करता है। हालांकि अधिक ब्यूटिफिकेशन से आप परेशान हो सकते हैं।

बजट फोन में इसका Qualcomm Snapdragon 720G अच्छी परफॉर्मेंस देता है। Adreno 618 GPU और Android 10 OS के साथ हीटिंग जैसी परेशानी के बिना इस फोन को मल्टीटास्किंग के लिए आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिवाइस के साथ आपको 5020mAh की बैटरी मिलेगी, जो बहुत लंबे समय तक चलती है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी आपको मिलेगा।

इसकी बड़ी  डिस्प्ले  साइज आपकी फिल्मों और गेमिंग अनुभवों को और बेहतर बनाती  है। कुल मिलाकर यह लगभग 13,999 रुपये की कीमत में  अच्छा दिखने वाला, सॉलिड कैमरा, पावर-पैक परफॉर्मेंस और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाला फोन है। इसके स्पैक्स प्रभावशाली हैं और नियमित तौर पर इस्तेमाल के लिए यह फोन अच्छा है।   गेमिंग पसंद करने वाले  खरीदारों  की पसंद में भी यह फोन फिट बैठता है।

पक्ष

  • फोन में बड़ा और  bright LCD screen
  • शानदार फोटो और वीडियो क्वालिटी
  • बेहतरीन परफॉर्मेंस
  • इस प्राइस रेंज में सबसे अच्छा फोन
  • लंबी बैटरी लाइफ

विपक्ष

  • फोन थोड़ा भारी है।
  • कम रोशनी में फोटो की क्वालिटी अच्छी नहीं आती है।

6. Samsung Galaxy M31

Samsung Galaxy M31

के खास फीचर

  • Display: Full HD Super AMOLED Infinity U Cut Display
  • Display Size and Resolution: 6.4 inch, 2340 x 1080 Pixels
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 5MP + 5MP
  • Front Camera: 32MP
  • Processor, GPU: Exynos 9611 Octa-core
  • Operating System: Android 10, One UI 2.0
  • RAM: 6 GB, 8 GB
  • Storage: 64 GB, 128 GB
  • Battery: 6000 mAh
  • Sensors: Rear Fingerprint Scanner, Accelerometer, Fingerprint Sensor, Gyro Sensor, Proximity Sensor

Samsung स्मार्टफोन इंडस्ट्री की टॉप कंपनियों में से एक है। यह अपने उत्पादों में उत्कृष्ट फीचर के साथ-साथ बेस्ट क्लास सर्विस देने में आगे  भी है।

बजट स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अपनी पोजिशन को और मजबूत करने के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy M31 लॉन्च किया  है। यह एक बढ़िया फोन है, जिसमें सभी अच्छे स्पेक्स की सूची है।

इस लिस्ट के अधिकांश फोन्स की तरह यह भी 64MP + 8MP + 5MP + 5MP कैमरा कॉम्बिनेशन में quad-camera setup के साथ आता है।

ये   संख्याएं सामान्य  दिख सकती हैं, लेकिन Samsung का image processing यहां असली जादू दिखाता है। दिन के समय रंग की सटीकता बिना fake filtered effect के बेहद प्रभावशाली लगती है।

कम लाइट में इसके लिए गए शॉट्स भी शानदार हैं और आप अंधेरे वाली जगहों पर रखी चीजें भी देख सकते हैं। 

ज़ूमिंग और डायनामिक रेंज iss के दौरान तस्वीरों की डिटेल्स भी उम्मीद से बढ़कर होती  हैं। इसका मेन कैमरा परछाई वाले एरिया को बेहतर ढंग से संरक्षित और उभारने  में मदद करता है। डेप्थ कैमरा Live focus mode के माध्यम से सटीक किनारों के साथ उच्च गुणवत्ता वाली पोर्ट्रेट तस्वीरें लेने के  अनुकूल है। इसके अलावा, अल्ट्रावाइड और मैक्रो लेंस से ली गईं  तस्वीरें भी अच्छी-खासी दिखती हैं।

इसमें ब्लॉग्स  बनाने वाले यूजर  के लिए बिना किसी कंपन के वीडियो शूट करने के लिए एक super steady mode दिया गया है। डिवाइस में 6 GB RAM वेरिएंट  का बेस मल्टिटास्किंग करते हुए भी स्मूथली चलता है।

जब गेमिंग की बात आती है तो Exynos 9611 ऑक्टा-कोर चिपसेट PUBG जैसे हाई ग्राफिक वाले गेम्स आसानी से हैंडल कर लेता है। इस फोन में आपको HDR रिजॉल्यूशन और अल्ट्रा फ्रेम रेट मिलता है। इसके अलावा, इस डिवाइस में आप एक्सट्रीम फ्रेंम रेट ग्राफिक्स सेटिंग्स के साथ स्मूथ रिजॉल्यूशन प्राप्त कर सकते हैं।

लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इसमें 6000mAh की शक्तिशाली बैटरी मिलेगी, जो बिना चार्जिंग के पूरे दो दिन तक चलेगी। लगभग दो घंटे में इस बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज करने के लिए बॉक्स में 15W चार्जर दिया गया है। 

डिजाइन  सेक्शन पर आएं तो इस फोन में टॉप पर U notch के साथ FHD sAMOLED डिस्प्ले है। टॉप पर कम एरिया घेरने के कारण नॉच से आपको परेशानी नहीं होगी। कुल मिलाकर Samsung Galaxy M31 एक ऐसा फोन है, जो विश्वसनीय ब्रांड के नाम और फीचर से भरपूर स्पेसिफिकेशन के साथ स्मार्टफोन की अधिकांश जरूरतों को पूरा करता है।

पक्ष

  • नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर HD वीडियो को सपोर्ट करने के लिए फोन में Wideline L1 certified दिया गया है।
  • इस प्राइस रेंज में Best camera setup है।
  • 6000 mAh की शक्तिशाली बैटरी, जो दो दिन से अधिक समय तक चलती है।
  • शानदार अनुभव के लिए फोन में sAMOLED Infinity U FHD+ display दिया गया है।

विपक्ष

  • Snapdragon जैसे प्रोसेसर के बजाय फोन में अपेक्षाकृत कम परफॉर्मेंस वाला Exynos processor है।
  • मजबूती के लिए फोन में बैक कवर नहीं दिया गया है।

7. Realme 6 Pro

Realme 6 Pro

के खास फीचर

  • Display: Full HD+ LCD screen
  • Display Size and Resolution: 6.6”, 2400 x 1080 FHD+ pixels
  • Rear Camera: 64MP + 12MP + 8MP + 2MP
  • Front Camera: 16MP + 8MP
  • Processor, GPU: Snapdragon 720G 2.3Ghz Octa-core, Adreno 618
  • Operating System: Android 10
  • RAM: 6 GB/8 GB
  • Storage: 64 GB/128 GB
  • Battery: 4300mAh
  • Sensors: Fingerprint Sensor, Proximity sensor,  compass, accelerometer, Gyroscope, light sensor

मध्यम कीमत रेंज के फोन में प्रतियोगिता की बात करें तो Realme  अपने कॉम्पटीटर्स से थोड़ा  भी पीछे नहीं है।

समय पर अपग्रेड करने और quad-camera फोन के आइडिया को Realme 5 सीरीज अपने साथ लाया था और इसने लोगों का ध्यान खूब आकर्षित किया।

अब Realme 6 Pro के साथ कंपनी एक पूर्ण डिवाइस प्रदान कर रही है, जिसमें ऐसी विशेषताएं हैं जो इसके पिछले वर्जन  में भी नहीं थीं।

इसमें  ध्यान खींचने  वाली पहली चीज  इसकी  वाइब्रेंट लाइटनिंग बोल्ट डिजाइन  है, जो काफी कूल लगता है। फोन का पिछला हिस्सा कांच का बना हुआ है, जिससे यह थोड़ा फिसलन वाला है।

इसका वजन 196 ग्राम और मोटाई  8.9 mm है। इसमें 1080x2400 पिक्सल और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6” Full HD LCD है। 

बिना AMOLED पैनल के कलर कॉन्ट्रास्ट और व्यूइंग एंगल आश्चर्यजनक रूप से शानदार हैं। इसका पहला कैमरा 64 MP सेंसर है, जबकि फ्रंट कैमरा 16MP का है। इसके साथ आपको 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 MP telephoto कैमरा भी मिलेगा। डिवाइस में इन खूबियों के साथ - साथ आपको पीछे की ओर 2MP मैक्रो कैमरा और 16MP + 8MP वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा ।

फ्रंट और बैक दोनों कैमरों की क्वालिटी  अच्छी है, विशेष रूप से डेलाइट फोटोग्राफी यानी दिन के समय ली गई तस्वीरों में। दूर की वस्तुओं की तस्वीरें भी अच्छे रंग और विवरण के साथ ली जा सकती हैं। वहीं, इसका telephoto कैमरा 20x हाइब्रिड जूम के साथ अच्छी क्वालिटी  देता है। हालांकि, इसका अल्ट्रा वाइड लेंस थोड़ा परेशान कर सकता है, क्योंकि इससे रंगों की सटीकता और तस्वीरों का विवरण खो जाता है।

इसकी एक अच्छी बात यह  है कि इसका कैमरा कम रोशनी में भी सटीक रंग और विवरण के साथ तस्वीरें  लेने में सक्षम है। इसके अलावा, फोन 4K पर वीडियो शूट करने में भी सक्षम है, जो आपको एक्सपेरिमेंट का मौका देता है।

Realme 6 Pro की तकनीक की बात करें तो यह  Qualcomm Snapdragon 720G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3Ghz है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 के साथ  6GB RAM और  64 GB एवं 128GB इंटरनल मेमोरी और 8GB RAM एवं 128 GB मेमोरी वेरिएंट में  आता है। यह बिना किसी दिक्कत के ऐप के बीच मल्टीटास्किंग और स्मूथ स्विचिंग में मदद करता है।

इसके साथ आपको 4300 mAh की बैटरी मिलेगी, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक घंटे में 1-100% तक चार्ज हो जाती  है। गेम्स की बात करें तो Realme  में 618 GPU मिलेगा, जो आपको अच्छा गेमिंग अनुभव देगा। इस तरह  20,000 रुपये में आपको कई शानदार फीचर मिलेंगे और आपको Realme 6 Pro पर पैसा खर्च करने में पछतावा नहीं होगा।

एक प्रशंसनीय कैमरा, फास्ट प्रोसेसिंग और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ एक क्लासिक कंटैपरेरी फोन, गेमर्स और नियमित तौर पर फोन इस्तेमाल करने वाले दोनों तरह के लोगों के लिए बेहतर विकल्प है। इसकी तुलना  में आपको Poco X2 और Realme का अपना X2 मॉडल अधिक आकर्षक लग सकते हैं, लेकिन ये   थोड़े महंगे हैं।

पक्ष

  • फोन का डिजाइन बेहद शानदार है।
  • फोन की refresh rate और  processing स्पीड बहुत अच्छी है।
  • इस फोन से ली गई तस्वीरों में इमेज डिटेल और कलर कॉन्ट्रास्ट शानदार है।
  • फोन में शाक्तिशाली camera setup है।
  • Fast charging के साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी।

विपक्ष

  • फोन का डिस्प्ले थोड़ा धुंधला है।
  • फोन का audio output क्वालिटी अच्छी नहीं है।

8. Samsung Galaxy A50s

Samsung Galaxy A50s

के खास फीचर

  • Display: Super AMOLED Infinity-U
  • Display Size and Resolution: 6.4-inch FHD, 2340x1080 pixels
  • Rear Camera: 48MP + 5MP + 8MP
  • Front Camera: 32MP
  • Processor, GPU: Samsung Exynos 9611 octa-core,  Mali-G72 MP3
  • Operating System: Android 9 Pie
  • RAM: 4GB/6 GB
  • Storage: 128 GB
  • Battery: 4000mAh
  • Sensors: Accelerometer, Fingerprint Sensor, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Hall Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor

Samsung Galaxy A50 का लेटेस्ट वर्जन Samsung Galaxy A50s है। वैसे तो दोनों फोन में अधिक अंतर नहीं है, लेकिन पहले से बेहतर हार्डवेयर और बढ़िया डिजाइन के मामले में Galaxy A50s एक बेहतर पसंद है।

इसमें प्लास्टिक से बना घुमावदार रियर पैनल है और इसी कारण इसका वजन केवल 166 ग्राम है। इससे दिन के समय पर्याप्त लाइट में ली गई तस्वीरों की गुणवत्ता अच्छी होती है, लेकिन कम लाइट में तस्वीर लेने में परेशानी आ सकती है।

एक बड़े क्षेत्र को कवर करने और फ्रेम में अधिक कैमरे  को जोड़ने के लिए आप आसानी से मेन कैमरा और वाइड एरिया लेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर  हाई रिजॉल्यूशन कैमरों की बात करें तो इससे वाइड एंगल वाली तस्वीरों की गुणवत्ता में कमी हो सकती है। 

Galaxy A50s को बेहतर इसलिए माना जाता है, क्योंकि इसमें 6.4” full HD सुपर AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले  है, जो इसके पिछले वर्जन की तरह ही है। इसके डिस्प्ले  में जबरदस्त ब्राइटनेस लेवल, व्यूइंग एंगल और बढ़िया कलर स्ट्रीम दिखती है। हालांकि, फोन को हाथ में पकड़ने पर इसकी लंबाई से थोड़ी परेशानी आ सकती है, लेकिन कम वजन, पतलेपन और अपने घुमावदार रियर पैनल के कारण यह आरामदायक लगता है।

यह क्वाड 2.3GHz चिपसेट के साथ सैमसंग के Exynos 9611 प्रोसेसर पर चलता है। हालांकि, Galaxy A50 और Galaxy A50s दोनों के प्रोसेसर नए वर्जन की मामूली बढ़त के साथ लगभग एक समान हैं। इसके 4 GB RAM और Android Pie हीट को कम करते हुए आपको ऐप के बीच लोड और स्विच करने में मदद करेंगे। 

4000mAh के साथ फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है और यह  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कुल मिलाकर Samsung Galaxy A50s अच्छी परफॉर्मेंस के साथ 20,000-25,000 रुपये की रेंज में मिलने वाला बढ़िया फोन है। अगर आप हल्के और नियमित तौर पर इस्तेमाल के लिए AMOLED डिस्प्ले और पावर पैक्ट फ्रंट कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह  आपके लिए एक अच्छा फोन है।

पक्ष

  • फोन की Battery लाइफ लंबी है।
  • दिन की रोशनी में Camera का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है।
  • फोन Lightweight और  Slim है।
  • Full-stack storage

विपक्ष

  • गेमिंग के लिए यह फोन सही नहीं है।
  • फोन में full-screen display का फीचर नहीं है।

9. Vivo Z1x

Vivo Z1x

के खास फीचर

  • Display: Super AMOLED Full HD
  • Display Size and Resolution: 6.38 inch, 1080x2340 FHD+ pixels
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 2MP
  • Front Camera: 32 MP
  • Processor, GPU: Qualcomm Snapdragon 712, Adreno 616
  • Operating System: Android 9 Pie
  • RAM: 6 GB/8GB
  • Storage: 64 GB/128GB
  • Battery: 4500mAh
  • Sensors: Fingerprint sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

अगर हम किसी फोन की विशेषता बताने के लिए बढ़िया कैमरा, सेंसेशनल डिजाइन , अच्छी AMOLED स्क्रीन और सॉलिड परफॉर्मेंस जैसे फीचर की बात करें तो वो स्मार्टफोन Vivo Z1x हो सकता है।

Vivo Z1x के पिछले वर्जन  Vivo Z1 Pro के मुकाबले कुछ मामूली बेहतरी के साथ Vivo ने इस फोन को पेश किया है।

Vivo Z1x के समान मेनफ्रेम के आधार पर ग्रेडिएंट फिनिश और स्लिक फिगर टच के साथ इसका डिजाइन  फैंसी लगता है।

प्लास्टिक से बनाए गए इस फोन की बॉडी फ्लैशी है और इसका वजन 189.6 ग्राम है, जो इसे काफी आकर्षक बनाता है।

इसकी फिनिशिंग ग्लॉसी है और सतह रिफ्लेक्टिव, जिसके कारण यह  धूल और खरोंच के निशान से खराब नहीं होगा। 

इसमें 2340 x 1080 FHD+ पिक्सल के साथ 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले  है, जो तस्वीरों को हर  तरफ  से देखने योग्य बनाने के लिए खास रंग प्रदान करता है। इसके डिस्प्ले  में क्विक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

Vivo के फोन अपने कैमरों के लिए जाने जाते हैं और Vivo Z1x भी इससे अलग नहीं है। इसमें 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जिससे ली जाने वाली तस्वीरें शार्प दिखती हैं। इसका AI beauty mode तस्वीरों को अधिक जीवंत और गतिशील बनाता है। क्लोज-अप शॉट्स हों चाहे पोर्ट्रेट या फिर कोई और, इससे ली गई तस्वीरें डिटेल्स के कारण शानदार दिखाई देती हैं। 

इसके वाइड एंगल कैमरा से एरिया तो ज्यादा कैप्चर हो जाता है, लेकिन वह हमेशा की तरह शार्प और हर विवरण बताने वाली तस्वीरें नहीं ले पाता। सेल्फी कैमरा बढ़िया रंगों के साथ अच्छी तस्वीरें कैप्चर करता है और जब इसे bokeh मोड के साथ जोड़ा जाए तो आपका सब्जेक्ट स्पष्ट और अच्छा दिखाई देता है। फोन 4K और 1080p पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। 

Vivo Z1x में आपको 2.3GHz क्लॉक स्पीड और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Qualcomm Snapdragon 712 भी मिलता है। यह  फोन FunTouch OS की मदद से  स्मूथली चलता है। चाहे भारी गेम चलाना हो, मेन्यू  के माध्यम से नेविगेट करना हो या ऐप्स के बीच स्विच करना हो, यह  डिवाइस कभी  अटकता नहीं है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी  गई है, जो एक दिन तक चलने के लिए पर्याप्त है।

गेमर्स के लिए फोन के प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए  इसमें “Ultra Game Mode” पेश किया गया है। Vivo Z1x फोन Vivo Z1 Pro और Vivo Z सीरीज के अन्य फोंस का अपग्रेड वर्जन  है। आपको इसकी कीमत में Vivo Z1x के साथ एक पूर्ण पैकेज मिलता है। क्रिस्पी कैमरा क्वालिटी, स्मूद परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और जबरदस्त डिजाइन के साथ यह फोन हर तरह से बेहतर है।

पक्ष

  • शानदार Display
  • फास्ट चार्जिंग के लिए Type-C port
  • आकर्षक डिजाइन
  • लंबी Battery life
  • शानदार और बेहतर performance

विपक्ष

  • वाइल्ड एंगल शॉर्ट्स की क्वालिटी अच्छी नहीं है।
  • फोन में micro SD card के लिए जगह नहीं है।

10. Xiaomi Mi A3

Xiaomi Mi A3

के खास फीचर

  • Display: Super AMOLED
  • Display Size and Resolution: 6.08 inch 1560 x 720 pixels
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 2MP
  • Front Camera: 32MP
  • Processor, GPU: 2.0GHz Qualcomm Snapdragon 665 octa-core, Adreno 610
  • Operating System: Android Pie
  • RAM: 4GB and 6 GB
  • Storage: 64GB/128GB
  • Battery: 4030 mAh
  • Sensors: Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

इस लिस्ट में अगले नंबर पर है Xiaomi Mi A3, जो Xiaomi के स्टॉक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन सीरीज का  लेटेस्ट वेरिएंट  है।

यह Xiaomi Mi A2 का लेटेस्ट वर्जन है, जो सबसे अच्छे कैमरा फोन में से एक था, लेकिन नॉन-एक्सपेंडेबल मेमोरी, बिना हेडफोन जैक जैसी बड़ी कमियों ने इसकी खूबियों को ढंक दिया।

अब Mi A3 के साथ कंपनी ने पुरानी खामियों को भरने और कैमरा एवं डिजाइन के साथ अपग्रेड्स देने  के लिए Mi A3 पेश किया है। फोन का प्लास्टिक बॉडी और नैरो फ्रेम बिल्ड-अप इसे हाथ में पकड़ने के लिए आसान बनाता है।

डिवाइस 'Kind of Grey', 'Not just Blue' और 'More than White' जैसे रंगों में  उपलब्ध है , जो गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन से प्रेरित लगता है।

इसका दमदार लुक इसे एक प्रीमियम फील देता है और बैक, फ्रंट और कैमरा सेटअप के साथ बैक पर Corning Gorilla Glass 5 इसे बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। 

HD + पैनल के साथ 6-इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन रोशनी में पर्याप्त चमक प्रदान करती है, लेकिन फिर भी इसके पिक्सल टूट जाते हैं। Xiaomi Mi A3 में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो मल्टीपल फिल्टर के साथ पैनोरमा, पोर्ट्रेट, नाइट और प्रो सहित कई शूटिंग मोड प्रदान करता है।

इससे दिन के समय दूर की वस्तुओं की असाधारण तस्वीरें ली जा सकती हैं। कम लाइट में भी डिवाइस से अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं, लेकिन दिन के समय उपलब्ध रोशनी में शूट करना फिर भी बेहतर रहता है। हालांकि, इसके अल्ट्रा-वाइड लेंस बहुत अच्छा काम नहीं करते हैं, क्योंकि तस्वीरें अपनी बारीकी खो देती हैं।

सेल्फी में पर्याप्त स्पष्टता दिखती है, जो अच्छी है और यह 1080p पर वीडियो शूट करने में सक्षम है। पहला कैमरा  4K पर बिना किसी स्टेबिलाइजेशन  के शूट कर सकता है। Mi A3 में एड्रेनो 610 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर है और यह एंड्रॉइड पाई पर चलता है। फोन में 4GB RAM के साथ 64GB और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोन मल्टीटास्किंग में सक्षम है, अटकने से बचता है और उपयोग करने में आसान है। Xiaomi Mi A3 में 4030mAh की बैटरी मिलती है, जिसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग दो घंटे लगते हैं। डिवाइस PUBG जैसे भारी गेम को हैंडल कर लेता है, जिसमें बिना किसी रुकावट के एक अच्छा फ्रेम रेट, ग्राफिक्स और प्रीसेट होता है।

अच्छी बैटरी लाइफ के साथ Mi A3 गेमर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता है। Mi A2 के साथ अगर इसकी तुलना करें तो निश्चित रूप से Mi A3 में ऑडियो जैक, बढ़िया डिजाइन और कैमरा प्रदर्शन जैसे कई फीचर्स  हैं। यह फोन एक अद्भुत कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ एक अच्छा स्टॉक एंड्रॉइड अनुभव है। यदि आप इन विशेषताओं को देख रहे हैं तो Xiaomi Mi A3 आपके लिए बेहतर है।

पक्ष

  • फ्रंट और प्राइमरी, दोनों कैमरों की पिक्चर क्वालिटी बहुत बढ़िया है।
  • इसकी Battery life बहुत अच्छी है।
  • एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है।
  • फोन का डिस्प्ले बड़ा है।
  • शानदार  paint job design

विपक्ष

  • फोन में High resolution की कमी खलती है।
  • फोन की  in-display fingerprint sensor की क्वालिटी अच्छी नहीं है।

सामान्य प्रश्न

1. 20K के भीतर सबसे अच्छा कैमरा किस  ब्रांड के फोन का है?

20K बजट के तहत Xiaomi फोन कमाल के फीचर्स के साथ बेहतर कैमरा फोन पेश करता है और इसमें क्लास बिल्ड क्वालिटी भी बेहतरीन होती है। Xiaomi अब बाजार में स्थापित  नाम बन गया है और इसे पता है कि बजट स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर कैसे राज करना है। 20K में कंपनी आपके लिए कई विकल्पों को पेशकश करती है, जैसे Redmi Note 9 Pro, Note 9 Pro Max और Poco X2। कंपनी कई बार अलग-अलग स्मार्टफोन लॉन्च करती है और बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाती है। इसलिए अगर आप 20,000 रुपये की रेंज में  बेहतर गुणवत्ता वाले ब्रांड का फोन चाहते हैं तो Xiaomi एक शानदार  विकल्प होगा।

2. किस बजट फोन में सबसे अच्छा कैमरा है?

कैमरे  की बात करें तो लिस्ट में Poco X2 प्रतिस्पर्धा में सबसे ऊपर है। Poco X2 में विशेष रूप से पहली बार नया रिलीज हुआ 64MP Sony IMX 686 सेंसर सोनी कैमरा है। यह 64MP कैमरे के साथ अन्य फोन की तुलना में लाइट को बेहतर तरीके से कैप्चर करता है, लेकिन Samsung sensors के साथ आप अंधेरे में बारीकी के साथ वैसा  ही लाइव वाइड  साइट शॉट ले सकते हैं। इसके अलावा, इसका 8MP वाइड-एंगल कैमरा भी अच्छा है और वाइड एरिया की तस्वीरों को कैप्चर करने में  बहुत बढ़िया काम करता है। इसके साथ इसमें 2MP पोर्ट्रेट और मैक्रो शॉट्स के लिए एक अन्य 2MP लेंस दिया गया है।

3. 20,000 रुपये की रेंज में किस mi फोन में सबसे अच्छा कैमरा है?

Xiaomi का सबसे अच्छा कैमरा फोन और कोई नहीं, बल्कि  Poco X2 है। Poco की सीरीज ने अपने यूजर्स को सर्वश्रेष्ठ से भी सर्वश्रेष्ठ डिवाइस प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है और Poco X2 अपने स्पेक्स के साथ भी यही साबित करता है। इसमें 64MP का कैमरा मिलता है, जो कीमत में Xiaomi के दूसरे फोन के समान ही है। हालांकि, Samsung के बजाय इसे दूसरे फोन से थोड़ा आगे बनाने के लिए इसमें सोनी सेंसर लगाया गया है। Poco X2 उन लोगों के लिए बेहतर पसंद है, जो अपने बजट में डिवाइस के साथ सही फोटो शूट करना चाहते हैं।

4. क्या अधिक megapixel का मतलब बेहतर गुणवत्ता वाली तस्वीर होता है?

इसका उत्तर हां है, साथ ही साथ नहीं भी है। एक हाई MP कैमरा होने का मतलब है कि आपको तस्वीरों में जूम करने की बेहतर क्षमता  मिलेगी। अगर सेंसर पर्याप्त अच्छा नहीं है तो हाई मेगापिक्सेल से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। उदाहरण के लिए, दुनिया में सबसे अच्छा कैमरा फोन वर्तमान में Google Pixel सीरीज का है, लेकिन यह अपने फोन में केवल एक 12MP मेन कैमरा इस्तेमाल करता है  और अभी भी दूसरों के 64MP या बड़े 108MP की तुलना में सबसे अच्छी गुणवत्ता की तस्वीरें लेने वाला डिवाइस प्रदान करता है।  ठीक इसी तरह iphones के मामले में भी बहुत कम MP कैमरों के साथ बढ़िया गुणवत्ता प्रदान करने वाली तस्वीरें मिलती हैं। इसलिए कंपनियों से प्राप्त इमेज प्रोसेसिंग और तस्वीरों का पोस्ट-प्रोडक्शन यहां प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

5. 20,000 रुपये के बजट में किस फोन में सबसे अच्छा जूम  कैमरा है?

अच्छे जूम  कैमरा के साथ 20,000 रुपये के बजट में मिलने वाला सबसे बढ़िया स्मार्टफोन Realme 6 प्रो है। इसमें 64MP मुख्य कैमरा सेंसर है, जो जूम  करते समय वास्तव में अच्छे परिणाम देता है। इसका 12MP टेलीफोटो लेंस फोटो क्लिक करने से पहले ऑब्जेक्ट तक पहुंचने के लिए 20x हाइब्रिड जूम का विकल्प देता है।

20,000 रुपये तक में मिलने वाले बेस्ट कैमरा फोन

Read More
भारत में सबसे अच्छा कैमरा फोन
कैमरा फोन

बेस्ट कैमरा फोन

पढ़ें: English

आए दिन एक नयी तकनीक आती है और पहले वाली पुरानी हो जाती है। यदि आपको लगता है की आपके पास एक ऐसा फोन है जिसकी तकनीक पुरानी हो चली है तो आप एक नया फोन खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन खरीदने से पहले, बाज़ार में उपलब्ध सबसे आधुनिक तकनीक से आपको अवगत होना ज़रूरी है।

इस महामारी के दौर में, ऑनलाइन बाज़ार का प्रचलन हो चला है, इसी वजह से आप जो फोन खरीदना चाह रहे हैं उसके विवरण जानना और भी अधिक आवश्यक हो चुका है, क्योंकि कोई भी दुकानदार आपको विभिन्न फोंस की तुलना करके नहीं बताएगा। अतः आइए, हम अपने लिए बेस्ट फोन चुनने की आपकी इस पूरी प्रक्रिया में मदद करते हैं। 

एक नया फोन खरीदना वास्तव में अत्यंत मुश्किल काम है। यदि आपने अपनी प्राथमिकताएँ नहीं तय की हुईं, तो बाज़ार में कई विकल्प होने के कारण, फोन चुनना एक बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है। इस आर्टिकल में, हम इस साल लॉंच किए गए कुछ शानदार फोंस के बारे में चर्चा करेंगे। हर कंपनी इस साल कई उम्दा फीचर्स के साथ कुछ उत्कृष्ट फोंस लेकर आयी है।

बाज़ार में एक फोन खरीदने से पहले, आपको अपने फोन में क्या फीचर चाहिए और अपने बजट के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है। यह आवश्यक है की आप अपना बजट निर्धारित करें और देखें की किस्तें और EMIs आपके कितने अनुकूल हैं। 

Phone

इससे आपकी मेहनत आधी हो जाएगी। कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जिनपर आपका ध्यान आकर्षित होना आवश्यक है वो हैं, अगला और पिछला कैमरा सिस्टम, RAM, स्टोरेज, डिस्प्ले का साइज़ और प्रकार, कूलिंग सिस्टम, बैटरी बैकप, तेज़ चार्जिंग ऑप्शन, वायर्लेस कनैक्शन, टेलीकॉम compatibility, फोन का साइज़ और वज़न, फोन की उपयोगिता, multitasking और स्पीड, इत्यादि। 

सबसे पहले आपको अपनी अवश्यकताओं की सूची बनाकर शुरुआत करनी चाहिए। इससे आपको बाज़ार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के फोंस में से चुनने में मदद मिलेगी। अपनी इच्छानुसार फीचर्स पर सही और गलत का निशान लगाते जाएँ और अंततः अपने उपयोग के लिए बेस्ट फोन छांटिए। यहाँ तक कि अपने सगे संबन्धियों के लिए उनकी आवश्यकता अनुसार, आप गिफ्ट भी खरीद सकते हैं। तो आइए, इस साल लॉंच किए गए इन सभी बेहतरीन कैमरा स्मार्ट्फोंस पर नज़र डालें।

Related Articles: Best Xyz , Best Xyz

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Samsung Galaxy S20+ का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

बेस्ट कैमरा फोन

1. Samsung Galaxy S20+

Samsung Galaxy S20+

Specifications:

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 128 GB expandable to 1 TB
  • Operating System: Android v10.0
  • Processor: Exynos 990 octa core
  • Battery Power (in mAh): 4500 mAh
  • Camera Rear: 64MP OIS F2.0 tele camera + 12MP F2.2 ultra wide + 12MP (2PD) OIS F1.8 wide + VGA depth camera
  • Camera Front: 10MP (2PD) OIS F2.2 front punch hole camera
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 186 gms
  • Screen size: 6.7 inch
  • Display Type: Corning Gorilla Glass 6, HDR10+, touchscreen

हर क्षेत्र में एक ज़ोरदार प्रदर्शन के साथ, यह एक हरफनमौला फोन है। इस कीमत के सेगमेंट में यह फोन वाकई में सर्वोत्तम है। यह फोन, एक कलाकार के tech-savvy लैब की, एक श्रेष्ठ खोज है। 

फोटोग्राफी में हर तरफ से क्रांति लाने के लिए यह फोन तैयार है। फोन के पिछले भाग में Quad-cameras के साथ, हर फ्रेम में फोटो ज़बरदस्त आती है। 64MP OIS F2.0 telephoto के एक कैमरा के साथ आप मनमोहक दृश्य और वीडियोज़ कैद कर पाएंगे।

इसका 12MP F2.2 का अल्ट्रा-वाइड कैमरा आपको विभिन्न प्रकार के scenery sets और sunset frames देता है। 12MP (2PD) OIS F1.8 का वाइड कैमरा, इस फोन का सबसे महत्वपूर्ण लेंस है, साथ ही VGA डेप्थ कैमरा एक ऐसा कैमरा है जो आपको सबसे अच्छी पोर्ट्रेट तस्वीरें देता है।

एक बड़े स्क्रीन के साथ इसकी infinity O-display, फिल्में देखने और गेम्स खेलने में एक आनंद भरा अनुभव देती है। आपकी आंखों पर इससे ज़ोर भी नहीं पड़ेगा। इसके दमदार प्रॉसेसर के कारण, आप अपने गेमिंग सेशन्स का बिना रुकावट आनंद ले सकते हैं। 

एक शक्तिशाली RAM के साथ आने वाला AI-enabled प्रॉसेसर, स्पष्ट रूप से Samsung Galaxy S20+ का अनुभव बेहद सहज कर देता है। इस फोन में दिए गए सुपर ज़ूम फंक्शन की मदद से आप दूर और पास, दोनों की तस्वीरें खींच पाएंगे। 

अब आपको कोई सुंदर लम्हा कैद करने के लिए कभी दो बार नहीं सोचना पड़ेगा। इसका 8k विडियो फीचर, विडियोज़ बनाने की क्षमता को बढ़ा देता है और उन्हे एक महंगे फोन जैसा एहसास देता है। यदि आप एक influencer या digital-marketer हैं, तो यह फोन आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा।  

Samsung के इस शानदार फोन के साथ ultra burst मोड नामक एक single-take फीचर मिलता है। अब आप लगभग 10 सेकेंड्स तक कई तस्वीरें ले सकते हैं और साथ ही उन तसवीरों के modes भी edit कर सकते हैं। इससे समय की बचत होगी और आपको फोटोग्राफ्स के मोड बदलने में सहूलियत भी रहेगी। यह प्रो-ग्रेड फोन आपको रात के वक़्त बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है और कम रौशनीमें भी आप उम्दा तस्वीरें ले सकते हैं। आपको यह फोन खरीदकर कभी पछतावा नहीं होगा क्योंकि यह आपकी विभिन्न यात्राओं और घूमने फिरने के तजुर्बे को बेहतर बनाएगा। 

4500 mAh की बैटरी साइज़ के साथ, यह फोन सारे दिन के लिए आपको पर्याप्त बैटरी बैकप देता है। अब आपको कभी भी विडियो गेमिंग या सामान्य उपयोग के दौरान पावर की खपत से समझौता नहीं करना पड़ेगा। Samsung मोबाइल का यह फ्लैगशिप फोन, अपनी विषम क्षमताओं के साथ वास्तव में दमदार है। यह फोन आपको एक बेजोड़ अनुभव देता है।  

पक्ष

  • बढ़िया पावर बैकप
  • दमदार डिस्प्ले
  • AI-powered प्रॉसेसर
  • शानदार कैमरा अनुभव
  • उम्दा रंगों के विकल्प उपलब्ध हैं

विपक्ष

  • फोन गर्म होने की दिक्कत

2. One Plus 8 Pro

One Plus 8 Pro

Specifications:

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 128 GB
  • Operating System: Android v10
  • Processor: Kryo 585 CPU octa-core processor, Adreno 650
  • Battery Power (in mAh): 4510 mAh
  • Camera Rear: 48 MP main camera, 48 MP Ultra-wide camera, 8 MP ultra-zoom camera, and 5 MP color filter camera
  • Camera Front: 16MP
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi 6
  • Weight of the phone: 199 gms
  • Screen size: 17.22 centimeters (6.78-inch)
  • Display Type: 120Hz fluid display with 3168 x 1440 pixels resolution

One Plus एक और उम्दा फोन लेकर आया है। एकदम मुनासिब दाम में यह फोन बेहद सुंदर है। यह फोन परफॉर्मेंस पर ज़ोर डालता है। HDR 10+ सपोर्ट के साथ आने के कारण यह तेज़ और सहज डिवाइस, भीड़ से हट कर है।  

इस फोन का डिस्प्ले बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इसकी स्क्रीन DisplayMate की A+ रेटिंग और SGS के एक आइ केयर सर्टिफिकेशन के साथ आती है। अगर आपको काम में लंबा स्क्रीन टाइम एक्स्पोज़र चाहिए तो यह डिवाइस एकदम उचित सौदा है।

एक 120 Hz के रिफ्रेशिंग स्क्रीन दर के साथ, यह फोन विडियो गेमिंग के लिए बहुत बढ़िया है। अब आपको बिना रुकावट गेमिंग का आनंद मिल सकेगा। One Plus के इस नए फोन में मल्टिपल टच फंक्शन अत्यंत विकसित है जिस पर काफी काम किया गया है।

यह फोन एक Qualcomm Snapdragon 865 प्रॉसेसर के साथ आता है जिसके कारण अपने साथी फोंस से यह 25% ज़्यादा तेज़ है। इस दाम में यह फोन पहले से ही नयी कसौटियाँ तय कर चुका है। 

इस फोन का वार्प चार्ज फीचर आपकी दौड़ भाग भरी जिंदगी में सरलता लाता है। चार्जिंग स्पीड के साथ लंबा बैटरी बैकप, आपको कभी निराश नहीं करेगा।   

जैसा की आप सब जानते हैं कि भारत में बहुत जल्द 5G स्पेकट्रम आ रहा है, तो यह फोन अत्यंत सुचारु रूप से बिना 5G से 5G नेटवर्क की तबदीली करने में सक्षम है, जिससे आपकी बैटरी की बचत होती है। Wi-fi 6 की मदद से, आपको अपने wi-fi नेटवर्क पर तेज़ स्पीड मिलती है। डाटा ट्रांस्फर में यह 270 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करता है। इससे आपको हर वक़्त अपने आसपास बेहतर connectivity मिलेगी।        

Fnatic mode नामक एक नए फीचर की मदद से आप notifications को बंद कर सकते हैं, जिससे आपको शानदार गेमिंग का अनुभव मिलता है। इसके पिछले हिस्से में एक quad-camera होने से, यह मोबाइल फोन आपको बहुत कुछ देता है। 48 MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 48 MP का एक पिछला कैमरा बहुत शानदार विडीओज़ बनाता है, जो दिन हो या रात, बेहतरीन दृश्य कैद करने में आपका सहायक है, साथ ही 8 MP का Hybrid zoom camera पेट फोटोग्राफी एवं मैक्रो शॉट्स के लिये उत्कृष्ट है, इत्यादि।

चौथा कैमरा 5 MP का कलर फ़िल्टर कैमरा है जिससे इंफ्रारेड फोटोग्राफी की जा सकती है। यह फोन आपको मिलता है एक इन-बिल्ट AI-Alexa सिस्टम के साथ, जिससे आप चंद मिनटों में ढेरों काम कर सकते हैं। 

पक्ष

  • अनुकूल दाम
  • तेज़ चार्जिंग स्पीड
  • बढ़िया बैटरी बैकप
  • नयी जेनेरेशन का Wi-Fi
  • उम्दा रंगों के विकल्प उपलब्ध हैं
  • 5G तकनीक पर चलने वाला डिवाइस
  • दमदार गेमिंग अनुभव

विपक्ष

  • मेमोरी को बढ़ाया नहीं जा सकता
  • Dark Tone Theme उम्मीद पर खरी नहीं उतरती

3. Apple iPhone 11 Max Pro

Apple iPhone 11 Max Pro

Specifications:

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB, 256 GB, 512 GB
  • Operating System: A13 Bionic chip
  • Processor: Third-generation neural engine
  • Battery Power (in mAh): 20 hours backup, 12 hours with video streaming
  • Camera Rear: Triple 12MP cameras (Ultra Wide, Wide, Telephoto) with Portrait mode, Night mode, Auto Adjustments, next-generation Smart HDR and 4K video up to 60 fps with extended dynamic range
  • Camera Front: 12MP TrueDepth front camera with Portrait mode, Smart HDR, 4K video recording up to 60 fps, and slo-mo video support for 1080p at 120 fps
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 226 G
  • Screen size: 6.5 inch
  • Display Type: Super Retina XDR display with HDR and True Tone

Apple हमेशा से ही नयी तकनीक लाकर अपने ग्राहकों को आश्चर्यचकित कर देता है। ग्राहकों को Apple जो सुविधाएं देता है लोग उसपर भरोसा करते हैं। इस 6.1 इंच के स्मार्टफोन ने कई पहलुओं में क्रांति ला दी है। 

यह curved edge स्मार्टफोन एक ऐसा फोन है जो उपभोक्ताओं को मिलने वाले हर फीचर का एकदम सही मिश्रण है। इस फोन में 6.1 इंच का HD LCD Liquid Retina डिस्प्ले है। फोन का ग्लास सबसे सख्त है जिससे ये फोन काफी मजबूत और अटूट हो जाता है। 

यह फोन पानी से सुरक्षित है जो 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में रह सकता है। इससे अपने स्विमिंग पूल के पानी में शूट करना आपके लिये आसान हो जाता है। यह फोन धूल रहित भी है। अब आपको धूल और अन्य समस्याओं के बारे में चिंता करने की कतई ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 

यह फोन छह भड़कीले रंग विकल्पों में आता है। अपनी मर्ज़ी के हिसाब से अब आप इन सभी रंगों में से अपना विकल्प चुन सकते हैं। 

26 mm के चौड़े कैमरा से काफी अच्छी तस्वीरें आती हैं। बेहद साफ और स्थिर चित्र लेने के लिए आपको एक 13 mm का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। अब आप बड़ी तस्वीरें ले सकते हैं और सुंदर सूर्योदय एवं सूर्यास्त, पूर्णतः खींच सकते हैं। फोन का अगला कैमरा आपको शानदार सेल्फ़ीज़ देता है, साथ ही slo-mo विकल्पों के साथ 4k विडियो भी। 

कम रोशनी वाले स्थानों में फोन के कैमरा उम्दा परफॉर्मेंस देते हैं। अब आप candlelit डेट्स में, रात के सफर और जन्मदिन इत्यादि पर, एकदम बढ़िया तस्वीरें खींच सकते हैं। ये सब आप बिना किसी चिंता के कर पाएंगे। बस बाहर निकलें और जो जी चाहे खींचते जाएँ। 

इसकी फोन की बैटरी सारा दिन चलेगी। अब आप दुनिया की सबसे तेज़ A13 bionic चिप की स्पीड का आनंद ले पाएंगे। 

Apple आपको EarPods देता है, जिससे आपको वायर्लेस का एहसास आयेगा। आप बिना तार के अपने पसंदीदा संगीत पर झूम सकते है। साथ ही आपके Apple iPhone 11 के साथ चलने वाले अन्य उपकरण, Apple के स्टोर्स से आप खरीद सकते हैं। 

पक्ष

  • दमदार डिस्प्ले स्क्रीन
  • अच्छी परफॉर्मेंस वाला प्रॉसेसर
  • कम रोशनी में उम्दा फोटोग्राफी
  • वीडियोग्राफी का शानदार अनुभव
  • Apple का भरोसेमंद होना

विपक्ष

  • फोन महंगा है

4. Apple iPhone 11

Apple iPhone 11

Specifications:

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB, 256 GB, 512 GB
  • Operating System: A13 Bionic chip
  • Processor: Third-generation neural engine
  • Battery Power (in mAh): 20 hours backup, 12 hours with video streaming
  • Camera Rear: Triple 12MP cameras (Ultra Wide, Wide, Telephoto) with Portrait mode, Night mode, Auto Adjustments, next-generation Smart HDR and 4K video up to 60 fps with extended dynamic range
  • Camera Front: 12MP TrueDepth front camera with Portrait mode, Smart HDR, 4K video recording up to 60 fps, and slo-mo video support for 1080p at 120 fps
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 226 G
  • Screen size: 6.5 inch
  • Display Type: Super Retina XDR display with HDR and True Tone

Apple हमेशा से ही नयी तकनीक लाकर अपने ग्राहकों को आश्चर्यचकित कर देता है। ग्राहकों को Apple जो सुविधाएं देता है लोग उसपर भरोसा करते हैं। इस 6.1 इंच के स्मार्टफोन ने कई पहलुओं में क्रांति ला दी है। 

यह curved edge स्मार्टफोन एक ऐसा फोन है जो उपभोक्ताओं को मिलने वाले हर फीचर का एकदम सही मिश्रण है। इस फोन में 6.1 इंच का HD LCD Liquid Retina डिस्प्ले है। फोन का ग्लास सबसे सख्त है जिससे ये फोन काफी मजबूत और अटूट हो जाता है। 

यह फोन पानी से सुरक्षित है जो 30 मिनट तक 2 मीटर गहरे पानी में रह सकता है। इससे अपने स्विमिंग पूल के पानी में शूट करना आपके लिये आसान हो जाता है। यह फोन धूल रहित भी है। अब आपको धूल और अन्य समस्याओं के बारे में चिंता करने की कतई ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 

यह फोन छह भड़कीले रंग विकल्पों में आता है। अपनी मर्ज़ी के हिसाब से अब आप इन सभी रंगों में से अपना विकल्प चुन सकते हैं। 

26 mm के चौड़े कैमरा से काफी अच्छी तस्वीरें आती हैं। बेहद साफ और स्थिर चित्र लेने के लिए आपको एक 13 mm का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है। अब आप बड़ी तस्वीरें ले सकते हैं और सुंदर सूर्योदय एवं सूर्यास्त, पूर्णतः खींच सकते हैं। फोन का अगला कैमरा आपको शानदार सेल्फ़ीज़ देता है, साथ ही slo-mo विकल्पों के साथ 4k विडियो भी। 

कम रोशनी वाले स्थानों में फोन के कैमरा उम्दा परफॉर्मेंस देते हैं। अब आप candlelit डेट्स में, रात के सफर और जन्मदिन इत्यादि पर, एकदम बढ़िया तस्वीरें खींच सकते हैं। ये सब आप बिना किसी चिंता के कर पाएंगे। बस बाहर निकलें और जो जी चाहे खींचते जाएँ। 

इसकी फोन की बैटरी सारा दिन चलेगी। अब आप दुनिया की सबसे तेज़ A13 bionic चिप की स्पीड का आनंद ले पाएंगे। 

Apple आपको EarPods देता है, जिससे आपको वायर्लेस का एहसास आयेगा। आप बिना तार के अपने पसंदीदा संगीत पर झूम सकते है। साथ ही आपके Apple iPhone 11 के साथ चलने वाले अन्य उपकरण, Apple के स्टोर्स से आप खरीद सकते हैं। 

पक्ष

  • शानदार पावर बैकप
  • अप्रतिबंधित गेमिंग अनुभव
  • शानदार कैमरा
  • उम्दा विडियो का एहसास
  • तेज़ चार्जिंग

विपक्ष

  • फोन महंगा है
  • विडियो एडिटिंग विकल्प नहीं हैं

5. LG G8X ThinQ

LG G8X ThinQ

Specifications:

  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 GB expandable to 2 TB
  • Operating System: Android 9.0
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855 Octa-Core
  • Battery Power (in mAh): 4000 mAh
  • Camera Rear:  12 MP + 13MP
  • Camera Front: 32 MP
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 191 gms
  • Screen size: 6.4 inch
  • Display Type: OLED display

स्मार्टफोन की बॉडी डिज़ाइन के मामले में यह फोन सबसे अत्याधुनिक है। इस फोन में दो स्क्रीन हैं। Dual स्क्रीन को split स्क्रीन में बदलने की क्षमता वाला, फोन में एक शानदार फंक्शन है।

Dual-screen के आइडिया ने फोन होल्डर को हटा दिया है, क्योंकि आप फोन को एक लैपटाप के जैसे मोड़ कर इसपर सहजता के साथ एक पूरी मूवी देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आप एक सिंगल स्क्रीन फोन की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। दोनों स्क्रीन्स के बीच में 360° की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। 

अब आप सबसे अधिक उपयोग में आने वाली app एक स्क्रीन पर और दूसरी, अन्य स्क्रीन पर खुली रख कर ज़्यादा आनंद ले सकते हैं। टाइप करते वक़्त आपको keys के बीच खुली जगह मिलती है। उनके लिए टाइप करना आसान हो जाता है जो छोटी स्क्रीन पहली दफा इस्तेमाल कर रहे हैं या जिनकी उँगलियों के छोर मोटे हों।   

इस स्मार्टफोन की 16.25 cm की स्क्रीन एक full OLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमे एक अंदरूनी फिंगरप्रिंट सेन्सर होने के कारण ये और आकर्षक हो जाता है।

फोन की कवर स्क्रीन, ज़रूरी संदेश, notifications, समय और आने वाली कॉल इत्यादि को दर्शाती है। यह आपके अनुभव को और बेहतर कर देता है। फोन को मोड़ते वक़्त टक्करों से बचाने के लिए, इसका कैमरा फोन के ग्लास के पीछे लगा है। 

खेल प्रेमियों के लिए dual-screen एक और फायदा देती है। आप अपने गेमिंग स्क्रीन का पूरा डिस्प्ले एक स्क्रीन पर और controls दूसरी स्क्रीन पर खुले रख सकते हैं। इससे गेम्स खेलने में आसानी होती है। यह फोन IP68 और MIL-STD certified है, जिसके कारण फोन को पूल में ले जाना  सुरक्षित है। फोन स्पलैश-प्रूफ है तथा पानी और धूल, बिना किसी नुकसान के झेल सकता है।

इस फोन का कैमरा एक शानदार बर्स्ट-मोड विकल्प के साथ मिलता है, और आप एक साथ दूसरी स्क्रीन पर तस्वीरों को एडिट कर पाते हैं, जो इसे अत्यंत लुभावना बना देता है। फिल्में देखने, गेम्स खेलने या वीडियोज़ चलाने का एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए स्पीकर्स, फोन के किनारों पर बहुत अच्छी जगह लगे हैं। 4000 mAh की बैटरी आपके दिनभर के उपयोग के लिए डिवाइस को ऊर्जा देती है।

पक्ष

  • Dual screen
  • शानदार बैटरी बैकप
  • पानी से नुकसान रहित डिवाइस
  • उम्दा आडिओ
  • 360° का लचीलापन
  • स्क्रीन को घुमाकर पिछले कैमरा को सेल्फी कैमरा की तरह उपयोग कर पाना

विपक्ष

  • OLED डिस्प्ले
  • फोन के पिछले कैमरा

6. Realme X3 Super Zoom

Realme X3 Super Zoom

Specifications:

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 128 GB
  • Operating System: Android v10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 855+ processor
  • Battery Power (in mAh): 4200 mAh
  • Camera Rear: 64MP + 8MP + 8MP + 2MP
  • Camera Front: 32MP + 8MP Dual Front Camera
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 202 gms
  • Screen size: 6.75 inch
  • Display Type: Full HD+

मध्यम कीमत दरों में ये एक शानदार फोन है। यह फोन आपकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को एक कदम आगे ले जाता है। इस फोन के फीचर्स दमदार हैं और ये आपको कभी निराश नहीं करेगा। 

60x ज़ूम के साथ फोन के पिछले हिस्से में एक शानदार कैमरा है। यह ज़ूमिंग क्षमता, आपको चीजों की अत्यंत बारीकियों का एहसास देती है।

अब आप वस्तुओं के बेहतरीन मैक्रो शॉट्स ले सकते हैं। फोन के पिछले हिस्से में quad कैमरा और आगे दो कैमरा हैं, जो वास्तव में इसे एक फोटोग्राफी फोन बनाते हैं। इस फोन के कैमरा AI से लैस हैं, जो फोटोग्राफी के अनुभव को बेजोड़ और मनमोहक कर देते हैं। 

फोन में UIS और UIS Max Ultra Image Stabilisation फीचर के कारण, इस स्मार्टफोन से बनी आपकी सभी वीडियोज़ लाजवाब और शेक फ्री होंगी।   

आप सेल्फ़ी मोड को एक सेल्फ़ी कैमरा से दूसरे में बदलकर सामूहिक सेल्फ़ीज़ ले सकते हैं। यह आपको वाइड-एंगल सेल्फ़ीज़ देगा।

इस फोन में एक शानदार डिस्प्ले फीचर है। स्क्रीन का रिफ्रेश दर 120 Hz का है, जो गेमिंग के सुगम एहसास के लिए इसे एक बेहतरीन स्मार्टफोन बना देता है। 16.69 cms के एक स्क्रीन और फुल HD डिस्प्ले के साथ, यहडिवाइस हर उपभोक्ता की दिनचर्या में अनुकूल है।  

यह फोन एक liquid कूलिंग सिस्टम के साथ आता है जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि फोन ज़्यादा गर्म नहीं होगा। इससे लंबी डिवाइस लाइफ का आश्वासन रहेगा। 

अतिरिक्त सुरक्षा के लिए फोन में एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन 4200 mAh के बैटरी बैकप के साथ आता है और इसमे एक डार्ट चार्जर है ताकि आप अपनी जिंदगी में स्पीड से कभी समझौता ना करें। 

यह फोन डिवाइस पर एक साल की, और एक्सेसरीज़ पर छह महीने की वारंटी के साथ आता है। आपकी जेब के हिसाब से यह डिवाइस एकदम अनुकूल है और आपको निश्चित ही इस फोन से प्यार हो जाएगा। यह आपको किसी क्षेत्र में निराश नहीं करेगा। साफ तस्वीरों और तेज़ फोकस के साथ यह आपको अपने समूह में एक प्रो-फॉटोग्राफर बना देगा। तो आगे बढ़िए और Realme X3 के इस सुपर ज़ूम स्मार्टफोन के साथ प्रो-फोटोग्राफी का बिना रुके आनंद लीजिये।

पक्ष

  • ज़्यादा गर्म होने की समस्या नहीं
  • दमदार डिस्प्ले
  • शानदार ज़ूम
  • तस्वीरें धुंधली नहीं आतीं
  • किफ़ायती दाम
  • स्क्रीन को घुमाकर पिछले कैमरा को सेल्फी कैमरा की तरह उपयोग कर पाना

विपक्ष

  • फोन 5G सपोर्ट नहीं करता
  • ईयर्फोंस लगे होने पर चार्ज नहीं किया जा सकता
  • स्क्रीन LCD है

7. Vivo V19

Vivo V19

Specifications:

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 128 GB
  • Operating System: Android v10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 712 AIE Processor
  • Battery Power (in mAh): 4500 mAh
  • Camera Rear: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Camera Front: 32MP + 8MP Dual Front Camera
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 186.5 gms
  • Screen size: 6.44 inches
  • Display Type: Full HD+

वर्तमान में Vivo कई ग्राहकों के बीच एक भरोसेमंद ब्रांड है। इसने अपने ग्राहकों को क्वालिटी सामान देकर यह भरोसा कमाया है। किफ़ायती होने के साथ इस फोन के फीचर्स शानदार हैं।

यदि आपका बजट लगभग 25000 है और आप एक बेहतरीन फोन देख रहे हैं, तो आपको निश्चित ही इसपर विचार करना चाहिए क्योंकि यह एक उम्दा सौदा होगा।  

अधिक चौड़ी सेल्फ़ीज़ सुनिश्चित करने के लिए फोन में आगे 32-मेगापिक्सेल का एक मुख्य कैमरा और एक 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इससे आपकी ग्रुप सेल्फ़ीज़ में आपका कोई दोस्त, ग्रुप से बाहर नहीं होगा। इस फोन से आप 105-डिग्री तक चौड़ी सेल्फ़ीज़ खींच सकते हैं। कम रोशनी में बेहतरीन सेल्फ़ीज़ के लिए यह फोन aura lighting के साथ मिलता है। 

फोन में पीछे चार कैमरा हैं, 48 MP, 8 MP और 2 MP के दो कैमरा। यह कैमरा हमें नाइट मोड में, बेहद स्थिर वीडीओज़ लेने में, पोर्ट्रेट्स में सुपर मैक्रो और bokeh effect देने में सहायक हैं। इस फोन में एक आर्ट पोर्ट्रेट विडियो भी है, जो इस मूल्य दर के किसी फोन में एक शानदार फीचर है।

8 GB RAM के साथ Qualcomm Snapdragon Octa-core 712 प्रॉसेसर इसे एक शानदार पर्फ़ौर्मर बना देता है। इस डिवाइस की स्पीड और परफॉर्मेंस बेजोड़ है। 128 GB स्टोरेज क्षमता वाले इस स्मार्टफोन में आपका सारा डाटा सुरक्षित रहेगा। 

यह फोन एक 4500 mAh के शक्तिशाली बैटरी बैकप के साथ आता है, जो चार्जिंग की समस्याओं से दूर रखता है। आप आपने रोज़मर्रा के काम बिना किसी चिंता के कर सकते हैं। फोन में एक 33 W का Vivo फ्लैश चार्ज है, जो आपकी बैटरी को महज़ 40 मिनट में 70% तक चार्ज कर देगा। इससे आपका काफी समय बचेगा। Multi Turbo 3.0 सिस्टम्स से लैस यह फोन, इस डिवाइस पर आपको गेमिंग में अल्ट्रा-फास्ट और मक्खन सा आनंद देगा। यह FPS में लगभग 78% की बढ़ोतरी कर देता है। 

पक्ष

  • गेमिंग के शानदार अनुभव
  • किफ़ायती
  • बेहतरीन बैटरी बैकप
  • फ्लैश चार्ज

विपक्ष

  • ज़ूम फीचर उतना अच्छा नहीं है
  • स्क्रीन LCD है

8. Redmi Note 9 Pro Max

Redmi Note 9 Pro Max

Specifications:

  • RAM: 6 GB
  • Storage: 64 GB expandable to 512 GB
  • Operating System: Android v10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 720G with 8nm octa-core processor
  • Battery Power (in mAh): 5020 mAh
  • Camera Rear: 64MP + 8MP + 5MP + 2MP
  • Camera Front: 32 MP
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 209 gms
  • Screen size: 616.9 cms
  • Display Type: Full HD+ LCD screen

Redmi Note 9 Pro Max आपके बजट में आने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो अपने साथियों से बिल्कुल अलग है। दमदार परफॉर्मेंस और quad-cameras के साथ, यह स्मार्टफोन आपकी ज़िंदगी आसान कर देगा।

फोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रॉसेसर है, जो इस स्मार्टफोन को तेज़ और दक्ष बनाता है। यह डिवाइस आपका सारे काम आसान कर देगा और multitasking में बहुत आनंद आयेगा। फोन में 33W का एक फास्ट चार्ज है, जिससे जब आपका फोन चार्ज हो रहा हो तो इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। 5020 mAh बैटरी बैकप के साथ आप हमेशा कार्यरत रह सकते हैं। 

फोन में एक quad कैमरा का फीचर है। इसके 64 MP और 8 MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, आपको बेहतरीन तस्वीरें देंगे। यह डिवाइस सभी विभिन्न सेटिंग्स के साथ सटीक बैठता है। फोन में 5 MP का एक मैक्रो कैमरा है जो बेहद पास के शॉट्स के लिए उत्तम है, और 2 MP का एक डेप्थ कैमरा है जो पोर्ट्रेट मोड में bokeh effect देता है।

32 MP का फ्रंट कैमरा सेल्फ़ीज़ के लिए श्रेष्ठ है। यह आपको बेहतरीन सेल्फ़ीज़ देता है। सभी प्रकार के influencers और content creators के लिए यह परिपूर्ण है। फोन में एक सेल्फ़ी slo-mo मोड है, जो आपके हावभाव को कैद करने और DSLR क्वालिटी के बेहतरीन slo-mo वीडियोज़ बनाने का मौका देता है।

अत्याधुनिक Qualcomm Snapdragon 8nm प्रॉसेसर के साथ, इस डिवाइस की स्पीड आपकी सोच से परे है। अपने नए Redmi Note 9 Pro Max के साथ, अब आप विभिन्न कार्य बहुत तीव्रता से और अपने लंबे वर्क शैड्यूल को आनंदित होकर कर सकते हैं।

इसका 16.9 cms का डिस्प्ले, एक इन-डिस्प्ले डॉट कैमरा के साथ आता है जो इसे विशिष्ट बना देता है। Corning Gorilla Glass 5 के ट्रिपल संरक्षण के साथ, आपका फोन हमेशा सुरक्षित रहेगा और आकर्षक लगेगा। फोन में एक साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर का फीचर, आपको एक सहज अनुभव देगा। 

हल्की बौछारों और पानी के छींटों से बचाने के लिए, फोन एक खास नैनो-कोटिंग के साथ आता है। अचानक गिरने या कोनों में हल्की टूट-फूट से संरक्षण के लिए यह फोन किनारियों पर एक अतिरिक्त reinforced ग्लास के साथ आता है। यदि आपके घर नौनिहाल या छोटे बच्चे हैं, तो आप इस बात से निश्चिंत रहिए कि आपका डिवाइस आसानी से टूट सकेगा।

पक्ष

  • शानदार पावर बैकप
  • तेज़ और सुचारु
  • बेहतरीन कैमरा
  • अतिरिक्त ग्लास के संरक्षण
  • साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर

विपक्ष

  • सिंगल फ्रंट कैमरा
  • फ्लैश नहीं है
  • फोन भारी है
  • स्क्रीन LCD है

9. Oppo Reno 3 Pro

Oppo Reno 3 Pro

Specifications:

  • RAM: 6 GB
  • Storage: 128 Gb
  • Operating System: Android v10
  • Processor: MediaTek Helio P95 octa-core processor
  • Battery Power (in mAh): 4025 mAh
  • Camera Rear: 64MP+13MP+8MP+2MP
  • Camera Front: 44MP+2MP
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 175 g
  • Screen size: 6.4 inch
  • Display Type: AMOLED

सेल्फ़ी कैमरा के मामले में यह बेहतरीन फोंस में से एक है। यह फोन एक 44 MP के फ्रंट कैमरा और 2 MP के कैमरा के साथ आता है। कैमरा का यह मेल सभी influencers और content creators के लिए इसे एक बेहतरीन सौदा बनाता है।

अगर आपकी मित्र मंडली बड़ी है तो यह आपकी जिंदगी में एक बेजोड़ फोन है। इस Dual फ्रंट कैमरा फोन से आप पहले से साफ और चौड़ी तस्वीरें ले सकेंगे। फोन में आगे 2 MP के डेप्थ कैमरा से, आप अपनी सेल्फ़ीज़ में bokeh effect जोड़ सकते हैं।   

यह फोन फोटोग्राफी में तोप है। यह कम रोशनी में आपको शानदार तस्वीरें देता है और सेल्फ़ीज़ लेते वक़्त आपका चेहरा कभी नहीं बिगड़ेगा। इसका dual punch-hole डिज़ाइन, कैमरा को डिस्प्ले के साथ बेजोड़ बनाता है।

64 MP के ultra-clear मुख्य कैमरा, 13 MP टेलेफोटो कैमरा, 2 MP मोनो लेंस और 8 MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा के साथ, फोन के पीछे के quad कैमरा बेहद उपयोगी हैं। यह कैमरा फोटोग्राफी का एक आनंदमयी अनुभव देते हैं।

यह 108MP की बेहद साफ तस्वीरों के साथ 20x ज़ूम देता है। इस Oppo Reno 3 Pro से, 3 cms तक के मैक्रो शॉट्स और अल्ट्रा-डार्क मोड का आनंद लीजिये। अल्ट्रा-वाइड एंगल तस्वीरें और dual-lens bokeh effect, अतिरिक्त सुविधाएँ हैं।

VOOC 4.0 चार्जर और एक 4025 mAh की बैटरी के रूप में, इस डिवाइस में आपको एक स्थायी ईधन मिलता है। VOOC 4.0 की नयी तकनीक से स्मार्टफोन तेज़ रफ्तार से चार्ज होता है। इसका बैटरी बैकप आपकी दिनचर्या के लिए पर्याप्त है। यह स्मार्टफोन मल्टिपल कूलिंग सिस्टम्स के साथ आता है, जिससे अधिक परफॉर्मेंस वाली परिस्थितियों में भी डिवाइस ठंडी रहती है। उच्च-स्तर के कामों और multitasking के लिए यह अनुकूल है।

यह फोन एक गुप्त फिंगरप्रिंट सेन्सर और एक तीव्रगति की अनलॉक स्पीड के साथ आता है। इससे आपकी जिंदगी आसान और तेज़ हो जाती है। 175 gms के हल्के भार और मात्र 8.1 mm की डेप्थ के साथ यह निश्चित ही आपके हाथों को एक सुखद एहसास देगा। फोन की डिस्प्ले पूर्णतः आंखों के लिए संरक्षित है, और यह TUV Rheinland certified है जिससे आपकी आँखों की सुरक्षा सुनिश्चित है। यह डिवाइस आपकी हर ज़रूरत और सभी आवश्यकताओं का ख्याल रखती है। बेहद किफ़ायती होने के कारण यह एक बेहतरीन सौदा है।

पक्ष

  • दमदार डिस्प्ले
  • भार में हल्का है
  • देखने में बेहद सुंदर
  • लाजवाब कैमरा
  • ज़्यादा गर्म होने की समस्या नहीं है

विपक्ष

  • इयरफोन का जैक नहीं है
  • ऑडियो सिस्टम उतना अच्छा नहीं है

10. Xiaomi Mi 10  

Xiaomi Mi 10

Specifications:

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 256 Gb
  • Operating System: Android v10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 865 with 7nm octa-core processor
  • Battery Power (in mAh): 4780 mAh
  • Camera Rear: 108MP + 13MP + 2MP + 2MP
  • Camera Front: 20 MP
  • Connectivity: Bluetooth and Wi-Fi
  • Weight of the phone: 208 g
  • Screen size: 6.67 inch
  • Display Type: AMOLED, Corning Gorilla Glass 5, HDR10+

Xiaomi का यह स्मार्टफोन एक शक्तिशाली 108 MP + OIS के quad रियर कैमरा के साथ आता है। कैमरा वीडियोज़ को 8k क्वालिटी में रिकॉर्ड कर सकता है और बेहद स्थिर है। 108 MP का मुख्य कैमरा, इस Xiaomi स्मार्टफोन से खींची सभी तस्वीरों को शानदार क्वालिटी देता है।

फोन के पिछले कैमरा, EIS और OIS फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे तस्वीरें और वीडियोज़ दोनों बेहद स्थिर आती हैं। इसमें रंग बहुत सुंदर आते हैं। रात की तस्वीरों की क्वालिटी बेहद सजीव लगती है और उम्दा शॉट्स आते हैं।

Quad रियर कैमरा के अल्ट्रा-वाइड और bokeh effect भी काफी प्रभावशाली हैं। इस फोन के कैमरा आपके चारों तरफ लगभग सभी चीजों को कैद करने का काम अत्यंत निपुणता से करते हैं। अब आप अपने आसपास की हर सुंदरता को बिना अवरोध के कैद कर सकते हैं। 

फोन में एक प्रॉफेश्नल मोड है जिससे आप RAW तस्वीरें खींच सकते हैं। बाद में अपनी ज़रूरत के हिसाब से इन्हें एडिट किया जा सकता है। इससे वैसी ही अनुकूलता मिलती है जैसी DSLR से।

फोन का पावर बैकप गजब है और यह एक 30W के वायर्लेस चार्जर, 30W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W के रिर्वस वायर्लेस चार्जिंग के साथ आता है। यह फोन 4780 mAh के बैटरी बैकप के साथ मिलता है। 

इससे बिना चार्जिंग की चिंता किए आपके दिनभर के काम आसानी से सुनिश्चित हो जाते हैं। यह फोन 6 stack graphite layers के एक vapour चैंबर और एक graphene परत के साथ आता है। यह आश्वासन देता है कि फोन सामान्य परिस्थितियों से 10.5° अधिक ठंडा रहे। 

16.94 cms की इसकी स्क्रीन एक 3D सुपर AMOLED curved डिस्प्ले के साथ आती है। यह आपके डिवाइस के अनुभव को लाजवाब बनाती है। स्क्रीन का रिफ्रेश दर 90 Hz का है और इसका 2340x1080 का resolution बेहतरीन है। यह फोन अपने उम्दा Qualcomm Snapdragon 865 प्रॉसेसर और dual-mode 5G सपोर्ट के साथ वास्तव में प्रगतिशील है। आपकी सभी जरूरतों के लिए ये शक्तिशाली प्रॉसेसर, इसे एक तेज़ और सुगम स्मार्टफोन बनाता है। 

फोन काफी मजबूत और पकड़ने में सुविधाजनक है। इसका साउंड सराउंड सिस्टम शानदार है जिससे फिल्में और वीडियोज़ देखने का अनुभव बेहतरीन हो जाता है। फोन एक साल की मैनुफैक्चर वारंटी और इसके साथ आने वाली सभी एक्सेसरीज़ पर छह महीने की वारंटी के साथ मिलता है।

पक्ष

  • शानदार बैटरी बैकप
  • लाजवाब कैमरा
  • दमदार डिस्प्ले
  • बढ़िया इन-बिल्ट स्टोरेज

विपक्ष

  • वज़न ज्यादा है

सामान्य प्रश्न

Q. 2020 में किस मोबाइल फोन का कैमरा सबसे अच्छा है?

A. 2020 में लॉंच की गयी लिस्ट में Xiaomi Mi 10 का कैमरा सबसे बेहतर है। आपको रियर quad-camera सिस्टम में एक 108 MP का मुख्य कैमरा मिलता है जो फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाता है। फोन में आगे दो कैमरा आते हैं। आगे का मुख्य कैमरा 20 MP का है, जो एक लाजवाब फीचर है। फोन के पिछले कैमरा, EIS और OIS दोनों फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे वीडियोज़ बेहद स्थिर आती हैं। इस फोन में और भी कई फोटोग्राफी संबंधित फीचर्स हैं। नाइट मोड में यह शानदार तस्वीरें लेता है और पोर्ट्रेट्स में एक बेहतरीन डेप्थ effect है। फोन RAW तस्वीरें भी खींच सकता है।

Q. AI camera का क्या मतलब है?

A. AI कैमरा से हमारा मतलब, बहुत कुछ है। जीवन के हर दौर में आज AI, हमारा रोज़ का साथी है। फोटोग्राफी में भी AI ने अपनी जगह मजबूत कर ली है। AI की मदद से आप लेंस को ज़ूम और तस्वीरों को खींचते वक़्त एडिट कर पाएंगे। फोटोग्राफी में AI की प्रतिक्रिया ग्राहकों द्वारा पुष्टि पर निर्धारित है। AI आपकी एडिटिंग से सीखता है और आपकी पसंद के आधार पर, तस्वीरों को प्री-एडिट करता है। कभी-कभी AI कृत्रिम ज़ूम और तस्वीरों में सफाई लाने में भी सक्षम है। पोर्ट्रेट लेते वक़्त, यह झुर्रियों और लकीरों को चिकना करता है, दाग और धब्बे हटाता है, इत्यादि। 

Q. किस किफ़ायती फोन का कैमरा सबसे उत्तम है?

A. Vivo V19 का कैमरा ज़बरदस्त है। इसमे 48 MP के मुख्य कैमरा के साथ एक quad-camera सिस्टम है। इस फोन से खींची तस्वीरें काफी सजीव लगती हैं और स्क्रीन पर वास्तविकता दर्शाती हैं। फोन में आगे दो कैमरा हैं जिनमे से एक 32 MP का कैमरा, बेहद साफ सेल्फ़ीज़ खींचता है। पिछला कैमरा आर्ट वीडियोज़ भी बना लेता है जो इस फोन में एक नया फीचर है। यह फोन आपको कैमरा के मामले में हताश नहीं करेगा। ज़्यादा जूमिंग लेवेल पर, ज़ूम फीचर ज़रा धुंधला हो जाता है। फोन किफ़ायती है और कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।

Q. क्या iPhone के कैमरा Android से बेहतर हैं?

A. इसमे कोई शक नहीं कि iPhone तकनीकी दुनिया में हमेशा से ही कुछ अभूतपूर्व आविष्कारों के साथ आगे रहता है। Apple के सभी फोन में शानदार कैमरा हैं और यह लाजवाब तस्वीरें खींचते हैं। पर आज, फ़्लैगशिप ज़ोन में कई Android फोंस ऐसे हैं जो बिल्कुल समान या बेहतर फोटोग्राफी फीचर्स देते हैं। Apple में कुछ शानदार कैमरा हैं, पर महँगे होने के साथ इनमें विविधता और अन्य फीचर्स की कमी है। आपको खोजबीन करके, अपनी जेब और आवश्यकताओं के हिसाब से एक स्मार्टफोन का चयन करना चाहिए। आप ब्रांड के पीछे भागने की बजाय विभिन्न विकल्पों में से जो आपके लिए सबसे बेहतर हो, उसे चुनें। 

Q. कौन सा स्मार्टफोन DSLR क्वालिटी की तस्वीरें देता है?

A. Samsung Galaxy S20+ और Xiaomi Mi 10 दोनों ही DSLR क्वालिटी की तस्वीरें दे सकते हैं। यह फोंस अपनी-अपनी कंपनी के फ़्लैगशिप फोंस हैं। Samsung Galaxy S20+ आपको फोटो खींचते समय कई मोड्स देता है। Samsung के इस फ़्लैगशिप फोन के साथ आप बेहतरीन तरीकों से विभिन्न तस्वीरें खींच सकते हैं। इस फोन को खरीद कर आप कभी पछताएंगे नहीं। Xiaomi Mi 10 में 108 MP के मुख्य कैमरा के साथ quad-camera सिस्टम है, जो अन्य सभी प्रतियोगिओं से इसे हटकर दर्शाता है। इन फोन्सकी अन्य दूसरी बातें जैसे दाम और फीचर्स पर आधारित, आप इनमे से कोई भी शानदार कैमरा फोन चुन सकते हैं। 

बेस्ट कैमरा फोन

Read More
भारत में सबसे अच्छा कैमरा फोन 15000 के अंदर
कैमरा फोन

15,000 रुपये में उम्दा कैमरा फ़ोन (2020)

पढ़ें: English

Edited By Piyush Kashyap, Reviewed By Shashank

आजकल मोबाइल फ़ोन में एक अच्छा कैमरा होना उसका सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। सेल्फी से लेकर वीडियो कॉल और हमारे जीवन के सबसे अनमोल पलों को कैद करने तक - एक शानदार कैमरा हमारे समाज की जीवन रेखा बन गया है।

यह न सिर्फ़ एक धुंधली पिक्चर और ख़ूबसूरत चित्र के अंतर को दूर करता है, बल्कि फोटो लेने वाले के आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है। स्मार्टफ़ोन उपयोग करने वाले लोगों पर किये गए कई अध्ययनों के अनुसार, फ़ोन पसंद करने और ख़रीदने में कैमरा उसका तीसरा सबसे ज़रूरी ध्यान में रखा जाने वाला फीचर होता है।

हमारा मानना है कि युवाओं और किशोरों के बीच यह संख्या बहुत ज़्यादा है। स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसे ऍप्स के आने से युवाओं और सामाजिक रूप से सक्रिय रहने वालों के लिए एक अच्छा कैमरा फ़ोन होना ज़रूरी हो गया है।

यह उन्हें अपने मित्रों, परिवार और सोशल मीडिया फॉलोवर्स के साथ जोड़े रखने में और अपडेट साझा करने में मदद करता है।

हालाँकि, इनमें से ज़्यादातर कैमरा फ़ोन, जिनका उल्लेख किया जाये तो काफ़ी महंगे हैं, जो कि आपकी एक लापरवाही से ख़राब हो सकते हैं। 

Mobile

जैसा कि हम सब जानते हैं भारतीय मार्केट में ग्राहक बजट को लेकर बहुत सजग हैं, इसलिए आजकल उनकी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अच्छे कैमरों के साथ कई हाई क्वालिटी, टिकाऊ और सस्ते फोन उपलब्ध हैं।

इनमें आपको बेहतरीन फोटो क्वालिटी के साथ ज़्यादा स्टोरेज और तेज़  प्रोसेसिंग स्पीड भी मिलेगी।  इनके टिकाऊ होने की वजह से आपको इनके जल्दी ख़राब होने या गिरकर टूटने की चिंता करने की आवश्यकता भी नहीं है।  

आमतौर पर देखा गया है कि लोग अधिकतर बड़े ब्रांड्स जैसे कि  Apple, Samsung या HTC की तरफ ही भागते हैं, लेकिन जब से मार्केट में Xiomi, Vivo, Realme, POCO जैसे ब्रांड  आये हैं, ग्राहकों के लिए विकल्प बढ़ गए हैं।  

उत्पाद विवरण अनुभाग में कूदने से पहले  खरीदारों गाइड ’अनुभाग को पढ़ना अत्यधिक अनुशंसित है। यह आपको लैपटॉप के विनिर्देशों की बेहतर समझ रखने और एक बुद्धिमान चयन करने में मदद करेगा। आपको खुश करने के लिए इनमें न केवल एक अच्छा कैमरा होगा, बल्कि शानदार  बैटरी लाइफ, स्टोरेज, ड्यूल सिम विकल्प और भी बहुत शानदार फ़ीचर्स  भी मिलेंगे।  

आप कहीं भी जाएं, कुल मिलाकर  सिर्फ़ 15,000 की क़ीमत  में एक बहुत ही फायदे का सौदा मिलेगा, जो कि आपको कहीं दूसरी जगह  नहीं मिलेगा। इसके साथ अतिरिक्त लाभ यह है कि  फ़ोन हमारे देश में तो काम करते ही हैं बल्कि बाहर के देशों  में भी उतनी ही कुशलता से काम करते हैं।  

15,000 की क़ीमत  में भारतीय मार्केट में जो फ़ोन उपलब्ध हैं, उनकी सूची और डिटेल  नीचे दिए गए हैं :-

15,000 रुपये में उम्दा कैमरा फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Poco M2 Pro का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1.Poco M2 Pro

Poco M2 Pro

Specifications

  • Dual Sim: Yes
  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 48 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 720G
  • Operating System: Android 10
  • RAM: 4 GB
  • Battery Capacity: 5000 mAh
  • Storage: 64 GB
  • Display: 6.67 inch (2400x1080)

यह  फ़ोन इस सूची का सबसे अच्छा और उचित दाम में मिलने वाला फ़ोन है । इसमें न केवल Dual SIM  सपोर्ट और 4G जैसे फ़ीचर्स  हैं, बल्कि इसकी कैमरा क्वालिटी भी बेमिसाल  है।

48 MP, 8 MP, 5 MP  और 2MP के 4 रियर कैमरे के साथ यह फ़ोन फोटोग्राफी के शौक़ीनों  के लिए एक सपना सच होने जैसा है।

16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आपकी सेल्फी भी कमाल की लगेगी ! यह  फ़ोन मूवी देखने और पढ़ने के शौक़ीन लोगों के लिए अच्छी सौगात है।

6.67 इंच डिस्प्ले के साथ इस पर आप अपनी पसंदीदा मूवी और किताबें ब्राउज़ कर सकते हैं।एक्सीडेंट प्रोन लोगों के लिए ये एक खुशखबरी है, क्योंकि यह  वाटर रेपेलेंट और स्प्लैश प्रूफ कोटिंग के साथ आता है।

POCO M2 PRO की तुलना अधिकतर Redmi  फ़ोन के मॉडल्स से की जाती है, क्योंकि दोनों कंपनियों ने काफी हद तक समान फ़ीचर्स  दिए हैं, लेकिन ज़्यादा किफ़ायती  दाम पर।

हालाँकि, इस फ़ोन  की सबसे अच्छी ख़ासियत  इसकी अद्भुत बैटरी लाइफ है। 5000mAH की बैटरी क्षमता के साथ ग्राहक इसमें मल्टीटास्किंग, गेमिंग और कैमरे का इस्तेमाल दिल खोल के कर सकते हैं, बैटरी ख़त्म होने की चिंता किये बिना।  

इसका यह  फ़ीचर  इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए दोगुना टिकाऊ और आदर्श बनाता है। इसका एक्सपेंडेबल स्टोरेज 512GB तक का है। Corning Gorilla Glass 5  डिस्प्ले प्रोटेक्शन इसे और ज़्यादा मज़बूती प्रदान करता है। इसलिए सिर्फ़  यह सोचकर कि POCO  अपेक्षाकृत मार्केट में एक नया ब्रांड है, इसे ना ख़रीदना  एक भूल हो सकती है, क्योंकि यह  स्मार्टफ़ोन  एक सनसनी बनता जा रहा है और हैंडसेट जैसे ही मार्केट में आते हैं तुरंत बिक जाते हैं। 

ख़ूबियाँ

  • बेमिसाल कैमरा क्वालिटी
  • लंबी बैटरी लाइफ
  • Dual SIM
  • अच्छे रिज़ॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले
  • शक्तिशाली  प्रोसेसर 

कमियाँ

  • फ़ोन थोड़ा नाज़ुक है
  • वीडियो क्वालिटी थोड़ी कम है

2. Xiaomi Redmi Note 8

Xiaomi Redmi Note 8

Specifications

  • Dual Sim: Yes
  • Front Camera: 13 MP
  • Rear Camera: 48 + 8MP + 5 MP + 2MP
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 665 octa-core processor
  • Operating System: Android Pie v9
  • RAM: 4 GB
  • Battery Capacity: 4000 mAh
  • Storage: 64 GB
  • Display: 6.3 inch (2340x1080)

अगर आपका बजट 15,000 का है तो Xiaomi Redmi Note 8 एक और शानदार  फ़ोन  है, जिस पर आप विचार कर सकते हैं।

जहाँ अधिकांश फ़ोन्स अविश्वसनीय दावे करते हैं या अधिक-से-अधिक प्रदर्शन का प्रमाण देने का वादा करते हैं, वहीं  इस फ़ोन के दावे और स्पेसिफिकेशन्स दोनों ही ईमानदारी से दिए गए  हैं।

आपको बिल्कुल  वही मिलेगा, जो आपको इस फ़ोन से उम्मीद है, एक किफ़ायती , अच्छा और उचित दाम में बेस्ट क्वालिटी का  कैमरा फ़ोन।

48MP रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आप अपनी फोटो की पिक्चर क्वालिटी को लेकर भी पूरी तरह निश्चिन्त रह सकते हैं।  

इसके कैमरे को एक ऑल-राउंड कैमरा बताया गया है, जिसमें कोई कमी नहीं है। हालाँकि, प्रकाश के कम होने पर वीडियो क्वालिटी में कुछ फ़र्क़  आ सकता है।

इसके अलावा, 4000 mAh की बैटरी लाइफ के कारण यह फ़ोन  निश्चित रूप से सबसे फ़ास्ट गेमिंग, मूवी बिंग और मल्टीटास्किंग के बाद भी चलता रहेगा। 

यह आजकल के ज़्यादातर  यूजर्स  के लिए बेहद महत्वपूर्ण फ़ीचर  है, जिनकी जीवनशैली बहुत तेज़ है। Xiaomi Redmi Note 8 में मज़बूत Gorilla Glass 5  डिस्प्ले का फ़ीचर  उसके नाज़ुक डिज़ाइन की सुरक्षा करता है।  अगर गलती से आपके हाथ से फ़ोन गिर भी जाए तो इतनी आसानी से न तो फ़ोन टूटेगा और न ही डिस्प्ले। 

यह फ़ोन लार्ज डिस्प्ले पसंद करने वाले यूज़र्स  के लिए एक शानदार ऑप्शन  है। बेहतरीन कंट्रास्ट फीचर के साथ आपकी आँखों को बिना नुक़सान पहुंचाए यह फ़ोन  आपकी किताब पढ़ने या मूवी देखने के अनुभव को लाजवाब बना देता है।  यह  मॉडल बहुत अच्छा रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है, जो आपके फ़ोन  को सुरक्षा और उत्तम दर्जे का लुक देता है। इसका स्लीक डिज़ाइन और हल्का वज़न इस्तेमाल करने के लिए बहुत सुविधाजनक है। 

Xiaomi Redmi Note 8  एक सुंदर, शानदार और ख़ूबसूरती  से डिज़ाइन किया गया डिवाइस है और यह आपका गो-टू फ़ोन हो सकता है। जैसा हमने यहाँ बताया है, यह अपने किए गए सभी वादों को पूरा करता है और कोई भी असाधारण दावा नहीं करता।

Redmi Note 8  के ख़रीदारों  के लिए यह उनकी संतुष्टि का एक बहुत बड़ा कारण है।  अगर आप इस फ़ोन को ख़रीदना  चाहते हैं तो कुल मिला कर यह एक फायदे का सौदा है, क्योंकि इस प्राइस रेंज में यह सबसे अच्छे स्मार्टफ़ोन  में से एक है, जो कि आपको वो सभी फ़ीचर्स  (और अधिक) देता है, जिनकी आपको आवश्यकता है।

ख़ूबियाँ

  • बेमिसाल कैमरा क्वालिटी
  • लंबी बैटरी लाइफ
  • Dual SIM
  • अच्छे रिज़ॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले
  • शक्तिशाली  प्रोसेसर 

कमियाँ

  • फ़ोन थोड़ा नाज़ुक है
  •  वीडियो क्वालिटी थोड़ी कम है

3. Realme Narzo 10

Realme Narzo 10

Specifications

  • Dual Sim: Yes
  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 48 + 8MP + 2MP + 2MP
  • Processor: MediaTek Helio G80
  • Operating System: realme UI based on Android 10
  • RAM: 4 GB
  • Battery Capacity: 5000 mAh
  • Storage: 128GB
  • Display: 6.5 inch  (1600x720)

भारत में सबसे नए और शानदार  स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक Realme ने हमेशा बहुत ही किफ़ायती  दाम पर अच्छी क्वालिटी  के मॉडल्स  लॉन्च किए  हैं।

Realme Narzo 10  उनके इस कलेक्शन  का लेटेस्ट  रत्न है। बहुत ही कम क़ीमत में , Realme Narzo 10  एक अच्छी क्वालिटी  वाला कैमरा ऑफर  करता है। 

48MP के quad rear camera  और 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आपको हाई क्वालिटी  की तस्वीरें लेने के लिए परेशान नहीं होना होगा।

5000mAH की दमदार बैटरी लाइफ के साथ यह फ़ोन  बजट ओरिएंटेड ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन  है। आज भारत में बहुत सारे PUBG, Free Fire और अन्य esports खिलाड़ियों के लिए Realme ने सबसे अधिक डेटा और बैटरी की खपत करने वाले खेलों को खेलने में सक्षम एक अच्छा फोन मार्केट में लॉन्च किया है।

Realme का प्रोसेसर  MediaTek Helio G80  विशेष रूप से PUBG जैसे सबसे अधिक बैटरी और स्टोरेज लेने वाले गेम को सपोर्ट  करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

तो अब आपको अपने पसंदीदा मल्टीप्लेयर गेम को खेलने के लिए ढेर सारा पैसा ख़र्च  करके फ़ोन ख़रीदने  की आवश्यकता नहीं है। इसलिए गेमर्स अब अपने पसन्दीदा गेम्स दिल खोल कर खेल सकते हैं, बिना अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ ख़त्म  होने की चिंता किए बिना।  

मल्टीटास्कर भी इस फ़ोन  को पसंद करेंगे, क्योंकि यह एक साथ कई ऍप्स के बीच स्विच करने के बाद भी आश्चर्यजनक रूप से लंबे समय तक चलता है। सबसे अच्छी बात यह  है कि फ़ोन  ड्यूल सिम को सपोर्ट  करता है, इसलिए जिन लोगों को कॉलिंग व इंटरनेट एक्सेस के लिए अलग-अलग सिम चाहिए, उनके लिए एक बड़ी राहत है। भले ही यह भारत में अभी एक नया और उभरता हुआ ब्रांड है, लेकिन Realme  बजट वाले स्मार्टफ़ोन  के क्षेत्र में सबसे आगे  है।

यह साबित करता है कि एक फ़ोन  को आपकी ज़रूरत  के  सभी फ़ीचर्स  और सर्विस  को देने के लिए महंगा होने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, यह बेहद टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला फ़ोन है, इसलिए आपको हर साल अपने पुराने फ़ोन के बदले नया फ़ोन लेने की आवश्यकता भी नहीं है। इन सभी अद्भुत विशेषताओं के साथ Realme Narzo 10 एक ऐसा स्मार्रफ़ोन  है, जिसे आपको जल्द-से-जल्द लेना चाहिए।

ख़ूबियाँ

  • लंबी  बैटरी लाइफ
  • हाई क्वालिटी  कैमरा
  • अच्छा बजट गेमिंग फोन
  • ड्यूल सिम
  • शक्तिशाली  प्रोसेसर 

कमियाँ

  • यह मॉडल Realme  के दूसरे फ़ोन की तुलना में उतना अच्छा नहीं है।
  •  गेमर्स को Helio G80  ज़्यादा स्पीड नहीं दे पाएगा ।

4. Realme 5i

Realme 5i

Specifications

  • Front Camera: 8 MP
  • Rear Camera: 12MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB
  • Battery Capacity: 5000 mAh
  • Display: 6.52 inch 
  • Dual Sim: Yes
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 665 AIE

Realme  के क्लासिक बजट स्मार्टफोन्स में से एक Realme 5i बजट ओरिएंटेड अधिकांश यूज़र्स के लिए एक अच्छा सौदा है, जो आपके पैसे की सही क़ीमत  अदा करता  है।

हालाँकि, इसमें Reaalme Narzo 10  जैसे  ही कई फ़ीचर्स  हैं, लेकिन यह मॉडल उन लोगों के लिए एकदम सही  है, जिन्हें केवल एक अच्छे कैमरा के साथ एक बेसिक  फ़ोन  चाहिए। Reaalme Narzo 10  के विपरीत, इस मॉडल में Helio G80 operating system  नहीं है, जो आमतौर पर गेमिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

उसके स्थान पर यह Qualcomm Snapdragon 665 AIE octa core processor  पर चलता है, जो कि बहुत ही कुशल और विश्वसनीय है।  

हालांकि, Realme 5i में एक रियर कैमरे की जगह, 12MP, 8MP, 2MP और 2MP के 4 रियर कैमरे दिए गए हैं, जो शानदार फोटो क्लिक करने में आपकी मदद करता है।

इसका मतलब है कि अब आप जब चाहें तब अधिक साफ़ , अधिक फोकस्ड  और बहुत सुंदर फोटो  ले सकते हैं! इस मॉडल में 5000mAH की हाई कैपेसिटी  बैटरी है, जिससे आपको कभी भी अपने काम, खेल या सोशल मीडिया के उपयोग को रोकना नहीं पड़ेगा।

यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो बहुत अधिक यात्रा करते हैं, ख़ासकर  दूरदराज के क्षेत्रों में। Tall display  और fantastic screen-to-body ratio  के साथ इस मॉडल में आप अपनी पसंद के मल्टीमीडिया को स्ट्रीम करके देख या पढ़ सकते हैं, चाहे वह फ़िल्में, वीडियो सीरीज़ या किताबें हों।

इसका पतला और आकर्षक डिज़ाइन  splash resistant  है और यह आपके हाथ में फिट बैठता है, जिससेे फ़ोन हाथ से नहीं छूटता है। हालाँकि, अगर गलती से फ़ोन छूट भी जाए भी कोई स्थायी नुकसान नहीं होगा।

Realme 5i मॉडल आपको शानदार फ़ीचर्स देता है।  यह एक लंबे समय तक चलने वाला फ़ोन है, जिसकी प्रोसेसिंग स्पीड भी अच्छी है। बजट ओरिएंटेड यूज़र्स के लिए Realme 5i एक पूर्ण पैकेज है, जो पॉकेट-फ्रेंडली क़ीमत पर हाई क्वालिटी फ़ीचर्स देता है।  इससे पहले कि यह मॉडल  बिक जाए , आप अपना फ़ोन बुक कर लीजिए !!

ख़ूबियाँ

  • लंबी  बैटरी लाइफ
  •  शानदार कैमरा, 4 रियर कैमरे के साथ
  • उचित दाम
  • गेमिंग के लिए अच्छा फोन
  • पतला और आकर्षक डिज़ाइन  

कमियाँ

  • कैमरे का जूम फंक्शन बेहतर हो सकता था।
  • काफी भारी है

5. Vivo U20 

Vivo U20

Specifications

  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 16MP+8MP+2MP AI triple rear camera with Sony IMX499 sensor and electronic image stabilization
  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB
  • Battery Capacity: 5000 mAh
  • Display: 6.53 inch (1080x2340)
  • Dual Sim: Yes
  • Operating System: Android 9 Pie
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 675 AIE octa core processor

भारतीय बाजार में प्रवेश करते ही Vivo  ने एक बहुत मज़बूत  तरीके से ग्राहकों को अपना प्रशंसक बनाने में कामयाबी प्राप्त की है। अपने सस्ते, अच्छे गुणवत्ता वाले और विश्वसनीय मॉडल्स के साथ Vivo  ने पहले से ही एक बहुत वफ़ादार  ग्राहक वर्ग बनाया है।

Vivo U20 इसमें कोई अपवाद नहीं है और बहुत कम  क़ीमत पर हाई क्वालिटी फ़ीचर्स  प्रदान करता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसके तीन रियर कैमरे 16MP, 8MP और 2MP के हैं, जो कमाल का काम करते हैं।

इसमें 5000mAH की शक्तिशाली  बैटरी दी गई है, जो कि गेमिंग के लिए एकदम उपयुक्त है और इसका तेज़ और मज़बूत  Qualcomm Snapdragon 675 AIE octa core processor  इसको मज़बूती प्रदान करता है।

इस मॉडल को अपनी लंबी बैटरी लाइफ और अपने शानदार फुल  HD+ डिस्प्ले, दोनों ही के लिए बड़े पैमाने पर प्रशंसा मिली है।

जहाँ इन दोनों विशेषताओं को अक्सर बजट स्मार्टफोन में एक लक्जरी  के रूप में देखा जाता है, ये आपको आसानी से Vivo U20 में उपलब्ध कराई  गई हैं। इसलिए, अब आप बिना चिंता किए कि इसकी बैटरी जल्दी समाप्त हो जाएगी या आपका फ़ोन अटक जायेगा, ऐप्स के बीच सहजता से स्विच कर सकते हैं और घंटों तक  गेम भी खेल सकते हैं। बजट प्रेमियों और PUBG  और Freefire  खिलाड़ियों के बीच विशेष रूप से यह मॉडल लोकप्रिय है।

इसलिए, अब आप बिना चिंता किए कि इसकी बैटरी जल्दी समाप्त हो जाएगी या आपका फ़ोन अटक जायेगा, ऐप्स के बीच सहजता से स्विच कर सकते हैं और घंटों तक  गेम भी खेल सकते हैं। बजट प्रेमियों और PUBG  और Freefire  खिलाड़ियों के बीच विशेष रूप से यह मॉडल लोकप्रिय है।

इसका शानदार और बड़ा डिस्प्ले आराम से पढ़ने के साथ-साथ फिल्में देखने के लिए भी पर्याप्त है। पिछले मॉडल Vivo U10  के 6.35 इंच डिस्प्ले के मुकाबले इसका डिस्प्ले बढ़ाकर 6.53 इंच किया गया है। इस डिवाइस का डिज़ाइन बहुत ही क्रिस्प, पतला, घुमावदार किनारों वाला है और इसका पिछला भाग झिलमिलाता हुआ है। यह न केवल आपके हाथ में आराम से फिट बैठता है, बल्कि अचानक गिरने से नुकसान होने की संभावना को भी कम करता है।

इसके आगे और पीछे के कैमरे शानदार bright high definition colours  के साथ एक अच्छी रेंज को कवर करते हैं। हालांकि, कम रौशनी  में तस्वीरें बहुत अधिक साफ़ नहीं आती हैं, लेकिन इस बजट के फोन में इससे ज़्यादा की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।

इस मॉडल के फायदे अधिक हैं और नुकसान बहुत  कम। कुल मिलाकर, Vivo  भारत में फेमस  और विश्वसनीय ब्रांड है और बहुत सारे फ़ीचर्स  के साथ हाई क्वालिटी  प्रदान करता है। Vivo U20 किसी भी बजट ओरिएंटेड स्मार्टफोन यूज़र  के लिए एक अच्छा स्मार्टफ़ोन  है। वैसे भी, इस मॉडल में न केवल शानदार  कैमरा है, बल्कि इसमें लगभग सारे टॉप फ़ीचर्स दिए गए हैं।

ख़ूबियाँ

  • लंबी बैटरी लाइफ 
  • शक्तिशाली कैमरा
  • तेज़ प्रोसेसर
  • उचित दाम
  • सुन्दर और कम वज़न

कमियाँ

  • फोन का chipset थोड़ा बेहतर हो सकता था।
  • UI कई बार थोड़ा अजीब हो जाता है।

6. Samsung Galaxy M21

Samsung Galaxy M21

Specifications

  • Front Camera: 20 megapixel (F2.2) front facing Punch Hole Camera
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 5MP
  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB
  • Battery Capacity: 6000mAH
  • Display: 6.40 inch (2340x1080)
  • Dual Sim: Yes
  • Operating System: Android v10
  • Processor: Samsung Exynos 9611  

दुनिया के सबसे पसंदीदा स्मार्टफ़ोन  ब्रांड्स में से एक Samsungको किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। अपने classy tabs  और अन्य high-end models  के अलावा, Samsung  अपने कैमरों की क्वालिटी  के लिए भी फेमस है।

हालाँकि, वे दिन अब गए जब आपको Samsung  स्मार्टफ़ोन  ख़रीदने  के लिए अच्छा-ख़ासा ख़र्च  करना पड़ता था।

कंपनी अब पहले से कहीं ज़्यादा  भारतीय बाज़ार  को समझ गई है और देखा गया है कि भारत में ग्राहक सीमित बजट में बेहतरीन फ़ीचर वाले फ़ोन ख़रीदने  में यकीन करते हैं।

उसी बात को ध्यान में रखते हुए बजट फ्रेंडली Samsung स्मार्टफ़ोन  की बड़ी रेंज है, जैसे कि M Series और Galaxy M21 भी उन्हीं में से एक फ़ोन है।

तीन शानदार रियर कैमरों के साथ, जिसमें 48MP (F2.0) मेन कैमरा, 8MP (F2.2) अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP (F2.2) डेप्थ कैमरा से आपकी सारी तस्वीरें पहले से कहीं ज़्यादा साफ़ , सुन्दर और आकर्षक आएँगी।

6000mAH की क्षमता वाले इस फ़ोन  की बैटरी लाइफ भी ज़्यादा है। इतनी विशाल बैटरी क्षमता के साथ आप इस पर दिल खोल कर गेम खेल सकते हैं, चैट कर सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं और किताबें भी पढ़ सकते हैं और वह भी बिना किसी परेशानी के।

आजकल अधिकांश डिवाइस में Type C cable का उपयोग होता है, इस कारण यह  मॉडल यात्रा करने के लिए अधिक सुविधाजनक है। इस Cable का उपयोग अन्य डिवाइस  जैसे लैपटॉप को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।

Samsung के ज़्यादातर मॉडल्स द्वारा बैटरी अधिक उपयोग की जाती है, लेकिन Samsung Galaxy M21 फिर भी कम बैटरी इस्तेमाल करता है। यह उन ग्राहकों के लिए एक सुखद आश्चर्य है, जो एक नया फ़ोन  चुनते समय बैटरी लाइफ को प्राथमिकता देते हैं।

सुन्दर और एलिगेंट  डिज़ाइन होने की वजह से यह फ़ोन  आकर्षक लगता है। इसे scratch-resistant Corning Gorilla Glass 3  से बनाया गया है, जो कि फ़ोन को नुकसान होने से बचता है और इसे मज़बूती प्रदान करता है। इन  सभी बेसिक फ़ीचर्स  के साथ इस प्राइस रेंज  में एक फ़ोन  से जो उम्मीद की जा सकती है,  वह सब इसमें मौजूद है ।

इस फ़ोन  का एक सबसे विशेष आकर्षण इसका रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह यूज़र  की बायोमेट्रिक पहचान को बहुत तेज़  और आसान बनाने में सहायता करता है। कुल मिलाकर, Samsung Galaxy M21 अविश्वसनीय क़ीमत  पर एक ऐसा फ़ोन  है, जिसे आप इसकी शानदार विशेषताओं के कारण ख़रीद  सकते हैं। चूँकि Samsung  एक ग्लोबल  ब्रांड है, इसके कारण है, इसलिए इसकी क्वालिटी, वारंटी और अन्य तकनीकी विशेषताओं के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और इस पर हम लगभग आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। 

ख़ूबियाँ

  • बहुत लंबी बैटरी लाइफ
  • बेमिसाल  कैमरा
  • कम वज़न
  • तेज़  और आसान बायोमेट्रिक अनलॉकिंग
  • ड्यूल सिम 

कमियाँ

  • बैटरी रिमूवेबल नहीं है।
  • कोई वायरलेस चार्जिंग तकनीक नहीं है।

7. Samsung Galaxy M11

Samsung Galaxy M11

Specifications

  • Front Camera: 8 MP
  • Rear Camera: 13MP + 5MP + 2MP
  • RAM: 3 GB
  • Storage: 32 GB
  • Battery Capacity: 5000mAH
  • Display: 6.4 inch  (720x1520)
  • Dual Sim: Yes
  • Operating System: Android 10 with One UI 2.0| Adreno 506  
  • Processor: Qualcomm Snapdragon (SDM450-F01) Octa Core Processor

Samsung Galaxy M11 , Samsung  के बजट स्मार्टफ़ोन  की M Series range  का एक और शानदार फ़ोन  है।

M21 मॉडल के जैसी ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस फ़ोन  का टारगेट कम बजट वाले ग्राहक हैं, लेकिन डरें नहीं, यह  तब भी आपके के लिए टॉप फ़ीचर्स उपलब्ध कराता है। 

बाज़ार में उपलब्ध सबसे अच्छे कैमरा फ़ोन  में से एक Galaxy M11 में 8MP का एक फ्रंट कैमरा और 13MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ रियर कैमरा दिया गया है।

इससे अच्छे ज़ूम विकल्प मिलेंगे और आपकी फ़ोटो बेहतरीन और हाई क्वालिटी की आएगी।। इस मॉडल में 5000 mAH की शानदार बैटरी लाइफ भी है, जिसके साथ आप अपने फ़ोन  की बैटरी ख़त्म होने की चिंता किए बिना मल्टीटास्क, चैट, मूवी स्ट्रीमिंग, गेमिंग और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

हालांकि, इस क़ीमत  में दूसरे ब्रांड्स के फ़ोन्स के मुकाबले इसका स्टोरेज उतना अच्छा नहीं है जितना कोई उम्मीद करेगा, लेकिन इस मॉडल का प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम काफ़ी तेज़ और मज़बूत  है।

बेहद उचित क़ीमत  में और विशेष रूप से इसकी अन्य सभी बेहतरीन विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए यह एक अच्छा फ़ोन है। यह मॉडल ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट देता है, जो अधिक उपयोगी है, क्योंकि ज़्यादातर  लोग वैसे भी अपने सिम कार्ड को नैनो सिम में बदलने का विकल्प चुन रहे हैं।

यह black, violet and blue  रंगों  में उपलब्ध है, जो कि इस बजट स्मार्टफ़ोन के लिए ठीक है। इसमें Type C cable का इस्तेमाल होता है,  जो कि विभिन्न गैजेट्स इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए बहुत उपयोगी है।

शानदार डिस्प्ले साइज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ यह फ़ोन  इस प्राइस रेंज में बेहतरीन है। Samsung Galaxy M11  उन फ़ोन्स में से एक है, जो आपको आपके पैसे की सही क़ीमत अता करता  है। केवल यही नहीं,  Samsung  ब्रांड की विश्वसनीयता इतनी है कि फ़ोन ख़रीदने के बाद इसकी क्वालिटी और सर्विसेज को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं। 

ख़ूबियाँ

  • ट्रिपल मुख्य कैमरा
  • 3.5mm हेड फोन्स जैक
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • मज़बूत  और तेज़ ऑपरेटिंग सिस्टम
  • सर्विस, वारंटी, रिपेयर आदि के लिए नामी

कमियाँ

  • बैटरी नॉन रिमूवेबल है ।
  • वाटर रेसिस्टेंट नहीं है
  • फ्रंट कैमरा में कम रौशनी  में तस्वीरों के लिए एलईडी लाइट फ्लैश नहीं है।

8. Samsung Galaxy M30s

Samsung Galaxy M30s

Specifications

  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 5MP
  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB
  • Battery Capacity: 6000mAH
  • Display: 6.4 inch (1080x2400)
  • Dual Sim: Yes
  • Operating System: Android v9 Pie  
  • Processor: Samsung Exynos 9611   

Samsung  की M Series  में Samsung Galaxy M30s एक और बढ़िया एडीशन है। इस रेंज में उपलब्ध सारे मॉडल्स की भारी  संख्या भारतीय बजट स्मार्टफ़ोन  के बाज़ार  में इसकी सफलता और लोकप्रियता के बारे में बताती है।

हालांकि, हम कह सकते हैं यह स्मार्टफ़ोन  बजट के हिसाब से थोड़ा ज़्यादा है, लेकिन यह पूरी तरह से सुविधाओं से लैस है और आपके पैसे की सही क़ीमत अता करता  है ।

48MP, 8MPऔर 5MP के शानदार ट्रिपल रियर कैमरे  के साथ आप पूरे आत्मविश्वास के साथ फोटो  क्लिक कर सकते हैं और आपके सभी फोटो बेहद ख़ूबसूरत  होंगे!

साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा भी आपको निराश नहीं करता और आपकी सेल्फी बेहद शानदार आती है। 6000 mAH की क्षमता वाले इस मॉडल की  बैटरी लाइफ भी अविश्वसनीय है।

हालांकि इसमें एक बड़ी और भारी बैटरी होने के बावजूद यह फ़ोन के परफॉरमेंस  या किसी भी अन्य फ़ीचर  के साथ कोई समझौता नहीं करता। 

कुछ यूज़र्स का तो यह  भी दावा है कि Samsung  ने यह साबित करने के लिए कि बड़े बैटरी वाले फ़ोन  धीमे और बेकार नहीं हैं, फ़ोन के बेस्ट परफ़ॉरमेंस के लिए  तेज़ प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लम्बी बैटरी लाइफ व  आकर्षक फ़ीचर  दिया है।

एक बड़े, उच्च-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ, आप इस पर आसानी से खेल सकते हैं, पढ़ सकते हैं या कोई मूवी स्ट्रीम कर सकते हैं, और अपनी आँखों को एक ब्रेक भी दे सकते हैं। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात भी शानदार है, जो इस बढ़िया फ़ोन  के लिए सोने पर सुहागा है। 

अतिरिक्त सुरक्षा और इसे ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए इस मॉडल में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर और बॉयोमीट्रिक फ़ीचर्स  पहले से ही सभी रेंज के स्मार्टफ़ोन  में हिट साबित हुए हैं, इसलिए यह Samsung  द्वारा लिया गया यह एक बहुत अच्छा कदम था।

इसके अलावा, Samsung Galaxy  M30s फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, इसलिए अब आप अपना फ़ोन  बहुत कम समय में चार्ज कर सकते हैं और अधिक समय तक इसकी विशेषताओं और सुपर-लॉन्ग बैटरी लाइफ का आनंद ले सकते हैं। Samsung Galaxy M30s बजट स्मार्टफ़ोन  बाज़ार  में लॉन्च एक बेहतरीन  फ़ोन है, जो आपके और आपके परिवार के लिए एक बहुत ही स्मार्ट ख़रीद  साबित होगी।

ख़ूबियाँ

  • बेमिसाल परफॉरमेंस के साथ लंबी बैटरी लाइफ
  • शक्तिशाली कैमरा
  • फास्ट चार्जिंग
  • रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • पतला और आरामदायक डिज़ाइन

कमियाँ

  • बजट स्मार्टफ़ोन  रेंज में दूसरों की तुलना में क़ीमत ज़्यादा
  • कैमरा कम रौशनी  में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता

9. Redmi Note 9 Pro

Redmi Note 9 Pro

Specifications

  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 48MP + 8MP + 5MP + 2 MP
  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB
  • Battery Capacity: 5020mAH
  • Display: 6.67 inches  (1080x2400)
  • Dual Sim: Yes
  • Operating System: Android v10
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 720G  

Xiaomi  पहले से ही भारतीय बजट स्मार्टफ़ोन के बाज़ार  में ज़बरदस्त  बढ़त हासिल किए हुए है। उचित मूल्य और गुणवत्ता वाले मॉडल के साथ इसने अपने लिए ग्राहकों को लक्ष्य बनाकर अपना एक अच्छा स्थान बनाया है।

जैसे ही हमने सोचा कि बस Xiaomi अब ख़ुद  को और बेहतर नहीं बना सकता तो उसने मार्केट को  Redmi Note 9 Pro model  दे दिया। हमारी राय में यह एक मील का पत्थर साबित हुआ है।

इससे पहले किसी भी नई रिलीज़ के साथ Xiaomi ने लेटेस्ट फ़ीचर्स, , अपेक्षा से ज़्यादा प्रदर्शन और सुपर-फास्ट प्रोसेसर की उम्मीद रखने वाले प्रशंसकों को हर बार उत्साहित किया है।इस बार इस मॉडल के साथ  उल्टा  हुआ है। यह बेसिक की लौट रहा है।

Redmi Note 9 Pro एक साधारण, लेकिन बेसिक फंक्शन्स और स्पेसिफिकेशन्स को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की बैसिक  ज़रूरतों को पूरा करता है ।

इसका मतलब बिलकुल भी नहीं है कि यह मॉडल उबाऊ है या ख़रीदने  के लायक नहीं है। हालांकि, यह बेसिक पर फोकस्ड  है, फिर भी इसमें यूज़र्स के लिए एक नया ट्विस्ट है।

उदाहरण के लिए, यह  डिवाइस इस रेंज के अन्य स्मार्टफ़ोन  की तुलना में थोड़ा भारी है, लेकिन Xiaomi ने एक नए "ऑरा बैलेंस" फ़ीचर  को इन्ट्रोड्यूस करके इसका वज़न  समान रूप से डिवाइड कर दिया है, जिससे कि इसका एक-हाथ से उपयोग किया जा सके। 

इसी प्रकार से रियर कैमरा को एक नया रूप देने के लिए  कई अन्य फ़ीचर्स  भी जोड़े गए हैं। 48MP, 8MP , 5MP और 2MP के बेहतरीन रियर कैमरे के साथ आप बेस्ट क्वालिटी की  तस्वीरें  ले सकते हैं। अब पुरानी दिखने वाली धुंधली और फैली हुई तस्वीरें नहीं, बल्कि आप अपने पसंदीदा क्षणों को बहुत ख़ूबसूरत  हाई क्वालिटी फोटो से  सजा सकते हैं।

पिछले और इसी रेंज के फ़ोन्स में जो डिस्प्ले हैं, उनकी तुलना में इस मॉडल का डिस्प्ले  साइज थोड़ा बड़ा है और यह  6.67 इंच का है। स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात भी आपके पसंदीदा गेम, फिल्मों और पुस्तकों का आनंद लेने के लिए एकदम सही है। इसके अलावा, इस मॉडल की बैटरी क्षमता इस श्रेणी के अन्य मॉडलों की तुलना में थोड़ी बेहतर है, 5020 mAH की।

अगर हम सभी मानकों को ध्यान में रखते हैं तो Redmi Note PRO स्मार्टफ़ोन  एक बहुत अच्छा विकल्प है, यदि आप उचित मूल्य पर सॉलिड,  रिलायबल  और लेटेस्ट फ़ीचर  की तलाश कर रहे हैं। इसे  बजट स्मार्टफ़ोन  के स्पेक्ट्रम में थोड़ा हाई-एन्ड में रखा गया है, लेकिन यह पूरी तरह से फ़ीचर और क्वालिटी के मद्देनज़र सही क़ीमत  है। यह निश्चित रूप से पैसा वसूल स्मार्टफोन है, जो जिसकी आप उम्मीद कर रहे हैं।

ख़ूबियाँ

  • शक्तिशाली कैमरा
  • लंबी बैटरी लाइफ
  • बड़ा डिस्प्ले
  • तेज़  प्रोसेसर
  • सस्ती और मान्यता प्राप्त ब्रांड

कमियाँ

  • फ्रंट कैमरे के लिए LED flashlight  नहीं है
  • बैटरी नॉन रिमूवेबल है।
  •  वाटर रेसिस्टेंट नहीं है

10. Realme 6

Realme 6

Specifications

  • Front Camera: 16 MP
  • Rear Camera: 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB Expandable Up to 256 GB
  • Battery Capacity: 4300 mAH
  • Display: 6.5 inch  (1080x2400)
  • Dual Sim: Yes
  • Operating System: Android v10
  • Processor: MediaTek Helio G90T

Realme 6 मॉडल पिछले कुछ वर्षों से भारतीय बाज़ार  में बजट स्मार्टफ़ोन  में लगभग एक बवंडर की तरह रहा है।

इसने अपने प्रभावशाली फ़ीचर्स , उचित क़ीमत  वाले मॉडल्स और क्लासिक व  स्लीक डिज़ाइन  के साथ स्मार्टफ़ोन बाज़ार  में अपना एक स्थान बनाया है।

इसने Xiaomi को तेज़ी  से विस्थापित किया है, जो एक समय में बजट स्मार्टफ़ोन बाज़ार  की कमान अपने अच्छी डिज़ाइन  और फ़ीचर्स और कम क़ीमत के मॉडल के कारण अपने हाथ में रखता था। 

इसमें  64MP, 8MP, 2MP और 2MP के एक अत्यंत शक्तिशाली रियर कैमरा दिया गया है, जो इस प्राइस रेंज के लिए शानदार ऑफर है। 

Realme  6 द्वारा लिए गए कलात्मक रूप से शानदार तस्वीरों का आनंद लें। हाई डेफिनिशन, ख़ूबसूरत  और बोल्ड रंगों के साथ कम रौशनी  में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला यह स्मार्टफ़ोन  फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को बहुत खुश कर देगा।

इसमें MediaTek Helio G90T processor दिया गया है, , जो गेमिंग के लिए बिल्कुल सही है, ख़ासकर PUBG और Freefire। 

इसका प्रोसेसर न केवल शानदार गेमिंग अनुभव देता है, बल्कि यह पूरे फोन सिस्टम को बूस्ट करने में भी मदद करता है। यह मॉडल बेहद शक्तिशाली है और बार-बार अटकता नहीं है। यह मल्टीटास्करों के लिए और जो लोग बहुत सारे एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं, उनके लिए विशेष रूप से उपयोगी है।

आप बिना चिंता किए अब वर्क  और एप्लिकेशन के बीच आराम से स्विच कर सकते हैं। इससे फ़ोन  न धीमा होगा, न अटकेगा और न ही बैटरी इतनी जल्दी ख़त्म होगी। हालाँकि, इस फ़ोन  की बैटरी लाइफ थोड़ी कम है, लेकिन इस प्राइस रेंज के अन्य मॉडलों की तुलना की जाये तो यह अच्छी है। इस छोटी-सी कमी की भरपाई इसकी बाकी सारी विशेषताएं  कर देती हैं और इसलिए यह  ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता  है ।

इसका डिस्प्ले भी बड़ा है और स्क्रीन से लेकर बॉडी साइज रेशियो भी शानदार है, जो कि गेमिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। यह न केवल एक हाथ से उपयोग करने के लिए इसे और अधिक आरामदायक बनाता है, बल्कि यह फ़ोन  को एक बहुत ही आकर्षक और एलिगेेंट लुक देता  है। हालाँकि, यह बजट स्पेक्ट्रम का एक हाई-एन्ड फ़ोन  है, पर यह वास्तव में सबसे अच्छा कैमरे वाला फ़ोन  है, जो आपको इस प्राइस रेंज  में मिलता है। 

इसके अन्य हाई क्वालिटी  वाले फ़ीचर्स  की वजह से यह अपनी क़ीमत  को पूरी तरह से सही ठहराता है। इसलिए, Realme  6 निश्चित रूप से वह फ़ोन  है, जिसे आप जल्द से जल्द ख़रीदना  चाहेंगे, वैल्यू फॉर मनी और एक्सीलेंट फ़ीचर हासिल करने के लिए। 

ख़ूबियाँ

  • अविश्वसनीय कैमरा
  • शक्तिशाली प्रोसेसर गेमिंग के लिए अच्छा है
  • होल पंच डिस्प्ले
  •  फास्ट चार्जिंग
  • वाटर रेसिस्टेंट 

कमियाँ

  •  बैटरी नॉन रिमूवेबल है।
  • इस रेंज के अन्य बजट स्मार्टफोन्स की तुलना में इस मॉडल की बैटरी लाइफ थोड़ी कम है।
  • बजट मूल्य सीमा के हायर रेंज में

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)

1. 15,000 के अंतर्गत कौन-सा स्मार्टफ़ोन  सबसे अच्छा है?

बाज़ार  में अभी 15,000 के अंतर्गत कई बहुत सारे अच्छे ब्रांड के बजट स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। कुछ अच्छे और विश्वसनीय हैं, जैसे POCO M2 Pro, Vivo U20, Samsung Galaxy M21 और Realme 6। इन ब्रांड्स और मॉडल्स में आपको न केवल बेहतरीन क्वालिटी मिलेगी,  बल्कि उचित क़ीमत  पर बेहद शानदार फ़ीचर्स  का भरोसा दिलाया जा सकता है। इसमें ख़रीदने  के बाद वारंटी, मरम्मत और बिक्री के बाद की सेवाएं भी हैं। एक तेज़  प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आपको कुछ बेहतरीन कैमरा विकल्प भी मिलेंगे, जिनमें से आप यह तय कर सकते हैं कि आपके लिए सबसे सही विकल्प कौन-सा है। हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए फ़ोन  के स्पेसिफिकेशन्स ध्यान से पढ़ना हमेशा महत्वपूर्ण है कि यह आपके लिए सही फिट है अथवा नहीं ।

2. 2020 में सबसे अच्छा कैमरा फोन कौन-सा है?

हमारी राय में, 2020 में सबसे अच्छा कैमरा फोन realme  6 है। 64MP, 8MP, 2MP और 2MP के एक शानदार रियर कैमरा के साथ यह एक ऐसा स्मार्टफोन कैमरा है, जो निश्चित रूप से आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है। आप इस कैमरे से एकदम क्लियर, हाई डेफिनिशन फोटो के अलावा अच्छी रेंज और डिस्प्ले के लिए भी निश्चिंत हो सकते हैं। इसका कलर डेफिनिशन भी बोल्ड और बहुत ख़ूबसूरत  है। इसको अगर फ़ोन की क़ीमत  के साथ जोड़ कर देखा जाए, जो कि 14,999 है तो यह एक बेहतरीन कैमरा फोन का बेस्ट ऑप्शन  है। इसका फ्रंट कैमरा भी 16MP का है, जिससे आप जितनी चाहें उतनी शानदार सेल्फी ले सकते हैं। यह वास्तव में 2020 में एक अच्छे कैमरा फ़ोन  के लिए एक शानदार बजट में अच्छा विकल्प है।

3. 14,000 के तहत सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है?

भारतीय बाज़ार  में अभी 14,000 के अंदर कई शानदार स्मार्टफोन ब्रांड और मॉडल उपलब्ध हैं, जैसे POCO M2 Pro, Redmi Note 9Pro, Samsung Galaxy M11 आदि।  इनमें से हमारा झुकाव POCO M2 Pro की ओर थोड़ा ज़्यादा है, क्योंकि यह बहुत ही शानदार फ़ीचर्स  और बहुत सस्ती क़ीमत  पर आपको बढ़िया मूल्य प्रदान करता है। इसमें ड्यूल सिम, 4G सपोर्ट है और इसमें 48MP, 8MP, 5MP और 2MP का एक शानदार  कैमरा भी है। इसकी 5000 mAH की क्षमता के साथ बहुत लंबी बैटरी लाइफ भी है। इन विशेषताओं और क़ीमत  को ध्यान में रखते हुए यह  आपके लिए एक बहुत अच्छा सौदा होगा।

4. 2020 में 15,000 के तहत सबसे अच्छा फोन कौन-सा है?

2020 में 15000 के तहत सबसे अच्छा फ़ोन  चुनना मुश्किल है, क्योंकि बहुत सारे बढ़िया विकल्प मौजूद हैं। Samsung Galaxy M11, Vivi U20, Redmi Note 9 Pro और Realme 6 में से किसी एक को आप चुन सकते हैं।  इसके लिए आपको अपनी प्राथमिकताएं, उपयोग और स्पेसिफिकेशन्स का ध्यान रखना होगा। इसके अलावा निर्माता, वारंटी अवधि और अन्य सेवाओं को भी ध्यान में रखना आवश्यक है।

5. भारत 2020 में सबसे अच्छा फोन कौन-सा है?

2020 में भारतीय बाज़ार  में उपलब्ध सभी शानदार मॉडलों में से सिर्फ़  एक सबसे अच्छा फ़ोन  चुनना बेहद मुश्किल है। कुछ शानदार विकल्प जैसे Samsung Galaxy M Series, , Vivi U20, Realme 6, Redmi Note 9 Pro और POCO M2 Pro को वैश्विक स्तर  पर पसंद किया जाता है और ज़्यादातर  ग्राहक इनसे संतुष्ट हैं। हालांकि, स्मार्टफ़ोन ख़रीदना  एक बहुत ही व्यक्तिगत पसंद है और सबसे अच्छा विकल्प आपकी प्राथमिकताओं, उपयोग और ज़रूरतों  पर निर्भर करेगा। गेमर्स को एक मज़बूत , तेज़  प्रोसेसर जैसे कि Helio G80  की आवश्यकता होगी, जबकि फोटोग्राफी के शौकीनों को बेहतर कैमरों की आवश्यकता होगी। हालांकि, अनुभव के आधार पर जितना संभव हो, उतना शोध करना हमेशा अच्छा होता है।

यहां 15000 के तहत शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ कैमरा फोन की सूची दी गई है

निष्कर्ष

भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार  अभी कुछ शानदार बजट में  स्मार्टफ़ोन ऑप्शन  से भरा हुआ है। इसने हमें  इतनी विविधता देकर थोड़ा मुश्किल में भी डाल  दिया है, क्योंकि एक तरफ POCO जैसे  नए और अच्छे ब्रांड हैं तो दूसरी तरफ Xiaomi Qj Samsung जैसे स्थापित और शानदार ब्रांड हैं। इसलिए, यह जानना और समझना कि किस तरह का स्मार्टफ़ोन  ख़रीदना  है, ख़ासकर  एक अच्छे कैमरे के साथ, यह कभी-कभी दुविधा में डाल सकता है। हमने इस सूची की सहायता से आपके लिए एक सटीक विवरण कंपाइल  किया है, ताकि आपके निर्णय और विकल्पों को थोड़ा सरल बनाया जा सके। हमें उम्मीद है कि इससे आपको जिस तरह के स्मार्टफ़ोन की ज़रूरत है, उसके बारे में आपको एक बेहतर जानकारी लेने में मदद मिलेगी।

Read More
भारत में सबसे अच्छा कैमरा फोन 10000 के अंदर
कैमरा फोन

10,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट कैमरा फ़ोन (2020)

पढ़ें: English

Edited By Piyush , Reviewed By Shashank

स्मार्टफ़ोन  समय की ज़रूरत  है, क्योंकि यह हमें व्यक्तिगत के साथ-साथ पेशेवर उद्देश्य से जुड़ने में मदद करता है। स्मार्टफ़ोन  पर विभिन्न गतिविधियाँ, जैसे ब्राउज़िंग, ई-मेल एक्सेस, गेमिंग, संगीत सुनना, फिल्में और अन्य कार्य किए जा सकते हैं।

इस प्रकार, एक स्मार्टफ़ोन  कैमरा, फिल्टर, एप्लिकेशन, घड़ी और अन्य कई सुविधाओं से लैस है। यह एक मिनी-कंप्यूटर की तरह काम करता है।

एक स्मार्टफ़ोन डिजिटल कैमरा, एक नेविगेशनल डिवाइस, मीडिया प्लेयर और वीडियो कैमरा के रूप में भी कार्य करता है। इन फ़ोन्स  को एक इन-बिल्ट सॉफ्टवेयर के साथ डिज़ाइन  किया गया है, जैसे कि कैलेंडर, घड़ी, मैप  आदि।

एक स्मार्टफ़ोन  में सैकड़ों ऐप्स होते हैं,जो नियमित गतिविधियों को सरल बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं, जैसे कि कैलकुलेटर, ट्रैकर, रिकॉर्डर, कैलेंडर आदि।

बाज़ार में कई ब्रांड के मोबाइल उपलब्ध हैं, जिनमें  से आप अपनी पसंद का चुन सकते हैं। वर्तमान में स्मार्टफ़ोन  दुनिया से जुड़े रहने के लिए एक आवश्यकता बन गया है और मोबाइल उद्योग में तकनीकी प्रगति के साथ दुनिया मोबाइल के ज़रिये हथेली तक सिकुड़ गई है।

Phone

स्मार्टफ़ोन  का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग सभी घटनाओं का फोटो  कैप्चर करना और कैमरे के माध्यम से उसे यादगार  बनाना है। पहले फ़ोन  फोटो लेने में  सक्षम नहीं थे। यहां तक कि अगर हम तस्वीरें लेते भी  तो वे अस्पष्ट और धुंधले होते।

आज  स्मार्टफ़ोन में अच्छे resolution के साथ बेहतर कैमरे होते हैं, जो उन्हें फोटो  या वीडियो लेने में सक्षम बनाते हैं । स्मार्टफ़ोन  के कई मॉडल  में फोटो और वीडियो में effects  सेट करने का विकल्प भी होता है। इस प्रकार, मोबाइल फ़ोन  को नवीनतम स्मार्टफ़ोन  में अपग्रेड करने का विचार करना एक बढ़िया विकल्प है। मोबाइल कंपनियाँ प्रीमियम / से लेकर मीडियम 

और लो प्राइस  तक की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती हैं। कई मोबाइल कंपनियाँ 10,000 की प्राइस रेंज  के तहत बेस्ट स्मार्टफ़ोन  पेश कर रही हैं। इस प्राइस रेंज  के कुछ प्रमुख स्मार्टफ़ोन्स  की सूची नीचे दी गई है:

10,000 से कम में मिलने वाले बेस्ट कैमरा फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Realme C2 का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Realme C2

Realme C2

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 16 GB (256 GB Expandable)
  • Operating System: Android v9.0 (Pie)
  • Processor: 2.0 GHz
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: 13 MP + 2 MP
  • Resolution: 1560 x 720 pixels
  • Network Type: 3G, 4G, VoLTE, 4G, 2G
  • Sim Size: Dual Nano Sim
  • Weight: 166 gms 

Realme C2 में composite लुक  के साथ एक आकर्षक डायमंड-बैक डिज़ाइन है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।

Realme C2 स्मार्टफ़ोन  में 2 GB RAM और 16 GB का आंतरिक स्टोरेज है,

जो लैग-फ्री अनुभव के लिए है। इसे अतिरिक्त फोटो, वीडियो और फाइलों  को स्टोर करने के लिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी के लिहाज से भी यह स्मार्टफ़ोन  अच्छा है,

क्योंकि इसमें 4000 mAh की दमदार बैटरी है। फ़ोन  में 13 MP + 2 MP AI Dual प्राइमरी कैमरा और 5 MP सेकेंडरी कैमरा है। AI Dual कैमरा संतुलित तस्वीरें लेने में मदद करता है,

क्योंकि यह Chroma Boost के साथ आता है। इसके अलावा, कैमरे में Beautification , HDR, Slo-Mo वीडियो और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी विशेषताएं भी हैं।

Realme C2 16 GB स्मार्टफ़ोन  का वजन लगभग 166 ग्राम है और यह 4G VoLTE नेटवर्क से भी लैस है, जो ब्लूटूथ और Wi-Fi को सपोर्ट  करता है। यह स्मार्टफ़ोन सुविधाजनक है, क्योंकि इसके डायमेंशन  154.3 x 73.7 x 8.5 mm हैं।

डिवाइस में 2.0 GHz Octa-Core processor होने के कारण सभी apps और गेम आसानी से चलते हैं। Realme C2 मोबाइल डायमंड रंग का है और इसमें 6.1” डिस्प्ले है। यह Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस कैमरे की अन्य विशेषताएं हैं - प्रकाश सेंसर, dual VoLTE, वेगवृद्धि सेंसर, फाइल कंप्रेशन और डीकंप्रेसन, डायमंड-कट डिज़ाइन, dewdrop screen, face recognition  इत्यादि। यह फ़ोन  ख़रीदने  की तारीख से 1 साल तक की वारंटी और सहायक उपकरण के लिए छह महीने की वारंटी के साथ आता है।

इस प्रकार, अच्छा कैमरा, शानदार बैटरी और फ़ोन  की असाधारण डिज़ाइन  इसे सभी ख़रीददारों  के लिए मूल्यवान बना देती हैं।

पक्ष

  • फ़ोन में हॉटस्पॉट और Wi-Fi है, जो नेटवर्क कनेक्शन को सक्षम करता है।
  • फोन Dual SIM सपोर्ट करता है।
  • डिवाइस में 16 GB का internal स्टोरेज है और इसमें अतिरिक्त स्टोरेज की भी सुविधा है।

Cons

  • फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।
  • फ़ोन के साथ कवर नहीं है।
  • डिवाइस बॉक्स में Headphones शामिल नहीं है ।

2. Nokia 2.3

Nokia 2.3

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 32 GB
  • Operating System: Android 10
  • Processor: MediaTek Helio A22
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: 13 MP + 2 MP Primary Camera
    (5 MP Secondary Camera)
  • Resolution: 1520 x 720 pixel
  • Network Type: 4G VoLTE, 3G
  • Sim Size: Nano
  • Weight: 183 gms 

Nokia 2.3 एक बेहतरीन स्मार्टफ़ोन  है, जो AI की शक्ति से लैस है। Nokia 2.3 में 2 GB RAM  है, जिसमें 32 GB  स्टोरेज है।

डिवाइस में 6.2” HD  स्क्रीन है और इसमे ऑपरेटिंग सिस्टम Android  10 है। डिवाइस का रियर कैमरा 13 MP + 2 MP है और फ्रंट कैमरा 5 MP है।

कैमरे की अन्य विशेषताएं bokeh effect  एवं focus adjustment हैं, जो तस्वीरों में  जान डाल देती हैं।

 डिवाइस को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक फेस से भी लैस किया गया है, जिससे कि फ़ोन  को अनलॉक करने के लिए फिंगर टच या पैटर्न की आवश्यकता  नहीं पड़ती।

मोबाइल का वजन लगभग 181 ग्राम है और इसका डायमेंशन  15.8 x 0.9 x 7.5 cm है। यह स्मार्टफ़ोन  ब्लूटूथ और Wi-Fi हॉटस्पॉट जैसे वायरलेस संचार तकनीकों को  भी सपोर्ट  करता है।

मोबाइल में MediaTek Helio A22 Processor है और इसमें Android Pie 9 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिससे निर्बाध ब्राउज़िंग किया जा सकता है । Nokia 2.3 की अन्य विशेषताओं में dual सिम, म्यूज़िक-प्लेयर, GPS, रेडियो, accelerometer और एंबियंट लाइट सेंसर हैं।

डिवाइस पर 1 साल की वारंटी है और इन-बॉक्स एक्सेसरीज के लिए छह महीने की वारंटी है। यदि  आप 10,000 से कम की प्राइस  रेंज में एक मज़बूत फ़ोन  की तलाश कर रहे हैं तो Nokia 2.3 सबसे अच्छे फ़ोन  में से एक है।

पक्ष

  • फ़ोन 4G SIM सपोर्ट करता है और एक निर्बाध नेटवर्क प्रदान करता है।
  • डिवाइस में gorilla glass लगा हुआ है, जो इसे मज़बूत बनाता है।
  • मोबाइल फ़ोन में face unlock की सुविधा है।
  • समान मूल्य श्रेणी के अन्य फ़ोन की तुलना में इसमें ऑडियो की गुणवत्ता अच्छी है।

Cons

  • कैमरे की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है।
  • स्क्रीन गार्ड डिवाइस बॉक्स में शामिल नहीं है।
  • डिवाइस पर Slow-motion वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध
    नहीं है।

3.  Vivo Y11

Vivo Y11

Specifications

  • RAM: 3 GB
  • Storage: 32 GB
  • Operating System: Android v9.0 (Pie)
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 439
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: 13 MP + 2 MP Primary Camera
    (8 MP Secondary Camera)
  • Resolution: 720 x 1544 pixel
  • Network Type: 4G, VoLTE, 4G, 2G, 3G
  • Sim Size: Dual SIM
  • Weight: 190.5 gms

Vivo Y11 स्मार्टफ़ोन  Octa-Core processor द्वारा संचालित है और Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फ़ोन  में 3 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरेज है और यह Qualcomm Snapdragon 439 Chipset पर चलता है।

Vivo Y11 में IPS LCD है। इस हैंडसेट  के कैमरे में ऑटो फ्लैश, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे फ़ीचर हैं।

डिवाइस का रियर कैमरा 13 MP + 2 MP का है और सेकेंडरी कैमरा 8 MP का है। मोबाइल कैमरे के फ़ीचर्स  में AI dual कैमरा, palm capture, voice कंट्रोल, time-lapse, portrait bokeh, AI face ब्यूटी और कैमरा फिल्टर शामिल हैं। डिवाइस विभिन्न कनेक्टिविटी फ़ीचर्स  जैसे Wi-Fi, VoLTE, GPS और ब्लूटूथ को  भी सपोर्ट  करता है।

Vivo Y11 दो रंगों  में आता है, यानी mineral blue और agate red।  में Vivo Y11 सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसमें अच्छी डिस्प्ले स्क्रीन है, कैमरा है जो दिन की रोशनी के साथ-साथ नाइट  mode  में भी अच्छा काम करता है।

पक्ष

  • डिवाइस का प्रदर्शन और दृश्यता दिन के समय में अच्छा है।
  • दिन की रोशनी के साथ-साथ नाइट मोड में भी कैमरा अच्छा काम करता है।
  • कैमरा बाहरी प्रदर्शन के लिए अच्छा है।

Cons

  • डिवाइस ऑडियो क्वालिटी संतोषजनक नहीं है।

4. Motorola G8 Power Lite

Motorola G8 Power Lite

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB (256 GB Expandable)
  • Operating System: Android v9.0 (Pie)
  • Processor: MediaTek Helio P35
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: 16 MP + 2 MP + 2 MP Primary Camera
    (8 MP Secondary Camera)
  • Resolution: 1600 x 720 pixels
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Sim Size: Dual Nano SIM
  • Weight: 200 gms

बजट अनुकूल Motorola G8 Power Lite को ऑनलाइन ख़रीदा  जा सकता है। यह फ़ोन दो रंगों में  में आता है: Arctic Blue और Royal Blue। दोनों रंग ख़रीददारी  के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं ।

Motorola G8 Power Lite 2.3 GHz octa-core processor  पर आधारित  है और इसमें 4 GB RAM है, जो लैग-फ्री अनुभव देता है। फ़ोन  में 6.5” का HD डिस्प्ले और इसमें MediaTek Helio P35 processor है। इस हैंडसेट  की वाइडस्क्रीन इसे फिल्म देखने, गेम खेलने इत्यादि के लिए उपयुक्त बनाती है।

पूरी तरह चार्ज होने पर 5000 mAh  की शक्तिशाली बैटरी लगभग दो दिनों का रन टाइम देती है। फोटो, वीडियो और फ़ाइलों को स्टोर करने के लिए फ़ोन  में 64 GB का internal storage और 256 GB का एक्सपैंडेबल  storage है।

डिवाइस का प्राइमरी कैमरा 16 MP + 2 MP + 2 MP का है और फ़ोन  का सेकेंडरी कैमरा 8 MP का है।

 हैंडसेट में ट्रिपल-रियर कैमरा भी है, जो portrait, macro vision इत्यादि जैसे फ़ीचर्स के साथ तस्वीरों को कैप्चर करने में मदद करता है। डिवाइस का HD+ डिस्प्ले फिल्म देखने या गेम खेलने में सुखद अनुभव और क्रिस्टल-इमेज की गुणवत्ता प्रदान करता है।

फ़ोन  का वज़न  लगभग 200 ग्राम है और इसमें dual sim  की सुविधा है। इसकी अन्य विशेषताएं proximity सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, accelerometer, ambient light सेंसर और gyroscope सेंसर हैं। Motorola G8 Power Lite डिवाइस के लिए 1 साल की वारंटी और एक्सेसरीज के लिए छह महीने की वारंटी के साथ आता है।

यदि  आप कई सुविधाओं वाला फ़ोन ख़रीदने  की योजना बना रहे हैं, तब यह फ़ोन  सबसे अच्छे मॉडल  में से एक है।

पक्ष

  • फ़ोन में एक शक्तिशाली बैटरी है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर लगभग दो दिनों तक चलती है।
  • खूबसूरत डिज़ाइन के साथ water-repellent feature फ़ोन को पानी
  • से बचाता है।
  • फ़ोन एक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है, जो pattern passwords की आवश्यकता को समाप्त करता है।

Cons

  • गेमिंग के दौरान दूसरे अन्य ऐप प्रभावित होते हैं। 

5. Redmi 8

Redmi 8

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Operating System: Android 10
  • Processor: MediaTek Helio A22
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: 13 MP + 2 MP Primary Camera
    (5 MP Secondary Camera)
  • Resolution: 1520 x 720 pixel
  • Network Type: 4G VoLTE, 3G
  • Sim Size: Nano
  • Weight: 183 gms 

पक्ष

  • फ़ोन 4G SIM सपोर्ट करता है और एक निर्बाध नेटवर्क प्रदान करता है।
  • डिवाइस में gorilla glass लगा हुआ है, जो इसे मज़बूत बनाता है।
  • मोबाइल फ़ोन में face unlock की सुविधा है।
  • समान मूल्य श्रेणी के अन्य फ़ोन की तुलना में इसमें ऑडियो की गुणवत्ता अच्छी है।

Cons

  • कैमरे की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है।
  • स्क्रीन गार्ड डिवाइस बॉक्स में शामिल नहीं है।
  • डिवाइस पर Slow-motion वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध
    नहीं है।

6. Realme C11

Realme C11

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 32 GB (256 GB Expandable)
  • Operating System: Android 10
  • Processor: MediaTek Helio G35
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: 13 MP + 2 MP Primary Camera (5 MP Front Camera)
  • Resolution: 1600 x 720 pixels
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Sim Size: Dual Nano SIM
  • Weight: 196 gms

Realme C11 एक स्टाइलिश और शक्तिशाली फ़ोन  है और अगर आप गेम खेल रहे हैं, वीडियो देख रहे हैं या  एक ही समय में विभिन्न applications पर काम कर रहे हैं, तब भी इसका प्रदर्शन अच्छा है।

यह डिवाइस 5000 mAh की बैटरी से लैस है, जो फ़ोन  को ब्राउज़ करने, वीडियो देखने और लंबी अवधि के लिए गेम खेलने में मदद करता है।

मिनी ड्रॉप फुल-स्क्रीन डिस्प्ले देखने के अनुभव को शानदार बनाता  है और जितनी  बार आप वीडियो देखते हैं, यह हर बार और  जीवंत हो जाता है।

इस स्मार्टफ़ोन  में 13 MP+2 MP का प्राथमिक कैमरा है और 5 MP सेल्फी(फ्रंट)कैमरा है, जो अद्भुत तस्वीरें लेने और परिवार, दोस्तों,प्रकृति और पालतू जानवरों की यादगार स्मृतियाँ संजोने  में मदद करता है।

कैमरे में super nightscape mode की सुविधा भी है,जो रात के समय मंत्रमुग्ध करने वाली तस्वीरें  खींचने में मदद करता है। फ़ोन  का फ्रंट या सेल्फी कैमरा सेल्फी खींचने में मदद करता है।

आप portrait mode का भी उपयोग कर सकते हैं, जो पृष्ठभूमि को धुँधला  कर देगा और फोटो में आपके चेहरे को निखारेगा। फ़ोन फ़ीचर्स  अनलॉक करने के लिए यह हैंडसेट फ़ोन  फेस लॉक से भी लैस है, जो केवल एक नज़र से फ़ोन  अनलॉक कर देगा। डिवाइस में दो nano-sim कार्ड और एक microSD कार्ड के साथ 3-card slot हैं ।

फ़ोन में 32 GB का internal storage है और यह आपके सभी फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और अन्य फ़ाइलों को संग्रहीत करने के लिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन में एक geometric art design है, जो डिवाइस पर मज़बूत और दृढ़ पकड़ बनाने में मदद करता है।

Realme C11 Rich Green और Rich Grey रंग में उपलब्ध है और इसका वजन लगभग 196 ग्राम है। फ़ोन का डिस्प्ले 6.5” है और इसमें HD+ resolution है।

इस प्रकार, Realme C11 इस कीमत रेंज में पैसा वसूल फ़ोन है और साथ ही इसमें शानदार लुक और डिज़ाइन भी है। फ़ोन का कैमरा प्रदर्शन बढ़िया है और जीवन के पलों को यादगार बनाने के लिए यह अच्छी तस्वीरें लेता है। अन्य कैमरा फ़ंक्शंस हैं - AI Beauty, फ़िल्टर mode, Timelapse, Slow-motion, नाइटस्केप,एक्सपर्ट mode, HDR और panoramic व्यू।

पक्ष

  • फ़ोन का अच्छा कैमरा और डिस्प्ले इस रेंज के अन्य मोबाइलों पर बढ़त देता है।
  • फ़ोन में अच्छा बैटरी बैकअप है और यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
  • आप एक ही समय में 2-3 ऐप पर काम कर सकते हैं।
  • Realme UI फ़ोन के माध्यम से निर्बाध नेविगेशन सुनिश्चित करता है।
  • मोबाइल फ़ोन कई परीक्षण प्रक्रियाओं से गुजरा है।

Cons

  • इसका internal storage बेहद कम है, जो सिर्फ़ 19.4 GB ही है।
  • पहले से installed apps काफी जगह लेते हैं ,जिन्हे आप अगर जरुरत ना हो तो बाद में हटा सकते हैं।
  • डिवाइस के साथ हेडफ़ोन उपलब्ध नहीं है ।

7. Infinix Hot 9

Infinix Hot 9

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB (256 GB Expandable)
  • Operating System: Android 10
  • Processor: MediaTek Helio P22 (64 bit)
  • Battery: 5000 mAh
  • Camera: 13 MP + 2 MP + 2 MP + Low Light Sensor
    (8 MP Front Camera)
  • Resolution: 1600 x 720 pixels
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Sim Size: Dual Nano SIM
  • Weight: 185 gms

Infinix Hot 9 को 6.6” HD + डिस्प्ले के साथ बेहतरीन  प्रदर्शन देने के लिए डिज़ाइन और विकसित किया गया है। फ़ोन  के डिस्प्ले में आकर्षक दृश्य अनुभव के लिए 480 nits चमक और जीवंत रंग का सेटअप है।

इस  में 20:9 aspect ratio के साथ बेहतर अनुभव के लिए edge to edge डिस्प्ले दिया गया  है।

Infinix Hot 9 AI quad-camera से लैस है, यानी प्राइमरी कैमरा 16 MP + 2 MP + 2 MP + AI lenses depth sensor और 2 MP मैक्रो लेंस से लैस है। सेल्फी क्लिक करने में यह मॉडल  8 MP सेल्फी कैमरे से भी लैस है।

कैमरे में कुछ अतिरिक्त विशेषताएं भी हैं जैसे कि portrait mode और  wide selfie mode। इसके अलावा, कैमरे में आपकी सेल्फी में लुक को बढ़ाने के लिए 3D face beauty mode फ़ीचर  भी है। 

डिवाइस में एक शानदार बैटरी है और इसमें एक पावर-सेविंग फ़ीचर है, जो ऐप्स के उपयोग का विश्लेषण करता है और बैटरी की खपत को रोकता है।

इस मॉडल में एक शानदार gem-cut texture डिज़ाइन , 2.5 डी घुमावदार फ्रंट ग्लास और rectangular camera module है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। Hot 9 में DTS-HD surround sound है, जो आपको मोबाइल फोन पर सिनेमाई साउंड का अनुभव देगा। साउंड सिस्टम के अलग-अलग mode हैं -

 जैसे गेमिंग, वीडियो और म्यूजिक। डिवाइस Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर XOS 6.0 Dolphin से लैस है, जो फ़ोन को गेम mode, वीडियो थीम कॉलिंग, Wi-FI share, social turbo और अन्य कई सुविधाओं के लिए सक्षम बनाता है। Hot 9 के कुशल प्रदर्शन का राज़ 12nm Helio P22 octa-core processor है।

 फ़ोन को face unlock और फिंगरप्रिंट सेंसर फ़ीचर द्वारा सुरक्षित किया गया है। Infinix इस प्रकार, 10,000 के बजट में इस फ़ोन का शानदार प्रदर्शन है। मल्टीटास्किंग में भी यह बहुत अच्छा है, क्योंकि एक ही समय में कई ऐप पर काम करना आसान बनाता है।

पक्ष

  • मोबाइल feature जैसे कैमरा,स्क्रीन,बैटरी और डिज़ाइन बहुत
    अच्छे हैं।
  • स्मार्टफ़ोन rich colour reproduction से लैस है।
  • इसमें auto scene detection feature है।
  • सेल्फी कैमरे के लिए अतिरिक्त feature मौजूद हैं।

Cons

  • गेमिंग और high-definition graphics जैसे भारी उपयोगकर्ताओं के लिए processor धीमा है।

8. Samsung Galaxy A10

Samsung Galaxy A10

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 2 GB (512 GB Expandable)
  • Operating System: Android 9.0 (Pie)
  • Processor: Exynos 7884
  • Battery: 3400 mAh
  • Camera: 13 MP Primary Camera
    (5 MP Secondary Camera)
  • Resolution: 720 x 1520 pixels
  • Network Type: 4G, 3G, 2G
  • Sim Size: Dual Nano SIM
  • Weight: 166 gms

Samsung Galaxy A10 उपयोग करने में सुविधाजनक है और इसका प्रदर्शन अच्छा  है। डिवाइस का glossy finish इसे प्रीमियम लुक देता है।

Galaxy A10  तीन रंगों -  blue, black और green में उपलब्ध है। इसमें  HD+ 6.2” डिस्प्ले है, जो आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करता है।

 यह फ़ोन  Exynos 7884 processor पर काम करता है और इसमें 3400 mAh बैटरी है, जो इसे डिवाइस पर सभी एप्लिकेशन को खोलने में सक्षम बनाती है।

 processor आपको बिना किसी गड़बड़ी के कई apps पर और मल्टीटास्क पर काम करने देता है।

 फ़ोन में HD+ resolution है, जो एक mesmerizing viewing अनुभव देता है। Stunning pictures क्लिक करने के लिए फ़ोन  13 MP rear camera और 5 MP front camera से लैस है।

डिवाइस का वजन लगभग 168 ग्राम है और इसमें 6.2” का डिस्प्ले है। यह ख़रीद की तारीख  से 1 साल तक की वारंटी और छह महीने की accessories वारंटी के साथ आता है। इसलिए, जब आप कम कीमत पर बहुत अधिक तलाश कर रहे हों , तब Samsung Galaxy A10 ख़रीदना एक  अच्छा विकल्प है। यह स्मार्टफ़ोन  मोबाइल के अनुभव को अगले स्तर तक ले जाता है। 

पक्ष

  • फ़ोन का gem-cut texture डिज़ाइन इसे stylish लुक देता है।
  • Multi-functional फिंगरप्रिंट सेंसर फ़ोन को अनलॉक करने, वीडियो रिकॉर्ड करने, कॉल का जवाब देने, फोटो क्लिक करने और अलार्म कैंसिल करने में सक्षम बनाता है।
  • डिवाइस का डिस्प्ले और स्क्रीन साइज अच्छा है।

Cons

  • इस प्राइस रेंज के अन्य स्मार्टफ़ोन की तुलना में इसकी battery life कम है।
  • भारी गेम उपयोगकर्ताओं के लिए पसंदीदा नहीं है।
  • Pre-installed apps बहुत ज़्यादा स्टोरेज स्पेस लेते हैं।

9. Infinix Smart 4 Plus

Infinix Smart 4 Plus

Specifications

  • RAM: 3 GB
  • Storage: 32 GB (256 GB Expandable)
  • Operating System: Android 10
  • Processor: MediaTek Helio A25 Processor
  • Battery: 6000 mAh
  • Camera: 13 MP + Depth Sensor (8 MP Front Camera)
  • Resolution: 1640 x 720 pixels
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Sim Size: Dual Nano SIM + Micro SD Card Slot
  • Weight: 207 gms

Infinix Smart 4 Plus उच्च प्रदर्शन वाला स्मार्टफ़ोन है, जिसमें 12 nm Helio A25 1.8 GHz Octa-core processor है, जो डिवाइस पर सभी apps के सुचारू रूप से संचालन में मदद करता है। फ़ोन में 6.82” HD+ LCD IPS Display है, जो निर्बाध viewing अनुभव देता है।

फ़ोन का edge-to-edge display इस की स्क्रीन पर कंटेंट देखने के अनुभव को सुखद बना देता है।

यह फ़ोन तस्वीरें क्लिक करने के लिए 13 MP AI dual rear camera से लैस है और कैमरा depth sensor व triple LED flash feature है।

साथ ही, आपके सेल्फी अनुभव को बढ़ाने और सेल्फी को दोषरहित बनाने के लिए फ़ोन में विस्तृत सेल्फी mode और AI 3D face beauty mode के साथ 8 MP AI front/selfie कैमरा है।

इसके अलावा, फ़ोन में auto scene detection sensor और custom bokeh mode feature है, जो बाहरी परिदृश्यों की पहचान कर सकता है और तस्वीर की पृष्ठभूमि को एडजस्ट या बढ़ा सकता है।

Infinix Smart 4 Plus में AI पावर-सेविंग फ़ीचर  के साथ 6000 mAh बैटरी है, जो apps के उपयोग को ट्रैक करती है। विभिन्न apps द्वारा बैटरी की खपत का विश्लेषण करते हुए, इसे  रोकती  है। पूरी तरह चार्ज करने पर बैटरी लगभग 23 घंटे का video playtime और लगभग 38 घंटे का talk time बैकअप देता है।

फ़ोन  में 32 GB internal storage है और यदि अधिक आवश्यकता हो  तब आप 256 GB का micro SD card डालकर storage बढ़ा  सकते हैं। Smart 4 Plus का सुन्दर और प्रीमियम लुक है। इसके पीछे की तरफ  gem-cut structure के साथ rectangular module lens हैं और सामने की तरफ 2.5D curved glass के साथ narrow bezels हैं।

इस मॉडल  में वीडियो, संगीत और गेमिंग modes जैसी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ DTS surround sound है, जिसे आप अपने उपयोग के अनुसार चुन सकते हैं।

डिवाइस विभिन्न गतिविधियों जैसे फ़ोन  को अनलॉक करने, कॉल का जवाब देने, वीडियो रिकॉर्ड करने, फोटो क्लिक करने इत्यादि के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह  1 साल तक की वारंटी और छह महीने की accessories वारंटी के साथ आता है। 

पक्ष

  • फ़ोन का gem-cut texture डिज़ाइन इसे stylish लुक देता है।
  • Multi-functional फिंगरप्रिंट सेंसर फ़ोन को अनलॉक करने, वीडियो रिकॉर्ड करने, कॉल का जवाब देने, फोटो क्लिक करने और अलार्म खारिज कैंसिल में सक्षम बनाता है।
  • डिवाइस का डिस्प्ले और स्क्रीन साइज अच्छा है।

Cons

  • इस प्राइस रेंज के अन्य स्मार्टफ़ोन की तुलना में इसकी battery life
    कम है।
  • भारी गेम उपयोगकर्ताओं के लिए यह पसंदीदा नहीं है।
  • Pre-installed apps बहुत ज़्यादा स्टोरेज स्पेस लेते हैं।

10. OPPO A1K

OPPO A1K

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 32 GB (256 GB Expandable)
  • Operating System: Android Pie 9.0
  • Processor: MT6762R
  • Battery: 4000 mAh
  • Camera: 8 MP Primary Camera
    (5 MP Secondary Camera)
  • Resolution: 720 x 1560 pixels
  • Network Type: 4G VoLTE, 4G, 3G, 2G
  • Sim Size: Dual Nano SIM + Micro SD Card Slot
  • Weight: 165 gms

OPPO A1K स्मार्टफ़ोन में 32 GB internal storage के साथ 2 GB RAM है, जिसे additional storage के लिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फ़ोन पर ब्राउज करते समय लैग-फ्री अनुभव के लिए 6.1” डिस्प्ले और 4000 mAh की बैटरी है। A1K में 8 MP प्राइमरी कैमरा है, जिसमें 5P लेंस, फोटो मैनेजमेंट, AF, Focal Length, Consecutive capture modes, Sensor sizes, CMOS, pixel data इत्यादि
जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं।

 फ़ोन का सेकेंड्री कैमरा 5 MP का है और इसमें प्राइमरी कैमरे की तरह ही फ़ीचर्स हैं । यह स्मार्टफ़ोन GSM, VoLTE, 4G VoLTE, 4G LTE और WCDMA जैसे नेटवर्क को सपोर्ट करता है। A1K में dual sim slots है और इसमें capacitive screen और multi-touch screen type है। डिवाइस का वजन लगभग 165 ग्राम है।

A1K के अन्य फ़ीचर्स face recognition, 12nm CPU technology, night shield, sensor hub, file encryption इत्यादि हैं। यह ख़रीद की तारीख से 1 साल की वारंटी और छह महीने की accessories वारंटी के साथ आता है। इस प्रकार, Oppo A1K 10,000 की कीमत रेंजमें चुनने के लिए एक अच्छा फ़ोन है। 

पक्ष

  • फ़ोन का डिस्प्ले edge-to-edge है।
  • फ्रंट और बैक कैमरा दोनों सामान्य सुविधाओं से सज्जित हैं।

Cons

  • यह भारी और BULKY हो सकता है।

10,000 से कम में मिलने वाले बेस्ट कैमरा फ़ोन

Read More