Best Samsung Under 20000
मोबाइल ब्रांड, सैमसंग

20,000 से कम कीमत में Samsung के बेस्ट फ़ोन

पढ़ें: English

Edited By Piyush, Reviewed By Shashank

एक स्मार्टफ़ोन अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग पर्पस पूरे करता है। स्मार्टफ़ोन आपके लिए इतना कुछ कर सकता है कि आप इसमें चाहे फिल्में / शो देखें, म्यूजिक सुनें, तस्वीरें क्लिक करें या गेम खेलें, आपके लिए स्मार्टफ़ोन यह सबकुछ करता है।

आपके हाथ में कौन-सा फ़ोन है यह आपकी पर्सनालिटी भी दिखाता है। आज, स्मार्टफ़ोन खरीदने का प्रोसेस आसान नहीं है। इतने सारे ब्रांड और मॉडल उपलब्ध हैं कि बायर मोबाईल चुनते समय कंफ्यूज हो जाता है।

ब्रांड की प्रतिष्ठा से लेकर फ़ोन की अफ़ोर्डाबिलिटी तक, बायर के पास अपने फ़ोन को चुनने के लिए कई पैरामीटर हैं।

स्मार्टफ़ोन के बाजार में कौन सा ब्रांड सबसे अच्छा है, एक्सपर्ट्स इसे अभी तक तय नहीं कर पाए हैं लेकिन थोड़ी सी गहराई से सोचने पर आप अपने लिए ब्रांड को चुन सकते हैं। 

चलिए, इस बारे में हम सबसे पोपुलर टेक्नोलॉजी ब्रांड में से एक, Samsung की बात करते हैं। High-end products से लेकर कम और mid-range devices तक, Samsung दशकों से कई वैरायटी के स्मार्टफ़ोन बना रहा है।

यह Korean conglomerate टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ टॉप प्रोडक्ट बनाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, Samsung दुनिया भर में एंड्रॉइड यूजर के बीच सबसे पोपुलर ब्रांड में से एक है।

Samsung के 20,000 से कम कीमत में बेस्ट फ़ोन

अपने futuristic features और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आधार पर, Samsung के निर्माता ने इस ब्रांड को मार्केट में एक ट्रस्टेड ब्रांड के रूप में स्थापित कर दिया है। इसके अलावा, स्मार्टफ़ोन यूजर्स के बीच Samsung के पोपुलर होने एक मुख्य कारण इसके ढेर सारे प्रोडक्ट्स हैं।

यह ब्रांड कुछ high-end flagship models देता है जो आसानी से एक advanced iPhone को उसकी कीमत के कारण तगड़ा मुकाबला देते है। ख़ासियत यह है कि, Samsung में सभी केटेगरी के बायर्स के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज के फ़ोन अवेलेबल हैं।

कहने का अर्थ यह है कि स्मार्टफ़ोन के बायर का बजट चाहे कुछ भी हो, उसे हमेशा अपनी रेंज के अंदर एक बढ़िया Samsung फ़ोन मिल ही जाता है। नीचे दी गयी लिस्ट में कुछ बेहतरीन Samsung स्मार्टफ़ोन हैं जो आपको 20,000 से कम प्राइस में मिल सकते हैं। 20,000/- की रेंज, जिसे mid-range segment भी माना जाता है, काफ़ी पोपुलर मार्केट है।

ज्यादातर टॉप मोबाइल ब्रांड्स के पास high-end flagship models के साथ-साथ अपने mid-range products भी होते हैं। यह पोस्ट आपको Samsung के कुछ बेहतरीन mid-range smartphones के बारे में सारी जानकारी देगी, जो अपनी mid range price के साथ-साथ features के advanced set दे कर आपको मोबाइल का एक बेहतरीन कॉम्बो देते हैं।

इस पोस्ट में आपको हर प्रोडक्ट का डिटेल्ड एनालिसिस मिलेगा। जबर्दस्त रिसर्च के बाद इन रिव्यु को आपके सामने पेश किया गया है। ये रिव्यु संबंधित फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकरभी देखे गये हैं।

इन शॉर्ट, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके पास दस अलग-अलग स्मार्टफ़ोन का एक बड़ा-सा और रिलाएबल असेसमेंट होगा। 

20,000 से कम कीमत में Samsung के बेस्ट फ़ोन (2020)

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा SamsungGalaxy M31 का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. SamsungGalaxy M31

SamsungGalaxy M31

Specifications

  • RAM: 6 GB
  • Storage: 64 GB and 128 GB
  • Operating System: Android v10.0
  • Processor: 2.3GHz + 1.7GHz Exynos 9611 Octa-core processor
  • Battery: 6000mAh
  • Camera: 64MP rear quad-camera, 32MP front camera
  • Dimensions: 159.2 x 75.1 x 8.9 mm
  • Build: Gorilla Glass 3 front, plastic back
  • Display: Super AMOLED
  • Resolution: 1080 x 2340 pixels

SamsungM series इस फ़ोन में दो key features को कमबाइन कर के पेश करता है, जिन्हें स्मार्टफ़ोन खरीदते समय कस्टमर जरूर चाहते हैं: affordability और advanced hardware।

Galaxy M31 एक बजट फ़ोन की तरह ही बहुत अधिक सुविधाओं को देने के साथ ही इन दोनों features को भी अच्छे से कमबाइन करता है।

आपको M31 दो कलर वैरिएंट में मिल सकता हैं - स्पेस ब्लैक और ओशन ब्लू। M31 Samsung Infinity U display से बनी एक डीसेंट 6.4-इंच Super AMOLED screen के साथ आता है।

इसका Corning Gorilla Glass 3 front इसे खरोंच से बचने में काफ़ी मदद करता है। इसकी curved edges पकड़ को आसान बनाते हैं।

फ़ोन की बैक साइड पर, आपको इसका “quad-camera setup” मिलता है जिसे एडवरटाइजमेंट में काफ़ी दिखाया जाता है। कैमरे के साइड में fingerprint sensor दिया गया है।

इसके अलावा, M31 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस विशाल बैटरी के कारण, फ़ोन का वजन 199 ग्राम के करीब है जो इसे कुछ हैवी बना देता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, M31 में Exynos 9611 octa-core processor है, जिसमें चार efficient Cortex-A53 और चार ARM Cortex-A73 कोर हैं।

One UI 2.0 और Android 10 के साथ बनाया गया है जिससे M31 एक optimized user experience देने की गारंटी देता है। इतना ही नहीं इस फ़ोन में ग्राफिक्स चलाने के लिए Mali-G72 GPU का इस्तेमाल किया गया है। 

जब कैमरों की बात आती है, तो Galaxy M31 sub-20000 phone की रेंज में आने वाला सबसे बेहतरीन फ़ोन है। इसकी पिछली साइड में powerful quad-camera दिया गया है, साथ ही फ्रंट में 32-megapixel selfie camera है। 

प्राइमरी कैमरे का 64-megapixel resolution है जो 8-megapixel ultra-wide-angle के साथ मिलकर इस मोबाइल की फोटोग्राफी को बेहतरीन क्वालिटी का बना देता है। depth और macro features को बढ़ाने के लिए दो और 5MP कैमरे दिए गये हैं।

इसके अलावा, फ़ोन का Scene Optimizer फ़ोटो में एक अच्छा इफ़ेक्ट देता है। इसके परफॉरमेंस की बात करें तो, Galaxy M31 उतना ही पावरफुल फ़ोन है, जैसा Samsung ने इसको एडवरटाइज किया था ।

इसमें एक बजट फ़ोन के हिसाब से एक strong processor है और एक high RAM भी है। इसलिए, यह आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकता है और गेमिंग को भी सपोर्ट करता है। आपको इसमें कई एप पर काम कर के भी एक स्मूथ और एफिशियंट एक्सपीरियंस मिलेगा। 

और आख़िरकार, M31 की ह्यूज बैटरी इसे एक मेगा मॉन्स्टर बनाने के पीछे के मैसिव कारणों में से एक है। इसे एक बार पूरी तरह से चार्ज कर लिया जाए तो, moderate usage के बाद बैटरी 48 घंटे तक चल सकती है। कुल मिलाकर, Galaxy M31 अपनी ह्यूज बैटरी और पावरफुल कैमरों के साथ एक बढ़िया कॉम्बीनेशन बनाता है!

पक्ष

  • शानदार और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ
  • full HD + रेसोल्यूशन के साथ Crisp display
  • फोटोग्राफी के लिए Quad-camera setup

विपक्ष

  • Video stabilization प्रॉपर नहीं है |
  • कम रौशनी में कैमरे का बुरा परफॉर्मेंस |

2. SamsungGalaxy A9 Pro

SamsungGalaxy A9 Pro

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 32 GB, expandable up to 256 GB
  • Operating System: Android MaINRhmallow 6
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 652 Octa Core 1.8GHz
  • Battery: 5000mAh
  • Camera: 32 MP rear, 8 MP front
  • Dimensions: 161.7 x 80.9 x 7.9 mm
  • Build: Gorilla Glass 4 front and back
  • Display: Super AMOLED
  • Resolution: 1080 x 1920 pixels

Samsung स्मार्टफ़ोन के फीचर्स और यूज़ में इतनी डाइवर्सिटी हैं कि इसके पास लगभग हर प्रकार के यूजर के लिए कुछ ना कुछ है।

इसी स्ट्रेटेजी के चलते कंपनी ने यूजर के एक ख़ास सेगमेंट के लिए A9 Pro बनाया।

यह वे यूजर हैं जो या तो ट्रेवलिंग ज्यादा करते हैं या ऐसे लोग जो फ़ोन को बार-बार चार्ज करने से नफ़रत करते हैं, ऐसे कस्टमर्स को ऐसा फ़ोन चाहिए जो एक बार चार्ज होने पर लंबे समय तक चले।

Galaxy A9 Pro इसका जवाब है!

5000mAh की ह्यूज बैटरी बैकअप के साथ, A9 Pro कई सारे बजट फ़ोन के कम्पैरिजन में ज्यादा लंबे समय तक चल सकता है।

इसके अलावा, ज्यादातर यूजर को आज एक sturdy device की जरूरत है जिस पर कंक्रीट जैसे सख्त सर्फेस पर गिरने के बाद भी कोई असर ना हो। A9 Pro इसके लिए बढ़िया है।

इस फ़ोन में आगे और पीछे की तरफ Corning Gorilla Glass 4, 2.5D glass layer upfront के साथ लगा हुआ है। इसके कारण यह फ़ोन इतना स्ट्रांग और स्टरडी हो जाता है कि किसी भी गिरने और धक्के आदि को बेयर करने के काबिल बन जाता है।

इसके अलावा, स्क्रीन 1080 x 1920 रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर AMOLED डिसप्ले लगा हुआ है। डिसप्ले में 100% कलर रिप्रोडक्शन है, जो सभी टाइप के मीडिया को नेचुरल टच देता है। इसकी ग्लास बॉडी का unique feature यह है कि यह प्रोटेक्टिव और scratch-resistant है।

इसलिए, आपको इसके स्क्रीन के लिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत नहीं है। A9 Pro अपने hardware specifications में काफ़ी इम्प्रेसिव है। सॉफ्टवेयर के बारे में बात करें तो, A9 Pro को पावर 1.8 GHz Qualcomm Snapdragon 652 Octa-Core Processor देता है।

जब इसे 4 GB RAM के साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो यह घंटों काम करता है। यह सॉफ्टवेयर सेटअप किसी भी बजट फ़ोन के साथ मिलने वाला बेस्ट सेट अप है। जबकि किसी भी फ़ोन के लिए 4 GB RAM minimum requirement है, A9 Pro का प्रोसेसर मल्टीटास्किंग के लिए काफ़ी advanced और adequate है।

इसके अलावा, यह 16 MP के रियर कैमरे और 8 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।इसका रिज़ॉल्यूशन उतना बढ़िया नहीं है ऐसा आपको लग सकता है, लेकिन फिर भी, यह समझौता इसके साथ मिलने वाले बेजोड़ फीचर्स के लिए बुरा नहीं है। वैसे f / 1.9 के aperture के साथ, इसके दोनों कैमरे डिसअपोइन्ट नहीं करते हैं।

इसके अलावा, Optical Image Stabilization feature सभी इमेज और वीडियो की इमेज क्वालिटी को बढ़ाता है। इसके अतिरिक्त, कैमरा HDR इमेजिंग को भी सपोर्ट करता है। कुल मिला कर, Galaxy A9 Pro कम कीमत में मिलने वाला एक जबरदस्त फ़ोन है, ख़ास कर उन लोगों के लिए जो हमेशा ट्रेवल करते हैं! यह तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। पर्ल व्हाइट, शैम्पेन गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक।

पक्ष

  • फास्ट चार्जिंग और लंबी बैटरी लाइफ है।
  • smooth functioning के लिए Powerful processor है।
  • गिरने का सामना करने के लिए स्टारडी एक्सटेरियर है।

विपक्ष

  • कैमरे उतने बढ़िया नहीं हैं।
  • यह डिवाइस कई बार थोड़ा भारी और कई बार इसके फिसलने का डर लगा रहता है।

3. SamsungGalaxy M30S

SamsungGalaxy M30S

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 128 GB, expandable up to 512 GB
  • Operating System: Android Pie 9
  • Processor: Exynos 9611 SoC
  • Battery: 6000mAh
  • Camera: 48MP + 8MP rear, 16 MP front
  • Dimensions: 159 x 75.1 x 8.9 mm
  • Build: Glass front, plastic back
  • Display: Super AMOLED
  • Resolution: 1080 x 2340 pixels

Samsung ने मुख्य रूप से चाइनीस प्रतियोगिता का जवाब देने के लिए Galaxy M series लॉन्च की।

M30 इस सीरीज के सबसे high-end models में से एक बनकर सामने आया।

M30S अपने popular predecessor का एक advanced and upgraded veINRion है। इसमें तीन कलर वेरिएशन दिएगए हैं, जो हैं - पर्ल व्हाइट, ओपल ब्लैक और सफायर ब्लू।

Galaxy M30S की डिज़ाइन अपने Infinity U Super AMOLED display के साथ कुछ-कुछ M40 से सिमिलर ही है।

इसमें full HD+ display है और 1080x2340pixel रिज़ॉल्यूशन है, जो एक बजट फ़ोन में पाना काफ़ी फायदेमंद है।

इसके अलावा, M30S एक ही Exynos 9611 SoC प्रोसेसर पर चलता है जो कि Samsung के कुछ high-end models जैसे A50 में इस्तेमाल किया जाता है।

यह डिवाइस की efficient functioning की जैसे एक बढ़िया गारंटी है। M30S UI 1.5 पर चलता है जो one-hand functionality को इंश्योर करता है, और इसके इस्तेमाल को आसान बनाता है। यह एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है जिसको svelte लुक दिया गया है।

आपको इस फ़ोन के डेली यूज की टेक केयर के लिए एंड्रॉइड 9.0 पर Digital Wellbeing feature भी मिलेगा। इसके अलावा, फ़ोन में Mali-G72 होने के कारण ग्राफिक्स की क्वालिटी भी शानदार मिलती है।

A9 Pro की मुख्य USP इसकी लाइट को मैनेज करने की कैपेसिटी है। बाहर धूप में भी, आपको इस फ़ोन पर कंटेंट देखने में मुश्किल नहीं होगी। इसके कलर्स ब्राइट हैं और यह लाइट को रिफ्लेक्ट करने में भी सक्षम हैं।

इस फ़ोन को आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, और यह एक बढ़िया अनुभव हो सकता है। पीछे की तरफ, इसमें तीन कैमरे हैं। primary camera 48 MP high-resolution graphics देता है। इसके अलावा, 5 MP wide-angle camera के साथ 5 MP depth sensor दिया गया है। फ्रंट कैमरे में 16 MP का रिज़ॉल्यूशन है।

यह ट्रिपल-कैमरा सेटअप बाजार में मौजूद अन्य mid-range phone के ऑप्शन्स के कम्पेरिजन में बहुत अच्छा है। इसके अलावा, M30S का कैमरा डे लाइट में शानदार परफॉरमेंस देता है। कैमरे में multiple features हैं जो आपके लिए फोटोग्राफी को मजेदार बना देंगे।

एक AI-powered optimizer feature है जो फ़्रेमसेट को बढ़ाता है। प्रोफेशनल ढंग से फ़ोटो लेने के लिए आपको इसमें कई मोड मिलेंगे। जैसे Live Focus mode में, आप यह चुन सकते हैं कि आपको बैकग्राउंड को कितना धुंधला रखना है।

इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए Pro, Food, Panorama, और Night जैसे मोड भी हैं। आखिर में हम कह सकते हैं कि Galaxy M30S के साथ एक क्रिस्प डिसप्ले और बैटरी कि लम्बी लाइफ आती है। इसका Exynos 9611 SoC processor बाजार में मिलने वाले अन्य प्रोसेसर की तरह ही बढ़िया है।

पक्ष

  • लंबे समय तक चलने वाली बैटरीहै।
  • Efficient और powerful processorहै।
  • फोटोग्राफी के लिए कई मोड है।

विपक्ष

  • कैमरे कुछ धीरे काम करते हैं।
  • इसका वजन काफ़ी है, भारी महसूस हो सकता है।

4. SamsungGalaxy C7 Pro

SamsungGalaxy C7 Pro

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB
  • Operating System: Android v6.0 MaINRhmallow
  • Processor: 2.2GHz Qualcomm MSM8953 Snapdragon 626 octa-core processor
  • Battery: 3300mAh
  • Camera: 16MP front and back
  • Dimensions: 156.5 x 77.2 x 7 mm
  • Build: Gorilla Glass 4 front, aluminium back
  • Display: Super AMOLED
  • Resolution: 1080 x 1920 pixels

Samsung ने अपने फ़ोन को अलग-अलग सीरीज में अच्छे से कैटेगराइज किया है। यह कैटेगराइजेशन ख़ास कर के फ़ोन के एट्रिब्यूट और प्राइस रेंज को दिखाता है।

जैसे, S series में इसके flagship models शामिल हैं, जबकि A series में premium phones शामिल हैं।

C series, उन लोगों के लिए हैं जो रीज़नेबल प्राइस पर बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते हैं।

5.7 इंच के बड़े डिसप्ले के साथ, C7 Pro उन लोगों के लिए सूटेबल है जो premium-priced product को खरीदे बिना बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

स्क्रीन के अलावा, C7 Pro में curved glass display के साथ aluminium exterior है जो इसे स्मूथ फिनिशिंग देता है और फ़ोन फैशनेबल दिखता है।

स्लिम बेजल्स के साथ इसकी स्लिम और स्लीक बॉडी इसे एर्गोनोमिक रूप से डिज़ाइन किए गए मॉडल की केटेगरी में रख देती है।

बड़ी स्क्रीन चाहने वाले फ़ोन यूजर्स के अलावा, यह फ़ोन उन लोगों के लिए भी परफेक्ट हैं जो एक एफ़िशिएन्ट फ़ोन खरीदना चाहते हैं। ड्यूराबिलिटी के बारे में बात करें तो, C7 Pro का हार्डवेयर लम्बा चलने के लिए बना है।

भले ही यह Samsung flagship model की तरह खूबसूरत नहीं है, लेकिन C7 Pro निश्चित रूप से अधिकांश प्रीमियम फ़ोन की तुलना में मजबूत फ़ोन है। इसके स्वेल्ट डिज़ाइन के बावजूद, फ़ोन कुछ ऊँचाई से गिरने पर पड़ने वाली मार को झेल लेता है।

अगर आप फ़ोन के गिरने से डर कर नया फ़ोन नहीं लेना चाहते हैं, तो आप इस फ़ोन को बेशक ले सकते हैं। यह काफ़ी बड़ा है और किसी भी गिरावट को सहन करने के लिए मजबूत है! इसके अलावा, बड़ा AMOLED डिसप्ले गजब के कंट्रास्ट और शानदार कैलिब्रेटेड ग्राफिक्स देता है।

जैसा कि पहले बताया गया है, यह फ़ोन उन लोगों के लिए सूटेबल है जो बड़ी स्क्रीन को यूज़ करना चाहते हैं। ‘Always-on’ display feature AMOLED डिसप्ले का एक इंट्रेस्टिंग फीचर है। यह हर समय स्क्रीन को ऑन रखता है।

Qualcomm Snapdragon 625 SoC processor द्धारा संचालित, C7 Pro स्मूथली काम करता है। Samsung ने गेमिंग के दौरान स्पीड में किसी भी प्रकार की कमी न आए या स्लगिशनेस न आए इसके लिए प्रोसेसर के ऑप्टीमाइजेशन पर ख़ास ध्यान ध्यान दिया। इसकी 3300mAH की बैटरी बिना चार्जिंग के आसानी से एक दिन तक चल सकती है।

C7 Pro में लगे कैमरे इसकी कीमत के लिए अच्छे हैं। इसमें 16 MP का कैमरा है, जो आगे और पीछे दोनों तरफ है। दिन के उजाले में कैमरे का परफॉरमेंस अच्छा है। आपको इस फ़ोन पर HDR mode, Panorama, और Nightscape, जैसी सभी सामान्य सेटिंग्स मिल जाएंगी। यह Adreno 506 GPU पर ग्राफिक्स को डिसप्ले करता है।

कुल मिलाकर, Galaxy C7 Pro अपनी प्राइस की optimum functionality देता है। इसका एकमात्र बड़ा ड्रॉबैक पुराना MaINRhmallow OS है। इसके अलावा, फ़ोन इस प्राइस रेंज के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है।

पक्ष

  • बड़े स्क्रीन का आकार है।
  • डिसेंट कैमरा परफॉर्मेंस है।
  • अच्छा स्टोरेज है।

विपक्ष

  • Android OS v6.0 अब पुराना हो गया है।
  • कम बैटरी लाइफ है।

5. SamsungGalaxy J7 Pro

SamsungGalaxy J7 Pro

Specifications

  • RAM: 3 GB
  • Storage: 64 GB, expandable up to 128 GB
  • Operating System: Android Nougat 7
  • Processor: Exynos Octa-Core 1.6GHz
  • Battery: 3600mAh
  • Camera: 13 MP front and back
  • Dimensions: 152.5 x 74.8 x 8 mm
  • Build: Glass front, aluminum back
  • Display: Super AMOLED always-on 
  • Resolution: 1080 x 1920 pixels

वह क्वालिटी जो Samsung को अन्य ब्रांड से अलग बनाती है, वह है अफोर्डेबल कीमत में अपने फ़ोन में स्पेसिफिकेशन या फीचर्स देना।

इसी क्वालिटी के चलते, Samsung ने Galaxy J7 Pro रिलीज़ किया। यह छोटी स्क्रीन और कम RAM के साथ आता है।

हालांकि, फ़ोन इन कमियों की भरपाई करता है जैसे Super AMOLED display, एक बड़ा स्टोरेज स्पेस और एक लंबी बैटरी लाइफ जैसे अन्य जबर्दस्त फीचर्स के साथ।

और अगर खूबसूरती की बात करें तो, J7 Pro कुछ यूजर को पुराने टाइप का लग सकता है। इसमें सिंगल, oval-shaped camera है जिसमें glass back नहीं है।

फ़ोन की मेटल बॉडी rounded corner के साथ आती है, और यह इस सेगमेंट में आने वाले और मॉडलों की तरह स्लीक नहीं है।

हालांकि, इसकी मजबूती इस डिवाइस को अन्य मॉडल्स की तुलना में कम खूबसूरत बना देती है। इसका हार्डवेयर मजबूत और भारी है, जिससे यह गिरने के बाद भी काफी हद तक सुरक्षित रहता है। इसके अलावा, AMOLED पैनल high color contrast ratios और optimum resolution देता है।

इसका परफॉरमेंस उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो अपने फ़ोन का उपयोग शो, मूवी, गेम और बहुत कुछ देखने के लिए करते हैं। अगर आप आउटडोर में कोई मूवी या वीडियो देख रहे हो तो, J7 Pro में सूरज की रौशनी को मैनेज करने की एबिलिटी भी शानदार है।

यह क्वालिटी निश्चित रूप से इसके कॉम्पीटिशन के और फ़ोन को मात दे देती है। इसके अलावा, क्रिटिक्स का कहना है कि J7 Pro का परफॉरमेंस Samsung के कुछ premium models के बराबर है। तो इस तरह, आपको एक छोटे स्क्रीन के साथ superior display मिलता है।

इसके अलावा, J7 Pro 3 GB RAM वाले Exynos 7870 Octa-core processor पर चलता है। यह अन्य mid-range Samsung devices में मिलने वाली seamless functioning हमें ऑफर नहीं कर सकता है और इसमें थोड़ी कम सुविधाएँ हैं मगर डेली यूज के लिए यह अच्छा फ़ोन है।

आप एक साथ कई एप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको फ़ोन की कम स्पीड का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालाँकि, यह PUBG जैसे भारी गेम खेलने को सपोर्ट नहीं कर पाता है। इसके अलावा, J7 Pro में 13 MP का कैमरा है जो इसकी कीमत के हिसाब से बेहतर परफॉरमेंस देता है।

इसके यूजर्स के हिसाब से, यह बजट फ़ोन मार्केट में low-light photography के लिए सबसे अच्छे कैमरों में से एक है। अपनी बैटरी लाइफ के लिहाज से, J7 Pro अपनी प्राइस रेंज में सबसे बेहतर है।

3600mAh की बैटरी लगातार इस्तेमाल से 18 घंटे तक चल सकती है। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की सेगमेंट में सबसे अच्छी टाइमिंग में से एक है। शॉर्ट में, J7 Pro इसकी कीमत के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।

पक्ष

  • क्रिस्प सुपर AMOLED डिसप्ले
  • लो लाइट में अच्छा कैमरा प्रदर्शन
  • शानदार बैटरी लाइफ

विपक्ष

  • गेमिंग या मल्टीटास्किंग के लिए सूटेबल नहीं है |
  • कैमरा भरोसेमंद नहीं है |

6. Samsung Galaxy J8

Samsung Galaxy J8

Specifications

  • RAM: 4 GB
  • Storage: 64 GB, expandable up to 256 GB
  • Operating System: Android v8.0 Oreo
  • Processor: 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 450 Octa-Core processor
  • Battery: 3500mAh
  • Camera: 16MP + 5MP back, 16MP front
  • Dimensions: 159.2 x 75.7 x 8.2 mm
  • Build: Glass front, plastic back
  • Display: Super AMOLED HD+
  • Resolution: 7201480 pixels

Galaxy J8, SAMSUNG के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के कैटलॉग से एक और बढ़िया फोन है।

यह पहला फोन था जिसके साथ ब्रांड ने अपने ट्रेडमार्क INFINITY U DISPLAY को बजट फोन श्रेणी में पेश किया था।

और कुल मिलाकर, Galaxy J8 न तो बहुत भारी है और न ही एक हाथ से उपयोग करने के लिए बहुत बड़ा है।

यह सही मायने में कॉम्पैक्ट और हल्का है, जैसे अधिकांश आधुनिक यूजर पसंद करते हैं।

Galaxy J8 स्मार्टफोन दिखने में लंबा और स्लिम है, यह फोन उन लोगों को बहुत पसंद आएगा जिसको फोन की बाहरी सुंदरता के लिए भी एक खास आकर्षण रहता है।

इसमें 6 INCHES का बड़ा डिसप्ले है, लेकिन यह फोन घुमावदार (Curved) कोनों के साथ नहीं आता है। बाहरी हिस्सा धातु के बजाय पॉलीकार्बोनेट से बना है।

यह, फिर भी, मजबूत फोन है। हालांकि, इसकी एक कमी यह भी है कि लोकप्रिय TYPE-C पोर्ट के बजाय, J 8 MICRO-USB पोर्ट के साथ आता है। यह कुछ यूजर्स के लिए एक समस्या का कारण हो सकता है। फिर भी, फोन इस छोटी सी खामी के लिए कई अन्य सुविधाएँ दे रहा है।

1.8 GHZ QUALCOMM SNAPDRAGON 450 OCTA-CORE PROCESSOR, GALAXY J8 को पॉवरदेता है। और जब इसको एक 4 GB RAM के साथ जोड़ा जाता है, तो फोन कई एप्स के साथ भी काफी सुचारु रूप से कार्यशील रहता है।

इसमें UI 9.0 है जो ANDROID OREO OS पर चलता है और एक शानदार अनुभव अपने यूजर्स को प्रदान करता है। दूसरी ओर, J8 HD + AMOLED डिसप्ले भी इसकी मूल्य सीमा में एक अच्छा परफॉर्मेंस विकल्प है।

इसके अलावा, इसमें 16MP का DUAL-CAMERA सेटअप और बैक साइड में 5 MP है। जबकि अन्य मिड-रेंज फोन बेहतर कैमरा सेट अप प्रदान करते हैं, 16 + 5 MP कैमरा रिज़ॉल्यूशन बिल्कुल भी खराब नहीं है। यह कई कैमरा मोड और इफेक्ट्स के साथ कुछ बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं।

दूसरी ओर, शानदार सेल्फी के लिए 16 MP रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा है। मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट की तुलना में कैमरा परफॉर्मेंस सही में शानदार है। दोस्तों, आप इस कैमरे का उपयोग करके अच्छे रिजॉल्यूशन के साथ जीवंत रंगों को कैप्चर कर सकते हैं।

Galaxy J8 की बैटरी भी इसके मजबूत पॉइंट्स में से एक है। इसमें 3500 mAh की बैटरी है जो एक बार फुल चार्ज करने पर तक़रीबन 15 से 17 घंटे तक आसानी से चल सकती है।

और यदि आप फोन को 2 घंटे के लिए भी चार्ज करते हैं, तो संभवतः मध्यम उपयोग के बावजूद उसे एक दिन के लिए दूसरे चार्ज की आवश्यकता नहीं होगी। कुल मिलाकर, GALAXY J 8 उसके समान कीमत रेंज में अन्य फोन की तुलना में थोड़ा अधिक एक्सपेंसिव लग सकता है। परंतु, यह फोन सही में आपके पैसे का सही मूल्य देता है।

पक्ष

  • जबर्दस्त कैमरा परफॉर्मेंस
  • शानदार बाहरी लुक और डिज़ाइन
  • लंबे समय तक चलने वाली बेहतर बैटरी

विपक्ष

  • कोई मैग्नेटोमीटर और लाइट सेंसर नहीं है |
  • प्रोसेसर फोन की कीमत के अनुसार पर्याप्त शक्तिशाली नहीं है |

7. Samsung Galaxy A21s

Samsung Galaxy A21s

Specifications

  • RAM: 4 GB and 6 GB
  • Storage: 64 GB, expandable up to 512 GB
  • Operating System: Android v10
  • Processor: 2.0GHz Exynos 850 octa-core processor
  • Battery: 5000mAh
  • Camera: 48MP + 8MP + 2MP + 2MP back and 13 MP front
  • Dimensions: 163.7 x 75.3 x 8.9 mm
  • Build: Mali-G52
  • Display: TFT LCD
  • Resolution: 7201600 pixels

मित्रों, सभी Samsung फोन की प्राथमिक विशेषताओं में से दो बात सबसे अच्छी है; एक बड़ी बैटरी और दूसरा अच्छा कैमरा है।

GALAXY A21S इन दोनों विशेषताओं में से सर्वश्रेष्ठ को जोड़कर एक मिड-रेंज स्मार्टफोन विकल्प के रूप में पेश किया है।

इसे अग्रिम पंक्ति में रखने के लिए, A21S गेमिंग जैसे कुछ विशिष्ट कार्यों पर खास ध्यान केंद्रित किए बिना आपके दैनिक जीवन की सभी ज़रूरतों को पूरा करता है।

सीरिज़-A के एक भाग के रूप में, A21S सच में एक प्रीमियम श्रेणी के फोन के लिए योग्य है।

हालांकि, जैसा कि ब्रांड की विशेषता है, फोन 20000 मूल्य के आस-पास, कुछ सर्वोत्तम गुणवत्ता सुविधाओं में फिट होने के लिए थोड़ा बहुत समझौता करता है।

यह कहना सही नहीं है कि A21S में कोई गुणवत्ता नहीं है। यह बेहतर शिल्प कौशल को बढ़ावा देता है और Samsung की कुछ सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं को भी सपोर्ट करता है।

तो, आपको कुछ TOP-NOTCH फीचर्स के साथ कुछ बेस्ट सुविधाएँ जरूर ही मिलेंगी। यह फोन की स्क्रीन ही इस गुण को सबसे अच्छी तरह से प्रस्तुत करती है। यह 6.5 INCH बड़ा है लेकिन यह TFT LCD डिसप्ले के साथ आता है।

यह Samsung के अन्य बजट फोन में उपलब्ध सुपर AMOLED डिसप्ले के रूप में क्रिस्पी नहीं लगता। EXYNOS 850 OCTA CORE 2.0G Hz PROCESSOR द्वारा संचालित, A21S मल्टीटास्किंग के लिए आदर्श है, लेकिन गेमिंग के लिए नहीं।

हालांकि, आप कुछ आकस्मिक, हल्के गेमिंग विकल्प बेशक पा सकते हैं। जब बैटरी लाइफ की बात आती है, तो 5000 mAh की बैटरी इस प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध अन्य फोन से वाकई बड़ी है। एक 15W फास्ट-चार्ज एडाप्टर भी साथ में आता है।

दोस्तों, इन सबके अलावा, QUAD-CAMERA सेट अप संभवतः A21S के सबसे बड़े मजबूत बिंदुओं में से एक है। फोन एक 48 MP QUAD-CAMERA प्रदान करता है जो पूरी तरह से इसकी कीमत के लिए बिल्कुल ही फिट बैठता है।

इसके अलावा, इसके '‘FOOD MODE’' की सुविधा सभी फूड ब्लॉगर्स के लिए उपयुक्त है। A21S का कैमरा बरसात के दिनों में भी क्रिस्प और शार्प चित्र और वीडियो तैयार कर सकता है। अंत में, GALAXY A21S में मध्य श्रेणी के फोन की कीमत पर Samsung के प्रमुख उत्पादों की विशेषताओं को जोड़ा गया है।

इसमें एक अच्छी बैटरी, एक बढ़िया कैमरा, एक अच्छा प्रोसेसर और अच्छा स्टोरेज है। इसलिए, यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो केवल कुछ चीजों पर ही ध्यान केंद्रित करने के बजाय सब कुछ के लिए कुछ देख रहे हैं।

पक्ष

  • 48MP QUAD-CAMERA सेट अप जो एक बेहतरीन मीडिया का उत्पादन करता है |
  • लंबे समय तक चलने वाली जबर्दस्त परफॉर्मेंस वाली बैटरी
  • स्टाइलिश और एलिगेंट लुक एवं डिज़ाइन

विपक्ष

  • AMOLED डिसप्ले फीचर नहीं है |
  • गेमिंग के लिए यह प्रोसेसर पर्याप्त नहीं है |

8. Samsung Galaxy A7

Samsung Galaxy A7

Specifications

  • RAM: 4 GB and 6 GB
  • Storage: 64 GB and 128 GB
  • Operating System: Android v8.0 Nougat
  • Processor: 2.2GHz + 1.6GHz Exynos 7885 octa core processor
  • Battery: 3300mAh
  • Camera: 24MP + 8MP + 5MP back, 24 MP front
  • Dimensions: 159.8 x 76.8 x 7.5 mm
  • Build: Gorilla Glass 3 front, glass back
  • Display: HD+ Super AMOLED
  • Resolution: 1080220 pixels

Samsung Galaxy A7 को एक इनोवेटिव 3-CAMERA सेट अप के साथ जारी किया है जो उस समय तक अज्ञात था।

इससे भी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि TRIPLE-CAMERA ARRANGEMENT फ्लैगशिप मॉडल के बजाए पहले मिड-रेंज डिवाइस में सामने आया ।

यह गैलेक्सी A7 के आसपास एक अच्छे प्रचार के लिए प्राथमिक कारणों में से एक था। इसके लॉन्च के कुछ साल बाद, अब यह फोन फोटोग्राफी उद्देश्यों के लिए एक शानदार विकल्प बन गया है।

दोस्तों, खास करके, मिलेनियम यूजर्स के लिए विशेष रूप से निर्मित, A7 Fon एक ग्लास बॉडी के साथ आता है।

इसकी 6 INCH की स्क्रीन Samsung के ट्रेडमार्क INFINITY U DISPLAY में घुमावदार (Curved) किनारों के साथ है।

FULL-HD SUPER AMOLED डिसप्ले फोन करीब 20,000 की प्राइस रेंज में मिल रहा है। स्क्रीन पर कोई निशान (NOTCH) नहीं है जो डिसप्ले के रैंडम क्रॉपिंग को खत्म करता है। अब आप अपने मीडिया को सम्पूर्ण तरीके से देख सकते हैं और सही मायने में फुल स्क्रीन पर गेम खेल सकते हैं।

सॉफ्टवेयर के संदर्भ में, A7 EXYNOS 7885 OCTA-CORE PROCESSOR पर चलता है। यह 4 GB और 6 GB RAM दोनों में आता है जो इसे भारी मल्टीटास्किंग के साथ भी आसानी से कार्य करने की अनुमति देता है।

रिसर्च के आधार पर यह प्रोसेसर अपने पहले के वर्जन EXYNOS 7880 से एक ज्यादा परफॉर्मेंस अपग्रेड किया गया है। इसके अलावा, A7 में एक विशेष फीचर FINGERPRINT SENSOR है, जिसको पावर बटन के बिल्कुल पास में प्लेस किया गया है।

यह इसे अन्य स्मार्टफ़ोन से अलग करते हुए डिवाइस में एक अधिक INTUITIVE TOUCH जोड़ता है। इसके अलावा, यह 3300 mAh की बैटरी के साथ आता है। गैलेक्सी M31 और M30s की तुलना में यह मॉडल बहुत अधिक बेहतर नहीं लग सकता।

हालाँकि, यह केवल एक छोटा सा समझौता है जो आपको इस स्मार्टफोन में पैक किए गए अन्य सभी आश्चर्यजनक सुविधाओं के लिए मिलता है। सबसे अधिक, A7 का कैमरा इसका सबसे बड़ा मजबूत पक्ष में से एक है।

24 MP का प्राइमरी कैमरा दिन के साथ-साथ रात में भी शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। 8 MP का वाइड-एंगल कैमरा आपको बेहतरीन ANGULAR SHOTS लेने की अनुमति भी देता है। 5 MP DEPTH SENSOR कैमरा विशेष फीचर, असाधारण पोर्ट्रेट्स फोटो लेने के लिए दिया गया है।

पक्ष

  • पोर्ट्रेट, WIDE-ANGLE और सामान्य कैमरे के लिए अदभुत कैमरा परफॉर्मेंस
  • बिना रुके कई सारे मल्टीटास्क करने के लिए शक्तिशाली नया प्रोसेसर है।
  • टॉप-नॉच सुपर AMOLED FHD डिसप्ले है।

विपक्ष

  • इसकी ग्लास बॉडी आसानी से स्मज (SMUDGE) और स्क्रैच हो सकती है।
  • हेडफोन के लिए MICRO-USB PORT है और 3.5 MM जैक नहीं है।

9. Samsung Galaxy On6

Samsung Galaxy On6

Specifications

  • RAM: 3 GB and 4 GB
  • Storage: 32 GB and 64 GB
  • Operating System: Android 8.0 (Oreo)
  • Processor: 1.6 GHz Exynos 7870 Octa-Core processor
  • Battery: 3000mAh
  • Camera: 13 MP back, 8 MP front
  • Dimensions: 149.3 x 70.2 x 8.2 mm
  • Build: Glass front, plastic back
  • Display: Super AMOLED
  • Resolution: 7201480 pixels

GALAXY On6 सबसे अच्छे बजट फोन की लड़ाई में Samsung का दावेदार है।

हर दूसरे मिड-रेंज फोन की तरह, GALAXY On6 में कुछ स्थानों पर कॉर्नर्स को काटते समय कई प्रमुख विशेषताएं भी शामिल हैं।

GALAXY On6 की सबसे आकर्षक विशेषता इसका शक्तिशाली 1.6GHz OCTA-CORE EXYNOS PROCESSOR है जो 4 GB RAM के साथ कार्य करता है।

ANDROID OREO और 9.0 UI का अनुभव इस के साथ जोड़ा गया है, GALAXY On6 फ़ंक्शन मूल रूप से एक साथ कई एप भी संचालित करता है।

SMART-SOFTWARE अपने परफॉर्मेंस को ऑप्टीमाइज करने के लिए जंक फाइल्स, कैच फाइल्स हर रात को अपने आप साफ करता है।

डिज़ाइन के संदर्भ में, On6 में 6 INCH का डिसप्ले है, जो 18: 9 डिसप्ले फोन के लिए मानक है।

यह बदले में 5.6 INCH के डिसप्ले के साथ आता है। इससे डिवाइस हाथ में अधिक आरामदायक महसूस होता है। बिल्ड क्वालिटी के मामले में भी यह काफी ठोस और मजबूत फोन है। दिलचस्प बात यह है कि यह एक प्लास्टिक बॉडी का होने के बावजूद धातु जैसा दिखता है।

दोस्तों, इस डील को कुछ अच्छा बनाने के लिए, Samsung ने अपने सिग्नेचर AMOLED डिसप्ले को विशिष्ट INFINITE CONTRAST और जबरदस्त ब्लैक के साथ जोड़ा है। यह यूजर के अनुभव को काफी रूप से बेहतर बनाता है और बजट फोन को हाई-ऐंड बनाता है।

GALAXY On6 एक सामान्य 3000 mAh बैटरी द्धारा संचालित है। बाहर से दिखने में तो बहुत अधिक खास स्मार्टफोन नहीं लगता। लेकिन, यह अपने काफी अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

इसके अलावा, On6 पूरे दिन चलने के लिए पर्याप्त ऊर्जा जरूर देता है और यहां तक कि रात को फिर से चार्ज किए बिना लगातार चलता रहता है। फास्ट चार्जिंग ने एक महत्त्वपूर्ण अंतर बना दिया होगा लेकिन, दुर्भाग्य से, यह उपलब्ध नहीं है।

इसके अलावा, डिवाइस 32 GB और 64 GB के दो वेरिएंट के साथ बड़े पैमाने पर इंटरनल स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है।, यह एक MALI-T830 MP1 GRAPHICS CARD पर चलता है। हालाँकि, अगर आप GALAXY On6 खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ चीजें हैं जिन्हें आप शायद याद करेंगे।

इसमें एक बेहतर कैमरा, गायरोस्कोप, AMBIENT LIGHT सेंसर और मैग्नेटोमीटर जैसे सेंसर शामिल हैं। अंत में, Samsung GALAXY On6 एक अच्छा बजट फोन है जिसमें औसत स्पेसिफिकेशंस के ऊपर और काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

पक्ष

  • मध्य-श्रेणी के फोन के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन है।
  • बड़े पैमाने पर स्टोरेज विकल्प और एक्सपेंडेबल मेमोरी विकल्प मौजूद है।
  • शक्तिशाली प्रोसेसर और बेहतर RAM साइज है।

विपक्ष

  • कैमरा परफॉर्मेंस ऑप्टिमम से कम है।
  • मैग्नेटोमीटर, लाइट सेंसर, और इसी तरह के सेंसर की कमी है।

10. Samsung Galaxy Alpha

Samsung Galaxy Alpha

Specifications

  • RAM: 2 GB
  • Storage: 32 GB
  • Operating System: Android 4.4.4
  • Processor: Exynos 5430 Octa-Core Processor
  • Battery: 1860mAh
  • Camera: 12MP back, 2.1MP front
  • Dimensions: 132.4 x 65.5 x 6.7 mm
  • Build: Gorilla Glass 4 front, plastic back
  • Display: Super AMOLED
  • Resolution: 720 x 1280 pixels

दोस्तों, जब हम डिजाइन और गुणवत्ता का निर्माण करने की बात करते हैं , तो शायद ही कोई फोन SAMSUNG GALAXY ALPHA की तुलना करता है।

एक लग्जरियस और शानदार रूप से धातु के फ्रेम वाली बॉडी के साथ, GALAXY ALPHA उस क्षण को महसूस कराता है जब आप उसे टच करते हैं।

Samsung की यह 4.7 INCH की सुंदरता एक शक्तिशाली OCTA-CORE PROCESSOR के साथ आ रही है।

इसमें FINGERPRINT-SCANNER के साथ HIGH-TECH HEART RATE भी है जो इस डिवाइस को अलग से सेट करता है।

Samsung उपकरणों के इतिहास में पहली बार, धातु के एक स्मार्टफोन में प्राथमिक निर्माण सामग्री थी। यह गैलेक्सी अल्फा के साथ शुरू होने वाले एक नए भविष्य का संकेत था।

यह मॉडल नए युग के स्मार्टफ़ोन के लिए एक ट्रेंडसेटर बन गया। यह आलोचकों के लिए एक उत्कृष्ट उत्तर के रूप में आया, जिन्होंने GALAXY S 5 के प्लास्टिक की तरह महसूस करने के बारे में शिकायत की थी।

GALAXY ALPHA के साथ, Samsung ने अपने डिवाइस की डिजायरेबलिटी का हिस्सा बढ़ाने के लिए स्पेसिफिकेशन को कम करने की अपनी सामान्य नीति को अलग रखने का फैसला किया। इस मॉडल में, मुख्य रूप से अन्य मैट्रिक्स के बजाए डिजाइन पर ध्यान केंद्रित किया गया था जो इसे एक अच्छा फोन बनाते हैं।

Samsung का GALAXY ALPHA में एक अदभुत 12 MP कैमरा है जो असाधारण रूप से यूज करने में आसान है। फास्ट ऑटो-फोकस, इमेज स्टैबिलाइजेशन और सरल सेटिंग्स जैसी सुविधाओं के साथ, आश्चर्यजनक पिक्चर्स पर क्लिक करना एक बच्चे का खेल है।

इसके कैमरे के बारे में सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि यह 4K पर वीडियो रिकॉर्ड करने में भी सक्षम है। इसके अलावा, यह ANDROID KITKAT OPERATING SYSTEMद्धारा समर्थित EXYNOS 5430 OCTA-CORE PROCESSOR पर चलता है।

Samsung का सॉफ्टवेयर अनुकूलन 2 GB RAM के साथ एक बेहतर और फ्लॉलेस यूजर अनुभव सुनिश्चित करता है। 4.7 INCH की स्क्रीन में क्रिस्प ग्राफिक्स के साथ एक शानदार AMOLED डिसप्ले है। इसके अलावा, यह MALI-T628 MP6 GRAPHIC CARD का उपयोग करता है।

संक्षेप में, GALAXY ALPHA शायद इस सूची में सबसे किफायती फोन है। यह सूची में मौजूद अन्य डिवाइस की तरह प्रतिस्पर्धी नहीं है। हालाँकि, फोन कुछ बेहतरीन फीचर्स जरूर प्रदान करता है जो इसके मूल्य के बेशक लायक हैं।

पक्ष

  • उपयोग में आसान कैमरा है।
  • AMOLED डिसप्ले के साथ क्रिस्प ग्राफिक्स है।
  • डिसेंट स्टोरेज स्पेस है।

विपक्ष

  • कैमरा की गुणवत्ता पर्याप्त नहीं है।
  • मल्टीटास्किंग के लिए बहुत कम RAM है।

सामान्य प्रश्न

1. 20000 के तहत सबसे अच्छा कैमरा Samsung के कौन से फोन में है?

Samsung Galaxy M31 मिड-रेंज सेगमेंट में सबसे अच्छा फोन है जो एक अद्भुत कैमरा के साथ आता है। M31 में एक शक्तिशाली QUAD-CAMERA SETUP है। इसका प्राथमिक पिछले कैमरे में आपको हाई-क्वालिटी वाले पिक्चर्स और वीडियो लेने के लिए 64 MP रिज़ॉल्यूशन मिलता है। इसके अलावा, यह F/1.8 के APERTURE के साथ भी आता है। अल्ट्रा-वाइड कैमरा 8 MP ऐंगल F/2.2 के APERTURE के साथ है। यह आसानी से 123 डिग्री तक की कोणीय सेटिंग को कवर कर सकता है। इन दो कैमरों के अलावा, दो सेकंडरी कैमरे भी हैं। एक 5 MP कैमरा पोर्ट्रेट के लिए DEPTH SENSOR का काम करता है। एक और 5 MP मैक्रो कैमरा मीडिया की गुणवत्ता को डेफिनेटली बढ़ाता है। इसके अलावा, गैलेक्सी M31 में एक SCENE OPTIMIZER फीचर है जो स्वचालित रूप से QUAD-CAMERA SETUP के लिए बेस्ट सेटिंग्स पसंद करता है।

2. 20000 के तहत सबसे अच्छा Samsung फोन कौन सा है?

विभिन्न मॉडल विविध फीचर्स के साथ आते हैं और विभिन्न कार्य फंक्शन्स की पेशकश करते हैं। एक फोटोग्राफी शौकीन के लिए, GALAXY M31 सबसे अच्छा मध्य श्रेणी का फोन प्रतीत होता है। तो कुछ अन्य गैलेक्सी M30S को सर्वश्रेष्ठ 20000 तहत के मॉडल मान सकते हैं। दोस्तों, यह तय करने के लिए हमारे पास कुछ मैट्रिक्स हैं कि कौन सा मॉडल सबसे अच्छा है: 

  • RAM: डिवाइस के कुशल और निर्बाध कार्य को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है। एक अच्छे फोन में कम से कम 4 GB RAM होना ही चाहिए।
  • OS: आप कुछ प्रमुख फीचर्स को याद कर सकते हैं जो अन्य यूजर्स के पास पुराने OS की वजह से हो सकता है। ANDROID OREO एक बेहतर स्मार्टफोन के लिए मूल आवश्यक है।
  • बैटरी: चाहे आप गेमिंग के लिए या अपने काम करने या मीडिया देखने के लिए फोन का उपयोग करें, बैटरी लाइफ एक महत्त्वपूर्ण फोन का अंग है। एक अच्छे फोन में कम से कम 3300 mAh बैटरी होनी जरूरी है।

3. Samsung फोन कब तक चलते हैं?

सभी स्मार्टफोन के लिए औसत आयु है। आपने देखा होगा कि एक स्मार्टफोन खरीद के पहले कुछ महीनों तक पूरी तरह से कैसे काम करता है। हालांकि, प्रारंभिक दौड़ के बाद, कभी-कभी वियर और टियर के साथ यह धीमे प्रदर्शन के संकेत दिखाना शुरू कर देता है। यह स्वाभाविक है क्योंकि स्मार्टफोन का जीवन कुछ वर्षों तक ही सीमित होता है। किसी भी सामान्य स्मार्टफोन की तरह, Samsung फोन 3 साल तक चलते हैं। फोन पहले कुछ महीनों या यहां तक कि एक साल के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ काम करेगा। हालांकि, खराब परफॉर्मेंस के संकेत समय के साथ जल्द ही दिखाई देंगे। फिर भी, एक Samsung स्मार्टफोन का जीवन भी इसके उपयोग पर निर्भर करता है। यदि आप अपने फोन का सही तरीके से उपयोग और बनाए रखते हैं, तो यह औसत 3-वर्ष की अवधि से अधिक भी हो सकता है।

4. 20,000 के तहत सबसे अच्छा बैटरी बैकअप वाला Samsung फोन कौन सा है?

मध्य श्रेणी की श्रेणी में एक औसत Samsung फोन 3000 से 5000 mAh के बीच बैटरी साइज के साथ आता है। जबकि 3000 mAh भी अच्छा है, इस कीमत पर एक फोन के लिए 5000 mAh बैटरी पर्याप्त है। हालांकि, Samsung में कुछ शानदार विकल्प हैं जो 6000 mAh की हैवी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। Samsung की GALAXY M31 और GALAXY M30 एस दो बजट फोन हैं जो इस बैटरी बैकअप की पेशकश करते हैं। और ज्यादा वजन वाली बैटरी फोन को भी काफी भारी बनाती है, परंतु यह आपको ज्यादा से ज्यादा परफॉर्मेंस भी देने लायक होती है। इस साइज की बैटरी पूरी तरह से फुल चार्ज के 48 घंटे तक आसानी से चल सकती है।

5. Pubg खेलने के लिए सबसे अच्छा Samsung फोन कौन सा है?

Samsung के टॉप प्रमुख फोन में से कुछ असली पावरहाउस गेमर्स और उत्साही लोगों के लिए आदर्श हैं। उदाहरण के लिए GALAXY S20 सीरीज के सबसे अच्छे फोनों में से कुछ को सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक्स अनुभव के साथ हैवी गेम खेलने के लिए सबसे अच्छा Samsung फोन माना जाता है। स्क्रीन के संदर्भ में, S20 120Hz AMOLED DISPLAY के साथ आता है जो क्रिस्पी ग्राफिक्स को प्रोड्यूस करता है। इसका EXYNOS 990 PROCESSOR बेस सबसे बेस्ट है और आपको जबर्दस्त गेमिंग अनुभव देता है। इसके अलावा, ये प्रमुख फोन एक हैवी 16 GB RAM के साथ आते हैं। सामूहिक रूप से, ये सभी सुविधाएं एक गेमिंग सेशन के एक अविश्वसनीय अनुभव देते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सा गेम चुनना चुनते हैं। इसके परफॉर्मेंस में कुछ भी कमी नहीं आएगी। इसके अलावा, S 20 सीरीज फोन Samsung के गेम लॉन्चर और टूल्स के साथ आते हैं। इसके साथ, आप अपने द्धारा खेले गए गेम में अपने परफॉर्मेंस को कुशलतापूर्वक अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। पर्सनलाइजेशन के लिए उपलब्ध कुछ सेटिंग्स में रिज़ॉल्यूशन एडजस्टमेंट, वीडियो रिकॉर्डिंग, स्क्रीनशॉट, और इसी तरह अन्य फीचर्स शामिल हैं।

20,000 से कम कीमत में Samsung के बेस्ट फ़ोन

Read More
Best Samsung Phone In India
मोबाइल ब्रांड, सैमसंग

Samsung के बेस्ट फ़ोन

पढ़ें: English

Edited By Piyush, Reviewed By Shashank

Samsung दुनिया की लीडिंग मोबाइल बनाने वाली कंपनी है और मोबाइल फ़ोन के मामले में दुनिया भर के बाज़ार में इसका सबसे बड़ा हिस्सा हैI इसकी डाइवर्सिटी और क्वालिटी की वजह से बाज़ार में इसका 20% से भी ज़्यादा शेयर हैI

Samsung ने अपनी अलग-अलग क़ीमतों को कम्पीट कर के अपनी क्वालिटी बेहतर बनायी है और इसमें उसके बेसिक फ़ोन से लेकर Galaxy S Series के फ़ोन हैंI

यह उन ब्रांड्स में से है, जिन्होंने सबसे पहले Android OS को अपनाया था और mobile android technology को Android tablets से जोड़ा थाI इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को सबसे पहले अपनाने में यह हमेशा सबसे आगे रहा हैI

हार्डवेयर हो या सॉफ्टवेयर, Samsung हमेशा कुछ ना कुछ नया बदलाव लाता रहता हैI


इसके मॉडल्स हर रेंज के फ़ोन के टॉप मॉडल के साथ मुकाबला करते रहते हैं, फिर चाहे वो Apple हो या MicromaxI आपका प्राइस रेंज कुछ भी हो, आपको हर लेवल में samsung फ़ोन्स की वैरायटी मिल जाएगीI

Samsung के फ़ोन हमेशा आपकी उम्मीद से बेहतर ही मिलेंगे, क्यूंकि यह mass production के लिए दूसरे देशों में outsource नहीं किया जाताI Samsung South Korean brand है और वहां की इकॉनमी का अच्छा-ख़ासा हिस्सा भी हैI इसकी क्वालिटी कंट्रोल हमेशा सबसे बेस्ट रहती है, इसलिए यह उन ब्रांड्स से हमेशा थोड़ा हटकर रहता है, जो बाहर बनते हैंI

laptop

क्या आपको पता है 1995 में, जब Kun-hee-lee अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी से चिढ़ गया था तो उसने उन सब को लाइन से तोड़ दिया? उसने अपने employees के सामने $50 million का नुकसान किया और 1993 का अपना स्टेटमेंट दिखा कर उनसे कहा कि वो अपनी क्वालिटी पर ध्यान दें और अपने परिवार के सिवाय सब कुछ बदल देंI

तब से लेकर आज तक उन लोगों में वही जोश बरकरार है। 1995 का वह किस्सा उनके दिमाग में छप चुका है और आज नतीजा यह है कि उनके ग्राहक दोगुने हो चुके हैंI इस महान आदमी को उसके क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए शुक्रियाI

फ़ोन की बात करें तो Samsung अपनी designs में बेहतरीन नयापन लेकर आया है और उसका hardware भी आज सबसे बेस्ट में से एक हैI samsung सिर्फ़ मोबाइल कंपनी नहीं है, बल्कि वह अपनी क्वालिटी और कमाई दूसरे कामों से से भी अर्जित करती हैI इसकी वजह से samsung पूरी दुनिया में सबसे भरोसेमंद ब्रांड हैI इसके अलावा, जब से यह कंपनी शुरू हुई है तब से इसने बहुत अच्छी कस्टमर सर्विस दी हैI Samsung मोबाइल फ़ोन की रेंज ही अपने आप में एक अनुभव हैI

Samsung के बेस्ट फ़ोन

हालाँकि, सभी के बीच मेरा पसंदीदा Samsung S20 Plus का लैपटॉप है,  लेकिन आपको अपने खरीद निर्णय लेने के लिए उन सभी की जांच करनी चाहिए।

1. Samsung S20 Plus

Samsung S20 Plus

Specifications

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128GB (expandable up to 1TB)
  • Operating System: Android 10.0 OS
  • Processor: 2.73GHz+2.5GHz+2GHz Exynos 990 octa-core processor
  • Battery: 4500mAh
  • Camera: 64MP Telephoto (F2.0 aperture), 12MP Wide Angle (F1.8 aperture), 12MP Ultra-Wide (F2.2 aperture), and depth sensor, 10MP selfie camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Fingerprint and Face-unlock
  • Screen Resolution: 3200 x 1440
  • Pixel Density: 525ppi
  • Screen: 6.7-inch Gorilla Glass 6 AMOLED display

Samsung की सबसे अहम् Galaxy S series के फ़ोन टॉप पर रहते हैंI

यह फ़ोन हमेशा सबसे आगे रहते हैं और यह सीरीज़ अपने प्रीमियम फ़ीचर्स, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से हमेशा सबको चौंकाती रहती हैI

इस सीरीज़ के 2020 version में Ultra-Flagship Samsung S20 और इसका एक वेरियंट Samsung S20 Plus हैI यह सिर्फ़ एक फ़ोन नहीं, बल्कि ख़ुद में एक अनुभव हैI

और किन शब्दों में एक ऐसे फ़ोन की शान बतायी जाये, जिसमें Android 10.0 OS को 2.73GHz+2.5GHz+2GHz Exynos 990 octa-core processor पॉवर देता हो और जिसमें 6.7-inch का AMOLED display हो? यह फ़ोन तीन रंगों में आता है - Cosmic Black, Cloud Blue और Cosmic GrayI इसका टॉप-क्लास निर्माण इसके लुक को और बढ़ा देता हैI

इतनी बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद, इस फ़ोन को हल्का बनाया गया है, ताकि इसे आसानी से पकड़ा जा सकेI इसमें punch hole infinity-O display के साथ मिनिमम bezels हैंI

यह फ़ोन पूरा glass का बना हुआ है, जो इसके class को और ज़्यादा बढ़ाता हैI Gorilla Glass 6 इसके display को ताकत देता हैI 

इसका HDR10+ certified display चीख-चीख के इसकी 525ppi pixel density और 3200 x 1440 pixels के display resolution का शोर मचाता है, जिनकी वजह से यह सबसे शार्प फ़ोन्स में से एक है। इसका 120 Hz का refresh rate इसकी अद्भुत स्क्रीन के नए और अनोखे फ़ीचर्स में से एक हैI


इस पॉकेट डायनामाइट का सबसे अनोखा फ़ीचर इसका कैमरा हैI इसके quad-camera में अनगिनत फ़ीचर्स हैं, जैसे Optical Zoom, 64MP High-Resolution Camera, 30x Super-Resolution Zoom और 8K Video SnapI यह फ़ोन फोटोग्राफी के लिए बना है और यह आपको बेहतरीन फोटो लेने में मदद करता हैI इसके अलावा, इस कैमरे में शानदार वीडियो फ़ीचर्स भी हैंI


इसका 30x super-resolution zoom आपको एक पिक्चर में 30 गुना zoom करने की इजाज़त देता हैI इसके 8K resolution के video frame से भी आप शार्प फोटो ले सकते हैंI इसके single-take feature से आप 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसके साथ burst मोड से उन्हीं 10 सेकंड्स में से आप ढेर सारी फोटो और वीडियो निकाल सकते हैंI इसी वजह से इस फ़ीचर को beast mode भी कहा गया हैI


इसमें 8GB की RAM और 128GB की स्टोरेज है, जो microSD card की मदद से 1TB तक बढ़ाई जा सकती हैI इसमें 4500 mAh की बैटरी है, जिसे निकाला नहीं जा सकता और यह 25W की fast charging को भी सपोर्ट करता हैI यह फ़ोन मूवी लवर्स और गेमर्स के लिए एक सपने की तरह है, क्यूंकि इसके जैसा परफॉरमेंस और डिस्प्ले किसी में नहीं हैI

पक्ष

  • सपने जैसी बनावट
  • इसका display एक विजुअल  चमत्कार की तरह है
  • इसका कैमरा बहुत दमदार है
  • इसके कैमरे में 8K का video शूट हो सकता है
  • इसकी 25-Watt Fast Charging जादू है 

विपक्ष

  • Fingerprint Reader में शायद कुछ नया glitch आ सकता है 
  • थोड़ा-बहुत heating issue  है 

2. Samsung Galaxy Note 10

Samsung Galaxy Note 10

Specifications

  • RAM: 8 GB
  • Storage: 128 GB/256 GB
  • Operating System: Android 9.0 OS
  • Processor: 2.7GHz Exynos 9825 octa-core processor
  • Battery: 3500mAh
  • Camera: 12MP Telephoto, 12MP Wide Angle, 16MP Ultra-Wide
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Biometric: Ultra-sonic in-display Fingerprint sensor and Face-unlock
  • Screen Resolution: 2280 x 1080
  • Pixel Density: 401ppi
  • Screen: 6.3-inch Corning Gorilla Glass AMOLED display

Galaxy Note series phablet नाम के नए सेगमेंट की पहली सीरीज़ थी, जो खुद में मिनी कंप्यूटर थी, लेकिन उसका स्टाइल फैक्टर अलग थाI samsung ब्रांड का नाम और इसकी सबको मात देने वाली स्टाइल की वजह से नोट का होना, लोगों के लिए कूल होने की पहचान थीI

Samsung Galaxy Note 10 कम्पनी के सुन्दर फ़ोन बनाने के चलन को आगे बढ़ाता है, जो सिर्फ़ प्रोडक्टिविटी ही नहीं, बल्कि बहुत कुछ संभालने के योग्य हैI यह S-pen के साथ आता है, जो ड्राइंग और नोट्स बनाने के लिए दिया गया है और यह खुद में ही बहुत मनमोहक हैI

इसका 6.3-inch Dynamic AMOLED Infinity-O Display HDR10+ certified हैI इसमें 2280 x 1080 का resolution है और इसमें 401 ppi की pixel density हैI इसके पतलेपन की वजह से इसकी डिज़ाइन सबसे अलग हैI

high-finish metal और glass का कॉम्बिनेशन इसे इतनी कुदरती बनावट देता है, जैसे खुद प्रकृति ने इसे बनाया होI इसके सुन्दर रंग इसकी इस बनावट को और उभारते हैंI

यह aura red, aura glow और aura black रंगों में आता हैI परफॉरमेंस में शेर होने के अलावा, इसका ultrasonic fingerprint sensor, जो इसकी स्क्रीन में छुपा है, वह इसकी डिज़ाइन को और निखारता हैI 

2.7GHz Exynos 9825 octa-core processor इस फ़ोन को पावर देता हैI इसकी 8 GB की RAM और 128 GB की internal memory इसे बहुत तेज़ बनाती है और ढेर सारी मूवीज, म्यूजिक और डाक्यूमेंट्स स्टोर करने के लिए इसमें ढेर सारी जगह भी देती हैI यह Android Pie v9.0 operating system पर रन करता हैI इसके बेस्ट फ़ीचर्स में से एक है S pen के Bluetooth enabled Air Actions, जिससे आप इशारों से फ़ोन को कंट्रोल कर सकते हैंI यह आवाज़ घटाने- बढ़ाने में या लेफ्ट- राईट मूव करने में मदद करता हैI


Dolby Atmos effects के साथ type-C earphones और speakers शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस देते हैंI इसके स्पीकर्स किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकते हैं I इस फ़ोन में vapour chamber cooling system है, जो गेम खेलते वक़्त इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाता हैI अच्छा AI और बेहतर NPU lag-free गेमिंग एक्सपीरियंस देने में मदद करता हैI Note 10 का सबसे प्रोडक्टिव फ़ीचर Samsung DeX हैI इसकी मदद से आप अपने मोबाइल को Windows या Mac Computer से कनेक्ट करने के बाद भी उस पर काम कर सकते हैंI Note 10 अपने खुद के AI voice assistant- Bixby के साथ आता हैI


इस फ़ोन में तीन कैमरे हैं-12MP का telephoto कैमरा, wide-angle का कैमरा और 16MP का ultra-wide कैमराI बेहतरीन फोटो सहित इसका वीडियो परफॉरमेंस भी बेहद शानदार हैI Video Bokeh बहुत ही दिलचस्प कॉन्सेप्ट है, जो इस फ़ोन के ज़रिये बाज़ार में आया हैI इसका super steady video, stabilization में मदद करता है और स्मूथ शेक-फ्री वीडियो भी देता हैI

पक्ष

  • यह बहुत पतला फ़ोन है और इसकी डिज़ाइन मनमोहक है
  • DeX मोड बेहतरीन है- यह एक प्रोडक्टिविटी टूल है
  • शानदार हैंडराइटिंग टू टेक्स्ट फ़ीचर
  • S-pen से यह फ़ीचर बहुत आसान हो जाता है
  • 30 मिनट में चार्ज हो जाता है

विपक्ष

  • रेगुलर काम से ज़्यादा काम करो तो बैटरी अच्छी नहीं चलती
  • heating issue  है

3. Samsung Galaxy S20 Ultra

Samsung Galaxy S20 Ultra

Specifications

  • RAM: 12 GB
  • Storage: 128GB (expandable up to 1TB)
  • Operating System: Android 10.0 OS
  • Processor: 2x2.73 GHz Mongoose M5 & 2x2.50 GHz
    Cortex-A76 & 4x2.0 GHz Cortex-A55 octa-core
  • Battery: 5000mAh
  • Camera: 48MP Telephoto (F2.0 aperture), 108MP Wide Angle (F1.8 aperture), 12MP Ultra-Wide (F2.2 aperture), and depth sensor, 10MP front camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Fingerprint and Face-unlock
  • Screen Resolution: 3200 x 1440
  • Pixel Density: 511 ppi
  • Screen: 6.9-inch Gorilla Glass 6 AMOLED Infinity-O Display

Samsung Galaxy S series दुनिया के सबसे बड़े फ़ोन निर्माता की अहम् सीरीज़  हैI Galaxy S20 Samsung का Ultra-Flagship मॉडल हैI

Samsung Galaxy S20 Ultra S20 मॉडल का सबसे सुप्रीम वेरियंट हैI आप इसका मतलब जानते हैं? इसका मतलब है- शायद ही कोई फ़ोन परफॉरमेंस, डिज़ाइन, डीपेंडेबिलिटी और इंजीनियरिंग के मामले में इस फ़ोन के करीब होगाI यह  फ़ोन आप आँख बंद कर के भी ख़रीद  सकते हैंI

इसकी 6.9 इंच की मार्वल स्क्रीन में Dynamic AMOLED Infinity-O Display के साथ 3200 x 1440 pixels के Quad HD+ का resolution हैI इसकी pixel density 511ppi हैI इसका डिस्प्ले HDR10+ certified है और हमेशा on रहने वाला डिस्प्ले हैI

 इसके एल्युमीनियम फ्रेम में आगे व पीछे, दोनों तरफ़ Corning Gorilla Glass 6 दिया हुआ है, जो इसके डिज़ाइन को अलग ही ख़ूबसूरती देता है और बनावट को भी कई गुना बढ़ा देता हैI

यह Full HD resolution पर 120 Hz का refresh rate देता है और Quad HD resolution पर 60 Hz का refresh rate देता हैI ज़्यादा refresh rate इस फ़ोन पर गेमिंग को बहुत ख़ास बना देता है और एक अलग ही मनमोहक अनुभव देता हैI

इस फ़ोन में सबसे बेस्ट Octa-core (2x2.73 GHz Mongoose M5 & 2x2.50 GHz Cortex-A76 & 4x2.0 GHz Cortex-A55) का CPU है और Mali-G77 MP11 का GPU हैI इस फ़ोन को Exynos 990 (7nm+) Chipset टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का अनोखा कॉम्बिनेशन देते हैंI इस फ़ोन में 12 GB RAM और 128 GB की इंटरनल मेमोरी हैI microSD card स्लॉट से इसकी मेमोरी 1TB तक बढ़ाई जा सकती हैI इसमें dual nano sim स्लॉट भी हैI


मोबाइल कैटेगरी में इसका कैमरा सबसे बेहतरीन कैमरों में से एक हैI इसके 4 कैमरे के सेट-अप में megapixles हैं और कुछ नये व अनदेखे फ़ीचर्स भी हैंI इसका primary कैमरा 108MP का बड़ा wide-angle कैमरा है और इसका telephoto कैमरा 48MP का हैI

इसके अलावा, इसमें 12MP का ultra-wide कैमरा है, जो उन जगहों के लिए है, जहाँ स्टैण्डर्ड कैमरा काम नहीं करताI इसमें VGA resolution Depth-Sensor lens भी है, जो bokeh मोड की मदद करता हैI अब आपको लेंस बदलने की ज़रूरत नहीं है, इस फ़ोन में तुरंत आपको DSLR जैसी फोटो मिल जाएगीI इसमें space zoom feature मिला दीजिये, फिर आप जो चाहें वो शूट कर सकते हैंI इस फ़ोन में आप 8K resolution के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैंI


इसकी बैटरी लाइफ की बात करें तो यह फ़ोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसे निकाला नहीं जा सकताI कंप्यूटर या लैपटॉप से USB 3.0 के ज़रिये USB Power Delivery फ़ास्ट चार्जिंग में मदद करता हैI इसमें 45W जितनी फ़ास्ट चार्जिंग की काबिलियत हैI इसमें 15W पॉवर की वायरलेस चार्जिंग भी दी हुई हैI

पक्ष

  • एल्युमीनियम और ग्लास के साथ सपनों जैसी बनावट
  • इसका डिस्प्ले बेहतरीन है और गेमिंग के लिए आइडियल है
  • 108MP का कैमरा है, जो खुद में ही बड़ी बात है
  • इसका वीडियो कैमरा 8k का वीडियो देता है, जो बहुत से DSLR भी नहीं देते
  • इसकी 45-Watt की फ़ास्ट चार्जिंग अविश्वसनीय है और 15W की वायरलेस चार्जिंग एक वरदान है

विपक्ष

  • कभी-कभी fingerprint sensor में थोड़ी-बहुत दिक्कत आ जाती है
  • थोड़ा-बहुत heating issue है
  • Element
  • Element
  • Element

4. Samsung Galaxy S10 Plus

Samsung Galaxy S10 Plus

Specifications

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128GB (expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android 9.0 OS (upgradable to 10.0)
  • Processor: Exynos 9 9820, 2.2GHz
  • Battery: 4100mAh
  • Camera: 12MP Telephoto, 12MP Wide Angle, 16MP Ultra-Wide, 10MP+8MP Dual Front Camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Fingerprint and Face-unlock
  • Screen Resolution: 3040 x 1440
  • Pixel Density: 522ppi
  • Screen: 6.4-inch Gorilla Glass 6 AMOLED HDR10+ display

Samsung की flagship S series लगातार कुछ ना कुछ नया परिवर्तन ला रही है और शायद यह android फ़ोन्स की सबसे प्रचलित सीरीज़ हैI

यही चीज़ Samsung Galaxy S10 Plus के बारे में कही जा सकती है, जो Galaxy S10 का वेरियंट हैI

इस सीरीज़ का प्राचीन आकार इसे सबसे अलग बनाता हैI Galaxy S10 Plus अपने पांच शानदार रंगों का चलन बढ़ा रहा है- Prism White, Prism Black, Prism Blue, Ceramic Black और Ceramic WhiteI

Infinity-O Display Samsung की सबसे इनोवेटिव स्क्रीन है, जिसे बारीकी से लेज़र-कट किया हुआ है और जिसमें देखते वक़्त, उसे इस्तेमाल करते वक़्त या गेम खेलते वक़्त कभी ध्यान नहीं भटकताI इसकी Dynamic AMOLED स्क्रीन 6.4 इंच की है और उसमें HDR 10+certification के साथ Corning Gorilla Glass का डिस्प्ले हैI 

3040 x 1440 रिजॉल्यूशन के साथ इसकी pixel density 522 ppi को टच करती है और 16 मिलियन से भी ज़्यादा रंग इसकी स्क्रीन में चमक भर देते हैंI

यह फ़ोन Android 9.0 पर रन करता है, जो 10.0 तक अपग्रेड हो सकता हैI 8 nm का Exynos 9820 chipset इस सुन्दर मशीन को चलाने में मदद करता हैI इसमें Octa-core CPU (2x2.73 GHz Mongoose M4 & 2x2.31 GHz Cortex-A75 & 4x1.95 GHz Cortex-A55) और Mali-G76 MP12 GPU भी हैI ये कॉन्फ़िगरेशन एक जानदार परफॉरमेंस देने के लिए बहुत अच्छी है- फिर चाहे रोज़ के काम हों, फिल्म देखनी हो, फोटोग्राफी करनी हो, वीडियो शूट करना हो या गेम खेलना होI


इसका ट्रिपल कैमरा सेट-अप फ्रेम को चौड़ा करने के लिए बना हैI इसका Dual-pixel auto-focus 12MP का Wide कैमरा, 2x zoom के साथ 12MP का Telephoto कैमरा और 16MP का Ultra-Wide कैमरा, इस फ़ोन में दिए गए बेहतरीन लेन्सेस को पूरा करता हैI


Dual-Pixel Auto-focus के साथ 10MP और 8MP (Depth Sensor) के Dual Selfie-camera ने हर उस सेल्फ़ी लवर और youtuber का सपना सच कर दिया, जो आगे वाले कैमरे से वीडियो बनाते हैंI वीडियो बनाते वक़्त आप इसमें stereo sound भी रिकॉर्ड कर सकते हैंI


इसमें 15W Fast Charging के साथ 4100 mAh की बैटरी हैI इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी हैI इसकी reverse charging की मदद से आप अपने दूसरे wireless devices को भी चार्ज कर सकते हैं, जैसे 9W के पॉवर वाले earphonesI यह stereo speakers के साथ आता हैI ओवरऑल, Samsung के flagship सेगमेंट में यह फ़ोन शेर हैI

पक्ष

  • इसकी डिज़ाइन और बनावट शानदार है
  • इसका ultra-wide lens नए नज़रिए को पेश करता है
  • इसका ultrasonic fingerprint sensor कमाल का है
  • 240 fps (1080P) पर आराम से एक्शन शॉट् शूट हो सकते हैं
  • वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग आज के ज़माने में वरदान है

विपक्ष

  • इसका front कैमरा rear कैमरे जितना अच्छा नहीं है (लेकिन, फिर भी यह बहुत अच्छा है)
  • इस्तेमाल करते-करते थोड़ा-सा गरम हो जाता है

5. Samsung Galaxy Note 9

Samsung Galaxy Note 9

Specifications

  • RAM: 6GB or 8GB
  • Storage: 128GB or 512 GB (expandable up to 512GB)
  • Operating System: Android 8.0 OS (upgradable to 10.0)
  • Processor: Exynos 9810
  • Battery: 4000mAh
  • Camera: 12MP + 12MP Dual Rear Camera, 8MP Front Camera.
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Iris Scanner and Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2960 x 1440
  • Pixel Density: 516ppi
  • Screen: 6.4-inch Gorilla Glass 5 dual edge Super AMOLED display

Samsung Galaxy Note – जब ये तीन शब्द हम सुनते हैं तो एक्सटेंडेड युज़बिलिटी वाले सुंदर फ़ोन की तस्वीर अपने आप आँखों के सामने आ जाती हैI

 महंगे फ़ोन के मामले में Galaxy Note प्रोडक्टिविटी और युज़बिलिटी का दूसरा नाम बन गया हैI अपने हर मॉडल के साथ यह उत्तमता के शिखर पर पहुँचता जा रहा हैI

Galaxy Note 9 भी उन्हीं नये परिवर्तनों के साथ आया है, जिन पर Samsung का ट्रेडमार्क है और जिसने अपने बेहतरीन specs के साथ बाक़ी  सब फ़ोन्स को धाराशायी कर दिया हैI 

इस शानदार मास्टरपीस के दिल में Exynos 9810 (10nm) Chipset, octa-core CPU (4x2.7 GHz Mongoose M3 & 4x1.8 GHz Cortex-A55) और Mali-G72 GPU हैI यह फ़ोन दो मेमोरी वेरियंट में आता हैI 6GB वेरियंट में 128GB की इंटरनल मेमोरी है और 8GB के वेरियंट में 512GB की इंटरनल मेमोरी हैI 

microSD की मदद से मेमोरी को 512GB तक और बढ़ाया जा सकता हैI यह फ़ोन और इसका साउंड इंजीनियरिंग का चमत्कार हैI यह मग्न कर देने वाले अनुभव के लिए 32-bit/384kHz का ऑडियो देता हैI इसमें stereo speakers और 3.5mm का स्लॉट भी हैI

क्रांतिकारी S-pen और Samsung Dex के सपोर्ट के साथ यह फ़ोन प्रोडक्टिविटी टूल हैI S pen में अब bluetooth भी दिया हुआ है, जिससे बिना स्क्रीन छुए सिर्फ़ पेन से फ़ोन को कंट्रोल किया जा सकता हैI आपका फ़ोन अगर कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है तो Samsung Dex की मदद से आप उसे बिना दिक्कत के चला सकते हैंI क्या आपको पता है S-pen में 4096 pressure levels हैं? जी हाँI ड्राइंग करनी हो, नोट्स लिखने हो या सिर्फ़ स्क्रिबल करना हो, यह पेन हर चीज़ के लिए परफेक्ट हैI


ऑफ़िस का परफेक्ट साथी होने के साथ Galaxy Note 9 गेमिंग में भी उस्ताद हैI इसे आपको बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देने के हिसाब से ही बनाया गया हैI इस फ़ोन में water-carbon cooling system हैI यह सिस्टम फ़ोन को लम्बे गेमिंग सेशंस में गरम होने से बचाने के लिए हैI यह सिर्फ़ आपको देर तक game ही नहीं खेलने देता, बल्कि आने वाली हर दिक्कत को भी काट देता हैI इसका गेमिंग परफॉरमेंस AI-boosted हैI


इसका dual aperture कैमरा दिन और रात की फोटो लेने में मदद करता है और यह बिल्कुल इंसानी आँख की तरह हैI इसके कैमरे में AI-powered intelligent camera feature है, जो परफेक्ट फोटो का ध्यान रखता है और फोटो लेते वक़्त कुछ गलती हो तो पहले ही बता देता हैI इस फ़ोन की 4000mAh की बैटरी पूरा दिन चलती है और इस फ़ोन को पूरी तरह से पॉवर मोड मशीन बनाती हैI

पक्ष

  • इसका S-pen सपने जैसा है
  • गेमिंग मोड बहुत मददगार है
  • छुपा हुआ iris scanner मास्टरपीस है
  • 960 fps पर स्लो मोशन वीडियो बनाना किसी भी फोटोग्राफी इक्विपमेंट के लिए गेम-चेंजर है
  • स्पीकर्स बेहद शानदार हैं

विपक्ष

  • कैमरा का मेगापिक्सेल काउंट थोड़ा कम है
  • ज़्यादा देर इस्तेमाल करने से थोड़ा गरम हो जाता है

6. Samsung Galaxy S9 Plus

Samsung Galaxy S9 Plus

Specifications

  • RAM: 6GB
  • Storage: 64GB (expandable by up to 400GB)
  • Operating System: Android 8.0 OS (upgradable to 10.0)
  • Processor: Exynos 9810 Octa having an octa-core processor (4x2.7 GHz Mongoose M3 & 4x1.8 GHz Cortex-A55)
  • Battery: 3500mAh
  • Camera: 12MP + 12MP Dual Rear Camera, 8MP Front Camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Iris Scanner and Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2960 x 1440
  • Pixel Density: 516ppi
  • Screen: 6.2-inch Gorilla Glass 5 AMOLED HDR10 display

Samsung Galaxy S series ने हमेशा ग्राहकों की उम्मीदों को चौंकाया हैI जब भी लोगों को लगता है कि इससे बढ़ कर कुछ नहीं हो सकता, Samsung अपनी Galaxy S series से उन्हें ग़लत साबित कर देता हैI

Samsung Galaxy S9 Plus इस flagship सीरीज़ के 9th मॉडल का एक वेरियंट हैI लोगों को छलने के लिए बनी यह डिज़ाइन, आज भी उतनी ही योग्य है, जितनी शुरुआत में थीI

इसके front और back में Corning Gorilla Glass 5 दिया हुआ है, जो एल्युमीनियम फ्रेम में लगभग पूरी तरह मिला हुआ हैI आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन इस डिज़ाइन iris scanner छुपा हुआ हैI

इसका 6.2 इंच का dual edge Super AMOLED display HDR10 certified है और स्क्रीन में जान डालने के लिए 16M कलर्स दिए हुए हैंI इसका Home button 3D-touch enabled हैI 

इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1440 x 2960 pixels हैI इसकी pixel density लगभग 529 ppi हैI मतलब, इसका डिस्प्ले शार्प, चमकदार, रंगीन और मंत्रमुग्ध कर देने वाला हैI 

इसका front कैमरा लगभग स्क्रीन में घुसा हुआ है, जिससे काम करते वक़्त, बिंज वॉच करते वक़्त या game खेलते वक़्त ध्यान नहीं भटकताI

इसकी बनावट की क्वालिटी और टेक्नोलॉजी भरोसेमंद हैI अद्भुत ग्राफ़िक परफॉरमेंस के लिए इसका chipset Exynos 9810 Octa का है, जिसमें octa-core processor (4x2.7 GHz Mongoose M3 & 4x1.8 GHz Cortex-A55) और Mali-G72 MP 18 GPU हैI यह शुरुआत में android 8.0 के साथ लॉन्च हुआ था, लेकिन अब Android 10.0 के साथ अवेलेबल है और पुराना version भी आसानी से Android 10.0 पर अपग्रेड हो सकता हैI Samsung का One UI 2.1 बेहतर परफॉरमेंस और अधिक सहज इस्तेमाल में मदद करता हैI

इसका Dual-Aperture कैमरा वो नयी खोज है, जो दिन के किसी भी वक़्त, किसी भी रौशनी में एक-सी फोटो देता हैI मतलब, आप रात में भी उसी बारीकी और चटख रंगों से तस्वीर ले सकते हैं, जैसे दिन में तस्वीर ले रहे होंI यह सब ऑटोमेटेड है, कंट्रोल बदलने का कोई झंझट नहीं हैI इसके super slow-mo से आप ने अगर 0.2 सेकंड का वीडियो लिया है तो आपको 6 सेकंड का सुपर स्लो मोशन वीडियो मिलेगाI

इसमें 3500 mAh की बैटरी है, जिसे निकाला नहीं जा सकता और वह एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चल सकती हैI इसमें Quick-charge 2.0 भी अवेलेबल हैI 15W की फ़ास्ट चार्जिंग इसके चार्जिंग प्रोसेस को बढ़ा देती हैI इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग भी दी हुई हैI

पक्ष

  • इसकी डिज़ाइन बहुत सुन्दर है
  • Corning gorilla glass फ़ोन को बचाता भी है
  • क्रांतिकारी dual-aperture वाले कैमरे से आप कभी भी शूट कर सकते हैं
  • इसका super slow-motion feature बहुत मजेदार है
  • इसकी परफॉरमेंस इस रेंज के किसी भी फ़ोन से बेहतर है

विपक्ष

  • कुछ फ़ीचर्स की कमी हो सकती है
  • बैटरी लाइफ थोड़ी और अच्छी हो सकती थी
  • नॉर्मल S series जितना पतला नहीं है

7. Samsung Galaxy A80

Samsung Galaxy A80

Specifications

  • RAM: 6GB
  • Storage: 128GB (expandable by up to 512GB)
  • Operating System: Android 9.0 OS (upgradable to 10.0)
  • Processor: 2.2GHz+1.8GHz Qualcomm SM7150 octa-core processor
  • Battery: 3700mAh
  • Camera: 48 MP, f/2.0, 26mm (wide), 8 MP, f/2.2, 12mm (ultrawide) and TOF 3D, f/1.2, (depth)
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Under-display Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Pixel Density: 393 ppi
  • Screen: 6.7-inch super AMOLED display

Galaxy S और Galaxy Note की दुनिया के बाहर, Samsung ने एक और दुनिया बनायी है जो अपने यूज़र्स को क्वालिटी मोबाइल एक्सपीरियंस देती हैI

टेक्नोलॉजी और परिवर्तन में नये होने की वजह से, इस कीमत में ये एक अफोर्डेबल ऑप्शन हैI

Samsung Galaxy A80 ऐसा ही एक फ़ोन है, जो डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में बेहतरीन है और जिसमें नये तरह की कैमरा टेक्नोलॉजी हैI

यह बात सच है कि यह पहला ऐसा तीन कैमरे वाला फ़ोन है जिसमें रोटेटिंग कैमरा डिज़ाइन हैI

जी, यह सेम तीनों कैमरा फ्रंट और रियर कैमरा की तरह काम करते हैंI यह तकनीक जितनी माइंड-ब्लोइंग है, उतनी ही अच्छी भी क्यूंकि इससे हर तस्वीर, हर तरीके से बेस्ट क्वालिटी की ही होगीI

अक्सरकर, फ्रंट कैमरे या सेल्फ़ी कैमरे इतने अच्छे नहीं होते, जबतक कि कोई फ़ोन ख़ास सेल्फ़ी के लिए ना होI

इस फ़ोन के कैमरा सेट-अप में 48MP का main camera, 8MP का Ultra-wide camera और 3D depth camera हैI 3D Depth कैमरा की मदद से आप मेन सब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैंI फोटो लेने के अलावा, यह फ़ोन 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो भी शूट कर सकता हैI 1080p के full HD resolution पर ये gyro देता है, जो electronic image stabilizer की तरह काम करता है, जिससे आपको बिना तकलीफ के स्मूथ शॉट मिलते हैंI

यह फ़ोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता हैI इसकी मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता हैI इस वजह से यह बहुत तेज़ चलता है और लगभग हर काम के लिए आपको ढेर सारी जगह देता हैI

Android 9.0 इस फ़ोन को पॉवर देता है, जो 10.0 तक अपग्रेड हो सकता हैI One UI 2.0 Samsung का ट्रेडमार्क है, जो यूज़र इंटरफ़ेस को बहुत इंटरैक्टिव और मज़ेदार बनाता हैI इसमें 2.2GHz+1.8GHz Qualcomm SM7150 octa-core processor हैI Adreno 618 ग्राफ़िक और विजुअल को और भी रिच लुक देता हैI
स्टाइल और आसानी के लिए फ़ोन में fingerprint sensor डिस्प्ले के अन्दर दिया हुआ हैI इसकी super AMOLED स्क्रीन 6.7 इंच की है और उसका रेजॉल्युशन 2400 x 1800 pixels है, जिसकी वजह से इसकी pixel density 393 ppi हैI इसकी 3700 mAh की बैटरी पूरे दिन काम करने के काफ़ी हैI इसका 25W का फ़ास्ट चार्जर इसके शानदार अनुभव को पूरा करता हैI

पक्ष

  • इसका कैमरा सपने की तरह है
  • इसकी UI परफॉरमेंस हवा की तरह हल्की है
  • इसकी बैटरी परफॉरमेंस बहुत इम्प्रेसिव है
  • 48MP का रेजॉल्यूशन बारीकियां बहुत साफ़ तरह से दिखाता है
  • टच स्क्रीन परफॉरमेंस बिल्कुल सही है

विपक्ष

  • यह फ़ोन थोड़ा भारी है
  • इस फ़ोन में 3.5mm jack नहीं है
  • यह नॉर्मल S-series की तरह पतला नहीं है
  • Element
  • Element

8. Samsung Galaxy A71

Samsung Galaxy A71

Specifications

  • RAM: 8GB
  • Storage: 128GB (expandable by up to 512GB)
  • Operating System: Android 10.0
  • Processor: 2.2GHz+1.8GHz Qualcomm SM7150 octa-core processor
  • Battery: 4500mAh
  • Camera: 64MP (wide), 12MP (Ultra-wide), 5MP (macro) and 5MP (Depth Sensor)+32MP Front
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: In-display Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Pixel Density: 393 ppi
  • Screen: 6.7-inch super AMOLED display

आपको Galaxy A-Series ज़रूर देखनी चाहिए, क्यूंकि इसकी नयी तकनीक ब्रांड की फ्लैगशिप सीरीज़ के मुकाबले बहुत सस्ते में मिलती हैI Samsung ब्रांड किसी हल्की चीज़ में इन्वेस्ट भी नहीं करताI

बेहतरीन विजुअल, , ढेरों फ़ीचर्स वाला हाई-रेजॉल्यूशन कैमरा और शानदार परफॉरमेंस वाला Galaxy A71 इस बात को साबित भी करता हैI Galaxy A71 मिड-रेंज सेगमेंट में ऑल-राउंडर है और इस सेगमेंट के बेस्ट फ़ोन्स में से एक हैI

फ़ोन को डब्बे से बाहर निकालते वक़्त सबसे पहले उसके लुक्स पर नज़र जाती हैI  यह तीन मनभावन रंगों में आता है- Prism Crush Black, Prism Crush Blue और Prism Crush SilverI 

अब चुनौती यह फंसती है कि इनमें से कौन-सा चुना जाये, क्यूंकि तीनों ही एक से बढ़ कर एक हैंI इस सीरीज़ के हिसाब से इसकी बिल्ड क्वालिटी सबको मात देती है और यह फ़ोन ज़ोरदार और प्रीमियम दिखता हैI

इसका Super AMOLED Plus डिस्प्ले इसकी सुन्दरता को चार चाँद लगा देता हैI इसकी 393ppi की pixel density, 2400 x 1080 का स्क्रीन रेजॉल्यूशन आपको भरपूर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता हैI 

16M के चटकीले रंग गेम खेलते वक़्त या बिंज वॉच करते वक़्त एक शानदार एक्सपीरियंस देते हैंI इससे फ़ोन पर पढ़ना भी बहुत आसान हो जाता हैI इसकी बड़ी 6.7 इंच की स्क्रीन बहुत अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देती हैI

इस Android 10.0 OS पर चलने वाले फ़ोन में 2.3GHz+1.7GHz Qualcomm। SM7150 octa-core processor हैI Adreno 618 GPU के सहारे, यह हर तरफ से दमदार परफ़ॉर्मर के रूप में उभरता हैI

इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी हैI microSD card की मदद से इसकी मेमोरी 512GB तक बढ़ाई जा सकती हैI इस फ़ोन में 4500 mAh की दमदार बैटरी है, जो एक दिन से ज़्यादा चलती हैI इसमें 25W तक का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी हैI

यह फ़ोन चार शानदार कैमरा के सेट-अप के साथ आता हैI 64MP का wide कैमरा फ़ोन का primary कैमरा हैI 12MP का ultra-wide कैमरा 123-degree का कवरेज देता हैI 5MP के Macro कैमरा से आप छोटी-छोटी चीज़ों की बड़ी तस्वीर पूरी बारीकी से ले सकते हैं, जैसे कोई छोटा सामान, पेड़-पौधे-पशु-पक्षीI 

इसका 5MP का depth sensor कैमरा DSLR की तरह सटीक bokeh बनाने में मदद करता हैI यह 4K रेजॉल्यूशन तक के वीडियो शूट कर सकता हैI 1080p के फुल HD रेजॉल्यूशन में electronic image stabilizer की मदद से स्मूथ शॉट आते हैंI

पक्ष

  • इस रेंज में इसका प्रोसेसर बहुत अच्छा है
  • कैमरा परफॉरमेंस और फ़ीचर इसमें चार चाँद लगाते हैं
  • बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है और 1 से 1.5 दिन तक चल सकती है
  • इसके ऑडियो जैक से बहुत अच्छा साउंड एक्सपीरियंस मिलता है
  • इसके साथ में जो earphones हैं, वो भी बहुत शानदार हैं

विपक्ष

  • इसकी बॉडी प्लास्टिक की है
  • इसके on-screen fingerprint scanner की आदत लगने में टाइम लग सकता है और थोड़े से lag भी हो सकते हैं
  • speakers अच्छे हैं, लेकिन वे और बेहतर हो सकते थे

9. Samsung Galaxy A51

Samsung Galaxy A51

Specifications

  • RAM: 8GB and 6GB
  • Storage: 128GB (expandable by up to 512GB)
  • Operating System: Android 10.0
  • Processor: 10nm Exynos 9611 chipset with Octa-core (4x2.3 GHz Cortex-A73 & 4x1.7 GHz Cortex-A53)
  • Battery: 4000mAh
  • Camera: 48MP (wide), 12MP (Ultra-wide), 5MP (macro) and 5MP (Depth Sensor)32MP Front
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Under-display Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2400 x 1080 pixels
  • Pixel Density: 405 ppi
  • Screen: 6.5-inch super AMOLED display

अगर आपको बताया जाय कि samsung में एक बजट फ़ोन है, जिसमें सारे प्रीमियम फ़ीचर्स हैं और samsung की सर्विस और सपोर्ट भी, तो क्या आप मानेंगे? Samsung Galaxy A51 हर तरह से एक सपना हैI

चार कैमरे का सेट-अप, एक दिन से ज़्यादा चलने वाली बैटरी, samsung का UI और प्रसिद्ध Infinity-O display – एक बजट फ़ोन में इससे ज़्यादा और क्या माँगा जा सकता है? Samsung Galaxy A51 कई सीमाओं को तोड़ता हैI

उदाहरण के तौर पर उसके कैमरे की बात करते हैं। इसका 48MP rear कैमरा हर डिटेल को इस कदर कैप्चर करता है कि आप इसके दीवाने हो जायेंगेI 

12MP का ultra-wide read कैमरा ऐसी जगहों पर फोटो लेने में मदद करता है, जहाँ फोटो लेना एक चुनौती हो, अलग से 5MP का macro कैमरा ज़िन्दगी की बारीकियों को देखने में मदद करता है और 5MP का depth sensor कैमरा आपके सब्जेक्ट को सबसे अलग दिखाता हैI 

इस फ़ोन का कैमरा बहुत ख़तरनाक रूप से ख़ूबसूरत हैI इसमें 32MP का front कैमरा हैI इसका मेन कैमरा 4K रेजॉल्यूशन पर वीडियो शूट करता हैI 1080P (full HD) पर अवेलेबल electronic image stabilizer, बिना किसी gimbal या accessory के वीडियो को stabalize करने में मदद करता हैI

इस फ़ोन को Android 10.0 पावर देता है और Samsung का One UI 2.1 User Interface इसकी मदद करता हैI इन दोनों का कॉम्बिनेशन फ़ोन में आसानी और सहजता से काम करने की जगह देता हैI 10nm Exynos 9611 chipset सहित Octa-core (4x2.3 GHz Cortex-A73 & 4x1.7 GHz Cortex-A53) और Mali-G72 MP3 GPU इस फ़ोन को बेमिसाल परफॉरमेंस देने के लिए पावर देता हैI इसके दो वेरियंट हैं- 6GB और 8GB RAMI दोनों में 128GB की इंटरनल मेमोरी हैI microSD card slot के ज़रिये मेमोरी को 512GB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी हैI

इसकी 4000mAh की बैटरी 15W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ बेहतरीन काम करती हैI इसका under-display optical fingerprint sensor जल्दी से फ़ोन unlock कर देता है और यह एक अच्छा सेफ्टी मेजर भी हैI इस फ़ोन में 6.5- इंच की स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2400 x 1800 pixels हैI 405 ppi की pixel density और 16M के चटकीले रंग, आपके सिनेमा और गेमिंग को एक विजुअल स्पेक्टेकल बनाते हैंI यह फ़ोन इस सेगमेंट में मौजूद दूसरे फ़ोन्स को आसानी से मात दे देता हैI

पक्ष

  • इसमें Android 10 है, जो बहुत बड़ी बात है
  • शानदार  Dolby Atmos
  • Samsung का GUI top-notch है
  • इसका fingerprint reader बिल्कुल सटीक है
  • इसका कैमरा सबसे अलग है

विपक्ष

  • बैटरी को चार्ज होने में एक घंटे से ज़्यादा समय लगता है
  • गेमिंग में कुछ कमियाँ हैं

10. Samsung Galaxy S10e

Samsung Galaxy S10e

Specifications

  • RAM: 6GB
  • Storage: 256GB (expandable by up to 512GB)
  • Operating System: Android 9.0 (upgradable to10.0)
  • Processor: Exynos 9 9820
  • Battery: 3100mAh
  • Camera: 12MP (wide), 16MP (Ultra-wide),10MP Front Camera
  • SIM Type: Dual SIM (Nano + Nano)
  • Unlock: Side-mounted Fingerprint Sensor
  • Screen Resolution: 2280 x 1080 pixels
  • Pixel Density: 438 ppi
  • Screen: 5.8-inch super AMOLED display

Samsung Galaxy S10e, Samsung Galaxy S10 के वेरियंट में से एक हैI एक लाइन में कहें तो हम यह मान सकते हैं कि यह फ़ोन फ्लैगशिप सीरीज़ मॉडल का बेहतरीन और परफेक्ट फ़ोन होगा, जिसमें हर नया परिवर्तन, टेक्नोलॉजी और स्टाइल मिला होगाI सच कहें तो यह सब सही हैI

Samsung Galaxy S10e एक सपनों जैसा डिज़ाइन है, जो उस समय की याद दिलाता है जब परफेक्ट फ़ोन बड़े ना होकर भी मंत्रमुग्ध अनुभव देते थेI

यह 5.8 इंच का फ़ोन बाक़ी फ़ोन्स से छोटा है और यहीं ये अपनी अलग पहचान सेट करता हैI जो लोग 6 इंच से छोटा फ़ोन ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह परफेक्ट हैI

Galaxy S10e फ़ोन पतला है और इसे bina bezels, notches और distraction के डिज़ाइन किया गया हैI इसका infinity-O display शानदार हैI इसे बड़ी सटीकता से लेज़र-कट किया गया है, ताकि आपको एकदम परफेक्ट शेप वाला फ़ोन मिलेI

इसमें Dynamic AMOLED HDR10+ certified Display हैI इस फ़ोन के front और back में एल्युमीनियम फ्रेम के साथ Corning Gorilla Glass 5 दिया हुआ हैI इसके always-on display में on-screen security features हैंI

2280 x 1080 pixels का रेजॉल्यूशन 438 पर pitch-perfect हैI इसे भले ही ज़्यादा-से-ज़्यादा चमकती बारीकियां दिखाने के लिए डिज़ाइन किया है, लेकिन इससे आँखों में तकलीफ़ भी नहीं होतीI

The Exynos 9820 8nm chipset सहित Octa-core processor (2x2.73 GHz Mongoose M4 & 2x2.31 GHz Cortex-A75 & 4x1.95 GHz Cortex-A55) इस फ़ोन को ख़तरनाक मशीन में बदल देता हैI Mali-G76 MP12 GPU इस मशीन को एक विजुअल स्पेक्टेकल देता है, जिससे गेमिंग और सिनेमा का शानदार एक्सपीरियंस मिलता हैI यह फ़ोन लम्बे व अद्‌भुत गेमिंग सेशन और आरामदायक बिंज-वॉचिंग सेशन, दोनों के लिए तैयार हैI यह फ़ोन ज़्यादा-से-ज़्यादा परफॉरमेंस देने के लिए ही बनाया गया हैI

इसका intelligent कैमरा Dual Aperture Mode के साथ आता है, जिससे दिन के किसी भी वक़्त फोटो लेना बहुत आसान हैI इसका intelligent camera ऑटोमेटिकली सारी सेटिंग ऑप्टिमाइज़ कर देता है और बेटर कम्पोजीशन बनाने में आपकी मदद करता हैI 123 डिग्री कवरेज के साथ इसका ultra-wide कैमरा इस बात का ध्यान रखता है कि परफेक्ट शॉट लेने में आपको कोई दिक्कत ना आयेI
इस फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 3100 mAh की बैटरी हैI 15W की wireless चार्जिंग भी दी हुई हैI 9w की reverse wireless charging फ़ोन के ज़रिये दूसरे wireless devices को चार्ज करने में मदद करती हैI

पक्ष

  • परफेक्ट साइज़ का रेयर फ़ोन, जो एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है
  • design और बनावट वर्षों तक ख़राब नहीं होगी
  • rear camera top-notch कैमरा है, कुछ ऐसा जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए भी डिजिटल कैमरे का काम कर सकता है
  • side में दिया हुआ fingerprint reader कमाल का है
  • Sound, ख़ासकर Dolby Atmos के साथ बहुत अच्छा है

विपक्ष

  • बैटरी लम्बी नहीं चलती, बेहतर हो सकती थी
  • कुछ heating issues आ जाते हैं

सामान्य प्रश्न

1. 2020 का बेस्ट samsung फ़ोन कौन-सा है?


Samsung S20 Ultra सुपर फ्लैगशिप मॉडल का टॉप वेरियंट किसी वजह से हैI यह सिर्फ़ 2020 का बेस्ट samsung फ़ोन ही नहीं है, बल्कि पूरे सेगमेंट में ही शायद इसका कोई कॉम्पीटीटर ना होI यह एक प्रीमियम फ़ोन है, जिसे परफेक्शन के लिए ही बनाया गया हैI चार में से दो rear कैमरा 48MP और 108MP रेजॉल्यूशन के हैंI यह शानदार गेमिंग के लिए परफेेक्ट हैI प्रोडक्टिविटी इस फ़ोन का आकर्षण हैI ओवरऑल, शायद ही इतना अच्छा कोई फ़ोन आज तक बना हैI 2020 का बेस्ट फ़ोन कौन-सा है? तो जवाब है Samsung S20 Ultra. अगर आपको थोड़े रुपये बचाने हैं तो इससे थोड़ा छोटा वेरियंट Samsung S20 Plus भी इसके जैसा ही हैI

2. क्या 2020 में Samsung S9 plus ख़रीदने लायक है?


आप Samsung S9 Plus को पुराना मॉडल कह सकते हैं, शायद दो जनरेशन पुराना, लेकिन यह आज भी कमाल का हैI क्यों? क्यूंकि samsung के फ्लैगशिप मॉडल्स लम्बे चलते हैंI नये मॉडल्स भले ही बेहतर हैं, लेकिन samsung S9 अभी भी पुराने कॉन्फ़िगरेशन का नहीं हुआ है, क्यूंकि यह शुरू से ही अपने समय से आगे रहा हैI यह फ़ोन उन लोगों के लिए है, जिन्हें पतले मॉडल्स पसंद हैंI बाज़ार में नये मॉडल्स आने की वजह से इसकी कीमत गिर गयी हैI


3. किस Samsung फ़ोन में बेस्ट कैमरा है?


Samsung S20 Ultra ने मोबाइल फ़ोन्स में फोटोग्राफी की नयी दुनिया बना दी हैI depth sensor को मिलाकर इसमें कुल 5 कैमरे हैंI front कैमरा 40MP का हैI rear camera में 108MP का Main Wide-angle कैमरा, 48MP का telephoto कैमरा और 12MP का Ultra-Wide कैमरा दिए हुए हैंI इसके अलावा, इसमें कुछ नये फ़ीचर्स हैं, जैसे 8K video और 8K video snapI लगभग सारे कैमरों के मेन कैमरा से भी ज़्यादा रेजॉल्यूशन इस फ़ोन के कैमरे में हैं, जहां लगभग सारे कैमरा दिन की रौशनी में अच्छी तस्वीरें लेते हैं। यह कैमरा लगभग हर रौशनी में अच्छी तस्वीर ले सकता हैI


4. किस Samsung फ़ोन की बैटरी लाइफ सबसे लम्बी है?


Samsung की super flagship S20 Ultra बैटरी लाइफ सेगमेंट में भी सबसे आगे हैI 5000mAh और super quick charge के साथ इसकी बैटरी मॉडरेट-से-हाई यूसेज के बावजूद एक दिन से ज़्यादा चल जाती हैI इसका smart battery saver AI की मदद से यूसेज पैटर्न्स को समझने में मदद करता हैI यह बैकग्राउंड में चलता रहता है, जिससे इसकी बैटरी लाइफ बढ़ती है, ताकि आप आराम से लगातार अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकेंI Galaxy S20 Plus में भी 4500mAh की बैटरी है और इसमें चार्जिंग के भी लगभग सेम फ़ीचर्स हैंI इन दोनों फ़ोन का फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग वाला फ़ीचर इन्हें सबसे अलग करता हैI


5. किस Samsung फ़ोन में बेस्ट नाईट मोड कैमरा है?


Samsung Galaxy S10 Plus अपने शानदार नाईट मोड कैमरा की वजह से जाना जाता हैI यह फ्लैगशिप मॉडल है, इसलिए इसमें कोई ना कोई तकनीक आती रहती है और बेहतर बनता रहता हैI Intelligent AI नाईट मोड को पावर देता है, जिससे कैमरे के लिए सही settings ढूँढने में मदद होती हैI इस फ़ोन का कैमरा सटीक डिटेल्स और कलर देता हैI वह तस्वीर को ब्लर नहीं होने देता और noise कम करने में भी मदद करता हैI कुछ फोटोग्राफर्स ने Samsung के नाईट मोड से जो फोटो सीरीज बनायीं हैं, आप वो देख कर दंग रह जायेंगेI

Samsung के बेस्ट फ़ोन

Read More